गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

बहन को इंसाफ के लिए युवक पहुंचा कोतवाली

एसएल कश्यप। 
सहारनपुर! बहन को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर शामली का एक युवक परिजनों संग पुलिस लाइन पहुंचा। पुलिस लाइन में शामली निवासी मानसिंह ने बताया कि उसके बहन की शादी 10 वर्ष पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र की राधा विहार में हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने जान से मारने की नियत से उसे नशीली गोलियां खिलाकर रेल पटरी पर रख दिया, जिससे उसके दोनों पैर कट गये। मानसिंह ने कहा कि ससुराल वाले उसकी बहन को रख भी नहीं रहे हैं। उसने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


गौरक्षण के लिए दीया अधिकारी को ज्ञापन

हल्द्वानी! एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से हल्द्वानी शहर की सड़कों में घूम-घूम कर शहर के चौराहों में जीवन यापन करने को मजबूर गायों के लिए तत्काल गौशाला बनाने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने नगर-निगम नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया को ज्ञापन दिया!
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्षष लोकेश कुमार साहू ने संयुक्त रूप से कहा की हल्द्वानी शहर में गौशाला ना होने के कारण से गायों को पिछले कई वर्षों से सड़कों में घूम-घूम कर शहर के चौराहों में अपना जीवन गुजर बसर करने के लिए मजबूर हो गई हैं! जिस कारण से शहर की यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से कभी कभी सुचारू नहीं हो पाती है! जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यातायात बाधित होने से कई गाय वाहनों की चपेट में आ जाती हैं! जिससे गायों कि मौत का खतरा लगातार बना रहता है! इसके बावजूद भी नगर निगम की तरफ से आज तक गौशाला बनाने की कोई पहल नहीं की गई! जबकि वैज्ञानिक कहते हैं कि गाय के गोबर में विटामिन बी 12 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है! यह रेडियोधर्मिता को भी सोख लेता है आम मान्यता है कि गाय के गोबर के कंडे से धुआं करने पर कीटाणु मच्छर आदि कीटाणु भाग जाते हैं और दुर्गंध भी नष्ट हो जाती है! गौमूत्र और गोबर फसलों के लिए बहुत उपयोगी कीटनाशक सिद्ध हुऐं हैं! कीटनाशक के रूप में गोबर और गौमूत्र के इस्तेमाल के लिए अनुसंधान केंद्र भी खोले जा सकते हैं! क्योंकि इनमें रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभावों के बिना खेती के हर उत्पादन बढ़ाने की अपार क्षमता है और गाय का गोबर इस्तेमाल करने से भूमि की उर्वरता बनी रहती है! वहीं दूसरी ओर पैदा की जा रही सब्जी फल या अनाज की फसल की गुणवत्ता भी बनी रहती है जुताई करते समय गिरने वाले गोबर और गौमूत्र से भूमि में स्वतः खाद डलती जाती है प्रकृति के 99% कीट प्रणाली के लिए लाभदायक हैं एक गाय के गोबर से 7 एकड़ भूमि को खाद और मूत्र से 100 एकड़ भूमि की फसल को कीटों से बचा सकता है! केवल 40 करोड़ गौवंश के गोबर व मूत्र से भारत में 84 लाख एकड़ भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है और गौमूत्र व गोबर चर्म रोग सहित सैकड़ों रोगों में बचाने में महत्वपूर्ण उपयोग किया जाता है! इसके बावजूद दुर्भाग्य से शहरों में जिस तरह पॉलिथिन का उपयोग कर उसे फेंक दिया जाता है! जिसे खाकर गायों की असमय मौत हो रही है, इस दिशा में सभी को गंभीरता से विचार करना चाहिए! ताकि हमारी आस्था और अर्थव्यवस्था के प्रतीक गोवंश को बचाया जा सके क्योंकि गौ माता का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व है! गौ माता हमेशा से शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है! इसलिए सर्वगुण संपन्न गौ माता के लिए रहने एवं खाने पीने का स्थान गौशाला सुनिश्चित कराना बहुत जरूरी है और यह सरकार व नगर निगम की नैतिक जिम्मेदारी! 
इस दौरान मेयर को ज्ञापन देने में संस्था महिला अध्यक्ष नम्रता सिंह, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार लक्ष्मी हालदार, पूनम सरकार, लक्ष्मी वार्ष्णेय, कोमल गुप्ता, गोविन्द मिस्त्री अभिषेक साहू, राकेश बैरागी, सुशील राय, सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित है!


