बुधवार, 27 नवंबर 2019

बिग बॉस में 59 वे दिन घर में लगी पाठशाला

बिग बाॅस 13 के 59 वें दिन घर में लगी पाठशाला, आसिम-हिमांशी के बीच बढ़ रहीं नजदीकियां


मुंबई! बॉस' के घर रोज नई बाते सामने आती हैं। आज रश्मि के जले पराठे से सिद्धार्थ जल-भुन उठते हैं। वहीं दूसरी ओर आसिम और हिमांशी के बीच प्यार की पींगे फूट रही हैं। इसके साथ ही आज बिग बॉस के घर में 'बीबी की पाठशाला' लगी।


शहनाज और पारस आसिम व हिमांशी की बढ़ती नजदीकियों के बारे में बात करते हैं। पारस कहते हैं कि शो खत्म होने के बाद घर से बाहर निकलने पर आसिम से बात तक नहीं करेंगे। आसिम और हिमांशी एक-दूसरे से बात करते हैं। आसिम कहते हैं कि वह उनके लिए फील करते हैं लेकिन हिमांशी कहती हैं कि वह सिंगल नहीं हैं।


शहनाज सिद्धार्थ से पूछती हैं कि उन्होंने आरती को ऐसा क्या बोला कि वह रोने लगीं। इस पर सिद्धार्थ सफाई देते हैं। शहनाज आरती के पास जाती हैं और उनसे बात करती हैं। शेफाली हिमांशी को समझाती हैं कि वह आसिम को समझाए कि वह उन्हें इतना प्रटेक्ट करके न चलें। उन्हें भी अपनी स्पेस दें। हिमांशी कहती हैं कि वह आसिम से डिस्टेंस बनाकर चल रही हैं। इसके बाद हिमांशी आसिम को बताती हैं कि शेफाली और भाऊ उन्हें लेकर उनसे बार-बार बोलते हैं और कहते हैं कि आसिम हिमांशी को लेकर ओवर-प्रटेक्टिव हैं। हिमांशी शेफाली की कही सारी बातें उन्हें बता देती हैं।


सिद्धार्थ रश्मि को पराठा बनाने के लिए बोलते हैं और वह उन्हें जले हुए पराठे बनाकर देती हैं। पारस सिद्धार्थ को पराठा खाने के लिए मना करते हैं। सिद्धार्थ रश्मि को बुरा-भला कहते हैं और कहते हैं कि इससे तो वह पराठे बनाती ही नहीं। शेफाली बिग बॉस की दी हुई चिट्ठी पढ़ती हैं और उनके द्वारा दिए गए टास्क के बारे में बताती हैं। टास्क यानी कार्य का नाम है 'बीबी कॉलेज', जिसका असर अगली कैप्टेंसी पर पड़ेगा। इंग्लिश का प्रफेसर शहनाज को बनाया जाता है, वहीं भाऊ को हिंदी का प्रफेसर बनाया जाता है। जबकि सिद्धार्थ को डांस का प्रफेसर बनाया जाता है। वहीं पीटी की प्रफेसर हिमांशी को बनाया जाता है। बाकी सभी सदस्य कॉलेज में पढ़ने वाले स्टू़डेंट्स बनेंगे। देवोलीना की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए इस टास्क में लेने का फैसला बिग बॉस पर छोड़ते हैं।


