गुरुवार, 21 नवंबर 2019

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का चयन

वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव की वापसी।


नई दिल्ली। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली कप्‍तान के रूप में लौट आए हैं। इस सीरीज के लिए कुलदीप यादव और भुवनेश्‍वर कुमार की वापसी हुई है। चयन समिति ने आजमाए हुए चेहरों पर ही इस सीरीज के लिए दांव खेला है।


इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई युवा चेहरों को आजमाया गया था। खराब प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन और ऋषभ पंत पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। इन्‍हें दोनों फॉर्मेट के लिए टीम में रखा गया है। मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी20 के अब वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट के बाद पिछले दिनों बांग्‍लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भी प्रभावित किया था। वहीं केदार जाधव अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे।


टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी। वनडे टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी।


नगर-पालिका में भ्रष्टाचार,मनमानी,परिवारवाद

विनीत जायसवाल


कोरिया। नगरपालिका में भ्रष्टाचार, मनमानी और परिवारवाद के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन जारी, पूर्व अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कांग्रेस के कार्यकाल में एक भी कार्य हुआ तो बताने की चुनोती दी।उन्होंने कहा कि नपा से पूूछे की डीएमएफ के 39 लाख के पौधे कहाँ गए?


दमकल में लाखों की मरम्मत हुआ फिर आग लगने पर दमकल फेल क्यों हुई? सागरपुर ने वोट नही दिया तो वहां इंटकवेल नही लगा, पीने के पानी के लिये 33 करोड़ भाजपा की सरकार ने दिए थे, पर जुड़े ग्राम पंचायत में क्यों नही लगाया जा रहा है? ईटा भट्टा वालो से ज़बरन वसूली कर 10 से 12 लाख की वसूली क्यों? वोट लेना था तो उन्होंने चुनावी वादा याद दिलाया, 2500 क्विंटल धान खरीदेंगे, पर वादा भूल गए, अब बिजली बिल 30 से 50 हजार आ रहा है। आरोप लगाया कि कांग्रेस ने नपा मे भेदभाव किया।जनकपुर में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है, वो चोरी नही दिख रही है। करोड़ो की चोरी नही दिख रही है। व्यापारियों पर जबरन कार्यवाही कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।


जिला प्रशासन ने निवेदन किया, कि पहले भ्रष्टाचार रोकिए। भाजपा महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने कहा कि जो भी विषय आमजन के संबंध में हूँ, उन्होंने नपा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति जनता के वोट को पैसे से तोलता है तो आप समझ लीजिये, विकास को पैसे के साथ जोड़ते है। जो पैसा जनता के लिए आया उसमे भ्रष्टाचार हुआ है। नपा अधिकारी की जांच भी नही कर रहे है, शहर की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नही दे रहे है।


संसद में गूंजा बंदरों के आतंक का मुद्दा

नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को मथुरा व दिल्ली में बंदरों के आतंक का मुद्दा गूंजा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बंदरों की समस्या को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने दावा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कई लोगों की इससे मौत हो गई है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार से ध्यान देने की मांग की। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बंदरों के संकट के मुद्दे को उठाए जाने पर विभिन्न दलों के नेता एक मत थे। उन्होंने इस समस्या को खतरनाक व गंभीर बताया और संकट से निपटने के लिए सरकार से कार्रवाई की मांग की।


बंदरों के मुद्दे को उठाते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र मथुरा व वृंदावन के इलाके में बंदरों के हमले की वजह से बहुत से लोग मारे गए हैं। हेमा मालिनी ने कहा, "बंदरों के प्राकृतिक आवास में कमी आई है और जब वे खाने की तलाश में आवासीय क्षेत्रों में आते हैं तो, वृंदावन के लोगों को उनसे सख्ती से निपटने को मजबूर होना पड़ता है। तीर्थयात्री बंदरों को तले हुए भोजन कचौड़ी व समोसा देते हैं, जिससे वे बीमार पड़ते हैं।" 


लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सदस्य चिराग पासवान ने हेमा के विचार से सहमति जताई और सदन को सूचित किया कि लुटियंस दिल्ली में भी इसका गंभीर संकट है। पासवान ने कहा, "वहां बंदरों का आतंक है। दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में बंदरों के भय के कारण बच्चे बगीचों में नहीं बैठ सकते।" 


तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि कैसे मथुरा की यात्रा के दौरान बंदर ने उनका चश्मा छीन लिया था और बंदर को 'फ्रूटी' दिए जाने के बाद उन्हें चश्मा वापस मिला था। बंद्योपाध्याय ने कहा कि इलाके में लोगों से अपने चश्मे को पॉकेट में रखने का नोटिस लगाया गया है। सांसद ने कहा कि हालात बहुत खतरनाक है और इस मुद्दे से निपटने के लिए सरकार को उचित उपाय करना चाहिए।


पाकिस्तानी महंगाई में टमाटर का मोल

पाकिस्तान में गहनों की जगह टमाटर पहनकर आई दुल्हन, चौंक गए बाराती, पढ़ें क्या है मामला।


इस्लामाबाद। इमरान खान के नए पाकिस्तान में टमाटर के दाम आसमान छू रहे है। यहां सब्‍जी आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी है। जिससे वहां की जनता काफी परेशान है। नौबत यहां तक आ पहुंची है कि अब शादी में टमाटर के जेवर तक पहने जाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल  हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान की एक दुल्हन टमाटर के जेवर पहनकर इमरान के कंगाल पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रख रही है,शादी में आए लोग उस वक्‍त हक्‍का बक्‍का हो गए। जब दुल्‍हन जेवरात की बजाय, टमाटरों का हार पहन कर मंडप में पहुंची। दुल्‍हन के हाथों में चूड़ियों और कंगन की जगह टमाटर थे और माथे पर टीके की जगह टमाटर लटका हुआ था। इस नजारे को देख सभी हैरान रह गए,पाकिस्‍तान की कंगाली और लोगों पर महंगाई की मार का अंदाजा इन तस्‍वीरों से लगाया जा सकता है। इन सब के बारे में जब लोगों ने दुल्‍हन से पूछा तो उन्‍होंने कहा कि सोने के भाव की तरह टमाटर और चिलगोजे के भाव भी बहुत महंगे हो रहे हैं। इसलिए मैंने अपनी शादी में गहनों की जगह टमाटर और चिलगोजे पहने हैं।


शादी में मौजूद पाकिस्तानी रिपोर्टर ने दुल्‍हन से सवाल करते हुए पुछा कि कितने दहेज के ट्रक भेजे हैं? तो दुल्‍हन ने बखुबी जवाब देते हुए कहा कि जिसने अपनी बेटी और टमाटर दे दिए, उसे दहेज देने की क्या जरूरत। मैं तो अपने पति से उम्मीद रखती हूं कि वो रोज सुबह उठे और सब्ज़ी मंडी जाए और टमाटर लेकर आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


राफेल जेट विमान वायु सेना को सौपे गए

नई दिल्ली । भारत सरकार ने बताया कि तीन राफेल जेट विमान भारतीय वायु सेना को सौंपे गए हैं और उनका इस्तेमाल फ्रांस में वायु सेना के पायलट और तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने में हो रहा है। भारत और फ्रांस ने सितंबर 2016 में 36 राफेल विमानों के लिए 7.87 अरब यूरो या करीब 59,000 करोड़ रुपये के समझौते पर दस्तखत किए थे। भारत को पहला राफेल विमान आठ अक्टूबर को सौंप गया, जबकि चार राफेल विमानों की पहली खेप भारत में मई 2020 तक आएगी। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रथम राफेल लड़ाकू विमान सौंपे जाने के समारोह में कहा था कि ये लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना को और मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने राफेल में करीब 25 मिनट उड़ान भी भरी थी। राजनाथ सिंह ने राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरने से ठीक पहले नए विमान का शस्त्र पूजन किया और उस पर ओम तिलक लगाया तथा पुष्प एवं एक नारियल चढ़ाया था। इस अवसर पर उनके साथ भारतीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी थे।


