मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

सीबीएसई ने सीटीईटी आंसर की जारी की

नई दिल्ली! केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) की उत्तर कुंजी (आंसर की ) जारी कर दी है।


केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आसंर की देखने के लिए उम्मीदवार सीटेट की वेबसाइट ctet.nic.in देख सकते हैं। 25 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आंसर की वेबसाइट पर 25 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार 1000 रुपए प्रति प्रश्न का भुगतान कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सब्मिट करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा में 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।


सीटीईटी की परीक्षा का आयोजन 8 दिसंबर को किया गया था। सीटीईटी परीक्षा में अंग्रेजी और गणित के सवालों ने उम्मीदवारों को खासा परेशान किया है। आपको बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा की आंसर की के साथ बोर्ड ओएमआर शीट भी जारी की गई है।


यह परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित हुई। सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।


पीएम करेंगे 'अटल' प्रतिमा का अनावरण

पीएम मोदी 25 को लखनऊ में, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण


लखनऊ! पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की लोक भवन में लगाई गई प्रतिमा के अनावरण के लिए आ रहे! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को राजधानी में करीब ढाई घंटे रहेंगे। पीएमओ से उनका संभावित कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है। प्रधानमंत्री दोपहर ढाई बजे पहुचेंगे और पांच बजे के करीब दिल्ली प्रस्थान करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा और कड़ी की जा रही है। पुलिस और एसपीजी की टीम ने एयरपोर्ट से लेकर लामार्ट तक एरियल सर्वे किया। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से लोक भवन के लिए पहले चॉपर से लामार्ट कॉलेज पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लोक भवन जाएंगे।प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री प्रतिमा के अनावरण के अलावा अटल बिहारी चिकित्सा विवि का शिलान्यास भी करेंगे। दोनो ही कार्यक्रम लोक भवन में होंगे। लोक भवन से ही प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। उधर पीएम को लेकर शहर में क्रिसमस के दिन यातायात और सुरक्षा संबंधी तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। आम लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दिक्कत न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। चूंकि क्रिसमस पर अधिकांश बड़े कार्यक्रम हजरतगंज में होते हैं, इसलिए पुलिस के सामने दिन में तगड़ी चुनौती होगी।


इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल 4 तक रहेंगे बंद

विमलेश अग्रहरि


मिर्जापुर। जिलाधिकारी  सुशील कुमार पटेल बढ़ते शीतलहर, ठंड एवं मंगलवार को प्रातः काल से ही कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जनपद के यूपी, सीबीएसई, आईसीएसई सहित कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक एवं टेक्निकल कॉलेजों को 4 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश मंगलवार को सुबह निर्गत कर दिया है। बता दें कि जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जनपद के जिला अधिकारी ठंड को लेकर काफी संजीदा है और नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसलिए समय से पूर्व ही छुट्टी की सूचना जारी कर दिए हैं। बेटी से पहले लगातार शीतकालीन अवकाश रहा। हालांकि मंगलवार को जिन लोगों को सूचना समय से नहीं मिल पाई वह स्कूल पहुंच गए यहां तक कि नगर के प्राइवेट स्कूलों में भी 24 दिसंबर को को क्रिसमस मनाने की व्यवस्था की गई थी, बहुतेरे बच्चे रोमन के अध्याय अभिभावक स्कूलों में पहुंचे म्हारा क्रिसमस का पर्व 24 जनवरी को शहर के तमाम स्कूलों में मनाया भी गया।


12वीं तक के स्कूलों की 26 तक छुट्टी

आदर्श श्रीवास्तव


शाहजहांपुर। डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के स्कूलों में 24 दिसंबर तक छुटटी कर दी है। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुटटी है ही, इसलिए अब स्कूल 26 दिसंबर को खुलेंगे। डीएम के निर्देश पर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में 24 दिसम्बर तक की छुट्टी घोषित कर दी है।


रविवार देर रात जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शीतलहर का प्रकोप के मद्देनजर जनपद के सभी बोर्डों के कक्षा एक से लेकर इंटर तक के संचालित स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि 23 व 24 को अवकाश रहेगा।
शाहजहांपुर में सोमवार को मौसम बहुत सर्द रहा। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा। रविवार को तो धूप खिली थी, इसलिए मौसम विज्ञानियों का मानना था कि सोमवार को कोहरा पड़ेगा, लेकिन तेज हवा चलते कोहरा नहीं हुआ।


