शनिवार, 23 नवंबर 2019

'कांग्रेस' ने पूछे भाजपा से 'दस सवाल'

नई दिल्ली! शनिवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने यह हमला महाराष्ट्र की पर चल काफी दिनों के सियासी संग्राम के बाद आए, फडणवीस की सरकार बनने पर बीजेपी पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ भी महाराष्ट्र में हुआ ये विश्वासघात नहीं तो क्या है। ये सब साबित करता है कि मोदी है तो मुमकिन है। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी से कई सवाल भी पूछे।


उनके पूछे गए सवाल कुछ इस प्रकार थे कि किसने दावा पेश किया? दावे पर कितने हस्ताक्षर हैं? हस्ताक्षर कब प्रमाणित हुए? कैबिनेट की सिफारिश राष्ट्रपति को कब की गई? कैबिनेट की बैठक कब हुई? राष्ट्रपति ने सिफारिश कब स्वीकार की? राज्यपाल ने शपथ के लिए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को किस पत्र द्वारा शपथ के लिए बुलाया। इन्हें शपथ के लिए कितने बजे बुलाया गया। इस मौके पर प्रबुद्ध नागरिकों, राजनीतिक दलों के नेताओं, मुख्य न्यायधीश को क्यों नहीं बुलाया गया जैसी कि परंपरा है।


राज्यपाल ने अब तक क्यों नहीं बताया कि फडणवीस सरकार को बहुमत कब तक साबित करना है।सवाल है कि लोकतंत्र का चीरहरण कबतक जारी रहेगा। राज्यपाल महोदय ने रात में कितने बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की।


संविधान के विरुद्ध सरकार का गठन किया

नई दिल्ली! महाराष्ट्र बीजेपी ने आनन-फानन में महाराष्ट्र में नई सियासी खिचड़ी पकाते हुए भले ही अजित पवार के सहयोग से सरकार बना ली हो, लेकिन इस जल्दबाजी में एक गड़बड़ी हो गई। केंद्र की बीजेपी सरकार ने बिना कैबिनेट मीटिंग किए ही राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा दिया। महाराष्ट्र में 23 नवंबर (शनिवार) की सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया। इससे राष्ट्रपति शासन हटाए जाने की संवैधानिकता और कानूनी प्रावधान पर सवाल खड़े हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने की अधिसूचना 23 नवंबर को प्रकाशित की है। इस पर गृह सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर हैं।
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने का निर्णय प्रधानमंत्री के स्तर पर हुआ है! 961 के मुताबिक संविधान के अनुच्छेद 77 की तीसरी उपधारा के मुताबिक सरकार के कामकाज को बिना बाधा के चलाने के लिए प्रधानमंत्री किसी भी मामले या किसी भी वर्ग के मामले में अनुमति दे सकता है। इसी का प्रयोग करते हुए पीएम ने महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की।  4 जनवरी, 1961 को तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा ये नियम लागू किए गए थे। इन्हीं नियमों में 12वें नियम के मुताबिक पीएम ने ऐसा किया है।


मारपीट के बाद, महिला से किया गैंगरेप

पूर्णिया!  जिले के रौटा बाजार स्थित एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है! दुष्कर्म और मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया! घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है!
पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अहले सुबह अमौर थानांतर्गत दुलारगंज के 15-20 लोगों ने अचानक उनकी बहन की दुकान पर धावा बोल दिया! उनलोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरा कई बोरा रख दिया! इसके बाद उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए उसे एक कमरे में ले गया और कमरा अंदर से बंद कर उसके साथ ना केवल मारपीट की गयी, बल्कि बारी-बारी से दुष्कर्म भी किया! घटना को अंजाम देकर सभी लोग वहां से चले गये!


बहन ने बताया कि इनमें से चार-पांच लोगो को वे पहचानते हैं! घटना के बाद उसकी बहन खून से लथपथ थी! उसके हाथ, गले,चेहरा एवं पेट के नीचे से खून बह रहा था! घटना की लिखित सूचना रौटा थाने में दी गयी, परंतु थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद घायल बहन को लेकर वह सदर अस्पताल पहुंची, जहां इसका इलाज चल रहा है!
मामले को लेकर रौटा थानाध्यक्ष मंतोष कुमार ने बताया कि दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद है! घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है! उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म होने की बात से इनकार किया!


पूर्णिया : जिले के रौटा बाजार स्थित एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म और मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है.

पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अहले सुबह अमौर थानांतर्गत दुलारगंज के 15-20 लोगों ने अचानक उनकी बहन की दुकान पर धावा बोल दिया. उनलोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरा कई बोरा रख दिया. इसके बाद उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए उसे एक कमरे में ले गया और कमरा अंदर से बंद कर उसके साथ ना केवल मारपीट की गयी, बल्कि बारी-बारी से दुष्कर्म भी किया. घटना को अंजाम देकर सभी लोग वहां से चले गये. 








पूर्णिया : जिले के रौटा बाजार स्थित एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म और मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है.

पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अहले सुबह अमौर थानांतर्गत दुलारगंज के 15-20 लोगों ने अचानक उनकी बहन की दुकान पर धावा बोल दिया. उनलोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरा कई बोरा रख दिया







 




इंटर स्टेट सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया

कुल्लू मनाली! हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली पर्यटन नगरी में इंटर स्टेट सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है! गेस्ट हाउस में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट में राज्य के बाहर की लड़कियों से धंधा कराया जाता था! दलालों के माध्यम से पर्यटकों के समक्ष इन लड़कियों को परोसा जाता था! देह व्यापार करवाने वाले मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है! इसमें और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है!
कुल्लू जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है! अभी पुलिस की कार्रवाई चल रही है! बताया जा रहा है! कि लोअर ढालपुर के एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस को कई दिनों से इसकी शिकायतें मिल रही थीं! आज पुलिस ने गुप्त तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया!बताया जा रहा है! कि दो से तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया है! देह व्यापार करवाने वाले मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है!


पुलिस ने 18 सिंतबर को भी पर्यटन नगरी मनाली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था! इसमें एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था! जबकि दो लकड़ियों को रेस्क्यू किया गया था! दोनों लड़कियां बाहरी राज्यों की थीं. मनाली के साथ सटे अलेऊ के पास एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था!
पुलिस को जब इसकी भनक लगी थी तो विशेष जांच दल (एसआईयू) और मनाली पुलिस ने मिलकर होटल में ग्राहक बनकर छापा मारा था! वहीं 14 सितंबर को हिमाचल के पांवटा साहिब में अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था! जिला पुलिस की एसआईयू व महिला विंग ने दो लड़कियों को दलाल दंपती सहित जिस्मफरोशी के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था!


बसपा का कड़ा रुख, दिखाया बाहर का रास्ता

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए कई दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री, और तीन पूर्व विधायक शामिल हैं। बसपा में मायावती के एक्शन से हड़कंप है । बसपा प्रमुख ने क्षत्रप पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक रुधौली चौधरी, पूर्व विधायक सदर जितेंद्र उर्फ नंदू चौधरी और पूर्व विधायक महादेवा दूधराम को अनुशासन हीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया गया है। मामले में बस्ती के जिला अध्यक्ष संजय धूसिया ने बताया कि पूर्व में इन सभी को चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन इन लोगों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। इस कारण शनिवार को इन सभी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।


मेट्रो के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या

नहीं दिल्ली! एक व्यक्ति ने शनिवार को नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन की पटरी पर एक तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे हुई, जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका को जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन कुछ समय के लिए बाधित रही।


सेक्टर 20 पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रूपक्ष पॉल (23) के रूप में हुई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने साढ़े नौ बजे कहा कि इस घटना के कारण नोएडा और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवा कु‍छ समय के लिए बाधित रही। डीएमआरसी ने सुबह 10 बजे ट्वीट कर सेवाएं फिर से बहाल होने की जानकारी दी।


रेलवे ने की कई सुविधाओं की शुरुआत

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग आसान बनाने के लिए कई सेवाओं की शुरुआत की है। आधिकारिक वेबसाइट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) हालिया अपडेट तथा आसान इंटरफेस से अब पहले से अधिक यूजर फ्रेंडली हो गया है। वेबसाइट आईआरसीटीसी.काम.इन के होम स्क्रीन पर अब 'ट्रेन टिकट सर्च' ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है। इससे अब यात्रियों को ट्रेन सर्च करने के लिए अपना आईआरसीटीसी लॉग इन यूजर आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। वेबसाइट खोलने पर इसके बाएं तरफ 'बुक योर टिकट' बॉक्स दिखेगा। किसी ट्रेन को सर्च करने के लिए आपको इसमें अपने सफर की डिटेल भरनी होगी। इसमें 'फ्रॉम' तथा 'टू' के ऑप्शन में आपको अपने गंतव्य की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको जिस दिन सफर करना है, वह तारीख डालनी होगी।अगला ऑप्शन क्लास चयन करने का है। इसके बाद जब आप 'फाइंड ट्रेन्स' ऑप्शन को क्लिक करते हैं तो आपको आपके गंतव्य से जुड़ी ट्रेनें दिखाई देंगी। केवल ट्रेन का पता करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर साइन-इन करने की जरूरत नहीं है। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको इसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा। अगर आप पीएनआर स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए 'बुक योर टिकट' बॉक्स के नीचे दाएं तरफ एक विकल्प 'पीएनआर स्टेटस' नामक विकल्प मौजूद है। इसमें अपने टिकट का पीएनआर नंबर डालकर आप उसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं। यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट में बिना लॉगइन किए किसी खास ट्रेन में सीट-बर्थ की जानकारी भी ले सकते हैं। वेबसाइट पर चार्ट्स-वैकेंसी को चेक करने का भी एक विकल्प मौजूद है। इसके लिए यात्री ट्रेन का नाम-नंबर डालने के बाद 'गेट ट्रेन चार्ट' को क्लिक कर किसी ट्रेन में खाली सीटों या बर्थ की जानकारी ले सकते हैं।


यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...