शनिवार, 23 नवंबर 2019

'कांग्रेस' ने पूछे भाजपा से 'दस सवाल'

नई दिल्ली! शनिवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस ने यह हमला महाराष्ट्र की पर चल काफी दिनों के सियासी संग्राम के बाद आए, फडणवीस की सरकार बनने पर बीजेपी पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ भी महाराष्ट्र में हुआ ये विश्वासघात नहीं तो क्या है। ये सब साबित करता है कि मोदी है तो मुमकिन है। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी से कई सवाल भी पूछे।


उनके पूछे गए सवाल कुछ इस प्रकार थे कि किसने दावा पेश किया? दावे पर कितने हस्ताक्षर हैं? हस्ताक्षर कब प्रमाणित हुए? कैबिनेट की सिफारिश राष्ट्रपति को कब की गई? कैबिनेट की बैठक कब हुई? राष्ट्रपति ने सिफारिश कब स्वीकार की? राज्यपाल ने शपथ के लिए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को किस पत्र द्वारा शपथ के लिए बुलाया। इन्हें शपथ के लिए कितने बजे बुलाया गया। इस मौके पर प्रबुद्ध नागरिकों, राजनीतिक दलों के नेताओं, मुख्य न्यायधीश को क्यों नहीं बुलाया गया जैसी कि परंपरा है।


राज्यपाल ने अब तक क्यों नहीं बताया कि फडणवीस सरकार को बहुमत कब तक साबित करना है।सवाल है कि लोकतंत्र का चीरहरण कबतक जारी रहेगा। राज्यपाल महोदय ने रात में कितने बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की।


संविधान के विरुद्ध सरकार का गठन किया

नई दिल्ली! महाराष्ट्र बीजेपी ने आनन-फानन में महाराष्ट्र में नई सियासी खिचड़ी पकाते हुए भले ही अजित पवार के सहयोग से सरकार बना ली हो, लेकिन इस जल्दबाजी में एक गड़बड़ी हो गई। केंद्र की बीजेपी सरकार ने बिना कैबिनेट मीटिंग किए ही राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा दिया। महाराष्ट्र में 23 नवंबर (शनिवार) की सुबह 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया। इससे राष्ट्रपति शासन हटाए जाने की संवैधानिकता और कानूनी प्रावधान पर सवाल खड़े हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने की अधिसूचना 23 नवंबर को प्रकाशित की है। इस पर गृह सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर हैं।
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने का निर्णय प्रधानमंत्री के स्तर पर हुआ है! 961 के मुताबिक संविधान के अनुच्छेद 77 की तीसरी उपधारा के मुताबिक सरकार के कामकाज को बिना बाधा के चलाने के लिए प्रधानमंत्री किसी भी मामले या किसी भी वर्ग के मामले में अनुमति दे सकता है। इसी का प्रयोग करते हुए पीएम ने महाराष्ट्र से राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की।  4 जनवरी, 1961 को तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा ये नियम लागू किए गए थे। इन्हीं नियमों में 12वें नियम के मुताबिक पीएम ने ऐसा किया है।


मारपीट के बाद, महिला से किया गैंगरेप

पूर्णिया!  जिले के रौटा बाजार स्थित एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है! दुष्कर्म और मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया! घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है!
पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अहले सुबह अमौर थानांतर्गत दुलारगंज के 15-20 लोगों ने अचानक उनकी बहन की दुकान पर धावा बोल दिया! उनलोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरा कई बोरा रख दिया! इसके बाद उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए उसे एक कमरे में ले गया और कमरा अंदर से बंद कर उसके साथ ना केवल मारपीट की गयी, बल्कि बारी-बारी से दुष्कर्म भी किया! घटना को अंजाम देकर सभी लोग वहां से चले गये!


बहन ने बताया कि इनमें से चार-पांच लोगो को वे पहचानते हैं! घटना के बाद उसकी बहन खून से लथपथ थी! उसके हाथ, गले,चेहरा एवं पेट के नीचे से खून बह रहा था! घटना की लिखित सूचना रौटा थाने में दी गयी, परंतु थानाध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद घायल बहन को लेकर वह सदर अस्पताल पहुंची, जहां इसका इलाज चल रहा है!
मामले को लेकर रौटा थानाध्यक्ष मंतोष कुमार ने बताया कि दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद है! घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है, जिसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है! उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म होने की बात से इनकार किया!


पूर्णिया : जिले के रौटा बाजार स्थित एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म और मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है.

पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अहले सुबह अमौर थानांतर्गत दुलारगंज के 15-20 लोगों ने अचानक उनकी बहन की दुकान पर धावा बोल दिया. उनलोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरा कई बोरा रख दिया. इसके बाद उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए उसे एक कमरे में ले गया और कमरा अंदर से बंद कर उसके साथ ना केवल मारपीट की गयी, बल्कि बारी-बारी से दुष्कर्म भी किया. घटना को अंजाम देकर सभी लोग वहां से चले गये. 








