मंगलवार, 19 नवंबर 2019

'मैडोना' ने खुद बताया पेशाब पीने का फायदा

न्यूयॉर्क। सिंगर मैडोना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सिंगर आइस बाथ लेते और उसके बाद एक कप यूरिन पीते दिख रही हैं। मैडोना ने 17 नवंबर, रविवार को इस वीडियो को पोस्ट किया। मैडोना फिलहाल म्यूजिकल ईवेंट के लिए 'मैडम एक्स टूर' पर हैं. वीडियो शेयर करते हुए सिंगर ने लिखा। क्या हम आइस बाथ चैलेंज शुरू कर सकते हैं? 41 डिग्री, चोट का सबसे अच्छा इलाज।” वीडियों में उन्हें परफॉर्मर अहलमलिक विलियम्स के साथ होटल के बाथरूम में देखा जा सकता है।


वीडियो में आइस बाथ टब से निकलने के बाद पहले वह अपने मोजे निकालती हैं और इसके बाद एक सफेद कप में एक पीले रंग का द्रव्य पदार्थ को पीते नजर आती हैं, जो उनकी इस ट्रीटमेंट का एक हिस्सा है। वो कहती हैं, “बर्फीले पानी से निकलने के बाद यूरिन पीना वाकई बेहद अच्छा है।” सोशल मीडिया पर सिंगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब मैडोना ने एक मेडिकल ट्रीटमेंट के तौर पर यूरिन का इस्तेमाल किया है। इससे पहले भी पैरों में घाव से ठीक करने के लिए यूरिन का इस्तेमाल कर चुकी हैं।


अमेठी में इंदिरा गांधी प्राइज मनी 'मैराथन'

अमेठी। 35वीं अखिल भारतीय इंदिरा गांधी प्राइजमनी मैराथन को अमेठी के राहुल कुमार पॉल ने जीत लिया है। उन्‍होंने मैराथन को 2:28:36 में मैराथन जीती। यानी दो घंटा, 28 मिनट और 36 सेकेंड में पूरी की। वहीं गाजीपुर के हरेंद्र चौहान दूसरे स्‍थान पर और आर्मी पुणे के हेतराम को तीसरा स्‍थान मिला है। सीएमपी डिग्री कॉलेज यानी मैराथन समाप्‍त होने के करीब दो किमी पहले तक आर्मी पुणे के हेतराम सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरे पर अमेठी के राहुल कुमार पाल और तीसरे पर गाजीपुर के हरेंद्र चौहान थे। हालांकि इसके बाद अमेठी के राहुल कुमार पॉल हनुमान मंदिर तक आगे हो चुके थे। और उनके पीछे गाजीपुर के हरेंद्र और सबसे पीछे सेना पुणे के हेतराम तीसरे स्‍थान पर पहुंच चुके थे।


पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जन्मतिथि पर आज यानी मंगलवार को 35वीं मैराथन शुरू हुई। सुबह साढ़े छह बजे प्रदेश सरकार के खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया। 222 पुरुष और 41 महिला धावक निर्धारित रूट पर दौड़ रहे हैं। इस बार इंदिरा मैराथन की थीम 'रन फॉर ग्रीन प्रयाग' है।


एनजीटी के नियमों के विरुद्ध दो गिरफ्तार

एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


गौतमबुध नगर। एनजीटी के नियमों का  उल्लंघन  करने पर जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशों के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा आज हरौला सेक्टर 4 नोएडा मे एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर खुले में बिल्डिंग मैटेरियल विक्रय होता पाए जाने पर थाना सेक्टर 20 नोएडा में एफ आई आर दर्ज कराते हुए असलम व राजाराम को गिरफ्तार किया गया।


उन्होंने बताया कि चलाए गए अभियान में पुलिस विभाग के अधिकारी गण, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी गण एवं प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। नगर मजिस्ट्रेट नोएडा ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनपद में एनजीटी  के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


