शनिवार, 7 दिसंबर 2019

गणराज्य का वास्तविक स्वरूप (विचार)

देश की जेलों में सजा काट रहे हैं एक लाख से ज्यादा बलात्कारी


हैदराबाद की वैटर्नरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के चारों आरोपियों पर अदालत में मुकद्दमा चलने से पहले उनका पुलिस ने एनकाऊंटर कर दिया। यह एनकाऊंटर सही था कि गलत? यह एक अलग विषय है, लेकिन कानून व्यवस्था को लेकर देश में मचा बवाल थम-सा गया। सोशल मीडिया पर सभी इस एनकाऊंटर की सराहना कर रहे हैं। 
अदालतों में लाखों रेप के केस विचाराधीन
रेप के अभियुक्तों को जेल होने पर किसी भी पीड़िता के परिजनों को कितना सुकून मिलता है! इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल है! लेकिन देश में भारतीय संविधान की धारा के तहत सजा काट रहे एक लाख से ज्यादा कैदियों में 10,892 बलात्कारी हैं। अदालतों में रेप के लाखों केस विचाराधीन हो सकते हैं क्योंकि नैशनल क्राइम ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.) का 2017 तक का महिला अपराध का आंकड़ा साढ़े 3 लाख पार कर चुका है। विडंबना तो यह है कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून और अर्थव्यवस्था की बेहाली के बीच आम जनता एक समय में एक ही मुद्दे पर ध्यान देती है। बाकी मुद्दों पर सियासतदान पर्दा नहीं बल्कि कफन डालने का प्रयास करते हैं।
किस जुर्म में कितने बंद:एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2017 तक आईपीसी के तहत 1 लाख 21 हजार 997 कैदी जेलों में सजा काट रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 84 फीसदी (102535) मामले मानव शरीर को नुक्सान पहुंचाने और कत्ल के हैं। ऐसे मामलों में सिर्फ  कत्ल के मामलों की संख्या 68.4 फीसदी यानि 70,170 है। अब रेप के मामलों की बात की जाए तो 10.6 फीसदी (10,892) बलात्कारी जेलों में सजा काट रहे हैं। दहेज उत्पीडन के मामलों में 29.7 फीसदी (5,448) सजा काट रहे हैं। ये आंकड़े 31 दिसम्बर 2017 तक के हैं। यहां सिर्फ उन मामलों की बात हो रही है जिनमें अपराधियों को सजा हो चुकी है।
महिला अपराधों का बढ़ रहा ग्राफ:देश में महिलाओं की हर क्षेत्र में जहां भागीदारी बढ़ती जा रही है वहीं सरकारें इनके प्रति बढ़ते हुए अपराधों को लेकर गंभीर नहीं दिखाई पड़ती हैं। बीते माह एन.सी.आर.बी. की पब्लिक डोमेन पर डाली गई रिपोर्ट के मुताबिक भी देश की महिलाओं की स्थिति कुछ अच्छी नहीं है। महिलाओं के प्रति अपराध कम नहीं हो रहे हैं बल्कि बढ़ते जा रहे हैं। एन.सी.आर.बी. की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में 50 लाख 07 हजार 44 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 3 लाख 59 हजार 849 मामले महिलाओं के खिलाफ  अपराध संबंधी हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2015 में महिलाओं के प्रति अपराध के 3 लाख 29 हजार 243 मामले दर्ज किए गए। 2016 में यह आंकड़ा में 3 लाख 38 हजार 954 तक पहुंच गया था।


आंकड़ों के मकडजाल में सरकार:थॉमसन रायटर्स फाऊंडेशन ने 2018 में एक जनमत सर्वेक्षण किया था! जिसमें कहा गया था कि भारत महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश है। यह घोषणा किसी रिपोर्ट या आंकड़ों पर नहीं बल्कि एक जनमत सर्वेक्षण पर आधारित है। इस संस्था के दावे को भारत सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया था। सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने रैंकिंग को एक अवधारणा बताया था। यह मात्र 6 प्रश्नों के जवाब पर आधारित है। इसके अतिरिक्त इस सर्वेक्षण में मात्र 548 लोगों को शामिल किया गया है। रायटर्स के अनुसार ये व्यक्ति महिला संबंधी मामलों के विशेषज्ञ हैं। यहां इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है कि महिलाएं देश में कितनी सुरक्षित हैं। यह बताना भी जरूरी है कि 2015-16 में कराए गए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-4 में इस बात का उल्लेख किया गया है कि भारत में 15.49 आयु वर्ग की 30 फीसदी महिलाओं को 15 साल की आयु से ही शारीरिक हिंसा का सामना करना पड़ता है।


