गुरुवार, 19 दिसंबर 2019

टिकट वितरण पर हुड्डा का दर्द छलका

राणा ओबराय

हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा का टिकट वितरण को लेकर अब भी छलकता है दर्द
पंचकूला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ना बनने का मलाल है। उन्होंने कहा कि काश टिकट का बंटवारा बेहतर तरीके से किया जाता तो नतीजे बदल सकते थे। साथ ही अगर प्रदेश में कांग्रेस का संगठन बेहतर होता तो भी हालात बदल सकते है।
मीडिया से मुखातिब हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सात से आठ सीटें ऐसी हैं, जिन पर जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिली। अगर यह टिकट मिल जाते तो कांग्रेस की सीटें बढ़ती और इतनी ही सीटें भाजपा व जजपा की होती। लिहाजा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती। संगठन की कमी को भी सत्ता से कांग्रेस की दूरी को बड़ी वजह बताते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि अगर संगठन मजबूत होता और कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में समय से बदलाव कर लिया जाता तो भाजपा विपक्ष में और कांग्रेस सत्ता में होती।


सिडनी में लगी आग ने जलाएं 680 घर

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग ने सिडनी शहर को चारों तरफ से घेर लिया है। इस आग के चलते 680 घर जल कर ख़ाक हो चुके हैं जबकि, 6 की मौत हो गई है। सिडनी के चारों ओर 100 जगहों पर जंगल में आग लगी है। सिडनी के करीब 50 लाख लोगों की जिंदगी पर इसका असर पड़ा है। आग के कारण कनंगरा बॉयड नेशनल पार्क (Kanangra Boyd National Park) से जानवर सड़कों में आ गए हैं।


आगजनी के कारण न्यू साउथ वेल्स में दुकानें, सरकारी दफ्तर, स्कूल, बाजार सब बंद करवा दिए हैं, जबकि लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है। सिडनी और आसपास के इलाकों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। यहां धुंए के असर के कारण सिडनी से 190 किलोमीटर दूर सोहलहैवन तटीय शहर भी खाली करा लिया गया। बताया जा रहा है कि करीब 30 लाख एकड़ जंगल जलकर कोयले में बदल चुका है। सिडनी को आग से बचाने के लिए 1700 से ज्यादा अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं।


हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू

चंबा। हिमाचल प्रदेश मौसम ने करवट ले ली है, वहीं जिला कुल्लू के रोहतांग दर्रें समेत पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। जिससे पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है। वहीं जिला चंबा के पांगी व भरमौर की ऊपरली क्षेत्रों में हिमापात का क्रम जारी हो गया। जिला कांगड़ा के धौलाधार पर्वत श्रृंखाला में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया हुआ है।


इमरान ने फिर दी 'परमाणु' की धमकी

जेनेवा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर परमाणु युद्ध की धमकी दी है। जेनेवा में पहले अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी (ग्लोबल रिफ्यूजी) फोरम की बैठक में बोलते हुए इमरान ने भारत के नागरिकता बिल को दक्षिण एशिया का बड़ा शरणार्थी संकट बताया। इमरान ने कहा कि इससे न सिर्फ क्षेत्रीय तनाव बढ़ा, बल्कि इससे 2 परमाणु शक्ति सम्पन्न देशों में टकराव भी हो सकता था। इमरान के बयान पर विदेश मंत्रालय ने इसे भारत के आंतरिक मुद्दों को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उछालने की पुरानी आदत बताया है। जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए इमरान ने भारत के नागरिकता कानून का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 3 देशों के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने का फैसला भेदभाव भरा है।


 
इस फैसले से पूरे दक्षिण एशिया में शरणार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर इमरान ने एक बार फिर कश्मीर राग भी दोहराया। उन्होंने कहा कि दुनिया को अब कश्मीर के हालात पर ध्यान देना चाहिए। इमरान के बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ”पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भारत के आंतरिक मुद्दों पर गैर-जरूरी बयानबाजी के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंचों का दुरुपयोग कर रहे हैं। सारी दुनिया यह जानती है कि पिछले 72 साल में पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया है, जिससे वे भारत में शरण लेने को मजबूर हुए हैं। पाकिस्तान को धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पहल करनी चाहिए, ताकि वे सम्मान से रह सकें।”
 
भारत के मुस्लिम शरणार्थियों को नहीं देंगे जगह : पाक
भारत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक और बड़ा बयान दिया है। पाक प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि भारत में नागरिकता कानून के कारण अगर बहुत से मुसलमान देश छोडऩे को मजबूर होते हैं तो पाकिस्तान उन्हें शरण नहीं देगा। स्विट्जरलैंड के जेनेवा में बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत में लागू किए गए नागरिकता कानून के कारण लाखों मुस्लिमों को भारत छोडऩा पड़ेगा और इससे पूरी दुनिया में शरणार्थियों की समस्या पैदा होगी। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के चलते भारत से बाहर होने वाले मुसलमानों को पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई जगह नहीं मिलेगी।


