बुधवार, 27 नवंबर 2019

बैडमिंटन प्रतियोगिता का नजारा बदला

लखनऊ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बैडमिंटन अकादमी का नजारा उस समय बदल गया! जब क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले राहुल द्रविड़ यहां पर पहुंचे। यूपी बैडमिंटन अकादमी में बुधवार को मुख्य दौर का मुकाबला शुरू हो गया था। सायना के हटने के बाद यहां के स्थानीय खेल प्रेमियों में काफी निराशा थी लेकिन श्रीकांत पर भारतीय उम्मीदों का बोझ था। ऐसे में सबकी नजरे मुख्य दौर के मुकाबले पर थी।


उधर श्रीकांत की टक्कर रूस के व्लादिमिर मलकोव से थी। दोनों के बीच में टक्कर देखने के लिए बैडमिंटन गैलरी में एक खास मेहमान भी मौजूद थे। कुछ लोग समझ रहे थे ये बैडमिंटन के कोच है लेकिन तभी किसी ने आवाज लगायी ये तो टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ है। उसके बाद एकाएक यहां का नजारा ही बदल गया और वहां पर मौजूद बैडमिंटन के शौकिन भी इससे अछूते नहीं रहे।


इसके बाद छोटे-छोटे बच्चे उनके पास पहुंच फोटो खिंचवाने की ललक दिखाने लगे। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद खेल प्रेमियों ने उनकी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद करनी शुरू कर दी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी ने अपने खास मेहमान का स्वागत भी किया।


इसी दौरान किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में रूस के व्लादिमिर मलकोव की चुनौती को सीधे सेटों में 21-12, 21-11 निपटा कर राहुल द्रविड़ के पास जा पहुंचे। हालांकि मैच के दौरान राहुल द्रविड़ ने खिलाडिय़ों का जमकर हौंसला बढ़ाया। सैयद मोदी बैडमिंटन की आयोजन सचिव डॉ सुधर्मा सिंह राहुल द्रविड़ स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया।


किसान की खेती में शरारती तत्वों ने लगा दी आग

कांकेर। ग्राम पंचायत कोकपुर में दिव्यांग किसान के खेत में कटाई के बाद रखे गए धान की खरही में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। सालभर की मेहनत को इस तरह आग के लपेटे में देख परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पीडि़त किसान ने इस घटना को आपसी रंजिश बताया है। जानकारी के अनुसार कोकपुर के दिव्यांग किसान उदेसिंह सोनकर सुबह 7 बजे अपने खेत जाने के लिए निकला था। तभी देखा कि उसके धान की खरही से आग की लपटें उठ रही हैं। पीडि़त किसान आसपास के ग्रामीण को बुला पाता तब तक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी। पीडि़त किसान उदेसिंह ने बताया कि उसने 1 एकड़ 53 डिसमिल में धान की फसल लगाई थी। कृषि कार्य के लिए बैंक से 30 हजार रुपए का कर्ज भी लिया  था लेकिन कर्ज चुकाने के लिए अब उनके पास पैसे भी नहीं बचे हैं। किसान ने अपने ही रिश्तेदारों पर आपसी रंजिश के चलते धान में आग लगाने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार कुछ महीने पहले उसका अपने रिश्तेदार से झगड़ा हुआ था! जिसकी शिकायत थाने में करने की बात कही है। ग्रामीणों के माध्यम से पटवारी व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सूचना दी गई। पटवारी सुनीता प्रधान का कहना है! कि नुकसान का आकलन तैयार कर लिया गया है। किसान को लगभग 70 से 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। शासन की नीति के तहत उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। मामले की रिपोर्ट तहसीलदार कार्यालय भेजी जाएगी।


पार्षद प्रत्याशियों के नामों का किया गया एलान

रायपुर! रायपुर 27 नवंबर 2019। आम आदमी पार्टी ने रायपुर सहित कई जिलों में पार्षद प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने रायपुर नगर निगम के लिये 15 पार्षद उम्मीदवार घोषित किये है। साथ ही कोरबा, दुर्ग, बिलासपुर, भाटापारा बलौदाबाजार, जगदलपुर, सिमगा के लिये भी पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने आज जिन नामों की सूची जारी की हैं वो इस प्रकार है!


