मंगलवार, 26 नवंबर 2019

इस साल का आखिरी 'ग्रहण' आया नजदीक

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को सिर्फ एक महीना बाकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण से पहले सूतक लग जाते हैं| और इस दौरान सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं। सूर्य ग्रहण के सूतक लगने के कारण सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण के चलते चार घंटे के लिये बंद रहेगा। आपको बता दें कि इस बार के सूर्य ग्रहण की खास बता यह है कि यह भारत में भी दिखाई देगा। भारत में यह केरल के चेरुवथुर में दिखाई देगा। आपको बता दें कि ग्रहण के सूतक का प्रभाव उसी जगह होता है जहां पर ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की किरणें पड़ती हैं। चूंकि इस साल ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा! इसलिए इस बार के ग्रहण में सूतक काल होगा। इसलिए इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए। नुकीली चीज का प्रयोग न करें। कपड़े न सिलें अर्थात सुई का प्रयोग न करें।


कच्ची मिट्टी के बर्तन के जैसा है 'बचपन'

जवानों ने मनाया राष्ट्रीय सद्भावना  सप्ताह


सुनील शर्मा 


महराजगंज! पड़ोसी राष्ट्र नेपाल सीमा पर जवानों ने राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का आयोजन किया, जहां स्कूली बच्चों  के साथ मिलकर राष्ट्रीय सप्ताह सद्भावना के रूप में मनाने के लिए जानकारी दी गई! क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर पूर्वमाध्यमिक विद्यालय सोनौली में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्बभाव सप्ताह का आयोजन किया गया! जहां जनपद महाराजगंज की 22 वी वाहिनी के जवानों ने राष्ट्रीय सद्भावना सप्ताह मनाया! कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच सद्भावना का दीप जला दिया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सर्वप्रथम जवानों ने कार्यक्रम में बच्चों को प्रेम और सौहार्द के बीच शिक्षा ग्रहण करना समाज में रहना और दूसरे के साथ सद्भावना का व्यवहार रखने का गुरु सिखाया! ऐसे में निरीक्षक अनिल ने बताया कि बच्चे देश के सिपाही हैं, इनके ऊपर देश का भार है! ऐसे में प्रेम-सौहार्द के बीच अच्छी शिक्षा ग्रहण की जाए! आपसी सद्भाव के बीच जीवन जीना चाहिए! किसी से रिश्ता का भाव नहीं रखना चाहिए! जिससे मनुष्य समाज में एक नया अंदाज लेकर रहता है, विवाह की स्थिति में व्यक्ति धराशाई हो जाता है! ऐसे में अभिभावकों को इंगित करते हुए जवानों ने बताया कि बच्चे कुम्हार के घड़ा के समान होते हैं! छोटे बच्चों को जिस हिसाब से पाला जाएगा, उनका विकास उसी हिसाब से होगा! ऐसे में राष्ट्रीय सद्भावना  सप्ताह  के जरिए मिलने वाले ज्ञान को आप ग्रहण करें!


जिसमें विद्यालय के तमाम स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे, फिर वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | तथा बच्चों के साथ सोनौली में रैली निकाली गयी | बच्चों के उत्साह बर्धन के लिए बच्चों को कलम बांटी गयी |
इस मौके पर एफ. समवाय सोनौली निरीक्षक अमित कुमार और अन्य बल कर्मी तथा विद्यालय के स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे।


'माघ मेले' में सुविधाओं को लेकर की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माघ मेला-2020 के आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शौचालयों, बायो/जीरो डिस्चार्ज/मोबाइल शौचालय रहेगा उत्तम प्रबंध
मेले में पेयजल एवं खाद्य सामग्री, गैस सिलेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश
मेला प्रशासन की अनुमति के बिना मेला क्षेत्र में नहीं लगेंगे व्यावसायिक विज्ञापन-जिलाधिकारी, प्रयागराज
महत्वपूर्ण पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी लागू


