बुधवार, 11 दिसंबर 2019

'चेचक' संवेदनशीलता में भारत भी शामिल

नई दिल्ली। एशिया को साल 1975 में वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन ने चेचक मुक्त बताया है लेकिन ऐसे संकेत सामने आ रहे हैं जो ये बताते हैं कि ये बीमारी वापस लौट आई है। इस बार यह बीमारी पहले से कहीं ज्यादा घातक रूप ले चुकी है। ये बीमारी महामारी के रुप में वापस आ चुकी है। आमतौर ये बीमारी इंफेक्शन और गंदगी से फैलती है। इससे पूरे शरीर में लाल और सफेद दाने निकल आते हैं। अफ्रीका, यूरोप और एशिया में ये बीमारी तेजी से फ़ैल रही है। ऐसा ही चलता रहा तो ये बीमारी घातक रूप ले सकती है। जो देश चेचक के लिहाज से सबसे संवेदनशील माने जा रहे हैं, उसमें भारत भी है, जहां हर साल अब भी लाखों लोग इससे इंफेक्टेड होते हैं।


अफ्रीका के ही एक और देश समोआ में इस समय इसे लेकर दहशत है। सरकार ने इमर्जेंसी घोषित कर दी है। देखते ही देखते 50 से ज्यादा बच्चे मौत के मुंह में समा चुके हैं। चिंता ये है कि ये बीमारी फिर पूरी दुनिया में पैर पसार रही है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़े कहते हैं कि दुनियाभर में चेचक के केसों में 300 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इसका वायरस कहीं ज्यादा तीव्रता वाला और खतरनाक माना जा रहा है। अगर ये बीमारी फैल रही है तो इससे बचाव के लिए टीके जरूर लगवाएं।


जीडीए हर जोन में बनाएगा, मॉडल रोड

गाज़ियाबाद! विकास प्राधिकरण की प्रत्येक ज़ोन में एक मॉडल रोड बनाने की योजना है और रोड बनाने पर इसी सप्ताह काम शुरू हो जाएगा। जीडीए वीसी कंचन वर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर कई चरणों में काम होगा। पहले मार्किंग करके सड़कों के दोनों तरफ हरित पट्टी विकसित की जाएगी। फिर सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ बनाने और सेंट्रल वर्ज विकसित करने का कार्य किया जाएगा।


मॉडल रोड के लिए चुनी हैं ये सड़कें 
आपको बता दें कि जीडीए का विकास क्षेत्र आठ जोन में बांट है। राजनगर एक्सटेंशन में वीवीआइपी से केडीपी सोसायटी, शालीमार गार्डन से शहीद मेजर मोहित शर्मा मार्ग, गोविदपुरम चौकी से मधुबन-बापूधाम मार्ग, प्रताप विहार सेक्टर-12 के एच से जे-ब्लॉक तक जाने का रास्ता, एनएच-नौ से क्रॉसिग रिपब्लिक को जोड़ने वाली सड़क, कनावनी पुलिया से एनएच-नौ तक सीआइएसएफ रोड, जीटी रोड पर बीकानेर से करण गेट पुलिस चौकी और कोयल एंक्लेव मेन रोड को मॉडल रोड बनाने के लिए चयनित किया गया था।


वायु प्रदूषण कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई निगरानी कमेटी के आदेश से एनसीआर में निर्माण कार्यो पर रोक लगने के कारण इस योजना का काम शुरू नहीं हो सका था।


