मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

धीमी गति के कारण लगा जुर्माना

चेन्नई के खिलाड़ियों पर भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच शुल्क का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने निर्धारित समय के दौरान 4 ओवर कम करने के कारण की टीम पर यह जुर्माना लगाया।
आईसीसी ने बयान में कहा, 'आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार टीम के निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करने की स्थिति में खिलाड़ियों पर प्रति ओवर की दर से उनके मैच शुल्क का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा। इस तरह से उसके प्रत्येक खिलाड़ी पर मैच शुल्क का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। यह अनुच्छेद धीमी ओवर गति से जुड़ा है।'


वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने मैच समाप्त होने के बाद अपनी गलती और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया था और इसलिए इस मामले की सुनवाई नहीं होगी। मैदानी अंपायर नितिन मेनन और शॉन जॉर्ज, तीसरे अंपायर रोडनी टकर और चौथे अंपायर अनिल चौधरी ने यह आरोप लगाए थे। वेस्ट इंडीज ने यह मैच आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।


31 दिसंबर योजना की अंतिम तारीख

नई दिल्ली! पीएम मोदी की एक खास स्कीम 'सबका विश्वास योजना' का यदि आप लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास बस कुछ ही दिनों का मौका है! आप इस स्कीम का फायदा 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं! जानिए क्या है में 'सबका विश्वास योजना' स्‍कीम' सबका विश्वास योजना' का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 के आम बजट में किया!  इस स्कीम के तहत बकाया टैक्‍स राशि वालों को आंशिक छूट देकर टैक्‍स विवादों का जल्द से जल्द निपटारा करना था!


इसका मतलब है कि सरकार ने इस योजना की शुरूआत सर्विस टैक्‍स और केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से जुड़े टैक्‍स विवाद को निपटाने के लिए किया था! इस स्कीम का फायदा लोग 1 सितंबर 2019 से उठा रहे थे! अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास 31 दिसंबर तक आवेदन करने का अंतिम मौका है! इस स्कीम के तहत बकाये टैक्‍स पर ब्याज और जुर्माने के भुगतान से भी राहत उपलब्ध कराई जा रही है! स्वैच्छिक तौर पर टैक्‍स का खुलासा किये जाने के मामले में बताए गए कुल टैक्‍स का भुगतान कर दिये जाने पर ब्याज और जुर्माने से छूट दी गई है!


पटना की सड़कों पर प्रदर्शन,काटा बवाल

पटना! इस वक़्त की ताजा खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां मुजफ्फरपुर की एक बेटी को जलाकर मार डालने के मामले में लोगों का गुस्सा सड़क पर दिख रहा है। आक्रोशित लोगों में कुम्हरार के पास सड़क जाम किया है उसके बाद रेलवे ट्रैक पर भी गुस्साए लोग पहुंच गए हैं। घटना से नाराज लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के अहियापुर में जिंदा जलाई गई पीड़िता की मौत सोमवार की रात पटना के अपोलो हॉस्पिटल में हो गई। 10 दिसंबर से उसका इलाज पटना के हॉस्पिटल में चल रहा था।  


अपनी अंतिम सांस लेने से पहले दोषी के लिए फांसी की मांग की पीड़िता ने कहा कि उसे जिंदा जलाने वाले दरिंदे राजा को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। 7 दिसंबर को पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने में विफल रहने पर राजा और उसके साथी मुकेश ने केरोसिन छिड़ककर उसके शरीर में आग लगा दी थी। 95 फ़ीसदी जल चुकी पीड़िता का इलाज पटना के हॉस्पिटल में लगातार चल रहा था लेकिन आखिरकार उसकी मौत हो गई। इंसाफ की चाह लिए पीड़िता ने दम तो तोड़ दिया लेकिन पीछे सिस्टम पर कई सवाल छोड़ गई। पीड़िता की जो आपबीती सामने आई है उसके मुताबिक पिछले 3 साल से उसे राजा और उसके साथी उसे परेशान कर रहे थे। पीड़िता ने इसकी शिकायत 5 बार स्थानीय थाने में की लेकिन पुलिस ने उल्टे उसे ही नसीहत दे दिया। आखिरकार राजा और उसके साथियों का दुस्साहस बढ़ता गया और 7 दिसंबर को उन्होंने पीड़िता के साथ वीभत्स वारदात को अंजाम दिया।


