शनिवार, 7 दिसंबर 2019

खाई में गिरे दंपत्ति दोनों मरे, 'बच्चा' जीवित

जशपुर मुनादी! जशपुर जिले के बगीचा थाने में हॄदयविदारक घटना घटित हुई है! खबर है कि स्कूटी से अपने ससुराल जा रहे एक दम्पत्ति की मौत हो गयी। घटना बगीचा थांना क्षेत्र के मरोल घाटी में घटित हुई है।बगीचा थाना प्रभारी विकास शुक्ला ने बताया शनिवार की दोपहर करीब ढाई तीन बजे मरोल निवासी सुधीर टोप्पो अपनी पत्नी और 9 साल की बच्ची के साथ ससुराल पुटुकेला जा रहा थाा! तभी मरोल घाटी के पास उनकी स्कूटी अनबैलेंस हो गयो और तीनो एक साथ खाई में गिर पड़े। खाई कई फीट की थी लिहाजा नीचे आते ही दम्पत्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी! जबकि बच्ची को खरोंच तक नही आया। बच्ची पैर और जुबान से दिव्यांग बतायी जा रही है।


5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दरभंगा! सदर थाना अंतर्गत खरुआ मोड़ के निकट शुक्रवार की रात एक ऑटो चालक ने 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जख्मी को परिजनों ने देर रात डीएमसीएच में भर्ती कराया है। पुलिस ने देर रात आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम तेतर सहनी है, जो भगवानपुर का रहनेवाला है।
पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया है। 


बताया जाता है कि दो बच्ची सड़क किनारे आग ताप रही थी। वहां ऑटो चालक भी था। इस बीच दोनों बच्चियां ऑटो पर चढ़ कर खेलने लगी। चालक ने दोनों को अपने ऑटो पर बिठाकर कुछ दूर ले गया और एक तीन वर्षीय बच्ची को कुछ दूरी पर उतार दिया। वह 5 वर्षीय बच्ची को साथ ले जाकर बगल के भुइया स्थान के निकट दुष्कर्म किया। बच्ची जख्मी हो कर बेहोश हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश कर उसे बरामद किया और डीएमसीएच में भर्ती कराया है। बच्ची की हालत गंभीर है।


आतंकवादी हमले में 8 लोगों की मौत

नैरोबी। केन्या की वाजीर काउंटी में आतंकवादियों ने एक बस पर हमला किया जिसमें पुलिस अधिकारी सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि आतंकवादी संगठन अल कायदा से जुड़े अल शबाब के आतंकवादियों ने गुप्त सुरक्षा एजेंट और सरकारी कर्मचारी को ले जा रही बस पर हमला किया जिसमें पुलिस अधिकारियों सहित 10 लोगों की मौत हो गई।


उल्लेखनीय है कि पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या में अक्टूबर 2011 से सरकार द्वारा आतंकवाद विरोधी लड़ाई के कारण आतंकवादी अक्सर सेना को निशाना बनाते रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने बस के बाहर सभी पीडि़तों को पास से गोली मारी है लेकिन पुलिस और सरकार ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।


महिला सुरक्षा पर देहरादून में नई पहल

देहरादून! महिलाओं के साथ घटित हुए जघन्य अपराधों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिये जनपद देहरादून में नई पहल की शुरूआत की गयी है। जिसके तहत पुलिस सहायता नम्बर 112 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर कार्यवाही के अतिरिक्त 112 द्वारा रात्रि के समय किसी भी महिला के द्वारा ट्रांसपोर्ट की सुविधा न मिलने सम्बन्धित सूचना पर तत्काल् सम्बन्धित थाने को अवगत कराते हुए नजदीकी पीसीआर वैन के माध्यम से उक्त महिला को उसके गन्तव्य तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।


साथ ही दिन के समय प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर सम्बन्धित थाना पुलिस द्वारा सूचना देने वाली महिलाओं के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रभारी कन्ट्रोल रूम को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में प्राप्त हाने वाली फोन काॅलों/सूचनाओं सेे सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को तत्काल् सूचित करते हुए उनका निस्तारण कर सम्बन्धित कालर से पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता के सम्बन्ध में उनकी प्रतिक्रिया लेना भी सुनिश्चित करेंगे।