100, 101 नंबर और 112 नंबर छलावा है

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! साहिबाबाद क्षेत्र के गांव पसोडा निवासी निजामुद्दीन मोहल्ला ब्याज खोर में सुबह लगभग 11:00 बजे गैस सिलेंडर बदलने के दौरान लीकेज होने से लगी आग से मकान में रखा सारा सामान जला! मकान स्वामी अख्तर भी आग बुझाने के दौरान झुलसे, मोहल्ले वालों ने 112 नंबर 100 नंबर 101 नंबर पर फोन किया! लेकिन उनका फोन नहीं लगा! गैस होकर, गैस निकालने के चक्कर में गैस की वालों को कट कर देते हैं और उसे दोबारा बदलते नहीं है!  जिसके कारण गैस लीकेज की समस्या बनी रहती है, और आए दिन घटनाएं घटती रहती है! वही कई बार 100 नंबर  101 नंबर और 112 नंबर पर कॉल करते रहो फोन मिलता ही नहीं है! जब फोन मिलता ही नहीं है तो ऐसे नंबरों का ऐसी सहायता का क्या फायदा है? जो समय पर काम नहीं आ सकती है? पब्लिक की मदद से ही आग को बुझाने में सैकड़ों लोगों ने मदद की! पीड़ित ने बताया राजेंद्र नगर सेक्टर 3 इंडियन गैस एजेंसी के वह उपभोक्ता है और उन्होंने कई बार लिखित  शिकायत देने के बावजूद भी, कंपनी को सूचना दी लेकिन कंपनी में से कोई व्यक्ति सिलेंडर की लिखी चेक करने नहीं पहुंचा! जब उन्होंने सिलेंडर बदला तो सिलेंडर ने अचानक ही आग पकड़ ली! घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया! किसी भी प्रकार के संदेश के लिए पीड़ित का नंबर प्रसारित किया जा रहा है!


पीड़ित का मोबाइल नंबर 98914 61024


संसद में संजय ने उठाई क्षेत्र की समस्याएं

राणा ओबराय

हरियाणा से करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने संसद में प्रभावी तरीके से उठाई क्षेत्र की समस्याएं


दिल्ली! हरियाणा करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को संसद में बहुत जोर शोर से उठाया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से मंत्री को ध्यान दिलाया कि पानीपत एलिवेटेड एक ऐसा पुल है जहां पर पानीपत की जनता बिना उसका प्रयोग किए टोल टैक्स भर्ती है। भाटिया ने मंत्री की ध्यान दिलाते हुए कहा की कानून में प्रावधान है कि 60 किलोमीटर के क्षेत्र में दो टोल नहीं होने चाहिए। परंतु मेरे लोकसभा क्षेत्र में 20 किलोमीटर की दूरी पर दो टोल लगे हुए हैं। उन्होंने मंत्री से कहा की मेरे क्षेत्र की जनता को इस हो रहे घोर अन्याय से मुक्ति दिलाई जाए।


पुलिस को पीटकर, अपराधी छुड़ाया

कौशाम्बी। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर चौकी अंतर्गत हटवा गाँव में काफी दिनों से वंचित चल रहे पशु तस्कर अपराधी शमीम पुत्र मस्सन को मुखबिर की सूचना पर पकड़ने गए! सल्लाहपुर चौकी इंचार्ज संजय सिंह परिहार व उनके ड्राइवर मंजीत सिंह के ऊपर हमला कर दिया गया। हमले में चौकी इंचार्ज संजय सिंह परिहार के सिर में चोटे भी आई और उनका उपचार चायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी को गिरफ्तार कर ले आ रही पुलिस के ऊपर सैकड़ो की तादात में लाठी-डण्डे व असलहे से लैश भीड़ ने चौकी इंचार्ज व उनके ड्राइवर को घेर लिया और उनके ऊपर हमला कर अपराधी को छुड़ा लिया गया। पुलिस के ऊपर हुए हमले की सूचना पाकर मौके पर पुरामुफ्ती सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद होकर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है।


विधेयक पर संयुक्त राष्ट्र ने दी प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र! नागरिकता संशोधन बिल पर अमेरिका के धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी है! संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता फहरान हक ने नागरिकता संशोधन बिल पर कहा कि संस्था की चिंता बस इतनी है कि सभी सरकारें ऐसे ही कानून लागू करें, जिसमें किसी तरह का भेदभाव ना होता हो!


नागरिकता बिल पर अमेरिकी आयोग के बाद आया संयुक्त राष्ट्र का बयान
उन्होंने कहा, जहां तक मुझे जानकारी है, अभी ये बिल संसद की प्रक्रिय से होकर गुजरेगा! जब भारत के घरेलू विधेयक पर चर्चा जारी है, हम अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं!


