गुरुवार, 28 नवंबर 2019

जमीन के भगवान पी रहे जनता का खून

महाराजगंज! उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार देश में आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर व्यवस्था का दावा कर रही है । लेकिन उसे सरकार में ऐसे तमाम जमीन के भगवान हैं जो इलाज के नाम पर जनता का खून पी रहे हैं। मामला महाराजगंज जनपद के निचलौल  क्षेत्र के संजीवनी हॉस्पिटल का है जहां पर पूर्व में भी संयुक्त निदेशक जे डी स्वास्थ्य एके चौधरी द्वारा कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक के ना होने,अस्पताल में गंदगी और अल्ट्रासाउंड के दौरान लिंग की पहचान बताने की शिकायत पर उसे सीज कर दिया था । परंतु आज यह अस्पताल फिर से शुरू हो गया है और आश्चर्यजनक बात तो यह है कि अस्पताल आज भी उसी दिशा दशा में मौजूद है जिस दशा में उसे संयुक्त निदेशक जेडी स्वास्थ्य ने सीज किया था । आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अस्पताल के संचालनकर्ता डॉ ब्रहस्पति पटेल खुद को एमबीबीएस A.m. परामर्श चिकित्सक बताते हैं जिसे आप को हम आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाने की कोशिश कर रहें है जो दीवाल पर साफ साफ दिखाई दे रहा है। और उन्हें यह भी नहीं पता है कि एमबीबीएस  को शुद्ध रूप से कहते क्या हैं। कहा जा सकता है कि उन्हें एमबीबीएस डिग्री की जानकारी ही नहीं है उन्हें एमबीबीएस का फुल फॉर्म तक नहीं पता है ।


अपने आप को परामर्श चिकित्सक बताने वाले बृहस्पति पटेल ने डाक टाइम्स चैनल की टीम को बताया कि अस्पताल के वे संचालन कर्ता है यहां पर मरीज आने के बाद गोरखपुर से चिकित्सकों को बुलाया जाता है जो मरीज का इलाज करते हैं। इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि गोरखपुर से महाराजगंज के बीच की दूरी तय करने में चिकित्सक को कितना समय लगता होगा और इतने समय में तो एक पूरी कौम को खत्म करने के लिए पर्याप्त है। लेकिन अस्पताल में दलालों के मकड़जाल में मरीजों को फंसा कर उनका आर्थिक शोषण पहले भी होता रहा है और आज भी बदस्तूर जारी है। मौजूदा डॉक्टर  पटेल के अनुसार अस्पताल में डिलीवरी ऑपरेशन और भगंदर से लेकर कैंसर तक के इलाज होते हैं परंतु खास बात तो यह है कि अस्पताल में कोई भी चिकित्सक नहीं है और जो चिकित्सक हैं भी उन्हें पता ही नहीं कि वह किस चीज के चिकित्सक हैं । क्योंकि डॉ0 पटेल बताते हैं कि उन्हें अल्टीमेट मेडिसिन की डिग्री मिली है।लेकिन एमबीबीएस क्या होता है उन्हें नही पता है।अब सीधा सवाल स्वास्थ्य महकमे से है  क्या जिस डॉक्टर को अपने स्वास्थ्य महकमे से अपने CMO, CMS या कहिए उत्तर प्रदेश के मुख्य चिकित्सा निदेशक का नाम नहीं मालूम यहां तक कि उसे अपने डिग्री के बारे में मालूम नहीं तो क्या वास्तव में इन जैसे लोगो को भी जमीन का भगवान कहा जा सकता है।इस मामले में जब डाक टाइम्स न्यूज़ टीम ने जिला चिकित्सा अधिकारी से वाया फोन  संपर्क करना चाहा तो उनका फोन नही रिसीव हुआ। जिसके बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जब बात किया तो एमबीबीएस एम की डिग्री को फर्जी बताते हुए क्या कहे खुद देख लीजिए इस वीडियो में सैकड़ों साक्ष्य मीडिया के पास मौजूद फिर क्यों कर रही है जिला प्रशासन हीलाहवाली क्यों जिला प्रशासन ऐसे डॉक्टर को भगवान का दर्जा दे रही है जिसे मालूम नही डॉक्टर का मतलब क्या होता है? यह बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे के ऊपर!


