शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

इकोनॉमिक्स के छात्रों ने नाम किया रोशन

कानपुर। इकोनॉमिक्स फोरम के छात्रों ने कानपुर का नाम किया रोशन लकी रेस्टोरेंट के बगल में अवधपुरी स्थित अर्थशास्त्र विषय को लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शहर के एकमात्र संस्थान के छात्रों ने 2019 की नेट परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया है इस परीक्षा में संस्थान के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 55 परसेंट रहा परीक्षाफल से संतुष्ट और उत्साहित संस्थान के संचालक डॉ शरद दीक्षित ने बताया की इकोनॉमिक्स फोरम शहर का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां सिर्फ अर्थशास्त्र विषय को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है संस्थान में उच्च शिक्षित और विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा अध्यापन किया जाता है उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विषय अपने आप में रोचक होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है सतत अध्ययन और मार्गदर्शन के बिना इस विषय को समझना काफी मुश्किल है विडंबना है कि शहर में अर्थशास्त्र विषय को लेकर अच्छे शिक्षकों की अल्प उपलब्धता है लेकिन छात्रों का विश्वास लगन और मेहनत रंग लाई और छात्रों ने नया इतिहास रच दिया।


50 ग्राम मार्फिन बरामद, अभियुक्त अरेस्ट

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर के दिशा निर्देश में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रियाजुद्दीन उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद फारूक निवासी नवीगंज थाना फतेहपुर, जनपद- बाराबंकी को आज दिनांक 03.01.2020 को चन्द्रदेव इण्टर कालेज मोड़ से, थाना फतेहपुर समय 04.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 50 ग्राम मारफीन (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु.अ.सं. 05/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।


डीएम ने जनगणना टीम को किया रवाना

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से सातवी आर्थिक जनगणना टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर इस अभियान में शामिल अधीनस्थ से आपेक्षा किया कि इस कार्य में लापरवाही न बरती जाय। उन्होने कहा कि यह कार्य सीधे आम जनता से जुड़ी है इसलिए उनसे सरल भाव से व्यवहार करे और यदि आम जनमानस द्वारा कोई भी चीज पूछा जाय तो वे विस्तार पूर्वक जानकारी उन्हे दी जाय जिससे जनता संतुष्ट रहे कही भी आर्थिक जनगणना में अराजकता की स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान की मानीटरिंग जिला अर्थ एवं संाख्यिकी अधिकारी एन0के0 सिंह करेगे। इस कार्य में 334 सुपर वाइजर एवं 2500 प्रगणक शामिल है। मोबाइल एप (इकोनामिक्स संेन्सस) के जरिए आर्थिक जनगणना होगी। उन्होने इस कार्य में शामिल लोगो को सचेत किया कि आर्थिक जनगणना का कार्य पूरी सावधानी से किया जाय। इस अवसर पर इस कार्य में शामिल कर्मी के अलावा अतिरिक्त उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट राज नारायण त्रिपाठी उपस्थित रहे।



अजय श्रीवास्तव


पंजाब में 19 को 'शिक्षक पात्रता परीक्षा'

टीईटी परीक्षा: अब 19 जनवरी को होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा, जारी किए जाएंगे एडमिट कार्ड


अमित शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा को फिर से रद कर दिया है। अब इस परीक्षा को नई तारीख पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा 19 जनवरी को होगी। इसके एडमिट कार्ड अलग से जारी किए जाएंगे। इसके लिए ज्यादा जानकारी बेवसाइट पर परीक्षार्थियों के लिए उपलब्ध करवा दी गई है।


बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को जारी किए गए थे। इस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था। इस परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से रद किया गया है। अब इस परीक्षा का आयोजन पांच जनवरी 2020 को किया जाना था। परीक्षा के रद किए जाने का कारण प्रशासनिक गलतियां बताई जा रही हैं। स्टूडेंट्स को रोल नंबर भी सही तरीके से नहीं मिले। पंजाब स्टेट परीक्षा मुख्य रूप से मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रत्येक सवाल के चार विकल्प होंगे और इनमें से एक सही होगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा जबकि गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।


