शनिवार, 23 नवंबर 2019

विराट ने कोलकाता में बनाया कीर्तिमान

कोलकाता। विराट कोहली (नाबाद 130 रन) की जबरदस्त शतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने बंग्लादेश के खिलाफ अपने ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक पहली पारी में चार विकेट पर 289 रन बनाकर अपनी बढ़त 183 रन पहुंचा दी। भारतीय टीम ने लंच तक 76 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। वह बंग्लादेश के खिलाफ छह विकेट शेष रहते हुए 183 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है। बंग्लादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाए थे। भारत ने सुबह अपनी पारी की शुरूआत कल के तीन विकेट पर 174 रन से की थी। कप्तान विराट ने 59 रन और उपकप्तान अजिंक्या रहाणे ने 23 रन से आगे अपनी पारियों को बढ़ाया और चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी की। रहाणे ने 69 गेंदों में आठ सात चौके लगाकर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टेस्ट में अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया।
रहाणे को तैजुल इस्लाम ने इबादत हुसैन के हाथों कैच कराकर बंगलादेश के लिए दिन का पहला और भारतीय पारी को चौथा विकेट निकाला। हालांकि इसके बाद लंच तक बंग्लादेश को कोई और सफलता नहीं मिली और कप्तान विराट ने 187 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक भी पूरा कर लिया और ऐतिहासिक गुलाबी गेंद टेस्ट को अपनी शतकीय पारी से यादगार बनाया। विराट ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 53 रन की अविजित साझेदारी कर ली है। जडेजा 12 रन पर नाबाद हैं।


एक और केंद्र शासित राज्य बनाए भाजपा

दमण। संघ प्रदेश दमण-दीव और दादरा नगर हवेली (DNH) का विलय अब तय माना जा रहा है। क्यो कि इस विलय के लिए सरकार ने अपना मन बना लिया है। हालांकि इससे पहले भी कई बार संघ प्रदेश दमण-दीव और दादरा नगर हवेली को गुजरात में जोड़ने कि अफ़वाए उठती रही थी, लेकिन इस बार कोई अफ़वाह नहीं है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बताया कि इस उद्देश्य के लिये लोकसभा में एक विधेयक अगले हफ्ते पेश किया जाएगा। मेघवाल ने कहा कि दादरा और नगर हवेली और दमन व दीव (केंद्र शासित प्रदेशों का विलय) विधेयक 2019 अगले सप्ताह के लिए प्रस्तावित किया गया है। और यह विलय बेहतर प्रशासन और विभिन्न कार्यों के दोहराव की जांच और निगरानी के उद्देश्य से किया जाने वाला है।


वैसे आप को बता दे कि दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 35 किमी की दूरी है लेकिन दोनों प्रदेशों में अलग-अलग बजट और अलग-अलग सचिवालय हैं। दादरा और नगर हवेली में सिर्फ एक जिला है, एक समाहर्ता है जबकि दमन और दीव में दो जिले हैं और दो समाहर्ता है एक दमण में और एक दीव में।


विलय के बाद केंद्र शासित प्रदेश का नाम दादरा नगर हवेली, दमन और दीव हो सकता है जबकि इसका मुख्यालय दमन और दीव होने की संभावना है। वैसे विलय के बाद दोनों प्रदेशों में किस तरह के परिवर्तन दिखने को मिलेंगे, दोनों प्रदेशों के विलय से जनता, व्यापार, उधोग और राजनीति पर क्या असर पड़ता है यह तो समय आने पर ही पता चल पाएगा। लेकिन जानकारों कि माने तो विकास और व्यवस्था बानाए रखने में प्रशासन को इस विलय से काफी मदद मिलेगी।


बेहद 'कड़ी-सुरक्षा' में रहता है 'पेड़'