कांग्रेस की पुताई से भाजपा आगबबूला

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राशन दुकानों को तिरंगे के रंग में रंगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य सरकार ने पीडीएस की सभी दुकानों को एक रूपता में रखने का हवाला देकर उसे महीने भर के भीतर रंगने का निर्देश दिया है। राज्य के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की दलील है कि पीडीएस दुकानों को तिरंगे के रंग में रंगने से नागरिक एक नजर में पहचान जाएंगे की यह उचित मूल्य की दूकान है। मंत्री के निर्देश के बाद खाद्य विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों को पीडीएस की दुकानों को तिरंगे की तर्ज पर तीन रंगो में रंगने के निर्देश का प्रारूप भेजा है। सरकारी निर्देशों में  इसके साथ ही उन दुकानों में सीसी टीवी कैमरे लगाने, साफ़ सफाई, पेय जल और सुरक्षा के सभी इंतजाम एक माह के भीतर पूरे करने के लिए कहा गया है। कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर बीजेपी आग बबूला है। उसे पूरी तरह से इसमें राजनीति की बू आ रही है। उसके तमाम नेताओ ने आरोप लगाया है कि रंगाई पुताई की आड़ में कांग्रेस पार्टी इन दुकानों में अपना झंडा लगा रही है।


छत्तीसगढ़ में रंगाई पुताई को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है। राज्य की पी.डी.एस. की दुकानों में साफ़ सफाई, सुरक्षा और सीसी टीवी कैमरे लगाने के फैसले को बेहतर माना जा रहा है, लेकिन इन दुकानों को तिरंगे के रंग में रंगना बीजेपी को रास नहीं आ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस फैसले पर कडा एतराज जहरी करते हुए आरोप लगाया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कांग्रेसीकरण किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि राशन दुकानों को तिरंगे के रंग में रंग कर आखिर मुख्यमंत्री क्या साबित करना चाहते है ? रमन सिंह ने कहा कि इन दुकानों को कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ कर की जा रही राजनीति का वो हर स्तर पर विरोध करेंगे। उधर विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने  कांग्रेस को सलाह दी है कि काम काज से उनकी पहचान होनी चाहिए ना कि पीडीएस की दुकानों की रंगाई पुताई से, उन्होंने कहा कि इन दुकानों को पॉलिश करने से लोगो का दिल जीता नहीं जा सकता है, बल्कि अच्छे काम करने से जनता का समर्थन प्राप्त होगा।