पूर्णिया : जिले के रौटा बाजार स्थित एक महिला दुकानदार के साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म और मारपीट से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है.

पीड़िता की छोटी बहन ने बताया कि अहले सुबह अमौर थानांतर्गत दुलारगंज के 15-20 लोगों ने अचानक उनकी बहन की दुकान पर धावा बोल दिया. उनलोगों ने दुकान का ताला तोड़ कर वहां हल्दी से भरा कई बोरा रख दिया







 




इंटर स्टेट सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया

कुल्लू मनाली! हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली पर्यटन नगरी में इंटर स्टेट सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है! गेस्ट हाउस में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट में राज्य के बाहर की लड़कियों से धंधा कराया जाता था! दलालों के माध्यम से पर्यटकों के समक्ष इन लड़कियों को परोसा जाता था! देह व्यापार करवाने वाले मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है! इसमें और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है!
कुल्लू जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है! अभी पुलिस की कार्रवाई चल रही है! बताया जा रहा है! कि लोअर ढालपुर के एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस को कई दिनों से इसकी शिकायतें मिल रही थीं! आज पुलिस ने गुप्त तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया!बताया जा रहा है! कि दो से तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया है! देह व्यापार करवाने वाले मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है!


पुलिस ने 18 सिंतबर को भी पर्यटन नगरी मनाली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था! इसमें एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था! जबकि दो लकड़ियों को रेस्क्यू किया गया था! दोनों लड़कियां बाहरी राज्यों की थीं. मनाली के साथ सटे अलेऊ के पास एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था!
पुलिस को जब इसकी भनक लगी थी तो विशेष जांच दल (एसआईयू) और मनाली पुलिस ने मिलकर होटल में ग्राहक बनकर छापा मारा था! वहीं 14 सितंबर को हिमाचल के पांवटा साहिब में अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था! जिला पुलिस की एसआईयू व महिला विंग ने दो लड़कियों को दलाल दंपती सहित जिस्मफरोशी के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया था!


बसपा का कड़ा रुख, दिखाया बाहर का रास्ता

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाते हुए कई दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री, और तीन पूर्व विधायक शामिल हैं। बसपा में मायावती के एक्शन से हड़कंप है । बसपा प्रमुख ने क्षत्रप पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक रुधौली चौधरी, पूर्व विधायक सदर जितेंद्र उर्फ नंदू चौधरी और पूर्व विधायक महादेवा दूधराम को अनुशासन हीनता व पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया गया है। मामले में बस्ती के जिला अध्यक्ष संजय धूसिया ने बताया कि पूर्व में इन सभी को चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन इन लोगों की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया। इस कारण शनिवार को इन सभी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।


मेट्रो के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या

नहीं दिल्ली! एक व्यक्ति ने शनिवार को नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन की पटरी पर एक तेज रफ्तार मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े नौ बजे हुई, जिसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका को जोड़ने वाली मेट्रो की ब्लू लाइन कुछ समय के लिए बाधित रही।


सेक्टर 20 पुलिस थाने के अधिकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रूपक्ष पॉल (23) के रूप में हुई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने साढ़े नौ बजे कहा कि इस घटना के कारण नोएडा और करोल बाग के बीच मेट्रो सेवा कु‍छ समय के लिए बाधित रही। डीएमआरसी ने सुबह 10 बजे ट्वीट कर सेवाएं फिर से बहाल होने की जानकारी दी।


