मंगलवार, 12 नवंबर 2019

हजारों फोन, ब्रॉडबैंड व मोबाइल हुए खामोश

हजारों फ़ोन, ब्रॉड बैंड एवं मोबाइल हुए खामोशI


नई दिल्ली। निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल द्वारा भूमिगत केबल बिछाते समय भूतनाथ, इंदिरा नगर में स्तिथ बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने ही बीएसएनएल की भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त कर दी, जिससे आज सुबह जब इंदिरा नगर वासी जागे तो पाया कि इस क्षेत्र के बीएसएनएल लैंडलाइन फ़ोन एवं ब्रॉड बैंड सेवाएं पूर्णतया बाधित थी I हद तो तब हो गयी जब इस क्षेत्र की बीटीएस टावर भी इसी क्षतिग्रस्त केबल की वजह से काम करना बन्द कर दी, जिससे इस क्षेत्र के बीएसएनएल मोबाइल भी खामोश हो गए I कल रात से आज इस खबर को लिखने तक इंदिरा नगर में बीएसएनएल की 03 एक्सचेंज क्रमशः मुंशीपुलिया, सेक्टर-10, इंदिरा नगर एवं पटेल नगर से जुड़े सभी इलाकों की सेवाएं पूर्णतया बाधित रही I फिलहाल अभी क्षतिग्रस्त केबल को दुरुस्त करने के लिए बीएसएनएल एवं एयरटेल दोनों ही कंपनियों के अधिकारी मौके पर कार्य करा कर सेवाएं बहाल करने के लिए जुटे हैं I देखना है कल रात से ठप्प सेवाएं कब बहाल होती हैंI


एयरटेल के अनुसार उन्होंने सड़क कटिंग की अनुमति लेने के बाद इस कार्य को शुरू किया था, वहीँ बीएसएनएल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के अनुसार एयरटेल ने बीएसएनएल के अधिकारियों को इस कार्य की पूर्व सुचना नहीं दी थी, जिस वजह से यह हादसा हुआI कंपनियों के आपसी तालमेल ना होने के कारण ही होते हैं ऐसे हादसे और अंजाम भुगतते हैं उपभोक्ता ?


विजय गुप्ता की रिपोर्ट I


सेक्स से डेंगू का संक्रमण आया सामने

स्पेन। दुनिया में पहला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स को मच्छर काटने से नहीं बल्कि सेक्स करने से उसे डेंगू हो गया। यूरोपियन देश स्पेन में सामने आए इस मामले ने डेंगू से जुड़े सभी दावों को जूठा साबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्पेन की हेल्थ ऑथॉरिटीज ने जांच के बाद ये दावा किया है कि इस व्यक्ति को शारीरिक संबंध बनाने की वजह से ही डेंगू हुआ है। वहीं, बीमार व्यक्ति का कहना है कि मेल पार्टनर संग सेक्स करने की वजह से ही उसे डेंगू हुआ है। 41 वर्षीय युवक मैड्रिड (स्पेन) निवासी है।


बीमारी को लेकर मैड्रिड की जिला पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने ये खुलासा किया है कि मेल पार्टनर अपने क्यूबा ट्रिप के दौरान डेंगू की चपेट में आया था। वहां उसे मच्छर ने काट लिया जिसके बाद उसे डेंगू हो गया था। वहीं पहले से डेंगू पीड़ित व्यक्ति जैसे ही अपने मेल पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाया जिससे उसे भी डेंगू हो गया। वहीं, पहले से बीमार और अब सेक्स के बाद बीमार हुए दोनों में एक जैसे लक्षण देखने को मिले।


आपको बात दें कि डेंगू वायरस जनित बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का मच्छर गंदे पानी की बजाय साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए घर के अंदर या घर के आसपास पानी न जमने दें। बरसात में गमलों, कूलरों, टायर आदि में एकत्रित हुए पानी में यह मच्छर ज्यादा पाया जाता है। डेंगू में बुखार बहुत तेज होता है और उल्टियां-चक्कर जैसी समस्याएं होती हैं। सिरदर्द, बदन दर्द और पीठ के दर्द की भी शिकायत होती है। अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और प्लेटलेट्स काउंट चेक कराएं।


