शनिवार, 28 दिसंबर 2019

शीतलहर लहर के कारण हुई कड़ाके की ठंड

बिलासपुर। शीतल लहर के कारण तीन- चार दिनों से हो रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ बिलासपुर जिला शिक्षाधिकारी ने 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक के लिए जारी आदेश में दो पालियों में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों में सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और वरिष्ठ विद्यालयों में दोपहर 12.45 से सायं 5 बजे तक कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए है।वहीं एक पाली में संचालित स्कूलों की टाइमिंग पूर्व की भांति रखी गयी है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्कूल में कक्षाएं लगा करेगी। ये आदेश बिलासपुर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगा।बच्चों की परेशानियों को देखते हुए स्कूलों का संचालन सुबह दस बजे से करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो की जिले  के कई निजी स्कूलों का संचालन सामान्य दिनों में सुबह सात- आठ बजे से हो रहा था।ठंड बढ़ने के बाद से छोटे- छोटे बच्चों के लिए सुबह स्कूल जाना मुश्किल हो रहा था। इसी परेशानी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।


सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट पेश करने से ठीक पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि मर्चेंट डिस्काउंट रेट फीस का खर्च सरकार उठाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनवरी के बाद से 50 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों को रुपे डेबिट कार्ड और UPI QR के जरिए पेमेंट की सुविधा देना होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि इसके लिए ये कंपनियां एमडीआर फीस नहीं वसूलेंगी। 
क्या होता है MDR डेबिट कार्ड पर MDR वो चार्ज होता है जो मर्चेंट अपने सर्विस प्रोवाइडर को देता है। यह PoS टर्मिनल पर हर बार कार्ड स्वाइप करने के​ लिए चार्ज किया जाता है। यह ऑनलाइन और QR कोड के जरिए लेनदेन के लिए चार्ज किया जाता है। मर्चेन्ट द्वारा दिया जाने वाला यह चार्ज तीन स्टेकहोल्डर में बांटा जाता है। इसमें लेनदेन की सुविधा ​देने वाला बैंक, PoS इंस्टॉल करने वाला वेंडर और कार्ड नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर शामिल है। क्रेडिट पर स्वाइप के दौरान लगने वाला यह चार्ज 2 फीसदी तक हो सकता है। बजट 2019 में वित्त मंत्री ने किया था ये ऐलान बता दें कि जुलाई 2019 में पेश किए गए अपने पहले बजट में वित्त मंत्री ने कहा था कि 50 करोड़ रुपये व उससे अधिक टर्नओवर वाले बिजनेस को डिजिटल पेमेंट के दौरान अपने चार्ज को कम करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस खर्च का वहन आरबीआई को उठाना चाहिए। 1 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री ने सरकारी बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन तथा उनके कारोबार की वृद्धि की समीक्षा करने के लिये इन बैंकों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ आज बैठक कीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि बैंक के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी CBI सीधी कार्रवाई नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी फ्रॉड के मामले में बैंक ही CBI को केस देंगे। बैंक की मंजूरी के बगैर कोई भी केस CBI को नहीं दिया जाएगा।


प्रियंका गाधीं वाड्रा, स्थापना दिवस मे स्थापना पढी

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ दौरे पर स्थापना दिवस समारोह में संविधान की स्थापना पढ़ी और कांर्यकर्ताओं को शपथ दिलाई। कांग्रेस का आज 135वां स्थापना दिवस है। राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में प्रियंका गांधी रणनीतिक और कार्ययोजना कमेटी के साथ बैठक कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि संविधान पर हमला करने वालो ंका विरोध करेंगे। प्रियंका गांधी ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां सरकार से डर रही हैं, वह कुछ नहीं कह रही हैं। कांग्रेस को संघर्ष की चुनौती स्वीकार है। दमनकारी विचारधारा से टक्कर है। कार्यकर्ताओं के दिल में भय और हिंसा नहीं। उन्होंने कोई बलिदान नहीं दिया। प्रियंका गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देशभक्ति के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। सीएए और एनआरसी से डराया जा रहा है। लड़कियों में आज डर का माहौल है। आज देश में संकट में हैं। सरकार आज छात्रों की आवाज को दबा रही है। डराने वाला मुंह बंद करने की कोशिश करता है। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारे दिन में अहिंसा और करुणा हैं। कायर की पहचान हिंसा है। झूठ से देश ऊब चुका है। कायरता को देश पहचान रहा है। आवाज उठाने पर बच्चों को मार रहे हैं। पहले देश में एनआरसी की बात फैलाई, अब कह रहे हैं कि एनआरसी की चर्चा नहीं। 
इससे पहले प्रियंका गांधी एनआरसी और नागरिकता कानून पर संघर्ष की अगली रणनीति तैयार करने के लिए शुक्रवार शाम सात बजे लखनऊ पहुंचीं थीं।  एयरपोर्ट से सीधे गोखले मार्ग स्थित आवास पर पहुंची। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा कुछ प्रमुख नेताओं से मिलीं।