आदिवासी महोत्सव की सफलता की शुभकामनाएं

लखनऊ! उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा योगी आदित्यनाथ को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आमंत्रण भेजा गया है। आदित्यनाथ ने भूपेश बघेल को पत्र लिख कर उन्हें आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया है और आयोजन की सराहना करते हुए पत्र में लिखा है कि यह आयोजन एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की अभिव्यक्ति का एक सार्थक मंच सिद्ध होगा। उन्होंने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।


आदित्यनाथ ने पत्र में लिखा है कि भारत की सांस्कृतिक विरासत विश्व विख्यात है, हमारे देश के निवासियों के नृत्य और संगीत, कला और हस्तशिल्प ने भारतीय संस्कृति को समृद्ध किया है। उत्तरप्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय समूहों की अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान है। आदित्यनाथ ने लिखा है कि भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के जनजातीय समूहों को भागीदारी के लिए और पडोसी देशों के कलाकारों को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित करना एक सराहनीय पहल है।


वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाहर 'शिखर'

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 3 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को धवन की जगह टीम में शामिल किया गया है। शिखर धवन बाएं घुटने की चोट से उबर रहे हैं,जो उन्हें इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 खेल के दौरान लगी थी। धवन के बाएं घुटने पर एक गहरा कट लगा था और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। बीसीसीआई ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि "धवन को सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बाएं घुटने पर गहरी चोट लगी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनके घाव के उपचार की समीक्षा करने के लिए उनका आकलन किया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सुझाव दिया है कि धवन को ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए। बयान में आगे कहा गया है कि "ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने टी-20 सीरीज़ के लिए धवन की जगह संजू सैमसन का नाम दिया है। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच छह दिसंबर होगा।


आईसीसी टॉप 10 टेस्ट रैंकिंग में पहुंचे मयंक

नई दिल्ली। युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचने में सफल रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता में खेले गए डे-रात टेस्ट मैच में लगाए शतक के दम पर रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अंकों के अंतर को कम कर लिया है। कोहली और स्मिथ के बीच पहले 25 अंकों का अंतर था,जो अब तीन अंकों का रह गया है। अग्रवाल ने जहां 700 अंकों के साथ 10 वें स्थान पर छलांग लगाई। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 136 रनों की पारी के बाद विराट  928 अंकों के साथ दूसरा स्थान पर बरकरार है। टॉप-10 लिस्ट में अन्य भारतीय बल्लेबाजों में, चेतेश्वर पुजारा (791) और अजिंक्य रहाणे (759) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ईशांत शर्मा और उमेश यादव को भी रैंकिंग अंकों में फायदा हुआ है। ईशांत के 716 अंक हैं, जो उनके करियर में अभी तक सबसे ज्यादा हैं, लेकिन वह 17वें स्थान पर हैं।


पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील का निधन

नई दिल्ली। पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुशील कुमार का लंबी बीमारी के बाद आज यहां निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। रिटायरमेंट के बाद से वे 15 सालों से नैनीताल जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर भवाली के गोलुधार में निवास कर रहे थे। उनका निधन दिल्ली के आरएनआर अस्पताल में हुआ। 30 दिसंबर, 1998 से दिसंबर 2001 तक नौ सेना प्रमुख रहे एडमिरल सुशील कुमार ने 1965 व 1971 में भारत पाक युद्ध लड़ा था। उनके रणकौशल को देखते हुए उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल से नवाजा गया था। जुलाई में प्रकाशित अपनी पुस्तक में उन्होंने खुलासा करते हुए लिखा था कि संसद पर हुए हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की तरह पीओके में एयर स्ट्राइक की योजना बनाई थी। उन्होंने लिखा है कि 1999 की कारगिल की लड़ाई अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे उत्कृष्ठ उपलब्धियों में से एक थी।