स्टैचू ऑफ यूनिटी ने स्टेचू-लिबर्टी को पछाड़ा

नई दिल्ली । अनावरण के सालभर बाद ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रोजाना देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या अमेरिका के 133 साल पुराने स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के पर्यटकों से ज्यादा हो गई है। गुजरात स्थित इस स्मारक को देखने औसतन 15000 से अधिक पर्यटक रोज पहुंच रहे हैं।
सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड ने अपने एक बयान में बताया है कि पहली नवंबर, 2018 से 31 अक्टूबर, 2019 तक रोजाना आने वाले पर्यटकों की संख्या में औसतन 74 फीसदी वृद्धि हुई है और अब दूसरे साल के पहले महीने में पर्यटकों की संख्या औसतन 15036 पर्यटक प्रतिदिन हो गई है। बयान में कहा गया है सप्ताहांत के दिनों में पर्यटकों की संख्या 22,430 हो जाती है। 
अमेरिका के न्यूयार्क में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को देखने रोजाना 10000 पर्यटक पहुंचते हैं। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। यह प्रतिमा गुजरात में केवड़िया में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के समीप स्थापित की गई है। भारतीय मूर्तिकार रामवी सुतार ने इसका डिजायन तैयार किया है। 
पहली बार सन 2010 में इस परियोजना की घोषणा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2018 को उसका अनावरण किया था। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड ने इस स्मारक के पर्यटकों की संख्या में वृद्धि का श्रेय जंगल सफारी, बच्चों के न्यूट्रीशन पार्क, कैक्टस गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन, एकता नर्सरी, नदी राफ्टिंग, बोटिंग आदि जैसे नए  पर्यटक आकर्षणों को दिया है। इन अतिरिक्त पर्यटक आकर्षणों से नवंबर, 2019 में पर्यटकों की रोजाना संख्या में उछाल आया है। इस साल 30 नवंबर तक केवडिया में 30,90,723 पर्यटक पहुंचे और 85.57 करोड़ रूपए का राजस्व मिला।


खेत में आग लगने से, 30 क्विंटल जला धान

डोंगरगढ़। लालबहादुर नगर में एक किसान के खेत में आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, कुछ ही मिनटों में 30 30 क्विंटल से ज्यादा धान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।
बताया जा रहा है ?कि चिचोला पुलिस चौकी के लालबहादुर नगर निवासी किसान धान को जमा कर रखा हुआ। बेचने की तैयारी चल रही थी। इस बीच अचानक खेत में आग लगने से करीब 30 क्विंटल से ज्यादा धान आग की चपेट में आ गया। मौके पर कुछ लोगों ने बुझाने की कोशिश की। तब तक पूरा धान जल गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।


प्याज के भाव में नरमी का संकेत नहीं

नई दिल्ली! प्याज के भावमें नरमी का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। स आयात के जरिये बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के सरकार के प्रयासों के बावजूद यह शुक्रवार को कोवा और कुछ जगह प्याज 160-165 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। संसद में सरकार ने बताया कि आयातित प्याज की खेप 20 जनवरी तक देश में आना शुरू हो जाएगी।


उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा रखे जाने वाले आंकड़ों के अनुसार देश के ज्यादातर शहरों में, प्याज की खुदरा कीमत बाजारों में 100 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक था, जबकि प्याज के प्रमुख उत्पादक केन्द्र, महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को इसकी दर 75 रुपये किलो थी। पणजी (गोवा) में खुदरा प्याज की कीमतें 165 रुपये प्रति किलोग्राम और मायाबंदर (अंडमान) में 160 रुपये किलो और केरल के तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड, त्रिसुर और वायनाड में शुक्रवार को यह कीमत 150 रुपये किलो थी।


मंत्रालय द्वारा विभिन्न शहरों के बारे में जुटाई गई सूचना के अनुउसार कोलकाता, चेन्नई तथा केरल एवं तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर प्याज का भाव 140 रुपये किलो था जबकि भुवनेश्वर और कटक (ओडिशा) में कीमत 130 रुपये किलो, गुड़गांव (हरियाणा) और मेरठ (उत्तर प्रदेश) में कीमत 120 रुपये किलो तथा देश के अधिकांश शहरों में कीमत 100 रुपये किलो रही।


उपभोक्ता मामलों मंत्रालय में राज्य मंत्री दानवे रावसाहेब दादाराव ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, ''इस बात में कोई शक नहीं कि प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं। प्याज की कमी का मुख्य कारण बरसात की वजह से प्याज फसल को होने वाला नुकसान है। देश के प्रमुख उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में प्याज की अधिकांश फसल बर्बाद हो गयी है। हालांकि सरकार ने अपने बफर स्टॉक से प्याज की आपूर्ति की है! और सरकारी व्यापार एजेंसी एमएमटीसी को प्याज का आयात करने को कहा है जो 20 जनवरी तक पहुंचना चाहिये।''