'परिवार की निर्मम हत्या' पर शोक सभा

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। गायक अजय पाठक शहीद परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या पर शोक सभा शामली मोहल्ला पंसारी आन वाल्मीकि कॉलोनी में भारतीय अनुसूचित जनजागृति समिति रजिस्टर्ड के मुख्यालय पर शोक सभा की शोक सभा में शामली पंजाबी कॉलोनी निवासी अंतरराष्ट्रीय गायक अजय पाठक रस की पत्नी वर्ष की पुत्री व्यास का पुत्र सहित चार लोगों की निर्मम हत्या किए जाने की इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है भारतीय अनुसूचित जन जागृति समिति के अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस प्रकरण की गंभीरता से जांच कराकर दोषी हत्यारों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है संगठन के लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिव्य गत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की शोक सभा में अरविंद झंझोट रामस्वरूप बाल्मीकि वर्गीज झंझोट प्रमोद कश्यप नंदू प्रसाद अरुण झंझोट मुकेश झंझोट मोहम्मद बिलाल अली अनीस अंसारी विजय कल्याण रितिक राज सिंह आदि शामिल रहे संगठन के अध्यक्ष अरविंद झंझोट वह प्रमोद कश्यप नंदू प्रसाद अरुण झंझोट ने अजय पाठक के निवास मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी मैं पहुंच कर गहरी संवेदना व्यक्त की।


लाखों रुपए की हेरोइन बरामद, 3 काबू

लाखों रुपये की 76 ग्राम हेरोइन बरामद, 3 काबू


अमित शर्मा


चंडीगढ़ -अम्बाला। हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिरसा से अलग-अलग मामलों में नशा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 ग्राम 40 मिलिग्राम हेरोइन बरामद की गई है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में बेगू रोड निवासी जरनैल सिंह उर्फ बाबू और सिरसा के कगनपुर रोड निवासी प्रदीप को अपराध जांच एजेंसी की टीम ने 71 ग्राम के हेरोइन के साथ काबू किया। दोनों आरोपियों को सीआईए की टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान सुखचैन कालोनी शाहपुर बेगू क्षेत्र से काबू किया। इसी प्रकार, एक अन्य मामले में एंटी-नारकोटिक सेल, सिरसा की टीम ने 5 ग्राम 40 मिलिग्राम हेरोइन रखने के आरोप में मोटरसाइकिल सवार सिंहपुरा निवासी रमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज कर जांच की जा रही है।  उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।


ढिल्लों बने दल से विधायक दल के नेता

शरणजीत सिंह ढिल्लों बने अकाली दल की तरफ से विधायक दल के नेता


अमित शर्मा


चंडीगढ। परमिंदर सिंह ढींढसा के इस्तीफे के बाद अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने शरणजीत सिंह ढिल्लों को विधानसभा में अकाली दल के विधायक दल का नेता बनाया है। ढिल्लों हलका साहनेवाल से विधायक हैं। बता दें कि ढींढसा ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे सुखबीर ने मंजूर करके ढिल्लों को नया नेता बना दिया है। फिलहाल ढींढसा अभी भी अकाली दल के विधायक हैं।


युवक ने सिर में गोली मार की आत्महत्या

अतुल त्यागी 


रिंकु सैनी 
हापुर। खबर आ रही है सामने, 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपने आप को तमंचे से सर में गोली मारकर की जीवन लीला समाप्त। आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव ढुहरी का है जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति अमित पुत्र महेंद्र ने अपने आप को सर में तमंचे से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जा रहा है तमंचा व्यक्ति के हाथ में मिला, मिली जानकारी के अनुसार पता लग रहा है व्यक्ति कुछ दिन पहले किसी मामले में जेल गया था जिसके चलते उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी इसी कारण व्यक्ति ने अपने आप को तमंचे से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है व्यक्ति के दो बच्चे हैं भारी पुलिस बल मौके पर जांच पड़ताल जारी।