विधेयक के विरोध में अटकी 16 फ्लाइट

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के कारण देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को भी प्रदर्शन हुए। इस कारण जगह जगह जाम के हालात बन गए। एनएच 8 पर लगे भारी जाम के कारण 16 फ्लाइट (Flight) की उड़ान में विलंब हुआ। इस जाम में इंडिगो (Indigo) के क्रू मेंबर फंस गए, इस कारण उसे 19 फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं।


इंडिगो (Indigo) की ओर से जारी बयान के अनुसार, ट्रैफिक जाम के कारण हमारा स्टाफ समय पर हवाई अड्डे तक नहीं पहुंचा। इस कारण हमने दिल्ली में बाहर अपनी फ्लाइट के शेड्यूल को रिशेड्यूल किया। इसमें दिल्ली से जाने वाली हमारी करीब 10 फीसदी उड़ानें शामिल हैं। अगर आगे भी हमें फ्लाइट रद्द करने की आवश्यकता हो तो हम उसके लिए कदम उठाएंगे। दिल्ली-गुड़गांव हाइवे पर भारी ट्रैफिक की वजह से विस्तारा एयरलाइंस ने घोषणा की कि जाम की वजह से जिनकी फ्लाइट छूटी उनको अगली फ्लाइट में पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं ली जाएगी। टिकट कैंसल करने पर भी कोई चार्ज नहीं कटेगा।
8 किमी लंबा जाम लगा नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी पड़ा। गुरुवार सुबह दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर आठ किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस वजह से लोग घंटों तक इसमें फंसे रहे और उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल गुरुवार को विपक्षी पार्टियों के बुलाए भारत बंद को लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया था। बाद में बॉर्डर को खोल दिया गया, लेकिन जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है जिसके चलते काफी लंबा जाम लग गया।


1 साल,8 साल के रिहान ने कमाए 184 करोड

सेवा टॉप पर है। यूट्यूब, फेसबुक, टिकटॉक, शेयर चैट और हेल्लोपको जानकर हैरानी होगी कि एक आठ साल के बच्चे ने साल 2019 में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं। आठ साल की इस बच्चे ने पिछले 11 महीने में अपने यूट्यूब चैनल से 26 मिलियन डॉलर यानी करीब 184.4 करोड़ रुपये कमाए हैं। आइए जानते हैं इस आठ साल की बच्चे के बारे में… जैसे तमाम प्लेटफॉर्म्स पर आपको वीडियो-ही-वीडियो मिलेंगे। इन वीडियो से लोगों की कमाई भी खूब हो रही है। महज आठ साल की उम्र में 184 करोड़ रुपये सालाना कमाने वाली इस बच्चे का नाम रेयान काजी है। इसकी असली नाम रेयान गुआन है। इस बच्चे ने 2018 में अपने यूट्यूब चैनल से 156 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं अब फोर्ब्स ने 2019 में सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट जारी की है जिसमें रेयान काजी पहले पायदान पर है। रेयान काजी के चैनल का नाम Ryan ToysReview है।रेयान काजी अपने चैनल पर बच्चों के खिलौने का अनबॉक्सिंग करता है और वीडियो बनाता है। रेयान खिलौने के साथ खेलते हुए भी वीडियो बनाता है। रेयान के कई वीडियो को एक अरब बार देखा गया है। वहीं चैनल का कुल व्यूज 35 अरब है।रेयान काजी अपने चैनल पर बच्चों के खिलौने का अनबॉक्सिंग करता है और वीडियो बनाता है। रेयान खिलौने के साथ खेलते हुए भी वीडियो बनाता है। रेयान के कई वीडियो को एक अरब बार देखा गया है। वहीं चैनल का कुल व्यूज 35 अरब है।फोर्ब्स की लिस्ट में रेयान के बाद डूड पर्फेक्ट (Dude Perfect) दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर रशिया की एनास्तासिया रैडजिनकाया (Anastasia Radzinskaya) पर जगह मिली है। एनास्तासिया की उम्र केवल पांच साल है। एनास्तासिया ने जून 1, 2018 से जून 1, 2019 तक कुल 20 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 141 की कमाई की है।


