सोमवार, 2 दिसंबर 2019

मानवता के प्रति,अति संवेदी रहेगी मेनका

सुलतानपुर! संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन रविवार को सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पूर्व की सरकारों में जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में खरीद-फरोख्त होती रही। उन्होंने दोनों पदों का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से कराए जाने के सरकार के प्रस्ताव का स्वागत किया। वे रविवार को जयसिंहपुर के महमूदपुर में पत्रकारों से बात कर रही थीं।सवालों के जवाब में कहा कि सीधे जनता से चुनाव होने पर जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक प्रमुखों की जनता के प्रति जवाबदेही होगी। कहा कि तेलंगाना में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठी युवती के साथ पुलिस की अभद्रता के मामले को वह दिल्ली पहुंचकर जानकारी लेंगी।



उन्होंने लोगों को चीनी मिल के जीर्णोद्घार व विस्तारीकरण की मंजूरी प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाने की जानकारी दी। कहा कि इस पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। किसानों की ओर से मिल बंद होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने सुबह जिम्मेदारों से बात की।
कहा कि पांच दिसंबर से मिल चालू हो जाएगी। सांसद सुबह जयसिंहपुर के इमिलिया सिकरा में संजय सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में निराश्रितों को कंबल वितरित किया। महमूदपुर प्राइमरी पाठशाला में सांसद ने स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किया। सांसद ने विकास भवन में सीड बॉल विपणन केंद्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से संचालित प्रेरणा जलपान केंद्र का उद्घाटन किया


 


महिला-बाल सम्मान कोष योजना की समीक्षा बैठक

रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की बैठक संपन्न


प्रदीप पाठक
बलरामपुर। रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना के अन्तर्गत जिला स्टेयरिंग कमेटी की बैठक मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सपन्न हुई। इस बैठक में शासन द्वारा निर्धारित 09 धाराओं के तहत नोडल पुलिस अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा कोष वेव पोर्टल पर वर्तमान में फीड/अपलोड किये गये कुल 22 प्रकरण जिला संचालन समिति के स्तर पर प्राप्त हुआ। जिनका निस्तारण समिति द्वारा किया जाना था। मुख्य विकास अधिकारी के निदेशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र द्वारा निर्धारित एजेण्डा की कार्यवाही प्रारंभ की गयी। जिसमें समिति के सदस्यगणों के योजना एवं उक्त प्रकरणों के बारे में विस्तृत रूप से केस टू केस चर्चा की गयी। समिति द्वारा प्रत्येक प्रकरणों के अवलोकनोपरान्त कुल 18 प्रकरणों में पीड़िताओं को आर्थिक राहत क्षति पूर्ति दिये जाने की स्वीकृत प्रदान की गयी तथा 04 प्रकरण अपात्र पाये जाने के कारण समिति द्वारा अस्वीकृत/निरस्त कर दिया गया। इस प्रकार उक्त 22 प्रकरणों का निस्तारण जिला संचालन समिति बलरामपुर द्वारा किया गया। 
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन नागेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, समाज कल्याण अधिकारी, एमपी सिंह, सीएमएस महिला डा0 प्रमेन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि रमाशंकर यादव, जिलाधिकारी, बलरामपुर द्वारा नामित सदस्य डा0 नागेन्द्र सिंह, अनुराग द्विवेदी, प्रतिनिधि जिला विज्ञान अधिकारी प्रतिनिधि, मनोज कुमार प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रजनीश कुमार सिन्हा प्रतिनिधि ल जिला अग्रणी बैंक इलाहाबाद, राजेन्द्र बहादुर, सुनील कुमार मौजूद रहे।