खेतों के मोटर चोर पुलिस के लिए चुनौती

अतुल त्यागी


हापुड़। नववर्ष की शुरुआत पर मोटर चोरों की बल्ले-बल्ले, बहादुरगढ़ पुलिस को मिली मोटर चोरों की खुली चुनौती, आखिर नववर्ष की शुरुआत पर मोटर चोरों की बल्ले-बल्ले, बहादुरगढ़ पुलिस को मिली खुली चुनौती मोटर चोरों की, आखिर क्यो चार ट्यूवैलौं के ताले तोडकर मोटर केबिल और कृषि उपकरण पर किया हाथ साफ। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव आलमनगर में जहां ग्रामीण नये साल का जश्न मना  रहे थे वहीं चोर किसानों की ट्यूवैलौं के ताले तोडकर माल पर हाथ साफ कर रहे  थे। बुद्ववार की सुबह जब किसान योगेन्द्र पुत्र रेशपाल आलमनगर खेत पर पहुंचा तो ट्यवैल का ताला टूटा देख हैरान रह गया और देखा कि उसकी बिजली की मोटर और सामान भी चोर ले गये जिसकी सूचना जब गांव में लगी तो अन्य किसान भी अपनी ट्यूवैलौं पर पहुंचे और.देखा कि एक के बाद एक यानी चार ट्यूवैलौं पर जिनमे योगेंद्र, बृजपाल ,रनपाल तीन आलमनगर और बिजेन्द्र पुत्र रामभूल शंकराटीला  की ट्यूवैलौं से मोटर चोरी कर ले गये चोर।योगेंद्र पुत्र रेशपाल निवासी आलमनगर किसान ने बताया कि पुलिस को सूचना फोन पर दे  दी है  पुलिश मौके पर जांच को आ रही है जिसके बाद थाना शिकायत पत्र देंगे।


बिहार जेल हुई गोलीबारी मे एक की मौत

पटना। बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम  नहीं ले रहा है। इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां हाजीपुर जेल में गोलीबारी की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि एक कैदी को अपराधियों ने जेल के अंदर ही गोली मार दी है। इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हाजीपुर सोना लूट कांड  के सरगना मनीष को अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।


प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने फांसी लगाई

टिकरापारा। राजधानी के पचपेढ़ी नाका इलाके में एक युवक ने प्रेमिका की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों की लाश को बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार युवक-युवती किराए में एक ही कमरे में रहते थे और दोनों शहर के एक होटल में वेटर का काम करते थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी प्रेमी ने घर मे रखे सब्जी काटने वाले चाकू से गोदकर प्रेमिका की हत्या कर दी। लड़की की मौत के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। टिकरापारा थाना पुलिस शव को पीएम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा है।


'सुहाग सेज' पर ससुर ने बनाया संबंध

कानपुर। इस खास रस्म को सामान्यत: सुहागरात कहा जाता है। यह नवयुगल के मिलन की पहली रात होती है। इस रस्म के लिए नववधु को उसके लिए पहले से सजा-संवारकर तैयार कमरे में पहुंचा दिया जाता है। वह पलंग पर बैठकर अपने पति का इंतजार करती है। लेकिन कल्पना कीजिए उस नववधु के दिल पर क्या बीती होगी जो पति का इंतजार कर रही हो, लेकिन उसका घूंघट उठाने पति नहीं कोई और पहुंच जावे। इस खास रस्म को सामान्यत: सुहागरात कहा जाता है। यह नवयुगल के मिलन की पहली रात होती है। इस रस्म के लिए नववधु को उसके लिए पहले से सजा-संवारकर तैयार कमरे में पहुंचा दिया जाता है। वह पलंग पर बैठकर अपने पति का इंतजार करती है। लेकिन कल्पना कीजिए उस नववधु के दिल पर क्या बीती होगी जो पति का इंतजार कर रही हो, लेकिन उसका घूंघट उठाने पति नहीं कोई और पहुंच जावे। कानपुर देहात के शिवराजपुर निवासी एक युवती की मानें तो उसके साथ ऐसा ही हुआ। वह सुहागसेज पर पति का इंतजार कर रही थी लेकिन जा पहुंचा उसका ससुर। इतना ही नहीं उसे मजबूर होकर ससुर के साथ सम्बंध भी बनाना पड़ा। इस आशय की शिकायत पिछले गुरुवार को पीड़िता ने एडीजी पुलिस से की है।