जनता के प्रति समर्पित कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारी शक्ति में आ गए। क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, जिसके लिए स्थानीय प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयां भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार है। जिस को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन का रुख सख्त हो गया है। क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें तो क्षेत्र की जनता को कुछ तो राहत अवश्य मिल सकेगी। जिसके अंतर्गत लोनी बॉर्डर स्थित बेहटा हाजीपुर गांव में तार जलाने वाले माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी एवं एसएसपी के दिशा-निर्देशन में उप-जिलाधिकारी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार, ईओ नगर पालिका और प्रदूषण विभाग के अधिकारी एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा। दर्जनों गोदामों को सील किया गया एवं तांबा-एलुमिनियम का काफी मात्रा में तार जप्त किया गया। इस दौरान हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन और अधिक पुलिस बल आने से कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। गौरतलब है कि क्षेत्र में भारी मात्रा में रात्रि में तार जलाने की शिकायतें पब्लिक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही थी।


2.5 करोड़ की लॉटरी से बढ़ाएंगे डेयरी उत्पादन

लुधियाना। दिपावली बंपर का पहला ईनाम दो करोड पचास लाख लुधियाना के मेहरबान गांव में लगा है। यहां रहने वाले अमनदीप जो डेयरी फार्मिंग का काम करते हैं ने बताया कि सात वर्ष से दिपावली बंपर पर किस्मत अजमा रहे हैं। इस बार वाहेगुरू ने सुन ली। पूछने पर जवाब मिला कि लाटरी में निकले पैसे से डेयरी कारोबार को ही बढायेंगे। अभी फिलहाल गांव में पचास गज के मकान में ही रह कर गुजारा चल रहा है। 


7 साल से डाल रहे थे महा लक्ष्मी दीपावली बंपर।


अमनदीप सिंह बताया की पिछले 7साल से दीपावली बंपर डालते आ रहे है। इस साल वाहेगुरु ने मेहर की हमारी 2.5 करोड़ की लॉटरी निकाल गई। अमनदीप अपने बेटे के साथ मार्किट में दीपावली की खरीदारी करने अपने बेटे के साथ गए थे। वहां से पंजाब स्टेट लॉटरी की वी टिकट खरीदी थी। इन पैसे से डायरी फार्म बड़ा करेगे।और वह अपने मौजूदा निवास में ही रहेंगे।


घायल बंदरों को अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की सड़क पर घायल पड़े बंदर की मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। दरअसल रायसीना रोड पर प्रेस क्लब ऑफ  इंडिया के पास सोमवार को घायल बंदर तड़प रहा था। एक जर्नलिस्ट ने इसकी फोटो क्लिक कर ट्वीट कर दिया। जर्नलिस्ट ने मेनका गांधी को टैग करते हुए बंदर के लिए मदद की गुहार लगाई। इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर मेनका गांधी सक्रिय हो गईं। उन्होंने बंदर की मदद के लिए कार भेज दी। बता दें कि मेनका गांधी एनिमल राइट्स से जुड़ी हैं और जानवरों से प्यार के लिए जानी जाती हैं। मेनका गांधी के इस काम के लिए उनकी तारीफ हो रही हैं। लोग उन्हें सुषमा स्वराज का अवतार बता रहे हैं।


अकाली दल नेता की 15 गोली मार की हत्या

गुरदासपुर। पंजाब में एक सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया है। बटाला के नजदीकी गांव ढिलवां में पूर्व अकाली सरपंच दलबीर सिंह की हत्या कर दी गई है। सैर के दौरान सोमवार देर शाम को गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें पहले गोली मारी और बाद में तेजधार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि राजनीतिक रंजिश के तहत हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तीन नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ  हत्या का केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। मृतक के परिजन और अकाली दल के नेता सुच्चा सिंह लंगाह का आरोप है कि हमलावरों ने दलबीर सिंह पर सैर के दौरान पहले पीठ पर तेज धार हथियारों से हमला किया और बाद में 15 से 16 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी।  सिविल अस्पताल बटाला में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी बलजीत सिंह का कहना था के दलबीर सिंह की उसके गांव के ही कुछ लोगों ने जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी फरार है उनको पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


पार्किंग से चोरी तो होटल देगा पूरा पैसा

अगर पार्किंग से चोरी हुई गाड़ी तो होटल देगा पूरे पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया 
अगर होटल और रेस्टोरेंट की पार्किंग से गाड़ी चोरी होती है तो इसका मुआवजा भी होटल और रेस्टोरेंट वालों को ही देना होगा