सीएम ने किया 29 परियोजनाओं का शिलान्यास

बस्ती प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 29 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
रिपोर्ट- जितेंद्र कुमार
बस्ती। इसके अन्तर्गत विधान सभा कप्तानगंज में धधरिया दीप नारायण यादव के घर से पगारे ग्राम तक पिच निर्माण का कार्य 1.20 किमी0 स्वीकृत लागत धनराशि 64.05 लाख, विधान सभा महादेवा में मित्तनजोत गुनाजोत मार्ग से बजरमटिया मार्ग ल0 0.40 किमी0 स्वीकृत लागत 23.83 लाख, हर्रैया विधान सभा रजवापुर पुल से (बंधा मार्ग) टूटी भीटी के किमी0 02 से भगवानपुर इण्टर कालेज से रानीगाॅव (शिव मंदिर) होते हुए बेवहना गाॅव तक मार्ग का निर्माण ल0 2.50 किमी0 लागत 166.92, हर्रैया श्री रामजानकी मार्ग सूदीपुर से रामनगर मार्ग किमी0 01 से संसारपुर होते हुए बबुरीबाबु सम्पर्क मार्ग ल0 3.00 किमी0 लागत 215.14 लाख, हर्रैया लकड़मण्डी मखौणा मार्ग के अरजानीपुर से ठाकुरपुरवा मार्ग ल0 01 किमी0 लागत 56.96 लाख, हर्रैया विक्रमजोत के प्राईमरी जैतापुर से खिदरीपुर सम्पर्क मार्ग ल0 1.85 किमी0 लागत 125.2 लाख।
महादेवा विधान सभा क्षेत्र एलडी मार्ग से अमिलहा से सरैया तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.20 किमी0, लागत 71.29 लाख, हर्रैया विधान सभा, बभनगाॅवा पिच मार्ग से गुण्डाकुवर तक मार्ग ल0 1.50 किमी0, लागत 100.43 लाख, टूटीभीटी विक्रमजोत मार्ग के किमी0 03 से रानीपुर छत्त मार्ग ल0 1.30 किमी0, लागत 70.97 लाख, मडरिया छपिया मार्ग से धोबही होते हुए परसपुर गाॅव तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.90 किमी0, लागत 138.66 लाख, महोदवा विधान सभा क्षेत्र खरका से बखरिया सम्पर्क मार्ग ल0 3.50 किमी0 लागत 231.12 लाख, बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र, एनएच 28 से पिपरहवाॅ होते हुए निहालपुरवा मार्ग ल0 2.00 किमी0 लागत 114.72 लाख, रूधौली विधान सभा क्षेत्र बनटिकरा से पेलनी हरिजन टोला मार्ग का निर्माण ल0 1.50 किमी0, लागत 101.95 लाख, जोगिया से बहादुपुर होते हुए भरटेला सम्पर्क मार्ग ल0 2.00 किमी0 लागत 162.18 लाख, महादेवा विधान सभा क्षेत्र एकडंगी लमुनही घर्मपुरवाॅ पक्कापुल से महडवापुरवा मार्ग ल0 3.50 किमी0 लागत 223.23 लाख।
बस्ती सदर विधान सभा जनपद बस्ती के राजकीय पालिटेक्निक में छबिलाहाखोर में 60 सीटेड महिला छात्रावास का निर्माण लागत 182.32 लाख, हर्रैया विधान सभा जनपद बस्ती के बृहद गौ संरक्षण केन्द्र रमनातौकी विकास खण्ड दुबौलिया का निर्माण लागत 120.00 लाख, बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र जनपद बस्ती के राजकीय इण्टर कालेज बस्ती में चहार दिवारी का निर्माण कार्य लागत 162.72 लाख, बस्ती सदर विधान सभा जनपद बस्ती में आश्रय गृह निर्माण लागत 195.45 लाख, रूधौली विधान सभा क्षेत्र सामु0स्वा0के0 सल्टौआ का निर्माण लागत 492.22 लाख।
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास-
कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र बभनान से गौर टिनिच बाया वाल्टरगंज भिटिया चैराहा मार्ग का चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य ल0 25.00 किमी0 लागत 4994.51 लाख, हर्रैया विधान सभा क्षेत्र जनपद बस्ती में हर्रैया के अन्तर्गत मनोरमा नदी पर निर्मित सिन्दुरिया पुल के पास सिन्दुरिया रोड़ पर लिदिहवा नाले पर आरसीसी लधु सेतु पहुॅच मार्ग, अतिरिक्त पहुचमार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य ल0 2.00 किमी0 लागत 296.94 लाख, हर्रैया सिकन्दरपुर मसकिनवा अ0जि0मा0 के किमी0 3,4,5,6,9,10 एवं 14 में विशेष मरम्मत का कार्य किमी0 3 व 14 के 2000 मीटर में सीसी व शेष किमी0 में पीसी का कार्य ल0 8.00 किमी0 लागत 253.43 लाख, हर्रैया एनएच 28 से तेनुआ सम्पर्क मार्ग पर रामरतन