उन्होंने कहा कि सरकार ने जारी मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए 1.2 लाख टन तक प्याज आयात को मंजूरी दी है। सरकारी स्वामित्व वाली एमएमटीसी को वैश्विक और देश-विशिष्ट वाले आयात निविदाओं के माध्यम से एक लाख टन प्याज आयात करने का निर्देश दिया गया है।


गुरुवार को अमित शाह ने मंत्री समूह के साथ की थी बैठक
गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में मंत्रियों के एक समूह ने प्याज की कीमत की स्थिति और प्याज के आयात में हुई प्रगति की समीक्षा की। सरकार ने एमएमटीसी के माध्यम से 21,000 टन से अधिक प्याज आयात के लिए अनुबंध किया है। आयातित प्याज के जल्द आगमन को आसान बनाने के लिए इसकी निविदा और धुम्र-उपचार मानदंडों में ढील दी गई है। सरकार ने पहले ही प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। आखिरी बार वर्ष 2015-16 में इसी तरह की स्थितियों में 1,987 टन प्याज आयात किया गया था।


मायावती ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ! रेप की बढ़ती वारदातों और बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन को ज्ञापन सौंपा है।
उन्होने ख़ुद एक महिला होने के नाते और राज्यपाल को भी एक महिला होने के नाते राज्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने के निर्देश देने की मांग की।
शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न, अत्याचार और कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
उहोने हैदराबाद पुलिस एंकाउंटर को लोगों द्वारा स्वीकार करने को रेप को लेकर लोगों की नाराज़गी की वजह बताया।


बदले की भावना और न्याय में अंतर

जोधपुर! हैदराबाद में गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की घटना की आलोचना की है। जोधपुर में एक कार्यक्रम में जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने कहा कि न्याय कभी भी आनन-फानन में किया नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो अपना मूल चरित्र खो देता है।


न्याय में जल्दबाजी नहीं:जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की नई इमारत के उद्घाटन समारोह में जस्टिस एस ए बोबड़े ने कहा, “मैं नहीं समझता हूं कि न्याय कभी भी जल्दबाजी में किया जाना चाहिए, मैं समझता हूं कि अगर न्याय बदले की भावना से किया जाए तो ये अपना मूल स्वरूप खो देता है”। उन्होंने कहा कि न्याय को कभी भी बदले का रूप नहीं लेना चाहिए।


एनकाउंटर में मारे गए थे 4 आरोपी:बता दें कि हैदराबाद की एक पशु चिकित्सक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस कांड के चार आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर शादनगर के पास चटनपल्ली में पुलिस से ये आरोपी हथियार छीनने की कोशिश के बाद भाग रहे थे। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई में ये चारों आरोपी मारे गए। पुलिस ने कहा कि दुष्कर्म की रात मौका-ए-वारदात का क्राइम सीन समझने के लिए वो इन आरोपियों को लेकर वहां गई थी!


हाई कोर्ट के नये भवन का उद्घाटन
राजस्थान उच्च न्यायालय के जोधपुर स्थित नए भवन का उद्घाटन आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस मौके पर भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे भी मौजूद थे। हाईकोर्ट का मुख्य भवन 22।61 बीघा क्षेत्र में बनाया गया है। इस इमारत में मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष सहित कुल 22 न्यायालय कक्ष है, जहां अलग-अलग मुकदमों की सुनवाई होगी।। नियमित रूप से सुनवाई करने वाली अदालतों के अलावा दो कक्ष लोक अदालत के लिए भी बनाए गए हैं।


केले की टेप आकृति, 85.81 लाख में बिकी

रोम! दीवार पर टेप से चिपके एक केले (Banana)की कलाकृति इन दिनों सुर्ख़ियों में है। इसमें एक केले को डक्ट टेप (Tape)से चिपकाया गया है। सबसे अजीब बात तो ये है कि इस केले को 85.81 लाख रुपए में बेचा गया। हालांकि,ये नहीं बताया गया है कि ये केला कितने दिन में खराब हो जाएगा। इसे इटली के मशहूर कलाकार मौरिजियो कैटेलन (Maurizio Catalan)ने बनाया है। कैटेलन अपने होटल के कमरे में लटकाने वाले किसी स्कल्पचर को बनाने की सोच रहे थे, जो उन्हें हमेशा प्रेरणा दें। उन्होंने पहले तांबे और तांबे के रंग से पेंट किए हुए केलों को तैयार किया। इसके बाद असली केले को टेप लगाकर प्रदर्शित किया।


पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगी, कर ली शादी

नई दिल्ली। हर पत्नी (Wife) चाहती है कि उसका पति ऐसा हो जो उसे खुद से ज्यादा प्यार (Love) से अपनी जरूरतों से पहले उसकी जरूरतों का ध्यान रखे। लेकिन ऐसा करना एक पुरुष को महंगा पड़ गया। पति ने अपनी पत्नी को अपनी पढ़ाई (Study) छोड़कर पढ़ाया भी लेकिन उसकी पत्नी की जैसे ही नौकरी लगी वह अपने ऑफिस में ही काम करने वाले एक युवक के साथ प्रेम में पड़ गई और उसने पति को छोड़कर दूसरी शादी भी कर ली। अब पत्नी पति से भरण भोषण की मांग कर रही है।


पति का कहना है कि पत्नी की जैसे ही नौकरी (Job) लगी, पति और पत्नी में झगड़ा रहने लगा और कई बार छोटी-मोटी बातों पर विवाद पैदा हो जाता। पति ने अपने हिस्से की पूरी कहानी बताते हुए कहा कि अब उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। पति का कहना है कि उन दोनों के बीच अभी कोई तलाक नहीं हुआ है लेकिन उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है। पति ने अब तलाक की मांग की है।


महिलाओं का 'शादी और बच्चों' से परहेज

सियोल! जहां हमारे देश में एक उम्र के बाद महिलाओं की शादी होना तय होता है वहीं दुनिया का एक देश ऐसा भी जहां महिलाएं शादी और बच्चों से परहेज कर रही हैं। यहां की महिलाओं का मानना है कि सिंगल रहने में ज्यादा ख़ुशी है। महिलाओं ने सोशल मीडिया पर 'हैशटेग नो मैरिज वुमन'अभियान की शुरुआत भी कर दी है। इस अभियान के जरिए महिलाएं 4 चीजों से बचने की सलाह दी जा रही है। इसमें नो डेटिंग, नो सेक्स, नो मैरिज और नो चिल्ड्रन शामिल हैं। ये देश है द. कोरिया। एक यह कारण भी है इस देश में जन्मदर भी घटती जा रही है।


महिलाओं के शादी न करने की वजह से द. कोरिया में कई मैरिज हॉल बंद हो गए हैं। इतना ही नहीं इसका असर स्कूलों पर भी पड़ रहा है। यहां सरकार इस संकट से इतनी चिंतित है कि युवाओं को शादी के लिए प्रोत्साहित कर रही है और पैसा दे रही है। द. कोरिया में हालत कितने बिगड़ गए हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दशक पहले लगभग 47 फीसदी महिलाएं मानती थी कि शादी जरूरी है। लेकिन पिछले साल यह आंकड़ा 22.4 फीसदी तक गिर गया। यहां सरकार शादी करने और पिता बनने के लिए प्रोत्साहन योजना चला रही है। यहां के कई प्रांतों में तो सरकार महिलाओं से उनकी लंबाई, वजन, फोटो और बायोडाटा मांग रही है।


बाबा से मिली अवैध नगदी, जांच जारी

राजगढ़। सोलन और सिरमौर जिले की सीमा पर यशवंतनगर पुलिस ने एक बाबा से लाखों रुपये कैश बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाबा से 8.99 लाख रुपये की करंसी पकड़ी। बाबा के वाहन से मिली नकदी के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी गई है। जानकारी के अनुसार बाबा अपने सेवादारों के साथ एक वाहन (डीजे12डीएस-2314) में चायल से लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि बाबा राशि लेकर गुजरात जा रहा था।


यशवंतनगर पुलिस चौकी की टीम ने गिरिपुल में लगाए नाके के दौरान वाहन रोका। तलाशी के दौरान बाबा के कब्जे से हजारों रुपये की गड्डियां बरामद की। सामान चेक किया, तो उन्हें उसमें रुपयों की गड्डियां भी बरामद हुईं। इसका बाबा और उसके सेवादार को दस्तावेज अथवा अन्य कोई सबूत पेश नहीं कर पाए। गाड़ी को शंकर भारती (35) निवासी तहसील अभरा जिला कच्छ गुजरात चला रहा था। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। इस पर देर रात ही पुलिस ने बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया यशवंत नगर पुलिस ने बाबा से 8,99,991 रुपये बरामद किये है। बाबा और उसके सेवादार इसका कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।


 