इस्तीफा देने के बाद पेंशन का अधिकार नहीं

नई दिल्ली! सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक सरकारी कर्मचारी जिसने सेवा से इस्तीफा दे दिया है, वह 'स्वैच्छिक सेवानिवृत्त' लोगों के लिए उपलब्ध पेंशन लाभ का हकदार नहीं है।


घनश्याम चंद शर्मा को चपरासी के पद पर नियमित किया गया। उन्होंने 7 जुलाई 1990 को अपना इस्तीफा दे दिया, जिसे 10 जुलाई 1990 से नियोक्ता ने स्वीकार कर लिया। उन्हें बीएसएनएल यमुना पावर लिमिटेड द्वारा दो आधारों पर पेंशन लाभ से वंचित कर दिया गया। पहला, कि उसने बीस साल की सेवा पूरी नहीं की थी, जिससे वह पेंशन के लिए अयोग्य हो गया। दूसरे, इस्तीफा देकर, उसने अपनी पिछली सेवाओं को समाप्त कर लिया था और इसलिए पेंशन लाभ का दावा नहीं कर सकता था।


रिट याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने नियोक्ता को इस आधार पर उसे पेंशनभोगी लाभ देने का निर्देश दिया कि उसने बीस साल की सेवा पूरी कर ली थी और सेवा से "स्वेच्छा से सेवानिवृत्त" और नहीं "इस्तीफा" दिया था। यह बताने के लिए कि उनके इस्तीफे का पत्र "स्वैच्छिक इस्तीफा" होगा, हाईकोर्ट ने असगर इब्राहिम अमीन बनाम एलआईसी के फैसले पर भरोसा किया था।


अपील में इस मामले [बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड बनाम घनश्याम चंद शर्मा] में बेंच के संज्ञान में लाया गया था कि असगर इब्राहिम अमीन मामले में लिया गया विचार जो इस्तीफे और सेवानिवृत्ति के बीच के अंतर को दर्शाता है, उसे वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एलआईसी बनाम लाल मीणा के मामले में खारिज कर दिया गया था।


इस मामले में कहा गया था कि "इस्तीफे और सेवानिवृत्ति के बीच वास्तविक अंतर है!" और कहा कि उनका उपयोग परस्पर नहीं किया जा सकता है और अदालत एक को दूसरे के लिए केवल इसलिए स्थानापन्न नहीं कर सकती क्योंकि कर्मचारी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए अपेक्षित वर्षों की संख्या पूरी कर ली है!


'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' प्रतियोगिता आयोजित

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत सेवा भारती विवेकानन्द विद्या मंदिर दीनदयालपुरी , गाजियाबाद में बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता , नुक्कड नाटक , कविता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले विधार्थियों को विभाग द्वारा प्रशंसा प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में लोकेन्द्र सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत पूरे जनपद में विद्यालयों एंव महा विद्यालयों में ऐसे कार्यकमों का आयोजन कर सभी आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है, कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही महिला एवं बाल कल्याण सम्बन्धी समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह , नीरू परामर्शदाता , जिला बाल संरक्षण इकाई , समाज सेवी , सुभाष गुप्ता , सीमा भसीन , प्रधानाचार्य व स्कूल की अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।


सफारी में डेढ़ साल के बाघ की मौत

रायपुर। जंगल सफारी में एक डेढ़ साल के शेर की मौत हो गई है। गुमा नाम का ये शेर पेट की गंभीर बीमारी से जुझ रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक सिंह गुमा ने खाना-पीना बंद कर दिया था।


शेर का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उसके पेट के हड्डी के कई टुकड़े मिले हैं। इन्हीं की वजह से उसके पेट में इंफेक्शन हो गया था और यही उसकी मौत की वजह बनी। पोस्टमार्टम के बाद शेर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।गुमा (शेर) की तबियत बिगडऩे के बाद उसे दुर्ग जिले के अंजोरा में स्थित वेटेनरी अस्पातल में भी इलाज के लिए ले जाया गया था। फिर बीमारी का पता चलने के बाद उसे राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल से इंसानों के लिए इस्तेमाल की जानेवाली मशीन का इस्तेमाल कर इलाज करने की कोशिश की गई थी। फिर भी गुमा को नहीं बचाया जा सका। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जू में ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। भिलाई के मैत्री बाग में रहने वाले जानवरों की सुरक्षा के लिए जू प्रबंधन ने व्यापक इंतेजाम करना आरंभ कर दिया है।


योगी ने उपयोगी वस्तुओं के प्रति किया प्रेरित

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए भेजे निमंत्रण को प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देते हुए उन्हें इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए अपनी शुभकामनाएं दी तथा छत्तीसगढ़ आने का आश्वासन भी दिया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 27, 28, 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय स्तर आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है! जिसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वहां के आदिवासी नृतक दलों को इस महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है!


इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में पूजा के लिए चढाए जाने वाले फूलों का सदुपयोग करते हुए इत्र अगरबत्ती और धूप बनाने की कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इसे छत्तीसगढ़ में भी अमल करने करने का सुझाव दिया। इससे जहां महिला समूह को रोजगार मिलता है साथ ही साथ मंदिर में चढ़ाए जाने वाले फूलों का सदुपयोग भी होता है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की छत्तीसगढ़ सरकार प्रभु राम की माता कौशल्या जी के मंदिर का जीर्णोउद्धार करने जा रही है और साथ ही साथ प्रभु राम वन गमन परिपथ के निर्माण का भी कार्य कर रही है। उन्होंने सलाह दी है कि भविष्य में माता कौशल्या मंदिर परिसर चंदखुरी में कोई ऐसा आयोजन किया जाए, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की सहभागिता भी सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कुंभ पर आधारित पुस्तिका भी स्कूल शिक्षा मंत्री को भेंट की। इस अवसर पर संचालक समग्र शिक्षा पी दयानंद और आर. पी. सिंह उपस्थित थे।


बीईओ ने स्कूलों का ऑक्सीमिक किया निरीक्षण

प्रकाश कुमार यादव


छुरा गरियाबंद! जिले के छुरा विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एल गिधौडे ने स्कूलों का


आकस्मिक निरीक्षण किया। शासन के निर्देश पर प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हाई स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित हो रही है। शासकीय प्राथमिक शाला तुमगांव, खट्टी, विद्या मंदिर लोहझर, खैरझिटी, मंडली, पीपरछेड़ी, गायडबरी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया गया शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में प्रातः 9:00 बजे बीईओ ने स्वयं उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को प्रार्थना करवाया।ग्रामीण जन भी उपस्थित थे एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं पाए गए प्रार्थना के पश्चात एक शिक्षिका गायत्री रात्रे उपस्थित हुई। दोनों शिक्षको को स्पष्टीकरण जारी किया गया। साथ ही गायत्री रात्रे शिक्षको को समय पर स्कूल आने का समय दिया। विभिन्न स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, परीक्षा संचालित हो रही परीक्षा के संबंध में निरीक्षण किया, शासकीय माध्यमिक शाला गायडबरी में मध्यान भोजन छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर महेश साहू बीआरसीसी, भरत साहू संकुल समन्वयक, प्रेम नारायण संकुल समन्वयक ,प्रधान पाठक रामचंद्र ध्रुव बैठकर भोजन किया गया एवं गुणवत्ता जांचा गया एस एल ए परीक्षा निर्देश अनुसार ही संचालन करें समय पर शिक्षक उपस्थित रहे परीक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनुपस्थित रहने पर शिक्षकों का वेतन काटा जा सकता है।


स्टोर के बाहर शूटआउट पुलिस समेत 6 की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में मंगलवार को कुछ बदमाशों ने एक स्टोर के बाहर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस वारताद में एक स्थानीय पुलिसकर्मी सहित 6 लोगों की मौत हो गई। जर्सी सिटी के पुलिस प्रमुख माइक केली ने बताया कि मृतकों में दो संदिग्ध भी शामिल हैं। 


केली ने बताया कि गोलीबारी दो स्थानों पर हुई। पहले एक कब्रिस्तान में हुई गोलीबारी में अधिकारी मारा गया और उसके बाद कोशर सुपरमार्केट में भी गोलीबारी जारी रही, जहां पांच और लोगों के शव बरामद हुए. उन्होंने गोलीबारी के कारणों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उनका मानना है कि मारा गया अधिकारी कुछ शरारती तत्वों को रोकने का प्रयास कर रहा था।
पुलिस प्रमुख ने बताया कि काफी देर तक गोलीबारी जारी रही। बताया जा रहा है कि एक घंटे से ज्यादा समय तक जर्सी सिटी के ग्रीनविल में गोलियों की तेज आवाज सुनाई दे रही थी। अधिकारियोंं का कहना था कि शूटिंग लगभग 12:30 बजे (स्थानीय समय) शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेव्यू और मार्टिन लूथर किंग रोड के पास दोपहर के वक्त हुए इस शूटआउट के बाद इलाके में अलर्ट जारी किया गया था।