यादगार के लिए हेलीकॉप्टर की डोली बनाई

सोनीपत। हरियाणा के गोहाना में शादी को यादगार बनाने के लिए अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर गांव में दूल्हा पहुंचा। गांव महमूदपुर निवासी रमेश की बेटी सोनिया की डोली की विदाई हेलीकॉप्टर में हुई। गांव में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद उसे देखने वालों का तांता लग गया। जब सोनिया हेलीकॉप्टर में बैठकर उड़ी तो दिखाई देने तक गांव वाले हेलीकॉप्टर को ही देखते रहे। वहीं दूल्हा गोहाना के जागसी गांव की रहने वाला है।  गांव जागसी में आज तक कोई युवक अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर नहीं आया था। सुमित के पिता श्याम ने हेलीकॉप्टर में अपने बेटे की दुल्हन लाने की ठानी और अपने इस सपने को साकार किया। जागसी निवासी श्याम खेती-बाड़ी का काम करता है। उसका इकलौता बेटा सुमित देहरादून में पानी की सप्लाई और फाइनेंस का काम करता है। श्याम की इकलौती बेटी सीमा आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रही है। सुमित के पिता श्याम ने अपने इकलौते बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने की ठानी। उसने गांव के बुजुर्गों से बातचीत की तो पता चला कि गांव का कोई युवक अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर नहीं आया है। इस पर श्याम ने अपने बेटे सुमित व बहू के परिवार वालों से बातचीत की और दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने का फैसला लिया। वहीं दुल्हन सोनिया ने बताया कि हर लड़की का सपना होता है कि उसे अच्छा परिवार मिले। सोनिया ने कहा कि आज उसका सपना पूरा हो रहा है कि उसका पति उसे हेलीकॉप्टर से लेने के लिए आया है। बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई पर परिवार के लोग भी काफी खुश नजर आए। इस शादी से दूल्हे और दुल्हन दोनों के परिवार काफी खुश हैं। गांव में हेलीकॉप्टर के उतरने के बाद देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए ग्रामीणों के साथ बच्चे व महिलाएं भी पहुंचे।


शवों को ना जलाया जाए,न दफनाए:एचसी

हैदराबाद! तेलंगाना हाईकोर्ट ने हैदराबाद में मारे गए बलात्कार आरोपितों के शवों के अंतिम संस्कार को रोक दिया है। हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी कर कहा कि चारों आरोपितों के शव सोमवार (दिसंबर 9, 2019) तक सुरक्षित रखे जाएँ। उस दिन शाम 8 बजे तक इन शवों को जलाया या दफनाया नहीं जा सकेगा। कोर्ट ने इस सम्बन्ध में तेलंगाना सरकार को आदेश दिया है। अब कोर्ट द्वारा निर्धारित समय तक आरोपितों के शवों को उनके परिवार को भी नहीं सौंपा जा सकेगा। लिहाजा  हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के आरोपियों का अंतिम संस्कार करने के लिए अब लंबा इंतजार करना पड़ सकता है!


सोमवार को सुनवाई करेगा हाई कोर्ट शुक्रवार देर शाम आपात सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अधिकारियों को आरोपियों के शवों को नौ दिसंबर तक संरक्षित करने का निर्देश दिया है! नौ दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश आर. एस. चौहान विभिन्न संगठनों द्वारा दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करेंगे! इन याचिकाओं में पुलिस के हाथों हुई 'न्यायेतर हत्या' की जांच की मांग की गई है! इस एनकाउंटर को फ़र्ज़ी बताते हुए कोर्ट में पीआईएल भी दाखिल की गई है। सोमवार को इस पर सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि चारों आरोपितों के शवों के पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफ़ी कराई जाए।


महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के चारों आरोपी शादनगर में शुक्रवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे! पोस्टमार्टम के बाद चारों शवों को महबूबनगर स्थित सरकारी अस्पताल में शवगृह में संरक्षित किया गया है! राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम आज अस्पताल का दौरा करेगी! इस दौरान टीम शवों को देखने के साथ ही संबंधित अधिकारियों और फोरेंसिक विशेषज्ञों से जानकारी एकत्र कर सकती है!