उर्दू शायरी पर लिखी किताब का विमोचन

कवि ससम्मेलन व उर्दू शायरी पर लिखी किताब का विमोचन आज


प्रयागराज। पूर्व स्टैण्डिल कॉउन्सिल इलाहाबाद हाईकोर्ट डॉ लियाक़त अली सिद्दीक़ी द्बारा लिखी गई "बीसवीं सदी की उर्दू एहतेजाजी शायरी" नामक किताब का विमोचन व प्रख्यात शायरों का कवि सम्मेलन तथा विभीन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह दिनांक २९ दिसम्बर रविवार को साँय ५:३०बजे करैली के सिटी गेस्ट हाउस में होगा।सै०मो०अस्करी ने बताया की उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता आसिफ उसमानी व जज़्बी फाखरी करेंगे।कार्यक्रम का संचालन निज़ाम हसनपुरी व मनोज (घायल गाज़ीपुरी) संयुक्त रुप से करेंगे।कवि सम्मेलन व शायराना महफिल में शायर असलम इलाहाबादी,अख्तर अज़ीज़,डॉ राजकुमार श्रीवास्तव,परवेज़ अख्तर अन्सारी,कुशवाहा ग़ाज़ीपुरी,फरमूद,रुस्तम,अब्दुल वदूद बनारसी,सागर फूलपुरी,आमिर शहज़ाद,लोकेश शुक्ल आदि अपनी कविता और नग़मों से महफिल को गुलज़ार करेंगे।कार्यक्रम आयोजक शेख तौक़ीर अहमद "नजमी" अध्यक्ष (इलाहाबाद बॉडी बिल्डिंग एण्ड वोमेन फिटनेस स्पोर्ट) के मुताबिक़ विभिन्न क्षेत्रों व समाजिक कार्यों में अपने क़लम, हुनर और अपने अविष्कार से देश प्रदेश का नाम रौशन करने वालों को सम्मानित भी किया जायगा।


बृजेश केसरवानी


गांधीधाम में प्रजापति समाज का मिलन समारोह

गांधीधाम में प्रजापति समाज का वार्षिकोत्सव व स्नेह मिलन समारोह संपन्न


गांधीधाम।अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज व संलग्न उत्तर भारतीय प्रजापति समाज के वार्षिक स्नेह मिलन और सरस्वती सम्मान कार्यक्रम में देश के दूरदराज क्षेत्रों से आए अतिथि गण जिसमें अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव रमेश प्रजापति एवं उनका शिष्टमंडल से उत्तरशक्ति हिंदी दैनिक के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति, विजय बहादुर प्रजापति, संजय कुमार प्रजापति, दिलीप कुमार, महेंद्र कुमार, महेंद्र , राजेश व महेंद्र प्रजापति मुख्य रूप से अतिथि विशेष जिन्होंने अपना कीमती समय देकर उत्तर भारतीय प्रजापति समाज गांधीधाम की शोभा बढ़ाई। हरिशंकर प्रजापति अध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम के साथ आए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
 समाज के अन्य सहयोगियों में संयोजक श्याम बिहारी प्रजापति, उत्तर भारतीय प्रजापति समाज का विशेष आभार प्रकट किया। इसके साथ अतिथि के रूप में अपना दल के वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के अतिथि गण मौजूद रहे।
सभी अतिथियों ने प्रजापति समाज के संगठन पर अपना अपना विचार व्यक्त किया और प्रजापति समाज को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांधीधाम के होनहार बच्चे जो खेल मनोरंजन व शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उन्हें ट्रोफी व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज के  गुजरात राज्य के -प्रदेश अध्यक्ष -अनिल प्रजापति  प्रदेश उपाध्यक्ष -आर पी प्रजापति प्रदेश सचिव हरिशंकर प्रजापति
प्रदेश उपसचिव 
प्रदेश कोषाध्यक्ष रामशंकर प्रजापति
प्रदेश उप कोषाध्यक्ष जीतू प्रजापति व कल्याण प्रजापति,  सुनील,  उदयवीर,  हरिशंकर, हेमंत, धर्मेंद्र, विजय, रोहित, सुनील, बंटी, मनीष, दिनेश पंडित सहित तमाम प्रजापति समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