गंभीर बीमारी के लिए सरकार देगी पैसा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश में गंभीर रोगों के इलाज के लिए सबसे ज्यादा धनराशि छत्तीसगढ़ सरकार दे रही है। राज्य के लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज सुविधा दिलाने के लिए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल के नाम पर शुरू की गई इस योजना में 56 लाख परिवारों को 5 लाख रूपए की इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कल समाचार चैनल जी-छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित हेल्थ कानक्लेव में कहा कि आज-कल लीवर, किडनी ट्रांसप्लांट और कैंसर जैसी कई गम्भीर बिमारियों के इलाज के लिए ज्यादा धन राशि की जरूरत पड़ती है इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विेशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू की गई है। इस योजना में 5 लाख से अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जहां 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों और चिकित्सकों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में परम्परागत चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए ट्रेडिशनल मेडिसिन बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैव विविधता से भरा पड़ा है। यहां लोगों को परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों पर विश्वास है लेकिन वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान लुप्त होते जा रहे हैं। वैद्यों के पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित करने और इसका लाभ लोगों तक पहंुचाने के लिए बोर्ड द्वारा लिपिबद्ध करने के साथ ही उन्हें किस रोग के इलाज में दक्ष है सूचीबद्ध भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार और साफ-सफाई पर ध्यान के साथ ही हमारी कोशिश है कि सबको स्वास्थ्य सुविधा मिले। राज्य के 37 प्रतिशत बच्चे कुपोषण और 41 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया की शिकार हैं, इसलिए हमने कुपोषण दूर करने के लिए दंतेवाड़ा और बस्तर में सुपोषित अभियान चलाया इसकी सफलता के बाद इसे महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से पूरे राज्य में लागू किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वनांचलों में अस्पताल दूर होते हैं इस लिए कई बार लोग इलाज के लिए अस्पताल नहीं जा पाते। लेकिन लोगों के हाट-बाजार जाने की परम्परा है, इसे देखते हुए हमने हाट-बाजारों में इलाज की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना शुरू की इसके बेहतर परिणाम मिले। अस्पतालों में बाह्य रोगियों की संख्या में दो से दस गुनी वृद्धि हुई। इस वर्ष बस्तर अंचल में दो गुना बारिश होने के बावजूद किसी भी गांव में उल्टी दस्त की समस्या नहीं आयी। आदिवासी अंचलों में लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए जिला खनिज न्यास की राशि शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण जैसे जरूरी कार्यों में खर्च करने के साथ ही अस्पतालों को भी सुदृृढ किया जा रहा है।


मानसिक परेशान युवक ने की आत्महत्या

नौकरी ना मिल पाने के डिप्रेशन में युवक ने फांसी लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त।


रेवाडी! जिले की मीरपुर चौकी के अंतर्गत एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गाँव मीरपुर के रहने वाले सतीश उम्र 27 साल ने नौकरी नही मिल पाने के कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक सतीश कुछ दिनों से मानसिक परेशान रहता था और घर पर भी गुमसुम सा रहता था। लेकिन आज शाम को अचानक से मृतक ने अपने घर पर फांसी लगा ली। पुलिस मामले में अपनी तफ़्तीश कर रही है। शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के नागरिक अस्पताल में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। मीरपुर चौकी पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
जेपी पंडित की रिपोर्ट।


निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता की लापरवाही

अनिल शुक्ला की रिपोर्ट ।
बस्ती! जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधीक्षण अभियन्ता नलकूप कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होने अवर अभियन्ता धर्मेन्द्र यादव को लापरवाही के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। श्री यादव स्टोर प्रभारी है लेकिन ये स्टोर के बारे में समुचित जानकारी नही दे पाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नलकूप चालको का मोबाइल नम्बर लेकर व्हाट्सएप गु्रप बनाया जाय तथा उनसे प्रतिदिन के कार्यो की रिपोर्ट ली जाय।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि 07 नलकूप खराब है जिसमे 03 नलकूपों की नाली भी खराब है। बताया गया कि खेत में फसल होने के कारण इन्हें ठीक नही कराया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि वर्तमान में फसल कट चुकी है अतः नलकूप एंव नाली ठीक कराना सुनिश्चित करें जिले में कुल 612 नलकूप है। जिलाधिकारी ने सभी नलकूपों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।


उन्होने निर्देश दिया कि अधिशाषी अभियन्ता सभी नलकूप चालको की तैनाती का परीक्षण कर लें। सुनिश्चित करे कि चालको को नलकूप से ज्यादा दूरी पर तैनात न किया जाय। अधिशाषी अभियन्ता समय -समय पर नलकूपों का निरीक्षण करें। विभाग द्वारा नाली का निर्माण नही कराया जाता है परन्तु पूरानी नालियों की मरम्मत करायी जाती है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी नलकूप चालक क्षेत्र में रहे तथा कास्तकारों से बराबर सम्पर्क बनाये रखे। उनको नलकूप संचालित करने का टाइमटेबुल भी बताते रहे।
जिलािधकारी ने निरीक्षण में पाया कि सभी कर्मचारियों का कार्य विभाजन नही किया गया हैं। अर्जित अवकाश सर्विसबुक में नही चढा है। वर्ष 1999 से अजीत कुमार श्रीवास्तव का अवकाश विवरण नही चढाया गया है। वरिष्ट लिपिक द्वारा 2016 से कार्यभार ग्रहण किए राजेन्द्र प्रसार का अभी तक पासबुक नही खोला गया इसके लिए दीया सख्त निर्देश जल्द ही कार्रवाई करने का आदेश जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई।


