गुरुवार, 2 जनवरी 2020

छः विदेशी युवतियों को किया गिरफ्तार

गुरूग्राम। हरियाणा की साइबर सिटी गुरूग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने 6 विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया है जो अवैध तरीके से शहर में रह रही थी। डीएलएफ फेज-1 स्थित सिटी कोर्ट के पास झगड़ा कर रहीं केन्या की छह युवतियों को पुलिस ने जब पकड़ा तो पुलिस दंग रह गई। जब इनसे दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो इन युवतियों के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला। वह अवैध रूप से ही गुरुग्राम में रह रहीं थीं। जिसके बाद युवतियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।


पुलिस के अनुसार वो देर रात टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें सिटी कोर्ट के पास हंगामा होने की खबर मिली। इस पर दुर्गा शक्ति टीम को मौके पर भेजा गया, वहां पर छह युवतियां झगड़ा कर रहीं थीं। जांच के दौरान युवतियों को पास से पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला।


आयोग ने की स्कूलों छुट्टी की अनुशंसा


भोपाल में स्कूलों की छुट्टी के लिए बाल आयोग ने की अनुशंसा


भोपाल। शहरवासियों को इन दिनों कड़कड़ाती सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। साल 2020 की शुरुआत भी कोल्ड-डे से हुई। पांच साल बाद साल की शुरुआत सर्द दिन से हुई है। इसके पहले 2015 की शुरुआत कोल्ड-डे से हुई थी। इस दिन अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 10 डिग्री कम था। इधर, बढ़ती ठंड में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए बाल संरक्षण आयोग ने शीतकालीन अवकाश और बढ़ाने की अनुशंसा की है।


आयोग ने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखा है। आयोग ने कहा है प्रदेश में शीतलहर की स्थिति लगातार बनी हुई है। कोहरा भी छाया हुआ है। ऐसी स्थिति में बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई हो रही है और इससे उनका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान के अनुसार मौसम की स्थिति को देखते हुए शीतकालीन अवकाश शीतलहर समाप्त होने तक बढ़ाने की अनुशंसा की गई है। जनवरी की शुरुआत से ही सर्दी के तेवर तीखे नजर आ रहे है। बुधवार को सुबह से ही शहर में कोहरा छाया रहा, साथ ही बादल भी छाए रहे, सर्द हवाओं के कारण लोगों को दिन में भी गर्म कपडे, टोपे लगाकर बाहर निकलना पड़ा।
आलम यह था कि दोपहर 12 बजे तक लोगों को दिन में काफी तेज सर्दी का सामना करना पड़ा, दोपहर बाद बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी चलती रही और कुछ पल गुनगुनी धूप भी आती रही, लेकिन मौसम सर्द ही रहा। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 20.3 और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दज किया गया, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.5 और न्यूनतम 6.7 डिग्री दर्ज किया गया था। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सर्दी का असर बरकरार है।


'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय

मुंबई। अजय देवगन को फैंस हर किरदार में पसंद करते हैं, फिर चाहे वो कॉमेडी हो या फिर रोमांस, लेकिन अजय देवगन के एक्शन को लोगों से ज्यादा वाहवाही मिली है। अजय देवगन की फीमेल फैंस उन्हें ऑफिसर लुक में खूब पसंद करती हैं। फिल्म 'जमीन' में अपने एग्रेसिव और जिद्दी आर्मी ऑफिसर के किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। अजय देवगन ने मेज़र साब, जमीन, टैंगो चार्ली, हिंदुस्तान की कसम, सिंघम जैसी फिल्मों में दमदार एक्शन किए हैं। इन फिल्मों के बाद अब अजय देवगन अपनी नई फिल्म फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में एयरफोर्स ऑफिसर के लुक में नजर आएंगे। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका हैं। इस लुक में वाकई अजय देवगन काफी स्मार्ट लग रहे हैं।
अजय देवगन की 100वीं फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 2020 को सिमेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है, सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रेलर की काफी तारीफ की थी अब फिल्म कैसी होगी ये तो रिलीज के बारे में ही पता चलेगा। अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की रिलीज से पहले अजय ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। इस बार अजय फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अपने पसंदीदा किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' भारत पाकिस्तान के 1971 के युद्ध पर आधारित है और अजय इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। विंग कमांडर विजय कार्णिक वो वीर है जिन्होंने अपने अदम्य साहस से 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था।
फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक दुधाइया ने सोशल मीडिया पर अजय देवगन के फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' से फर्स्ट लुक रिलीज किया। फर्स्ट लुक को रिलीज करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरी फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' से स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक के रूप में अजय देवगन सर का फर्स्ट लुक शेयर करना मेरी खुशनसीबी है।'


