रविवार, 22 दिसंबर 2019

त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे जयोफ हस्त

लंदन। विश्व कप 1966 के फाइनल में पश्चिम जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से दूसरा गोल दागने वाले अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर मार्टिन पीटर्स का लंबे समय तक अलजाइमर की बीमारी से जूझने के बाद शनिवार को निधन हो गया। वह 76 साल के थे। वेस्ट हैम ने पीटर्स के निधन की घोषणा की। वह इस क्लब के तीन दिग्गज खिलाडिय़ों में शामिल थे। 
उनके अलावा इस त्रिमूर्ति में कप्तान बाबी मूरे और ज्योफ हर्स्ट शामिल थे। हर्स्ट ने इंग्लैंड की एकमात्र विश्व कप खिताबी जीत में हैट्रिक बनायी थी। हर्स्ट ने पीटर्स को सर्वकालिक महान खिलाडिय़ों में से एक करार दिया। 
वेस्ट हैम क्लब ने अपने बयान में कहा, 'वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से हम मार्टिन पीटर्स के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। वह हमारे क्लब 125 साल के इतिहास में महान खिलाडिय़ों में से एक थे।


जनता में दिखा अति उत्साहः मोदी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भारतीय जानता पार्टी द्वारा रामलीला मैदान में विशाल धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। इस मौके दिल्ली के अनाधिकृत कॉलोनी के लोगों ने मंच पर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। लोगों ने कच्ची कॉलोनियों को पक्की करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद पत्र दिया है। इस पत्र पर 11 लाख लोगों के दस्तखत हैं। इस मौके पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को आधुनिक लौहपुरुष बताया।
जानकारी के मुताबिक, अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों की तरफ से पीएम मोदी को सांकेतिक धन्यवाद दिया गया है। साथ ही पीएम को 11 लाख लोगों के हस्ताक्षर वाले पेपर्स भी दिए गए। पेपर्स लाल पोटली में बांधकर दिए गए हैं। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है तो एक बड़ी चिंता हट जाती है। ऐसे में उसका प्रभाव क्या होता है, ये मैं आज आप सभी के चेहरों पर देख रहा हूं। मोदी ने कहा कि आपके उत्साह में देख रहा हूं।
उन्होंने कहा कि चुनाव आते थे तो तारीखें आगे बढ़ाई जाती थीं, बुलडोजर का पहिया कुछ समय के लिए रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती थी। आपको इस चिंता से मुक्त करने और इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए इन लोगों ने ईमानदारी कभी नहीं दिखाई।


लचर प्रशासन से नीम हकीमो की बाढ़

सीएमओ कार्यालय की लचर व्यवस्था, नीम हकीमो की बाढ़-


गरीब मरीजों की जेब में डाका डाल , भर रहे तिजोरी ना बोर्ड ना डिग्री अंदर कमरे में संचालित हो रही नर्सिंग होम-- मामला मूरतगंज व चरवा इलाके का--


कौशाम्बी। सीएमओ कार्यालय की लचर व्यवस्था का ही परिणाम है जो गरीब मरीज की जेब में नीम हकीम डाका डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले के ज्यादातर कस्बों में नीम हकीमो की बाढ़ सी आ गई है। दबी जुबान से यह नीम हकीम यह भी कहने से बाज नहीं आते की उनके सिर पर विभाग के आला अधिकारी के कार्यालय के जिम्मेदारों का हाथ है। और उन्हीं के संरक्षण पर उनकी नर्सिंग होम संचालित हो रही है। 
 जिक्र करें तो मूरतगंजके भारतीय स्टेट बैंक के सामने व जीवनगंज 10 नम्बर गेट के पास  ऐसी अस्पताल संचालित हो रही हैं जिनके पास ना तो डिग्री है ना तो बोर्ड है अंदर कुछ कमरे हैं जहां पर सिर्फ बेड है डॉक्टर साहब सिर्फ मरीजों से  धन उगाही करते हैं । जुखाम बुखार से लेकर बड़े से बड़े ऑपरेशन करने का दावा ठोंकते हैं मरीज ठीक हुआ तो बल्ले-बल्ले नहीं ठीक हुआ तो अपने सेटिंग की बड़ी नर्सिंग होम का पता बताकर वहां भी अपने कमीशन लेने से बाज नहीं आते हैं यह खेल जिले में बहुत तेजी से चल रहा है और जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी साहब का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जा रहा है यह बात बुद्धिजीवियों के गले से नहीं उतर रही है ।
सूत्रों की बातों पर यदि यकीन करें तो कहा जा रहा है कि सीएमओ कार्यालय के कुछ
जिम्मेदारों से इनकी अपनी सेटिंग होती है जिसके चलते इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है हालांकि इलाके के लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएन चतुर्वेदी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे अस्पताल संचालकों के खिलाफ जांच करा कर कार्यवाही कराए जाने की मांग की है ताकि गरीब मरीज के जेब में डाका ना पड़ सका।