प्रयागराज। माघ मेला-2020 के आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आई0सी0सी0सी0 के सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक में आये लोगो से माघ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में बिंदुवार चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले में दोनो तटों से लगभग 200मी0 की दूरी पर टेंट लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बैठक में आए अचार्यबाड़ा, दण्डीवाडा एवं अन्य संगठनों के महंतों ने मेले में मूलभूत समस्याओं का मुद्दा जिलाधिकारी के समक्ष रखा, जिसपर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन जिलाधिकारी ने संत समाज को दिया। संत समाज से आए लोगों को जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वर्ष माघ मेले में यथासम्भव समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी।
जिलाधिकारी ने भूमि आवंटन पर संतसमाज को आश्वासन दिया कि इसके लिए भूमि उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा। माघ मेले में अलाव, राशन इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जायेगी। महिलाओं के लिए घाटों पर चेंजिंग रूम की उचित व्यवस्था करायी जायेगी। दारागंज क्षेत्र में रैन बसेरे की समस्या दूर की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवचन से सम्बन्धित विज्ञापन को छोड़कर सभी व्यावसायिक विज्ञापन बिना मेला प्रशासन की अनुमति के नहीं लगाये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाएगी। माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर-हाल में सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी है।
जिलाधिकारी ने उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अतिरिक्त गुणवत्तापरक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का प्रस्ताव संत समाज के सम्मुख रखा, जिसके अन्तर्गत कथा-प्रवचन के कार्यक्रम समाहित होंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अधिकाधिक आयोजन पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शौचालयों, बायो/जीरो डिस्चार्ज/मोबाइल शौचालय की उचित व्यवस्था की जाएगी। किसी भी परिस्थति में साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने संत समाज से कूड़े को बाहर करने का एक समय निर्धारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरा दिन के समय बाहर निकालना नगर निगम के लिए मुश्किल कार्य है, इसलिए सुबह के समय कूड़ा-कचरा निस्तारित करने की व्यवस्था उत्तम रहेगी। मेले में साफ-सफाई बनी रहे इसके लिए मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने में आमजनमानस से सफाई के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा वार्ड बाॅय की उचित व्यवस्था रहेेगी।
जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी। यातायात बाधित न हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। रेलवे स्टेशनों पर यातायात में होने वाली असुविधाओं पर अलग से विचार-विमर्श करके उचित निर्णय लेने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।
 जिलाधिकारी ने मेले में पेयजल एवं खाद्य सामग्री, गैस सिलेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालात में पुराने तार, होल्डर इत्यादि न लगाए जाय। यह सुरक्षा व्यवस्था हेतु खतरा है। संचार व्यवस्था विषय पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि उचित संचार व्यवस्था हेतु अधिक मात्रा में टाॅवर मेला क्षेत्र में स्थापित कराये जाये, जिससे निर्बाध रूप से संचार की व्यवस्था मेला क्षेत्र उपलब्ध हो सके। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु अस्थायी बस स्टैण्ड इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। माघ मेला क्षेत्र में अस्थायी पशुबाड़े बनाने पर चर्चा की गयी, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले आम श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों को को किसी प्रकार की असुविधा  का समाना न करना पड़े।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी-श्री प्रेमरंजन सिंह, एडीएम सिटी- अशोक कुमार कनौजिया,  सिटी मजिस्टेªट-रजनीश मिश्र के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
 --------------------------------------------------
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत किया जायेगा आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के सचिव श्री चन्द्रमणि ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 को दिन शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्री उमेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, इलाहाबाद की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय परिसर इलाहाबाद में किया जाना है साथ ही साथ जनपद के समस्त तहसील मुख्यालय पर भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
------------------------------------------
मण्डल स्तर औद्योगिक इकाईयों/उद्यमी संगठनों से प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में बैठक अब 28 नवम्बर को
उद्यमियों/औद्योगिक संगठन अपनी समस्या 26 नवम्बर तक कार्यालय को उपलब्ध करायें
संयुक्त आयुक्त उद्योग, प्रयागराज मण्डल श्री सुधांशु तिवारी ने बताया है कि मण्डल स्तर औद्योगिक इकाईयों/उद्यमी संगठनों से प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11ः30 बजे परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय प्रयागराज, 67 लाउदर रोड, प्रयागराज में बैठक आहूत की सूचना दी गयी थी। अपरिहार्य कारणों से अब यह बैठक दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को पूर्व निर्धारित समय एवं स्थान पर आयोजित होगी। उद्यमियों/औद्योगिक संगठनों से अपेक्षा है कि अपनी समस्या दिनांक 26 नवम्बर, 2019 तक कार्यालय को उपलब्ध करा दें जिससे सम्बन्धित अधिकारी को वस्तुस्थिति के साथ बैठक में आमंत्रित किया जा सके।