बरसात-ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान

बेमौसम बारिश से कहीं फसलों फायदा तो कहीं नुकसान



हस्तिनापुर। बुधवार शाम से शुरू हुई बेमौसम बरसात धीरे धीरे अपने चरम पर पहुंची, जिसके बाद क्षेत्र में घटा छा गई!जिसके बाद गुरुवार दोपहर को क्षेत्र के दर्जनों गांवो में भारी बारिश और भीषण ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों की सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा, साथ ही किसानों की रबी की फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे और यह बारिश खादर क्षेत्र में गंगा किनारे तराई के क्षेत्र में गेहूं की फसलों के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती हैं! इस बे मौसम बरसात ने किसानों चेहरे पर चिंता की लकीरें हो एक बार फिर बढ़ा दिया।
बेमौसम बरसात से एक बार फिर खादर क्षेत्र के किसानों की मुश्किले बढ़ती दिखाई दे रही हैं बुधवार शाम से शुरू हुई बेमौसम बरसात धीरे धीरे गति पकड़ती रही और गुरुवार दोपहर को क्षेत्र के दर्जनों गांव तारापुर, सराय, फाजलपुर, सहजादपुर, मानपुर, राठौरा खुर्द, कुंहेडा, फतेहपुर प्रेम, आदि गांव में भारी बारिश के साथ भीषण ओलावृष्टि हुई कई मिनट तक हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र की सड़क के सफेद रंग में तब्दील हो गई गुरुवार को हुई भारी ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। वही गंगा के तराई इलाकों में किसानों के द्वारा बोई गई गेहूं की फसल में पानी भर गया है जिन गेहूं की फसलों पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रबी के सीजन में मौसम में आया यह बदलाव आलू, सरसों, चना, मसूर, फूलगोभी, मटर आदि सब्जियों के साथ-साथ निचले इलाकों में बोई गई गेहूं की फसलो के लिए भी घातक सिद्ध हो सकती है। खादर क्षेत्र में गंगा के आसपास तराई इलाकों में हजारों एकड़ गेहूं की फसल इससे पूर्व भी बेमौसम बरसात से बर्बाद हुई हैं। गुरुवार को हुई तेज बारिश ओलावृष्टि से रेतीले इलाके में खड़ी गेहूं की फसल गन्ने की फसल में सिंचाई हो गई है जिससे किसानों को काफी राहत मिली है यहां बारिश तो हल्की ही हुई है। वहीं इस ओलावृष्टि से तिलहन फसलों पर नुकसान बहुत ज्यादा है और साथ ही साथ आलू, टमाटर आदि सब्जियों पर गलन रोग बढ़ने की संभावना है।
कई मिनट तक हुई ओलावृष्टि!
करीब आठ से दस मिनट तक सिर्फ पत्थर (ओले) गिरे हैं, फिर बारिश हुई। एक एक पत्थर कंचे के बराबर था। जिससे सरसों की खड़ी फसल टूट चुकी है। और कुछ में पानी भरने से गलने की संभावना बढ़ गई है।
तेज हवाओं से गन्ने की फसल भी गिरी;
बुधवार शाम से लगातार तेज हवाओं हो रही बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की तैयार फसल भी धरती पर लेट गई है जिसके कारण किसानों की गन्ने की पैदावार भी प्रभावित होगी।
इनका कहना
स्वामी कल्याण देव कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ राकेश तिवारी का कहना है बेमौसम बरसात से किसानों के गेहूं की बुवाई प्रभावित हुई है। दिसम्बर  माह में गेहूं बुवाई के समय 8 किलो डीएपी, 5 किलो म्यूरेट आफ पोटाश व 6 किलो यूरिया अथवा 14 किलो एनपीके व 7 किलो यूरिया तथा प्रथम व द्वितीय सिंचाई के उपरांत पांच-पांच किलो यूरिया प्रति बीघा का प्रयोग किसान करें।