के घर से अटवा सरहद तक मार्ग ल0 0.40 किमी0 लागत 25.65 लाख, हर्रैया श्रीरामजानकी मार्ग से विशेषरगंज से दावरपारा ग्राम से रसिक मोहन तिवारी के घर होते हुए निदूरी स्कूल तक मार्ग ल0 4.50 किमी0 लागत 254.27 लाख, हर्रैया विनोद के घर से शिव मन्दिर मनोरमा तक मार्ग ल0 1.00 किमी0 लागत 48.85 लाख, महुघाट पिच रोड़ से शैलेन्द्र सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.00 किमी0 लागत 48.94 लाख, महुघाट अमारी एनएच 28 से अमारी मार्ग पर लोनियापार से पूरे लखयी बंधा तक पिच रोड़ मार्ग ल0 1.35 किमी0 लागत 70.63 लाख, महुघाट विशेषरगंज सम्पर्क मार्ग पूरेअजबी से नरायनपुर होते हुए अटवा उपाध्याय गाॅव तक पिच रोड़ का निर्माण ल0 3.50 किमी0 लागत 192.61 लाख।
हर्रैया विधान सभा क्षेत्र जगदीशपुर से मुडलिया तक सम्पर्क मार्ग ल0 2.00 किमी0 लागत 112.69 लाख, जगदीशपुर से महुघाट बंधा मार्ग ल0 5.65 किमी0 लागत 333.65 लाख, हर्रैया अद्या सिंह के घर से प्राथमिक पाठशाला होते हुए महेबा कुवर (छोटापुरवा) तक पिच रोड़ का निर्माण ल0 0.70 किमी0 लागत 46.57 लाख, हर्रैया काली बगिया से त्रिलोकपुर बाजार तक मार्ग ल0 1.00 किमी0 लागत 58.19 लाख, हर्रैया राधेश्याम के घर से शेषनाथ के चक तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य ल0 0.95 किमी0 लागत 130.52 लाख, हर्रैया शिवाकान्त के घर से शेषनाथ के चक तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य ल0 0.95 किमी0 लागत 47.22 लाख, हर्रैया हियारूपुर बैदोलिया सम्पर्क मार्ग से नटौवा संजय तिवारी के खेल से होते हुए सरसण्डा ए0एन0एम0 सेण्टर तक (लालापुरवा) ल0 1.60 किमी लागत 96.92 लाख, हर्रैया टूटीभारी विक्रमजोत मार्ग के किमी0 1 से कुचन पुरवी से कलन्दरा धुसैनिया उदयपुर होते हुए अमोलीपुर होतु हुए पावड तक नवनिर्माण कार्य ल0 3.50 किमी0 लागत 210.92 लाख, हर्रैया पूरेनाथ पैकवलिया मार्ग के किमी0 4 से हेमधर गाॅव तक मार्ग ल0 0.50 किमी0 लागत 24.07 लाख, हर्रैया श्रीरामजानकी अकला बी0डी0 वंधा मार्ग के किमी0 5 से पूरे आसरे गाॅव गुण्डाकुंवर जूनियर हाई स्कूल होते हुए पूरेनाथ पूरे महा सम्सपर्क मार्ग का निर्माण कार्य ल0 2.20 किमी0 लागत 125.51 लाख, हर्रैया संसारीपुर गोकुलपुर मार्ग से राम सुतारी पार्वती देवी मेमोरियल इण्टर काॅलेज जोगापुर तक पिच मार्ग निर्माण कार्य ल0 1.00 किमी0 लागत 63.36 लाख,
बस्ती सदर विधान सभा राष्ट्रीय मार्ग-28 से पाॅलीटेक्निक होते हुए एल0डी0 मार्ग के गौरा चैराहे तक चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य ल0 2.40 किमी0 लागत 492.55 लाख, बस्ती सदर जनपद बस्ती के एन0एच. कम्पाउण्ड में मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र लो0नि0वि0 बस्ती हेेतु कार्यालय के निर्माण का कार्य, लागत 111.2 लाख, हर्रैया चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के पड़ाव स्थल राम रेखा का पर्यटन विकास कार्य लागत 90.24 लाख, रूधौली जनपद बस्ती  के प्रा0 स्वा0 कें0 हटवा बाजार एट बिजलपुर का निर्माण कार्य लागत 138.31 लाख, हर्रैया जनपद बस्ती के विकास खण्ड परसरामपुर में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसैमिनेशन सेंण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के विकास खण्ड रूधौली में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसैमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के विकास खण्ड रामनगर में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसैमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, हर्रैया पशु चिकित्सालय विकास खण्ड परसरामपुर लागत 40.28 लाख, बस्ती सदर ग्राम कोईलपुरा विकास खण्ड बस्ती सदर में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का शिलान्यास लागत 100.2 लाख।


