शनिवार, 14 दिसंबर 2019

करोड़ों की कीमत से अधिक के पदार्थ बरामद

नेपाल सीमा-बहराइच। इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नही लें रही है। बीते 13 दिसंबर की रात को लगभग 09 बजे थाना रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय मय टीम उपनिरीक्षक रामकेश यादव, आरक्षी अंशु दुबे, दिलीप कुमार, महिला आरक्षी अमृता यादव व एसएसबी 42वीं वाहिनी निरीक्षक रंजीत कुमार, मुख्य आरक्षी कोमल सिंह,आरक्षी सामान्य सुभाष वर्मा, महिला आरक्षी सामान्य सन्तोष, महिला आरक्षी सामान्य रंजू कुमारी के साथ संयुक्त रूप से मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व सघन चेकिंग अभियान के तहत सीमा पर आने जाने वाले वाहनो व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे! तभी कस्बा रूपईडीहा स्थित असेम्बली गाड आफ चर्च स्कूल के पास समय 04 संदिग्ध नेपाली महिला मान कुमारी घर्ती पत्नी दीपेन्द्र घर्ती के पास से 08 किलो 100 ग्राम चरस एवं उमाला बुढा मगर पत्नी रामु पुन के पास 05 किलो 800 ग्राम चरस, सीता घर्ती पत्नी कुमार घर्ती के पास से 04 किलो 90 ग्राम तथा लाल कुमारी पत्नी देव प्रसाद के पास से 02 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुआ। चारों तस्कर महिला नेपाल की रहने वाली हैं। चारो नेपाली महिलाओं के पास कुल 20 किलो 790 ग्राम बरामद चरस हुआ। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत छः करोड़ तेईस लाख सत्तर हजार बताई जा रही है। इस संबन्ध में बरामद चरस को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा गिरफ्तार चारों नेपाली महिला तस्करों को जेल भेज दिया गया है।


ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान संपन्न

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) चित्रकूट में चल रहे 30 दिवसीय कम्प्युटराइज्ड एकाउन्टिंग सम्बन्धी प्रशिक्षण का समापन


चित्रकूट! मुख्य अतिथि के रूप में आए चार्टड एकाउंटेन्ट विमल अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से आए 34 युवक एवं युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिनमें छत्स्ड चित्रकूट द्वारा भेजे गये स्वयं सहायता समूह के परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं। मुख्य अतिथि के रुप में आये चार्टड एकाउंटेन्ट विमल अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आरसेटी द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थीयों को दिये गये कम्प्यूटर एकाउन्टिंग प्रशिक्षण आज के समय में अति आवश्यक है, अगर व्यक्ति के अन्दर यह गुण है, तो वह स्वरोजगार के अलावा किसी भी संस्था या कम्पनी में नौकरी पा सकता है! क्योंकी प्रत्येक संस्था या कम्पनी को अपना लेखा-जोखा रखने के लिए एक ईमानदार और एकाउन्टिंग की जानकारी रखने वाले व्यक्ति की आवश्यकता होती है। श्री विमल अग्रवाल प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यदि उन्होने आरसेटी से यह प्रशिक्षण मेहनत और लगन से प्राप्त किया है,  तो आज की इस बेरोजगारी में भी वे कभी बेरोगार नही रहेगें साथ ही साथ विमल अग्रवाल ने एकाउन्टिंग के कुछ टिप्स भी प्रशिक्षणार्थियों को दिये। प्रशिक्षण के दौरान आरसेटी के संकाय सदस्य प्रशान्त कुशवाहा द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को लक्ष्य निर्धारण, रिंग टॉस, टाइम मैनेजमेण्ट आदि खेलों के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने एवं व्यवसाय को आगे बढ़ाने के तौर तरीके सिखाए गए।
आरसेटी निदेशक आर0एन0 गुप्ता ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है बिना आत्मविश्वास के कोई भी व्यक्ति सफल नही हो सकता है। कम्प्यूटर एकाउन्टिंग का प्रशिक्षण देने का कार्य आरसेटी के फैकल्टी प्रिन्स कुमार एवं गेस्ट फैकल्टी सुरेन्द्र करवरिया द्वारा किया गया। अन्त में आरसेटी के फैकल्टी प्रशान्त कुशवाहा ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि विमल अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर इलाहाबाद बैंक आरसेटी से कार्यालय सहायक गौरव चन्द्र श्रीवास्तव एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहें ।