क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से गिरा तापमान
हस्तिनापुर। बुधवार शाम लगातार हो रही बारिश से मौसम में आए बदलाव के कारण क्षेत्र के तापमान में भी करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है जिसके कारण गुरुवार शाम तक तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया
जिससे तेज हवाओं के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है हस्तिनापुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में गुरुवार दोपहर को हुई भारी बारिश और भीषण ओलावृष्टि के साथ शाम होते होते ठंड अपने चरम पर पहुंच गई। जिससे सड़कों पर जा रहे राहगीर अब गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए। गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए थे और हल्की हल्की बारिश हो रही थी दोपहर होने तक कई बार हुई तेज बरसात से ओलावृष्टि के बाद आसमान में शाम तक बादल छाए रहे।
!इनका कहना!
इस संबंध में स्वामी कल्याण देव कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉक्टर ओमवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
इस बरसात से किसानों की गेहूं की बुवाई प्रभावित हुई है परंतु सिंचाई के उद्देश्य से यह किसानों के लिए फायदेमंद भी है!


आपकी सेवा में नामक वाहन का चेयरमैन ने किया उद्घाटन
हस्तिनापुर। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कस्बे के लोगों को कूड़े से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत हर संभव प्रयास कर रही है और कस्बे को साफ स्वच्छ बनाने के लिए नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं जिसके लिए नगर पंचायत ने कूड़े की ऑनलाइन शिकायत वाले लोगों के लिए गुरुवार को जीपीएस सिस्टम से लैस आपकी सेवा में नामक वाहन का चेयरमैन अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कस्बे के लिए रवाना किया इस अवसर पर नगर पंचायत के कर्मचारी और सभासद मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश का सबसे बड़ा अभियान भारत स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाया गया जिसके बाद पूरे देश में यह अभियान चलाया गया और देश का हर व्यक्ति इस अभियान से प्रेरित हुआ नगर पंचायत हस्तिनापुर ने भी कस्बे को साफ स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई और उन्हें धरातल पर लाया गया इसी के बाद है नगर पंचायत द्वारा कूड़े की ऑनलाइन शिकायत का प्रबंध भी किया गया। जिससे लोग अपने घरों में बैठे ही ऑनलाइन कूड़े की शिकायत कर सकें इसी के तहत नगर पंचायत ने कस्बे में एक वाहन की शुरुआत की है। इस वाहन का नाम आपकी सेवा में रखा गया है नगर पंचायत के चेयरमैन अरुण कुमार ने बताया कि इस वाहन में जीपीएस तकनीक लगी हुई है जिससे लोकेशन को टैग करने में यह सहायक सिद्ध होगा साथ ही ऑपरेटर द्वारा बताए गए लोकेशन को आसानी से लॉक कर सकेगा और शिकायतकर्ता के पास अविलंब पहुंचेगा। नगर की सफाई व्यवस्था को नई दिशा देने के लिए तथा स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए नगर पंचायत द्वारा यह अथक प्रयास किया जा रहा है। जो ऑनलाइन आने वाली कस्बे के लोगों की शिकायत पर तुरंत उनके द्वार पर जाकर उनकी समस्या का निवारण करेगा इस वाहन से नगर के लोगों को नगर को और साफ स्वच्छ बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। जीपीआरएस से लैस इस वाहन का गुरुवार को नगर पंचायत के चेयरमैन अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर नगर के लिए रवाना किया। इस अवसर पर नगर पंचायत के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट सौरव कुमार चौबे, लेखा लिपिक अनिल विश्नोई, यशपाल सिंह, परियोजना विश्लेषण शाहरुख, वार्ड सभासद रोहित कैन, अमित कुमार, संजय जीनवाल, आदि लोग मौजूद रहे।