सरकार का 1 वर्ष पूर्ण, मनाया जश्न

एक साल पूरा होने पर सीएम भूपेश का भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं ने बरसाई गुलाब की पंखुड़ियां, बघेल ने कहा- हर वर्ग के लिए हमारी सरकार ने काम किया!


रायपुर। सूबे में कांग्रेस की सरकार के एक साल पूरे होने पर कटोरातालाब में सीएम भूपेश बघेल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया! जैसे ही सीएम भूपेश बघेल कटोरा तालाब पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन पर गुलाब के फूल की पंखुड़ियां बरसाकर उनका अभिनंदन किया! सीएम ने 1 साल पूरे होने पर कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली भी देखी! तीन कलाकारों ने 9 घंटे की मेहनत से सीएम भूपेश बघेल की बड़ी रंगोली तैयार की है!


इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों के सहयोग की बदौलत एक साल का सफर शानदार रहा! इन एक सालों में हमने जो वादे किये उसे पूरा किया! हर वर्ग के लिए हमारी सरकार ने काम किया!


रिलायंस खोलेगी 4000 नए पेट्रोल पंप

नई दिल्ली! रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की ऊर्जा कंपनी बीपी पीएलसी ने भारत में संयुक्त रूप से पेट्रोल पंप चेन का विस्तार करने के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये! इस समझौते के तहत कंपनी ब्रांड के पेट्रोल पंपों की संख्या मौजूदा 1,400 से बढ़ाकर 5,500 तक पहुंचाई जायेगी! ये पेट्रोल पंप 'जियो-बीपी' ब्रांड के तहत खोले जाएंगे!
कंपनी के यहां जारी एक वक्तव्य में मुताबिक, ”आरआईएल और बीपी ने भारत में नये ईंधन ब्रांड क्षेत्र में संयुक्त उद्यम की स्थापना के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं! यह समझौता इससे पहले अगस्त में हुये शुरुआती समझौते के बाद हुआ है!” इसमें कहा गया है कि जरूरी नियामकीय और अन्य मंजूरियां मिलने पर यह संयुक्त उद्यम 2020 की पहली छमाही में बन जायेगा!


रिलायंस के इस समय 1,400 के करीब पेट्रोल पंप हैं! इसके अलावा कुछ हवाईअड्डों पर 30 के करीब विमान ईंधन स्टेशन भी हैं! इनका आरआईएल- बीपी के नये संयुक्त उद्यम द्वारा अधिग्रहण कर लिया जायगा और भविष्य में इस साझेगारी का विस्तार किया जायेगा!


लो विजिबिलिटी के कारण नहीं हो पाई लैंडिंग

लो विजिबिलिटी होने के कारण विमान नही हो पाई लैंड, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी


रायपुर। राजधानी के एयरपोर्ट में आज कोई विमान लैंड नही कर पाया। इसकी जानकारी एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी विमान की लैंडिंग के लिए कम से कम 12 सौ मीटर की विजीविलिटी होनी चाहिए।


जो आज 9 बजे तक नहीं थी, आपको बता दें आज 300 से कम विजीविलिटी होने की वजह से 9 बजे तक कोई भी विमान लैंड ही नही कर पाया। जिसकी परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ी।


इग्नू कंप्यूटर से कराएगा पीजी डिप्लोमा

नई दिल्ली! इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन साइंसेस जनवरी 2020 से कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। इस पाठ्यक्रम को शुरू करने के पीछे विश्वविद्यालय के उद्देश्य हैं कि छात्र सॉफ्टवेयर उद्योग में अपना गुणवत्तापूर्ण कैरियर बना सके। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने कहा कि इस पाठ्यक्रम में छात्रों को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की पृष्ठभूमि के साथ-साथ लेटेस्ट थयोरोटिकल और प्रैक्टिकल जानकारी भी जाएगा।