राज्यपाल की सिफारिश पर कैबिनेट की मुहर

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने राष्ट्रपति शासन के लिए सिफारिश कर दी है। राज्यपाल की सिफारिश पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर भी लगा दी। अब सिफारिश राष्ट्रपति के पास जाएगी। महाराष्ट्र का सियासी संघर्ष अब सियासी संकट की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसी बीच शिवसेना भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।


महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

नई दिल्ली। कैबिनेट ने महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जहां यह फैसला लिया गया। कैबिनेट की बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई थी, जब महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा के लिये हुए चुनाव के बाद अब तक कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाई है और इसके कारण प्रदेश में राजनीतिक संकट की स्थिति बन रही है। कैबिनेट की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील रवाना हो गए। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के पास 56 सीटें हैं जबकि राकांपा और कांग्रेस के पास क्रमश: 54 और 44 सीटें हैं। राज्य में सरकार बनाने को इच्छुक किसी भी दल या गठबंधन को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कम से कम 145 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार गठन के लिए दावा पेश करने की खातिर शाम साढ़े सात बजे तक का समय दिया है। कोश्यारी ने रविवार को शिवसेना को सरकार गठन करने का दावा पेश करने के लिए अपनी इच्छा और सामर्थ्य का संकेत देने के लिए बुलाया था। उससे पहले 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा ने राज्य में सरकार गठन के लिए दावा पेश नहीं करने का फैसला किया था।


8 आईएएस के खिलाफ एफआईआर दर्ज

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के बहुचर्चित खनन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। सहारनपुर खनने घोटाले में सीबीआइ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में सहारनपुर के पूर्व डीएम पवन कुमार और अजय सिंह पर भी केस दर्ज किया गया है। अब तक ईडी ने राज्‍य के 8 आईएएस अधिकारियों सहित कुल 11 अफसरों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जिन अधिकारियों पर केस दर्ज हुए हैं उसमें चर्चित अधिकारी बी चंद्रकला भी शामिल हैं। बता दें कि 30 सितंबर को सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज कर 1 अक्तूबर को सहारनपुर और लखनऊ समेत 11 स्थानों पर छापे मारे गए थे। इसी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी केस दर्ज करने के लिए अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय से अनुमति मांगी थी। केंद्र से अनुमति मिलने के बाद अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
ईडी ने सीबीआइ की एफआइआर को आधार बनाकर मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की है। ईडी इससे पूर्व हमीरपुर, फतेहपुर व देवरिया समेत अन्य जिलों में हुए खनन घोटालों के मामलों में भी केस दर्ज कर चुकी है। प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जिन आईएएस अफ़सरो पर एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें हमीरपुर की पूर्व डीएम बी चंद्रकला, फतेहपुर के पूर्व डीएम अभय सिंह, देवरिया के पूर्व डीएम विवेक, देवरिया के पूर्व एडीएम देवी शरण उपाध्‍याय, पूर्व विशेष खनन सचिव संतोष कुमार राय और पूर्व प्रमुख खनन सचिव जीवेश नंदन शामिल हैं। इसके अलावा इस मामले में सहारनपुर के पूर्व डीएम पवन कुमार और अजय सिंह पर भी केस दर्ज किया गया है।
सपा शासनकाल में हुए खनन घोटाले के मामले में सीबीआइ लंबे समय से छानबीन कर रही है। सहारनपुर खनन घोटाले के मामले में दिल्ली सीबीआइ ने 30 सितंबर को सहारनपुर के तत्कालीन डीएम अजय कुमार सिंह व पवन कुमार तथा पूर्व एमएलसी हाजी मु.इकबाल के बेटे मुहम्मद वाजिद समेत 12 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर एक अक्टूबर को उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआइ ने सहारनपुर के तत्कालीन डीएम अजय कुमार के लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आवास से 15 लाख रुपये व दो भूखंडों के कागजात भी बरामद किए थे। ईडी ने अपने केस में दोनों आइएएस अधिकारी समेत सभी 12 आरोपितों के नाम शामिल किए हैं।