बज्मे उर्दू अदब के मुशायरा का आयोजन किया

बस्ती! बज़्मे उर्दू अदब के ज़ेरे अहतमाम इस्लाही नशिस्त मुनक़्क़ीद उर्दू अदब के चाहने वालों ने देर शाम नगर के मदरसा तजविदुल क़ुरआन में कारी हारून फ़ैज़ी की सरपरस्ती, माहिर स्योहारवी की सदारत व कन्वीनर मौलाना कफ़ील अतहर की मौजूदगी में एक नशिस्त यानी मिनी मुशायरे का आयोजन किया! जिसमें बस्ती के ही अनेक शायरों ने अपने क़लाम पढ़ शमा बांधा दर्जन भर शायरों ने इस छोटे से प्रोग्राम में कुछ इस तरह से अपने क़लाम सुनने वालों के सामने रखे स्योहारा की सरज़मी पर जन्में माहिर स्योहारवी ने कुछ इस तरह अपने कलाम से नवाज़ा "छुपा कर ग़म को होंटो पर हँसी लाना ज़रूरी था! मोहब्बत में किसी दिन ये मक़ाम आना ज़रूरी था "ओहद से कर्बला तक एक ही तालीम मिलती है! हयाते जावीदां पाने को सर जाना ज़रूरी था" साथ ही कफ़ील अतहर ने कुछ इस तरह अशआर रखे "जिससे मिलों खुशी से मिलो और खुश रहो जीना है जब तो ऐसे जियो और खुश रहो" "अतहर वो जिसके हाथ मे सारा निज़ाम है, उस एक के ही भक्त बनो और खुश रहो निसार मंज़र की इन लाइनों पर भी खूब वाह वाही मिली "जिंदगी जब इश्क का महवर लगे हर नज़ारा हुस्न का पैकर लगे" यूनुस नवेद अपने इन क़लाम के साथ माईक पर उतरे "पड़ेगा अब कौन हर्फे उल्फ़त में क्यों मोहब्बत के बाग लिखू, निसाब ही जब बदल चुके सब तो क्या वफ़ा की किताब लिखू" मास्टर इक़बाल राहत ने भी यू कहा "एक बेवा की निगाहों से कोई पूछे तो, चूड़ियां टूट कर लगती है कलाई केसी" मौज स्योहारवी ने भी अपने क़लाम से नवाज़ा, "वक़्त इंसान को जब कोई सज़ा देता है, गैर तो गैर है अपना भी दग़ा देता है" मौलवी शाद भी इस अंदाज में जलवा अफ़रोज़ हुए "हर बड़े का अदब ज़रूरी है! किसकी कितनी है शान मत देखो" निज़ामत के फ्राइज अंजाम दे रहे मौलाना सुजाउद्दीन फ़लक बिजनोरी के अलावा मौलवी मुकीम उर्रहमान, कारी वसीम, मौलवी कैफ़, मोहम्मद आज़म माहिगिर, मुंशी शाहिद, सलीम अंसारी, हाफ़िज मोहम्मद अहमद, फ़ज़ल अंसारी, ज़रीफ़ अंसारी, कारी अहमद, तंज़ीम इदरीस, इरफ़ान समीर, के अलावा उर्दू अदब के सैकड़ो चाहने वाले आज की इस महफ़िल में मौजूद रहे।


6 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की रविवार को मिला था शव, दुष्कर्म के बाद की गई थी हत्या 


जयपुर! खेड़ली गांव में पुलिस की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया।
राजस्थान के टोंक में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस ने एक ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया है। आरोपी ड्राइवर बच्ची के गांव में ही रहता है। स्निफर डॉग की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची। फिलहाल, पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है।
बच्ची के गांव का ही रहने वाला है ट्रक ड्राइवर, स्निफर डॉग आरोपी के घर के पास तक पहुंच गया था
बच्ची को टॉफी खिलाकर साथ ले गया था आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ड्राइवर ने नशे की हालत में बच्ची को टॉफी खिलाई। फिर अपने साथ ले गया। कई घंटे उसे ट्रक में घुमाता रहा। इसके बाद दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर बेरहमी से बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव में ही झाड़ियों में फेंक कर घर चला गया। 
रातभर से बेटा शराब पीता रहा: आरोपी की मां
रविवार को पुलिस को जब खेड़ली गांव में बच्ची का शव मिलने की सूचना मिली तो डॉग स्क्ववायड को भी ले गई। स्निफर डॉग घटनास्थल से आरोपी के घर के पास पहुंच गया। वहां पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक ट्रक ड्राइवर का घर है वह देर रात घर पहुंचा था। पुलिस ने जब घर जाकर जांच की तो ड्राइवर बुरी तरह से नशे में था। आरोपी की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा रातभर से शराब पी रहा है और कुछ बड़बड़ा रहा है। 
पूछताछ में गुनाह कबूला: पुलिस सूत्र
इसके बाद पुलिस ट्रक ड्राइवर को पकड़कर थाने ले आई। वहां पर पहले उसका नशा उतारा गया। फिर उससे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने बताया कि जब उसने वारदात को अंजाम दिया तब वह शराब के नशे में धुत था। पुलिस को जहां बच्ची का शव मिला उससे कुछ दूरी पर शराब, बीयर की टूटी बोतलें मिली थी। वहीं पास में ही टॉफी की पन्नियां, जर्दे, गुटखे के पाउच मिले थे।
टोंक जिले के खेड़ली गांव में 6 साल की बच्ची शनिवार को लापता हो गई थी। रविवार को गांव में ही झाड़ियों में उसका शव मिला। दुष्कर्म के बाद बच्ची के यूनीफार्म की बेल्ट से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई थी। दरिंदे ने बेल्ट से गला इतने जोर से दबाया था! कि बच्ची की आंखें तक बाहर निकल आईं थी। 