डॉक्टर ने पेट से निकाला 5 किलो का ट्यूमर

फरीदाबाद! फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों की मेहनत के बाद लेप्रोस्कोपिक तकनीक की मदद से 22 वर्षीय युवती के पेट से 5 किलोग्राम वजन का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला जिसके बाद अस्पताल की तरफ से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया और जिसमें बताया गया! कि सरिता नाम की मरीज को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी! और वह ठीक से भोजन भी नहीं कर पा रही थी जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उनके पेट में परेशानी हो रही थी! और सांस लेने में भी काफी तकलीफ थी जरूर जांच कराने के बाद उनके पेट में करीब 5 किलोग्राम का ट्यूमर पाया गया! जिसके बाद एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने परिवार को एडवांस लेप्रोस्कोपिक एक्सटेंकशन कराने की सलाह दी क्योंकि इसके बाद सर्जरी का कोई निशान भी नहीं रहता! और सुधार में लंबा समय भी नहीं लगता प्रक्रिया पूरी होने के 2 दिनों में मरीज की तबीयत में सुधार हो गया और पूरी तरह ठीक होने हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया!


धर्म स्थानांतरण करा रहे, 4 महिला 5 पुरुष

जौनपुर! नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सरैया गांव स्थित चर्च में बुधवार सुबह उस समय तब अफरा-तफरी मच गई जब महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव और थानाध्यक्ष नेवढ़िया ने अपने पूरे दल बल के साथ पहुंचकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान चर्च में धर्मांतरण करा रहे चार महिला और पांच पुरुष भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। 
वहीं चर्च से 11 पेटी बाइबिल, बुकलेट और लाउडस्पीकर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बुधवार को सुबह किसी ने जिले में धर्मांतरण होने की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दी थी। पुलिस अधीक्षक की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला थानाध्यक्ष जौनपुर तारावती यादव व थानाध्यक्ष नेवढ़िया को तत्काल मौके पर पहुंचकर धर्मांतरण को रोकने व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया।इसके तुरंत बाद बुधवार सुबह लगभग आठ बजे पुलिस बल सरैया गांव स्थित चर्च पर पहुंचकर छापेमारी की।


यूपी पुलिस ने लगाया दीन-दुखियों को गले

लखीमपुर खीरी! राह में आए जो दीन दुःखी, सब को गले से लगाते चलो। इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया मैगल गंज इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह ने, यूपी पुलिस न केवल रात के अंधेरे व घने कोहरे में हमारी पहरेदारी कर हमे रातों को चोर उचक्कों से बचाती है! बल्कि हमारे सूख दुख में भी शरीक होकर इंसानियत और प्यार का भी पैग़ाम देती है। ऐसा ही एक नजारा कल रात सामने आया जब लगभग मध्य रात्री मैगल गंज इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह रात्रि गस्त पर थे औरंगाबाद से मीतोली जाने वाली पर खड़े दो कमजोरो को ठंड में कांपते देखा तुरंत गाड़ी रोककर हालत का जायजा लिया तो पता चला कि 25 किलोमीटर दूर के ये मोसफिर बस के न मिल पाने के कारण पैदल अपने घर मितोली जा रहे थे। इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह अपने दिल से उठ रही मानवता की आवाज़ को रोक नहीं पाए और रात में ही उन्हें स्वयं 25 किलो मीटर दूर सुरक्षित घर पहुंचा दिया। उनके परिवार वालों ने मैगल गंज पुलिस को काफी आशीर्वाद दिया इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह की इस सच्चे रक्षक की भूमिका की सराहना आज समूचे जनपद में हो रही है। लोगो के मन में जहां एक तरफ पुलिस के प्रति भय रहता है वहीं दूसरी तरफ चंद्र कांत सिंह जैसे इंस्पेटर यू पी पुलिस की शान माने जाए है। सभ्य लोगों का नजरिया है कि पुलिस हमेशा हमारी हमदर्द रही है । एक ज़िम्मेदार नागरिक के नाते हमारी भी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम भी पुलिस का सहयोग बनाएं रखे ताकि पुलिस को और बेहतर करने में अधिक उत्तेजना हो। इंस्पेक्टर चंद्र कांत सिंह ने बताया कि दो मजदूर मजदूरी करके अपने घर वापसी कर रहे थे आखिरी बस भी छूट जाने के कारण सड़क के किनारे औरंगाबाद से मितोली रोड पर पैदल अपने घर जा रहे थे । उन्होंने कहा कि मैंने तो सिर्फ अपना कर्तव्य निभाया है। बहरहाल पुलिस तो अपना कर्तव्य बखूबी निभा रही है पर हम देशवासी भी अगर देश के प्रति ज़िम्मेदारी का अहसास करने लगे तो हमारा भारत स्वर्ग बन जाए।