जापानी डेलिगेशन टीम का गाजियाबाद दौरा

विजय भाटी


ग़ाज़ियाबाद। मेयर श्रीमति आशा शर्मा जी को उत्तर प्रदेश में स्वच्छ्ता अभियान में गाज़ियाबाद सर्व प्रथम स्थान आने पर बधाई दी व मेयर आशा शर्मा जी को टेक्निकल सेमिनार के लिए आमंत्रित किया l जापान डेलिगेशन में जापान के जल संसाधन पर्यावरण जल शक्ति मंत्री यूजी हिरोसे व एनवायरनमेंट एक्सपर्ट मासे सुमीकोशी, AGM  रूपक सिंह चौहान शामिल थे l जापान डेलिगेशन की टीम ने ग़ाज़ियाबाद मे स्वछता एवम नगर निगम के विकास कार्यों को देखकर गाज़ियाबाद की महापौर एवम नगर निगम की प्रशंसा की इस मोके पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद जी, जी एम वी के सिंह, पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी प्रदेश मंत्री, कालीचरण पहलवान,यशपाल पहलवान, प्रदीप चौहान, दीपक ठाकुर, गौरव सोलंकी, संजीव झा, साहिल ठाकुर, शिवम चौधरी, सोमनाथ चौहान आदि लोग मौजूद रहे l


राजधानी में विरोध बड़ा,कई मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्ली। नागरिकता कानून का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित , स्वराज इंडिया के नेता योगेन्द्र यादव तथा बड़ी संख्या में छात्र – छात्राओं को आज पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में हिरासत में ले लिया। इस बीच गुरुवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में मोबाइल सेवाएं घंटों तक पूरी तरह बंद कर दी गई थी। हालांकि, अब मोबाइल सेवाएं बहाल होने की खबर है। नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को कुछ?हिस्सों में मोबाइल सेवाएं सस्पेंड करने को कहा था। संबंधित इलाकों में सभी तरह की मोबाइल सेवाओं यानी मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और वॉइस कॉल सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया था। दिल्ली में 17 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है। दिल्ली को नोएडा से जोडऩे वाले महामाया फ्लाईओवर से नोएडा गेट तक करीब 3 किमी. लंबा जाम लग गया। 
मंडी हाउस के निकट जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र – छात्राओं और अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया। दीक्षित को मंडी हाउस के निकट तथा यादव को लालकिला के निकट पुलिस ने हिरासत में लिया। दीक्षित ने कहा कि वह लाल किला जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया और हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि वह कल भी यहां आएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लालकिले के आसपास निषेधाज्ञा लगाई गई है।
लोगों के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक , विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, केन्द्रीय सचिवालय और खान मार्किट मेट्रो स्टेशन बंद कर दिये गये है। मंडी हाउस के सभी प्रवेश और निकास गेट बंद किए गए हैं । राजधानी में कई स्थानों पर सड़कों को भी बंद किया गया है जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। लालकिला के निकट रैपिड एक्सन फोर्स को तैनात किया गया है। मंडी हाउस के निकट की सभी सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमा है और वे नारेबाजी कर रहे हैं।


जितना आवाज दबाएंगे, जनता भडकेगी

नई दिल्ली। दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान इंटरनेट, कॉलिंग और एसएमएस सेवा बंद करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस महासचिव वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेट्रो स्टेशन बंद हैं। इंटरनेट बंद है। हर जगह धारा144 है। किसी भी जगह आवाज उठाने की इजाजत नहीं है। जिन्होंने आज टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च करके करोड़ों का विज्ञापन लोगों को समझाने के लिए निकाला है, वही लोग आज जनता की आवाज से इतना बौखलाए हुए हैं कि सबकी आवाजें बंद कर रहे हैं।
आपको बताते जाए कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित लाल किला क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस ने स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद और उनके साथियों को भी हिरासत में ले लिया। खालिद अपने साथियों के साथ लाल किला से आईटीओ स्थित शहीद पार्क तक जाना चाहते थे।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को मंडी हाउस पर हिरासत में ले लिया गया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है और मेट्रो स्टेशन बंद कर दिया गया है।
दीक्षित ने कहा कि मैं लाल किला पर प्रदर्शन के लिए गया था। उन्होंने मुझे वहां बैठने की अनुमति नहीं दी। उसके बाद मैंने सुना कि मंडी हाउस पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे हिरासत में ले लिया गया।


आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे 'पैट'

कोलकाता। आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में खिलाडिय़ों की नीलामी जारी है। इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाडिय़ों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे। सबसे अधिक कीमत वाले दो करोड़ के ब्रैकेट में सात खिलाड़ी है, जबकि डेढ़ करोड़ के ब्रैकेट में 10 और एक करोड़ रुपए के ब्रैकेट में 23 खिलाड़ी हैं। अनकैप्ड खिलाडिय़ों की सूची में 20 लाख की सूची में 183 खिलाड़ी, 40 लाख की सूची में 7 खिलाड़ी और 30 लाख रुपए की सूची में 8 खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि जो खिलाड़ी टेस्ट, वनडे और टी-20 में से किसी भी फॉर्मेट में अपने देश की टीम के लिए खेला हो वह कैप्ड श्रेणी में आता है. वहीं, अनकैप्ड का मतलब ऐसे खिलाड़ी से है, जो अपने देश के लिए तीनों में से किसी भी श्रेणी में न खेला हो।
WP-GROUP