रेलवे ने की कई सुविधाओं की शुरुआत

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग आसान बनाने के लिए कई सेवाओं की शुरुआत की है। आधिकारिक वेबसाइट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) हालिया अपडेट तथा आसान इंटरफेस से अब पहले से अधिक यूजर फ्रेंडली हो गया है। वेबसाइट आईआरसीटीसी.काम.इन के होम स्क्रीन पर अब 'ट्रेन टिकट सर्च' ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है। इससे अब यात्रियों को ट्रेन सर्च करने के लिए अपना आईआरसीटीसी लॉग इन यूजर आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। वेबसाइट खोलने पर इसके बाएं तरफ 'बुक योर टिकट' बॉक्स दिखेगा। किसी ट्रेन को सर्च करने के लिए आपको इसमें अपने सफर की डिटेल भरनी होगी। इसमें 'फ्रॉम' तथा 'टू' के ऑप्शन में आपको अपने गंतव्य की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद आपको जिस दिन सफर करना है, वह तारीख डालनी होगी।अगला ऑप्शन क्लास चयन करने का है। इसके बाद जब आप 'फाइंड ट्रेन्स' ऑप्शन को क्लिक करते हैं तो आपको आपके गंतव्य से जुड़ी ट्रेनें दिखाई देंगी। केवल ट्रेन का पता करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर साइन-इन करने की जरूरत नहीं है। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको इसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना पड़ेगा। अगर आप पीएनआर स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए 'बुक योर टिकट' बॉक्स के नीचे दाएं तरफ एक विकल्प 'पीएनआर स्टेटस' नामक विकल्प मौजूद है। इसमें अपने टिकट का पीएनआर नंबर डालकर आप उसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं। यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट में बिना लॉगइन किए किसी खास ट्रेन में सीट-बर्थ की जानकारी भी ले सकते हैं। वेबसाइट पर चार्ट्स-वैकेंसी को चेक करने का भी एक विकल्प मौजूद है। इसके लिए यात्री ट्रेन का नाम-नंबर डालने के बाद 'गेट ट्रेन चार्ट' को क्लिक कर किसी ट्रेन में खाली सीटों या बर्थ की जानकारी ले सकते हैं।


स्थानीय विधायक को माना गया जिम्मेदार

 लोनी विधायक को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश
अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! लोनी विधायक उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के मंडोला योजना में पिछले 3 साल से फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है! जिसके बारे में सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर पर आपको जानकारी भी हुई होगी! आपसे विनम्र निवेदन है कि 
मंडोला फ्लाईओवर घोटाले के संबंध में जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कराए, अन्यथा कल को मंडोला आंदोलन से जुड़े किसान इस बारे में कार्यवाही कराएंगे! लोनी विधानसभा के विधायक और जनप्रतिनिधि होने के नाते यह मत कह देना कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 
पिछले 20 माह से बंद पड़े इस फ्लाईओवर को अगर इसी डिजाइन पर बनाया गयाा, तो भविष्य में इस मौत के फ्लाईओवर पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए जनप्रतिनिधि होने के कारण सिर्फ आप जिम्मेदार होंगे! इसीलिए जनहित के लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आवास विकास परिषद के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही कराइए।


'जयललिता' की बायोपिक में 'कंगना रनौत'

मुंबई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर बॉलीवुड में फिल्म बनाई जा रही है ये फिल्म जयललिता की बायोपिक होगी। इस फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत जयललिता के मुख्य किरदार को निभाएंगी। फिल्म से जयललिता का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। इसमें कंगना को पहचान पाना मुश्किल है। कंगना रनौत हूबहू हरी साड़ी में जयललिता की तरह ही लग रहीं है। बता दें कि जयललिता के निधन को तीन साल होने वाले हैं। जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री थीं। वो दक्षिण भारतीय राजनैतिक दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव थीं। जयललिता ने फिल्मी दुनिया से निकलकर अपना राजनीतिक सफर तय किया। जयललिता की जिंदगी से कई रोचक चीजें जुड़ी रही। जयललिता का अभिनेत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसे जानने के लिए हमेशा लोगों में दिलचस्पी रही। जयललिता अपनी मौत के साथ भी कई रहस्य छोड़ गई।


जिलाधिकारी ने लगाया कार्रवाई पर 'प्रश्न चिन्ह'

सुल्तानपुर! प्रधान ग्राम पंचायत नरायनपुर कला ब्लाक अखण्डनगर का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों तथा कृत्यों के सम्पादन पर लगी रोक।


पंचायत सचिव नरायनपुर कला के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला विकास अधिकारी को दिया गया निर्देश।पंचायत सचिव राम सुन्दर गुप्ता ग्रा0वि0अ0 ब्लाक कुड़वार द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से न करने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया निलंबित।सुलतानपुर 23 नवम्बर/ लाल बहादुर सुत मुरली, निवासी ग्राम नरायनपुर कला विकास खण्ड अखण्डनगर द्वारा नरायनपुर कला में कराये गये विकास कार्यों में अनियमितता किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया गया। जिला मजिस्ट्रेस्ट सी0 इन्दुमती द्वारा प्रश्नगत शिकायती प्रकरण की जाॅच हेतु जिला उद्यान अधिकारी को नामित किया गया।


(जिला मजिस्ट्रेस्ट सी0 इन्दुमती)