वृंदावन जाने से पहले करें स्थिति का आकलन

मथुरा। अगर वृंदावन जाने का विचार कर रहे हैं! तो बेहतर रहेगा कि अपने कदमों को रोक लें, या दोपहर बाद जाने का विचार करें, इसके पीछे कारण 28 नवंबर की सुबह से दोपहर तक करीब साढ़े तीन घंटे का राष्घ्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रुकने का कार्यक्रम है! इस दौरान वे सुबह 10ः55 बजे बांके बिहारी मंदिर भी दर्शन करने के लिए जाएंगे, करीब 20 मिनट तक वे यहां रुकेंगे, राष्ट्रपति आगमन के चलते सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवागमन तो प्रभावित रहेगा ही साथ ही उस दौरान भक्तों के लिए मन्दिरों के दर्शन भी रोक दिए जाएंगे ।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार 28 नवंबर को वृंदावन में करीब साढ़े तीन घंटे तक रहेंगे, वह सुबह 9.50 बजे पर अक्षयपात्र स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे, हेलीपैड पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महामहिम राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे, यहां से राष्ट्रपति आरके मिशन पहुंचेंगे, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल के नए शारदा ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे, यहां सभा को संबोधित करने के बाद वे बांकेबिहारी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे, इसके बाद वह 11:25 बजे निकुंजवन आश्रम में संत विजय कौशल से मिलकर आशीर्वाद लेंगे, यहां से अक्षयपात्र में केंद्रीयकृत मिड डे मील रसोई का निरीक्षण करेंगे, दोपहर 2ः20 बजे राष्ट्रपति वृंदावन से हेलीकॉप्टर द्वारा आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे, आगरा खेरिया एयरपोर्ट 2:50 बजे पहुंचकर ठीक तीन बजे यहां से रवाना हो जाएंगे, राष्ट्रपति के आगमन के दौरान वृंदावन शहर का रूट प्लान परिवर्तित रहेगा, इसके चलते बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


'मिड डे मील' की गुणवत्ता की जांच के आदेश

डीएम के निर्देश पर अधिकारियों के द्वारा स्कूलों में दिए जा रहे हैं मिड डे मील की गुणवत्ता


गौतमबुध नगर! उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है! इस क्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर  स्कूलों में बटने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच करने के उद्देश्य से जेवर ब्लॉक के ग्राम अहमदपुर गढ़ी में जिला पूर्ति अधिकारी आरएन सिंह यादव के साथ प्राथमिक विद्याल में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद के द्वारा मिड डे मील का खाना चेक किया गया, जिसमें आज मेनू के अनुसार तहरी और दूध का वितरण किया गया है। दोनों अधिकारियों  को खाने की गुणवत्ता अच्छी मिली है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मिड डे मील के तहत वितरण किए जा रहे खाने की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित कराई जा रही है ताकि शासन की मंशा के अनुरूप सभी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्ता परक रूप से मिड डे मील प्राप्त हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


सविधान बचाओ दिवस का विशाल धरना

विशाल धरना संविधान बचाओ दिवस
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष


नई दिल्ली! सुभाष चोपड़ा के नेतृत्व में भाजपा द्वारा संविधान की धज्जियां उड़ाने पर विशाल धरना प्रदर्शन! अंबेडकर स्टेडियम के बाहर किया गया! जहां पर सुभाष चोपड़ा, कीर्ति आजाद जी, डॉक्टर नरेंद्र नाथ, चौधरी मतीन अहमद, जेपी अग्रवाल जी, और जाने-माने नेता गन उपस्थित हुए सभी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि दी वाह फिर धरना प्रदर्शन किया! और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की!!भाजपा तुम शर्म करो,संविधान की हत्या बंद करो !