वायु प्रदूषण को 40 फीसदी तक कम किया

नई दिल्ली। अमेरिका की लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी (एलएसयू) की एक नयी रिपोर्ट में उन 13 उपायों के बारे में बताया गया है। जिससे देश में वायु प्रदूषण को 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है। साथ ही, हर साल होने वाली 9 लाख लोगों को मौत से बचाया जा सकता है। इन 13 उपायों को अपनाकर सर्दियों के समय दिल्ली सहित उत्तर भारत के पीएम 2.5 स्तर को 50 से 60 फीसदी तक कम भी किया जा सकता है।


इस रिपोर्ट में प्रदूषण के विभिन्न कारणों से निपटने के लिये बनी नीतियों का विश्लेषण किया गया है जिसमें थर्मल पावर प्लांट (चालू, निर्माणाधीन और नये पावर प्लांट), मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग, ईंट भट्ठी, घरों में इस्तेमाल होने वाले ठोस ईंधन, परिवहन, पराली को जलाना, कचरा जलाना, भवन-निर्माण और डीजल जनरेटर का इस्तेमाल जैसी बातें शामिल हैं।


ग्रीनपीस के सीनियर कैंपेनर सुनील दहिया का कहना है, “हम लोग पहली बार विस्तृत और व्यावहारिक नीतियों को सामने रख रहे हैं। जिससे सर्दियों में उत्तर भारत के वायु प्रदूषण को घटाकर आधा कम किया जा सकता है। हम पर्यावरण मंत्रालय से गुजारिश करते हैं। कि वे इन उपायों को स्वच्छ वायु के लिये तैयार हो रहे। राष्ट्रीय कार्ययोजना में शामिल करे और पावर प्लांट के लिये दिसंबर 15 में अधिसूचित उत्सर्जन मानकों को कठोरता से पालन करे। साथ ही अधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कठोर मानकों को लागू करके प्रदूषण नियंत्रित करे।


रिपोर्ट के लेखक होंगलियांग जेंग कहते हैं, “हमारे शोध बताते हैं कि थर्मल पावर प्लांट के उत्सर्जन को कम करके, औद्योगिक ईकाइयों के उत्सर्जन मानको को मजबूत बनाकर और घरों में कम जिवाश्म ईंधन जलाकर, ईंट भट्टियों को जिग-जैग पद्धति में शिफ्ट करके तथा वाहनों के लिये कठोर उत्सर्जन मानक लागू करके वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है। हालांकि 13 उपायों के साथ-साथ एक व्यापक योजना बनाकर ही वायु प्रदूषण को 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है और हर साल होने वाले 9 लाख लोगों की मौत से बचा जा सकता है।


रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है। कि अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले कारकों से निपटने के लिये थर्मल पावर प्लांट और उद्योगों के कठोर उत्सर्जन मानकों को लागू करने के बाद ही वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लायी जा सकती है। इसलिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्ययोजना को मज़बूत बनाने के लिए पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा मांगे गए जन सुझावों के रूप में सीविल सोसाइटी संगठनों, कार्यकर्ताओं,वकीलों और अन्य विशेषज्ञों द्वारा दिये गए सुझावों में भी थर्मल पावर प्लांट के उत्सर्जन मानको को कठोरता से लागू करने की मांग की गयी थी।