नई दिल्ली। गाड़ी चोरी होने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर होटल और रेस्टोरेंट की पार्किंग से गाड़ी चोरी होती है तो इसका मुआवजा भी होटल और रेस्टोरेंट वालों को ही देना होगा। यह फैसला कोर्ट ने ताज महल होटल बनाम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मामले की सुनवाई करते हुए सुनाया है और कहा अगर ग्राहक होटल मैनेजमेंट को अपनी गाड़ी की चाबी सौंप देता है तो गाड़ी की सुरक्षा होटल ही करेगा और गाड़ी चोरी होने या फिर उसमें कुछ नुकसान होने पर होटल द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।


दिल्ली के होटल ताज महल में सुप्रीम कोर्ट ने साल 1998 में गाड़ी चोरी के मामले में अपभोक्ता आयोग पक्ष में फैसला सुनाया, जिसमें मारुति जेन कार के होटल से चोरी हो गई थी और आयोग ने होटल के मैनेजमेंट को दोषी ठहराते हुए 2.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए कहा था कि यह होटल मैनेजमेंट की लापरवाही है। आयोग द्वारा कहा गया था कि यह होटल की जिम्मेदारी है कि अगर ग्राहक का वाहन जिस स्थिति में पार्क किया गया है उसे उसी स्थिति में वापस मिलना चाहिए। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि ऐसे में होटल यह कहकर नहीं बच सकता कि उसने पार्किंग फ्री में दी थी। अगर वह पार्किंग होटल वाले दे रहे हैं और उसी पार्किंग में गाड़ी को कोई नुकसान या चोरी हो जाती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी होटल की होगी
कोर्ट का कहना है कि होटल वाले ग्राहकों से होटल रूम, फूड, एंट्री फीस जैसे कई तरह के पैसे चार्ज करते हैं और ऐसे में गाड़ी चोरी पर मुआवजा होटल को ही देना होगा, क्योंकि गाड़ी की सुरक्षा की होटल की पूरी जिम्मेदारी रहती है।


गांधी परिवार को कुछ हुआ,भाजपा जिम्मेदार

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा में शुरू होने वाली बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई। कांग्रेस नेता सोनिया, राहुल गांधी से एसपीजी की सुरक्षा वापस लिये जाने के मुद्दे पर कांग्रेस, द्रमुक के सदस्यों ने पूरे प्रश्नकाल में आसन के समीप नारेबाजी की। शून्यकाल में इन दलों ने इस विषय पर सदन से वाकआउट किया। शून्यकाल में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जब इस विषय को उठाने का प्रयास किया तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कांग्रेस सदस्य पहले ही इस विषय को नियम-प्रक्रिया के तहत उठा चुके हैं। चौधरी ने कहा कि गांधी परिवार के सदस्यों की जान खतरे में है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी साधारण सुरक्षा प्राप्त करने वाले लोग नहीं हैं और 1991 से एसपीजी की सुरक्षा प्राप्त कर रहे थे। उन्होंने प्रश्न किया कि अचानक से एसपीजी सुरक्षा क्यों हटा ली गई? गांधी परिवार पर अगर किसी तरह का हमला होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि चौधरी इस विषय को पहले ही उठा चुके हैं। स्पीकर ने उन्हें आगे बोलने की इजाजत नहीं दी।


संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सदस्य के इस विषय पर कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिस को स्पीकर खारिज कर चुके हैं। यह अब शून्यकाल का विषय नहीं है और इसे बिना नोटिस के कांग्रेस सदस्य कैसे उठा सकते हैं। इस पर कांग्रेस के सभी सदस्य खड़े होकर विरोध दर्ज कराने लगे। चौधरी को इस विषय पर आगे बोलने की अनुमति नहीं दिये जाने पर कांग्रेस और राकांपा के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया। इसके बाद द्रमुक के टीआर बालू ने भी इस विषय को उठाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें भी बोलने की अनुमति नहीं दी गई। जिसके बाद द्रमुक सदस्यों ने भी सदन से वाकआउट किया। इससे पहले मंगलवार सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने आसन के पास आकर नारेबाजी शुरू कर दी। द्रमुक सदस्य भी गांधी परिवार के सदस्यों की एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने के विरोध में आसन के समीप पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी। अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। हंगामे के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाया और किसानों से संबंधित विषय पर सदस्यों ने कृषि मंत्री से प्रश्न पूछे। बिरला ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की अपील करते हुए कहा कि किसानों के विषय पर चर्चा हो रही है और ऐसे में सदन में हंगामा अच्छी परंपरा नहीं है।