सास को भगा लाया, बेटी बनी जेठानी

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले की भिनगा कोतवाली के वीरपुर गांव में एक युवक अपने भाई की सास को भगाकर घर ले लाया। परिवारवालों ने विरोध किया तो दामाद ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं आई है।
जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार पुत्र ननकू बाबा अपने बड़े भाई की सास को मलखनवा गांव से भगाकर घर ले आया। सास भी दामाद के साथ सहमति से आ गई। इसकी जानकारी जब परिवारवालों को हुई तो दोनों के घर में रुकने को लेकर बवाल हो गया। डरे सहमे दामाद विजय ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब जांच पड़ताल की तो वह मामला सुनकर हैरान रह गई। मारपीट न करने की चेतावनी देकर पुलिस लौट गई।
गांव में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं। बेटी अब अपनी ही मां की जेठानी बन गई है। घरवाले रिश्ते को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना कोतवाली भिनगा प्रभारी ददन सिंह ने बताया कि प्रकरण उनकी जानकारी में नहीं है। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने और पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि दोनों बालिग हैं। सहमति से रहने की छूट कानून देता है।


देशद्रोह में मुशर्रफ को 'सजा-ए-मौत'

इस्लामाबाद! विशेष कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को देशद्रोह के मामले में मौत की सज़ा सुनाई है!
मुशर्रफ़ अभी पाकिस्तान में नहीं हैं और दुबई में अपना इलाज करा रहे हैं! कुछ दिन पहले मुशर्रफ़ ने एक वीडियो जारी कर अपने ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा था कि जाँच आयोग उनके पास आएं और देखें कि वो अभी किस हाल में हैं!
संविधान की अवहेलना और गंभीर देशद्रोह के मुक़दमे पर उन्होंने कहा था, "यह मामला मेरे विचार में पूरी तरह से निराधार है! देशद्रोह की बात छोड़ें, मैंने तो इस देश की बहुत सेवा की, युद्ध लड़े हैं और दस साल तक देश की सेवा की है!
विशेष कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने बहुमत से ये फ़ैसला सुनाया!
मुशर्रफ़ ने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि संविधान की अवहेलना के मामले में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है!
उन्होंने कहा था, "मेरे वकील सलमान सफ़दर तक को न्यायालय नहीं सुन रही है! मेरे विचार में यह बहुत ज़्यादती हो रही है और मेरे साथ न्याय नहीं किया जा रहा!"
उन्होंने माँग की कि इस आयोग को न्यायालय में सुना जाए और उनके वकील को भी सुना जाए! उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके साथ न्याय किया जाएगा!
मुशर्रफ़ की क़ानूनी सलाहकार टीम के सदस्य अख़्तर शाह ने कोर्ट के बाहर संवाददाताओं से कहा, "ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है! एक आदमी इस मुल्क के अंदर आना चाहता है, लेकिन उसे (परवेज़ मुशर्रफ़ को) आने नहीं दिया गया! उसके साथ सरकार ने ज्यादती की है!
क्या था मामला:-
इस्लामाबाद की विशेष न्यायालय ने 31 मार्च, 2014 को देशद्रोह के एक मामले में पाकिस्तान के पूर्व सैनिक राष्ट्रपति जनरल (रिटायर्ड) परवेज़ मुशर्रफ़ को अभियुक्त बनाया था!
वह पाकिस्तान के इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिनके विरुद्ध संविधान की अवहेलना का मुक़दमा चला!
दरअसल, साल 2013 के चुनावों में जीत के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) सरकार में आई! सरकार आने के बाद पूर्व सैनिक राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ संविधान की अवहेलना का मुक़दमा दायर किया गया था!
पूर्व सैन्य राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ एक गंभीर देशद्रोह मामले की सुनवाई करने वाली विशेष न्यायालय के चार प्रमुख बदले गए थे!
अभियुक्त परवेज़ मुशर्रफ़ केवल एक बार विशेष न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुए जब उन पर आरोप लगाया गया था! उसके बाद से वो कभी कोर्ट में पेश नहीं हुए!
इस बीच मार्च 2016 में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मुशर्रफ़ विदेश चले गए! तत्कालीन सत्ताधारी पार्टी मुस्लिम लीग (नून) ने एक्ज़िट कंट्रोल लिस्ट से उनका नाम हटा लिया था जिसके बाद उन्हें देश छोड़कर जाने की अनुमति दे दी गई थी!
मुशर्रफ़ अर्श से फ़र्श:-
जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ ने अक्तूबर 1999 में सैन्य विद्रोह कर पाकिस्तान की सत्ता अपने हाथ में ले ली थी!
2001 के जून में जनरल मुशर्रफ़ ने सैन्य प्रमुख रहते हुए स्वयं को राष्ट्रपति घोषित कर दिया था!
2002 के अप्रैल में एक विवादास्पद जनमत संग्रह करवाकर मुशर्रफ़ और पाँच साल के लिए राष्ट्रपति बन गए!
2007 के अक्तूबर-नवंबर में मुशर्रफ़ ने फिर से राष्ट्रपति चुनाव जीता! मगर उनके चुनाव को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई! इसके बाद उन्होंने देश में आपातकाल लागू कर दिया और मुख्य न्यायाधीश जस्टिस इफ़्तिख़ार चौधरी करी जगह एक नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया जिसने उनके चुनाव पर मुहर लगा दी!
2008 के अगस्त में मुशर्रफ़ ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया! उन्होंने ये फ़ैसला दो मुख्य सत्ताधारी पार्टियों के उनके ख़िलाफ़ महाभियोग लाने पर सहमति के बाद इस्तीफ़े का फ़ैसला कियाा!