मैं यूपी का निदेशक हूं, इंडिया का नहीं

इटावा! प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बुधवार को इटावा में कानपुर व आगरा मंडल के एसएसपी-एसपी के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद प्रेसवार्ता की। लेकिन इस दौरान दुष्कर्म मामलों को लेकर मीडिया के सवालों पर डीजीपी ओपी सिंह नाराज हो उठे। बेरुखी भरे लहजे में डीजीपी ने कहा- मैं उत्तर प्रदेश का डीजीपी हूं, इंडिया का नहीं। हमारे यहां 28 फीसदी दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आई है।


डीजीपी से पत्रकारों ने मिर्जापुर, मैनपुरी व अन्य जिलों में हाल ही में सामने आए दुष्कर्म मामलों के बारें में सवाल पूछा था। हालांकि, डीजीपी ने स्वीकार किया कि, मैनपुरी की घटना में प्रशासन से चूक हुई है। इसी के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय व एसएसपी अजय शंकर राय को वहां से हटाया गया है। कहा- मैनपुरी में जवाहर नवोदय की छात्रा की मौत प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। कानपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में टीम जांच कर रही है। कहा- जल्द जांच पूरी हो जाएगी, लेकिन कब पूरी होगी, इसकी तय सीमा बताने से इंकार कर दिया। डीजीपी ने कहा- मैनपुरी मामले की जांच करने वाली एसआइटी को पूरी छूट दी गई है कि वो निष्पक्षता से जांच करके रिपोर्ट दे। दोषियों को सजा दिलाएंगे। आईजी आगरा पूरे मामले की समीक्षा कर चुके हैं। इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि, पीड़ित परिजनों की सुनवाई शुरू से नहीं हुई? इस सवाल को टालते हुए डीजीपी ने कहा- अब मैनपुरी मामले पर कोई सवाल न पूछिए और प्रेसवार्ता से चले गए। हल्ला बोल को यूपी, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश के सभी जिलो में संवाददाताओं की आवश्यकता है। जो निशुल्क रूप से हमें सहयोग कर सके। संवाददाता इसके अलावा पुलिस, मीडिया, राजनीति से संबंधित कोई खबर प्रकाशित करवाना चाहते हैं! तो भी आप इस नंबर पर खबर भेज सकते हैं।


रानू मंडल ने अपनायी लता की जीवनशैली

नई दिल्ली! सोशल मीडिया, आज के वक्त में मशहूर होने का सबसे आसान और पॉपुलर जरिया बन गया है! दरअसल, वैसे तो हमने कई बार ऐसे वायरल वीडियो देखे हैं! लेकिन इसका सबसे बड़ा उदाहरण रानू मंडल है! पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर लता मंगेशकर के 'एक प्यार का नगमा है!” गाने का उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था और इसके बाद वह स्टार बन गईं!


रानू मंडल के वीडियो ने लाखों लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, जिसके बाद अब एक 2 साल की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है! इस वीडियो में यह बच्ची लता मंगेशकर के बेहद मशहूर गाने ”लग जा गले…” गाते हुए नजर आ रही है! इस बच्ची का नाम प्रज्ञा मेधा बताया जा रहा है! और वह इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज में और काफी अच्छे सुरों में गाते हुए नजर आ रही हैं! आपको बता दें, यह गाना 1964 में रिलीज हुई फिल्म ”वो कौन थी” का है! इस बच्ची का यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है! यहां तक कि सिंगर सितारा ने भी इस वीडियो को शेयर किया है! सोशल मीडिया पर लोग प्रज्ञा के इस गाने से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं! सोशल मीडिया पर यह वीडियो पिछले कुछ महीनों से शेयर हो रहा है!