एनकाउंटर करने वालों के खिलाफ 'याचिका'

हैदराबाद! तेलंगाना के हैदराबाद में गत सप्ताह दुष्कर्म और बेरहमी से हत्या के आरोपियों का पुलिस के द्वारा एनकाउंटर करने का मामला, जिस प्रकार प्रसिद्ध हो रहा है! उसी प्रकार उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई का दायरा भी बढ़ रहा है! पशुचिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के चार आरोपियों की मुठभेड़ में शामिल रहे, पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर, जांच और कार्रवाई की मांग करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता जीएस मणि और प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि शीर्ष अदालत के 2014 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया।


डिजिटल लेनदेन के लिए,आरबीआई का तोहफा

नई दिल्ली! डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। आरबीआई ने 16 दिसंबर से ग्राहकों को 24 घंटे नेशनल इले‍क्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिए लेनदेन की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है। आरबीआई ने कहा है कि 16 दिसंबर से एनईएफटी सेवा 24 घंटे और 365 दिन उपलब्‍ध होगी। इसका मतलब है कि अवकाश के दिन भी एनईएफटी के जरिए ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा।
आरबीआई ने बैंकों को दिया निर्देश
आरबीआई ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर सभी बैंकों से 24 घंटे एनईएफटी सुविधा के लिए आवश्‍यक कदम उठाने और जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है। डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। बैंकों से कहा गया है कि वे ग्राहकों को इसका फायदा दें। मौजूदा समय में ग्राहक इस सेवा का लाभ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर प्रत्‍येक कार्य दिवस पर सुबह आठ बजे से लेकर शाम 7:45 बजे तक उठा रहे हैं।
क्या है एनईएफटी?
नेशनल इले‍क्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) देश में बैंकों के जरिए फंड ट्रांसफर करने की एक ऑनलाइन सुविधा है। इंटरनेट के जरिए 2 लाख रुपए तक के लेनदेन के लिए एनईएफटी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिए किसी भी शाखा के किसी भी बैंक खाते से किसी भी शाखा के बैंक खाते को पैसा भेजा जा सकता है। इसके लिए भेजने वाले और पैसा पाने वाले, दोनों के पास इंटरनेट बैंकिंग सेवा का होना जरूरी है। अगर दोनों खाते एक ही बैंक के हैं तो सामान्य स्थिति में कुछ समय के भीतर पैसा ट्रांसफर हो सकता है।


यौन अपराधों पर होगी त्वरित कार्रवाई

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि यौन अपराधों के मामलों में गंभीरता से त्वरित कार्रवाई की जाये। केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि यौन और संज्ञेय अपराधों की प्राथमिकी (जीरो एफआईआर) किसी भी थाने में दर्ज कराई जा सकती है। प्राथमिकी दर्ज नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्ऱवाई की जाएगी। पत्र में कहा गया है कि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। सरकार ने कानूनों को सख्त बनाया है लेकिन जरूरत इस बात की है कि पुलिस ऐसे अपराधों के संबंध में त्वरित कार्ऱवाई करे।


रूखी त्वचा का घरेलू उपचार

सर्दियों में लिप्स के साथ-साथ स्किन का फटना आम बात है। फटने के साथ-साथ स्किन काफी डल भी हो जाती है, जिसकी वजह से चेहरा बदसूरत लगने लगता है। इसलिए जरूरी है कि चाहे सर्दी हो या गर्मी, स्किन की नियमित रूप से और सही तरह से देखभाल की जाए। वैसे तो स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए मार्केट में कई तरह के मॉइश्चराइजर व अन्य प्रॉडक्ट्स मौजूद हैं।


लेकिन आज हम आपको मॉइश्चराइजर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। यह ड्राई स्किन पर असरदार है। इसके लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी, जैसे कि 1 कप एलोवेरा जेल या फिर उसकी पत्तियों का गूदा, 7-8 चम्मच मधुमक्खी वाला मोम (बीज़वैक्स), 2 चम्मच नारियल का तेल और 2 चम्मच बादाम का तेल।
मॉइश्चराइजर बनाने का तरीका 
एक पैन में मोम को पिघला लें और उसमें ऐलोवेरा को पीसकर मिक्स करें। बाकी चीजें भी डालें और सभी को अच्छी तरह से मिला लें। मिश्रण को तब तक चलाएं जब तक कि वह क्रीमी न हो जाए। अब इसे आप एक बोतल या फिर जार में स्टोर करके रखें। पहले तो कुछ घंटों के लिए इस फ्रिज में रख दें ताकि ये सेट हो जाए। बाद में आप इसे इस्तेमाल के लिए बाहर सामान्य तापमान पर भी स्टोर करके रख सकती हैं। 
अब रोजाना इसे चेहरे के साथ-साथ पूरी बॉडी पर लगाएं। बेहतर होगा कि इस मॉइश्चराइजर को रात को सोने से पहले लगाएं। कुछ दिनों में स्किन की ड्राईनेस गायब हो जाएगी और चेहरा एकदम ग्लोइंग और खिला-खिला होगा।
स्किन के लिए एलोवेरा क्यों है बेस्ट? 
एलोवेरा में ऐंजाइम, विटमिन ए और सी के अलावा कुछ ऐंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन की जलन, दाग-धब्बे दूर करती हैं। वहीं इसमें मौजूद ऐंजाइम स्किन के लिए एक एक्सफोलिएटर का काम करती हैं और डेड स्किन को निकालने में मदद करती हैं। साथ ही यह रिंकल्स और पिंपल को भी दूर रखती हैं।