हार्दिक-नताशा ने समुद्र किनारे की सगाई

मुंबई। हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक ने साल 2020 के पहले दिन बीच समंदर में एकदूसरे को अंगूठी पहनाई। इसके बाद बीच समंदर में ही एक छोटे प्राइवेट शिप पर दोनों ने एकदूसरे को किस भी किया। हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक  ने साल 2020 के पहले दिन बीच समंदर में एकदूसरे को अंगूठी पहनाई। इसके बाद बीच समंदर में ही एक छोटे प्राइवेट शिप पर दोनों ने एकदूसरे को किस भी किया।


25 की युवती से 70 वर्षीय ने किया रेप

मुंबई। पति से लड़-झगड़कर घर छोड़ मुम्बई पहुंची यूपी के एक गांव की युवती को एक बुजुर्ग नौकरी का लालच देकर अपने फ्लैट पर ले गया और कई दिन तक उससे बलात्कार करता रहा। बुजुर्ग का बलात्कार का तरीका इतना हैवानियतभरा रहा कि, युवती झेल न सकी और गंभीर रूप से बीमार हो गई। छुट्टी के दिन स्कूल में टंगी मिली युवती की लाश हैवानियत से भरे बलात्कार की यह वारदात मुंबई के बांद्रा इलाके की है।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के अनुसार, घटना का पता तब चला जब एक अस्पताल ने उसे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला को उनके यहां गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। दादी की हत्या कर लाश के साथ गुजारी रात, सुबह दी सबको खबर 
पुलिस ने बताया कि महिला को नौकरी दिलाने के बहाने कथित तौर पर आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने बांद्रा में अपने फ्लैट में महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया। 
पुलिस ने बताया कि, महिला के साथ काफी क्रूर तरीके से दुष्कर्म किया गया जिसकी वजह से उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि, अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उसे अस्पताल में आरोपी ने ही भर्ती कराया। 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब महिला बुरी तरह से बीमार हो गई, तो आरोपी ही उसे भाभा अस्पताल ले गया। वहां से पुलिस को जानकारी मिलने पर आरोपी को सोमवार रात उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया। 70 साल में देश की अर्थ व्यवस्था पहली बार इतनी खराब -केन्द्र सरकार के बड़े अफसर का कथन। पता चला है कि, आरोपी महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। दरअसल, उत्तर प्रदेश के किसी गांव की रहने वाली यह महिला अपने पति से लड़ाई के बाद मुंबई आई थी और आश्रय की तलाश में एक बस स्टॉप पर खड़ी थी। जहां से आरोपी घरेलू नौकरानी के तौर पर नौकरी का वादा करके उसे अपने साथ ले गया था। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को शहर में कोई नहीं जानता और उसे भाषा समझने में भी समस्या थी। अब कैंसर की जांच के लिए बायप्सी की जरूरत नहीं, आसानी से होगा मालूम। 
बांद्रा पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ निरीक्षक विजयलक्ष्मी हिरेमठ ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुलिस को अस्पताल से घटना के बारे में पता चला।अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पत्नी 20 साल पहले उसे छोड़ चुकी है, फिलहाल वह अमेरिका में रह रही है। बता दें, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।


