शनिवार, 4 जनवरी 2020

टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इरफान पठान नीली जर्सी में भारत के लिए खेलते हुए आखिरी बार 2 अक्टूबर 2012 में दिखे थे। वो पिछले सात साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। अब जाकर उन्होँंने यानी 35 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। इस फैसले के बाद उनके 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का समापन हो गया। इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आधिकारिक तौर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बड़ोदा की एक सी जगह से मैं इस मुकाम पर पहुचा इसके लिए मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं। उन्होंने कहा कि मैंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर की ये मेरा नसीब था। उन्होंने अपने क्रिकेट फैंस का धन्यवाद अदा किया और कहा कि जो कुछ भी मिला अपने फैंस की वजह से ही मिला। ये वो फैंस ही थी जिन्होंने कभी भी किसी भी परिस्थिति में मेरा साथ नहीं छोड़ा। उनका दिल से शुक्रिया।


जिलाधिकारी ने युवकों को दिया तोहफा

आकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद। जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जुनैद अली को आवास आंवटन किया जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने एक दिव्यांगजन को जिला नगरीय विकास अभिकरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत आवास का आंवटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साल के पहले दिन एक पुण्य कार्य करते हुए उन्हें हर्ष का आभास हो रहा है उन्होंने लाभार्थी के प्रति आवास के आवंटन एवं नव वर्ष की शुभकामना व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की लाभार्थी जुनैद द्वारा जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों विशेष कर परियोजना अधिकारी डूडा के सहयोग एवं स्नेह का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जुनैद अली पुत्र जावेद अली, निवासी नई बस्ती बी-14, बिजनौर के निवासी हैं जिन्हें पैदाईशी तौर पर दृष्टिदोष है, जिसकी वजह से उन्हें बहुत कम नज़र आता है बताया कि बी काॅम द्वितीय वर्ष छात्र जुनैद अली को उनकी आवश्यकता एंव पात्रता को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालिक प्रभाव से पाॅकेट पी2 का आवास आवंटित किया गया है उन्होंने निर्देश दिए कि आवंटी शासन द्वारा निर्धारित मूल्य का स्टाम्प पेपर डूडा कार्यालय में जमा करें तथा पट्टा विलेख में दी गई सभी शर्ताें का पालन करना सुनिश्चित करें इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी0के0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गौड़, वि/रा अवधेश कुमार, न्यायिक डा0 नितिन मदान, उप जिलाधिकारी सदर ब्रिजेश सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा नरेन्द्र कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।


अन्य जिलों में बारिश कर रही है, रुक रुक

सत्यपाल सिंह


रायपुर। प्रदेश में दक्षिणी विक्षोभ चक्रवात का असर शुक्रवार को भी नजर आ रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। रायपुर सहित अन्य जिलों में आसमान में सुबह से काले बादल छाए हुए हैं। इसके साथ ही तापमान में 4-5 डिग्री गिरावट हुई है। वहीं फसल खराब होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था, जिसमें प्रदेश के अनेक इलाकों में शीत लहर के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। मौसम खराबी के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर दौरा भी रद्द हो गया है।


गैस ब्लास्ट होने से 6 कर्मचारियों की मौत

चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग। जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र के पाइल लाइन में एक बार फिर गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हो गया है। स्टील प्लांट के फर्नेस 8 में ब्लास्ट होने से DGM समेत 6 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी घायलों को सेक्टर 9 में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना देर रात भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र में हुआ है। अचानक काम करने के दौरान ब्लास्ट फर्नेस 8 से गैस का रिसाव होना शुरु हो गया। कुछ कर पाते उससे पहले देखते ही देखते रिसाव बढ़ गया औऱ ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में आने से 6 कर्मचारी झुलस गए।


कार के पलटने से एक की मौत, दो घायल

निरंजन मोहंती


नारायणपुर। छुरी घाट पर एक चार पहिया वाहन के पलटने से उसमे  सवार 1 व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है।बताया जा रहा है उक्त वाहन सन्ना एकम्बा की है जो मेहमान नवाजी के लिए ग्राम चटकपुर आये थे,यहाँ वाहन चालक से वाहन अनियंत्रित हो गयी और चार पहिया वाहन छुरी घाट में पलट गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।