प्रवीण श्रीवास्तव
सांची और सलामतपुर के बीच हाईवे किनारे एक छोटी पहाड़ी पर सुरक्षा जालियों के बीच एक पेढ़ लहलहा रहा है। सामान्य तौर पर लोग इसे पीपल का पेड़ मानते हैं, लेकिन इसकी कड़ी सुरक्षा को देख उनके दिमाग में यह प्रश्र जरूर उठता है कि इस पेड़ की इतनी सुरक्षा क्यों? लगभग 15 फीट ऊंचाई तक जालियों से घिरा और आस-पास पुलिस के जवान। ऐसा क्या खास है इस पेड़ में ? हाईवे से गुजरने वाले जिन लोगों को यह नहीं मालूम कि इस पेढ़ की खासियत क्या है, क्यों यह इतना महत्वपूर्ण है। उन्हे आश्चर्य जरूर होता है।


यह पेड़ वाकई बहुत खास है।


बौद्ध धर्म के अनुयाईयों के लिए यह श्रद्धा का केंद्र है, तो प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के लिए श्रीलंकाई राष्ट्रपति की सौगात। लगभग चार साल पहले 21 सितंबर 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंद्र राजपक्षे ने इस पहाड़ी पर एक पौधा रोपा था। जो धीरे-धीरे वृक्ष का रूप ले रहा है। भगवान गौतम बुद्ध ने पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर बौधित्व को प्राप्त किया था। अत: बौद्ध धर्म में इस बोधि वृक्ष कहा जाता है। बौद्ध अनुयाईयों के लिए यह पेड़ श्रद्धा और आस्था का केंद्र है।


युनिवर्सिटी पहाड़ी पर रोपा गया था पौधा
21 सितंबर 2012 को इस पहाड़ी पर महिंद्रा राजपक्षे बौद्ध युनिवर्सिटी की आधारशिला रखने आए थे। तब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उन्होंने पहाड़ी बोधि वृक्ष (पौधा) रोपा था। तब से आज तक इसकी सुरक्षा की जा रही है। पौधे को लोहे की जालियों से घेरकर सुरक्षित किया गया है। पुलिस के जवान इसकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। पानी का एक टेंकर खड़ा रहता है। पहाड़ी पर किसी भी अंजान व्यक्ति को चडऩे की इजाजत नहीं होती है। हालांकि अभी युनिवर्सिटी के निर्माण की शुरूआत नहीं हुई है, लेकिन अब तक इस वृक्ष की सुरक्षा में लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। इस वृक्ष का एक पत्ता भी सूखता है तो प्रशासन में भागदौड़ मच जाती है।


पलायन कर रही,6 बालिकाओं को पकड़ा

सुकमा। रोजगार के नाम पर पलायन करते 6 बालिकाओं को कोन्टा पुलिस ने पकड़ा है। कोन्टा पुलिस के रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान कल रात को कोन्टा व आंध्रप्रदेश के बॉर्डर में एक होटल में बैठी मिली 6 बालिकाएं, पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बालिकाओं ने काम करने हेतु एजेंट के कहने पर तेलंगाना के भद्राचलम जाने की बात स्वीकारी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 बालिकाओ में से 3 बालिग व 3 नाबालिग हैं। बालिकाओं के साथ लेबर एजेंट को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शरद सिंह ने बीईओ एस के दीप व महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविन्द्र के साथ सभी बालिकाओ को रात में स्थानीय आरएमएसए कन्या छात्रवास में रुकवाया गया है। आज सुबह पकड़े गये बालिकाओं को 
बाल कल्याण विभाग सुकमा को सौंप दिया जायेगा। इसके बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो कि बस्तर संभाग से मानव तस्करी के मामले समय-समय पर आते रहे हंै। सामान्य तौर पर रोजगार के नाम पर एजेंटों द्वारा ग्रामीण बालिकाओं को लालच देकर ले जाया जाता है, जहां उनका शरीरिक शोषण भी होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।


बच्चों को सिखाएं खाने के तौर-तरीके

अपनी व्यस्ता के चलते हम अपने बच्चों को पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं, आजकल यह समस्या ज्यादातर पैरंट्स की है। ऐसे में बच्चे उन जरूरी बातों से भी अनजान रह जाते हैं, जो उन्हें जरूर पता होनी चाहिए। अगर आप रोज बच्चों को वक्त नहीं दे पाते तो खान-पान से जुड़ी ये बातें बच्चों को किसी गेम या पिकनिक के दौरान बताएं। ताकि वे ध्यान से आपकी बातों को सुन, समझ और अपना सकें…


कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें खाने के बाद आलस आ जाता है और वह सो जाते हैं लेकिन आप जानते हैं यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसा करने से आपका मोटापा बढ़ेगा। साथ ही पाचन संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। ये बातें बच्चों को बातों की तरह ही बताएं और अपने जीवन में भी उतारें ताकि आपको ऐसा करता देख बच्चा इन बातों पर यकीन कर सके।


खाना खाने के तुरंत बाद फल खाना सही नहीं होता है। आयुर्वेद के अनुसार माना जाता है कि दोनों के सेवन करने से हमें पेट संबंधी समस्या हो सकती हैं। इसलिए हमें खाने के बाद फल नहीं खाना चाहिए। फल खिलाते समय बच्चे को यह बात जरूर बताएं।


आप यह बात जानते हैं स्वस्थ्य शरीर के लिए सही समय में नहाना और खाना बहुत ही जरूरी होता है। कई ऐसे लोग भी होते हैं जो खाना खाने के बाद ही नहाना पसंद करते हैं लेकिन इससे उनकी सेहत में बुरा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि खाना खाने के बाद नहाने से हमारे पेट के चारों ओर खून का प्रवाह तेज हो जाता है जिससे हमारी पाचन क्रिया धीमी पड़ जाती है जिससे कई समस्याएं होती हैं।


कुछ लोग चाय के बहुत ज्यादा शौकीन होते हैं। उन्हें इस चीज की लत सी लग जाती है। इसी कारण वह खाना खाने के बाद तुरंत चाय पी लेते है। लेकिन आप जानते हैं कि इससे आपको पाचन संबंधी कई समस्या हो सकती हैं। इतना ही नहीं आपको असिडिटी की भी समस्या हो सकती है। चाय की जिद करने पर बच्चे को ऐसे समझाएं। क्योंकि बड़ों को चाय पीता देखकर बच्चे भी चाय पीने की जिद करते हैं।


कहा जाता है कि खाना खाने के बाद थोड़ा चलने से हमारा खाना ठीक ढंग से पच जाता है। आयुर्वेद के अनुसार माना जाता है कि खाने के बाद तुरंत नहीं चलना चाहिए। थोड़ा रुककर वॉक करनी चाहिए, क्योंकि तुरंत चलने से हमारे पूरे शरीर को पोषण नहीं मिल पाता है और हमारी पाचन क्रिया भी कमजोर हो जाती है।