किसान दिवस पर डीएम-सांसद ने सुनी समस्या

जालौन में महिला किसान दिवस कार्यक्रम में पहुंचे डीएम एंव सांसद ने दी जानकारियां


जालौन! कौंच के एसआरपी इंटर कॉलेज में आज महिला किसान दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया! आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में महिला किसान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ और इस कार्यक्रम में हजारों की तादाद में महिलाएं एकत्रित थी! महिलाओं के समूह ने अलग-अलग प्रदर्शनी लगाकर अपने-अपने कार्यो का बखान किया और कई ब्लॉकों से हजारों की तादाद में महिलाएं सभी एकत्रित हुई और अपनी अपनी बातें अधिकारियों के समक्ष रखी! महिला किसान दिवस पर महिला किसान के महत्व को बताते हुए जानकारियां दी गई! कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी जालौन डॉक्टर मन्नान अख्तर एवं सांसद जालौन भानु प्रताप वर्मा और विधायक मूलचंद निरंजन सहित जिले के तमाम जिम्मेदार अधिकारी और नेता मौजूद रहे महिला किसान सशक्तिकरण योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया गया साथ ही महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना विकासखंड के समस्त महिला किसानों जो सतत एवं व्यापक कृषि पद्धतियों का उपयोग कर कृषि में संलग्न है उनको जानकारियां दी गई ।


रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ राजकुमार दोहरे


किस राशि पर पड़ेगा शनि का असर?

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव (Shani Dev in Astrology) सभी ग्रहों में तेजस्वी होने के साथ न्यायाधीश  कहा जाता है। शनि अच्छे कर्म करने वालों के अच्छा फल और बुरे काम करने वालों को दंड देते हैं। शनिदेव सूर्य देव और माता छाया के पुत्र (Son of Shani Dev, Sun God and Mata Chhaya) हैं। शनिवार का दिन शनिदेव का होता है। इस दिन भगवान शनि को तेल का दान किया जाता है। साल 2020 में शनि की साढ़ेसाती का असर!


इस साल शनि ग्रह 24 जनवरी को धनु राशि से अपनी स्वराशि मकर में गोचर करेंगे। इसके साथ ही इसी वर्ष 11 मई से 29 सितंबर तक यह मकर राशि में ही वक्री होगा और 27 दिसंबर को अस्त। धनु और मकर राशि में पहले ही शनि साढ़े साती का प्रभाव चल रहा था। कुंभ राशि के लिए भी साढ़े साती का पहला चरण शुरू हो जाएगा।  इस समय वृश्चिक, धनु और मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती है। वृष और कन्या राशि पर ढय्या है।


यहां जानिए राशिनुसार शनि का प्रभाव..


मेष:साल 2020 में मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव नहीं रहेगा।


वृष:वृष राशि के जातकों का साल 2020 में शनि की साढ़े साती से दूर-दूर का कोई भी नाता नहीं है।


मिथुन:मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में शनि की साढ़े साती को कोई प्रभाव देखने को मिलेगा।


कर्क:वर्ष 2020 में आप पर शनि की साढ़ेसाती का असर नहीं रहेगा।


सिंह:साल 2020 में सिंह राशि के जातकों पर शनि का प्रकोप नहीं रहेगा।


कन्या:वर्ष 2020 में कन्या राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती का असर नहीं होगा।


तुला:इस वर्ष शनि की साढ़े साती का असर तुला राशि के जातकों पर नहीं पड़ेगा।


वृश्चिक:साल 2020 में वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली पर शनि की साढ़े साती नहीं है।


धनु:इस वर्ष धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा। शनि की साढ़े साती आपके अंतिम चरण में है। जाते शनि आपको कर सकते हैं मालामाल।


मकर:शनि का गोचर आपकी राशि में ही हो रहा है। इसलिए इस साल आप शनि की साढ़े साती के दूसरे चरण में रहेंगे। समस्त आर्थिक संकट दूर होंगे, रूका हुआ हर पैसा मिलेगा। इस साल आप होंगे मालामाल।


कुंभ:इस वर्ष आपकी साढ़े साती का प्रथम चरण शुरु हो रहा है जो अगले 5 वर्षों तक आपकी कुंडली में रहने वाला है। शुभ कर्मों के प्रतिफल में आपको इस साल मिलने वाला है खूब सम्मान और खूब होगा धन का आगमन।


मीन:इस वर्ष मीन राशि के जातकों की कुंडली में शनि की साढ़े साती नहीं है। कुंडली में शनि की स्थिति शुभ होने पर आपके लिए भी यह साल धन की दृष्टि से शुभ है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 25, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-141 (साल-01)
2. बुधवार, दिसंबर 25, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- त्रयोदशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -6 डी.सै.,अधिकतम-16+ डी.सै., शीत लहर के साथ बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...