सीएए के बारे में फैलाऐ जा रही है भ्रम

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी 5 जनवरी को महा संपर्क अभियान से सीएए के बारे में विपक्ष के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करेगी
भारतीय जनता पार्टी 5 जनवरी को एक साथ राज्य मुख्यालयों में जिला मुख्यालयों पर महा संपर्क अभियान के द्वारा सी ए ए कानून के सत्य पक्ष को जनता के सामने रखेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के यशस्वी गृह मंत्री 5 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली से महा संपर्क अभियान का नेतृत्व करते हुए जनसंपर्क करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी गाजियाबाद में रहेंगे। पश्चिम क्षेत्र में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा उनके साथ पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष श्री अश्वनी त्यागी राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह जी मेरठ में मंत्री श्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर में उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद में प्रदेश के महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल गौतम बुध नगर व उनके साथ प्रदेश के महामंत्री व क्षेत्र के प्रभारी श्री विजय बहादुर पाठक रहेंगे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर में प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप अमरोहा में श्री कपिल देव अग्रवाल बिजनौर में श्री अशोक कटारिया बुलंदशहर में श्री धर्म सिंह सैनी बागपत में सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल हापुड़ में श्री सुरेंद्र नागर संभल में श्री नवाब सिंह नागर सहारनपुर में प्रदेश मंत्री श्री देवेंद्र सिंह शामली में महा संपर्क अभियान में जनसंपर्क करेंगे।


दिनेश सिंह के साथ कस्बे में किया पैदल गस्त

राम लखन


संवाददाता राम लखन सोनी पनवाड़ी महोबा


जैतपुर। बेलाताल महोबा पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के निर्देश पर सीओ कुलपहाड़ अवध सिंह ने जैतपुर चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह के साथ कस्बे में पैदल गस्त किया इस दौरान शरारती तत्वों पर नकेल कसी गई तथा कस्बे के प्रमुख स्थानों पर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया होटल ढाबे शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान सीओ ने बेहतर कानून व्यवस्था में सहयोग की बात कही तथा वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट के ना चलने की सलाह दी गई कहा कि ऐसे करने पर जान का खतरा नहीं रहता है इसलिए हेलमेट का प्रयोग करके दुर्घटना से बचाया जा सकता है इस प्रकार जैतपुर चौकी मैं कॉन्स्टेबल मयंक वर्मा का जन्मदिन मनाया गया जन्मदिन में सीओ अवध सिंह ने केक खिलाकर और आशीर्वाद दिया इस मौके पर चौकी प्रभारी दिनेश सिंह आदमियों का कहना था इस प्रकार के आयोजन करने से भाईचारा बढ़ता है।


नाराज महाराष्ट्र मंत्री ने दिया पद से इस्तीफा

केबिनेट मंत्री न बनाए जाने से नाराज़ राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार ने पद से दिया इस्तीफा।


मुंबई। महाराष्ट्र की नई नवेली उध्दव ठाकरे सरकार में मंत्री पद पाने के लिए तकरार बढ़ती जा रही हैं आज शिवसेना के विधायक और महाराष्ट्र के राज्यमंत्री बनाए गए अब्दुल सत्तार ने कैबिनेट मंत्री न बनाए जाने से नाराज़ होकर अपने पद से इस्तीफा देकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेज दिया हैं। बताते चले की अब्दुल सत्तार पहले कांग्रेस में वरिष्ठ नेता थे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना का दामन थामकर औरंगाबाद से विधायक चुने गए थे। उन्हें महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया था वो इससे नाराज़ बताए जा रहे थे उनकी तमन्ना केबिनेट मंत्री बनने की थी इसी नाराज़गी के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। महाराष्ट्र में सबसे महत्वपूर्ण विभाग शरद पवार की पार्टी एनसीपी को मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं गृह,वित्त,शहरी विकास,आवास और श्रम जैसे महत्वपूर्ण विभाग एनसीपी को मिलने की उम्मीद हैं। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहाकि जब नई सरकार बनती हैं तो सबकी तमन्ना मंत्री बनने की होती हैं थोड़ी बहुत नाराज़गी तो सब जगह होती हैं मुझे उम्मीद हैं की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनसे बात करके उनकी नाराज़गी को दूर करते हुए उनको मना लेंगे अभी तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अब्दुल सत्तार का इस्तीफा मंजूर नही किया हैं।