मेथी के बीज,मेथी-पत्ता लाभदायक

सर्दियों में हरी सब्जियों की भरमार होती है। इनमें मेथी काफी अहम है। मेथी सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होती है। मेथी को कई बीमारियों के इलाज के लिए अच्छा माना जाता है। मेथी के पत्ते हों या फिर बीज दोनों ही अलग-अलग फायदों की वजह से जाने जाते हैं। वैसे तो मेथी के दानों को आप किसी भी सीजन में खा सकते हैं लेकिन मेथी का साग सिर्फ सर्दियों के मौसम में आता है। लिहाजा इस दौरान मेथी का सेवन कितना फायदेमंद है, यहां जानें।
हार्ट को हेल्दी रखती है मेथी
मेथी हृदय को स्वस्थ बनाने में मदद करती है। इसमें पोटैशियम और सेलेनियम की अच्छी मात्रा होती है। इसलिए आप सर्दियों में जितना हो सके मेथी का सेवन करें। मेथी शरीर में बैड कलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है। इसमें मौजूद लिपोप्रोटीन (एलडीएल) कलेस्ट्रॉल के स्तर कम करने में मदद करता है और आपको दिल संबंधी बीमारियों से दूर रखता है। इसके अलावा हरी मेथी में गैलेक्टोमनैन होता है, जो हेल्दी हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा होता है। मेथी ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर रखने में मदद करती है, जिससे आर्टरी ब्लॉकेज का खतरा भी कम होता है।
डायबीटीज में फायदेमंद
डायबीटीज के रोगियों के लिए मेथी के बीज हों या मेथी की सब्जी, दोनों ही फायदेमंद है। इसके लिए आप मेथी के बीज रात को पानी में भिगोकर रखें और सुबह उसी पानी की चाय बनाकर रोजाना 1 कप पिएं। इससे आपको ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलेगी और वजन भी नियंत्रित रहेगा। इसमें मौजूद अमिनो ऐसिड इंसुलिन का उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगा।
जोड़ों व हड्डियों के दर्द में असरदार
हरी सब्जियां कई पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, जो हमारी कई बीमारियों से लडऩे और उन्हें काटने में मदद करती हैं। ठीक इसी तरह मेथी भी है। यह आपके जोड़ों के दर्द और हड्डियों के दर्द यानि गठिया या ऑस्टियोपोरोसिस के रोगियों के लिए फायदेमंद होती है। मेथी कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फॉरस से भरपूर होती है।
पाचन बढ़ाने में सहायक
मेथी पाचन ठीक करने में भी सहायक मानी जाती है। यह कब्ज, अपच और पेट में दर्द की समस्या को दूर करती है। रोजाना मेथी के बीज की चाय या मेथी की सब्जी का सेवन करते हैं तो आपकी पाचन प्रक्रिया दुरुस्त रहेगी और पेट भी साफ रहेगा।
इम्यूनिटी होगी स्ट्रॉन्ग
आयुर्वेदाचार्य ए के मिश्र कहते हैं मेथी, हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यूनिटी यानी रोगों से लडऩे की क्षमता को मजबूत करने में भी सहायक होती है। मेथी में कई विटमिन्स और मिनरल्स भी होते हैं और इसलिए भी मेथी हमारे लिए कई तरह से फायदेमंद है।


द्विपक्षीय संबंधों की स्थिरता पर प्रतिबद्धता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री जुगनाथ अपनी पत्नी कोबिता जुगनाथ के साथ भारत की निजी यात्रा पर हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने शानदार जनादेश के साथ दोबारा चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री जुगनाथ को हार्दिक बधाई दी। प्रधानमंत्री जुगनाथ ने मोदी को धन्यवाद देते हुए आपसी भाईचारे को और मजबूत तथा घनिष्ठ बनाने तथा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को टिकाऊ बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री जुगनाथ ने मॉरीशस में लागू की जा रही अनेक विकास परियोजनाओं जैसे मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना, ईएनटी अस्पताल, सामाजिक आवास परियोजना में सहयोग के लिए भारत की बहुत प्रशंसा की। इन परियोजनाओं से लोगों को वास्तविक लाभ हुआ है।