किसानों के लिए मुसीबत बनी बारिश तो क्या कई दिनों तक खेतों में ही खड़ी रहेगी गन्ने की फसल
रविंद्र चौहान
हस्तिनापुर। गुरुवार को ओलावृष्टि व तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से क्षेत्र के गांव तारापुर के किसानों के खेतों में खड़ी गन्ने की फसल भी प्रभावित हुई है तारापुर के आस-पास के गांव के किसानों के खेतों में पानी भर जाने के कारण गेहूं की बुवाई कई दिन पीछे पहुंच गई है। इस समय शुगर मिले अपने चरम पर चल रही हैं और बारिश पड़ जाने से किसान खेतों से कई दिनों तक गन्ने की छिलाई और ढूलाई नहीं कर सकेंगे जिससे यह कहा जा सकता है कि किसानों के लिए यह बारिश मुसीबत बनकर बरसी है तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने गन्ना किसानों की मुसीबतें बढ़ा दीं हैं। खेत पर तैयार खड़ी गन्ने की तेज हवाओं के चलते पलट गई। जिसे शुगर मिलों तक पहुंचाने के लिए किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जिससे शुगर मिल का क्रय केंद्र पर भी गन्ना की सप्लाई प्रभावित होगी!
तारापुर क्रय केंद्र पर किसानों की स्थिति
मवाना सहकारी गन्ना समिति से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार टिकोला शुगर मिल क्रय केंद्र तारापुर की अभी तक की स्थिति यह है!
तारापुर क्रय केंद्र के पास 250 हेक्टेयर भूमि है
इस पर 168 हेक्टेयर गन्ने की पैदावार लगी हुई है।


क्रय केंद्र का बेसिक कोटा 88664 कुंतल है।


क्रय केंद्र पर 288 किसान गन्ने की सप्लाई टिकोला शुगर मिल और क्रय केंद्र पर करते हैं! तारापुर क्रय केंद्र पर लगभग 12 गांवो के किसान लगे हुए हैं! 86772 कुंतल गन्ने की बॉन्डिंग 2019-20 के लिए की गई है।


*अभी तक क्रय केंद्र व शुगर मिल के माध्यम यहां से 14580 कुंतल गन्ना खरीदा जा चुका है।


इनका कहना:मवाना सहकारी समिति के सचिव प्रदीप शर्मा का कहना है कि अभी तक मानक के अनुसार तारापुर का क्रय केंद्र पारदर्शिता तरीके से बिल्कुल सही चल रहा है बारिश के कारण तराई वाला क्षेत्र कुछ दिनो के लिए प्रभावित हो सकता है;


क्षेत्र के तारापुर गांव के किसानों का कहना
तारापुर के गन्ना किसान सरदार सुंदर सिंह बताते हैं, हमारा गन्ना पत्ती सहित करीब 15 फीट का हो गया था। लेकिन बारिश के साथ हवा ने गन्ने को सब तहस-नहस कर दिया, जिसके चलते करीब 30 बीघा से अधिक गन्ना पलट गया है। इसके चलते काफ़ी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही गेहूं की बुवाई भी कई दिनों पीछे हट गई है।


तारापुर निवासी ध्यान सिंह
गन्ना किसान कहते हैं, "तेज हवा व बारिश के चलते करीब चालीस बीघा गन्ने की फसल पानी भरा हुआ है जिसके चलते कई दिनों तक शुगर मिल में इसकी सप्लाई नहीं की जा सकती। किसान प्रवीण कुमार का कहना,  जहां हम एक एकड़ में साढ़े पांच सौ के आसपास गन्ना पैदावार होती थी, वहीं गिर जाने की वजह से करीब पंद्रह फीसद से बीस फीसद गन्ने की पैदावार कम हो जायेगी। और कई दिनों तक खेतों से करना बाहर नहीं निकलेगा।


