शनिवार, 30 नवंबर 2019

यमन के सुल्तान की कैद से भागे 9 मछुआरे

कोच्चि। यमन में एक सुल्तान की कैद से भागे नौ भारतीय मछुआरे जब कोच्ची तट पर पहुंचे तो आंखों के आंसू उनकी खुशी ब्यां कर रहे थे। 10 दिन तक 3000 किलोमीटर लंबा समुद्री सफर तय करने के बाद सभी मछुआरों ने भारतीय सरजमीं पर पैर रखे तो घुटनों के बल बैठ गए और धरती को चूमा। उनकी खुशी का ठिका नहीं था। जानकारी के अनुसार 9 भारतीय मछुआरों को यमन में एक सुल्तान ने बीते एक साल से बंधक बनाकर रखा था। उनमें से 2 केरल व 7 मछुआरे तमिलनाडु के थे। इन मछुआरों से जरूरत से ज्यादा काम कराया जाता था और मारा-पीटा जाता था।
मछुआरों ने किसी तरह अपने मालिक की नाव चुरा ली और 10 दिनों तक 3000 किलोमीटर लंबा समुद्री सफर तय करने के बाद भारत पहुंच गए। कोच्चि तट से 75 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद भारतीय कोस्ट कार्ड के जवानों ने जब मछुवारों की नाव को रोका तो उन्होंने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस नाव के बारे में कोस्ट गार्ड के डॉर्नियर एयरक्राफ्ट को जानकारी मिली थी। बताया जाता है कि 13 दिसंबर 2018 को इन मछुआरों ने मछलियां पकडऩे के लिए तिरुवनंतपुरम का तट छोड़ा था। वह मछली पकडऩे के चक्कर में काफी आगे निकल आए और उन्हें यमन में कैद कर लिया गया। वह उन्हें नाव में रखता था और काफी काम कराता था। इन मछुआरों को दिनभर में केवल एक बार खाने को दिया जाता था। मछुआरों ने बताया कि उन्होंने जिस नाव को चुराया था उसमें प्याज और ईंधन और खाने पीने का कुछ सामान पहले से मौजूद था, जिसके कारण वह 3000 किलोमीटर का सफर तय कर सके।
मछुआरों के परिजनों को दी गई जानकारी पुलिस ने बताया कि इन मछुआरों को इमिग्रेशन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा। कोस्टल पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मछुआरों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। सभी मछुआरों के परिजन शनिवार दोपहर तक कोच्चि पहुंच जाएंगे। अगर सबकुछ ठीक रहा तो उन्हें जल्द से जल्द रिहा कर दिया जाएगा।


गरीब सैकड़ों किसानों के लिए कौन उत्तरदायी

अरविंद सिसौदिया
नानौता। नानौता के ग्राम ठसका में रामपुरी राजवाहा टूटने से करीब सैंकडो बीघा गेहूं, गन्ना और सरसों की फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई। राजवाहा टूटने से किसानों में विभागीय अधिकारियों के प्रति गुस्सा है। पीडित किसानों ने मुआवजे की मांग के साथ ही पटरी टूटने के स्थान को पक्की कराए जाने की मांग की है। 
ग्रामीणों रामपाल शर्मा, समयसिंह, भूषण सिंह, शेरसिंह, मुल्कीराज, साहबसिंह, जोनी, मुकेश, डा. तौफीक, रफीक, सफीक अहमद, सतेन्द्र, सतपाल, श्रवण, अशोक,रामकुमार आदि ने बताया कि राजवाहा टूटने से उनकी खडी फसलें गेहूं, सरसों, गन्ना, हल्दी, बरसीम की करीब 350 बीद्या से भी अधिक फसल बर्बाद हो चुकी है। जबकि राजवाहें की पटरी टूटने का मुख्य कारण नहर की सफाई के दौरान पटरी में सोरी (सुराख) होना बताया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों एसडीओ व जेई को इस संबध में कई बार अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई कारवाई नहीं हो पाई है। पीडितों ने जिला प्रशासन से उनकी नष्ट हुई फसलों का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इस संबध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजवाहें को बंद करा दिया गया है जल्द पटरी को ठीक कराया जाएगा।