प्रधानमंत्री जुगनाथ ने कहा कि मॉरीशस के समग्र विकास की गति बढ़ाने और भारत के साथ सहयोग का दायरा मजबूत बनाना उनके नए कार्यकाल की प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि भारत इस प्रयास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस की सरकार और वहां के लोग अपने देश को अधिक सुरक्षित, टिकाऊ और समृद्ध बनाने की अपनी आकांक्षाओं में भारत के पूर्ण समर्थन और सतत एकजुटता पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। दोनों नेताओं ने नजदीकी विविध द्विपक्षीय संबंधों का निर्माण करने और उन्हें मजबूत बनाने तथा आपसी हितों की प्राथमिकताओं के आधार पर नए जुड़ाव क्षेत्रों का पता लगाने के बारे घनिष्ठता से काम करने पर सहमति व्यक्त की।


अब डीएल, आरसी भी कराना होगा लिंक

नई दिल्ली! GCअब वाहनों के दस्तावेजों यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), पॉल्यूशन सर्टीफिकेट समेत अन्य को मोबाइल नंबर से लिंक कराना जरूरी हो जाएगा। यह नियम एक अप्रैल 2020 से लागू होगा। इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर इस पर लोगों की राय मांगी है।


इस संबंध में लोग 30 दिन के अंदर यानी 29 दिसंबर तक अपने सुझाव सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेज सकते हैं। यह मामला उस समय सामने आया, जब बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल को मंजूरी दी। इस बिल का मकसद पब्लिक और प्राइवेट कंपनियों के लिए पर्सनल डेटा को रेगुलेट करने की व्यवस्था करना है।


माना जा रहा है कि वाहन के दस्तावेजों से मालिक के मोबाइल नंबर के लिंक होने से गाड़ी चोरी होने की जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी। वाहन दस्तावेजों के साथ मोबाइल नंबर लिंक होने से गाड़ी की चोरी, खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।इसके अतिरिक्त वाहन डाटा बेस में मोबाइल नंबर दर्ज होने से जीपीएस के अलावा मोबाइल नंबर की मदद से किसी भी व्यक्ति की लोकेशन का पता किया जा सकता है। इसमें विशेषकर सड़क दुर्घटना, अपराध को अंजाम देने के बाद पुलिस उक्त व्यक्ति का तुरंत पता लगा सकती है और भ्रष्टाचार से भी राहत मिलेगी।


साथ ही केंद्र सरकार और अन्य सरकारी संस्थाओं के पास सभी वाहनों और ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा डाटा, मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध होगा। अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस, आरटीओ या कोई अन्य एजेंसी आसानी से वाहन चालक या उसके मालिक से संपर्क कर सकती है। जबकि बड़े महानगरों में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट को लागू किया जा सकेगा।


महिला टीचर ने गोद लेकर, किया शोषण

न्यू जर्सी! एक शादीशुदा महिला टीचर पर आरोप लगा है कि उन्होंने 15 साल के छात्र को इसलिए गोद लिया ताकि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बना सके। ये मामला अमेरिका के न्यू जर्सी के ट्रेन्टन का है! टीचर के क्लास लेने पर बैन लगा दिया गया है। 15 साल के लडक़े को जब अपने घर से निकाल दिया गया तब 45 साल की टीचर रायना कल्वर उसकी लीगल गार्जियन बन गई। लडक़े का दावा है कि कई महीनों तक टीचर ने रोज उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।


इस मामले में अभी ट्रायल चल रहा है. गिरफ्तारी के बाद से ही टीचर छुट्टी पर थीं, लेकिन अब उनके स्कूल जाने पर तब तक बैन लगा दिया गया है जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता।बच्चे का भविष्य खराब करने और यौन शोषण के मामले में टीचर पर मुकदमा चलाया जा रहा है। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, बच्चे की कस्टडी लेने से पहले से ही टीचर उसके काफी करीब हो गई थी।


शुरुआत में टीचर गलत तरीके से उसे छूती थी, लेकिन लडक़ा इसके बारे में अधिक सोच नहीं पा रहा था! बाद में लडक़े ने जब टीचर को संबंध बनाने से मना किया तो उन्होंने दबाव बनाया। प्रॉसेक्यूटर के मुताबिक, पीडि़त लडक़े को यह लगने लगा था कि उसे घर में जगह देने के पीछे टीचर का मकसद उसके साथ संबंध बनाना ही था।


किन्नर प्रत्याशी जुटी चुनाव प्रचार-प्रसार में

कोरबा! नामांकन की प्रक्रिया कल पूरी होने के बाद जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है! शहरी सत्ता का यह मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है! हालांकि इस बार कितने चुनावी योद्धा मैदान में है! यह नाम वापसी के बाद ही तय हो सकेगा! बावजूद इससे पहले ही सियासी दलों के अधिकृत और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना प्रचार-प्रसार अपने वार्डो में शुरू कर दिया! प्रचार के लिए निकलने वालो में वार्ड क्रमांक 02 साकेत नगर से कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार मालती किन्नर उर्फ़ दिनेश मालती भी शामिल है!