'शेयर बाजार' में हर्ष का माहौल बन्ना

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार सुबह हर्ष का माहौल देखा गया। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 185.41 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के बाद 41,006.71 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33.80 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के बाद 12,071.50 के स्तर पर खुला। यस बैंक, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, मारुति, यूपीएल, एचडीएफसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और ब्रिटानिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.44 के स्तर पर खुला। बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के बाद 41,012.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 30.90 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के बाद 12,104.65 के स्तर पर खुला था। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 67.93 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के बाद 40,821.30 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 36.05 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के बाद 12,037.70 के स्तर पर बंद हुआ था।


अमृता फडणवीस ने किया महत्वपूर्ण ट्वीट

मुंबई। महाराष्ट्र में एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के बाद मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने दिल छू लेने वाला ट्वीट किया। अमृता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। इसमें जहां अमृता ने महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं उन्होंने राज्य में एक बार फिर वापसी करने की बात भी कहीं। अमृता ने अपने ट्वीट में शायरी के जरिए कहा कि हम वापसी करेंगे। अमृता ने कहा कि 'पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद में हूं मौसम ज़रा बदलने दे!' उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का आभार जताया। अमृता ने कहा, 'आपकी वहिनी के तौर पर यादगार पांच साल के लिए आप सबका शुक्रिया।' बता दें कि मराठी में बड़े भाई की पत्नी को 'वहिनी' कहा जाता है।


जिओ के लोंग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान

नई दिल्ली!  यूजर इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह सस्ते दामों में बेस्ट डेटा और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग वाले प्लान ऑफर करता है। हालांकि, IUC लागू करने के बाद यूजर्स को यह थोड़ा महंगा जरूर लगने लगा है, लेकिन यह भी सच है कि डेटा और बेस्ट प्लान्स के मामले में यह अभी भी यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है। कंपनी के पास ऑफर करने के लिए प्रीपेड प्लान्स की लंबी रेंज है। इसमें डेटा वाले कॉम्बो प्लान्स के साथ रिलायंस जियो कॉल्स और ऑल-इन-वन प्लान शामिल हैं। बात अगर रिलायंस जियो के 500 रुपये से ऊपर वाले प्लान्स की करें तो इनमें यूजर्स को खास डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लान्स के बारे में।
डेली डेटा लिमिट और बिना IUC वाले प्लान
509 रुपये के ऊपर के प्लान में सबसे पहले आता है 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान। इस प्लान में यूजर्स को रोज 4जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। ऑनलाइन विडियो देखने वाले यूजर्स के लिए यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए यूजर्स को IUC वाउचर लेना पड़ेगा। IUC टॉप-अप वाउचर्स 10 रुपये से 1000 रुपये के बीच आते हैं।
इस लिस्ट में अगला प्लान 799 रुपये का है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए इस प्लान के साथ अलग से आईयूसी टॉप-अप कराना होगा। वहीं, इसमें जियो नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जा रही है। यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है।
जियो अपने यूजर्स को 1699 रुपये का एक लॉन्ग टर्म प्लान भी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स ऊपर बताए गए प्लान वाले ही हैं।
जियो के ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान
500 रुपये से ऊपर की रेंज में जियो 555 रुपये का ऑल-इन-वन प्लान दे रहा है। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलता है। प्लान में जियो नेटवर्क्स के लिए फ्री कॉलिंग मिलती है। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स के लिए इस प्लान में 3000 IUC मिनट मिलता है। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिया जा रहा है।