गोरखपुर में सीएम योजनाओं के प्रति गंभीर

गोरखपुर। इन योजनाओं का शिलान्यास सीएम ने किया : बांसगांव मालहन पार दशरथपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत करीब 14 .73 करोड़ राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत नई बाजार बोहावर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत मुलीला से सोहसा घोड़ा देउर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण
संकेत राजकीय मुक बधिर विद्यालय भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण कार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के नवीन विद्यालय भवन के छात्रावास एवं कार्मिक आवास का निर्माण कार्य।


इसके अलावा इन कार्यक्रमों का लोकार्पण किये*
राज्य सड़क निधि परियोजना अंतर्गत कुसमी पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत पिपराइच बरगदही मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य केंद्रीय मार्ग निधि योजना अंतर्गत सोनबरसा पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य पीपीगंज से मखनहा मछरिहा घाट सरहरी होते हुए महाराजगंज चौराहे तक निर्माण कार्य राजकीय जुबली इंटर कॉलेज परिसर के मुख्य विद्यालय के भवन के निर्माण छात्रावास स्टॉप आवास विज्ञान भवन समेत अन्य समस्त मरम्मत कार्य बेतियाहाता हनुमान मंदिर से महेवा चुंगी तक नाला निर्माण कार्य नवीन साकेत राजकीय मुक बधिर बालिका इंटर कॉलेज दौलतपुन इसके अलावा तमाम बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ किये।


गोरखपुर ।इन योजनाओं का शिलान्यास सीएम ने किया : बांसगांव मालहन पार दशरथपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य लागत करीब 14 .73 करोड़ राज्य सड़क निधि योजना के अंतर्गत नई बाजार बोहावर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत मुलीला से सोहसा घोड़ा देउर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य वीवीपैट के भंडारण हेतु वेयर हाउस का निर्माण
संकेत राजकीय मुक बधिर विद्यालय भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण कार्य स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज के नवीन विद्यालय भवन के छात्रावास एवं कार्मिक आवास का निर्माण कार्य।


*इसके अलावा इन कार्यक्रमों का लोकार्पण किये*
राज्य सड़क निधि परियोजना अंतर्गत कुसमी पिपराइच मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य राज्य सड़क निधि योजना अंतर्गत पिपराइच बरगदही मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य केंद्रीय मार्ग निधि योजना अंतर्गत सोनबरसा पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य पीपीगंज से मखनहा मछरिहा घाट सरहरी होते हुए महाराजगंज चौराहे तक निर्माण कार्य राजकीय जुबली इंटर कॉलेज परिसर के मुख्य विद्यालय के भवन के निर्माण छात्रावास स्टॉप आवास विज्ञान भवन समेत अन्य समस्त मरम्मत कार्य बेतियाहाता हनुमान मंदिर से महेवा चुंगी तक नाला निर्माण कार्य नवीन साकेत राजकीय मुक बधिर बालिका इंटर कॉलेज दौलतपुन इसके अलावा तमाम बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ किये।


डॉ अशद निज़ामी


मोदी-योगी विकास कार्य को कर रहे पूर्ण

सुल्तानपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मिलकर जिले के विकास कार्य को पूरा करा रहे है।


सुल्तानपुर के चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंची मेनका गांधी और प्रदेश के विद्युत राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने आज इसौली विधानसभा के सरकौड़ा गांव के लोगों को एक विद्युत उपकेंद्र की सौगात दी है। 


दोनो ने ऊंचगांव में राजेश कुमार दूबे के संयोजन मे उनके पिता स्व. देवराज दूबे की छठीं पुण्य तिथि के अवसर पर 1000 निराश्रित लोगों को कंबल भी वितरण किये। 