नेपाल के भैरहवां मैं रक्तदान कार्यक्रम संपन्न

नेपाल, भैरहवां में रक्तदान कार्यक्रम संपन्न
भैरहवा। रुपन्देही जिले के भैरहवा सिद्धार्थ नगर पालिका वार्ड नंबर 4 हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीबुद्ध सामुदायिक सेवा समाज तथा सामुदायिक प्रहरी केंद्र 4,6,10, 11 द्वारा परिचयात्मक एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहन आचार्य विशिष्ट अतिथि सामुदायिक अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद रौनियार रहे। प्रमुख अतिथि श्रीआचार्य ने कहा की विगत 13 वर्षों से लगातार बुद्ध सामुदायिक केंद्र के पदाधिकारी द्वारा समाज के प्रति निरन्तर दुख सुख के साथ 24 घंटा सेवा के साथ एक दूसरे की जान बचाने के लिए एक बड़ा कार्य रक्त देकर किया जा रहा है। उन्होने कहा रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जिससे एक दूसरे की जान रक्त दान देकर बचाया जा सकता है।
समुदाय के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद रौनियार को मैं हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं, कि ऐसे नेक कार्य कर रहे हैं अपने लिए नहीं की दूसरो की जिंदगी बचाने के लिए मैं सामुदायिक के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वड़ा नंबर 4 अध्यक्ष भोला यादव मायादेवी चैरिटेबल अध्यक्ष रवि कुमार रौनियार ,वडा नंबर 6 अध्यक्ष विरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव , विजयनाथ धवल, रेडक्रश अध्यक्ष रुपन्देही दीपक क्षेत्री, विजया क्षेत्री, समाजसेवी मिलन बस्नेत, दुर्गा गुप्ता ,बि.एन .गुप्ता प्रितम रौनियार ,मनोज अग्रहरि ,गोपाल उपाध्याय ,शैलेश उपाध्याय, तालकेस्वर कांदू, पिपरहिया चौकी इंचार्ज डीबी थापा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता, गणेश गुप्ता, शिव सागर जायसवाल, रविंद्र गुप्ता, एवम् कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण यादव एवम् कार्यक्रम संचालक सामुदायिक सचिव श्रीराम गुप्ता लगायत सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।


15 घटिया तोड़कर 80 लीटर शराब बरामद

आबकारी विभाग ने तोड़ीं 15 भट्ठियां, 80 लीटर शराब बरामद, दो पर मुकदमा


पडरौना/कुशीनगर। डीईओ की अगुवाई में आबकारी विभाग की टीम ने भैसहां हेतिमपुर में कच्ची शराब के एक ठिकाने पर छापा मारा। वहां कच्ची शराब की 15 भट्ठियां तोड़ी गईं और 80 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग और प्रवर्तन गोरखपुर की संयुक्त टीम ने भैसहा हेतिमपुर में कच्ची शराब की 15 भट्ठियां तोड़ीं। वहां से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। छह हजार किलोग्राम लहन भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि कच्ची शराब के दो धंधेबाजों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस छापेमारी में आबकारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रताप, पीयूष विक्रम, आरक्षी विजय कुमार सोनकर, आशुतोष पाठक, जयप्रकाश आदि शामिल थे।


आवास विकास मंडोला विहार में भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के मंडोला विहार आवास योजना में फ्लाईओवर घोटाला