77 हजार कर्मियों का वीआरएस आवेदन

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में 77 हजार कर्मचारियों ने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया है। कंपनी में कुल 1.50 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। फिलहाल स्कीम के अनुसार यह सारे कर्मचारी 31 जनवरी 2020 को अपने-अपने पद से रिटायर हो जाएंगे। 


बीएसएनएल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कंपनी ने एक लाख कर्मियों को वीआरएस देने का लक्ष्य है। तीन दिसंबर तक कर्मचारी इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। योजना के मुताबिक कंपनी के सभी स्थायी कर्मचारी, जो किसी दूसरे संस्थान या फिर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर हैं और 50 साल की उम्र को पूरा कर चुके हैं वो वीआरएस के लिए आवेदन कर सकते हैं।


बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि सरकार और बीएसएनएल की ओर से दी जा रही! यह श्रेष्ठ वीआरएस सुविधा है और इसे कर्मचारियों को सकारात्मक रूप में देखना चाहिए।  गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले महीने ही 69 हजार करोड़ रुपये का पुनरुद्धार पैकेज बीएसएनएल और एमटीएनएल को दिया था। एमटीएनएल ने भी अपने कर्मचारियों के लिए वीआरएस योजना पेश की है। बीएसएनएल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना-2019 के अनुसार कंपनी के सभी नियमित और स्थायी कर्मचारी जिनमें अन्य संगठन में प्रतिनियुक्ति पर तैनात या बीएसएनएल से बाहर प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनात कर्मी भी शामिल होंगे और जिनकी उम्र 50 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है! वे वीआरएस योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत वीआरएस लेने वाले व्यक्ति को नौकरी के पूर्ण हो चुके प्रति वर्ष के आधार पर 35 दिन का वेतन और नौकरी के शेष बचे प्रति वर्ष के आधार पर 25 दिन के वेतन की राशि मिलेगी।


रिलायंस इंडस्ट्री देश की सर्वोत्कृष्ट इंडस्ट्री

मुंबई। आरआईएल देश में नंबर-1 बनी हुई है! रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप मंगलवार को 9.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है! रिलायंस इंडस्ट्रीज ऐसा करने वाली देश के पहली कंपनी बन गई है! एक्सपर्ट्स का कहना है टैरिफ बढ़ाने की खबरों के चलते सभी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है! इसी का असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर दिख रहा है! एनएसई पर रिलायंस का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कोराबार कर रहा है! यह 1500 रुपये ऊपर बना हुआ है! वहीं, वोडाफोन-आइडिया का शेयर 28 फीसदी उछल गया है! इसके अलावा एयरटेल के शेयर में 6 फीसदी की तेजी बनी हुई है!
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है! शेयर ने एक हफ्ते में 5.45 फीसदी, एक महीने में 6.36 फीसदी, तीन महीने में 17 फीसदी, 9 महीने में 24 फीसदी और एक साल में 31 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है!


इंसानों की तरह बात करता है, कुत्ता

नई दिल्ली। जनता से रिश्ता वेबडेस्क स्टेला भले ही एक डॉग है! लेकिन उसे इसानों की तरह बातें करना आता है! स्टेला की मालिक क्रिस्टिना हंगर एक स्पीच पैथालोगिस्ट हैं! जिन्होंने उसे एक कस्‍टमाइज्‍ड की-बोर्ड की मदद से बोलना सिखाया है! इस की-बोर्ड में 29 बटन हैं जो अलग-अलग 29 शब्दों जैसे आओ, खेलो, देखो आदि से बनाए गए हैं! स्टेला को जब भी कुछ बोलना होता है तो वह इस की-बोर्ड की मदद से अपने मालिक को अपनी भावनाएं समझाती है! कई बार वह वाक्य बनाने के लिए 4 और 5 शब्दों के बटन को एक साथ दबाती है!


स्टेला जो अमेरिका के सैन डिएगो में अपनी मालिक क्रिस्टिना हंगर के साथ रहती है, आज अपने बात करने के तरीके के चलते इंटरनेट पर सेलिब्रिटी बन गई है! इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए उसके वीडियोज को हजारों लोगों ने देखा है! और 4.7 लाख से ज्यादा लोग स्टेला को फॉलो करते हैं!