दलित पीड़िता की तहरीर पर होगी कार्रवाई

दलित पीडिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज जांच के बाद होगी कडी कार्यवाही- डीएसपी


अमेठी! पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत राय ने आज कहा कि सरायखेमा की दलित महिला के उत्पीडन मामले मे संजय गांधी अस्पताल के प्रबंधक भोला नाथ तिवारी सहित 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है! जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी! डीएसपी श्री राय ने बताया कि पीडिता दलित महिला छोटका की तहरीर पर मुंशीगंज थाने मे मु.अ.सं. 169 /2019 के तहत संजय गांधी अस्पताल के महा  प्रबन्धक भोला नाथ तिवारी ,कर्मी अवधेश तिवारी,राजेश बहादुर सिंह,रिजवान,जगदीश यादव तथा राजकरन के खिलाफ धारा 147,323,504,506,452,354(क),427,380,3(2){(va),3(1)(द),3(1)(ध) ,के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है!


पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जांच चल रही है दोषियो के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी! बताते चले कि पीडिता का ओरोप है कि अस्पताल के प्रबंधक भोला तिवारी ने अपने उपरोक्त सहयोगियो को लेकर उसके साथ छेडखानी,घर मे घुस कर मारपीट,तोडफोड की है तथा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। संजय गांधी अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली द्धारा संचालित है सोनिया गांधी  अध्यक्ष है जब कि राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,मोतीलाल बोरा,सतीश शर्मा ट्रस्टी है


उल्लेखनीय कि देश मे घुम घुम कर दलितो के वोटो पर राजनीति करने वाली कांगेस की जुबान पर अमेठी मे उसकी ही संस्था के अधिकारियो एंव कर्मचारियो द्धारा दलित महिला के किये उत्पीडन मामले मे ताले लगे हुए है संजय गांधी अस्पताल के मैनेजर सहित 6लोगो के खिलाफ  एफ आई आर दर्ज होने के 36 घंटे बाद भी सोनिया,राहुल,प्रियंका  का दलित पीडिता के संबंध मे कोई बयान नही  आया है जब कि सभी आरोपी उनकी ही संस्था मे कार्य कर रहे है ऐसे मे सवाल उठता है कि  क्या कांग्रेस का दलित  प्रेम केवल सियासत के लिए है।


तारकेशवर मिश्रा


'डेरा ब्यास' प्रमुख गुरविंदर की पत्नी का निधन

डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी का लंदन में निधन, अनुयायियों में शोक की लहर
 
अमृतसर! राधा स्वामी डेरा ब्यास के अनुयायियों के लिए बेहद दुखभरी खबर है। डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लोंं की पत्नी शबनम ढिल्लों का लंदन में निधन हो गया है। बताया जा रहा है! कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थी! और इलाज के लिए लंदन गई थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही डेरा ब्यास के देश-विदेश में फैले अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों की पत्नी का लंदन के बेडफ़ोर्ड अस्पताल में पेट की बीमारी का पिछले दिनाें ऑपरेशन हुआ था। 
हालांकि ऑपरेशन सफल हो गया था लेकिन उसके बाद तबियत ज्यादा खराब हो गई। शव काे भारत लेकर आएंगे या लंदन में ही अंतिम संस्कार होगा। इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हाे पाई है।


10 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बहराइच पुलिस 10 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया दि