प्रथम शिक्षिका जयंती पर सम्मान-समारोह

रजनीकांत अवस्थी
शिवगढ़-रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के दामोदर खेड़ा गांव में स्थित बौद्ध उपासक महासभा कार्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सावित्रीबाई फुले एवं उनके पति ज्योति राव फूले व भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया।
      आपको बता दें कि, शिक्षिका श्रीदेवी ने माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका एवं मराठी कवयित्री माता सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी सन 1831 में हुआ था, उन्होंने अपने पति ज्योतिराव फुले के साथ मिलकर स्त्री अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। वे प्रथम महिला शिक्षिका थीं। उन्हें आधुनिक मराठी काव्य का अग्रदूत माना जाता है।
        वहीं शिक्षक अजय सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि, माता सावित्रीबाई फुले ने 3 जनवरी 1848 में पुणे में अपने पति के साथ मिलकर विभिन्न जातियों की नौ छात्राओं के साथ महिलाओ के लिए एक विद्यालय की स्थापना की। एक वर्ष में सावित्रीबाई व उनके पति महात्मा फुले ने पाँच नये विद्यालय सहित कुल 18 विद्यालय खोलकर शिक्षा की अलख जगाई थी।
       जरा कल्पना कीजिए कि, एक महिला प्रिंसिपल के लिये सन् 1848 में बालिका विद्यालय चलाना कितना मुश्किल रहा होगा, इसकी कल्पना शायद आज भी नहीं की जा सकती। बालिका शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबंदी थी।
     वहीं अमरीश कुमार बौद्ध ने अपने संबोधन में कहा कि, माता सावित्रीबाई फुले ने उस कठिन दौड़ में खुद पढ़ने लिखने के साथ दूसरी बालिकाओं के भी पढ़ने का बंदोबस्त किया था, वह भी पुणे जैसे शहर में। बसंतलाल व जगजीवन भारती ने अपने संबोधन में कहा कि, शिक्षा की देवी सावित्रीबाई फुले ने अपने जीवन में बहुत सी मुश्किलें झेली है। उस समय आलम यह था कि, जब वे स्कूल जाती थीं, तो विरोधी लोग पत्थर मारते थे। उन पर गंदगी फेंक देते थे। आज से 160 साल पहले बालिकाओं के लिये जब स्कूल खोलना पाप का काम माना जाता था। उस समय कितनी सामाजिक मुश्किलों से विद्यालय खोले होंगे। माता सावित्रीबाई पूरे देश की महानायिका हैं।
      प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के पावन अवसर पर पाली भाषा के मेधावी छात्र शिवनारायन, प्रेमनारायन,रामदास गौतम, मांडवी गौतम, राजनारायन, नीरज कुमार, साहित्य विक्रम, अनूप कुमार,संतोष कुमार गौतम सहित छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भंते कमलशील,सुमंत लाजबती,एमएल गौतम, चंदन सोनकर, गुरु चरण वर्मा, राजकुमारी, रामचंद्र ,आलोक कुमार बौद्ध, राजकुमार, श्रीराम, रामदास,सुरेंद्र बौद्ध, चंद्रोदय,संदीप विद्यार्थी, रामलखन,रामबालक, भजनलाल,विनोद कुमार, सुनील कुमार,तेज नारायण, रामदेव, रामसुरेश,अनूप कुमार, अमित कुमार सहित वक्ताओं ने सावित्रीबाई फुले के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि, आज हम सभी को माता सावित्रीबाई फुले के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी, तभी समाज का उत्थान संभव है।


प्रधान को नहीं है साफ सफाई का ध्यान

रोहित गोस्वामी


लखीमपुर खीरी। बेहजम स्थित ग्राम पंचायत रुकनापुर विकास खंड लखीमपुर के अंतर्गत गंदगी और कीचड़ में लगे हुए हैंड पंप इंडिया मार्का नल का पानी पीने के लिए मजबूर सैकड़ों ग्रामीण एवं राहगीरों को गंदे पानी में लगे हुए नल का पानी पीना पड़ रहा है जिससे यह नल बीमारी को दावत दे रहा वर्षों से मरम्मत के लिए कराह रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति ध्यान नहीं दे रहा ग्राम प्रधान केशव राम एवं पंचायत सिकरेटरी को  बताया गया लेकिन ध्यान नहीं दे रहे प्रधान कहते हैं। सुधार करवायेंगे यह कहते वर्ष बीत गए लेकिन नल की मरम्मत कराने की जहमत नहीं उठाई जबकि सरकार साफ सफाई के लिए दृढ़ संकल्प लिया है तब भी प्रधान को परवाह नहीं है ।सरकार के नियमों का हो रहा है ।उल्लंघन निडर प्रधान रुकना पुर को शासन का  कोई ख्याल नहीं अपनी मर्जी से चलते हैं प्रधान और सेक्रेटरी को परवाह नहीं दोनों खुद व्यस्त एवं मस्त है।


