गुरुवार, 21 नवंबर 2019

जेएनयू छात्रों ने की रिपोर्टर से अभद्रता

नई दिल्ली। फीस बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सड़कों पर उतरे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सोमवार सुबह जेएनयू के हजारों छात्र फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। छात्रों ने जेएनयू से लेकर संसद तक मार्च निकालने की कोशिश की थी, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया था। इस दौरान जेएनयू छात्रों से मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की। प्रदर्शनकारी छात्रों ने केवल पुरुष पत्रकारों को ही नहीं बल्कि महिला पत्रकारों के साथ भी बदतमीजी की।


इसी कड़ी में जेएनयू में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को कवर करने गई एक हिंदी चैनल की महिला पत्रकार से हुई बदसलूकी के बाद उनकी प्रतिक्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि छात्र पत्रकार के सवालों का जवाब देने के बजाए उनके माइक पर हाथ मारकर हटा रहे थे। छात्रों द्वारा माइक हटाए जाने से गुस्साई महिला पत्रकार उन पर भड़क गईं। महिला पत्रकार ने छात्रों को ”फाड़कर रख देंगे…” कहते हुए खदेड़ना शुरु कर दिया।


रिपोर्टिंग फील्ड पर महिला पत्रकार का ऐसा अवतार काफी चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। जहां एक ओर कुछ लोग महिला पत्रकार के इस कदम की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे गलत भी ठहरा रहे हैं। खास बात ये है कि दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी महिला पत्रकार का समर्थन करते हुए वीडियो को शेयर किया है। वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं जो लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।


कश्मीरियों को संस्कृति से जोड़ने का कार्य

वॉशिंगटन। अमेरिकी सांसद पीट ओल्सन ने बुधवार को हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी देश में शांति स्थापित करने के लिए काम करते हैं। उन्होंने (मोदी ने) जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर वहां के लोगों को भारत की महान संस्कृति से जोड़ने का काम किया है। ओल्सन ने आगे यह भी कहा, ''अनुच्छेद यह एक अस्थायी प्रावधान था, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक अलग कानून के साथ रहने के लिए मजबूर किया गया। अब वहां के लोगों के पास भी अन्य भारतीयों की तरह समान अधिकार हैं।


सांसद ओल्सन टेक्सास-22 का प्रतिनिधित्व करते हैं। भारत ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को निष्प्रभावी किए जाने का निर्णय लिया था। इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।


सतह मारक पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण

नई दिल्ली। ओडिशा के चांदीपुर तट पर पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ये मिसाइल सतह से सतह पर मार करने और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। अधिकारियों ने चांदीपुर में अंतरिम टेस्ट रेंज से कहा कि दो पृथ्वी-2 मिसाइलों का लगातार परीक्षण किया गया और दोनों परीक्षण सभी मानकों पर खरे उतरे। उन्होंने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण आईटीआर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से 350 किलोमीटर की मारक क्षमता के साथ किया गया। उन्होंने बताया कि यह नियमित परीक्षण था। ये टेस्ट रात में किया गया ताकि पता चल सके कि अंधेरे में ये हथियार कितना कारगर और सटीक है। पृथ्वी-2 मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी मिसाइल है,जो 500-1000 किलोग्राम तक आयुध ले जाने में सक्षम है। इसके दो इंजन तरल ईंधन से चलते हैं। इससे पहले इसी महीने की 16 तारीख को अग्नि-2 का पहला रात्रि परीक्षण भी ओडिशा के डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक किया गया था। अग्नि-2 मिसाइल भी सतह से सतह पर वार करने की क्षमता रखती है और मध्यम दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल है। अग्नि-2 की मारक क्षमता 1500 से 2000 किलोमीटर तक है।


जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर आईईडी से हड़कंप

श्रीनगर। अनंतनाग के करीब जम्‍मू-श्रीनगर हाइवे पर एक आईईडी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। गुरुवार सुबह आईईडी मिलने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों के जवान घटनास्‍थल पर रवाना हुए। बम स्‍क्‍वॉयड टीम ने आईईडी को डिफ्यूज करने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान हाइवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया। माना जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के मकसद से इस आईईडी को प्‍लांट किया हो। बता दें कि यह वही हाइवे है, जिस पर इस वर्ष 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्‍मद ने सीआरपीएफ के काफिले को पुलवामा में निशाना बनाया था। जैश के आत्‍मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को ही सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-पूंछ नेशनल हाइवे पर भी एक आईईडी को डिफ्यूज किया था। इस आईईडी को सेना की पेट्रोलिंग टीम ने देखा और बॉम्‍ब स्‍क्‍वॉयड ने डिफ्यूज कर दिया था।


गोडसे भक्तों के "अच्छे दिन": कांग्रेस

भोपाल। बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और विवाद आपस में जुड़े हुए हैं। ताजा विवाद शुरू हुआ है, प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त करने पर। सरकार ने उन्हें 21 सदस्यों वाली इस समिति का सदस्य नियुक्त किया है, जिसके अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं। कांग्रेस ने उन्हें इस समिति का सदस्य मनोनीत करने पर सवाल खड़े किए हैं। वहीं बीजेपी ने कहा है कि बतौर सांसद उन्हें किसी भी संसदीय समिति में मनोनीत किया जा सकता है।


प्रज्ञा ठाकुर को इस महत्वपूर्ण समिति का सदस्य मनोनीत करने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस फैसले की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की विचारधारा की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रज्ञा ठाकुर को संसदीय सलाहकार समिति का सदस्य बनाते हैं। ये उनकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।


कांग्रेस नेता ने कहा- गोडसे भक्तों के अच्छे दिन!


साध्वी प्रज्ञा की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा,'बीजेपी सरकार ने नेशनलिज्म को नया मॉडल दिया है। बम ब्लास्ट मामले में ट्रायल पर चल रहीं नेता को डिफेंस मामलों की कमेटी में शामिल किया गया। कुछ महीनों पहले पीएम ने 'मन से माफ ना करने' की बात कही थी, लेकिन अब संदेश साफ है कि नाथूराम गोडसे के भक्तों के अच्छे दिन आ गए हैं।


रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने समीक्षा बैठक ली

बिलासपुर। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बुधवार को  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य जोनल रेलवे के महाप्रबंधको के साथ वीडियो कॅान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली।  बैठक में गौतम बनर्जी महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित सभी विभागाध्यक्ष मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे । बैठक में चेयरमैन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य रेलवे जोनों के महाप्रबंधकों से रेल परिचालन सहित जोन में चल रहे निर्माण कार्यों तथा यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। चर्चा के दौरान कोयला परिवहन के अलावा अन्य औद्योगिक वस्तुओं के परिवहन की संभावनाओं को तलाशने पर जोर दिया गया । साथ ही उन्होंने एलएचबी रैक से चलने वाली ट्रेनों में एलएचबी कोच वाली पार्सल वैन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही।  उन्होंने सभी जोन के महाप्रबंधकों को सामान्य राजस्व के अतिरिक्त अन्य माध्यमों से भी राजस्व आय जुटाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए। कर्मचारी कल्याण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देते हुए कर्मचारियों के कार्य कौशल में बढ़ोत्तरी के लिए उन्होंने प्रोजेक्ट सक्षम कार्यक्रम को आगे भी जारी रखते हुए इसके द्वारा अधिक से अधिक कर्मचारियों के प्रशिक्षण की बात कही। उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अधिकारियों की रिक्तियों को भी जल्द से जल्द भरने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान मुख्यालय स्थित सभागार में गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक सहित समस्त विभागाध्यक्ष, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा उप महाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 22, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-108 (साल-01)
2. शुक्रवार, नवंबर 22, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- एकादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:40,सूर्यास्त 05:36
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...