जियो के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान
लॉन्ग टर्म प्लान की बात करें तो जियो यूजर्स को पास 999 रुपये, 1999 रुपये, 4999 रुपये और 9999 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन है। इन प्लान्स में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ ठीक-ठाक डेटा ऑफर किया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं जिन्हें बिना डेली लिमिट डेटा का लुत्फ उठाना चाहते हैं। हालांकि, ये प्लान्स थोड़े महंगे लग सकते हैं क्योंकि दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए यूजर्स को अलग से आईयूसी टॉप-अप वाउचर्स की जरूरत पड़ती है।


बीएसएनएल के कर्मचारियों का स्वैच्छिक सेवानिवृत्त

नई दिल्ली! सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल और एमटीएनएल के 92 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को चुना है। सरकार ने कर्ज में डूबी कंपनियों का खर्च घटाने के लिए कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प दिया था।


सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि योजना को कर्मचारियों ने काफी पसंद किया है और यह भारतीय इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। अभी तक दोनों कंपनियों के 92 हजार से ज्यादा कर्मचारी योजना का चुनाव कर चुके हैं, जो 3 दिसंबर तक चलेगी। इसे चुनने वाले कर्मचारियों को 31, जनवरी 2020 से सेवानिवृत्त माना जाएगा। बीएसएनएल में करीब 1.50 लाख कर्मचारी हैं, जिसमें से 1 लाख के वीआरएस चुनने की उम्मीद है।


बीएसएनएल कर्मचारियों ने प्रबंधन पर जबरन वीआरएस लेने को मजबूर करने का आरोप लगाया है। ऑल इंडिया यूनियन एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल के संयोजक पी. अभिमन्यु ने कहा है कि प्रबंधन वीआरएस नहीं लेने वालों का तबादला दूरदराज इलाकों में करने और सेवानिवृत्ति आयु घटाकर 58 वर्ष करने का दबाव बना रहा है।


महाराष्ट्र राजनीति में खरीद-फरोख्त नहीं तो ?

नई दिल्ली ! बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दी है! अमित शाह ने कहा कि 100 सीटों वाला गठबंधन 56 सीट वाली पार्टी को मुख्यमंत्री पद दे रहा है ये खरीद फरोख्त नहीं तो और क्या है? बीजेपी अध्यक्ष ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पद का लालच देकर समर्थन लेना खरीद-फरोख्त नहीं तो और क्या है?


उन्होंने कहा कि वे शरद पवार और सोनिया गांधी से कहना चाहते हैं कि वे एक बार ये बोलकर देखें कि मुख्यमंत्री उनका होगा और फिर शिवसेना का समर्थन लेकर दिखाएं! बता दें कि मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही हैं! गुरुवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे!


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कांग्रेस और एनसीपी ने साथ लड़ा था! कांग्रेस ने जहां 44 सीटें तो वहीं एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की! गठबंधन ने 98 सीटों पर कब्जा किया. सीएम पद पर बात नहीं बनने के बाद शिवसेना और बीजेपी का 30 साल पुराना गठबंधन टूट गया और 56 सीटें जीतने वाली शिवसेना अब कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाने जा रही है!


गौ तस्कर गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार

उन्नाव! हसनगंज पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. काफी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बने अंतर्जनपदीय गो तस्कर का एक बड़ा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया! शातिर गो तस्कर लग्जरी गाड़ियों से घटना को अंजाम दे रहे थे! यही नहीं पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए गिरोह वाहनों पर बकायदा बीजेपी के झंडे का भी इस्तेमाल कर रहे थे! उनके पास से पुलिस ने तीन लग्जरी वाहनों के साथ ही तीन बाइक व अवैध तमंचे भी बरामद किए! उधर एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है!


उन्नाव के हसनगंज कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक दो नहीं बल्की 13 गो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए! यह गिरोह सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी, हरदोई आदि जनपदों में घटनाओं को अंजाम दे चुका है! बता दें कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य कोतवाली क्षेत्र में बीते कुछ महीने से गो तस्करों का बड़ा गिरोह सक्रिय था! गो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारी बीते कई दिनों से मुखबिर वा सर्विलांस की मदद से उनकी तलाश कर रहे थे! सोमवार देर रात हसनगंज कोतवाली पुलिस स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर 13 गो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया! इनके पास से एक होंडा सिटी कार में गो मांस भी बरामद किया गया! इसके अलावा एक वर्ना कार, एक स्कार्पियो, तीन बाइक, तीन अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं!