अशोक चौहान तारापुर
हवाओं के साथ हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से गन्ना गिर जाने की वजह से चूहे व जंगली सूअर अलग खाना शुरू कर देंगे क्योंकि क्षेत्र में सब से ज़्यादा 0238 कोशा की बुवाई अधिक होती है खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है गन्ना खेतों से निकालना में काफी मुश्किलें होंगी।


भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ी,54 लाख की हेरोइन

सीमा पर पकड़ा गया 54 लाख का हेरोइन, एक गिरफ्तार


सुनील शर्मा


महाराजगंज। इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है! आए दिन इस पार से उस पार और उस पार से उस पार का काला कारनामा जारी है जबकि सरकार ने पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा के जवानों को लगाकर  विश्वास जीतना चाहता है!


वही क्षेत्र में थाने की तैनाती की गई , आसपास के क्षेत्रों में  चौकियां बनाई गई , जिससे अपराध में इजाफा ना हो,  बावजूद उसके तस्करी का काला कारनामा उभरता जा रहा है! सूत्रों से मिली खबर के अनुसार भारत-नेपाल सीमा के रास्ते विदेशी लोगों का आना-जाना हमेशा रहता है!जिससे संदिग्ध होने के कारण भी वहां तस्करी जोरों पर है, खबर को सही माने तो भारत-नेपाल सीमा पर नही थम रहा तस्करी का काला कारोबार, जो इतने कोशिशों के बावजूद भी तस्करी पर लगाम नही लग पा रहा है। मुखबिर के सूचना पर बरगदवा एसएसबी व पुलिस संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 509/15 के चकरार गांव के पास 54 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार। इस मौके पर बरगदवा एसएसबी के उपनिरीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि


पिलर संख्या 509/15 चकरार के पास मुखबिर की खास सूचना पर गस्त पर निकली टीम ने चकरार गांव के पास एक व्यक्ति को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से हेरोइन बरामद किया गया पकड़े गए हेरोइन की कीमत


अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 54 लाख बताया जा रहा है। व्यक्ति से पूछताछ के लिए एसएसबी कैम्प लाया गया जहाँ पर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सूरज थापा पुत्र स्व: रतन थापा निवासी बेलहिया थाना बेलहिया जिला रूपनदेही नेपाल 19 वर्ष बताया पकड़े गए व्यक्ति को हेरोइन के साथ कस्टम ठूठीबारी को सुपुर्द किया गया।


इतने अभियान? 'संपादकीय'

"इतने अभियान"  (संपादकीय)
राष्ट्र के विकास और निर्माण में सरकार कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। जिसमें सरकार के द्वारा ढेर सारा धन भी खर्च किया जाता है। इसी आशा के साथ सरकार नए-नए अभियानों का संचालन करती रहती है। अभियान का मूल उद्देश्य राष्ट्र के निर्माण और विकास से ही जुड़ा होता है। परंतु अभियान का वास्तविक स्वरूप इतना बदल जाता है कि धरातल तक आते-आते अभियान अपने उद्देश्य से भटक जाता है। अधिकांशतः अभियानों के पीछे सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है। अभियानों के प्रचार-प्रसार को सरकारी नीति के विरुद्ध, दलगत विचारधारा से जोड़ने का प्रयास, अभियान को दो राह पर चलने को विवश कर देता है। जिसके कारण अभियान वास्तविक गति से भटक जाता है और व्यापकता के मानको से इतर हो जाता है। विशेष बात यह है कि अभियान सामाजिक कुरीतियों, बुराइयों को प्रभावित करने के उद्देश्य से ही चलाए जाते हैं। इसी कारण हजारों अभियानों का अस्तित्व स्थापित करने के प्रयास किए गए। कई अभियान अपने उद्देश्य के चरम तक पहुंचने में सफल भी रहे। जिसमें "सर्व शिक्षा अभियान" देश की रीड को सदृड करने वाला एकमात्र अभियान है।सरकार भी चाहती है कि देश में सभी को शिक्षा प्रदान हो। किंतु कई 'हराम खाऊ' अधिकारियों और भ्रष्ट 'सफेद पोशो' के कारण, आज 21वीं शताब्दी में भी कितने ही बच्चे शिक्षा से वंचित रह रहे हैं। हमारे सामाजिक ताने-बाने को स्थिर करने वाले विद्वान नागरिकों को भी इसकी विशेष चिंता नहीं है। गरीब, निराश्रित, पिछड़े बच्चों को शिक्षा प्राप्त कराने में इतनी उदारता क्यों है? धर्म,वर्ग ,समूह, दल आदि से हटकर मानवता के नाते वंचितों को अभियान से जोड़कर शिक्षा प्राप्त कराने में हमें अपने दायित्व का आभास नहीं होना चाहिए? जबकि सभी जानते हैं कि 'अशिक्षित मानव, पशु समान' बताया गया है!