महिला सुरक्षा पर योगी सरकार का फैसला

योगी सरकार का फैसला, टैक्सी ना मिले तो डायल करें 112, पुलिस छोड़ेगी घर 


लखनऊ! रात नौ बजे के बाद अगर टैक्सी ना मिले तो महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं पुलिस को कॉल करें। पुलिस आप को सुरक्षित घर छोड़कर आएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश होने के बाद एडीजी रेंज जय नारायण सिंह ने पुलिस को ऐसी कॉल को गंभीरता से लेने और मदद के लिए तुरंत पहुंचने का आदेश जारी किया है।
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए डॉयल 112 का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब अपराध होने की दशा में ही नहीं बल्कि देर रात टैक्सी ना मिलने या महिला को खुद को असुरक्षित महसूस करने की दशा में भी पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी। नई व्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा कामकाजी महिलाओं को मिलेगा। एडीजी रेंज जय नारायण सिंह ने बताया कि यदि किसी भी महिला, छात्रा को जरूरत महसूस हो तो पुलिस से मदद मांगें, पुलिस तत्काल पहुंचेगी।


मंडल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधि को किया सम्मानित


कौशाम्बी! जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वा भाजपा नेता जगजीत सिंह ने अपने जिला पंचायत कार्यालय में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया! जिसमें चायल मंडल अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, मंझनपुर मंडल अध्यक्ष महेश लोधी, करारी मंडल अध्यक्ष दिलीप अग्रहरी, म्योहर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पटेल, कौशांबी मंडल अध्यक्ष मिश्रीलाल सरोज, सिराथू मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, कसिया मंडल अध्यक्ष तिलक तिवारी, कड़ा मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद, अझुवा मंडल अध्यक्ष राम राज मौर्य तथा नवनिर्वाचित जिला प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, पवन कुमार मौर्य, खुद्दा लाल दिवाकर, संजय शुक्ला, बिंदेश्वरी पाल, अश्वनी तिवारी ,सतीश चंद्र केसरवानी ,सोमदत्त मिश्र ,कमल कुशवाहा, उधोश्याम वर्मा, दिनेश पांडे को सम्मानित किया गया!


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह पटेल ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबकी कुशल नेतृत्व निश्चित तौर पर पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी! भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल है! जहां पर बूथ का कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष और  प्रधानमंत्री बन सकता है इस कार्यक्रम में भाजपा नेता विवेक केसरवानी हिमांशु जायसवाल विमल गुप्ता राहुल शुक्ला आदि मौजूद रहे!


सुबोध केशरवानी


मूलतंत्र का विरोध (संपादकीय)

मूलतंत्र का विरोध   (संपादकीय)
हैदराबाद में 25 वर्षीय डॉक्टर से हैवानियत करने वाले, सभी 'चारों आरोपियों' को पुलिस के द्वारा ढेर कर दिया गया है! इस प्रकरण में पुलिस सभी के, सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है! पुलिस ने एक ऐसी पटकथा तैयार की है, जिसमें सभी सवालों के संतुलित जवाब अंकित है! हो सकता है जिससे सभी को संतुष्ट करने में सफलता हासिल हो सके! लेकिन यह स्पष्ट है की जन-प्रदर्शन और आक्रोशित जनता से प्रभावित पुलिस और सरकार ने इस घटना को अंजाम दिया है! घटना से देश के बड़े तबके में प्रसन्नता महसूस की जा रही है! हृदय विदारक इस घटना से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त हो गया था ! पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध प्रदर्शनकारियों एवं भीड़ को  काफी हद तक संतुष्टि मिली है! इस प्रकरण से प्रदर्शनकारियों के हाथों में 'स्लोगन' लिखी तख्तियां गिर गई है! लेकिन अपराधिक पुनरावृत्ति स्थिर बनी हुई है! जनता की संतुष्टि अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गई थी! राष्ट्रव्यापी  प्रदर्शन के रूप में जनता सड़क पर उतर रही थी! उसकी जड़ें उखाड़ने के लिए यह कार्य सराहनीय हो सकता है! लेकिन  इस घटना से 'संविधान के मूलतंत्र' के विरोध की आभा से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है! न्यायपालिका के अस्तित्व को क्षति पहुंची है! दुर्दांत अपराधियों के लिए 'मृत्युदंड' सर्वथा उचित है! लेकिन संविधान के दायरे से बाहर कोई भी कार्य, देश के नागरिक किस प्रकार स्वीकार कर सकते है?  पुलिस के द्वारा लिए गए इस निर्णय से पुलिस की कार्यशैली पर भी कई प्रश्न-चिन्ह अंकित होते हैं! देश की जनता चाहती है,अपराधों पर नियंत्रण होना चाहिए! जिसका मूल आधार  संविधान में निहित होना चाहिए!  अपराध की परिभाषा के अनुसार  दंड का विधान, समय की मांग के अनुसार निर्धारित किया जाना चाहिए! यदि इसके विरुद्ध देश की जनता ऐसी व्यवस्था की कल्पना करती है और सरकार भी उसका समर्थन करती है! तो न्यायपालिका के होने का कोई महत्व ही नहीं बनता है! पुलिस को ऐसे अधिकार प्रदान किए जाएं! जिससे पुलिस के द्वारा त्वरित न्याय प्रदान किया जा सके! इस प्रकार की व्यवस्था से देश में न्यायपालिका के व्यवस्थित तंत्र पर खर्च होने वाला काफी धन भी बच सके सकेगा! अपेक्षाकृत कम समय में न्याय भी प्राप्त हो सकेगा!