कासिम की मौत का बदला लेंगेः अली

अमरीका से कासिम की मौत का बदला लिया जाएगा- अली खोमेनी
   
कच्चे तेल के दामों में 4 फीसदी तक की उछाल: 69.16 डालर प्रति बैरल हुआ


बगदाद। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सेना के हवाई हमले में ईरान समर्थित कुद्स फोर्स के चीफ जनरल कासिम सुलेमानी व अन्य 7 कमांडरों के मारे जाने के बाद ईरान ने चेतावनी दी है कि अमरीका से इसका बदला लिया जाएगा। ईरानी नेता अली खोमेनी ने कहा है कि अमरीका से इसका कड़ा बदला लिया जाएगा। ईरान के टाप कमांडरों की आपात हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है।


इस हमले के बाद एकदम से कच्चे तेल के दामों में 4 फीसदी तक की उछाल आ गई है। कच्चा तेल प्रति बैरल 69.16 डालर तक पहुंच गया है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम ने ट्वीट किया है कि कासिम सुलेमानी सैकड़ों हत्याओं का जिम्मेदार था।


खाई में गिरी बस 7 की मौत 15 घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में राजौरी के पास लांबरी में एक बस के खाई में गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। राजौरा पुलिस कंट्रोल के मुताबिक बस सुरानकोट से जम्मू जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। शुरूआती जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


मतदाता सूची में गड़बड़ी, सपा का धरना

बृजेश केसरवानी


स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी को लेकर सपा प्रत्याशी डॉ मान सिंह यादव ने पार्टी जनों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के सामने दिया धरना
धरना प्रदर्शन के बाद ए डी. एम. प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
दस हज़ार मतदाताओं का नाम प्रकाशित सूची से ग़ायब ह़ोने का लगाया आरोप


इलाहाबाद। झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में भारी अनियमित्ता को लेकर सपा प्रत
याशी डॉ मान सिंह यादव ने पार्टी जनों के साथ आज जिला कचहरी स्थित निर्वाचन कार्यालय के सामने धरने पर बैठे  l इस बीच सपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने हाथों में मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी से उल्लिखित नारे लिखी तख़तियों को लहराते हुए नारे लगाते रहे l धरना प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री विजय शंकर दुबे को सपा प्रत्याशी डॉ मान सिंह यादव ने मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत की।


डॉ मान सिंह ने बताया कि जिन लोगों ने मतदाता सूची में शामिल होने के लिए अपना आवेदन तहसीलों में जमा किया था और फ़ार्म पूरी तरह से भरा हुआ था तथा उसकी प्राप्ति रशीद भी मिली है उनके नाम भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है l यह संख्या लगभग दस हजार से अधिक है l इतना ही नहीं जिनके नाम दर्ज भी है ज्यादातर लोगों के ब्लाक, बदला है l नाम पते गलत होने पर लोंगो को भटकना पड़ेगा और अंततः मतदान करने से वंचित रह जाएंगे l डॉ मान सिंह ने ज्ञापन के साथ हजारों की संख्या में साक्ष्य भी सौंपे l जिस पर अपर जिलाधिकारी श्री विजय शंकर दुबे ने मौके पर ही सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री बाजपेयी को  इन शिकायतों को दूर करने के लिए कहा l तब जाकर धरना समाप्त हुआ l
धरना प्रदर्शन के दौरान सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तेखार हुसैन,पंधारी यादव, डॉ रामकरन निर्मल, डॉ एस. पी. सिंह पटेल, दूधनाथ पटेल, सुरेश यादव, दान बहादुर सिंह मधुर,सै० मो० अस्करी,चन्द्र शेखर चौधरी , नाटे चौधरी, रवींद्र यादव, संजू यादव, , सुशील यादव एडवोकेट, प्रदीप यादव, हृदय मौर्य, आर. एन. यादव,मशहद अली खाँ, किताब अली, संतलाल वर्मा, दिनेश यादव, अंबिका यादव, रूप नाथ यादव एडवोकेट, बृजेश यादव, आदि नेतागण मौजूद थे l


अवैध निर्माण से ढह गई नई बिल्डिंग

रवि डालमिया
नई दिल्ली। दिल्ली में वैसे तो निर्माण कार्य नगर-निगम ने बंद कर रखा है। लेकिन उसके बावजूद लगातार निर्माण होता रहता है। ऐसा ही एक निर्माण त्रिलोकपुरी का है जहां अवैध निर्माण के चलते नई बिल्डिंग तहस-नहस हो गई। जिससे वहां काम कर रहे मजदूर उस बिल्डिंग की चपेट में आ गए।


पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी 17 ब्लॉक में चल रहा था अवैध निर्माण अचानक लापरवाही के चलते गिरी बिल्डिंग


बताया जा रहा है कि बिल्डर ने जल्दबाजी के चक्कर में गीले लेंटर पर ही 4 मंजिल इमारत खड़ी करवा दी थी। जिसके कारण बिल्डिंग का सत्यानाश हो गया और तहस-नहस हो गई। बताया जा रहा है कि मकान मालिक ने बिल्डर से मना किया था। लेकिन उसके बावजूद बिल्डर ने जल्दबाजी की। जिससे की बिल्डिंग गिर गई। हालांकि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। लेकिन एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है, जोकि नजदीकी अस्पताल लाल बहादुर शास्त्री में भर्ती करा दिया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।


वहां पर काम कर रहे मजदूरों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा रेस्क्यू किया गया और जिसके चोट आई थी। उसको लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।


मुस्लिम समाज ने किया सीएए का समर्थन

मुस्लिम समाज ने किया CAA का समर्थन
अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। विधानसभा लोनी स्थित कासिम विहार कालोनी मे नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 CAA के संबंध मे भाजपा नेता पं ब्रह्ममेश तिवारी ,पूर्व सभासद जीतू भाई ने सभी समुदाय के संभ्रांत लोगों की बैठक की। जिसमे बताया गया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 मे 31 दिसम्बर 2014 तक पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बाग्लादेश से आए हुए, अल्पसंख्यक समाज के हिन्दू, सिख,ईसाई, बौद्ध,पारसी,जैन समुदाय के लोगों को जो शरणार्थी शिविरों मे रह रहे है। उन्हे नागरिकता देने का कानून हैं। इस कानून से भारत के किसी भी वर्तमान नागरिक चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, इसाई हो या अन्य कोई हो। किसी पर भी यह अधिनियम लागू नहीं होता। तो नागरिकता क्यों छीनेगी? यह भ्रम फैलाना कि यह कानून देश के नागरिकों पर असर डालेगा। केवल विपक्ष एवं देश विरोधी तत्वों द्वारा देश को तोड़ने का एक कुत्सित प्रयास है। इस कानून के संबंध में एक एक झूठा प्रचार यह भी है कि यह तीनों देशों में से आए किसी भी मुसलमान को नागरिकता नहीं देता क्योंकि वास्तव में वैध रूप से आवेदन करने और नागरिकता संबंधी अन्य शर्तों को पूरा करने पर 2014 से अब तक सैकड़ों लोगों को भारत की नागरिकता दी गई इसमें एक प्रमुख नाम अदनान सामी जो प्रसिद्ध गायक भी हैं को भारत की नागरिकता दी गई। भारत देश वसुधैव कुटुंबकम का पोषक रहा है और इस देश मे हर समाज को आगे बढने और जीवनयापन के समान अधिकार दिए हैं लेकिन कुछ देश विरोधी तत्व अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने के लिए आमजन को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं इसलिए हम सभी समाज को एकजुट होकर इस भ्रम को मिटाने के लिए घर घर जाकर लोगो को इस संबंध मे सही जानकारी देकर  भ्रमित होने से रोकना है।
इस बैठक मे नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 की पृष्ठभूमि ,इतिहास, प्रचारित भ्रम,एवम् सत्यता जानने के लिए पत्रक भी वितरित किए गए और देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस कानून को लागू करने के लिए समर्थन मे हस्ताक्षर अभियान और बधाई पत्र भी लिखे जाएंगे।
इस बैठक मे सभी बिंदुओं पर खुलकर चर्चा की गई जिसके बाद मुस्लिम समाज ने भी इस अधिनियम का स्वागत किया और मान्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सराहना की।
इस बैठक मे प्रमुख रुप से विपिन कसाना,असगर भाई,अजीत गुर्जर,आस मोहम्मद,इरफान, सहित दर्जनों संभ्रांत लोग उपस्थित रहें।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...