इस मौके पर मेनका गांधी ने कहा कि इस विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना से क्षेत्र के 35 गांवो में विद्युत आपूर्ति में फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जिले में जर्जर तारों और गांव के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि जिले में एक नये 132 के. वी .विद्युत केन्द्र की स्थापना की मांग विद्युत राज्य मंत्री रमा शंकर पटेल से की है।   


उन्होंने मार्च तक उनकी मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने आगे कहा क्षेत्रवासियों को जल्द ही नया पुलिस थाना बंधुआ कला व धनपतगंज के रूप में मिलेगा। 


उन्होंने कहा गन्ना किसानों के हित में सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण का कार्य कराने के लिए प्रयासरत हैं। इस दौरान विद्युत राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि प्रदेश में केन्द्र व प्रदेश सरकार की 137 योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार जनहित का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विद्युत आपूर्ति में चमत्कारिक सुधार हुआ है। 


आज गांव में 18 घंटे तहसील में 20-23 घंटे तो जिला मुख्यालयों पर 23- 24 घंटे की विद्युत आपूर्ति हो रही है भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में 613 विद्युत उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने व 446 नए विद्युत उप केंद्रों की स्थापना करने का कार्य किया है।


आरबीआई की चेतावनी, बढ़ सकता है लोन

आरबीआई ने दी चेतावनी, फिर बढ़ सकता है बैंकों का बैड लोन
मनोज सिंह ठाकुर
    


मुंबई। अर्थव्यवस्था में लंबे समय से बरकरार भारी सुस्ती के बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगले नौ महीने में बैंकों के फंसे कर्ज में और वृद्धि हो सकती है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि इसका कारण अर्थव्यवस्था में सुस्ती, लोन का भुगतान करने में नाकामी तथा क्रेडिट ग्रोथ में कमी है। साल में दो बार जून तथा दिसंबर में प्रकाशित होने वाले आरबीआई के फाइनैंशल स्टैबिलिटी रिपोर्ट (स्नस्क्र) में मध्यम रेटिंग वाली कंपनियों द्वारा रेटिंग शॉपिंग (पसंद की रेटिंग पाने के लिए मनचाही एजेंसियों की सेवा लेना) के प्रति भी ध्यान दिलाया है।
आरबीआई ने कहा है कि बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों के पास फिलहाल नकदी की कोई कमी नहीं है, जिसके कारण उन्हें लोन की कोई जरूरत नहीं है, जो मौजूदा स्थिति में क्रेडिट ग्रोथ की रेट में कमी का एक बड़ा कारण है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2019 तक सरकारी बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ घटकर 8.7 प्रतिशत पर रही, जबकि प्राइवेट बैंकों के लिए यह आंकड़ा 16.5 प्रतिशत रहा था।
आरबीआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा सरकारी बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के बाद बैंकों का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सितंबर 2019 में उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 15.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है। प्रोविजन कवरिंग रेशियो भी बढ़कर 61.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 60.5 प्रतिशत था।


सीमा पर डोपिंग के चलते 4 साल का बैन

नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की रजत पदकधारी वेटलिफ्टर सीमा पर डोपिंग उल्लघंन के लिए चार साल का प्रतिबंध लगाया गया। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ने कहा कि सीमा के डोप नमूने इस साल विशाखापत्तनम में 34वीं महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलक चैंपियनशिप के दौरान एकत्रित किए गए थे। 
बयान के अनुसार, चैंपियनशिप के दौरान लिए गए नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए, जो प्रदर्शन को सुधारने के लिए किए गए थे। यह पूरी तरह से धोखाधड़ी और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियमों का सीधा उल्लघंन था।
इसके मुताबिक, उनके नमूने में हाइड्रोक्सी 4 मिथॉक्सी टेमोक्सीफेन, सलेक्टिव एस्ट्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलर मेटेनोलोन, एनाबोलिक स्टेरॉयड ओस्टारीन, सलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलर मौजूद थे। 


वाडा की 2019 प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में ये सभी गैर-निर्दिष्ट पदार्थ हैं। उन्हें नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल ने सुनवाई के बाद 4 साल के लिए निलंबित किया है। सीमा ने 2017 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था और वह 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में महिला 75 किग्रा वर्ग में छठे स्थान पर रही थीं।