बृजेश केसरवानी


मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं एवं शिलान्यास

रोहित शर्मा, सुशील पंडित


ऊना! मुख्यमंत्री ने ज़िला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कांगड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणाएं कीं। उन्होंने ऊना जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन आज हरोली विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।


अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अनावश्यक परियोजनाओं पर सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च किए गए और इन परियोजनाओं की अभी तक कोई उपयोगिता नहीं है। यहां तक कि वर्तमान सरकार भी खाली पड़े इन भवनों का सदुपयोग करने में मुश्किलों का सामना कर रही है।


जालंधर में जलाया, पीएम मोदी का पुतला

जालंधर। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रहे घटनाक्रम के चलते जालंधर में कांग्रेसियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला फूंका गया। दोआबा चौक में पीएम मोदी का पुतला फूंका गया व भाजपा विरोधी नारेबाजी की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था व पूरा क्षेत्र छावनी में तबदील हो गया। इस दौरान पूर्व मंत्री अवतार हेनरी, काउंसलर अवतार सिंह, सुभाष  वर्मा, जनरल सेक्रेट्री विकासपुरी वेलफेयर सोसाइटी जालंधर, दीपक शारदा, खुशबू व अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।


खिलाड़ी को देश के लिए खेलना चाहिए

रुद्रपुर। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव इस समय रुद्रपुर में हैं। यहां ऐमेनिटी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड हो या कोई और प्रदेश, खिलाड़ी को हमेशा भारत के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब कभी भी मैदान में उतरें तो पढ़ाई की टेंशन एक किनारे रख कर खेलें और जब पढ़ाई करें तो खेल के बारे में कतई न सोचें। उन्होंने कहा हर काम में आपकी एकाग्रता होना आवश्यक है। तब ही हम आगे बढ़ सकते हैं। आगे जाकर यही गुण आपके सफलता या असफलता की चाबी होगा।


इससे पहले कपिल देव ने स्कूल में 'कपिल देव पवेलियन' का लोकार्पण किया। कपिल ने अपने ही अंदाज में बच्चों को आटोग्रफ तो दिए लेकिन साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया कि ऐसे काम करें कि लोग आपके आटोग्रफ लेने के लिए उमड़ पड़ें।


पहाड़ों में बरसात, तापमान में गिरावट दर्ज

सहारनपुर! उत्तर प्रदेश के अंतिम जिले सहारनपुर में ठंड बढ़ गई है। पहाड़ी इलाकों में हुई बरसात के बाद इसका असर सहारनपुर में दिखाई दिया है। मंगलवार तड़के पहाड़ी इलाकों में बरसात हुई। देहरादून में भी बरसात हुई। इसका असर ठंड के रूप में सहारनपुर में भी दिखाई दिया। मंगलवार को सहारनपुर में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दोपहर बाद सहारनपुर में आसमान खुल गया और धूप निकल आई लेकिन तापमान में गिरावट जारी रही।


मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब ठंड बढ़ेगी और अगले 2 दिन में बरसात भी हो सकती है। उत्तर प्रदेश का अंतिम जिला सहारनपुर शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी से सटा हुआ है। पत्रिका ने 4 दिन पहले ही वेदर अलर्ट में अपने पाठकों को बता दिया था कि सप्ताह के अंत में बरसात होने की आशंका है और ठंड बढ़ेगी। मंगलवार को एकाएक पारे में गिरावट हुई और आसमान में बादल छा गए। दोपहर करीब 12:00 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन बरसात का रूप नहीं लिया। उधर देहरादून में दिन निकलते ही काफी बरसात हुई, जो सुबह 8:00 बजे तक जारी रही। देहरादून में तापमान काफी कम हो गया है और इसका असर आप सहारनपुर से होकर देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।


मंगलवार को सहारनपुर में पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया था हालांकि बाद में संभलकर 22 डिग्री तक भी रिकॉर्ड किया गया लेकिन तापमान में भारी गिरावट है और मंगलवार को सहारनपुर में ठंड ने दस्तक दे दी।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...