सुनील कहते हैं, एलएसयू के शोघ ने एकबार फिर वही बातें दुहराई है जिसकी मांग देश के लोग बहुत लंबे से समय से कर रहे हैं जिसमें थर्मल पावर प्लांट और उद्योगों के लिये कठोर उत्सर्जन मानक बनाया जाना भी शामिल है। हालांकि पर्यावरण मंत्रालय लगातार थर्मल पावर प्लांट को उत्सर्जन मानकों के लिये छूट देने की कोशिश में है। दिसंबर 2015 में पर्यावरण मंत्रालय ने थर्मल पावर प्लांट को दो सालों के भीतर उत्सर्जन मानकों को पूरा करने की अधिसूचना जारी की थी, जिसे अब वे अवैद्य तरीके से पांच साल और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के ड्राफ्ट में भी मंत्रालय ने विभिन्न सेक्टरों जैसे थर्मल पावर प्लांट और उद्योगों के उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्य को शामिल नहीं किया है।


सुनील अंत में कहते हैं, “इस रिपोर्ट में शामिल नीतियों के विश्लेषण से भारत के स्वच्छ वायु आंदोलन को बड़ी मदद मिलेगी। अगर पर्यावरण मंत्रालय लोगों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है तो उसे जल्द से जल्द राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में क्लीन एयर कलेक्टिव के सुझावों के साथ-साथ एलएसयू द्वारा इस रिपोर्ट में शामिल 13 उपायों को भी शामिल करना चाहिए, जिससे सच में भारत की हवा को साफ बनायी जा सके।


नब्ज टटोलकर कर रही है सरकार कार्य

राणा ओबराय
पूर्वमंत्री रामबिलास शर्मा ने बाढड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की टिटौली नब्ज
भिवानी। विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने जिला मण्डल प्रकोष्ठ मोर्चों के मण्डल अध्यक्ष महामंत्री सहित अनेक पदाधिकारियों की विशेष बैठक लेकर विधानसभा चुनाव की परिणामों की समीक्षा की तथा संगठन को मजबूत किया जा सके। बैठक में जिला कार्यकारिणी मण्डलों के पदाधिकारियों प्रकोष्ठों के संयोजक तथा सह संयोजक, मण्डलों जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष व महामंत्रियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रामबिलास शर्मा ने कार्यकर्ताओं की नब्ज टिटोलते हुए बाढड़ा विधानसभा की बैठक लेते हुए परिणामों की समीक्षा व फीडबैक ली।


अटल-देशमुख की कर्मभूमि की बदलेगी तस्वीर

बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, नानाजी देशमुख और अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि की बदलेंगी अब सूरत।


उत्‍तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के विकास कार्यों की बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों को लगाई फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराएं। इसके साथ ही गन्ना भुगतान शीघ्र किए जाने की चेतावनी दी है। सीएम ने कहा कि भुगतान न करने वाली मिलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएं। अधिकारियों को चेतावनी दी कि आप सभी लोग दो घंटे जन सुनवाई करें, इसके बाद फील्ड में उतरे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बलरामपुर नानाजी देशमुख व अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि है। स्वास्थ्य के मामले में बलरामपुर पिछड़ता रहा है इसीलिए यहां पर केजीएमयू का सैटलाइट सेंटर स्वीकृत किया गया है। यह सैटलाइट सेंटर मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित होगा और यहां पर डॉक्टरों की कमी दूर होगी।