नीलामी में


– स्टुअर्ट बिन्नी अनसोल्ड रहे
– साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को आरसीबी ने 10 करोड़ में खरीदा।
– इंग्लैंड के सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5.50 करोड़ में खरीदा।
– ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ में खरीदा।
– यूसुफ पठान और कोलिन डि ग्रैंडहोम अनसोल्ड रहे
– क्रिस वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा।
-ग्लेन मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
-एरॉन फिंच को क्रष्टक्च ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
-जेसन रॉय को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।
-चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी UNSOLD रहे
-रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा।
-इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को KKR ने 5.25 करोड़ में खरीदा
-क्रिस लिन को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज में खरीदा।


एक्सपोर्ट पॉलिसी से संबंधित बैठक का आयोजन

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। महानिदेशक विदेशी व्यापार भारत सरकार के अधिकारियों की उपस्थिति में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र गाजियाबाद के सभाकक्ष में एक्सपोर्ट पॉलिसी से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में डीजीएफटी के अधिकारियों के साथ श्री वीरेंद्र कुमार उपायुक्त उद्योग एवं जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों श्री बृजेश चौधरी, श्री् अरुण शर्मा, श्री मनोज कुमार श्री राजीव अरोड़ा श्री जितेंद्र त्यागी श्री मुकेश कुमार गुप्ता , श्री सुनील दत्त शर्मा, श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, श्री साकेत अग्रवाल तथा जनपद की निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में डीजीएफटी , भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा निर्यातक इकाइयों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ में उपायुक्त उद्योग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं एवं निर्यातक इकाइयों को प्रदेश स्तर पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। उक्त बैठक में उपस्थित निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्यात संबंधी कुछ समस्याओं से अवगत कराया गया डीजीएफटी भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा तत्काल उच्चाधिकारियों से अवगत कराते हुए उक्त समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। साथ ही निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं द्वारा अनुरोध किया गया कि निर्यातक इकाइयों के संबंध में लाभ एवं सुविधाओं संबंधी बैठक कम से कम 2 माह में एक बार अवश्य होनी चाहिए। उक्त पर डीजीएफटी के अधिकारियों द्वारा 2 माह में एक बैठक कराए जाने का आश्वासन दिया गया।


'हित-चिंतन' (संपादकीय)

हित चिंतन   (संपादकीय)
राष्ट्रीय विकारों को दृष्टिपात करने की समग्रता और समज को प्राप्त करने के लिए उदारता का त्यागना अनिवार्य है।सामाजिक ढांचे में, व्यवस्थाओं में, विचार और नीतियों का बोध स्वयं के 'स्वाध्याय' से ही प्रतीत किया जाता है। जो क्रिया-प्रतिक्रियाएं सार्वभौमिकता में व्याप्त रहती है। जिन्हें हम स्पष्ट रूप से देख पाते हैं। लेकिन उससे आहत होकर भी, उसे रोक पाने में असमर्थता प्रतीत करते हैं। बल्कि पूरी तरह असफल रहने की निराशा हमें कसोसती-सरसराती रहती है। जबकि सफलता की सीढ़ियां चढ़ना ही हमारे उद्देश्य का पहला कदम बन जाता है। हम असहनीय पीड़ा का आभास करते रहते हैं, और भीतर आवेश में अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर होते रहते हैं।
इन सब बातों का क्या अर्थ है? उत्तर-प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करने के वाक्य से ज्यादातर लोग परिचित है। जहां "सत्तारूढ़ दल के विधायक" को अनदेखी खल गई और कड़वा सच सर्वजनिक कर दिया है। यह पूरी तरह सच है, देश में असीमित 'भ्रष्टाचार, व्यवहार' में चलन बन गया है। जनता के धन पर कमीशन खोरी का घिनौना खेल खेला जा रहा है। जन विकास में प्रस्तावित कुल धन का 25 से 30 सरकारी अधिकारियों की जेबों में जा रहा है। कौन-सा अधिकारी इस सच से भाग सकता है? कौन-सा नेता है जो इस खेल का हिस्सा नहीं है। सौगंध लेने के लिए कुछ एक बचकर, बाकी रह गए हैं। इसमें भी कोई विशेष बात नहीं है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षुब्ध होने के पश्चात ही सही,परंतु विषय-संगत आवाज उठाई है। जनता के हित में उनकी आवाज ने उत्तर-प्रदेश सरकार और प्रशासन को सोचने के लिए विवश कर दिया है। हालांकि किसी से भी कोई उम्मीद रखना बेईमानी होगी। क्योंकि 'हमाम' में 'सब के सब' नंगे हैं।


राधेश्याम 'निर्भय-पुत्र'


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...