नामित जाॅच अधिकारी/जिला उद्यान अधिकारी प्रकरण की जाॅच करते हुए आख्या में संतोष ग्राम प्रधान एवं राधेश्याम ग्राम विकास अधिकारी/तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नारायनपुर नरायनपुर कला द्वारा स्ट्रीटलाइट, सोलर लाइट, ह्यूमपाइप एवं शौचालय निर्माण में शासकीय धनराशि रू0 4,21,315/- का दुरूपयोग किये जाने हेतु दोषी पाया गया। उ0प्र0 पंचायतराज अधिनियम 1947 की धारा की 95 (1) (छः) में दिये गये प्राविधानो के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट सुलतानपुर द्वारा संतोष ग्राम प्रधान एवं राधेश्याम ग्राम विकास अधिकारी/तत्कालीन पंचायत सचिव ग्राम पंचायत नरायनपुर कला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा राधेश्याम ग्रा0वि0अ0 के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं।
उक्त जानकारी जिला पंचायतराज अधिकारी डाॅ0 निरीश चन्द्र साहू ने देते हुए बताया कि बार-बार निर्देशों के बाद भी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा कारण बताओ नोटिस के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश सं0 4458 , आज 23 नवम्बर द्वारा संतोष ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत नरायनपुर कला विकास खण्ड अखण्डनगर का समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों तथा कृत्यों के सम्पादन पर रोक लगा दी गयी है। प्रकरण की अन्तिम जाॅच हेतु जिला पूर्ति अधिकारी एवं अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सुलतानपुर को नामित किया गया है। प्रकरण में उत्तरदायी पाये गये पंचायत सचिव राधेश्याम ग्रा0वि0अ0 के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया है।
श्री साहू ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त विकास खण्ड कुड़वार के अन्तर्गत कार्यरत पंचायत सचिव राम सुन्दर गुप्ता, ग्रा0वि0अ0 द्वारा चार्ज हस्तगत न करने, जन सूचना उपलब्ध कराये जाने में शिथिलता बरतने तथा पदीय दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से न किये जाने आदि के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर जिला विकास अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है।


अगले साल भारत के दौरे पर आएंगे ट्रंप

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल भारत के दौरे पर आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत का दौरा कर सकते हैं। हालांकि ट्रंप की यह प्रस्तावित यात्रा अभी योजना के स्तर पर ही है, इनकी भारत यात्रा की तिथियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है! कि टू प्लस टू डायलॉग के दूसरे संस्करण के लिए भारत के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री वॉशिंगटन का दौरा करेंगे। इसी दौरान ट्रंप के भारत दौरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी भारत दौरे के संकेत दिए थे।
इसके अलावा, भारत और अमेरिका अपने व्यापार मुद्दों को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसमें 'शुरुआती ट्रेड पैकेज' को लेकर भी काफी चर्चा है। पिछले सप्ताह वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर गए थे। वहां उनकी मुलाकात अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लिथिजर से हुई थी। इस मुलाकात में ही भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर चल रहे मुद्दों पर बातचीत हुई। अमेरिका का एक उच्च प्रतिनिधिमंडल 'शुरुआती ट्रेड पैकेज' को अंतिम रूप देने के लिए जल्द भारत दौरे पर आने की तैयारी कर रहा है।  


कर्मचारियों के प्रदर्शन से यातायात बाधित

हल्द्वानी! बाजार में यातायात पूरे एक घंटे रहा ठप्प
हल्द्वानी। वेतन के साथ कई अन्य मांगों को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे रोडवेज के कर्मचारियों ने आज विरोध प्रदर्शन का अनोखा ही तरीका इस्तेमाल किया। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेशव्यापी 1 घण्टे का सांकेतिक बंद हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन में किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने हाथों में चम्मच व थालियां लेकर नारेबाजी की।


दोपहर 12 से 1 बजे तक हल्द्वानी स्टेशन में हुए प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए, विरोध प्रदर्शन होने से हल्द्वानी बस स्टेशन से सभी मार्गो को 1 घण्टे संचालन बाधित हुआ, वही स्टेशन परिसर में ही यूनियन के पदाधिकारियों ने बैठक कर राज्य सरकार व निगम प्रबन्धन को जमकर खरी खोटी सुनाई।


पर निशाना साधा सांकेतिक बंद करते हुए कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर और खाली चम्मच प्लेट बजाते हुए प्रदर्शन किया, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा की राज्य सरकार परिवहन निगम की जमीन का अधिग्रहण कर परिवहन निगम को बंद करने की साजिश कर रही है,साथ ही हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी निगम का विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का 66 करोड़ से अधिक का भुकतान अभी तक नही हुआ है, कर्मचारियों को अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान भी अब तक नहीं हुआ है, जिसका यूनियन के कर्मचारियों ने आज 1 घँटे का सांकेतिक प्रदर्शन किया है,अगर राज्य सरकार और निगम प्रबन्धन शीघ्र नहीं चेता तो यूनियन शीघ्र प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।


बार एसोसिएशन की तहसील इकाई का चुनाव

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की तहसील इकाई का हुआ चुनाव
उत्तर प्रदेश कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की तहसील इकाई का हुआ चुनाव