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश आवास विकास परिषद की मंडोला विहार आवासीय योजना में करीब 3 साल पहले आवास विकास परिषद के द्वारा एक पत्र दिया गया था। जिसमें गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली मास्टर प्लान 2021 रोड के लिए मंडोला में दिल्ली-सहारनपुर रोड को पार करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करने की बात कही गई थी। इस रोड एवं फ्लाईओवर को बनाने का उद्देश्य गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों के लिए आवागमन की सुगम सुविधा उपलब्ध कराना था। मास्टर प्लान रोड एवं इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य गाजियाबाद के विकास कार्यों की सर्वोच्च प्राथमिकता मे थी।
अब से 3 साल पहले फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हुआ, निर्माण शुरू होने के करीब 1 वर्ष बाद पांच परिवारों को पत्र दिया गया कि यह फ्लाईओवर उनकी आबादी जमीन और मकान के ऊपर से जाएगा। जबकि मास्टर प्लान 2021 के नक्शे में यह फ्लाईओवर दिल्ली-सहारनपुर रोड को बिल्कुल सीधा क्रॉस कर रहा है। परंतु भ्रष्टाचारी अधिकारियों के द्वारा इस फ्लाईओवर को खतरनाक अंग्रेजी के एस के आकार का मोड़ देकर 5,6अन्य परिवारों के मकान दुकान और आबादी से प्रभावित भूमि जिसमें करीब 100 से अधिक पेड़ों को उजाड़ कर और इनके  ऊपर से बनाने का पत्र संबंधित किसानों को दिया गया। इसके जवाब में संबंधित परिवारों ने संबंधित अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से जवाब दिया। जिस के क्रम में गाजियाबाद जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी लोनी के साथ सभी प्रभावित परिवारों आवास विकास परिषद व राज्य सेतु निगम के उच्चाधिकारियों के साथ लोनी तहसील सभागार में एक मीटिंग हुई।
 इस मीटिंग में प्रभावित परिवारों के द्वारा सवाल जवाब करने पर राज्य सेतु निगम और आवास विकास के परिषद के अधिकारी कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे सके एवं अपने आप को फंसता हुआ, देखकर एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। उनकी हालत को देखकर उपजिलाधिकारी से पीड़ित किसानों ने स्वयं मौके पर जाकर निरीक्षण करने के लिए कहा। जिसमें अगले ही दिन उप जिलाधिकारी लोनी के द्वारा संबंधित निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया गया एवं मौके पर इसे बेहद खतरनाक व भविष्य में जनहित के लिए गंभीर बताया परंतु एक महीने बाद उप जिलाधिकारी लोनी के द्वारा अपना बचाव करते हुए पटवारी महोदय से जो सर्वे रिपोर्ट कराई गई थी। उसी के आधार पर इस गंभीर समस्या का निस्तारण करने का प्रयास किया गया। जिसके बारे में जिलाधिकारी गाजियाबाद और पीड़ित परिवारों को अवगत करा दिया गया। इसके जवाब में पीड़ित परिवारों ने अपना जवाब जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी महोदय को कार्यालय में उपस्थित होकर अवगत कराया। जिसके जवाब में आवास विकास परिषद या प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आज तक किसी प्रकार की कोई सूचना या कार्यवाही नहीं हुई है एवं तभी से इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बंद है। निर्माण कार्य करने वाली राज्य सेतु निगम अपना बोरिया बिस्तर सामान उठाकर कभी का जा चुकी है निर्माण स्थल पर पढ़ा हुआ, करोड़ों का सामान जंग लगकर खराब हो चुका है।
 ₹53 करोड के इस घोटाले में ना तो कोई जनप्रतिनिधि ना ही कोई संबंधित अधिकारी और ना ही सत्ताधारी पार्टी का कोई कार्यकर्ता  जवाब देने के लिए तैयार है। 
अतः सभी जनप्रतिनिधियों नेताओं अधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि जनहित के लिए इस फ्लाईओवर के संबंध में आवास विकास परिषद एवं संबंधित अधिकारियों से सिर्फ 2 सवाल पूछ ले। 
कि 
( 2 )जब मास्टर प्लान 2021 रोड का कहीं अता पता नहीं है तो अब से 3 साल पहले बिना किसानों की जमीन का अधिग्रहण किये मुआवजा दिए जमीन पर कब्जा लिए इस फ्लाईओवर को बनाने की शुरुआत क्यों की गई???
 ( 2 )जब 2 परिवारों की जमीन लेकर उन्हें मुआवजा या अन्यत्र जमीन देकर यह फ्लाईओवर सीधा बन सकता है तो फिर पांच अन्य परिवारों की जमीन लेकर उनके मकान दुकान और 100 से अधिक पेड़ उजाड़ कर इस फ्लाईओवर को खतरनाक अंग्रेजी के एस के आकार का क्यों बनाया जा रहा है।
अगर भविष्य में यह फ्लाईओवर इसी आकार में बना तो यह फ्लाईओवर मौत का फ्लाईओवर कहलाया जाएगा।


हादसे में छात्रा की मौत, सड़क पर लगाया जाम

सलीम अहमद
रामनगर। बेकाबू चैदह टायरा डंपर ने स्कूली छात्रा को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। जस्सा गाजा इंटर काॅलेज की गोबरा गांव निवासी दसवीं की साइकिल सवार छात्रा आईशा थापा पुत्री गणेश थापा को कालू सिद्ध गांव के पास बेलगाम डंपर ने पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डम्पर में आग लगा दी जबकि चालक डम्पर छोड़कर फरार हो गया।


छात्रा की निर्मम मौत से गुस्साए ग्रामीणों की घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा रखा है। तनाव के मद्देनजर घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल लगा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की उदासीनता के चलते क्षेत्र में खनन वाहनों से लगातार मौतें हो रही हैं। घटनास्थल पर अभी भी सैकड़ों की तादाद ग्रामीण मौजूद हैं। पीरूमदारा चैकी इंचार्ज कवेन्द्र शर्मा ने बताया कि लोगों ने अभी जाम लगाया हुआ है। लोगों को समझाने की कोशिशे जारी हैं।


शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव बरकरार

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह घरेलू व विदेशी कारकों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इस दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नई बुलंदियों को छुआ, लेकिन देश के जीडीपी के आंकड़े कमजोर आने से सप्ताह के आखिरी सत्र में बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसेक्स 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी 12,000 के ऊपर रहा। हालांकि पिछले साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा बढ़त दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 434.40 अंकों यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 40,793.81 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 141.65 अंकों यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 12,056.05 पर बंद हुआ।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 346.19 अंकों यानी 2.35 फीसदी की तेजी के साथ 15,084.86 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 206.79 अंकों यानी 1.55 फीसदी की बढ़त के साथ 13,560.57 पर रहा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में प्रगति की रिपोर्ट से उत्साहित विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को सेंसेक्स 529.82 अंकों यानी 1.31 फीसदी के उछाल के साथ 40,889.23 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 164.60 अंकों यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 12,079 पर ठहरा।


हालांकि सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में मंगलवार को महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रमों से बाजार पर विकवाली का दबाव दिखा, जिससे सेंसेक्स 67.93 अंक फिसलकर 40,821.30 रुका और निफ्टी भी 36.05 अंक नीचे फिसलकर 12,037.70 पर बंद हुआ। अगले सत्र में बुधवार को सेंसेक्स ने 41,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर चढ़कर 41,120.28 की नई उंचाई बनाई और निफ्टी भी 12,132.45 के रिकॉर्ड स्तर तक उछला। सेंसेक्स बुधवार को पिछले सत्र के मुकाबले 199.31 अंकों यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 41,020.61 पर, जबकि निफ्टी 63 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 12,100.70 पर बंद हुआ।
तेजी का यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स 109.56 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 41,130.17 पर बंद हुआ, जबकि सत्र के दौरान सेंसेक्स अब तक के सबसे ऊचे स्तर 41,163.79 को छुआ। निफ्टी भी 53 अंकों की बढ़त के साथ 12,154.30 पर बंद हुआ, जोकि अब तक का रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। जबकि निफ्टी कारोबार के दौरान 12,158.80 के सर्वाधिक स्तर तक उछला। सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को इस तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसक्स पिछले सत्र से 336.36 अंकों यानी 0.82 फीसदी फिसलकर 40,793.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 95.10 अंकों यानी 0.78 फीसदी फिसलकर 12,056.05 पर बंद हुआ।


वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आंकड़े खराब आने और विदेशी संकेत भी कमजोर मिलने के कारण आखिरी सत्र में शेयर बाजार में विकवाली का दबाव दिखा। दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी विकास दर 4.5 फीसदी रही, जोकि सात साल का सबसे निचला स्तर है।


तेजी से 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज स्मिथ

सबसे तेजी से 7000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज


एडिलेड। आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ सबसे तेजी से 7000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने पाकिस्तान के साथ यहां जारी दिन-रात के टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया।


स्मिथ ने 126 पारियों में 7000 टेस्ट रन पूरे किए। स्मिथ ने इस क्रम में 131 पारियों में इतने रन बनाने वाले इंग्लैंड के वॉली हेमंड को पीछे छोड़ा। भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में 7000 रन बनाए थे। इस क्रम में भारत के सचिन तेंदुलकर 136 चौथे स्थान पर हैं। गैरी सोबर्स कुमार संगकारा और विराट कोहली 138 पारियों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।
स्मिथ अपने देश के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ते हुए 7000 टेस्ट रन बनाने वाले 11वें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने। रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 13, 378 रन बनाए हैं। इसके बाद एलन बार्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) का स्थान है।


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के सर में चोट, बाहर

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच को शनिवार को शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी। इस चोट के कारण फिंच को मैदान से बाहर जाना पड़ा। वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स के साथ एमसीजी मैदान पर हुए मैच के दौरान फिंच को कन्कशन के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। ट्राविस डीन ने उनका स्थान लिया।
टीम डॉक्टर ट्रेवर जेम्स ने हालांकि फील्डिंग के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद 33 साल के फिंच को खेलने की अनुमति दे दी थी लेकिन क्रिकेट विक्टोरिया ने कहा कि फिंच को बाद में लंच ब्रेक के दौरान डिलेड कन्कशन हुआ और इसके बाद वह मैदान में नहीं गए।
शेफील्ड शील्ड में कन्कशन सब्सीट्यूट रूल 2017 से ही लागू है। इसे हालांकि इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू किया गया है। मार्नस लाबूशाने टेस्ट इतिहास के पहले कन्कशन बने थे। वह स्टीव स्मिथ के स्थान पर मैदान पर आए थे, जिन्हें एशेज सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सिर पर चोट लगी थी।