प्रत्याशी मालती ने चर्चा की शुरुआत में छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत, शासन में राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल व मौजूदा महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल का आभार जताया है! उन्होंने कहा जिले के बड़े नेताओ ने उनपर फिर से एकबार भरोसा जताया है! इसके लिए वह उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती है! वह उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगी और बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करेंगी! उन्हें इस बात की भी बेहद ख़ुशी है की मौजूदा चुनाव में वह राज्य की अकेली किन्नर प्रत्याशी है! जिसे देश की सबसे बड़ी सियासी पार्टी ने पार्षद का टिकट दिया है!


दिनेश मालती ने बताया की पूर्व की तरह ही इस बार भी उन्हें वार्ड के आम मतदाताओं और लोगो का अभूतपूर्व समर्थन हासिल हो रहा है! वह आज से प्रचार- प्रसार पर निकल पड़ी है! उन्हें पूरी उम्मीद है की निगम में इस बार कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा पार्षद चुनकर पहुंचेंगे और लगातार तीसरी बार निगम की सत्ता कांग्रेस के हाथ में होगी! उनका मानना है की वार्ड में बुनियादी समस्याएं बनी हुई है! इनका निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी! वह कम वक़्त पर ही सघन जनसम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचकर उनसे सीधी चर्चा कर पाए यह उनकी कोशिश होगी!


मैन ऑफ द मैच,वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

हैदराबाद! हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए धमाकेदार टी-20 इंटरनैशनल मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम ने 5 विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसे कप्तान विराट कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी ने बौना साबित कर दिया। फैन्स के बीच 'किंग कोहली' नाम से मशहूर भारतीय कप्तान ने 50 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। विनिंग पारी खेलने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।


वर्ल्ड रेकॉर्ड बराबर:टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह 12वां मौका था जब उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही विराट ने टी-20 इंटरनैशनल में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' जीतने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बराबर कर लिया है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और विराट के नाम संयुक्त रूप से यह रेकॉर्ड हो गया है। दोनों के नाम यह सम्मानित अवॉर्ड 12-12 हैं। इस लिस्ट में अगला नंबर पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का है, जिन्होंने 11 बार यह कारनामा किया है।


रोहित के नाम हैं 9 अवॉर्ड:भारतीयों की बात करें तो इस फॉर्मेट में हिटमैन रोहित शर्मा ने 9 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। उनके बाद ऑलराउंडर युवराज सिंह का नंबर आता है, जिन्होंने 58 मैचों में 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच अपने नाम किया।


कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर:उल्लेखनीय है कि इस मैच में कोहली ने 50 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन था। उनके और राहुल के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई, जिसने 207 रनों के लक्ष्य का आसान कर दिया। यह लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की रेकॉर्ड जीत भी है। इससे पहले उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मोहाली में 207 रन का लक्ष्य हासिल किया था।


पुलिस प्रताड़ना से दुखी,दोबारा जहर खाया

सिवनी! मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बेहद ही चौका देने वाली घटना सामने आई है! बता दें कि सिवनी की कान्हीवाड़ा पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने दो बार जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है!


पूरा मामला


कबीर वार्ड निवासी पीड़ित हीरा जंघेला ने कान्हीवाड़ा टीआई दिलीप पंचेश्वर पर आरोप लगाते हुए बताया है कि टीआई उसे बीते 2 सितंबर के दिन हुए एक एक्सीडेंट केस में फंसाने के लिए तीन महीने से परेशान कर रहा है! युवक ने यह भी बताया कि उसने पुलिस को अपने बेगुनाह होने के सारे सबूत तक दिखा दिए, पर पुलिस यकीन करने को तैयार नहीं है!


इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से भी की है, लेकिन मामले में अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है! लिहाजा, पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक पहले भी एक बार जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका है, तब परिवार ने उसे बचाया था!


अधिकारियों ने साधी चुप्पी


अब इस बार फिर से युवक ने फिर जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है! फिलहाल, युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है! वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है!