मेयर स्टीवन फुलोप ने एक बयान में कहा कि इस दुखद घटना के लिए हमें बेहद दुख है। एक प्रवक्ता ने कहा, हमले के दौरान सेक्रेड हार्ट कैथोलिक स्कूल सहित बारह पब्लिक स्कूलों को लॉकडाउन पर रखा गया था, लेकिन वहां के छात्रों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।


चिदंबर लड़ागे कांग्रेस के केस

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को लेकर अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पी चिदंबरम की सुप्रीम कोर्ट में बतौर वकील वापसी हो गई है। पी चिदंबरम आज तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनाव के केस में कांग्रेस की ओर से पेश होंगे। बता दें कि आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को पहले सीबीआई और बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान वह 106 दिनों तक तिहाड़ जेल में बंद थे। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को सशर्त जमानत दी थी। 
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम दो लाख रुपये के निजी मुचलके और बिना इजाजत विदेश न जाने की शर्त पर जमानत दी है। इससे पहले न्यायमूर्ति आर. भानुमती की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस नेता को आईएनएक्स मीडिया मामले के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें गवाहों को डराने का प्रयास नहीं करने की नसीहत भी दी गई है।
शीर्ष अदालत ने उनकी जमानत पर कुछ शर्ते लगा दी हैं। चिदंबरम का पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा और उन्हें बिना अनुमति के देश छोडऩे की इजाजत नहीं दी जाएगी।


वह मीडिया को कोई साक्षात्कार भी नहीं देंगे। साथ ही उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का जमानत आदेश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। शीर्ष अदालत ने रजिस्ट्री को आदेश दिया कि वह सुनवाई के अंतिम दिन ईडी द्वारा बेंच को सौंपे गए सीलबंद कवर वापस करे, जिसमें मामले से जुड़े सबूत हैं।


दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में स्थिर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह 'गंभीर श्रेणी ' के करीब पहुंच गई और लगातार आठवें दिन 'बेहद खराब ' श्रेणी में दर्ज की गई। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह आठ बजकर 41 मिनट पर 399 दर्ज किया गया।
0-50 श्रेणी में वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'खराब ' , 51-100 में 'संतोषजनक ' , 101-300 में 'मध्यम ' , 201-300 में 'खराब ' , 301-400 में 'बेहद खराबÓ और 401-500 में 'गंभीर ' माना जाता है। वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को 'अति गंभीर ' श्रेणी में माना जाता है।


गुजरात 2002 दंगों में मोदी को क्लीन चिट

अहमदाबाद। नानावती आयोग ने गुजरात में 2002 के दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को क्लीन चिट दे दी है! इन दंगों में 1000 से अधिक लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर अल्पसंख्यक समुदाय के थे!
राज्य के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने सदन में आयोग की रिपोर्ट पेश कीी! इस रिपोर्ट को तत्कालीन सरकार को सौंपे जाने के पांच साल बाद सदन में पेश किया गया है! आयोग ने 1,500 से अधिक पृष्ठों की अपनी रिपोर्ट में कहा, 'ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि राज्य के किसी मंत्री ने इन हमलों के लिए उकसाया या भड़काया!


इसमें कहा गया है कि कुछ जगहों पर भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस अप्रभावी रही क्योंकि उनके पास पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी नहीं थे या वे हथियारों से अच्छी तरह लैस नहीं थे! आयोग ने अहमदाबाद शहर में साम्प्रदायिक दंगों की कुछ घटनाओं पर कहा, 'पुलिस ने दंगों को नियंत्रित करने में सामर्थ्य, तत्परता नहीं दिखाई जो आवश्यक था!
नानावती आयोग ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच या कार्रवाई करने की सिफारिश की हैै! सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) जी टी नानावती और गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) अक्षय मेहता ने 2002 दंगों पर अपनी अंतिम रिपोर्ट 2014 में राज्य की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को सौंपी थी!
साल 2002 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंगों की जांच के लिए आयोग गठित किया था! यह दंगे गोधरा रेलवे स्टेशन के समीप साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में आग लगाए जाने के बाद भड़के थे जिसमें 59 'कारसेवक मारे गए थे!
2002 के गोधरा दंगों के बाद गुजरात में दंगे योजनाबद्ध नहीं थे! मोदी के अलावा शोक भट्ट, भरत बारोट और हरेन पंड्या को भी क्लीन चिट मिला है! मोदी पर सबूतों को नष्ट करने के लिए जो आरोप लगाए गये थे, वे झूठे साबित हुए हैं! साथ ही तीन अधिकारियों आरबी कुमार, संजीव भट्ट और राहुल शर्मा की नकारात्मक भूमिका साबित हुई है!