कचरा प्रबंधन में पुलिस ने झोंकी ताकत

बिकाऊ की आड़ मे जल रहा था ई-कचरा। 
मुरादाबाद! तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी करके चार को किया गिरफ्तार, 20 बोरा ई कचरा ज़ब्त किया। 
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के निदेशन मे थाना भोजपुर क्षेत्र मे ताजपुर माफ़ी गाँव मे तीन थानों की फ़ोर्स ने एक मकान पर छापेमारी की। इस मकान पर बिकाऊ है को बोड लगा हुआ था। मकान के अंदर ई-कचरा की चार भट्टी धधकती मिली। पुलिस टीम ने मौक़े से चार लोगों को गिरफ़्तार कर 20 बोरा ई कचरा भी बरामद किया है। 
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया थाना भोजपुर क्षेत्र में ताजपुर माफ़ी गाँव में एक घर में ई कचरा की भट्टी जलने की सूचना मिली। कटघर मुगलपुरा व भोजपुर थाने की टीम गठित की। इसके बाद पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी की। संदिग्ध स्थल पर मकान बिकाऊ है लिखा बोड चस्पाँ मिला। 
आरोपितों की पहचान बबलू अहमद इमरान निवासी जामा मस्जिद गली नंबर दो वारसी नगर मुगलपुरा मुहम्मद सालिम हसन निवासी गुड़िया बाग़ नवाबपुरा थाना नागफनी व कार्तिक कश्यप निवासी मानपुर नारायणपुर हनुमान मंदिर के सामने मझोला के रूप में हुई। मकान सीज करते हुए पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया।


प्राथमिकता में नारी सुरक्षा एवं ड्रग्स फ्री हिमाचल

शिमला। एनएसयूआई की राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शिमला के राजीव भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने की। एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने जानकारी दी कि जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में कॉलेजों व जिलों की कार्यकारिणियों के लिए ट्रेनिंग कैंप व वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनएसयूआई प्रदेश में स्कूल व कॉलेज स्तर पर नशे के खिलाफ 'ड्रग फ्री हिमाचल' व महिलाओं के प्रति देश में बढ़ रहे हिंसा व शोषण के खिलाफ 'नारी सुरक्षा' नामक दो विशेष कैंपेन प्रोग्राम भी लांच करने जा रही है।


इस बैठक में देशभर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 10 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) में होने वाली “छात्र आक्रोश रैली” को लेकर विशेष चर्चा की। ये आक्रोश रैली दिल्ली मंडी हाउस से लेकर संसद भवन तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अध्यक्षता में निकली जाएगी। स्कूल-कॉलेजों में बढ़ती फीस, निरंतर बढ़ती बेरोज़गारी, शिक्षा के निजीकरण व व्यापारीकरण के विरुद्ध देशभर के हजारों छात्र-छात्राएं संसद का घेराव करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस आक्रोश रैली में भाग लेने दिल्ली जाएंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य छात्र संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने हमीरपुर के जिलाध्यक्ष टोनी ठाकुर को पिछले चार महीनों में छात्र हितों में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित भी किया।


'वित्त मंत्री' के बयान पर बिफरा 'विपक्ष'

नई दिल्ली। देश में आए दिन बढ़ रहे प्याज के दाम ने आम जनता को परेशान कर रखा है। प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से आम आदमी के किचन का बजट भी बिगड़ गया है। वहीं देश की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मसले पर संसद में सवाल उठाने के बाद कहा कि वह इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हैं! और ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज-लहुसन का ज्यादा मतलब नहीं है। जिसके बाद से उनके इस बयान को लेकर विपक्ष द्वारा उनकी आलोचना कि जा रही है।


अब एक नई बात सामने आई है कि अगर आप बहुत ज़्यादा प्याज़ इकट्ठा खरीद लेते हैं! तो आपको आयकर नोटिस मिल सकता है। दरअसल कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने राज्य में प्याज़ का दाम 180/किलोग्राम पहुंचने पर करारा कटाक्ष करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि आज प्याज़ की कीमतें इतनी अधिक हैं कि अगर आप बहुत ज़्यादा प्याज़ इकट्ठा खरीद लेते हैं! तो आपको आयकर नोटिस मिल सकता है। वहीं कवि कुमार विश्वास ने निर्मला के प्याज वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया, 'मैं ऐसे परिवार से हूं जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पेट्रोल के दाम बढ़ने से मुझे कोई परेशानी नहीं है!