नकली खून के कारोबारी, सात गिरफ्तार

लखनऊ । प्रदेश की राजधानी में नकली खून का कारोबार करने वाले सात लोगों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ प्रदेश में नकली खून बनाकर जरूरतमंदों को महंगे दामों पर मुहैया कराने वालों के एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है।


यूपी एसटीएफ की छापेमारी में हुई यह गिरफ्तारी कई मायने में महत्वपूर्ण है। यह आरोपी केमिकल और पानी मिलाकर खून का काला कारोबार कर रहे थे। एसटीएफ ने मड़ियांव स्थित दो हॉस्पिटलों में छापा मारकर आठ यूनिट खून बरामद किया था। यूपी एसटीएफ मामले की जांच कर रही है।ब्लड बैंक के दस्तावेज और कर्मचारियों का ब्यौरा खंगाल रही है। एसटीएफ की यह छापेमारी काफी गोपनीय रही।स्थानीय पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी। गिरोह का सरगना नसीम बताया जा रहा है।उसकी निशानदेही पर फैजुल्लागंज और कैंट में दबिश दी गयी थी। एसटीएफ के अनुसार मड़ियांव में यह काला कारोबार काफी दिनो लंबे से चल रहा था। एसटीएफ ने करीब 15 दिनों तक ब्लड बैंक की रेकी की। एसटीएफ के डिप्टी एसपी अमित नागर के नेतृत्व में छापेमारी की गई। एसटीएफ के मुताबिक आरोपी केमिकल और पानी मिलाकर दो यूनिट से तीन यूनिट खून बनाते थे।


सड़क हादसे में इंजीनियर की दर्दनाक मौत

जशपुर! जिले में सड़क दुर्घटना में एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई! जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है! जिसे गंभीर हालत में अस्पताल भेज दिया गया है! जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है! नकारी के मुताबिक, घटना जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के सिसरिंगा में रोड की है! जहाँ सूरजपुर जिले में पदस्थ इंजीनियर मनोज पैकरा अपने निजी चार पहिया वाहन में अपने ड्राइवर के साथ अपने गृह निवास तपकरा जबला लौट रहा था! इसी दौरान रास्ते में फरसाबहार के कुछ दुरी पर सिसरिंगा के समीप रायपुर से आ रही! एक यात्री बस से भीषण टक्कर हो गई! हादसे में इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई! जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया!


घटना के बाद वहां मौजूद भीड़ ने तत्काल घायल अवस्था में ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया! जहाँ उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रहा है! घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंची फरसाबहार पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है!


विपक्षी को फंसाने के चक्कर में लगाई आग

देवरिया! जनपद के हेतिमपुर के गोसाई टोला में एक महिला ने ग्रामीणों को फसाने के चक्कर में अपने ही झोपड़ी कों किया आग के हवाले जिसका नाम शैला देवी पत्नी राजकुमार प्रसाद है! जो अपनी मकान खलिहान में जबरदस्ती बनवा लिया है! और बगल में जमीन कब्जाकर निर्माण जारी है! जिसे रोकने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किया तो गाली गलौज करने लगी और अपने ही जाकर पुलिस चौकी हेतिमपुर में तहरीर दी पुलिस बिना जांच किए शांतिभंग की धारा 151 दर्ज कर लोगो को चलान कर दिया जिनका नाम इस प्रकार हैं! संतोष गिरी 35 वर्ष पप्पू गिरी 45 वर्ष सुरेन्द्र गिरी 60 वर्ष है यह मामला काफी दिनों से आला अधिकारियों के संज्ञान में है! उस जमीन पर एक बार FIR हो चुका है प्रशासन इस मामले में लीपा पोती कर रही हैं! 