राधेश्याम 'निर्भय-पुत्र'


सपा का सरकार बर्खास्त करने का ज्ञापन

मोदी-योगी सरकार बरखास्त करो के नारे के साथ सपाईयों ने ज़िलाधिकारी आवास घेरा


प्रयागराज! केन्द्र व प्रदेश सरकार को क़ानून व्यवस्था और बढ़ती बलात्कार की घटना को रोकने मे नाकाम रहने पर महामहिम राष्टरपति से बरखास्त करने की मांग को लेकर सपा ने ज़िलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!
समाजवादीपार्टी ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आज जबर्दस्त धरना-प्रदर्शन कर देश एवं प्रदेश में बढ़ रही, बलात्कार, अत्याचार की घटनाओं को रोकने में विफल प्रदेश की भाजपा सरकार को भंग करने की मांग की है l सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा l
उन्नाव की घटना को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के विधानसभा भवन लखनऊ के सामने धरना देकर बैठने की खबर पाते ही, स्थानीय सपा नेताओं में जबर्दस्त उबाल आ गया! सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के साथ निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, एमएलसी बासुदेव यादव, पंधारी यादव, पूर्व विधायक रामसेवक पटेल, साबिहा मोहानी, विनोद चंद्र दुबे, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र पटेल आदि नेतागण आज दोपहर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर बैठ गए l
धरना दे रहे सपाईयों ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था ध्वस्त होने, बलात्कार के बाद हत्या की घटनाओं में बाढ़ आने तथा सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने पर गुस्सा जाहिर करते हुए प्रधानमन्त्री से इस्तीफे की मांग और राज्य सरकार को तत्काल भंग करने की मांग महामहिम राष्टपति से की गईl धरना प्रदर्शन के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी कर सपा जनो ने सरकार को चेताया l 
धरने के दौरान सर्व श्री कृष्णमूर्ति सिंह यादव, सैय्यद इफ्तिखार हुसैन,बासुदेव यादव, पंधारी यादव, नरेंद्र सिंह, राजेन्द्र पटेल, विनोद चंद्र दुबे, रामसेवक पटेल, निधि यादव, दूधनाथ पटेल,डॉ मान सिंह,रविन्द्र यादव, सन्दीप यादव, दान बहादुर सिंह मधुर,सै०मो०अस्करी, नाटे चौधरी, महबूब उसमानी,ननकऊ यादव,हीरामणि पटेल,जॉन्टी यादव,राकेश सिंह, सुशील कुमार एडवोकेट, श्रीमति मंजू यादव,सबिहा मोहानी , रवींद्र यादव रवि, विक्रम सिंह पटेल,मो०ग़ौस,शाहिद प्रधान,आक़िब जावेद खान,संत लाल वर्मा, आर. एन. यादव, अदील हमजा, अजीत सिंह, अनिल यादव,सै०आबिद अली,दिनेश यादव,राकेश सिंह आदि नेतागण मौजूद थे l वहीं बालसन चौराहे पर समाजवादी छात्र सभा ने बालसन चौराहे पर छात्र सभा के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष आक़िब जावेद के नेत्रित्व तो वहीं सुभाष चौराहे पर सपा नेत्रि मंजू पाठक के नेत्रित्व मे प्रदेश की बिगड़ी क़ानून व्यवस्था और बलात्कार की घटना मे बेटियों के साथ न्याय न मिलने पर धरना दिया धरना में प्रमुख रुप से देव बोस यथांश केसरवानी,नेहा यादव,पुजा मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।