 कुशीनगर! तहसील परिसर में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में राजेंद्र जायसवाल अध्यक्ष व कुमोदचंद शर्मा महामंत्री निर्वाचित हुए। अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।
निर्वाचन अधिकारी विपिन बिहारी लाल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव व अनिल कुमार सिंह की देखरेख में हुए चुनाव में 44 मतदाताओं में 43 ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेंद्र जायसवाल ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गिरिजाशंकर पांडेय को पांच मतों से पराजित किया। राजेंद्र जायसवाल को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। महामंत्री पद पर कुमोदचंद शर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनूप कुमार मिश्रा को 23 मतों के अंतर से पराजित किया जबकि कोषाध्यक्ष पद पर नित्यानंद पांडेय तथा उपाध्यक्ष पद पर अमियमय मालवीय निर्विरोध निर्वाचित किए गए। शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के बाद अधिवक्ताओं ने निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित निर्वाचन अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान कैलाश सिंह, अवधेश यादव, सतीश मद्धेशिया, ज्योतिर्मय मालवीय, अजय गुप्ता, मुहर्रम अली, अरविंद पांडेय, वेदप्रकाश गिरी, दयानंद मणि त्रिपाठी, दीनानाथ सिंह, मोहन कुशवाहा आदि मौजूद रहे।


वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

अरविंद सिसौदिया
सहारनपुर। ब्राइट होम पब्लिक स्कूल नानौता व ब्राइट होम इंटरनेशल स्कूल तीतरों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। जिसमें अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथी नगर चैयरमैन पति सरफराज अख्तर ने मैडल व 11 हजार रूपए की धनराशि देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया। तो वहीं प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सभी को बधाई दी। नगर के ब्राइट होम पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में रेड हाउस की आयुषी, 200 मीटर दौड में ग्रीन हाउस की वंशिका चैधरी ने स्वर्ण पदक, जूनियर बालक वर्ग मंे यैलो हाउस के शाहिन व 200 मीटर में यैलो हाउस के सुहैल पंवार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में रेड हाउस के अहद, 200 मीटर में रेड हाउस में उद्देश्य ने स्वर्ण, 400 मीटर दौड में वासुदेव, 800 मीटर मे अबुजर, बालिका 100 व 200 मीटर में सोनल ने स्वर्ण पदक, 400 मीटर में वृतिका ने, लांगजंप सीनियर वर्ग मंे अमन ने, वृतिका स्वर्ण, डिस्क थ्रो में सुजैल शर्मा, विलेय जेहरा, ने स्वर्ण पदक, शार्टपुट सीनियर बालक वर्ग में मेहराज अली ने, विलेय जेहरा, जैवलिन थ्रो में सूर्या ने जेहरा ने, बैडमिंटन में काशिफा ने स्वर्ण, खो-खो में यैलो हाउस व बालिका वर्ग में ब्लू हाउस ने अपने नाम किया। तीतरो स्कूल की बालिका बैडमिंटन वर्ग में आदया खान ने व बालक वर्ग में कृष्ण सैनी ने जीता। इस दौरान प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान, प्रबंधक मुमताज खान, अंकुर चैधरी, माज सिद्दकी, शाहअब्बास जैदी, विश्वजीत राणा, श्रीपाल सिंह, प्रदीप धीमान, गौरव भार्गव, ममता पुंडीर, अजमत फातिमा, शालू पाटिल, मंशाउर्रहमान, अलिजा, स्मृति अरोडा आदि उपस्थित रहे।


विराट ने कोलकाता में बनाया कीर्तिमान

कोलकाता। विराट कोहली (नाबाद 130 रन) की जबरदस्त शतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने बंग्लादेश के खिलाफ अपने ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक पहली पारी में चार विकेट पर 289 रन बनाकर अपनी बढ़त 183 रन पहुंचा दी। भारतीय टीम ने लंच तक 76 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। वह बंग्लादेश के खिलाफ छह विकेट शेष रहते हुए 183 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है। बंग्लादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे। भारत ने सुबह अपनी पारी की शुरूआत कल के तीन विकेट पर 174 रन से की थी। कप्तान विराट ने 59 रन और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने 23 रन से आगे अपनी पारियों को बढ़ाया और चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 69 गेंदों में आठ सात चौके लगाकर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टेस्ट में अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया।
रहाणे को तैजुल इस्लाम ने इबादत हुसैन के हाथों कैच कराकर बंगलादेश के लिए दिन का पहला और भारतीय पारी को चौथा विकेट निकाला। हालांकि इसके बाद लंच तक बंग्लादेश को कोई और सफलता नहीं मिली और कप्तान विराट ने 187 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक भी पूरा कर लिया और ऐतिहासिक गुलाबी गेंद टेस्ट को अपनी शतकीय पारी से यादगार बनाया। विराट ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अविजित साझेदारी कर ली है। जडेजा 12 रन पर नाबाद हैं।