अवैध नाथ खेल प्रतियोगिता का किया समापन

गोरखपुर। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज अखिल भारतीय प्राइज मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश व आर्मी रेट के बीच खेला गया! आर्मी रेड ने उत्तर प्रदेश को 26 के मुकाबले 43 अंक से हराया और महंत अवेद्यनाथ द्वितीय अखिल भारतीय प्राइज मनी प्रतियोगिता पर कब्जा किया! पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।


इस मौके पर खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण पंचायती राज उपेंद्र तिवारी, खेल निदेशक आरपी सिंह, आनंद किशोर पांडे कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ एवं महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ राजेश सिंह उत्तर प्रदेश कबड्डी धीरज सिंह हरीश उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष हाकी संघ पुष्पदंत जैन, उत्तर प्रदेश महिला आयोग उपाध्यक्ष चौधरी पूर्व महापौर सत्या पांडय, विधायक बांसगांव विमलेश पासवान विधायक, नगर विधायक डॉ राधामोहन अग्रवाल ,गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह विधायक, पिपराईच महेंद्र पाल सिंह विधायक कैम्पियरगंज, फतेह बहादुर सिंह विधायक चौरीचौरा, संगीता यादव विधायक सहजनवा, शीतल पांडेय क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, युवा कल्याण उपाध्यक्ष, विभ्राट चंद्र कौशिक, चंद्र विजय सिंह, भारतीय कुश्ती कोच दिनेश सिंह, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्ती संघ अरुणेश शाही मंडलायुक्त जयंत, नालिर्कर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडेय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व अधिकारीगण मौजूद रहे! कार्यक्रम का संचालन अर्चना सतीश ने किया।


किसानों की समस्याओं को लेकर निकाला जुलूस

शिवम शुक्ला 


चित्रकूट! जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदेश आवाहन पर तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यालय में प्रदर्शन कर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा है। गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में कहा कि गन्ना किसानों की बकाया धनराशि तत्काल देकर समर्थन मूल्य बढ़ाया जाये। पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमें वापस लें। किसानों को जरिए नोटिस मुकदमा दर्ज करने के पूर्व सूचित करें। पराली की सरकारी खरीद हो। अन्ना पशुओं के लिए समुचित प्रबंध कराकर सक्षम अधिकारी निरीक्षण करें। जिससे किसानों की फसलें बच सके। इस मौके पर माताबदल, अवधेश करवरिया, नीरू गुप्ता, अजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मुरारीलाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।


भाजपा सरकार अपने ही मुद्दों पर हुई असफल

प्रयागराज! नेता कांग्रेस विधानमंडल दल आराधना मिश्रा का बयान,उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाए जाने पर योगी सरकार पर बोला हमला,कहा उन्नाव पार्ट टू के लिए योगी सरकार जिम्मेदार,कानून व्यवस्था और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर आई थी बीजेपी सरकार, हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार में अपराधियों को मिल रहा है संरक्षण, यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त,


भाजपा के डीएनए में ही है महिलाओं का विरोध,
भाजपा सरकार में घोटाले भी लगातार आ रहे सामने,
प्याज की बढ़ी कीमतों पर केंद्र की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार, जमाखोरों पर कार्रवाई की मांग की,
ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का नहीं है कोई हक,प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की,
सीएम योगी आदित्यनाथ का भी मांगा इस्तीफा।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


अनियंत्रित ईट लधे डंपर ने ली किशोरी की जान

अनियंत्रित ईंट लदे डम्फर की टक्कर से किशोरी की मौत


प्रयागराज! इलाकाई थाना क्षेत्र के पौसिया चौहान गांव के सामने अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से चौदह वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौसिया दूबे निवासी अनिल पटेल की चौदह वर्षीय बेटी आरती पटेल दोपहर में साइकिल से मेजारोड मंडी सब्जी लेने गई थी, जहां से वह सब्जी लेकर घर वापस जा रही थी। पौसिया चौहान (आरा मशीन) पटेल मार्केट के समीप पहुंची थी कि वह ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मेजा-मेजारोड मार्ग पर चक्काजाम करने का प्रयास किया। सूचना पर इलाकाई पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह ने पहुंच शान्ति कायम की। फिलहाल ग्रामीणों ने दुर्घटना कर भाग रही ट्रक का नंबर नोट कर लिया है।
रिपोर्ट-बृजेश केशरवानी