ब्रिक्स सम्मेलन से पहले बुलाई आपात बैठक

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ब्रिक्स यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। शिवसेना नेताओं ने सोमवार की शाम राज्यपाल से भेंट कर संख्या बल जुटाने के लिए तीन दिन की मोहलत मांगी थी। लेकिन राज्यपाल ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद अब राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।


हालांकि डीडी न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश भेज दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्राजील रवाना होने से पहले कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। कैबिनेट बैठक को महाराष्ट्र में चल रही सियासी घटनाक्रम के मद्देजनर माना जा रहा है।


ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है। जिसके बाद वह ब्राजील के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं डीडी न्यूज के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राज्यपाल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश कर दी गई है। पहले ऐसी अटकलें थीं कि यदि नियत समय के भीतर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  (एनसीपी) राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को समर्थन पत्र नहीं सौंपती है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है।


हालांकि अब खबर आ रही है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश की जा चुकी है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की बात करें तो बैठक में किस विषय पर चर्चा होगी इसका एजेंडा फिलहाल स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा कि बैठक में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान होने वाले समझौतों को लेकर चर्चा की जा सकती है।
 सोनिया ने पवार से बात की, खड़गे समेत वरिष्ठ नेता जाएंगे मुंबई


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बातचीत की और महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर आगे की चर्चा के लिए पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को अधिकृत किया। कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल राकांपा प्रमुख शरद पवार के साथ विचारविमर्श करने के लिए शाम तक मुंबई के लिए रवाना होंगे।


इससे पहले, सोनिया ने आज सुबह फोन पर पवार के साथ बात की और अपने पार्टी नेताओं से कहा कि वे मुंबई जा कर एनसीपी प्रमुख से मिलें। वेणुगोपाल ने ट्वीट किया 'कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सुबह शरद पवार से बात की और अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे तथा मुझे पवार के साथ आगे की चर्चा करने के लिए अधिकृत किया।' उन्होंने आगे कहा कि हम तीनों मुंबई जा रहे हैं और पवार से यथाशीघ्र मुलाकात करेंगे।


इससे पहले, सोनिया ने पार्टी की कोर टीम के सदस्यों ए के एंटनी तथा वेणुगोपाल के साथ अपने आवास पर विचारविमर्श किया। समझा जाता है कि अहमद पटेल ने भी सरकार गठन से जुड़े समीकरणों पर एनसीपी के साथ चर्चा की। इससे पहले खड़गे ने कहा था कि पार्टी नेतृत्व पवार से संपर्क बनाए हुए है और महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर एनसीपी के साथ आगे की बातचीत चल रही है।


75 साल बाद मिली लापता सबमरीन

लॉस एंजेल्स। द्वितीय विश्व युद्ध में लापता अमेरिकी सबमरीन 75 साल बाद ईस्ट चाइना सागर में 1400 फीट गहरे सागर में मिली है। यूएसएस ग्रेबैक और इसके अस्सी सदस्यीय चालक दल के सदस्य सन 1944 में लापता हो गई थी। बताया जाता है कि इस पर जापानी लड़ाकू विमान ने हमला किया था।


ईस्ट चाइना सागर में इस सबमरीन की तलाश और खोज का काम बरसों चला। इस संदर्भ में पहले मिलिट्री दस्तावेजों को खंगाला गया। उनकी मदद से जापान के ओकिनावा समुद्र तट के नीचे गहरे सागर में खोज निकाला गया। इस सब मैरीन के चालक दल के सभी अस्सी सदस्यों के परिवारजनों को यह सूचना दे दी गई है। 'द लॉस्ट 52 प्रोजेक्ट' ने द्वितीय विश्व युद्ध की सब मैरीन को खोज निकालने का बीड़ा उठाया था।


खाई में पलटी बस 50 यात्री घायल

जमुई। जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के नवाबगंज के पास मंगलवार सुबह यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में लगभग 50 यात्री घायल हो गए। सभी को पहले सिकंदरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथिमक उपचार के बाद उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बताया गया है कि यह लोग देवघर से मुंडन कराकर वापस लौट रहे थे। चालक के संतुलन खो देने के बाद बस एक पेड़ में जा टकराई और फिर असंतुलित होकर खाई में पलट गई। बस में लगभग 70 लोग सवार थे।
सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है। लगभग एक दर्जन यात्रियों के हाथ और पैर में गंभीर रूप से चोट आई है। जमुई सदर अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।