बृजेश केसरवानी


2019 में 'उन्नाव' में रेप के 86 मामले

आदिल अहमद


उन्नाव! कभी भाजपा के विधायक रहे और बाद में पार्टी से निकाले गए विधायक कुलदीप सेगर पर बलात्कार के आरोप लगने के बाद उन्नाव जनपद चर्चा का केंद्र बना था। इसके बाद फिर रेप पीडिता की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उन्नाव दुबारा चर्चा में आया था। इसकी चर्चाये ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है और टाउनशिप के मामले में किसानो के ऊपर लाठीचार्ज करने की घटना ने एक बाद फिर उन्नाव को चर्चा में स्थान दिया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और कानपूर के बीच लगभग पड़ने वाला उन्नाव एक बार फिर इस प्रकरण में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। एक रेप पीडिता को केस की पैरवी में जाते समय आरोपियों द्वारा किरोसिन का तेल छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास किया गया।


उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, कानून मंत्री बृजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज सहित प्रदेश के कुछ शीर्ष नेता उन्नाव से ही आते हैं। उसी उन्नाव में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगडती जा रही है। कभी भारत का मेनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर से मात्र 25 किलोमीटर दूर उन्नाव में बलात्कार की प्रदेश में सबसे अधिक सामने आये है।


खबर के मुताबिक इस वर्ष 2019 में जनवरी से लेकर नवंबर तक 86 दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। 31 लाख की जनसंख्या वाले इस जिले में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के 185 मामले भी सामने आए हैं। कुलदीप सिंह सेंगर दुष्कर्म मामले और गुरुवार को महिला को आग लगाने के मामले से इतर कुछ अन्य महत्वपूर्ण मामले भी हैं, जिसमें पुरवा में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म में प्राथमिकी इस साल एक नवंबर को लिखी गई।


उन्नाव के असोहा, अजगैन, माखी और बांगरमऊ में दुष्कर्म और छेड़खानी के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से अधिकतर मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें या तो जमानत पर रिहा कर दिया गया, या फिर वे फरार चल रहे हैं। स्थानीय लोग राज्य में हो रहे इन मामलों के लिए पुलिस को दोष देते हैं।


विजेताओं को मिलेगा 'परीक्षा पे चर्चा' में मौका

नई दिल्ली! स्टूडेंट्स के बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ गया है! परीक्षाओं के नजदीक आते ही छात्रों में अपनी तैयारियों को लेकर बेचैनी भी बढ़ती जाती है! सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी और बिहार बोर्ड के अलावा कई अन्य राज्यों में भी बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं! अपनी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर छात्र जमकर मेहनत कर रहे हैं! कई स्कूल्स में एक्स्ट्रा क्लोसेज की भी व्यवस्था की गई है! कई स्कूलों ने अपनी प्री- बोर्ड परीक्षाएं भी लेनी शुरू कर दी हैं!


इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखकर एक अहम घोषणा की है! प्रधानमंत्री ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए एक कॉन्टेस्ट की घोषणा की है! दरअसल, इन दिनों छात्रों में परीक्षाओं को लेकर तनाव बहुत ज्यादा रहता है! छात्रों के इसी तनाव को कम करने के लिए ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री ने ये जानकारी साझा की है! अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं! और 'परीक्षा पे चर्चा भी'! परीक्षाओं के तनाव को कम करने के लिए चलो मिलकर काम करते हैं! 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए एक दिलचस्प प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है! जो भी छात्र विजेता रहेंगे उन्हें 2020 की शुरुआत में होने वाली 'परीक्षा पे चर्चा' में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा! आपको बता दें कि इस 'परीक्षा पे चर्चा' की शुरुआत 2018 में की गई थी! जिसमें परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं के तनाव के साथ-साथ उनके परिजनों से भी बातचीत की जाती है! प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में ये कहा है कि जो छात्र इस प्रतियोगिता में विजेता रहेंगे उन्हें 2020 में होने वाली परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने के साथ-साथ उनसे मिलने का भी मौका मिलेगा! प्रतियोगिता से परीक्षा पे चर्चा में पहुंचे छात्र पीएम मोदी से मनचाहे सवाल भी पूछ सकते हैं! परीक्षा में चर्चा के तहत बोर्ड की परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवा छात्रों के तनाव को कम करने में मदद की जाएगी!


महिलाओं को कमजोर कहने पर 'लताड़'

मुंबई! कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज मौजूदा कंटेस्टेंट्स हैं! दर्शकों ने पहले इन दोनों कंटेस्टेंट्स की दोस्ती देखी थी, अब वहीं दर्शक इन दोनों की दुश्मनी के भी गवाह हैं! हर एक मौके पर आसिम और सिद्धार्थ एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं! बीते एपिसोड में देखने को मिला की कप्तानी की दावेदारी के लिए हुए टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम को धक्का दिया था! जिसके बाद काफी हंगामा मचा था! बिग बॉस ने भी इसके लिए सिद्धार्थ शुक्ला की निंदा की थी और दंड स्वरूप उन्हें घर से बेघर होने के लिए दो हफ्तों के लिए सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया!