वाशिंग मशीन है कीटाणुओं का घर

पिछले दिनो जर्मनी में बच्चों के एक अस्पताल में नवजात शिशुओं को पहनाए जाने वाले कपड़ों पर बीमारी पैदा करने वाले कीटाणु पाए गए. इन कीटाणुओं पर अधिकतर दवाएं असर नहीं कर रहीं थी. ऐसा इस अस्पताल द्वारा स्वच्छता के लिए अपनाए जाने वाले तमाम मानकों को लागू करने के बावजूद था. जांच करने पर पता चला कि यह खतरनाक कीटाणु अस्पताल की लॉन्ड्री से आ रहा था.
विशेषज्ञों की राय में आज के दौर की अत्याधुनिक वॉशिंग मशीनों में कीटाणु नष्ट करने की क्षमता पुरानी पारंपरिक मशीनों से काफी कम होती है. अप्लाइड एंड एन्वायरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी पत्रिका में छपे शोध के मुताबिक जर्मनी के उस अस्पताल में भर्ती बच्चों की किस्मत अच्छी थी कि वो इन कीटाणुओं की चपेट में आने से बच गए.
आपकी वॉशिंग मशीन में क्या है? 
अब सवाल यही उठता है कि अगर आधुनिक मशीनों में बैक्टीरिया मिल रहे हैं तो आपकी वॉशिंग मशीन कितनी सुरक्षित है. आजकल की मशीनें ठण्डे पानी से भी कपड़े धो देती हैं. इसके बाद मशीन के अंदर ही इन्हें लगभग आधा सुखा कर निचोड़ भी दिया जाता है. विशेषज्ञों के अनुसार इन मशीनों की रबर सील में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं जो धीरे धीरे पूरी मशीन में फैल जाते हैं. यही बैक्टीरिया आपके कपड़ों के जरिए आपकी शरीर मे कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकते हैं.
कितने खतरनाक हैं ये बैक्टीरिया ?
यनिवर्सिटी ऑफ बॉन में विश्व स्वास्थ्य केन्द्र के इंस्टिट्यूट ऑफ हायजीन एंड पब्लिक हेल्थ के निदेशन डॉ. मार्टिन एक्सनर के मुताबिक स्वच्छता मुहिम से जुड़े लोगों के लिए यह एक बढ़ती चुनौती है. क्योंकि बीमारी की जड़ घर पर ही पैदा हो रही है और हर रोज बढ़ती जा रही है.
हालांकि न्यू यॉर्क के नॉर्थ शोर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉ. ब्रूस हिर्श्स इसे इतना बड़ा खतरा नहीं मानते. उनका कहना है कि इस तरह के बैक्टीरिया वैसे भी हमारे आसपास मंडराते रहते हैं. थोड़ी सी सावधानी रखने से इस चुनौती से निपटा जा सकता है.
वॉशिंग मशीन की सफाई बेहद जरूरी
कपड़ों की सफाई और उनकी स्वच्छता पर खास ध्यान दें. लेकिन यदि आपके घर कोई बुजुर्ग या नवजात बच्चा है तो यह जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. मशीन को ऐसी जगह बिलकुल ना रखें जहां उमस भरा महौल हो. इससे कीटाणु पनपने की आशंका और बढ़ जाती है. इन कीटाणुओं से आपको निमोनिया, चर्मरोग और डायरिया जैसी बीमारियां हो सकतीं हैं. इसलिए जरुरी है कि आप अपनी वॉशिंग मशीन को साफ रखें.
अगर आप दाग धब्बे या किसी तरह का खून, शरीर से निकला हुआ कोई पदार्थ लगा हुआ कपड़ा अपनी वॉशिंग मशीन में धोते तो इसे गरम पानी में ही धोना चाहिए. इसके अलावा समय-समय पर अपनी वॉशिंग मशीन को डिस्इंफेक्टैंट से भी साफ करना आवश्यक है.


कीर्ति को चेहरे की कास्ट से किया बाहर

मुंबई! कृति खरबंदा इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म हाउसफुल 4 की सफलता को इंजॉय कर रही हैं। इसके साथ ही वह अपनी आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म पागलपंती के प्रमोशन में भी बिजी हैं। वैसे पागलपंती के बाद कृति को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म चेहरे में भी कास्ट किया गया था! लेकिन अब कुछ ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कृति को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कृति बहुत ज्यादा नखरे दिखा रही थीं और उनकी टीम ने उनकी डेट्स के साथ काफी अव्यवस्ता फैला दी थी और इसी के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर्स ने कृति की कई मांगें मान भी लीं लेकिन बाद में फाइनली उनके साथ काम करना संभव नहीं हुआ।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि कुछ मुद्दों पर कृति और फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी के बीच विवाद भी था। इसके बाद प्रड्यूसर ने इस फिल्म से कृति को निकाले जाने का फैसला कर लिया। अब फिल्म की टीम नई हिरोइन की तलाश कर रही है। बता दें कि कृति ने इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग भी कर ली थी लेकिन अब नई हिरोइन के साथ इस पार्ट की दोबारा शूटिंग की जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चेहरे किसे काम करने का मौका मिलता है। यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होगी।


'तूफान' के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली

मुंबई! अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म तूफान के लिए बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेने की एक नई तस्वीर साझा की है! जिसमें फरहान बॉक्सिंग करते नजर आ रहे हैं! खबरें आ रहीं हैं कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन बनने वाली इस फिल्म में फरहान खूब मेहनत कर रहे हैं!


अभी हाल ही में ये तस्वीर फरहान ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, तूफान उठेगा. इस किरदार में पूरी तरह से ढलने के लिए फरहान बड़े पैमाने पर एक बॉडी ट्रांसफॉरमेशन में से होकर गुजर रहे हैं और इसके लिए वह बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं, ताकि वह फिल्म में अपने किरदार को अच्छे ढंग से निभा सकें!
फिल्म तूफान के साथ फरहान छह सालों के बाद डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ वापस काम करने जा रहे हैं! इससे पहले ये दोनों एक साथ भाग मिल्खा भाग में काम कर चुके हैं जो दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित थी! उसी फिल्म के बाद से फरहान के काम की खूब तारीफें हुई !वहीं अब फरहान को फिल्म तूफान से भी ऐसी ही उम्मीद है!


