शनिवार, 14 दिसंबर 2019

नागरिकता विधेयक के खिलाफ 12 याचिका

नई दिल्ली! नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाएं लगातार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो रही हैं! इन सभी याचिकाओं में नए कानून को समानता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया गया है! कहा गया है कि बाहर से आने वाले लोगों को नागरिकता देने में धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाला यह कानून संविधान के खिलाफ है! इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कब सुनवाई होगी, यह अभी तय नहीं है!


अब तक 12 याचिकाएं:मामले में सबसे पहले याचिका केरल की राजनीतिक पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दाखिल की! इसके बाद तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा, पीस पार्टी, कांग्रेस नेता जयराम रमेश समेत कुल 12 लोग अब तक याचिका दाखिल कर चुके हैं! अब तक इन लोगों ने दायर की हैं याचिकाएं-


इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग


पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब


तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा


कांग्रेस नेता जयराम रमेश


एनजीओ रिहाई मंच और पीपल अगेंस्ट हेट


वकील एहतेशाम हाशमी 


जन अधिकार पार्टी के फैजुद्दीन


त्रिपुरा राजघराने के प्रद्योत देव बर्मन 


पूर्व राजनयिक देव मुखर्जी
 वकील एम एल शर्मा


ऑल असम स्टूडेंट यूनियन


असम में नेता विपक्ष देबब्रत सैकिया


संविधान के खिलाफ बताया:इन सभी याचिकाओं में संसद से पास नए कानून को संविधान के खिलाफ बताया गया है! इनमें कहा गया है कि अनुच्छेद 14 के तहत हर व्यक्ति को कानून की नजर में समानता का मौलिक अधिकार हासिल है! सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट इसका हनन करता है! यह कानून भारत के पड़ोसी देशों से हिंदू, बौद्ध, ईसाई, पारसी, सिख, जैन जैसे समुदाय के सताए हुए लोगों को नागरिकता देने की बात करता है! लेकिन इसमें जानबूझकर मुसलमानों को शामिल नहीं किया गया है! भारत का संविधान इस तरह के भेदभाव करने की इजाजत नहीं देता है! इन याचिकाओं में यह मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट तुरंत इस कानून के अमल पर रोक लगा दे!


सुनवाई की तारीख तय नहीं:आज तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की तरफ से चीफ जस्टिस से मामले को तुरंत सुनवाई के लिए लगाने की गुहार की गई! लेकिन उन्होंने आज ही सुनवाई से मना करते हुए उनके वकील को रजिस्ट्रार के पास जाने के लिए कह दिया! ऐसे में अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं है! अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिनों तक ही सुप्रीम कोर्ट में कामकाज होगा! उसके बाद सर्दी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी! ऐसे में, सभी याचिकाकर्ताओं की कोशिश यही रहेगी कि इन्हीं 3 दिनों में यानी बुधवार से पहले उनकी याचिका पर सुनवाई हो जाए!


एकतरफा आदेश न देने की मांग:इस मामले में बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय समेत कुछ लोगों ने कैविएट दाखिल कर दी है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें भी सुने! कानून पर रोक लगाने वाली याचिकाओं पर कोई एकतरफा आदेश पारित न करे! वैसे भी ऐसा नहीं लगता कि कानून के अमल पर रोक लगाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट सरकार की बात सुने बिना देगा! ऐसे में, अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन की कार्रवाई में कानून के अमल पर रोक लगाने जैसा आदेश आ जाएगा, इसकी उम्मीद कम ही नजर आती है! इस बात की गुंजाइश ज़्यादा लगती है कि मामला विस्तृत सुनवाई के लिए जनवरी के महीने में लगाया जाएगा!


-7 डिग्री तापमान,जनजीवन अस्त-व्यस्त

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार सुबह केदारनाथ, तुंगनाथ और मदमहेश्वर धाम में भारी बर्फबारी हुई। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते गढ़वाल के सभी जिलों में शुक्रवार तड़के से शीतलहर का प्रकोप है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी है।केदारनाथ में शुक्रवार को भी मंदिर परिसर समेत केदारपुरी में दो फीट तक नई बर्फ जम गई। यहां अधिकतम तापमान माइनस 7 दर्ज किया गया। द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ समेत चोपता, दुगलबिट्टा व जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी भारी हिमपात हुआ है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया। प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है।


शीतलहर की वजह से आठ जिलों में देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल और अल्मोड़ा में भारी बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार को उत्तराखंड में सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी हुई थी। चमोली जिले में बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों बुग्याल, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी अभी भी जारी है। गैरसैंण में भी बर्फबारी हो रही है। भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन एवं परिसर के आसपास करीब 6 फीट तक बर्फ पड़ी है।


पहाड़ में बृहस्पतिवार से हो रही बर्फबारी के बाद से चमोली के 25 गांव बर्फ से ढक गए हैं। जोशीमठ-औली, चमोली-मंडल-ऊखीमठ और घाट-रामणी मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम में गिरावट के चलते ग्रमीण घरों में दुबके हुए है। वही चोपता दुग्गलबिट्टा में सैलानियों की भरमार रही। चोपता घूमने आए सत्येंद्र बिष्ट ने बताया कि, रुद्रपयाग में भारी बारिश है। जनता परेशान है। लेकिन धरती का स्वर्ग कहलाने वाले चोपता में सैलानी घूमने आए हुए हैं।