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में स्टेला बार-बार लुक बटन को दबाते हुए नजर आ रही है! और अपने मालिक से कहने की कोशिश कर रही है कि वह बाहर से आ रही आवाज को सुने और देखे कि वो क्या चीज है! वहीं एक अन्य वीडियो में वह 'अभी-अभी-अभी स्टेला स्टेला देखो' के बटन दबा रही है और अपने मालिक का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है!


किसी भी अन्य बड़े कम्युनिकेटर की तरह स्टेला भी इस बात का ध्यान रख रही है! कि वह जब भी बात करे तो हम उसे अपनी अटेंशन दें! क्रिस्टीना हंगर ने अपने एक ब्लॉग में बताया है! कि स्टेला को जब भी अपनी बात कहनी होती है! तो वो पहले देखो का बटन दबाती है! और उसके बाद जब हम उसे देखते हैं तब वह अपना मैसेज कीबोर्ड के जरीए बताती है!


स्टेला के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं! जो लोगों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं! एक व्यक्ति ने स्टेला की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ”मुझे बात करने वाली डॉग स्टेला काफी पसंद है”. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ”यह बेहद मजेदार है”!


इंसाइड एडिशन के मुताबिक, क्रिस्टीना हंगर ने घर के अलग-अलग हिस्सों में बटन रख कर स्‍टेला को बात करना सिखाया है! हंगर ने आगे कहा, “कुछ समय बाद उन्होंने देखा कि स्टेला को जो शब्द पहले से पता है उन्हें बोलने के लिए उसे कोई ओर तरीका चाहिए.”  सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में हंगर ने कहा कि स्टेला का पसंदीदा शब्द बाहर है क्योंकि उसे बाहर रहना काफी अच्छा लगता ह!


टाटा स्टील 3000 से अधिक को हटाएगी

जल्द टाटा स्टील 3,000 से अधिक लोगों को नौकरी से कर सकती है बहार


नई दिल्ली। टाटा स्टील अपने यूरोप के ऑफिस से 3,000 से अधिक लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बना रही है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि अतिरिक्त आपूर्ति, कमजोर मांग और उच्च लागत के चलते कंपनी ऐसा करने को मजबूर है। एक सूत्र ने Reuters को बताया कि टाटा समूह के यूरोपीय मुख्य कार्यकारी हेनरिक एडम ने पहले ही बिना आंकड़े दिए कहा था कि जल्द कंपनी यूरोपीय व्यापार में नौकरी में कटौती कर सकती है।


एक बयान में, टाटा ने कहा कि वह अपने यूरोपीय परिचालनों में 3,000 से अधिक कर्मचारियों की संख्या में कटौती करके अपनी परफॉरमेंस में सुधार करना चाहती है। भारतीय कंपनी टाटा स्टील, जिसने अपने यूरोपीय कारोबार को मजबूत करने के लिए जून में एक परिवर्तन कार्यक्रम शुरू किया था, जिसमें कंपनी ने नीदरलैंड और वेल्स में स्टील निर्माण शुरू किया था।


टाटा स्टील की ओर से यहां आयोजित जनजातीय संवाद कार्यक्रम में अर्थव्यवस्था में सुस्ती के ऊपर पूछे गए सवाल पर नरेन्द्रन ने कहा कि अर्थव्यवस्था ठीक है। ये सुधर रही है। सरकार कदम उठा रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में थोड़ी सुस्ती है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में हम सुधार देख रहे हैं। इससे पहले मीडिया से मुखातिब नरेन्द्रन ने कहा कि हर साल संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।


इस साल 180 से ज़्यादा आदिवासी समुदायो के नुमाइंदों ने संवाद सम्मेलन में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील का ये मंच आदिवासी समुदाय को अपनी बात रखने का एक मंच देता है। नरेन्द्रन ने उम्मीद जताई कि ये सम्मेलन आदिवासियों की समस्याओ को हल करने के लिए काम करने में मदद करेगा।


मां-बहन, भाभी का करता था रेप, हत्या

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के दतिया में रिश्‍तों की मर्यादा को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। दतिया पुलिस ने एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके ऊपर परिवार के ही शराब की लत के शिकार एक लड़के की हत्या करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जिस की हत्या की गई उसने कई बार शराब के नशे में अपनी मां, बहन और भाभी से रेप किया। दतिया पुलिस की एसडीओ गीता भारद्वाज के मुताबिक ये वीभत्स जानकारी परिवार के ही सदस्यों ने तब दी जब उनसे उनके 24 वर्षीय लड़के के बारे में पूछा गया। मृतक का शव 12 नवंबर को गोपालदास हिल एरिया से मिला था। 