मां को याद कर भावुक हुए 'अर्जुन कपूर'

नई दिल्ली! अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'पानीपत' के प्रोमोशन में लगे हैं! इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उन्हें खट्टी-मीठी हर तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है! वैसे अर्जुन पिछले दिनों मलाइका अरोड़ा से अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहे! सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहते हैं! उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां मोना कपूर को लिखा एक लेटर शेयर किया है, जो उन्होंने 12 साल की उम्र में लिखा था!


इस लेटर में अर्जुन ने कविता लिखी है! इसे शेयर करते हुए अर्जुन कपूर न लिखा- हाथ से लिखी गई यह कविता मुझे मिली है. खराब लिखावट के लिए माफ करना! मैं जब 12 साल का था तब मैंने अपनी मां के लिखा था! यह मेरा सबसे सच्चा रूप, जब मैं अपनी मां को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहना चाहता था, जो उन्होंने मुझे दिया! अर्जुन कपूर ने लिखा- मैं उनके प्यार को मिस करता हूं, लेकिन मेरे पास यह मानने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है कि मुझे उनका प्यार नहीं मिलेगा! कई बार मुझे यह खुद के साथ नाइंसाफी लगती है और मैं विचलित होने लगता हूं! मैं खुद को बेबस महसूस करता हूं! मैं सिर्फ एक बेटा होने के नाते लिख रहा हूं! काश, मां एक बार फिर मुझे बेटा कहकर बुलातीं और मैं सुन पाता! जब भी उनकी याद आती है, सबकुछ बेमानी लगता है! आठ साल पहले मैं टूट गया था, अब हर दिन मैं खुद को संभालता हूं और मुस्कुराते हुए उठता हूं, लेकिन उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी! अर्जुन ने आगे लिखा कि मुझे नहीं पता कि मैं यहां क्यों लिख रहा हूं, लेकिन ऐसा मुझे लगता है कि जिंदगी हम पर असर डालती है! मैं कोई हीरो नहीं हूं! मुझ पर भी असर पड़ता है! मां आपकी बहुत याद आती है.मॉम आप जहां भी हैं खुश रहिए! मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करता हूं!


बता दें कि कुछ समय पहले अर्जुन कपूर ने मलाइका के जन्मदिन पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी! वहीं मलाइका ने भी अर्जुन से अपनी शादी को लेकर खुलासा किया था! मलाइका ने एक चैट शो में कहा था कि अर्जुन कपूर से मेरी शादी ड्रीम वेडिंग होगी! यह एक व्हाइट वेडिंग सेरेमनी होगी! उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 'पानीपत' की रिलीज के बाद मलाइका और अर्जुन शादी की डेट फाइनल कर सकते हैं!


यूपी पुलिस की जांच, दिल्ली के ‌जवान सस्पेंड

लखनऊ! दिल्ली पुलिस ने अपने 6 जवानों को सस्पेंड कर दिया है! निलंबित जवान लखनऊ में अपराधियों के साथ पार्टी करते पकड़े गए थे! उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है! जिन अपराधियों के साथ पुलिस के जवान पार्टी कर रहे थे वे अभी अंडर ट्रायल हैं और कोर्ट में सुनवाई के लिए उन्हें लखनऊ की अदालत में ले जा रहे थे!


दिल्ली पुलिस के 3 बटालियन के 6 पुलिसवालों पर कार्रवाई करते हुए सभी 6 पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है, जिसमें एक एसएसआई, 1 हेड कांस्टेबल और 4 कॉन्स्टेबल शामिल है! दरअसल, दिल्ली की जेल में बंद उत्तर प्रदेश के कुख्यात सीरियल किलर भाइयों रुस्तम और सोहराब को पेशी के लिए उत्तर प्रदेश ले गए थे! पुलिसवालों पर दोनों भाइयों को लखनऊ के होटल में ठहराने और सुविधाएं दिलवाने का आरोप है! लखनऊ के होटल में गुरुवार रात यूपी पुलिस ने छापा मारकर इसका खुलासा किया!