केंद्रीय मंत्रियों ने दी जेटली को श्रद्धांजलि

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर, हरसिमरत कौर सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा, मैं जेटली की 67 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह मेरे लिए एक पिता की तरह थे। एक बड़ी प्रेरणा और प्रेरक होने के अलावा उन्होंने मेरे जीवन के प्रत्येक कदम में मेरा मार्गदर्शन और समर्थन भी किया। मैं हमेशा उनकी कमी खलती है।
अकाली नेता और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर कहा, मैं अरुण जेटली जी को एक अद्भुत मार्गदर्शक और एक करिश्माई नेता के रूप में याद करती हूं। पंजाब के साथ उनका घनिष्ठ संबंध था और राज्य के लोगों को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उनकी जयंती पर, मैं उस व्यक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिसने अपनी निस्वार्थता और विनम्रता के साथ दिल जीता। भाजपा के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा, अरुण जेटली जी बुद्धिमान सांसद थे और मुझे दो दशकों से अधिक समय तक उन्हें जानने और एक दूरसंचार उद्यमी के रूप में और फिर एक सांसद के रूप में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा, आज अरुण जेटली की जयंती पर अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें याद करता हूं। वह अब इस दुनिया में नहीं है। उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व कई छाप हैं जिन्हें आसानी से मिटाया नहीं जा सकता। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह नेे ट्वीट कर कहा, आप हमेशा से थे और अपनी दिलचस्प टिप्पणियों के कारण दिन प्रतिदिन … सुलभ, उपलब्ध है। आज भी जब भी कोई मुद्दा सामने आता है तो मन जेटल के विचार उठने लगते है। इस पर जेटली के क्या विचार होगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा ने ट्वीट कर कहा, उस महान दूरदर्शी और तेजस्वी को अरुण जेटली को उनकी जयंती पर याद करते है जिन्होंने अपने अनन्य ज्ञान साथ देश की सेवा की। हमारे दिलों और दिमाग में देश के लिए उनका योगदान सर्वोपरि है और हमेशा रहेगा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 24 अगस्त को जेटली का निधन हो गया था। उन्हें संसद में वाद-विवाद कौशल के लिए जाना जाता था और वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्री रहे।


परिवर्तनः पार्टी को छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल

रायपुर। आम आदमी पार्टी की नेत्री नम्रता सोनी ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गयी है। आज कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर नम्रता सोनी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में नम्रता सोनी ने कांग्रेस ज्वाइन किया।बालोद की नम्रता को विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने गुंडरदेही से प्रत्याशी बनाया था…लेकिन वो चुनाव हार गयी।


कांग्रेस में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बस्तर प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की मौजूदगी में महिला कांग्रेस अध्यक्ष फुलोदेवी नेताम ने नम्रता को कांग्रेस ज्वाइन कराया। नम्रता सोनी पूर्व में आम आदमी पार्टी से जुड़ी थी । साथ ही वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से सबसे कम उम्र की विधायक प्रत्याशी भी रह चुकी है। नम्रता सोनी न सिर्फ राजनीतिक तौर पे सक्रिय है, बल्कि समाजिक कार्यकर्ता के रूप में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा, व महिलाओं के अधिकार के लिए निरंतर कार्य करती आई है।