और अधिक पढ़ें!



राधेश्याम 'निर्भय पुत्र'


बोध मछली को राजमिस्त्री का दर्जा प्राप्त

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद वन भैंसा को राजपशु, पहाड़ी मैना को राजपक्षी, साल वृक्ष को राजवृक्ष, चंदैनी गोंदा को राजपुष्प का दर्जा दिया गया है, परंतु अब तक किसी मछली को राज मछली का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में सिर्फ बस्तर की इंद्रावती नदी में पाई जाने वाली तथा तेजी से खत्म हो रही बोध मछली को राज मछली का दर्जा देकर इसे संरक्षित किया जाना बेहद जरूरी है। कैटफिश को ही बस्तर में बोध या गुंज मछली कहा जाता है। छोटी को बोध और गुंज तथा बड़ी को भैसा बोध कहा जाता है।


यह मछली भारत में ब्रह्मपुत्र नदी के अलावा बस्तर की इंद्रावती और शबरी नदी में पाई जाती थी। ब्रह्मपुत्र में यह मछली अभी भी पनप रही है लेकिन बस्तर की शबरी नदी में अब यह नजर नहीं आती। फिलहाल इंद्रावती नदी में ही बची है। इंद्रावती में यह मछली चित्रकोट वाटरफॉल के नीचे से लेकर गोदावरी संगम के मध्य पाई जाती है। इस मछली का वजन 150 किलो किलोग्राम तक पाया गया है। यह मांसाहारी मछली है और नदी में बह कर आए मृत जीवों को खाती है। बोध मछली को बस्तरवासी सम्मान देते हैं।


इसके नाम पर ही बारसूर के पास बोध नामक गांव हैं वहीं बारसूर की लंबित पनबिजली परियोजना का नाम भी बोधघाट जल विद्युत परियोजना है। इसके अलावा जगदलपुर शहर की एक कॉलोनी और थाना का नाम बोध मछली के नाम पर क्रमश: बोधघाट कॉलोनी और बोधघाट थाना है।यह मछली आक्रामक होती है और भूखी होने पर कभी कभी नदी में उतरे व्यक्ति पर हमला कर देती है, इसलिए जान माल की सुरक्षा के हिसाब से इंद्रावती नदी किनारे बसे दर्जनों गांवों के रहवासी बोध मछली की पूजा करते हैं। बोध मछली के नाम पर ही चित्रकोट जलप्रपात के पास एक खोह में सैकड़ों वर्ष पुराना बोध मंदिर है । यहां कूड़क जाति के मछुआरे प्रतिवर्ष जात्रा आयोजित कर बोध मछली की पूजा करते हैं।


मनोज को मिली राजद दिल्ली प्रदेश की कमान

मनोज कुमार चौधरी को मिली राष्ट्रीय जनता दल दिल्ली प्रदेश की कमान 


नई दिल्ली! राजद के राज्य परिषद की बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार चौधरी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किए, जाने की घोषणा की गई! राजद के तरफ से राज्य निर्वाचन पदाधिकारी शहाबुद्दीन उर्फ़ शब्बू ने इसका औपचारिक एलान किया, बता दें कि लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाते है! मनोज चौधरी की छवि पार्टी में एक ईमानदार नेता के तौर पर है! इस अवसर पर प्रदेश के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जैसे की अभिषेक यादव, कुमार विमल, इंद्रजीत यादव, गंगा रॉय, विनोद पटेल, अधिवक्ता घनश्याम सिंह, सादिक़, सहीद चौधरी भाग्य नारायण, चन्दा देवी के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद रहे!