हत्‍या वाली रात भी छोटे भाई की पत्‍नी से की रेप की कोशिश
गीता भारद्वाज ने बताया, 'सुशील का शव 12 नवंबर को मिला और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत गला घोटने की वजह से हुुई। उसकी पहचान साबित होने के बाद पता चला कि उसे शराब की लत थी और उसके घर वाले भी उससे तंग आ चुके थेे। परिवार के सदस्यों ने पूछताछ में रेप के आरोपी सदस्य की हत्या का जुर्म कबूल किया। उनका कहना था कि शराब पीने के बाद उसने कई बार मां, बहन और भाभी से रेप किया।' मृतक के पिता ने अपने कबूलनामे में कहा कि उसका बेटा 11 नवंबर को शराब के नशे में घर आया और उसने छोटे भाई की पत्नी से रेप करने की कोशिश की।


इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी
पिता ने कहा, 'वो पहले भी कई बार ऐसा कर चुका था इसलिए हमने उसकी हत्या कर दी और शव को गोपाल दास हिल के पास डाल दिया। पुलिस ने मृतक के पिता, उसकी पत्नी, छोटे बेटे और छोटे बेटे की पत्नी को गिरफ्तार किया है। चारों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


अक्षय की 'गुड न्यूज़' फिल्म हुई रिलीज

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' Good News' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में करीना और अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में हैं। कुल 3 मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स हैं. जहां बीते दिनों दमदार पोस्टर्स ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया वहीं अब यह धमाकेदा ट्रेलर लोगों को जमकर ठहाके मारने पर मजबूर कर रहा है। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय और करीना ऐसे विवाहित जोड़े की भूमिका में दिखेंगे, जो बच्चे के लिए कोशिश कर रहा है।


यूनीक सब्जेक्ट पर बेस्ड फिल्म का ट्रेलर कॉमिक एलिमेंट से भरपूर है। दिलजीत दोसांझ के पंच दमदार हैं। महज उनकी मौजूदगी हंसाने का दम रखती हैं। प्रेग्नेंसी के कंफ्यूजन से भरी कहानी में करीना-अक्षय की केमिस्ट्री शानदार है। इस फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता हैं और धर्मा प्रोडक्शन हाउस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है। राज मेहता बतौर डायरेक्टर इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। हीरू जौहर, अरुणा भाटिया, करन जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।


मिडिल क्लास को नया तोहफा देंगे

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मिडिल क्‍लास को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल, सरकार अब मिडिल क्‍लास के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार करने पर विचार कर रही है। यह व्यवस्था उन लोगों के लिए होगी जो अबतक किसी पब्‍लिक हेल्‍थकेयर सिस्‍टम के दायरे में नहीं आते हैं। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नीति आयोग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस नई स्वास्थ्य प्रणाली में उनको शामिल नहीं किया जाएगा जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे में हैं। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन गरीब लोगों को मिलता है जो खुद कोई स्वास्थ्य बीमा योजना लेने की स्थिति में नहीं हैं।


नीति आयोग के सलाहकार (स्वास्थ्य) आलोक कुमार ने कहा, ''करीब 50 फीसदी आबादी अभी भी किसी सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी नहीं है। ऐसे लोगों के लिए उनसे मामूली राशि लेकर ऐसी प्रणाली तैयार करने का विचार है जो मिडिल क्‍लास की स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों को पूरा कर सके।'' आलोक कुमार ने आगे कहा कि मध्यम वर्ग में आने वाले लोगों को अगर देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्था के निर्माण के लिए  200 या 300 रुपये देने पड़ते हैं, तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। यह योजना व्यवहारिक लग रही है।


बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत कुल आबादी का 40 फीसदी हिस्‍सा कवर होता है। यह योजना गरीबों के लिए है और इस योजना में 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। हालांकि मिडिल क्‍लास के लिए सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। ऐसे में यह पहली बार होगा जब मिडिल क्‍लास पब्‍लिक हेल्‍थकेयर कवर का फायदा उठा सकेगा।