उपराष्ट्रपति ने 102वेंं सम्मेलन का किया शुभारंभ

रायपुर। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज यहां पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के 102वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस सम्मेलन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर कौशिक बसु विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में लाईफटाइम एचिवमेंट अवार्ड से प्रोफेसर अनिल कुमार ठाकुर और कौटिल्य अवार्ड से प्रोफेसर बी. रामा स्वामी को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री नायडू ने कहा कि आज समय की यह आवश्यकता है कि प्रगति की प्रक्रिया को तेज किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक नागरिक समावेशी, दूरदर्शी और समृद्ध भारत के विकास की कहानी का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि हमें समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए, उन तक विकास और सुशासन का परिणाम पहुंचाना चाहिए। जब लंबे समय से विकास से वंचित लोगों का सशक्तिकरण होगा, तभी हमारा भारत सही मायने में एक खुशहाल भारत बन पाएगा। श्री नायडू ने कहा कि समावेशी विकास की यह संकल्पना हमारे सभी कार्यक्रमों में दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को और अधिक लचीला बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए सुधारों में विमुद्रीकरण, क्रांतिकारी जी.एस.टी. की शुरूआत, एक राष्ट्र, एक कर के साथ ही काले धन पर अंकुश लगाने के कदम भी शामिल हैं। श्री नायडू ने कहा कि कर और कर्ज का अनुशासन अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में बैंकिंग में डिजिटलीकरण और वित्तीय क्षेत्रों में सुधार के साथ ही विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को पारदर्शी और समय पर भुगतान किया जा रहा है। यह कदम समावेशी विकास करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार कृषि है। कृषि में नई तकनीकों और नये अनुसंधानों का उपयोग कर कृषि उत्पादकता को बढ़ाया जाना चाहिए। इसके साथ ही कृषि उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने में बुनियादी सुविधाएं और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने की भी आवश्यकता है। श्री नायडू ने कहा कि युवा पीढ़ी को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें नौकरी तलाशने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहिए। 
उपराष्ट्रपति श्री नायडू ने कहा कि खूबसूरत छत्तीसगढ़ राज्य में औद्योगिक विकास के लिए प्रचूर मात्रा में खनिज संपदा है। एक बड़ी आबादी पारंपरिक रूप से वनों पर निर्भर है, हमें विकास के लिए ऐसा संतुलन बनाना होगा जिससे प्रकृति का संरक्षण हो और उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग हो। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के लिए चुना गया विषय बहुत महत्वपूर्ण है। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 'आर्थिक विकास, राजकोषीय संघवाद, आजीविका और पर्यावरण' पर विचार विमर्श कर बहुमूल्य नीतिगत सुझाव आएंगे, जो देश के आर्थिक विकास के लिए बहुपयोगी साबित होगी। 
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा कि हम राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में बात करें तो हमारे समक्ष सबसे बड़ी चुनौती ऐसा आर्थिक विकास करना हैं, जो समावेशी, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल हो। हमारे समक्ष ग्रामीण विकास महत्वपूर्ण मुद्दा है। ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका के नए अवसर पैदा किए जाएं, ताकि शहरों पर दबाव कम हो। इसके लिए कृषि और उससे जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देना होगा। खेती में नये तकनीक को अपनाने के साथ ही गौ पालन, मछलीपालन तथा मुर्गीपालन, बकरी पालन करें तो किसान अपने लाभांश बढ़ा पाएंगे। शहरी क्षेत्रों में भी सेवा क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं। हमारे पास अंग्रेजी और आई.टी. का अच्छा ज्ञान रखने वाले युवाओं की फौज है। उन्हें साथ लेकर काम करें तो बहुत अनुकूल परिणाम मिलेंगे। सिंगापुर जैसे देश कुछ नहीं उपजाते फिर भी सेवा क्षेत्र के बूते विश्व में शीर्ष पर है। हमारे देश ने दुनिया को कौटिल्य दिया है। अपनी उर्वर-समझ को हम अपने उद्यम के लिए प्रयोग करें तो दुनिया भारत की ओर देखेगी। 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य गठन के समय छत्तीसगढ़ राज्य का बजट 6 हजार करोड़ रूपए था, अब यह बढ़कर करीब एक लाख करोड़ पहुंच गया है, लेकिन गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या 36 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है। श्री बघेल ने कहा कि गरीबी और अमीरी के बीच अंतर बढ़ना चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि एक देश, एक कर प्रणाली जी.एस.टी. लागू होने के बाद भी कर संग्रहण में अपेक्षाकृत बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है, इसके साथ ही प्रदेश को इससे जो घाटा हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो पा रही है। इससे छत्तीसगढ़ जैसे उत्पादक राज्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उपस्थित अर्थशास्त्रियों से आग्रह किया कि इस सम्मेलन में देश को विद्यमान मंदी के दौर से कैसे निकाला जाए, इस पर विचार किया जाए और आवश्यक सुझाव देवें। अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर कौशिक बसु ने अपने विचार व्यक्त किए और पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केशरी लाल वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। श्री वर्मा ने इस अवसर पर उपराष्ट्रपति श्री नायडू, राज्यपाल सुश्री उइके, मुख्यमंत्री श्री बघेल तथा विशिष्ट अतिथियों को शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के स्मारिका का विमोचान किया। कार्यक्रम में इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर महेन्द्र देवे, सम्मेलन के अध्यक्ष प्रोफेसर जी. विश्वनाथन और देश के विभिन्न भागों से आए अर्थशास्त्री और शोधार्थी उपस्थित थे।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...