रुद्रप्रयाग में चोरों ने मचाया आतंक

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय से सटा बाजार विजय नगर व पुराने देवल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आठ वाहनों की तोड-फोड की गई। जिसमें दो मैक्स वाहन और आठ चार पहिया वाहन। जबकि एक दुकान का ताला तोडकर नगदी और सामान पर भी हाथ साफ किया गया है। बताया जा रहा है कि, पिछले सप्ताह भी विजय नगर में चार दुकानों के ताले तोड़े गये थे, जिसमें सामान के साथ नगदी को उडा ले गये थे। जिसके बाद अगस्त्यमुनि थाने में इस घटना की शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय चैन की नींद सो रही है।


व्यापारियों का आरोप है कि, शहर की सुरक्षा को लेकर यहां की पुलिस गम्भीर नहीं है। अगस्त्यमुनि-विजयनगर और आस-पास के कस्बों में अज्ञात व बदमाशों पर नजर रखने वाली तीसरी आँख में भी लापरवाही का मोतियाबिंद पडा हुआ है। आलम यह है कि, शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पडे हुए हैं। ऐसे में कैसे अराजकतत्वों पर नजर रखी जायेगी? बडा सवाल यह भी है कि, पुलिस भी रात को गश्त नहीं लगाती है।


जिसका परिणाम लगातार चोरी की घटनाओं और वाहनों को क्षति पहुचाने के रूप में सामने आ रहा है। उधर नगर पंचायत ने भी शहर के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई हुई हैं। जिससे अराजकतत्व आसानी से शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से तंग आकर अब अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल पुलिस की सुस्त कार्यवाई के खिलाफ आन्दोलन की रणनीति बना रहा है।


अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कोठियाल ने कहा कि, ढेड सप्ताह के भीतर ये दूसरी घटना है, जिसमें व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि, केदारनाथ आपदा के बाद बडी मुश्किल से यहां के लोग उभर रहे हैं, बैंक से कर्ज लेकर कोई गाडी तो कोई दुकान चलाकर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ कर रहा है। लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाने से व्यापारी कर्ज तले दब रहा है। अगस्त्यमुनि विजय नगर में सुरक्षा का भारी अभाव हो गया है। उन्होंने कहा कि, आज चक्का जाम के साथ आन्दोलन किया जायेगा।


मोदी ने अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचाया

नई दिल्ली! कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आज (शनिवार) दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' रैली का आयोजन किया जा रहा है! पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद हैं! रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की “विभाजनकारी” नीतियों को उजागर करना है! पार्टी के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर कर रहे हैं! रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुंचा दी गई! अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा!' रैली में मंच से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश की जीडीपी पाताल में चली गई है! देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया जा रहा है!


आज जब मैं अपने अन्नदाता किसान भाइयों की ओर देखती हूं तो मुझे बहुत दुख होता है. उन्हें खाद नहीं मिलती. पानी-बिजली की सुविधाएं नहीं मिलतीं! फसल के उचित दाम नहीं मिलते! ऐसे में सरकार को बताइए कि हम उनके खिलाफ संघर्ष को तैयार हैं कि नहीं!' उन्होंने कहा, ''मजदूर भाइयों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है! छोटे-बड़े कारोबारी, जिन्होंने बैंकों से लोन लिया है, वो परेशान हैं! हर जगह से छोटे कारोबारियों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं! आप बताइए कि हम लोग अपने लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं कि नहीं! मेरी बहनें अपना पेट काटकर परिवार पालती हैं! आज महंगाई से वो त्रस्त हैं!' सोनिया गांधी ने कहा, 'आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है! कहां है, सबका साथ सबका विकास! अर्थव्यवस्था तबाह हो गई! कालाधन कहां गया! इसके लिए कानून बनाया लेकिन कालाधन कहां है! इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं! कंपनियों को बेचे जाने के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि नहीं! आज हमारा पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है, घरों में सुरक्षित नहीं है!