बहराइच! थाना रानीपुर मु0अ0 स0 – 1053/17 धारा 452/323/504/506 IPC अ0 स0- 730/11 धारा 323/324/504/307 IPC अ0 स0- 197/07 धारा 323/504/506 IPC अ0 स0- 827/17 धारा 452/427/323/504 IPC अ0 स0- 818/14 धारा 4/25A Act. अ0 स0-5527/17 धारा 323/504/506 IPC *विवरणः को अपराध व अपराधियों व वारंटीओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष थाना रानीपुर जनपद बहराइच द्वारा गठित पुलिस बल के साथ मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वारंटीयों 1. अज्जन पुत्र मोलहे 2. साबित अली पुत्र मोलहे निवासीगण रसूलपुर दाखिला गोवरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 3. रामसेवक पुत्र सुंदर सिंह निवासी जहांदरी पुरवा दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 4. छबि लाल पुत्र बुसैली निवासी सुरजना कला दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 5.रामपाल पुत्र ब्रह्मानंद निवासी पंडित पुरवा दाखिला गौरिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच 6. चुनमुन लाल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी चौथीपुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच 7. गुल्ली पुत्र प्यारे निवासी चौथी पुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया व 8. ठाकुर प्रसाद पुत्र राम मिलन 9. रामेश्वर पुत्र बैजनाथ 10. दुलारे पुत्र बैजनाथ निवासीगण मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच द्वारा रिकाल करा लिया गया। *गिरफ्तार वारंटीओं का नाम व पताः*-. 1. अज्जन पुत्र मोलहे निवासी रसूलपुर दाखिला गोवरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 2. साबित अली पुत्र मोलहे निवासी रसूलपुर दाखिला गोवरहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 3. रामसेवक पुत्र सुंदर सिंह निवासी जहांदरी पुरवा दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 4. छबि लाल पुत्र बुसैली निवासी सुरजना कला दाखिला मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच 5.रामपाल पुत्र ब्रह्मानंद निवासी पंडित पुरवा दाखिला गौरिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच 6. चुनमुन लाल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी चौथीपुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच 7. गुल्ली पुत्र प्यारे निवासी चौथी पुरवा दाखिला जिगनिया महिपाल सिंह थाना रानीपुर जनपद बहराइच 8. ठाकुर प्रसाद पुत्र राम मिलन 9. रामेश्वर पुत्र बैजनाथ 10. दुलारे पुत्र बैजनाथ निवासीगण मोगलहा थाना रानीपुर जनपद बहराइच *गिरफ्तारी टीमः-* 1. थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह 2. उ0 नि0 पवन कुमार सिंह 3. उ0 नि0 वृंदावन यादव 4.हे0कां0 दिनेश कुमार 5.कां0 प्रदीप 6.कां0 महिपाल कुमार 7.कां0 अरविंद कुमार


भाजपा के विरुद्ध सभी दलों ने मनाया जश्न

कांग्रेस,एनसीपी,शिवसेना और सपा के कार्यकर्ताओ ने मनाया जश्न


प्रयागराज! महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना एनसीपी गठबंधन कर सरकार बनाने के ऐलान से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से सिविल लाइन्स सुभाष चौराहे पर जमकर जशन मनाया, हांथो में बालठाकरे, सोनिया, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की चित्र लिये लोगो ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी।


कांग्रेस महानगर महासचिव हसीब अहमद, शिवसेना के महानगर अध्यक्ष मिलन साहू और सपा के मीडिया प्रभारी सैय्यद मो०अस्करी की अगुवाई में जुटे सैकड़ो संयुक्त पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की। इस मौके पर: राजकुमार शुक्ला, प्रदीप चौरसिया, पंकज साहू, मकसूद रिज़वी, विक्रम यादव, शबी हसन, इस्तियाक अहमद, रिंकू तिवारी, प्रदीप मिश्रा, रॉबिन लोहिया, मो०हसीन, प्रकाशानंद शर्मा, आसिफ आब्दी ,हर्षित आदि लोग शामिल थे।


रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


स्वीडिश ब्रांड की मोटरसाइकिल लॉन्च होगी

सिडनी! हुसशकयुअरना एक स्वीडिश ब्रांड है! जिसका स्वामित्य आस्ट्रिया की बाइक निर्माता कंपनी KTM के पास है। अब Bajaj Auto इस ब्रांड को भारतीय बाजार में लांच करने जा रहा है। हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है! कि इन बाइक्स की डिलीवरी कब शुरु की जाएगी। ऐसी उम्मीद है! कि जनवरी महीने में इन बाइक्स को डिलीवर किया जा सकता है!