नंबर 1 बने मानव ठक्कर टेनिस खिलाड़ी

नई दिल्ली। 19 साल के भारतीय टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर दुनिया के नंबर-एक टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें अंडर- 21 कैटेगरी में यह रैंकिंग मिली है। बता दें, इससे दो साल पहले भी मानव अंडर-18 कैटेगरी में नंबर एक खिलाड़ी रहे थे। उस दौरान वह टेबल टेनिस में पहला रैंक हासिल करने वाले पहले भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने थे। इंटरनेशनल टेबल टेनिस की ताजा जारी की गई मेंस सिंगल कैटेगरी में वह नौ रैंक उछल कर नंबर एक की पोजीशन पर आए हैं।


चंद्रशेखर को अभी भी नहीं मिलेगी रिहाई

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करते और भीड़ को उकसाते हुए पकड़े गए बंद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं जेल के बाहर से उनके डॉक्टर हरजीत सिंह भाटी ने जेल प्रशासन पर आरोपों का पुलिंदा पटकते हुए इस बात का दावा किया है कि जेल में आज़ाद को कार्डियक अरेस्ट हो सकता है लेकिन पुलिस प्रशासन उन्हें एम्स जाने की अनुमति नहीं दे रहा। डॉक्टर हरजीत सिंह भाटी ने इस बात का दावा किया है कि आज़ाद को ऐसी बीमारी है जिसके लिए हफ्ते में 2 बार एम्स में फ्लबॉटमी कराने की ज़रूरत है।


स्टेडियम के अंदर र्दशको पर लगाई पाबंदी

नई दिल्ली। गुवाहाटी में रविवार को होने वाले भारत-श्रीलंका  के पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में स्टेडियम के अंदर दर्शकों पर एक पाबंदी लगाई गई है। टीम इंडिया के खिलाड़ी तो नए साल अपने रंग में दिखाई देंगे मगर फैंस के लिए ये मैच जरूर फीका रहेगा। दरअसल मैच में किसी भी प्रकार के बैनर-पोस्टर ले जाने पर प्रतिबंध  लगा दिया गया। असम क्रिकेट असोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि स्टेडियम के अंदर पोस्टर-बैनर के साथ-साथ '4' व '6' लिखे प्लेकार्ड और मार्कर ले जाने पर रोक रहेगी।


वहीं, केवल पुरुषों के पर्स, महिलाओं के हैंडबैग, मोबाइल फोन और गाड़ियों की चाबियां ले जाने की अनुमति होगी। हालांकि, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने कहा- इस फैसले से नागरिकता कानून के विरोध का कोई लेना-देना नहीं है। यह प्रतिबंध सिर्फ सुरक्षा कारणों के चलते लगाया गया है। बता दें कि भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए शुक्रवार को यहां पहुंच गई, जबकि श्रीलंका की टीम गुरुवार को यहां पहुंच गई थी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को स्टेडियम के चारों तरफ तैनात किया गया है।


व्यवयासिक शिक्षा के कई विकल्प उपलब्ध

नई दिल्ली। तहत सरकारी और निजी स्कूलों में नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के कई विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। लेंड-ए-हैंड-इंडिया संस्थ के कुछ स्कूलों और समुदायों में जाकर विद्यार्थियों, शिक्षक और अभिभावकों के बीच कौशल शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक अभिनव प्रयास शुरू किया है। लेंड-ए-हैंड-इंडिया संस्था द्वारा शुरू किया गया स्किल ऑन व्हील कार्यक्रम व्यवसाय शिक्षा को लेकर जागरूकता फैला रहा है। मार्गदर्शन करने के लिए स्कूलों और विभिन्न समुदायों में जाकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को कौशल शिक्षा में उपलब्ध विकल्प के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी के तहत मंडी के यू ब्लॉक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें हैंड्स ऑन लर्निंग पद्धति से व्यवसाय शिक्षा के लिये आवश्यक कौशल सिखाने वाले साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।


डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...