छात्रा से 11 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय की छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांके थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, थाना इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है।


बताया जा रहा है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा मंगलवार देर शाम को अपने एक दोस्त के साथ संग्रामपुर गांव के मेन रोड स्थित बस स्टॉप पर खड़ी थी। कुछ लोग वहां आये और लड़की को उठाकर ले गये। इसके बाद किसी ईंट-भट्ठा पर ले गये। वहीं पर 11 लोगों ने मिलकर लड़की से दुष्कर्म किया। हथियार के दम पर अगवा कर गैंगरेप का शिकार हुई लड़की बुधवार को कांके थाना पहुंची और पुलिस को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। लड़की की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार देर रात तक छापामारी कर 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस संबंध में पुलिस विस्तृत जानकारी नहीं दे रही है।


लड़की की चाह में इटली से बेतिया पहुंचे

बेतिया। बेटी की चाह में सात समंदर पार कर इटली से बेतिया पहुंचे दंपती ने बुधवार को शहर से सटे बानुछापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहक संस्थान से एक बच्ची को गोद लिया। इस संस्थान की चर्चा फिर एक बार ग्लोबल स्तर पर होने लगी है। यहां रह रहे कई मासूम बच्चों  को विदेशी दंपतियों ने गोद लेने का निर्णय लिया है। इसके तहत अमेरिका एवं लग्जमबर्ग के दंपती यहां से बच्चों को गोद ले चुके हैं। 


इस बीच इटली के निवासी किश्चन कार्फाेरा मंगलवार देर शाम पत्नी एनालिसा के साथ बेतिया पहुंचे व बुधवार को बच्ची को गोद लिया। बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक ममता झा ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां दंपती को परिवार न्यायालय में शेष प्रक्रिया पूरी कराई जाती है। पूरी प्रक्रिया दो वर्षों तक चलती है। बच्ची को पाकर इटली के दंपती काफी खुश नजर आए।


टायर फटने से पलटी बस, 4 की मौत

कन्नौज। राजस्थान के जयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर आ रही मां लक्ष्मी डबल डेकर बस बुधवार की आधी रात को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि करीब ढाई दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जयपुर से बिहार के मुजफ्फरपुर आ रही मां लक्ष्मी डबल डेकर बस बुधवार की आधी रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के पास तिर्वा में टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गयी। बस के पलटने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि करीब 30 लोग से ज्यादा घायल हो गये। 


घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डवलपमेंट ऑथोरिटी (यूपीडा) की गश्ती टीम और पुलिस टीम भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान में जुट गयी। हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया। यूपीडा के टीम और पुलिस ने बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी मृतक सीतामढ़ी के बताये जा रहे हैं। हालांकि, मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पायी है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बस में दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के ही ज्यादा यात्री थे। ये सभी काम करने के लिए बिहार से राजस्थान गये थे।