रंजन यादव


इंटर कॉलेज प्रांगण मैं बाल महोत्सव का हुआ आयोजन

कसया कुशीनगर! रविवार को नगर के निरंकारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में शांति सद्भावना के बैनर तले बाल महोत्सव का आयोजन हुआ।
आयोजन में श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसवा महन्थ व निरंकारी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोंगो का मन मोह लिया तो वही बच्चों द्वारा चार्ट पेंटिंग व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सद्भावना का संदेश दिया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बीएचयू के प्रोफेसर डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि मंच का उद्देश्य है कि लोगों में आपसी भाई चारा को कायम किया जाय।जो हिंदुस्तान अनेकता में एकता की पहचान पूरे विश्व में रखता है! वह हमेशा कायम रहे।संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक कुमार ने कहा कि संस्था सात राज्यो में अभी काम कर रही है। संस्था बाल महोत्सव इस लिए मनाती है कि बच्चे सद्भाव के प्रति जागरूक हो क्योंकि यही देश के भविष्य हैं।कार्यक्रम को प्रदेश कोर्डिनेटर रामकिशोर चौहान ,प्रधानाचार्य ऐ के चौरसिया,धीरेंद्र त्रिपाठी ने भी किया ।कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया। अंत मे सभी अतिथियों का स्वागत मोहम्मद असलम ने किया।
इस अवसर पर मनोज चौरसिया,वारिस अली,विशाल चौहान, दयालु,राजेश,प्रदीप मौर्या, महेश पासवान ,अब्दुल मजीद ,नीलम,आदि उपस्थित रहें।


विश्वकर्मा पांचाल महासभा का प्रदेश अध्यक्ष

संजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर समाज सेवक कपिल पांचाल ने दी बधाई


अखिलेश पांडे


नई दिल्ली! अखिल भारतीय विश्वकर्मा पांचाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० वेद प्रकाश पांचाल के नेतृत्व में संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया! जिसमे कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी लोनी अंकुश पांचाल समाज सेवी ने नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल पटपड़गंज दिल्ली में कार्यकारणी की बैठक में विश्वकर्मा समाज के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान संजय पांचाल को महासभा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बड़े भाई संजय पांचाल को फूल मालाओं एवं मिठाई खिलाकर दी बधाईl और डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने बताया कि विश्वकर्मा समाज को आगे बढ़ने के लिए अनेकों योजनाओं की घोषणाएं की गई! और सभी को सपथ दिलाते हुए कहा की हर जिले में अधिक से अधिक सदस्य बनायें जायेगे व नियम अनुसार अपना पद व सदस्य संख्या नेट पर दिया जायेगा क्योकि विश्वकर्मा समाज का हर व्यक्ति कभी भी अपने पद सदस्य को चैक कर सकते है और संजय पांचाल ने बताया कि मुझ पर डॉ. वेद प्रकाश पांचाल ने विश्वास जताया मैं दिल्ली प्रदेश की ये जिम्मेदारी दी है मैं इस जिम्मेदारी को पूर्ण रूप निष्ठावान होकर और निसुवास्थ विश्वकर्मा समाज की सेवा करुगा जो विश्वकर्मा समाज के किए जो अनेकों योजनाओं की घोषणा की है मैं सभी योजनाओं का विश्वकर्मा समाज को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा साथ ही अजय पांचाल को दिल्ली प्रदेश महामंत्री की घोषणा की और डॉ. नवीन पांचाल दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष की घोषणा की गई!


इस मौके पर रमेश पांचाल मध्यप्रदेश अध्यक्ष अशोक पांचाल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल कपिल पांचाल बिन्दु पांचाल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय पांचाल हरीश पांचाल अंकुश पांचाल समाज सेवी कपिल पांचाल विश्वकर्मा समाज सेवी सचिन पांचाल मनीष पांचाल मनोज पांचाल एस.पी पांचाल विनोद पांचाल  मोहित पांचाल रिकू पांचाल अरविंद पांचाल रोकी पांचाल सुनील पांचाल हरिओम पांचाल मुकेश पांचाल आदि मौजूद रहे!


जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सुलतानपुर! जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। गन्दगी पाये जाने पर तीन सफाई नायकों को निलंबन तथा शहर के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उन मैरिज लाॅन संचालकों को भी नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये, जो सड़क पर गन्दगी फैलाते हैं।
प्रातः 09 बजे जिलाधिकारी शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने हेतु निकली। उन्होंने अमहट गोराबारिक से बस स्टैण्ड तक सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण में कई जगह कूड़े करकट एवं गन्दगी का अम्बार लगा हुआ तथा रोड के किनारे खाद्य सामग्री के लगे हुए ठेलों के द्वारा भी दोना प्लेट फेंक कर गन्दगी फैलायी जा रही पायी गयी। इसके अतिरिक्त बारात घरों द्वारा भी सड़क के किनारे काफी गन्दगी फैलायी जाती मिली। इसके साथ ही सड़कों पर पशु भी विचरण करते हुए पाये गये। जिसके कारण जन सामान्य को काफी नुकसान पहंुच रहा है।


 


16 अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

भोपाल। उज्जैन जिले की दताना मताना हवाई पट्टी का यश एयरवेज कंपनी से किराया व मेंटेनेंस खर्च नहीं वसूलने को लेकर लोकायुक्त ने लोकायुक्त के पूर्व डीजीपी, उज्जैन के पांच पूर्व कलेक्टर, पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियरों सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह प्रकरण भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 व आईपीसी की धारा 120 बी के तहत दर्ज किया गया है। अफसरों पर आरोप है कि हवाई पट्टी लीज पर दिए जाने के बाद संबंधित कंपनी यश एयरवेज से न तो किराया वसूला गया और ना ही हवाई पट्टी का मेंटेनेंस न करने पर कोई कार्रवाई की गई। शिकायत और लंबी जांच के बाद प्रकरण दर्ज हुआ। लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 में शासन ने दताना-मताना हवाई पट्टी यश एयवरेज लिमिटेड को डेढ़ लाख रुपए मासिक किराए पर 10 साल की लीज पर दी थी। अनुबंध के अनुसार पीडब्ल्यूडी को हवाई पट्टी का संधारण करना था। मगर इसके लिए राशि यश एयरवेज को जमा करानी थी। इसके अलावा हवाई पट्टी का किराया वसूलने, यहां खड़े होने वाले विमानों से शुल्क वसूलने सहित रखरखाव की जिम्मेदारी तत्कालीन कलेक्टरों की थी। यश एयरवेज ने मात्र वर्ष 2006-07 का किराया जमा करवाया था।इसके बाद वर्ष 2013 तक कोई किराया नहीं दिया। वर्ष 2013 के बाद हवाई पट्टी का संचालन भी बंद कर दिया था। यश एयरवेज ने इस दौरान हवाई पट्टी का रखरखाव भी नहीं किया था। वीआईपी एरिया होने के कारण शासन ने हवाई पट्टी को अपने हाथों में लेकर वापस इसका उन्न्यन करवाकर मेंटेनेंस करवाया था। लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद वर्ष 2006 से वर्ष 2013 तक उज्जैन के तत्कालीन कलेक्टर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिवशेखर शुक्ला, अजातशत्रु श्रीवास्तव, डॉ. एम गीता, बीएम शर्मा और कवींद्र कियावत पर केस दर्ज किया है। अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने यश एयरवेज और हवाई पट्टी पर खड़े होने वाले अन्य विमानों से किराया वसूल नहीं किया। इसके अलावा यह भी नहीं देखा कि हवाई पट्टी का संधारण हो रहा है कि नहीं। पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन ईई एसएस सलूजा, एके टुटेजा, जीपी पटेल पर भी संलिप्तता के आरोप हैं। लोकायुक्त के सेवनिवृत्त डीजीपी अरुण गुर्टु यश एयरवेज लिमिटेड के डायरेक्टर थे। इसके अलावा यशराज टोंग्या, भरत टोंग्या, दिलीप रावल, शिरीश दलाल, वीरेंद्र कुमार जैन, शिवरमण, दुष्यंतलाल कपूर भी डायरेक्टर थे। प्रकरण में इनके नाम शामिल हैं। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से लोकायुक्त पुलिस के अफसर बचते रहे। लोकायुक्त डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि भोपाल मुख्यालय से प्रकरण दर्ज हुआ।


नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...