रेप पीड़िता के परिजनों से मिली 'प्रियंका'

उन्नाव! उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सड़क पर जिंदा जलाए जाने के बाद गैंगरेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरगंज में इलाज के दौरान मौत हो गई है! उसके पार्थिव शरीर को उन्नाव लाया जा रहा है! इस बीच लखनऊ के दो दिन के दौरे पर आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अचानक अपना कार्यक्रम बदल दिया है! वह सीधे पीड़ित परिवार से मिलने उन्नाव पहुंच गई हैं! इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रमोद तिवारी, अन्नू टंडन आदि भी मौजूद रहे! उधर मौके सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े हैं, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन कड़ी मशक्कत कर रहा है! मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी ने परिवार के सदस्य का हाथ पकड़ा और बात करने के लिए उनके साथ घर के अंदर चली गईं! इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं! उन्होंने कहा कि यूपी में रोज महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, सरकार क्या कर रही है? प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है, "उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस अधिकारी ने उसका FIR दर्ज करने से मना किया उस पर क्या कार्रवाई हुई? उप्र में रोज रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है?"


संभल, मैनपुरी के बाद अब उन्नाव
प्रियंका गांधी ने कहा, 'सरकार का कर्तव्य होता है कि वह कानून-व्यवस्था को कायम रखे! उन्नाव में पिछले 11 महीनों में 90 बलात्कार हुए हैं! सरकार को फैसला करना पड़ेगा कि वह महिलाओं के पक्ष में है या फिर अपराधियों के पक्ष में? उन्होंने कहा कि उन्नाव में जो पिछला मामला हुआ था, उसमें सरकार ने आरोपी की तब तक सुरक्षा की जब तक उस महिला का परिवार खत्म नहीं हो गया! उन्नाव के बाद संभल, मैनपुरी में आपने देखा और अब फिर उन्नाव में गुरुवार को नया मामला हुआ है!"


'मुझे जलाने वालों को छोड़ना मत'
हालांकि 90 प्रतिशत से भी ज्यादा जल चुकी यूपी की इस 'निर्भया' ने आखिरी वक्त तक भी हार नहीं मानी थी! गुरुवार रात 9 बजे तक वह होश में थी! जब तक होश में थी कहती रही- मुझे जलाने वालों को छोड़ना मत! फिर नींद में चली गई, डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, वेंटिलेटर पर रखा लेकिन वो नींद से नहीं उठी, और फिर दुनिया छोड़ कर चली गई. न्याय की जंग लड़ते-लड़ते एक और निर्भया जिंदगी की जंग हार गई!


मासूम पर पेट्रोल डाल,जलाने की कोशिश

नई दिल्ली! दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के बाहर उन्नाव दुष्कर्म केस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही एक महिला ने अपनी छह साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।
हालांकि वक्त रहते ही उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बच्ची को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भेज दिया।


गौरतलब है कि उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता की मौत हो जाने के बाद इसके विरोध में एक महिला सफदरजंग अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान उसने अपनी छह साल की बेटी पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सजगता के चलते वह कामयाब न हो सकी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और बच्ची का इलाज चल रहा है।


पूर्व सीएम का 'विधानसभा' के बाहर धरना

लखनऊ! उन्नाव की रेप पीडि़ता की बीती रात दिल्ली में मौत के बाद प्रदेश का सियासी पारा एकाएक चढ़ गया है। मृत पीडि़ता के परिवारीजनों को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जहां उन्नाव के लिए रवाना हो गई, वहीं सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानभवन के सामने धरने पर बैठ गए।
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति अपराधों में वृद्धि पर आक्रोश जताने के लिए अखिलेश यादव 11 बजे विधानभवन के सामने पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के साथ धरने पर बैठ गए।
इससे पहले उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर दुष्कर्म पीड़िता को श्रद्धांजलि दी। अखिलेश के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं का विधानभवन पहुंचना शुरू हो गया। सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं, बच्चियां सुरक्षित नहीं है। सपा पीडि़ता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा उन्नाव की घटना बेहद दुखद और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उन्नाव की बेटी जिंदा रहना चाहती थी, लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी वह नहीं बची। बीजेपी सरकार में यह पहली घटना नहीं है। बीजेपी सरकार में बेटियां न्याय मांग रही हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में बेटियों के खिलाफ अपराध बढ़ा है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कानून व्यवस्था ठीक होने का दावा करती है। राज्य सरकार एक बेटी की जान नहीं बचा पाई।


बुलंदशहर में नाबालिग को बंधक बना 'गैंगरेप'