प्रधानमंत्री पद घोषित होने पर विस्तार

नई दिल्ली! नरेंद्र मोदी को साल 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का तेजी से विस्तार हुआ! बीजेपी ने साल 2014 में केंद्र में सरकार बनाई और फिर कई राज्यों में भी बीजेपी की सरकार बनी! साल 2017 तक बीजेपी हिंदुस्तान के 71 फीसदी हिस्से में छा गई! यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सियासी रणनीति का नतीजा था!
दिसंबर 2017 के बाद बीजेपी के सिमटने का दौर शुरू हुआ और नवंबर 2019 तक बीजेपी 71 फीसदी से घटकर 40 फीसदी में आ गई! इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट के मुताबिक अब बीजेपी की सत्ता सिमटकर देश के 40 फीसदी हिस्से में रह गई हैै! डीआईयू की रिपोर्ट से एक बात तो साफ है! कि साल 2017 के मुकाबले साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जादू कम हुआ है!


लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भले ही पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिलीं और उसने 303 सीटें जीतकर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई हो, लेकिन हाल के कई राज्यों के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है! पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था!
अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी सत्ता से हाथ धो बैठी है. शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस को मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा! इस तरह दूसरी बार महाराष्ट्र में फडणवीस की सरकार सिर्फ 4 दिन ही चली और 80 घंटे में फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया!


आपको बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या कम हुईं और बीजेपी 122 से 105 में सिमट गई! हालांकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहा! चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना में दरार पड़ गई!


शिवसेना के दूर होने के बाद बीजेपी नेता फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सूबे में सरकार बना ली! हालांकि यह सरकार चार दिन से ज्यादा नहीं चली और फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा! इसके बाद अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सूबे में सरकार बनाने जा रही हैं! इस तरह अब महाराष्ट्र की सत्ता से भी बीजेपी बाहर हो चुकी है!


एसपीजी अब सिर्फ करेंगे प्रधानमंत्री की सुरक्षा

नई दिल्ली! SPG अब सिर्फ प्रधानमंत्री की ही सुरक्षा करेगी। केंद्र सरकार की ओर से SPG नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस ले ली गई है! इस मसले पर कांग्रेस की ओर से जबरदस्त हंगामा किया गया था! सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को अभी तक SPG सुरक्षा मिलती थी लेकिन अब इनकी सुरक्षा CRPF के हाथ में चली गई है!


वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे 
वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे
SPG कानून में क्या हुआ संशोधन! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1991-94 में इसमें संशोधन हुआ, उसके बाद भी कई बार संशोधन हुआ! गृह मंत्री बोले कि संशोधन होने के बाद जो एक्ट बनेगा, उसके बाद प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा. जो प्रधानमंत्री आवास पर रहते हैं, उन्हें ये मिलेगा! वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को पांच साल की अवधि के लिए SPG प्रोटेक्शन मिलेगा!


उन्होंने कहा कि इसका मकसद कानून के मूल उद्देश्य को बहाल करना है! अतीत में सरकारों ने कई बार कानून में संशोधन किया. गृह मंत्री ने कहा, ''मैं जो संशोधन लेकर आया हूं, उसके तहत एसपीजी सुरक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके साथ उनके आवास में रहने वालों के लिए ही होगी तथा सरकार द्वारा आवंटित आवास पर रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को पांच साल की अवधि तक एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होगी! शाह ने कहा कि इस स्तर के सुरक्षा कवर के लिये ''विशेष” शब्दावली का उपयोग किया गया! यह आदर्श रूप में प्रधानमंत्री के संदर्भ में होना चाहिए! यह सिर्फ शरीरिक सुरक्षा के संदर्भ में नहीं है! बल्कि इसमें उनके विभाग, स्वास्थ्य, संचार एवं अन्य विषय भी हैं! अमित शाह ने कहा कि एसपीजी का गठन 1985 में बनी एक कमेटी के आधार पर हुआ था. 1985-88 तक एसपीजी एक अधिशासी आदेश के तहत काम करती थी! 1988 में एक कानून बना, जिसके तहत एसपीजी काम करने लगी! 1991, 1994, 1999 और 2003 में इसमें संशोधन हुआ! आज वह एक और संशोधन लेकर आए हैं!


ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

सहारनपुर। ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। शहर के बीचो बीच जिला मुख्यालय के ठीक सामने बाइक पर जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया। ट्रक से कुचल जाने पर, महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक महिला बेरीबाग की रहने वाली बतायी जा रही है। हादसे कारण शहर में बढ़ते ट्रैफिक को बताया जा रहा है। गौरतलब है कि आये दिन हादसों से अनेक लोग मौत का शिकार बन चुके हैं।


बैडमिंटन प्रतियोगिता का नजारा बदला

लखनऊ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बैडमिंटन अकादमी का नजारा उस समय बदल गया! जब क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले राहुल द्रविड़ यहां पर पहुंचे। यूपी बैडमिंटन अकादमी में बुधवार को मुख्य दौर का मुकाबला शुरू हो गया था। सायना के हटने के बाद यहां के स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी निराशा थी लेकिन श्रीकांत पर भारतीय उम्मीदों का बोझ था। ऐसे में सबकी नजरे मुख्य दौर के मुकाबले पर थी।


उधर श्रीकांत की टक्कर रूस के व्लादिमिर मलकोव से थी। दोनों के बीच में टक्कर देखने के लिए बैडमिंटन गैलरी में एक खास मेहमान भी मौजूद थे। कुछ लोग समझ रहे थे ये बैडमिंटन के कोच है लेकिन तभी किसी ने आवाज लगायी ये तो टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ है। उसके बाद एकाएक यहां का नजारा ही बदल गया और वहां पर मौजूद बैडमिंटन के शौकिन भी इससे अछूते नहीं रहे।


इसके बाद छोटे-छोटे बच्चे उनके पास पहुंच फोटो खिंचवाने की ललक दिखाने लगे। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद खेल प्रेमियों ने उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करनी शुरू कर दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी ने अपने खास मेहमान का स्वागत भी किया।


इसी दौरान किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में रूस के व्लादिमिर मलकोव की चुनौती को सीधे सेटों में 21-12, 21-11 निपटा कर राहुल द्रविड़ के पास जा पहुंचे। हालांकि मैच के दौरान राहुल द्रविड़ ने खिलाडिय़ों का जमकर हौंसला बढ़ाया। सैयद मोदी बैडमिंटन की आयोजन सचिव डॉ सुधर्मा सिंह राहुल द्रविड़ स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया।


किसान की खेती में शरारती तत्वों ने लगा दी आग

कांकेर। ग्राम पंचायत कोकपुर में दिव्यांग किसान के खेत में कटाई के बाद रखे गए धान की खरही में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। सालभर की मेहनत को इस तरह आग के लपेटे में देख परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीडि़त किसान ने इस घटना को आपसी रंजिश बताया है। जानकारी के अनुसार कोकपुर के दिव्यांग किसान उदेसिंह सोनकर सुबह 7 बजे अपने खेत जाने के लिए निकला था। तभी देखा कि उसके धान की खरही से आग की लपटें उठ रही हैं। पीडि़त किसान आसपास के ग्रामीण को बुला पाता तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी। पीडि़त किसान उदेसिंह ने बताया कि उसने 1 एकड़ 53 डिसमिल में धान की फसल लगाई थी। कृषि कार्य के लिए बैंक से 30 हजार रुपए का कर्ज भी लिया  था लेकिन कर्ज चुकाने के लिए अब उनके पास पैसे भी नहीं बचे हैं। किसान ने अपने ही रिश्तेदारों पर आपसी रंजिश के चलते धान में आग लगाने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार कुछ महीने पहले उसका अपने रिश्तेदार से झगड़ा हुआ था! जिसकी शिकायत थाने में करने की बात कही है। ग्रामीणों के माध्यम से पटवारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सूचना दी गई। पटवारी सुनीता प्रधान का कहना है! कि नुकसान का आकलन तैयार कर लिया गया है। किसान को लगभग 70 से 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। शासन की नीति के तहत उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। मामले की रिपोर्ट तहसीलदार कार्यालय भेजी जाएगी।


पार्षद प्रत्याशियों के नामों का किया गया एलान

रायपुर! रायपुर 27 नवंबर 2019। आम आदमी पार्टी ने रायपुर सहित कई जिलों में पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने रायपुर नगर निगम के लिये 15 पार्षद उम्मीदवार घोषित किये है। साथ ही कोरबा, दुर्ग, बिलासपुर, भाटापारा बलौदाबाजार, जगदलपुर, सिमगा के लिये भी पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने आज जिन नामों की सूची जारी की हैं वो इस प्रकार है!


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...