देशभर में इंदिरा गांधी जयंती मनाई

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जंयती पर श्रद्धांजलि।


इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व अन्य नेता इंदिरा गांधी के समाधि स्थल शक्ति स्थल पहुंचे। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को हुआ था। 1966 में उन्होंने देश की बागड़ोर संभाली। 1975 में आपातकाल लागू करने का उनका फैसला इतिहास के काले पन्नों में दर्ज है। इंदिरा की राजनीतिक छवि को आपातकाल की वजह से गहरा धक्का लगा। इसी का नतीजा रहा कि 1977 में देश की जनता ने उन्हें नकार दिया। उनके लिए 1980 का दशक खालिस्तानी आतंकवाद के रूप में बड़ी चुनौती लेकर उभरा। 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' उनकी मौत का सबब बना। 31 अक्टूबर 1984 को दो सुरक्षाकर्मियों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने उन्हें गोली मार दी। दिल्ली के एम्स ले जाते समय उनका निधन हो गया।


लगातार छठे दिन पेट्रोल के दाम बढ़े

लगातार छठे दिन पेट्रोल हुआ महंगा, डीजल की कीमत में भी इजाफा


नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पेट्रोल की कीमत में लगातार छठे दिन मंगलवार को भी इजाफा किया। डीजल की कीमत में भी कुछ इजाफा किया गया है। ओएमसी ने राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर तो डीजल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.20 रुपये, 79.86 रुपये, 76.89 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, देश के चार महानगरों में डीजल क्रमश: 65.84 रुपये, 69.06 रुपये, 68.25 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।


माली में आतंकी हमला,24 जवान मारे गये

बमाको। दहशतगर्दों से मोर्चा ले रहे माली में सोमवार को सेना पर हुए आतंकी हमले में 24 जवान मारे गए और 29 जवान घायल हो गए। यह हमला माली और नाइजर सीमा पर विशेष अभियान में जुटे सेना के गश्ती दल पर हुआ। माली सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


माली सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ माली और नाइजर के सीमावर्ती इलाकों के टोंगो दोगों में ऑपरेशन शुरू किया गया है। सोमवार को इसी अभियान के तहत सेना आतंकावादियों का पीछा कर रही थी। इस दौरान पीछे से घात लगाकर आतंकवादियो ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया। इसमें 24 जवानों की मौत हो गई और 29 जवान घायल हो गए। माली की सेना ने कहा है कि इस संघर्ष में 17 आतंकवादियों को मार गिराया गया। 100 संदिग्ध नाइजीरियों को तिलोई में हिरासत में लिया गया है। अभी तक हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर 54 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था।


संयुक्त राष्ट्र के अनुसार माली और बुर्किना फासो में जनवरी से लेकर अब तक 1500 से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं। वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के 1500 जवान माली में तैनात हैं। यह देश जी-5 सहेल का भी सदस्य है। सहेल आतंकवादरोधी बल है। इसमें रिटानिया, माली, नाइजर, बुर्किना फासो और चाड देश के सैनिक शामिल हैं। पश्चिमी अफ्रीका के नेताओं ने माली को इस्लामवादी आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अगले पांच वर्षों में $ एक बिलियन की राशि देना का वादा किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी कहा है कि 2020 से माली को अधिक सैन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।