उन्होंने बताया कि, चोपता की पहाड़ी बर्फ की चादर से ढकी हुई है। जिसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि तुंगनाथ को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है। जिसके चलते तुंगनाथ में पर्यटन बढ़ जाता है, इस दौरान वहां पर धीरेंद्र बिष्ट, दिनेश चंद्र, कुलदीप, मंजू देवी और कई सैलानी मौजूद रहे।


नकल विहीन बोर्ड परीक्षा की रणनीति

अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज में 18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान नकल विहीन परीक्षा कराने को रणनीति तैयार की गई। सभी आवश्यक बिदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान ने शासन के निर्देश से सभी को अवगत कराया। कहा, यदि केंद्र पर नकल होती मिली तो केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी तय की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।


जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से समुचित सुविधाओं की फिर से पड़ताल करने का आह्वान किया। सीसीटीवी दुरुस्त कराने, इसे संचालित कर देखने का निर्देश दिया। बेवकास्टिग के लिए राउटर सहित आवश्यक सुविधाओं की जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि, सभी केंद्र व्यवस्थापक सीसीटीवी का आइपी एड्रेस, यूजर नेम, पासवर्ड जल्द ही सीलबंद लिफाफे में डीआइओएस कार्यालय में जमा करें। बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर विद्यालयों में परीक्षा संपन्न कराने को निर्देश दिया।


एक घंटे चली बैठक में क्वालिटी मॉनिटरिंग, पौधारोपण, कन्या सुमंगला पर चर्चा हुई। इस मौके पर जीआइसी के प्रधानाचार्य गोविंदराम सहित 124 परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे। डीआइओएस ने बताया कि, इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के परीक्षकों का लिफाफा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पहुंच गया है, और बंटना शुरू हो गया है। इण्टरमीडिएट की नामावली भी उपलब्ध है।


विधायक-सांसदों का अभिवादन करेंगे अफसर

भोपाल। मध्यप्रदेश में सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मान में प्रशासनिक अधिकारियों को खड़े होकर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करना होगा। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं एवं सभी कलेक्टरों सहित सभी विभाग प्रमुखों से भी कहा गया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराएं।बता दें कि मध्य प्रदेश में नेताओं एवं नौकरशाहों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। कई अफसर मनमानी कर रहे हैं। सांसद और विधायक क्या कई मंत्री तक मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर चुके हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी कर दिया है। इसमें साफ-साफ कहा गया है कि जब भी कोई सांसद या विधायक अधिकारियों से मिलने आएं तो अफसर उनके सम्मान में खड़े होकर उनका स्वागत करें। वो अपनी सीट से उठें और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करें।पत्र में कहा गया है कि अफसरों को माननीयों के साथ अपने व्यवहार में शिष्टाचार बरतना चाहिए। सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने अधीनस्थ अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को भी ये आदेश बता दें और सख्ती से इसका पालन कराएं।सामान्य प्रशासन विभाग के इस आदेश पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है, सामान्य प्रशासन विभाग ने अब पत्र जारी किया है। ये तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। ये तो शिष्टाचार है। एक चुना हुआ प्रतिनिधि है, एमएलए है या सांसद है, जिसे जनता ने चुनकर भेजा है। वहीं मंत्री कानून बनाते हैं। उसी नियम-कानून पर देश चलता है।


पति के बाद, बेटी सहित की आत्महत्या

नॉएडा! सेक्टर 128 जेपी पवेलियन कोर्ट निवासी एक कंपनी के जनरल मैनेजर ने शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे दिल्ली के जवाहर लाल मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्य कर ली। मेट्रो स्टाफ ने मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी। मृतक की पहचान भरत जे. पुत्र सुब्रमण्यम जे निवासी जेपी पवेलियन कोर्ट, टावर 8, फ्लैट न. 701, सेक्टर 128, नोएडा हुई। इसके बाद घटना की सूचना उनकी पत्नी को दी! 


जानकारी के अनुसार भरत सितंबर माह में ही अपनी पत्नी और बच्ची के साथ नेपाल के काठमांडू से यहां शिफ्ट हुआ था! वह गोल्डन टिप्स टी कंपनी से पहले नेपाल में बिग मार्ट शॉपिंग मॉल में नौकरी करता था! भरत की पत्नी शिवरंजनी हाउसवाइफ थीं और बेटी KG की छात्रा थी! भरत जे का भाई कार्तिक जे साकेत नई दिल्ली में स्थित किसी कोचिंग सेंटर से पायलट के कोर्स के लिए तैयारी कर रहा है!


भरत ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली! घटना की सूचना पाकर पत्नी, देवर और बेटी के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची! पति की मौत से आहत पत्नी ने अस्पताल से घर लौटने के बाद बेटी के साथ फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली! पत्नी के आत्महत्या करने की घटना शाम करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है!


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है! शुरुआती जांच के बाद परिवार में किसी तरह के तनाव की बात से पुलिस ने इनकार किया है! भरत और उनकी पत्नी ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, इसकी तहकीकात की जा रही है!


महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए

मुंबई। पालघर के डहाणू व तलासरी तालुका में शनिवार सुबह 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के यह झटके शनिवार सुबह 5.22 बजे आए थे। भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।


हालांकि भूकंप के झटकों के बाद लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। इससे पहले 26 अक्टूबर को भी पालघर में 2.7 तीव्रता का भूकंप का झटका लगा था। पालघर के तलासरी व डहाणू तालुका में पिछले वर्ष से लगातार भूकंप के झटके लग रहे है। इन झटकों से कई घरों व स्कूलों को भारी नुकसान पहुंचा है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 15, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-131 (साल-01)
2.  रविवार, दिसंबर 15, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि-  चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-18+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...