बसपा भी करेगी विधेयक का विरोध

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक 2़019 का पूरजोर विरोध करेगी। सुश्री मायावती ने एक ट्वीट में कहा, बी.एस.पी. का पुन: यह कहना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पूर्णत: विभाजनकारी एवं असंवैधानिक है।
इसकी वजह से ही बी.एस.पी. ने लोकसभा में इसके विरोध में अपना मत दिया है और आज राज्यसभा में भी बी.एस.पी. का यही स्टैण्ड रहेगा। लोकसभा में यह विधेयक सोमवार को पारित हो चुका है और राज्यसभा में इस पर चर्चा चल रही है।


शेयर बाजार में आरंभिक उछाल आया

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रुझान देखने को मिला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी 11,900 के ऊपर तक उछला। सेंसेक्स सुबह 10 बजे पिछले सत्र से 135.75 अंकों यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 40,375.63 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 36.30 अंक यानी अंक 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 11,893.10 पर बना हुआ था।


इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 45 अंकों की तेजी के साथ 40,285.20 पर खुला और 40,422.33 तक उछला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,135.37 रहा। जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,487.43 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 11,867.35 पर खुला और 11,905.60 तक उछला, हालांकि इस दौरान निफ्टी 11,864.65 तक फिसला। पिछले सत्र में निफ्टी 11,856.80 पर बंद हुआ था।


शेयर बाजार में 'यस बैंक' की गिरावट

नई दिल्ली। यस बैंक का शेयर लगातार गिर रहा है। मंगलवार को बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वह साइटेक्स होल्डिंग्स और साइटेक्स इन्वेस्टमेंट ग्रुप की 50 करोड़ डॉलर की पेशकश पर विचार करने को इच्छुक है। हालांकि, एरविन सिंह ब्रैच और एसपीजीपी होल्डिंग्स की 1.2 अबर डॉलर की पेशकश को लेकर मैनेजमेंट में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। बैंक 2 अरब डॉलर निवेश जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है।
बुधवार को सेंसेक्स पर यस बैंक का शेयर दोपहर 12.10 बजे तक करीब 16 फीसदी तक गिर चुका है। इस समय एक शेयर की कीमत 42.40 रुपये है। अब तक कारोबार के दौरान यह 49.30 रुपये के अधिकतम और 40.70 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुका है।
इससे पहले मंगलवार को भी शेयर बाजार में यस बैंक के शेयर में 11त्न तक की गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 10.05 फीसदी और एनएसई पर सर्वाधिक 10.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। मंगलवार को यस बैंक का शेयर 50.55 रुपये पर बंद हुआ था। 
पिछले दिनों ऐसी भी खबर आई थी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यस बैंक का टेक ओवर कर सकता है। बाद में एसबीआई के चीफ फाइनैंशल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने मीडिया रिपोर्ट को नकारा। बता दें, दूसरी तिमाही में यस बैंक को करीब 600 करोड़ का घाटा हुआ था।


विधेयक के खिलाफ कांग्रेसियों ने चूड़ी तोड़ी

नागरिकता बिल के खिलाफ कांग्रेसियो ने तोड़ी चूड़ियां.!


प्रयागराज! नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेसियो ने मोदी सरकार और गृहमंत्री के खिलाफ जमकर हंगामा किया, प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित कांग्रेसियो ने चूड़ियां तोड़कर और  बिल की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.!