अभिनेत्री अदा शर्मा के जोरदार एक्शन सीन

मुंबई। ऐक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी आने वाली फिल्म कमांडो 3 में जोरदार ऐक्शन सीन करती दिखाई देंगी। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें डांस के अलावा मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग दी है। उन्होंने बताया कि बचपन में ही उनका डांस के साथ ही फिजकल ट्रेनिंग की तरफ झुकाव था। अदा का कहना है कि डांस और ऐक्शन लगभग एक जैसे हैं क्योंकि दोनों में ही कोरियॉग्रफी की जरूरत पड़ती है। अदा ने कहा, मेरी मां ने मुझे केवल कथक ही नहीं बल्कि कलारिपयट्टू और मल्लखंब की भी ट्रेनिंग दी है। 
जब अदा से पूछा गया कि क्या कभी असल जिंदगी में उन्हें मार्शल आर्ट काम आई तो उन्होंने कहा, जब मैं सातवीं क्लास में थी तब अपने ट्यूशन से घर लौट रही थी। तब कुछ लड़कों ने मेरे ऊपर पत्थर फेंके। मैं मुड़ी और उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद एक लड़का मेरे पास आकर बोला क्या करोगी? उस समय मेरे अंकल की सिखाई ताई ची याद आई और मैंने इसके मूव को बखूबी इस्तेमाल करते हुए उसके मुंह पर जड़ दिया। इसके बाद मैं तेजी से वहां से निकल गई।


फिल्म में अपने को-स्टार विद्युत जामवाल के बारे में उन्होंने कहा कि वे दोनों कमांडो 2 के दौरान अच्छे दोस्त बन गए थे। उन्होंने बताया कि वे दोनों फिटनेस और मार्शल आर्ट के बारे में अक्सर चर्चा करते रहते हैं। अदा ने कहा कि विद्युत की फिजिकल और मेंटल स्ट्रेंग्थ उन्हें काफी प्रेरित करती है।
अदा शर्मा ने बताया कि कमांडो 3 के लिए उन्होंने केवल अपनी कलारिपयट्टू ही नहीं बल्कि सिलम्बम की भी ट्रेनिंग ली है जो एक तमिल युद्ध कला है। इसके अलावा उन्होंने शार्प शूटिंग की भी ट्रेनिंग ली है। फिल्म में वह एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका मे दिखाई देंगी।


सरकार की नीतियों के विरोध में धरना-प्रदर्शन

इंदौर। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर के भाजपा सांसद शंकर लालवानी के घर पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 'सीटी बजाओ, सांसद जगाओ' अभियान के तहत तय वक्त पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शंकर लालवानी के मनीषपुरी स्थित घर पर विरोध करने के लिए पहुंचे। यहां पुलिस ने घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से 500 मीटर की दूरी पर ही बैरिकेट्स लगाकर रोक दिया था, लेकिन इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेट्स तोड़ने की कोशिश की। इस वजह से पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार यही मांग कर रहे थे कि सांसद शंकर लालवानी उनसे मिलने के लिए आएं, लेकिन सांसद नहीं पहुंचे.
भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई नारेबाजी
जबकि सांसद शंकर लालवानी के पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा संभाल रखा था और वह हाथों फूल लेकर स्वागत के लिए खड़े थे। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तो भाजपा कार्यकर्ता भी नारेबाजी पर उतर आए और करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से चलती रही नारेबाजी चलती रही। हालांकि जोरदार हंगामे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के सभी सांसद राज्य के हित में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं और केन्द्र सरकार भी राज्य सरकार का हिस्सा मार रही है। लिहाजा भाजपा सांसदों को नींद से जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया है।
कांग्रेस नेता ने लगाया ये आरोप
स्‍थानीय कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के मुताबिक प्रदेश सरकार राज्य से साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है. इस पर सांसद का भी ध्यान नहीं है, इसीलिए आज घंटे, ढोल और मंझीरे लेकर सांसद निवास पहुंचे, ताकि सांसद का ध्यान आकर्षित हो सके और बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच सके. जबकि भाजपा ने कांग्रेस के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...