कार्रवाई में सीएम ने डीआईजी को हटाया

मऊ! उत्‍तर प्रदेश के मऊ में सोमवार शाम को एनआरसी (NCR) और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में योगी सरकार ने मंगलावर को बड़ी कार्रवाई की! सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी को हटा दिया है! उनकी जगह रविन्द्र गौड़ को नया डीआईजी बनाया गया है! बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी को छुट्टी पर रहने के चलते उनको हटाया गया है! बता दें कि मऊ आजमगढ़ रेंज में आता है!


दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया! प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े! हालांकि, पुलिस ने हालात पर काबू कर लिया. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है! हिंसा की खबर मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के डीएम और एसपी से बातचीत की और उन्हें जमकर फटकार लगाई! वहीं, सहारनपुर और वाराणसी के डीएम को भी फटकार लगाई! उन्होंने कहा कि प्रशासन, कानून तोड़ने वाले के साथ सख्ती से पेश आए! सीएम ने कहा कि किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है!


वीडियो के आधार पर पुलिस ने 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही अन्य को चिह्नित कर पुलिस गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है! वहीं, पुलिस ने आठ संदिग्‍धों को भी गिरफ्तार किया है! एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि उपद्रवियों के ऊपर एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी!
अचानक पुलिस पर पथराव
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला नगर कोतवाली के मिर्जा हादिपुरा चौक का है! विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने अचानक पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिसे काबू में करने के लिए पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने लगे! प्रदर्शनकारियों ने मौके पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार और पुलिस के एक दर्जन वाहनों में आग लगा दी! मामला बढ़ता देख मौके पर और पुलिस फोर्स बुला ली गई थी! मऊ के डीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जामिया यूनिवर्सिटी मामले के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए हाजीपुर इलाके में कुछ लोग इकठ्ठा हुआ थे! इन लोगों ने इस प्रदर्शन में कुछ मोटरसाइकिलों में आग लगा दी! फिलहाल शांति है और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 18, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-134 (साल-01)
2. बुधवार, दिसंबर 18, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि- षष्ठी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:13,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -4 डी.सै.,अधिकतम-17+ डी.सै.,  शीत लहर के साथ कोहरा छाने की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...