बच्चा पैदा करने में नंबर-1 बना भारत

नई दिल्ली। बच्चे पैदा करने के मामले में भारत नंबर-1 बन गया है। इस मामले में चीन को पछाड़ते हुए भारत ने नया रिकॉर्ड बनाया है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था UNICEF के मुताबिक नए साल के पहले दिन भारत में रिकॉर्ड 67,385 बच्चे पैदा हुए हैं, जो दुनियाभर में किसी भी देश में नए साल के दिन पैदा हुए सबसे ज्यादा बच्चे हैं।


इस आंकड़े के मुताबित नए साल के पहले दिन हर एक मिनट में लगभग 47 बच्चे पैदा हुए हैं। भारत ने बच्चा पैदा करने के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। बच्चे पैदा करने के मामले में भारत पहले नंबर पर है, वहीं दूसरा नंबर चीन का है। चीन में नए साल के पहले दिन 46, 299 बच्चे पैदा हुए हैं। चीन के बाद नाईजिरिया में 26039, पाकिस्तान में 16787, इंडोनेशिया में 13020 और अमेरिका में 10452 बच्चे नए साल के दिन पैदा हुए हैं। UNICEF के मुताबिक दुनियाभर में नए साल के पहले दिन 3,92,078 बच्चे पैदा हुए हैं जिनमें से भारत की हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक नए साल के पहले दिन का पहला बच्चा फिजी में पैदा हुआ है और सबसे आखिर में जन्म लेने वाला बच्चा अमेरिका का है।


हार्दिक पांड्या और नताशा ने रचाई सगाई

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर हार्दिक पंड्या प्यार की पिच पर क्लीन बोल्ड हो गये हैं। बादशाह के गाने 'डीजे वाले बाबू' की एक्ट्रेस और डांसर नताशा स्टानोविक के साथ क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सगाई रचा ली है। नताशा सर्बिआ की रहने वाली हैं और लम्बे समय से हार्दिक के साथ उनका अफेयर चल रहा था। अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक के साथ बुधवार को पंड्या ने सगाई कर ली। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर नताशा के साथ कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिंदुस्तान। हार्दिक और नताशा के अफेयर की खबरें अगस्त से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। दोनों कई बार एक साथ नजर भी आए। डांस रियलिटी शो नच बलिए-9 में भाग ले चुकी नताशा के लिए हार्दिक ने वोट भी मांगे थे। आपको बता दें कि पिछले साल के वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पंड्या को लोअर बैक की शिकायत हुई थी। चोट के बाद वापसी करने वाले हार्दिक को न्यूजीलैंड दौरे पर इंडिया- A टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को भी A टीम के साथ जाने को कहा गया है। टीम इंडिया फरवरी में न्यूजीलैंड जाएगी जहां वो 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।


7 करोड़ किसानों को मिलेंगे 14,000 करोड़

पीएम मोदी देश के 7 करोड़ किसानों को देंगे 14,000 करोड़ का तोहफा।
 
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी  Modi)गुरूवार को कर्नाटक में आयोजित एक सभा के दौरान किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली राशि की दूसरी किश्त जारी करेंगे। पहले चरण में सिर्फ 8.5 करोड किसानों को ही इसका फायदा मिला है। इस बार इसके लिए बजट घटा कर 55,000 करोड़ किया जा सकता है। पहले चरण में इसका बजट 87 हजार करोड़ रुपए रखा गया है। इस बार करीब 7 करोड़ किसानों को 14,000 करोड़ रुपए का तोहफा मिल सकता है। आने वाले आम बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जारी रखने का ऐलान कर सकती हैं। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपए खाते में मिलेगा। देश के सभी 14.5 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। स्कीम के तहत अभी तक 9.2 करोड़ किसानों का डेटा केंद्र सरकार के पास है। बताया जा रहा है कि किसानों के पास करीब 50,000 करोड़ रुपए की राशि पहुंच चुकी है। योजना का लाभ लेने के लिए ये हैं शर्तें एमपी, एमएलए, मंत्री और मेयर भले ही वो किसानी को भी लाभ नहीं दिया जाएगा। केंद्र या राज्य सरकार में अधिकारी एवं 10 हजार से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को लाभ नहीं दिया जाएगा। पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, जो कहीं खेती भी करता हो उसे लाभ नहीं मिलेगा। पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले इस लाभ को नहीं ले पाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारी इसका लाभ ले पाएंगे।