पीसीसी सदस्य मुकुन्द तिवारी और शहर अध्यक्ष नफीस अनवर का कहना था की ये विधेयक देश को साजिश है जिसको हम कांग्रेसजन इस साजिश को नाकाम करेंगे.!कांग्रेस नेता आब्दी इलाहाबादी का कहना था की ये बिल देश को खंडित करने षडयंत्र है जिसको हम आमजन के साथ मिलकर देश मे जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।प्रदर्शन करने वालो में: नफीस अनवर, मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, आब्दी इलाहाबादी, अनिल पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, राजेश राकेश, मकसूद रिज़वी, शकील अहमद, दीपचंद्र शर्मा, महेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद थे ।


बृजेश केसरवानी


सपा ने नागरिकता विधेयक का किया विरोध

सिविल अमेंडमेंट बिल और महिला उत्पीड़न को लेकर सपाईयों ने किया विरोध दिया धरना


प्रयागराज! समाजवादी पार्टी ने सिविल अमेंडमेंट बिल का विरोध करते हुए सुभाष चौराहे पर धरना दिया।समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री सबीहा मोहानी के नेत्रित्व मे बड़ी संख्या में महिलाओं ने काली पट्टी बांध कर सिविल अमेंडमेंट बिल को किसी भी क़िमत पर लागू न करने की चेतावनी दी धरना में समाजवादी पार्टी ज़िला व महानगर के वरिष्ठ नेतागण व पदिधीकारीयों ने इसे हिन्दू और मुस्लिमों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश बताया।सबिहा मोहानीके नेत्रित्व में सुभाष चौराहे पर जूटे समाजवादीयों ने बाहों पर काली पट्टी बांध कर काले क़ानून को वापस लेने की मांग की।हाथों में हिन्दू मुस्लिम एक्ता व हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद सहित सिविल अमेंडमेंट बिल के खिलाफ लिखे प्लेबोर्ड लेकर प्रदर्शन किया।धरना के उपरान्त विरोध स्वरुप सिविल अमेंडमेंट बिल व ग्रह्यमंत्री अमित शाह के चेहरे वाले पोस्टर  की प्रति भी जलाई गई।निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,सत्यवीर मुन्ना,मंजू पाठक,नेहा यादव,इन्दू यादव,निशा शुक्ला,मीनू खत्री,मालती यादव,महबूब उसमानी,दान बहादुर मधूर,सै०मो०अस्करी,रविन्द्र यादव,कमल सिंह यादव,डॉ निर्भय सिंह पटेल,डॉ मान सिंह,वज़ीर खाँ,शुएब खाँ,इसरार अन्जुम,अब्बास नक़वी,ननकऊ यादव,अवधेश यादव,आशीष पाल,राकेश यादव,काशान सिद्दीक़ी,अब्दुल्ला तेहामी,सचिन यादव,रामा यादव,रुपनाथ यादव,मशहद अली खाँ,किताब अली,शानू हाशमी,औन ज़ैदी,फैज़ अन्जुम,सन्तलाल वर्मा सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बृजेश केसरवानी


रियल स्टेट कंपनी का कर्मचारी को बोनस

न्यूयॉर्क! एक रियल स्टेट कंपनी ने अपने स्टाफ को करीब 35-35 लाख रुपये बोनस के रूप में दिए हैं. कंपनी ने अपने सभी 198 स्टाफ को बोनस देने में 71 करोड़ रुपये का खर्च किए हैं! बोनस का चेक लेने के बाद कई स्टाफ हैरान रह गए और कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए.


अमेरिका के बाल्टीमोर की सेंट जॉन प्रोपर्टीज नाम की कंपनी ने एक हॉलिडे पार्टी के मौके पर बोनस का ऐलान किया! न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टाफ को उनके कार्यकाल के हिसाब से बोनस की रकम मिलेगी, लेकिन ज्यादातर स्टाफ 35 लाख रुपये पाएंगे!


कंपनी का कहना है कि वह स्टाफ को अतिरिक्त पैसे देने में इसलिए कामयाब हुई क्योंकि कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है! अमेरिका के 8 राज्यों में कंपनी ने ऑफिस, रिटेल स्टोर और गोदाम के लिए 2 करोड़ स्क्वायर फीट के मकान तैयार किए हैं!


कंपनी की ओर से जारी एक वीडियो में अकाउंट्स स्पेशलिस्ट डेनिएल वेलेन्जिया ने कहा कि यह जिंदगी बदलने वाली चीज है! वे 19 सालों से कंपनी के साथ काम करते रहे हैं! खास बात ये है कि यह हॉलिडे बोनस कंपनी की ओर से सालाना दिए जाने वाले बोनस से बिल्कुल अलग है. बोनस का ऐलान करते हुए कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन एडवर्ड सेंट जॉन ने कहा- 'मैं इसे सेलिब्रेट करना चाहता था और जिन लोगों ने ये काम किया उनके लिए कुछ सार्थक करना चाहता था!


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...