दिल्ली पुलिस के जवानों ने उन्हें लखनऊ के ऐशबाग के होटल में ठहरने की इजाजत दी! जहां आरोपियों से उनके परिवार के लोग और उनके गुर्गे मिलने आ रहे थे! दोनों आरोपी भाइयों का दिल्ली के जेल से अय्याशी करते वीडियो भी हुवायरल हुआ था! दोनों भाइयों पर यूपी और दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं! उनपर हत्या, लूट और रंगदारी का आरोप है!


पीएम ने मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री को दी बधाई

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भरोसा जताया कि ये दोनों नेता महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे।


महाराष्ट्र की राजनीति में 23 नवंबर की सुबह को हमेशा याद रखा जाएगा। देवेंद्र फडणवीस एकबार फिर से एनसीपी की मदद से महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए। बड़ी बात यह है कि शिवसेना को एनसीपी और बीजेपी की इस दोस्ती की भनक तक नहीं लग पाई। फडणवीस ने जब सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार ने डेप्युटी सीएम पद की शपथ ली, उससे ठीक एक घंटे पहले शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी कदर आत्मविश्वास में थी यह संजय राउत के ट्वीट से पता चलता है। राउत ने ट्वीट किया, 'जिस जिस पर ये जग हंसा है, उसी ने इतिहास रचा है..'


रेप के बाद की शादी, दहेज मे मांगे रुपए

दुर्ग! छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती अब जिंदगी में मुश्किलें दे रही है। युवती ने फेसबुक पर सेना के जवान से दोस्ती की, दोस्ती के बाद युवक ने लड़की से शादी का वादा कर उसका यौन शोषण किया। कुछ समय पहले इसकी शिकायत लेकर युवती जब पुलिस के पास पहुंची तो सेना के जवान ने उससे मंदिर में शादी की। इसके बाद असल परेशानी सामने आई। इस शादी के बाद युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती को साथ रहने के बदले में पैसे देने की बात कही और घर से निकाल दिया।


मुस्लिम प्रोफेसर का समर्थन, विरोध खत्म

वाराणसी! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में नियुक्त हुए मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान का समर्थन किया है। इसके बाद प्रोफेसर की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों ने प्रदर्शन वापस ले लिया। संघ ने प्रोफेसर खान के बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान फैकल्टी में नियुक्ति पर चर्चा की। संघ की काशी शाखा के विभाग संघचालक जयप्रकाश लाल ने कहा कि फिरोज खान का विरोध गलत है।


लाल ने कहा, “संघ का साफ विचार है कि अगर कोई व्यक्ति चयन प्रक्रिया से होकर गुजरा है और संस्कृत के प्रति समर्पित और निष्ठावान है तो उसका विरोध गलत है। यह विरोध सामाजिक सौहार्द और कानून के भी विरुद्ध है।”


इसके बाद शुक्रवार शाम को छात्रों ने मुस्लिम प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया। छात्र नेता चक्रपाणि ओझा ने मीडिया से कहा, “हम प्रोफेसर खान के खिलाफ प्रदर्शन वापस ले रहे हैं; लेकिन हमारा संघर्ष तब तक चलेगा, जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जातीं।” ओझा ने कहा कि वे कल इस मसले पर प्रधानमंत्री को मेमोरेंडम सौपेंगे।”


इससे पहले छात्रों ने कहा था कि वे प्रोफेसर खान का विरोध मुस्लिम होने की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे हिंदू रीति-रिवाजों से जीवन यापन नहीं करते। यह वेदों को पढ़ाने के लिए अहम है। शुक्रवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रदर्शन कर रहे छात्र ने कहा था कि अगर फिरोज खान विभाग में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें वेद पढ़ाने वाली जीवनशैली अपनानी चाहिए। हम उन्हें विभाग में शामिल कर लेंगे।


'निकाय चुनाव' बैलट पेपर में पहली बार 'नोटा'