भारत पेट्रोलियम की बिक्री, 60,000 करोड़

नई दिल्ली। भारत पेट्रोलियम और एअर इंडिया को बेचने की कवायद तेज भारत पेट्रोलियम की बिक्री से मिल सकते हैं 60 हजार करोड़वित्त मंत्री ने मार्च 2020 तक प्रक्रिया पूरी करने के दिए संकेत।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिए हैं कि सरकारी कंपनियों एअर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) का विनिवेश जल्दी ही किया जाएगा। एअर इंडिया की हालत खस्ता है इसलिए उससे तो सरकार को खास फायदा नहीं होगा, लेकिन मुनाफे में चल रही भारत पेट्रोलियम का हिस्सा बेचने से सरकार को करीब 60,000 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिल सकती है।
कब तक हो सकती है बिक्री
वित्त मंत्री ने शनिवार को कहा कि दोनों कंपनियों का विनिवेश मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि सरकार ने इस वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा हैै। तो बीपीसीएल की बिक्री से उसे अकेले इस लक्ष्य का करीब 60 फीसदी हिस्सा हासिल हो जाएगा।
कितनी है सरकार की हिस्सेदारी
BPCL में सरकार की 53.29 फीसदी हिस्सेदारी है और इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हैै। सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी और मौजूदा बाजार पूंजीकरण के हिसाब से उसे करीब 60 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
दूसरी तरफ, एअर इंडिया की हालत खस्ता है और उसके खरीदार नहीं मिल रहेे। इसमें सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है और सरकार किसी तरह इसका खरीदार हासिल कर इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। सरकार ने पिछले साल भी एअर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने की कोशिश की थी, लेकिन खरीदार न मिल पाने की वजह से इसे टालना पड़ा था। एअर इंडिया पर करीब 58,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।
इसके अलावा शिपिंग कॉर्प ऑफ इंडिया (SCI), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्र‍िक पावर कॉर्प लिमिटेड में भी सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना हैै।
BPCL को हुए था 7,132 करोड़ रुपये का मुनाफा
गत 30 सितंबर को विनिवेश पर गठित सचिवों की एक कोर टीम ने भारत पेट्रोलियम की हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी थी। बीपीसीएल मुनाफे में चलने वाली कंपनी है, इसलिए सऊदी अरामको, रोसनेफ्ट, कुवैत पेट्रोलियम, एक्सनमोबिल, शेल, टोटल एसए और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी जैसी दिग्गज अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इसकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सकती हैं. वित्त वर्ष 2018-19 में बीपीसीएल को 7,132 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।


हिमस्खलन: चार जवान दो अन्य की मौत

श्रीनगर । सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से सोमवार को चार सैनिक और दो पोर्टर बर्फ में दब गए। सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हेलीकॉप्टर से सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन चारों सैनिकों और दोनों पोर्टरों की मौत हो गई।


सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी क्षेत्र में 19 हजार फीट की ऊंचाई पर इस कठिन क्षेत्र में सोमवार दोपहर को हिमस्खलन हुआ, जिसमें गश्‍ती दल के 8 जवान फंस गए। जवानों को बचाने के लिए सेना ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हिमस्खलन की चपेट में आए सेना के जवान गश्त करने वाली टीम का हिस्सा हैं, जिसमें आठ जवान शामिल थे। यह सभी सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सियाचिन के उत्तरी छोर की ओर पट्रोलिंग करने गए थे। इसके बाद आस-पास के स्थानों से हिमस्खलन बचाव दल इस स्थान पर पहुंचे और खराब मौसम के बीच राहत कार्य शुरू किया।
सभी आठ जवानों को हिमस्खलन के मलबे से बाहर निकाला गया। चिकित्सा दलों के साथ गंभीर रूप से घायल हुए सभी लोगों को हेलीकॉप्टरों से नजदीकी सैन्य अस्पताल में पहुंचाया गया। बर्फ में दबने से चार सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर्स अति हाइपोथर्मिया के शिकार हो गए, इसलिए इन्हें बचाया नहीं जा सका। सेना के अस्पताल में भर्ती दो अन्य जवानों की हालत गंभीर है जिनका इलाज जारी है।


ऐसा ही भारी हिमस्खलन 3 फरवरी, 2016 को भी हुआ था जिसमें करीब 10 जवान शहीद हो गए थे। लांस नायक हनमनथप्पा कोपड़ करीब 25 फीट बर्फ के अंदर दबे रहकर छह दिनों तक जिंदा रहने के बाद उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। कोपड़ उन दस जवानों में थे जो करीब 20,500 फीट की ऊंचाई पर सोनम पोस्ट पर पहरेदारी करते हुए बर्फ के साथ बहकर उसमें दब गए थे। सियाचिन में इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसों में भारतीय सेना के सैकड़ों जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।


आंकड़ों के अनुसार, साल 1984 से लेकर अब तक हिमस्खलन की घटनाओं में सेना के 35 ऑफिसर्स समेत 1000 से अधिक जवान सियाचिन में शहीद हो चुके हैं।
सियाचिन ग्लेशियर को पूरी दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है। सियाचिन ग्लेशियर पूर्वी कराकोरम के हिमालय में भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास उत्तर पर स्थित है। सियाचिन ग्लेशियर का क्षेत्रफल लगभग 78 किमी है। सियाचिन, काराकोरम के पांच बड़े ग्लेशियरों में सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...