आधार को सुरक्षित मानते हैं 90 प्रतिशत भारतीय

नई दिल्ली । बायोमेट्रिक आधारित पहचान आधार को 90 प्रतिशत भारतीय सुरक्षित मानते हैं। हालांकि, लोगों का मानना है कि आधार को अद्यतन (अपडेट) कराना सबसे मुश्किल काम है। सामाजिक मसलों पर परामर्श देने वाले गैर-सरकारी संगठन डालबर्ग की एक हालिया सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह बात कही गई है। संगठन की रिपोर्ट स्टेट ऑफ आधार-2019 के सह-लेखक गौरव गुप्ता ने सर्वेक्षण के नतीजों को सामने रखते हुए कहा कि आधार को 90 प्रतिशत लोग सुरक्षित मानते हैं तथा 61 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इसके कारण उन्हें मिलने वाला लाभ कोई अन्य नहीं उठा पाता है। 
असम, मेघालय में अधिकतर के पास आधार नहीं
असम और मेघालय में अधिकतर लोगों के पास आधार नहीं है। असम में यह आंकड़ा 90 प्रतिशत और मेघालय में 61 प्रतिशत है। देश के 30 प्रतिशत ट्रांसजेंडर तथा 27 प्रतिशत आवासहीन लोगों के पास अभी तक आधार नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल लोगों ने आधार को अपडेट कराना सबसे मुश्किल काम बताया है। आधार को अपडेट करने की कोशिश कराने वाले प्रत्येक पांच लोगों में एक को निराशा मिली है।


उद्योगों को बढ़ावे के लिए कर्ज देगा आरबीआई

नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनियों को एनपीए टैग के बिना बाधा रहित फंडिंग में सहयोग करने व अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में मदद करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के उस प्रस्तावों पर विचार करने की संभावना है, जिसमें बैंकों को कंपनियों को डिफॉल्ट व स्पेशल मेंशन अकाउंट (एसएमए) के रूप में वर्गीकृत करने का फैसला लेने की बात कही गई है।


अगर आरबीआई बैंकों को एनपीए या एसएमए खातों के टैग को अस्थायी रूप से हटाने के लिए एकमुश्त रोलओवर रियल्टी ऋणों की अनुमति देता है, तो यह उन परियोजनाओं के लिए मामले के आधार पर किया जाएगा जो एक उन्नत चरण में हैं, लेकिन पुनर्भुगतान के संकट के कारण रुकी हुई हैं। सूत्रों ने कहा कि यह पूरे उद्योग के लिए नहीं है, बल्कि अच्छी स्थिति वाली परियोजनाओं के लिए है, जिस पर आरबीआई द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद बैंक वाणिज्यिक निर्णय लेंगे।


कच्चे इस्पात का उत्पादन 3.4 प्रतिशत घटा

नई दिल्ली। भारत का कच्चा इस्पात उत्पादन अक्टूबर माह में एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 3.4 प्रतिशत घटकर 90.89 लाख टन रहा। विश्व इस्पात संघ (वर्ल्डस्टील) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वर्ल्डस्टील ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि एक साल पहले इसी माह के दौरान भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन 94.08 लाख टन रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान वैश्विक इस्पात उत्पादन में भी हल्की गिरावट आई है। अक्टूबर 2019 में विश्व इस्पात उत्पादन 15 करोड 15 लाख टन रहा जो कि एक साल पहले इसी माह के उत्पादन 15.58 करोड़ टन के मुकाबले 2.8 प्रतिशत कम रहा।