एक और केंद्र शासित राज्य बनाए भाजपा

दमण। संघ प्रदेश दमण-दीव और दादरा नगर हवेली (DNH) का विलय अब तय माना जा रहा है। क्यो कि इस विलय के लिए सरकार ने अपना मन बना लिया है। हालांकि इससे पहले भी कई बार संघ प्रदेश दमण-दीव और दादरा नगर हवेली को गुजरात में जोड़ने कि अफ़वाए उठती रही थी, लेकिन इस बार कोई अफ़वाह नहीं है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया कि इस उद्देश्य के लिये लोकसभा में एक विधेयक अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। मेघवाल ने कहा कि दादरा और नगर हवेली और दमन व दीव (केंद्र शासित प्रदेशों का विलय) विधेयक 2019 अगले सप्ताह के लिए प्रस्तावित किया गया है। और यह विलय बेहतर प्रशासन और विभिन्न कार्यों के दोहराव की जांच और निगरानी के उद्देश्य से किया जाने वाला है।


वैसे आप को बता दे कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 35 किमी की दूरी है लेकिन दोनों प्रदेशों में अलग-अलग बजट और अलग-अलग सचिवालय हैं। दादरा और नगर हवेली में सिर्फ एक जिला है, एक समाहर्ता है जबकि दमन और दीव में दो जिले हैं और दो समाहर्ता है एक दमण में और एक दीव में।


विलय के बाद केंद्र शासित प्रदेश का नाम दादरा नगर हवेली, दमन और दीव हो सकता है जबकि इसका मुख्यालय दमन और दीव होने की संभावना है। वैसे विलय के बाद दोनों प्रदेशों में किस तरह के परिवर्तन दिखने को मिलेंगे, दोनों प्रदेशों के विलय से जनता, व्यापार, उधोग और राजनीति पर क्या असर पड़ता है यह तो समय आने पर ही पता चल पाएगा। लेकिन जानकारों कि माने तो विकास और व्यवस्था बानाए रखने में प्रशासन को इस विलय से काफी मदद मिलेगी।


बेहद 'कड़ी-सुरक्षा' में रहता है 'पेड़'

प्रवीण श्रीवास्तव
सांची और सलामतपुर के बीच हाईवे किनारे एक छोटी पहाड़ी पर सुरक्षा जालियों के बीच एक पेढ़ लहलहा रहा है। सामान्य तौर पर लोग इसे पीपल का पेड़ मानते हैं, लेकिन इसकी कड़ी सुरक्षा को देख उनके दिमाग में यह प्रश्र जरूर उठता है कि इस पेड़ की इतनी सुरक्षा क्यों? लगभग 15 फीट ऊंचाई तक जालियों से घिरा और आस-पास पुलिस के जवान। ऐसा क्या खास है इस पेड़ में ? हाईवे से गुजरने वाले जिन लोगों को यह नहीं मालूम कि इस पेढ़ की खासियत क्या है, क्यों यह इतना महत्वपूर्ण है। उन्हे आश्चर्य जरूर होता है।


यह पेड़ वाकई बहुत खास है।


बौद्ध धर्म के अनुयाईयों के लिए यह श्रद्धा का केंद्र है, तो प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के लिए श्रीलंकाई राष्ट्रपति की सौगात। लगभग चार साल पहले 21 सितंबर 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंद्र राजपक्षे ने इस पहाड़ी पर एक पौधा रोपा था। जो धीरे-धीरे वृक्ष का रूप ले रहा है। भगवान गौतम बुद्ध ने पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बौधित्व को प्राप्त किया था। अत: बौद्ध धर्म में इस बोधि वृक्ष कहा जाता है। बौद्ध अनुयाईयों के लिए यह पेड़ श्रद्धा और आस्था का केंद्र है।


युनिवर्सिटी पहाड़ी पर रोपा गया था पौधा
21 सितंबर 2012 को इस पहाड़ी पर महिंद्रा राजपक्षे बौद्ध युनिवर्सिटी की आधारशिला रखने आए थे। तब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उन्होंने पहाड़ी बोधि वृक्ष (पौधा) रोपा था। तब से आज तक इसकी सुरक्षा की जा रही है। पौधे को लोहे की जालियों से घेरकर सुरक्षित किया गया है। पुलिस के जवान इसकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। पानी का एक टेंकर खड़ा रहता है। पहाड़ी पर किसी भी अंजान व्यक्ति को चडऩे की इजाजत नहीं होती है। हालांकि अभी युनिवर्सिटी के निर्माण की शुरूआत नहीं हुई है, लेकिन अब तक इस वृक्ष की सुरक्षा में लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इस वृक्ष का एक पत्ता भी सूखता है तो प्रशासन में भागदौड़ मच जाती है।