सीएम योगी ने कहा कि यहां पर एमबीबीएस व पीजी की डिग्री लेने वाले डॉक्टरों से रिमोट एरिया में कुछ दिनों तक काम कराने का अनुबंध भी कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहराइच मेें मेडिकल काॅलेज शुरू कर दिया गया है जबकि बलरामपुर में इस वित्तीय वर्ष में केजीएमयू सैटलाइट सेंटर का काम शुरू कर दिया जाएगा। गोंडा में भी अगले सत्र में एक मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बलरामपुर और श्रावस्ती में टूरिजम की अपार संभावनाएं हैं।


द्वितीय केदार महादेव के शीतकालीन कपाट बंद

उखीमठ। गुरुवार को द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल के लिए आज 11 बजे पूर्वाह्न में बंद हो गये। प्रात: 8 बजे से भगवान मद्महेश्वर जी की विशेष पूजा अर्चना के बाद पुजारी बागेश लिंग ने स्वयंभू लिंग को समाधि दी। उसके बाद विग्रह डोली मंदिर परिसर में आयी। भंडार में अपने पूजा पात्र एवं सामग्री का अवलोकन किया, तथा मद्महेश्वर जी डोली ने अष्ट भैरव सहित अन्य देव निशानों के साथ मंदिर की परिक्रमा की। बताते चलें कि, मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं रुद्रप्रयाग पुलिस प्रशासन  की उपस्थिति में 11 बजे मंदिर का मुख्य द्वार बंद कर प्रथम पड़ाव गौंडार हेतु प्रस्थान किया। कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर समिति के पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, नायब तहसीलदार एनडी जुयाल, मंदिर सुपरवाइजर यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, गणेश सेमवाल, मृत्यंजय हीरेमठ, संदीप बैंजवाल, भीष्म नारायण, रविन्द्र भट्ट, पटवारी कालीमठ डिमरी आदि मौजूद रहे। इस यात्रा वर्ष 6138 तीर्थ यात्रियों ने भगवान मद्महेश्वर के दर्शन किये। कल 22 नवंबर को श्री मद्महेश्वर जी की डोली देव निशानों के साथ राकेश्वरी मंदिर रांसी तथा 23 नवंबर को गिरिया प्रवास एवं 24 नवंबर शीतकाल गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। 24 नवंबर को उखीमठ में भव्य मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा। इस अवसर पर रावल भीमाशंकर लिंग, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, सहित उपाध्यक्ष अशोक खत्री एवं सदस्य अरूण मैठाणी सहित मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी, लेखाकार आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, तथा वचन सिंह रावत, एवं मंदिर के आचार्य-पुजारीगण, पंचगाई आचार्य श्री तुंगनाथ जी की डोली की अगवानी करेंगे।


इस अवसर पर आचार्य हर्ष जमलोकी, आचार्य औंकार शुक्ला, विश्वमोहन जमलोकी, स्वयंबर सेमवाल पुजारी शिवशंकर लिंग, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, देवी प्रसाद तिवारी, प्रेम सिंह रावत, पुष्कर रावत दफेदार विदेश शैव, विशेश्वर शैव, प्रमोद कैशिव सहित समिति के अधिकारी-कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, हक-हकूकधारी एवं श्रद्दालुगण मौजूद रहेंगे।


एक दिवसीय आरोग्य शिविर का आयोजन

एक दिवसीय आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन


कौशाम्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय आरोग्य शिविर का आयोजन विकास खंड सरसवा के हिनौता ग्राम में हुआ। जिसमें गाव के सभी पशुओं का टीकाकरण किया गया। मुफ्त दवा बांटी गई बीमार पशुओं का इलाज किया गया। दुग्ध बढ़ाने हेतु टानिक बांटी गई, एवं आए हुए किसानों को पशुधन के लिए जागरूक किया गया, तथा गांव में आवारा पशुओं हेतु गौशाला निर्माण के लिए जगह चिन्हित की गई। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीत सिंह मुख्य चिकत्साधिकारी वी पी पाठक,खंड चिकित्साधिकारी अजीत सिंह,ग्राम प्रधान राकेश सिंह,घनश्याम सिंह व राजू पांडेय सहित गाव के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


गणेश साहू


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...