रिपोर्ट में गया है, ”चीन का कच्चा इस्पात उत्पादन जहां अक्टूबर 2019 में एक साल पहले के मुकाबले 0.6 प्रतिशत घटकर 8.15 करोड़ टन रहा वहीं भारत का इस्पात उत्पादन 3.4 प्रतिशत घटकर 90.98 लाख टन रहा। चीन में अक्टूबर 2018 में 8.20 करोड़ टन और भारत में 94.08 लाख टन इस्पात का उत्पादन हुआ था।ÓÓइस दौरान जापान का इस्पात उत्पादन 4.9 प्रतिशत घटकर 81.57 लाख टन रहा। अमेरिका में इस दौरान 74.07 लाख टन उत्पादन हुआ जो कि एक साल पहले इसी माह में हुये इस्पात उत्पादन के मुकाबले दो प्रतिशत नीचे रहा। रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ में जर्मनी ने अक्टूबर माह में 33 लाख टन, इटली ने 22 लाख टन, फ्रांस में 12 लाख टन और स्पेन में 12 लाख टन इस्पात का उत्पादन हुआ। वर्ल्डस्टील में शामिल सदस्य दुनिया के कुल इस्पात उत्पादन का 85 प्रतिशत उत्पादन करते हैं। इसमें 160 से अधिक इस्पात उत्पादक शामिल हैं।


तिहाड़ में चिदंबरम से मिले राहुल-प्रियंका

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यहां तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम इसी जेल में हैं। इससे लगभग एक महीने पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी तिहाड़ में चिदंबरम से मुलाकात की थी।
पार्टी नेताओं के अनुसार, विभिन्न बीमारियों से पीडि़त चिदंबरम का पिछले तीन महीनों में लगभग 10 किलोग्राम वजन कम हो गया है। वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान चिदंबरम द्वारा आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी देने में कथित अनियमितता के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है। पूर्व वित्त मंत्री को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था और पांच सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें आईएनएक्स मीडिया से संबंधित धन शोधन मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।


मौसम ने ली करवट बर्फ बारी और बरसात

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने पूरी तरह करवट बदल ली है। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार रात से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके अलावा लाहुल व कुल्लू की पहाडिय़ों में रुक रुक कर बफऱ्बारी का दौर जारी है। जिला कांगड़ा में धौलाधार की पहाडिय़ों पर भी बर्फबारी हो रही है, जिससे समूची घाटी ठंड की चपेट में है।
बदस्तूर जारी इस बर्फबारी के चलते कई इलाकों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। देर रात से शुरू हुई बर्फबारी अभी भी जारी है। किन्नौर के निचार, कल्पा, पूह ब्लॉक में जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए स्कूलों की छुटियां घोषित कर दी हैं मौसम को देखते हुए इसे बढ़ाया भी जा सकता है। उधर, भारी बर्फबारी के चलते कई इलाकों में बिजली और टेलीफोन सेवा ठप है जिससे दूरदराज के इलाकों में लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है।


किन्नौर में बीती रात से हल्की बारिश हो रही थी जिसके चलते पूरा इलाका ठंड की चपेट में आ गया। लेकिन आधी रात के बाद से मौसम का मिजाज बिल्कुल खराब हो गया और बर्फबारी शुरू हो गई। पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढंक गया है।
बता दें कि किन्नौर की पहाडिय़ों पर महीनेभर से बर्फबारी हो रही थी और निचले इलाकों में सिर्फ बर्फबारी हो रही थी। लेकिन अब निचले इलाकों में भी बर्फबारी के चलते पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है। सारे जलश्रोत जम गए हैं और पैदल मार्ग भी बर्फबारी के चलते बंद हो चुके हैं।
कई इलाकों में फोन बिजली और टेलीफोन सेवा ठप है जिसके चलते दूरदराज के इलाकों में लोगों से संपर्क करना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, चितकुल, सांगला, नाको, हांगो, चाको, चुलिंग, कल्पा जैसे इलाकों में चार फीट तक बर्फ जमी हुई है। रिकांगपिओ व अन्य निचले ड्डह्यक्षेत्रो में भी एक से डेढ़ फीट बर्फबारी हुई है। जिसके चलते परिवहन निगम की बसों के सभी रूट फिलहाल बंद हैं। फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।