अब, बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया आसिम की बातों को गलत ठहराते हुए अपनी बातें रखती नजर आईं! काम्या पंजाबी ने कहा कि आसिम को बात करने के दौरान अपनी जुबान पर काबू रखने की जरूरत हैं, और कुछ कहते समय उचित शब्दों का चयन करना चाहिए है! सिद्धार्थ और असीम की एक हालिया लड़ाई में, काम्या ने बेहद तल्खी भरे ट्वीट में महिलाओं को 'कमजोर' कहने पर आसिम की बातों से नाराजगी जाहिर की है! बात करें आसिम की तो आसिम फिलहार शो के अंदर हिमांशी खुराना के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में हैं! हालिया एपिसोड में अपनी प्रेम कहानी को और आगे ले जाते हुए आसिम रियाज, हिमांशी खुराना से कहते हैं कि वह उनकी जिंदगी में आईं इसके लिए वह आसिम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं! आसिम ने बताया हिमांशी के साथ रहने पर जो वाइब्स आती हैं! उसके वह हमेशा उनके आसपास रहना चाहेंगे. हिमांशी मजाक करती हैं! और आसिम से कहती हैं! इस तरह लोग उन्हें 'मजनू' कहेंगे!


यूपी पुलिस ने सार्वजनिक किए आंकड़े

लखनऊ! हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के सभी 4 आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया और ये चारों आरोपी शुक्रवार को मारे गए! हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एनकाउंटर की तारीफ करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को तेलंगाना पुलिस से सीख लेने की नसीहत दी थी! इस नसीहत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने एनकाउंटर के आंकड़े जारी कर दिए! यूपी पुलिस ने ट्वीट करते हुए का दावा किया कि दो साल में 103 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया! यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'आंकड़े अपने आप बोलते हैं! जंगल राज अतीत की बात है अब नहीं है! पिछले 2 सालों में 5178 मुठभेड़ की घटनाएं हुई हैं, जिसमें 103 अपराधी मारे गए और 1859 घायल हुए. 17745 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया या जेल जाने के लिए अपनी खुद की बेल रद्द कर दी!'


सीख ले यूपी पुलिसः मायावती
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एनकाउंटर पर कहा, 'अपनी पार्टी के लोगों को भी हमने जेल भेजा था, जिन पर किसी तरह के आरोप लगे थे. मेरा उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना है कि हैदराबाद की पुलिस से यूपी पुलिस को सीख लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. बसपा प्रमुख मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की बात ये है कि दिल्ली-यूपी में पुलिसकर्मी आरोपी लोगों को सरकारी मेहमान बनाकर रखे हुए हैं, दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस को बदलना होगा! तभी बलात्कारी लोगों की हरकतें रुक सकती हैं, लोगों में कानून का खौफ नहीं हैै!


जताई ख़ुशी:मायावती ही नहीं कई अन्य नेताओं ने भी इस एनकाउंटर की तारीफ की है! आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हैदराबाद में जो कुछ भी हुआ उससे आज देश की जनता में संतोष है! लोगों में खुशी है कि उन चारों दरिंदों जिन्होंने हैवानियत की थी उनको पुलिस ने मार गिराया! हालांकि AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हर मुठभेड़ की जांच की जानी चाहिए! इस मामले में राज्य सरकार बहुत सक्रिय थी! हमें महिला सुरक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर खुशी जताई! हैदराबाद की घटना से लोगों में संतोष और ख़ुशी है। ये चिंता का विषय है कि देश की कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास टूट चुका है। हम सब को मिलकर हमारी कानून व्यवस्था और जांच प्रणाली को मजबूत करना होगा ताकि लोग दोबारा इस व्यवस्था पर विश्वास करने लगे और हर पीड़ित को जल्द न्याय मिल पाए.पुलिस का कदम बिल्कुल सही


वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले पर कहा कि पुलिस का कदम बिल्कुल सही है, मानवाधिकार के नाम पर कभी आतंकी, तो कभी देशद्रोही और ऐसे जघन्य अपराधी को बचाया जाता रहा है! क्या ये मानवाधिकार अपराधियों के प्रति ही जागता है? मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने जो एनकाउंटर किया है, उन्हें एक्ट के तहत इसका अधिकार है!


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...