आशीीस पान्डेय


अवैध कंटेनर में मिली 28 गोवंश

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी टोल प्लाजा के पास कोखराज पुलिस रात चेकिग कर रही थी। इसी दौरान एक कांटेनर में 28 बैल लदे हुए जा रहे थे, जिसे पुलिस ने पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आई।


जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर ताहिर पुत्र खालिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पकडा गया आरोपी पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा असरौली गांव का निवासी बताया गया है, एसओ कोखराज ने बताया कि, चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान रहमान उर्फ शानू पुत्र शागिर के रुप में की गयी। वह भी हटवा असरौली का ही बताया जा रहा है।जिसकी तलाश फिलहाल की जा रही है।


देश के लोगों को बांट रहे हैं गृहमंत्री

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनों का उदाहरण देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह देश के लोगों को बांट रहे हैं तथा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नफरत के पीछे छिप रहे हैं।


उन्होंने ट्वीट कर कहा, भारत के प्रिय युवाओं , मोदी और शाह ने आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है। वो नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते। यही वजह है कि हमारे प्यारे भारत को बांट रहे हैं और नफरत के पीछे छिप रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, हम हर भारतीय के प्रति स्नेह दिखाकर इनको पराजित कर सकते हैं।


बकावे में आकर सीएम हंसी का पात्र ना बने

हमीरपुर। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को सलाह देते हुए कहा कि चापलूसों के बहकावे में आकर हंसी का पात्र न बनें और जनता को गुमराह न करें। सुजानपुर के सपहाल गांव का बच्चा-बच्चा जानता है कि इस गांव की 2670 कनाल 10 मरले भूमि जो हिमाचल स्टेट विलेज कॉमन लैंड वेस्टिंग एंड यूटिलाइजेशन एक्ट के तहत प्रदेश सरकार के खाते में निहत हो गई थी, वह किसके प्रयासों व किसकी सत्ता में गांव वालों को वापस हुई है। राणा ने कहा कि उनके लगातार प्रयासों व वीरभद्र सरकार के समय में भूमि गांव वालों को वापस हुई थी। फैसला तीन साल पहले सपहाल गांव में जाकर खुद उनकी मौजूदगी में एसडीएम ने गांववासियों को सुनाया था, जिसमें 329 स्थानीय बाशिंदों को मालिकाना हक का ऐलान सरकार की ओर से किया गया था।


उसके बाद यह मामला आगामी औपचरिकता के लिए डीसी हमीरपुर को एसडीएम ने भेज दिया था। डीसी ऑफिस से यह मामला नियमानुसार विधि विभाग के पास ओपिनियन के लिए भेजा गया था। मामला 2670 कनाल 10 मरले भूमि के 329 लोगों के मालिकाना हक को दुरुस्त करने का था, जिसमें विधि विभाग के फाइनल ओपिनियन व एक-एक आदमी के हक हकूक की पड़ताल करने में समय लगना स्वभाविक था।


हिंसक विरोध प्रदर्शन में 18 लोगों की मौत

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट ( CAA) को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रदर्शन के दौरान जमकर हिंसा भी हुई है। यूपी ( UP में हिंसा के दौरान अब तक 18 लोगों की मौत ( Death)हो चुकी है। इसके अलावा सार्वजनिक संपत्ति को भी प्रदर्शकारियों ने खासा नुकसान पहुंचाया है। यूपी पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में 705 लोगों को गिरफ्तार ( Arrest)किया गया और शनिवार रात तक 5400 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। दूसरी तरफ 263 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसमें 57 पुलिसकर्मी प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से घायल हुए हैं।


राज्य में पिछले तीन दिनों से लगातार हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदेश सरकार और पुलिस की ओर से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने हिंसा और आगजनी की। CAA के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...