ढाई साल बाद भी सरकार वायदों में फेल

उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई साल बीतने पर भी सड़कों को गडढ़ा मुक्त नहीं किया गया


प्रयागराज! समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने योगी सरकार के ढाई वर्ष बीतने पर भी शहर की सड़कों की दूरदशा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की योगी सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।सड़को को गडढा मुक्त करने की बात कही गई थी, लेकिन घूम फिर के सारा फोकस सिविल लाईन्स और दूसरे पॉश ईलाक़ों जो पहले से ही ठीक हैं! उनहें दूबारा बनाने की कवायद की जा रही है जबकि पुराने इलाक़ों मे शुमार अतरसुईया,बहादुरगंज,लोकनाथ,कोठापार्चा,मुठ्ठीगंज,दरियाबाद,करैली,रसूलपुर,अटाला,रानी मण्डी,बैदन टोला,समदाबाद,बख्शी बाज़ार,नूरउल्लाह रोड,रौशन बाग़,दायरा शाह अजमल,नखास कोहना,सब्ज़ी मण्डी,बरनतला,पत्थर गली,शाहगंज,गाड़ीवान टोला,अकबरपुर,कटरा आदि क्षेत्रों की सड़के अभी भी क्षतिग्रस्त हैं।गलियों की इतनी बुरी हालत है के राह चलना मुशकिल है।लेकिन सरकारी धन की बन्दर बाँट के चलते कोई इस ओर झाँकने तक नहीं आता। वहीं सिविल लाईन्स जो पहले से चमक दमक रहा है उसे बार बार बना कर धन की बरबादी और लूट मचाई जा रही है।पुराने शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।निर्वतमान नगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की इस सरकार में जहाँ अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं वहीं आम जन भय और आतंक के साए में जी रहा है।आए दिन बहु बेटियों की इज़्ज़त तार तार हो रही है ।उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश हो गया है आए दिन अखबार हत्या और बलात्कार व लूट की घटना को मोटी मोटी सुर्खियों में बयान कर रहे हैं लेकिन सरकार ने सभी तरफ से आँख मूंद ली है।महंगाई, बिजली,पेय जल,ग्रहकर और दूसरी मूलभूत चीज़ो के बढ़ते दाम और बेरोज़गारी से जहाँ नौजवान गलत राह पर चल पड़े हैं वहीं महिलाओं का बजट महंगाई के कारण बिगड़ गया है।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने ढाई वर्ष की योगी सरकार पर पुराने इलाक़ों के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा की जनता की अपेक्षा के विपरीत कार्य हो रहा है।सम्बन्धित विभाग और डेवलप्मेन्ट कमेटी के लोग प्रयागराज को सुन्दर बनाने के चक्कर में पुराने इलाकों को भूल गए हैं या फिर बनी बनाई सड़कों को दोबारा बनाने में बड़ा खेल करने के इरादे से कार्य को सम्पादित कर धन उगाही मे शामिल हैं।सड़को व गलियों की दूर्दशा के साथ साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण जगहाँ जगहाँ कूड़ा करकट के साथ नालियों व नाले के पानी के बीच से लोगों को हो कर गुज़रना पड़ रहा है।सिविल लाईन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारीयों ने बैठक कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।बैठक में मो०इसराइल,मशहद अली खाँ,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,महावीर यादव,योगेश चन्द्र यादव,सै०मो०अस्करी, बृजेश केसरवानी, रवि प्रधान,सबीहा मोहानी,मन्जू यादव,नमिता दास,शबीह हसन,मो०ज़ैद,किताब अली,औन ज़ैदी,आबिद  खान,यथांश केसरवानी,रुपनाथ यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


सहायक संवादाता-इफ्तेखार हुसैन


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...