सीबीएसई बोर्डः 75 परसेंट अटेंडेंस जरूरी

नई दिल्ली।  CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (Board Exam)देने वाले स्टूडेंट्स के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य कर दी है।  विभाग ने इस संबंध में सभी स्कूलों को नोटिस भेज कर सभी छात्रों की अटेंडेस की गिनती करने को कहा है जो इस साल कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए हिस्सा लेंगे। 
बता दें, बोर्ड द्वारा भेजे गए नोटिस में सभी छात्रों का 2020 तक का डेटा बुलाया गया है। कहा गया है कि जिन भी छात्रों की अटेंडेंस 75 फीसदी से कम होगी उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। गौर हो, CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं । एडमिट कार्ड केवल उन छात्रों के लिए जारी किए जाएंगे जो अनिवार्य उपस्थिति सहित सभी मापदंडों पर खरे उतरेंगे। कम उपस्थिति वाले छात्रों की सूची क्षेत्रीय कार्यालयों तक भेजी जाएगी और आखिरी फैसला 7 जनवरी को या उससे पहले लिया जाएगा।


 


समिति ने 15 कन्याओं का विवाह कराया

मां भगवती पूजा समिति ने 15वें निर्धन कन्या विवाह के अंतर्गत 11 निर्धन जोड़ों की सगाई की कराई सगाई,15 को शादी


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। मां भगवती पूजा समिति बेलीगंज फाटक द्वारा आगामी 14 जनवरी दिन मंगलवार को होने वाले 15 वे निर्धन कन्या विवाह समारोह के अंतर्गत मंगलवार को 11 निर्धन जोड़ों की सगाई की रस्म धूमधाम से विभिन्न आयोजनों के माध्यम से संपन्न कराई गई। सर्वप्रथम सभी जोड़ों द्वारा समिति की ओर से विशेष रूप से बनवाए गए 11 किलोकके केक को काटकर समिति के पदाधिकारियों एवं जोड़ों के अभिभावकों में वितरित किया गया। इसके पश्चात सभी जोड़ों ने समिति की ओर से दी गई अंगूठी को एक दूसरे को पहनाकर सगाई की रस्म अदायगी की। समिति द्वारा सभी जोड़ों को विवाह के अवसर पर पहनने वाले एक ही तरह के वैवाहिक परिधान प्रदान किए जिसमें कन्याओं को साड़ी ब्लाउज तथा वर को सूट प्रदान किए गए। समिति द्वारा जांच पड़ताल के उपरांत 11 जोड़ो दिव्यांशी सोनी निवासी पुलिस लाइन चौराहा संग विश्व कुमार निवासी प्रगति पुरम, रोशनी साहू निवासी दीन शाह गौरा संग लव कुश निवासी उन्नाव, आरती मौर्या निवासी गदागंज व मुकेश मौर्य निवासी बाबूगंज, राधना निवासी जगतपुर संघ वीरेंद्र कुमार निवासी जगतपुर, अर्चना देवी निवासी गुरबख्शगंज संग अमरजीत यादव निवासी खीरों, रूपरानी निवासी महाराजगंज संग राजेश कुमार निवासी तेलिया कोट, सुषमा निवासी अमेठी संग कौशल निवासी हैदर गढ़, अनीता निवासी फुरसतगंज संग राम मिलन निवासी राही, मधुलिका निवासी सलोन व आशीष निवासी सोनिया नगर, नेहा साहू निवासी डील व दिनेश साहू निवासी प्रतापगढ़, पूजा सोनी निवासी बछरावां व अनमोल सोनी निवासी बछरावां को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर समिति के अनुसार सभी जोड़ों का शासन द्वारा वैवाहिक पंजीकरण भी इस बार कराया जाएगा, जिसके प्रभारी डॉ आर एन बैजल बनाए गए। इस आयोजन में अध्यक्ष व मुख्य व्यवस्थापक रत्नेश कुमार गुप्ता, महामंत्री एवं मुख्य सलाहकार महेश नारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, राधारमण अग्रवाल, शिव कुमार अग्रवाल, प्रेम नाथ गुप्ता सहित वैश्य समाज के जिला प्रभारी अतुल गुप्ता, जिला अध्यक्ष संदीप जैन, प्रभाकर गुप्ता, राजेश चंद्र अग्रवाल, गोपाल नारायण अग्रवाल, नरेश बिंदल आशीष गुप्ता संतोष मुरारका अश्विनी श्रीवास्तव पवन अग्रवाल भावेश अग्रवाल सहित समिति की महिला पदाधिकारी सुमन गुप्ता,मनीषा अग्रवाल अलका सिंह अंजली सिंह आशा बैजल यशोदा अग्रवाल सुधा गुप्ता नेहा जैन सहित समाजसेवी पूनम कपूर किरण गुप्ता रश्मि बंसल चंद्र प्रकाश गुप्ता गोपाल गुप्ता अजय बंसल सोम प्रकाश अग्रवाल रोहन बिंदल पल्लवी अग्रवाल आदि शामिल रहे।