नमामि गंगे बैठक के बाद,निरीक्षण पर निकले

 कानपुर! नमामि गंगे पर बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अटल घाट से मोटर बोट के जरिए गंगा का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान वे सीसामऊ नाले के पास खड़े होकर सेल्फी लेंगे।  एसपीजी ने इस जगह पर अपना सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। सेल्फी लेने की वजह यह है कि लंबे समय से गंगा में गिरने वाले सीसामऊ नाले को मोड़ने में केेंद्र सरकार को सफलता मिली है।    
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10.30 बजे कानपुर पहुंच गए थे। कानपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीएसए कॉलेज पहुंचे। चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी सीएम योगी के साथ पैदल ही मीटिंग रूम तक गए। बैठक में पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गंगा की स्थिति को लेकर मंथन किया जा रहा है। इन प्रदेशों में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, पीएम मोदी उनकी समीक्षा करेंगे। इसके बाद आने वाले समय में गंगा को स्वच्छ और उसके किनारों को सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है। 
शुक्रवार शाम तक बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलक, यूपी के जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह सहित पर्यावरण मंत्रालय, नगर एवं आवास विकास मंत्रालय के अधिकारी यहां पहुंच गए थे।


21 प्रमुख दवाइयों का बढ़ाया गया मूल्य

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 (डीपीसीओ) के जरिए 21 प्रमुख फॉर्मूला वाली दवाइयों के सीलिंग प्राइस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह पहली बार है कि जब एक ही बार में दवाओं की सीलिंग प्राइस में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सीलिंग प्राइस वह कंट्रोल कीमत होती है जिससे अधिक पर कोई उत्पाद नहीं बेचा जा सकता है!


इनमें एंटीबॉयोटिक, एंटी मलेरिया ड्रग्स, बीसीजी वैक्सीन, मलेरिया, लैप्रोसी, पेंसिलीन, विटामिन सी, लीवर स्केयरिंग, एलर्जी की दवाएं और किडनी संबंधी बीमारियों वाली दवाएं शामिल हैं। इनके सीलिंग प्राइज में बढ़ोतरी होने वाली है। बता दें सीलिंग प्राइस वह कंट्रोल कीमत होती है जिससे अधिक पर कोई उत्पाद नहीं बेचा जा सकता। केंद्र सरकार के अधीन आने वाली संस्था एनपीपीए ने ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 के पैराग्रॉफ 19 के आदेश में संशोधन किया है। जिसके तहत दवाओं की कीमत बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। हालांकि पहले इस नियम का इस्तेमाल दवाओं की कीमत में कमी लाने के लिए होता था।


बीते दो सालों से फार्मा इंडस्ट्री दवाओं के एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडेंट (एपीआई) के बढ़ते दामों पर लॉबिंग कर रही है। इनमें वो दवाएं खासौतर पर शामिल हैं, जिन्हें चीन से आयात किया जाता है। अब माना जा रहा है कि सरकार के फैसले के बाद उत्पाद के अनुसार एपीआई की कीमत में पांच से 88 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसमें 40 से 80 फीसदी फॉर्मूलेशन कॉस्ट शामिल होती है। उदाहरण के तौर पर पैरासिटामोल में अंतिम उत्पाद की कुल वैल्यू का 80 फीसदी एपीआई कॉस्ट होता है।


भाजपा सरकार पर लगाए कई आरोप

कानपुर! समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर दौरे का विरोध किया, वहीं कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर नमामि गंगे परियोजना के नाम पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता सुबह सबेरे से ही चकेरी हवाई अड्डे समेत शहर के अलग अलग स्थानो पर जम गये थे। मोदी के आगमन की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रधानमंत्री का स्वागत करने आयी सूबे की मंत्री नीलिमा कटियार और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के बीच तीखी नोकझोंक भी हुयी। इस बीच सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गयी! हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करते हुये मामला शांत कर दिया।
सपा कार्यकर्ता 'कैब को काला कानून' बताते हुये इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहे थे। कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्टर लिये हुये थे और 'मोदी गो बैक' के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। बाजपेई ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम काला कानून है! जिससे धर्म विशेष के लोगों में भय का माहौल है और देश अशांति तथा अराजकता की ओर बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था जैसी मूलभूत समस्याओं से मुंह चुराने के लिये इस बिल का सहारा लिया है।
गौरतलब है कि मोदी आज यहां राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में शामिल होने आये हैं। वह गंगा सफाई की समीक्षा करने के साथ ही गंगा पर नौकायन करेंगे और अटल घाट का अवलोकन करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के अलावा कई केन्द्रीय मंत्री और नमामि गंगे परियोजना से जुडे आला अधिकारी मौजूद थे।


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...