जनप्रतिनिधियों की कथनी-करनी में असमानता

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। मोदी नगर मे राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में स॔स्था मुख्यालय पर एक बैठक हुई ।
बैठक में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में सांसद, विधायक और चेयरमैन भाजपा से संबंधित है तथा केन्द्र व उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारें भी है , फिर भी क्षेत्र में मजदूरों की समस्या व नगर में विकास के लिए नगर में चुनाव से पूर्व भाजपा प्रतयाशियों ने जो घोषणाएँ की थीं, वह घोषणाएँ सिर्फ घोषणाएँ ही रह गई।
अभी तक मोदी स्पिनिंग एण्ड विविंग मिल्स, मोदी वनस्पति,मोदी इलेक्ट्रोड , मोदी पेंट फैक्ट्रियों के मजदूरों की समस्याएँ आज भी ज्यों की त्यों हैं । आज तक मजदूरों का बकाया और मजदूरों के मकनों की समस्याओं का निराकरण तक नहीं कर पाये हैं। उन्होंने कहा कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए आज तक राज चौपला को नहीं खुलवा पाये । मोदी नगर को जाम से मुक्ति दिलवाई जायेगी, क्या मोदी नगर जाम मुक्त हो गया है ? ईसाइयों के लिए कब्रिस्थान की भूमि की व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की जाएगी क्या ईसाई भाइयों के लिए कब्रिस्तान जगह दिलवाई है । सैनिकों के लिए गेस्ट हाउस बनवाया जाएगा , जिन सैनिकों ने सीमा पर देश के लिए अपनी सेवाएँ दी है,उन सैनिक भाइयों के क्या इन प्रतिनिधियों ने गेस्ट हाउस बनवाया है । युवाओं के लिए स्टेडियम बनाया जाएगा, खोखा- पटरी वाले व्यापारियों को जगह व्यवस्था की जाएगी, नगर में किसी के मकान व दुकानों में गन्दा पानी नहीं भरेगा, मानकों के अनुरूप गुणवत्ता के साथ विकास कार्य करवाएँ जायेंगे, सड़कों खरंजो को खुरच कर  बनवाया जाएगा, शादी व अन्य सामाजिक कार्यो के लिए नगर में सामुदायिक केन्द्र बनवाएँ जायेंगे और क्या- क्या घोषणाएँ की थीं । क्या वह घोषणाएँ पूर्ण हो गईं हैं । नगर की जनता को सड़क की हालतें बदबत्तर होने कारण उन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है । राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि नगर की जनता को जनहित में अपनी मूल भूत सुविधाओं के लिए अपनी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सुविधाओं को प्राप्त करना चाहिए । 
संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि नगर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का वाह्य शुल्क अधिक होने के कारण नगर का विकास नहीं हो पा रहा है, वाह्य शुल्क अधिक होने के कारण मानचित्र गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से भवन निर्माण व फैक्ट्री हेतु स्वीकृत कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से मूल- भूत सुविधाओं के हक के लिए एक जन आंदोलन शिघ्र लोकतांत्रिक तरीके से चलाया जायेगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल कश्यप, सुनील शर्मा मौजूद थे ।


कांगो में भारी बारिश, भूस्खलन,41 मौत

किंशासा। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 4,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमेनिटेरियन अफेयर्स के कार्यालय का कहना है उबांगी नदी के तट पर अक्टूबर से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है, जिससे लगभग 4,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं।
समाचार एजेंसी ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, अकेले मंगलवार को ही राजधानी किंशासा में भारी बारिश और भूस्खलन से 41 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बाढ़ की प्रबलता और जरूरतमंद लोगों के बारे में जानने के लिए देशभर में आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यवाही के लिए योजना बनाई जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि कार्यवाही की योजना सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र और हमारे सहयोगियों के साथ बनाई जा रही है। हमारी प्राथमिकता आश्रय, पानी और स्वच्छता तथा अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करना है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं और संस्था डीआरसी सरकार के सहयोग के लिए आगे भी तैयार है।


पार्क में उद्धव ने ली सीएम पद की शपथ

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि उद्धव ठाकरे विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं। वे ऐसे 8वें मुख्यमंत्री है। इस सूची में कांग्रेस नेता एआर अंतुले, वसंतदादा पाटील, शिवाजीराव निलंगेकर पाटील, शंकरराव चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे और पृथ्वीराज चव्हाण उन नेताओं में शामिल हैं, जो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते वक्त राज्य विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं थे। राकांपा प्रमुख शरद पवार का नाम भी इन्हीं नेताओं में शुमार है। संविधान के प्रावधानों के अनुसार कोई नेता यदि विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य नहीं है तो उसे पद की शपथ लेने के छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना होता है।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...