'ॐ नमः शिवाय्' से नववर्ष का स्वागत

21 सालों से रामकृपाल चौराहे पर नए साल का हो रहा है ओम नमः शिवाय के जाप से स्वागत


सन्दीप मिश्रा


रायबरेली । वर्ष 2020 का आगमन पूरे देश में अपने अलग अलग अंदाज में स्वागत किया जाता है। लेकिन रायबरेली शहर के रामकृपाल चौराहे पर शिव भक्तों ने नए साल का स्वागत ओम नमः शिवाय के अनवरत जाप से किया। शिव भक्तों ने रामकृपाल चौराहे पर स्थित शिव मंदिर में नए वर्ष के आने तक ओम नमः शिवाय का जाप किया। इस दौरान वार्ड नंबर 32 के सभासद राम खेलावन बारी ने बताया कि विगत 21 सालों से नए साल के आगमन और पुराने साल की विदाई चौराहे पर ओम नमः शिवाय के जाप से दी जाती रही है । जिसमें सभी स्थानीय लोग अपना भरपूर सहयोग देते हैं।


पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का निधन

एनसीपी के सीनियर नेता डीपी त्रिपाठी का निधन, राज्यसभा से विदाई में दिया था सेक्स पर ऐतिहासिक भाषण
मनोज सिंह ठाकुर
    


नई दिल्ली। एनसीपी के सीनियर नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का गुरुवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमारियों से पीड़ित थे। दिल्ली के अस्पताल में उनका निधन हुआ। एनसीपी के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल ने पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, 'अपने सहयोगी डीपी त्रिपाठी के निधन से गहरा सदमा लगा है। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।' एनसीपी के मुखिया शरद पवार का उन्हें बेहद करीबी माना जाता था।


फिलहाल डीपी त्रिपाठी एनसीपी के महासचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पिछले साल ही राज्यसभा से उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था। अपने विदाई भाषण में उन्होंने सेक्स के मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि आज तक इस पर संसद में चर्चा नहीं हुई, जबकि गांधी जी और लोहिया ने भी इस पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि सेक्स से जुड़ी बीमारियों के चलते मौतें होती हैं, लेकिन कभी इस पर बात नहीं हुई।


त्रिपाठी ने कहा था, जहां कामसूत्र लिखा, वहां संसद में सेक्स पर बात क्यों नहीं
उन्होंने कहा कि जिस देश में कामसूत्र जैसी पुस्तक लिखी गई थी, वहां की संसद में सेक्स जैसे विषय पर कभी बात नहीं की गई। इस पुस्तक को लिखने वाले वात्स्यायन को ऋषि का दर्जा प्राप्त था। अजंता-अलोरा की गुफाएं और खजुराहो के स्मारक इसी पर समर्पित हैं, लेकिन कभी संसद तक में यह मसला नहीं उठा। 1968 में राजनीति में आए डीपी त्रिपाठी को संसद के अच्छे वक्ताओं में शुमार किया जाता था। आपातकाल में आंदोलन के चलते वह जेल भी रहे थे।


बाढ़ ने जश्न को गम में बदला,16 की मौत

जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भीषण बाढ़ के कारण नए साल का जश्न गम में तब्दील हो गया और इसके कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और हजारों अन्य लोग विस्थापित हो गए. बाढ़ के कारण एक हवाईअड्डे को बंद करना पड़ा.


राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण एजेंसी के प्रवक्ता अगुस विबोवो ने बृहस्पतिवार को बताया कि मानसून की बारिश और उफनती नदियों की वजह से कम से कम 169 इलाके जलमग्न हो गए. जकार्ता के बाहरी जिलों बोगोर और दीपोक जिलों में भूस्खलन हुआ. उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. एजेंसी की ओर से जारी वीडियो और तस्वीरों में पानी में तैरती कारें दिखाई दे रही हैं.


विबोवो ने बताया कि बाढ़ के कारण हजारों घर और इमारतें डूब गईं और प्राधिकारियों को बिजली और जलापूर्ति रोकनी पड़ी. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर बाढ़ के पानी के आठ फुट ऊपर तक पहुंच जाने के कारण 31000 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रयगृहों में शरण लेनी पड़ी. नागर विमानन के महानिदेशक पोलाना प्रमेस्ती ने बताया कि बाढ़ से जकार्ता हलीम पेरडानाकुस्माह घरेलू हवाईअड्डे का रनवे डूब गया और अधिकारियों को इसे बंद करना पड़ा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


जनवरी 03, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-148 (साल-01)
2. शुक्रवार, जनवरी 03, 2020
3. शक-1941, पौष - शुक्ल पक्ष, तिथि- सप्तमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:15,सूर्यास्त 05:37
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-15+ डी.सै., बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...