बुलंशहर! उत्तर प्रदेश में लगातार सामने आ रहे बलात्कार के मामलों ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं! ताजा मामला बुलंदशहर का है जहां खेत में सब्जी तोड़ने गई? एक 14 साल की नाबालिग किशोरी को तीन युवकों ने खेत में बंधक बनाकर, उसके साथ गैंगरेप किया! आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया!
आनन-फानन में पुलिस ने मामला दर्ज कर, जहां पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया है! वहीं गैंगरेप के तीन नाबालिग आरोपियों और वीडियो वायरल करने वाले चौथे आरोपी को भी पकड़ लिया है! 
 इससे पहले शुक्रवार रात को उन्नाव में आग के हवाले की गई दुष्कर्म पीड़िता की शुक्रवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई!
करीब 90 फीसदी झुलस चुकी पीड़िता को गुरुवार को एअरबस से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था! अस्पताल की ओर से बताया गया कि शुक्रवार (6 दिसंबर) को रात 11:40 बजे पीड़िता ने आखिरी सांस ली! 
पीड़िता को शुक्रवार रात को 11:10 बजे कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उसे संभालने में जुट गए, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी! पीड़िता ने शुक्रवार सुबह में डॉक्टर से पूछा था कि क्या मैं बच जाऊंगी?' उसने अपने भाई से कहा था कि अगर उसकी मौत हो जाती है तो दोषियों को नहीं छोड़ना!


'हैवानो' को दौड़ा दौड़ा कर मारा जाए: पिता

नई दिल्ली! उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने शुक्रवार की रात 11.40 बजे सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी के लिए करीब 44 घंटे तक जूझी, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।पीड़िता की मौत के बाद उसके पिता का बयान आया है, उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। पिता ने योगी सरकार से मांग की है कि बेटी के साथ हैवानियत करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा जाए। 


पीड़िता के पिता ने मांग कि है कि जैसे हैदराबाद में पुलिस ने आरोपियों को मारा, वैसे ही हमारी बेटी से दरिंदगी करने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर मौत के घाट उतारा जाना चाहिए, नहीं तो आरोपियों को फांसी पर लटका देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों को सजा मिलने के बाद ही बेटी की आत्मा को शांति मिल पाएगी। 


उन्नाव पीड़िता की भावुक अपील, मैं मरना नहीं चाहती


मौते से पहले सफदरजंग अस्पताल में भर्ती 90 फीसदी जली उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपियों को सजा देने की गुहार लगाई। गले और श्वास नली में सूजन के कारण ठीक से आवाज नहीं निकल पाने के बावजूद उसने टूटी आवाज और इशारों में कहा, मैं बच तो जाऊंगी ना। मैं मरना नहीं चाहती। उसने पास खड़े भाई से यह भी कहा कि उसके साथ दरिंदगी करने वाला कोई भी बचना नहीं चाहिए। 
 ये है पूरा मामला


 उन्नाव में गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपियों ने पेट्रोल डालकर उसे जलाकर मारने की कोशिश की। इसमें पीड़िता 90 फीसदी जल गई थी। चश्मीदीदों के मुताबिक पीड़िता आग लगने के बाद करीब एक किमी तक मदद की गुहार लगाते हुए दौड़ती रही थी। यहां तक की उसने खुद ही 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद वहां पुलिस की टीम और एंबुलेंस पहुंची थी।


1901 के बाद सबसे गर्म महीना 'नवंबर'

नई दिल्ली। नवंबर 2019 का महीना 1901 के बाद से अब तक का तीसरा सबसे गर्म महीना है। छिटपुट बारिश और बादलों से ढके होने के कारण इस साल नवंबर का महीना औसत तापमान से अधिक रहा। इस साल नवंबर का तापमान औसत से 0.72 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। 1901 के बाद से अब तक सबसे गर्म नवंबर 2015 रहा जब औसत से तापमान 0.87 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। औसत तापमान में वृद्धि1901 से अभी तक दूसरा सबसे गर्म महीना 1979 का रहा था जब औसत तापमान 0.86 डिग्री औसत से अधिक रहा। भारतीय मौसम विभाग पुणे के क्लाइमेट रिसर्च डिविजन के अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा, अगर सिर्फ औसत तापमान की बात की जाए तो इस साल नवंबर का महीना 1901 के बाद का सबसे गर्म महीना रहा।
दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य 2.1 डिग्री अधिक
पिछले महीने का न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया जबकि 1979 में यह 1.64 डिग्री अधिक था। दिल्ली में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक रहा।
इस कारण गर्म रहा नवंबर
पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और पर्यावरणविद अल्का गाडगिल ने तापमान में वृद्धि के कारण बताए। उन्होंने कहा, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम और साइक्लोन का असर नवंबर के तापमान पर पड़ा। लो प्रेशर और साइक्लोन के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश हुई और बादल छाए रहे। रात के वक्त में बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान में कमी तो आती है, लेकिन वातावरण से उनकी मौजूदगी खत्म नहीं होती।


 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 08, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-124 (साल-01)
2. रविवार, दिसंबर 08, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:50,सूर्यास्त 05:45
5. न्‍यूनतम तापमान -9 डी.सै.,अधिकतम-21+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना ।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...