पलायन कर रही,6 बालिकाओं को पकड़ा

सुकमा। रोजगार के नाम पर पलायन करते 6 बालिकाओं को कोन्टा पुलिस ने पकड़ा है। कोन्टा पुलिस के रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान कल रात को कोन्टा व आंध्रप्रदेश के बॉर्डर में एक होटल में बैठी मिली 6 बालिकाएं, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बालिकाओं ने काम करने हेतु एजेंट के कहने पर तेलंगाना के भद्राचलम जाने की बात स्वीकारी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 बालिकाओ में से 3 बालिग व 3 नाबालिग हैं। बालिकाओं के साथ लेबर एजेंट को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शरद सिंह ने बीईओ एस के दीप व महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविन्द्र के साथ सभी बालिकाओ को रात में स्थानीय आरएमएसए कन्या छात्रवास में रुकवाया गया है। आज सुबह पकड़े गये बालिकाओं को 
बाल कल्याण विभाग सुकमा को सौंप दिया जायेगा। इसके बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो कि बस्तर संभाग से मानव तस्करी के मामले समय-समय पर आते रहे हंै। सामान्य तौर पर रोजगार के नाम पर एजेंटों द्वारा ग्रामीण बालिकाओं को लालच देकर ले जाया जाता है, जहां उनका शरीरिक शोषण भी होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।


बच्चों को सिखाएं खाने के तौर-तरीके

अपनी व्यस्ता के चलते हम अपने बच्चों को पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं, आजकल यह समस्या ज्यादातर पैरंट्स की है। ऐसे में बच्चे उन जरूरी बातों से भी अनजान रह जाते हैं, जो उन्हें जरूर पता होनी चाहिए। अगर आप रोज बच्चों को वक्त नहीं दे पाते तो खान-पान से जुड़ी ये बातें बच्चों को किसी गेम या पिकनिक के दौरान बताएं। ताकि वे ध्यान से आपकी बातों को सुन, समझ और अपना सकें…


कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें खाने के बाद आलस आ जाता है और वह सो जाते हैं लेकिन आप जानते हैं यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसा करने से आपका मोटापा बढ़ेगा। साथ ही पाचन संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। ये बातें बच्चों को बातों की तरह ही बताएं और अपने जीवन में भी उतारें ताकि आपको ऐसा करता देख बच्चा इन बातों पर यकीन कर सके।


खाना खाने के तुरंत बाद फल खाना सही नहीं होता है। आयुर्वेद के अनुसार माना जाता है कि दोनों के सेवन करने से हमें पेट संबंधी समस्या हो सकती हैं। इसलिए हमें खाने के बाद फल नहीं खाना चाहिए। फल खिलाते समय बच्चे को यह बात जरूर बताएं।


आप यह बात जानते हैं स्वस्थ्य शरीर के लिए सही समय में नहाना और खाना बहुत ही जरूरी होता है। कई ऐसे लोग भी होते हैं जो खाना खाने के बाद ही नहाना पसंद करते हैं लेकिन इससे उनकी सेहत में बुरा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि खाना खाने के बाद नहाने से हमारे पेट के चारों ओर खून का प्रवाह तेज हो जाता है जिससे हमारी पाचन क्रिया धीमी पड़ जाती है जिससे कई समस्याएं होती हैं।


कुछ लोग चाय के बहुत ज्यादा शौकीन होते हैं। उन्हें इस चीज की लत सी लग जाती है। इसी कारण वह खाना खाने के बाद तुरंत चाय पी लेते है। लेकिन आप जानते हैं कि इससे आपको पाचन संबंधी कई समस्या हो सकती हैं। इतना ही नहीं आपको असिडिटी की भी समस्या हो सकती है। चाय की जिद करने पर बच्चे को ऐसे समझाएं। क्योंकि बड़ों को चाय पीता देखकर बच्चे भी चाय पीने की जिद करते हैं।


कहा जाता है कि खाना खाने के बाद थोड़ा चलने से हमारा खाना ठीक ढंग से पच जाता है। आयुर्वेद के अनुसार माना जाता है कि खाने के बाद तुरंत नहीं चलना चाहिए। थोड़ा रुककर वॉक करनी चाहिए, क्योंकि तुरंत चलने से हमारे पूरे शरीर को पोषण नहीं मिल पाता है और हमारी पाचन क्रिया भी कमजोर हो जाती है।