भारत ने किया कार्टोंसेट-3 सैटेलाइट लॉन्च

आसमान में भारत की आंख कार्टोसेट-3 सैटेलाइट लांच… इसरो ने रचा इतिहास


मनोज सिंह ठाकुर
श्रीहरिकोटा। आसमान में भारत की आंख कहे जाने वाले कार्टोसेट उपग्रहों की सीरीज की नवीनतम तीसरी पीढ़ी के उपग्रह पीएसएलवी-सी47 कार्टोसेट-3 को आज प्रक्षेपित कर दिया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को सुबह 9: 28 मिनट पर कार्टोसैट-3 को लॉन्च किया। इसके लिए इसरो चीफ के. सिवन श्रीहरिकोटा मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में मौजूद रहे। उनके साथ मिशन के इंजिनियर्स और इसरो के टॉप साइंटिस्ट मौजूद हैं। -कार्टोसैट-3 को भारत की आंख भी कहा जा रहा है क्योंकि इससे बड़े स्तर पर मैपिंग की जा सकेगी जिससे शहरों की प्लानिंग और ग्रामीण इलाकों के संसाधनों का प्रबंधन भी किया जा सकेगा।


यह कार्टोसैट श्रृंखला का नौवां उपग्रह है जिसे यहां से 120 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के द्वितीय लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया। पीएसएलवी-सी47 की यह 49वीं उड़ान है जो कार्टोसैट-3 के साथ अमेरिका के वाणिज्यिक उद्देश्य वाले 13 छोटे उपग्रहों को लेकर अंतरिक्ष में जाएगा। कार्टोसैट-3 तीसरी पीढ़ी का बेहद चुस्त और उन्नत उपग्रह है जिसमें हाई रिजोल्यूशन तस्वीर लेने की क्षमता है। इसका भार 1,625 किलोग्राम है। यह पीएसएलवी एक्सएल विन्यास का है। इसका आशय है कि इसमें छह ठोस ईंधन वाली स्ट्रैप-ऑन मोटरें लगी हैं। अमेरिकी नैनो उपग्रहों में से 12 को फ्लॉक-4पी के रूप में नामित किया गया है। यह सभी अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट है। 13वां उपग्रह एक कम्युनिकेशन टेस्ट बेड सैटेलाइट है, जिसका नाम मेशबेड है। यह उपग्रह उच्च गुणवत्ता वाले फोटो क्लिक करेगा। ये ठोस और तरल ईंधन के जरिए संचालित किया जाता है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 28, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-114 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, नवंबर 28, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- दूज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., हल्की बरसात के साथ ढूंढ की संभावना बनी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित



मंगलवार, 26 नवंबर 2019

इस साल का आखिरी 'ग्रहण' आया नजदीक

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को सिर्फ एक महीना बाकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण से पहले सूतक लग जाते हैं| और इस दौरान सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं। सूर्य ग्रहण के सूतक लगने के कारण सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण के चलते चार घंटे के लिये बंद रहेगा। आपको बता दें कि इस बार के सूर्य ग्रहण की खास बता यह है कि यह भारत में भी दिखाई देगा। भारत में यह केरल के चेरुवथुर में दिखाई देगा। आपको बता दें कि ग्रहण के सूतक का प्रभाव उसी जगह होता है जहां पर ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की किरणें पड़ती हैं। चूंकि इस साल ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा! इसलिए इस बार के ग्रहण में सूतक काल होगा। इसलिए इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए। नुकीली चीज का प्रयोग न करें। कपड़े न सिलें अर्थात सुई का प्रयोग न करें।


यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...