रायपुर। पार्षद बनकर राजनीति की शुरुआत करने जा रहे प्रत्याशियों के सामने अपने ही वार्ड में नकारे जाने का खतरा हो गया है। अगले माह होने जा रहे निकाय चुनावों में छत्तीसगढ़ में पहली बार मतपत्रों नोटा का इस्तेमाल होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ईव्हीएम की तरह तरह बैलेट पेपर पर भी नोटा का ऑप्शन रखेगा। पहली बार साल 2013 के चुनाव में लोगों ने ईव्हीएम में नोटा का उपयोग किया था। राज्य सरकार ने इस साल दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर का निर्णय लिया है।


बैलेट पेपर के साथ मतपेटियों का उपयोग भी किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग केन्द्रीय चुनाव आयोग की तर्ज पर इस बार यह प्रयोग करने जा रहा है। दूसरी आेर बैलेट पेपर में नाेटा रखे जाने से पार्षद चुनाव में जीत का अंतर काफी कम रह जाएगा क्योंकि बड़े निगमों को छोड़ दें तो लगभग सभी निकायों में वार्डों की जनसंख्या 15 सौ से 15 हजार तक ही है। इसमें भी जीत का हार अंतर 300 से 1200 तक का होता है। यदि अब मतदाताआें के पास नोटा का ऑप्शन भी रहेगा तो निश्चित ही जीत का का अंतर काफी कम हो सकता है। इसके अलावा कहीं-कहीं पर तो जीत-हार के अंतर से ज्यादा नोटा को भी मिल सकते हैं।


ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 जिंदा जले

एटा। यूपी के एटा में जबरदस्त सड़क दुघर्टना हुई है, तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार सवार 6 लोगों में से पांच की जिंदा जलकर (Burnt) दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, एक युवक को गंभीर हालत में आगरा अस्पताल में एडमिट किया गया है। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया है। लेकिन पांच लोगों को नहीं बचाया जा सका। बतादें घटना जिले के बागवाला थाना क्षेत्र की है। शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए छह कार सवार नोएडा से एटा के रामपुर जा रहे थे।


तभी कार की एटा रोड पर खड़े ट्रक से टकरा हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में आग लग गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा : सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और कार में सवार 6 लोगों में से 5 की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार सवार एक युवक गाड़ी से बाहर गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका आगरा स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।


पाक ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

नई दिल्ली। हर बार मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को पाकिस्तानी सेना ने राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। इस दौरान सीमा पार से मोर्टार शेलिंग व फायरिंग की गई। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। इस दौरान सीमा पार से फायरिंग की गई थी। इसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया था। वहीं बुधवार को भी पुंछ के कृष्णाघाटी और बलनोई सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था।


इसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। इससे पहले 12 नवंबर को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर और कीरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। पांच नवंबर को भी पाक सेना ने कस्बा और कीरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। इस दौरान सीमा पार से गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग की गई थी।पाकिस्तानी सेना आए दिन संघर्षविराम का उल्लंघन कर रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है। पाक की ओर से की जा रही फायरिंग के चलते सीमा से सटे इलाकों के नागरिक सहमे हुए हैं। वहीं, कठुआ के ग्रामीण पाकिस्तान की इन नापाक हरकतों को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।


सियासी खिचड़ी के चक्कर में फैला 'रायता'

देवेन्द्र फडणवीस के हाथ में फिर महाराष्‍ट्र की कमान, एनसीपी नेता अजित पवार बने उपमुख्‍यमंत्री


मुंबई! महाराष्‍ट्र में बड़े राजनीतिक उलटफेर के तहत शनिवार सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। राज्‍यपाल भगत‍ सिंह कोश्‍यारी ने राजभवन में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ-ग्रहण समारोह में चौंकाने वाला नाम एनसीपी नेता अजित पवार का भी है, जिन्‍होंने उपमुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली। अब भाजपा के पास फ्लोर टेस्ट के लिए 30 नवंबर तक का समय है।