वाशिंग मशीन है कीटाणुओं का घर

पिछले दिनो जर्मनी में बच्चों के एक अस्पताल में नवजात शिशुओं को पहनाए जाने वाले कपड़ों पर बीमारी पैदा करने वाले कीटाणु पाए गए. इन कीटाणुओं पर अधिकतर दवाएं असर नहीं कर रहीं थी. ऐसा इस अस्पताल द्वारा स्वच्छता के लिए अपनाए जाने वाले तमाम मानकों को लागू करने के बावजूद था. जांच करने पर पता चला कि यह खतरनाक कीटाणु अस्पताल की लॉन्ड्री से आ रहा था.
विशेषज्ञों की राय में आज के दौर की अत्याधुनिक वॉशिंग मशीनों में कीटाणु नष्ट करने की क्षमता पुरानी पारंपरिक मशीनों से काफी कम होती है. अप्लाइड एंड एन्वायरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी पत्रिका में छपे शोध के मुताबिक जर्मनी के उस अस्पताल में भर्ती बच्चों की किस्मत अच्छी थी कि वो इन कीटाणुओं की चपेट में आने से बच गए.
आपकी वॉशिंग मशीन में क्या है? 
अब सवाल यही उठता है कि अगर आधुनिक मशीनों में बैक्टीरिया मिल रहे हैं तो आपकी वॉशिंग मशीन कितनी सुरक्षित है. आजकल की मशीनें ठण्डे पानी से भी कपड़े धो देती हैं. इसके बाद मशीन के अंदर ही इन्हें लगभग आधा सुखा कर निचोड़ भी दिया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार इन मशीनों की रबर सील में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो धीरे धीरे पूरी मशीन में फैल जाते हैं. यही बैक्टीरिया आपके कपड़ों के जरिए आपकी शरीर मे कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकते हैं.
कितने खतरनाक हैं ये बैक्टीरिया ?
यनिवर्सिटी ऑफ बॉन में विश्व स्वास्थ्य केन्द्र के इंस्टिट्यूट ऑफ हायजीन एंड पब्लिक हेल्थ के निदेशन डॉ. मार्टिन एक्सनर के मुताबिक स्वच्छता मुहिम से जुड़े लोगों के लिए यह एक बढ़ती चुनौती है. क्योंकि बीमारी की जड़ घर पर ही पैदा हो रही है और हर रोज बढ़ती जा रही है.
हालांकि न्यू यॉर्क के नॉर्थ शोर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉ. ब्रूस हिर्श्स इसे इतना बड़ा खतरा नहीं मानते. उनका कहना है कि इस तरह के बैक्टीरिया वैसे भी हमारे आसपास मंडराते रहते हैं. थोड़ी सी सावधानी रखने से इस चुनौती से निपटा जा सकता है.
वॉशिंग मशीन की सफाई बेहद जरूरी
कपड़ों की सफाई और उनकी स्वच्छता पर खास ध्यान दें. लेकिन यदि आपके घर कोई बुजुर्ग या नवजात बच्चा है तो यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. मशीन को ऐसी जगह बिलकुल ना रखें जहां उमस भरा महौल हो. इससे कीटाणु पनपने की आशंका और बढ़ जाती है. इन कीटाणुओं से आपको निमोनिया, चर्मरोग और डायरिया जैसी बीमारियां हो सकतीं हैं. इसलिए जरुरी है कि आप अपनी वॉशिंग मशीन को साफ रखें.
अगर आप दाग धब्बे या किसी तरह का खून, शरीर से निकला हुआ कोई पदार्थ लगा हुआ कपड़ा अपनी वॉशिंग मशीन में धोते तो इसे गरम पानी में ही धोना चाहिए. इसके अलावा समय-समय पर अपनी वॉशिंग मशीन को डिस्इंफेक्टैंट से भी साफ करना आवश्यक है.


कीर्ति को चेहरे की कास्ट से किया बाहर

मुंबई! कृति खरबंदा इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 4 की सफलता को इंजॉय कर रही हैं। इसके साथ ही वह अपनी आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म पागलपंती के प्रमोशन में भी बिजी हैं। वैसे पागलपंती के बाद कृति को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म चेहरे में भी कास्ट किया गया था! लेकिन अब कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कृति को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कृति बहुत ज्यादा नखरे दिखा रही थीं और उनकी टीम ने उनकी डेट्स के साथ काफी अव्यवस्ता फैला दी थी और इसी के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने कृति की कई मांगें मान भी लीं लेकिन बाद में फाइनली उनके साथ काम करना संभव नहीं हुआ।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि कुछ मुद्दों पर कृति और फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी के बीच विवाद भी था। इसके बाद प्रड्यूसर ने इस फिल्म से कृति को निकाले जाने का फैसला कर लिया। अब फिल्म की टीम नई हिरोइन की तलाश कर रही है। बता दें कि कृति ने इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी कर ली थी लेकिन अब नई हिरोइन के साथ इस पार्ट की दोबारा शूटिंग की जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चेहरे किसे काम करने का मौका मिलता है। यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...