महाराष्‍ट्र में सरकार गठन का लेकर जारी सियासी अटकलों के बीच शनिवार सुबह आई इस खबर ने सभी को चौंका दिया। शुक्रवार तक जहां शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन की महाराष्‍ट्र में सरकार बनने की संभावना जताई जा रही थी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी कहा था कि सीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर नेताओं में अधिक सहमति है, वहीं शनिवार के राजनीतिक घटनाक्रम ने सबको चौंका दिया।


फडणवीस ने जहां एक बार फिर महाराष्‍ट्र के सीएम के तौर पर शपथ ली, वहीं उपमुख्‍यमंत्री एनसीपी नेता अजित पवार बने। शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार ने कहा कि महाराष्‍ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद से ही कोई भी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी और राज्‍य किसानों के मुद्दे सहित कई समस्‍याओं का सामना कर रहा था, इसलिए हमने एक स्थिर सरकार के गठन का फैसला किया। इससे पहले सीएम पद के तौर पर शपथ लेने वाले फडणवीस ने एक बार फिर शिवसेना पर निशाना साधा और कहा कि महाराष्‍ट्र की जनता ने साफ जनादेश दिया था, लेकिन शिवसेना ने चुनाव के बाद अन्‍य पार्टियों के साथ गठबंधन की कोशिश की, जिसका नतीजा यह हुआ कि यहां राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया गया। उन्‍होंने यह भी कहा कि महाराष्‍ट्र में एक स्थिर सरकार की जरूरत है, न कि 'खिचड़ी सरकार' की।


मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार

कोलकाता। राजधानी कोलकाता के ईडेन गार्डंस स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच पर सट्टा लगा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


इनमें से तीन की पहचान जोड़ाबागान थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय कुंदन सिंह, 388 नंबर रवींद्र सरणी के निवासी 32 वर्षीय मुकेश माली, दुर्गा चरण मित्र स्ट्रीट के रहने वाले 42 साल के संजय सिंह के तौर पर हुई है। इन तीनों से पूछताछ के बाद चौथे शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह न्यू मार्केट थाना इलाके का रहने वाला है। उसकी पहचान 22 साल के मोहम्मद सरजिल हुसैन के तौर पर हुई है।


इनके पास तो चार मोबाइल फोन, दो कंप्यूटर और दो लाख पांच हजार रुपये बरामद किए गए हैं। सट्टा लगाकर इन लोगों ने ये सारे रुपये एकत्रित किए थे। इन लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस वारदात में इनके साथ कोई और भी शामिल था या नहीं।


नागौर सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत

नागौर ! राजस्थान के नागौर जिले में कुचामन सिटी के मेगा हाइवे पर काला भाटा की ढाणी में शनिवार तड़के करीब तीन बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र नम्बर की एक मिनी बस जो कि तेज गति से आ रही थी, अचानक काला भाटा की ढाणी के पास सड़क पर सांड के आ जाने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे का शिकार लोगो के शवों व हताहतों को कुचामन के राजकीय हॉस्पिटल पहुँचाया ।इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी 12 लोगों के शव कुचामन राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखे गये है, जिनकी अभी तक कोई शिनाख्त नही हो पाई है।


महाराष्ट्र: एनसीपी ने किया सियासी उलटफेर

मुम्बई। महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। शिवसेना और कांग्रेस को करारा झटका देते हुए एनसीपी ने आज सुबह अचानक भाजपा के हाथ मिला लिया। तेजी से बदले राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आज सुबह राजभवन में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद सूबे के दोबारा मुख्यमंत्री बनने वाले फडणवीस ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सूबे में खिचड़ी सरकार नहीं चाहिए थी। जनता ने भाजपा और शिवसेना को सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना पीछे हट गई। इसलिए राज्य में स्थाई सरकार बनाने के क्रम में एनसीपी अब भाजपा के साथ आई है।


इससे पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास कर रही थी। लगभग अंतिम दौर में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला और आज सुबह राजभवन में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 24 अक्टूबर, 2019 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के साथ सरकार बनाने से शिवसेना पीछे हट गई थी, इसलिए 12 नवम्बर को राज्य में विधानसभा को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें और अजित पवार को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मुझे भरोसा है ये दोनों महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।


 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 24, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-110 (साल-01)
2. रविवार, नवंबर 24, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- त्र्योदशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...