कार सड़क हादसे में तीन की मौत

कोलकाता। राजधानी कोलकाता में मंगलवार तड़के इको पार्क के पास नार्केल बागान मोड़ पर हुए कार हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि यह कार तेज गति से हवाई अड्डा की ओर जा रही थी। ईको पार्क के पास टर्निंग के समय मेट्रो के पिलर से टकरा कर पलट गई। अस्पताल ने कार सवार नीतीश झंवर, कौशल झंवर और मयंक झंवर को मृत घोषित कर दिया। घायलों में मोहित जैन और सर्वजीत सिंह शामिल हैं। मोहित जैन गाड़ी चला रहे थे।


बांग्लादेश मे ट्रेन हादसे में 15 की मौत

ढाका। बांग्लादेश में मंगलवार तड़के तीन बजे हुए ट्रेन हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा ब्राह्मनबारिया जिले में दो ट्रेनों की टक्कर से हुआ। चट्टोग्राम जा रही उदायन एक्सप्रेस और ढाका जा रही तूर्ना निशिता ट्रेन की टक्कर से हाहाकार मच गया।


डेली स्टार ने अखौरा रेलवे जंक्शन के प्रभारी एमडी डेलवर हुसैन के हवाले से कहा है कि यह हादसा मोंदाबाग रेलवे स्टेशन पर हुआ। इसमें 112 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि तीन लोगों ने ब्राह्मनबारिया के जनरल अस्पताल और कमिला सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। बचाव कार्य जारी है।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...


मेरे प्यारे ऋषि विश्वामित्र ने जब यह वाक्य कहा तो ऋषि ने उनके प्रश्नों का उत्तर दिया और उनकी जिज्ञासा को पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए। संभवम ब्राह्मणी वेतन देवताओं देवा ब्लू पिक्चर। बेटा पुरोहित तो वास्तव में परमात्मा है, जो निष्पक्ष है। परंतु समाज में भी पुरोहित की आवश्यकता है। यदि वह ममता और घृणा से रहित हो तो ऐसा जो ब्रह्म को जानने वाला। "ब्रह्मवर्चोसी ब्राह्मणे लोकाम" के रूप में वर्णित किया गया है। हमारे यहां वह पुरोहित प्रणाली सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। मैंने ऋषि विश्वामित्र से यह कहा है विश्वामित्र मेरी इच्छा यह है कि जाओ तुम पुरोहित के क्रियाकलापों को करो। उन्होंने कहा कि प्रभु पुरोहित तो आप है। आप ब्रह्म पराविद्या के भी ज्ञाता है। सर्वत्र विद्याओं को जानते हैं, महर्षि वशिष्ठ ने कहा, यह बात कह तो आपकी यथार्थ है। परंतु पराविद्या वह भी प्रदान करता है जो उसकी विवेचना करता है। पुुरोहितमाम ब्रहे यजनम ब्रहे पुरोहित:,कहलाता है उन्होंने कहा प्रभु "पुरोहितामम भूषणं ब्रहे"  इस वाक्य को नहीं जानता कौन पुरोहित होता है? किसको पुरोहित कहते हैं? महर्षि वशिष्ठ ने कहा जो पराविद्या को जानने वाला, जो आत्मा और परमात्मा, प्राण और मन को जानने वाला है। उसका नाम पुरोहित है। यह स्वीकार करो उन्होंने कहा कि आप आज्ञा दीजिए। महात्मा विश्वामित्र ने जब ऐसा कहा तो वशिष्ठ मुनि ने कहा कि जाओ तुम भंयकर वनों में चले जाओ और वहां "पुरोहितमाम यर्क ब्रहे" यज्ञ करो जब उन्होंने यज्ञ का नामकरण श्रवन किया तो कहा प्रभु हम यज्ञ किसे कहते हैं। उन्होंने यज्ञ की मीमांसा करते हुए कहा कि यज्ञ वह कहलाता है। जिसमें विद्यमान हो करके अपनी आभा में सदैव निहित रहे। आनंदवत्त हो जाए, वही तो हमारे यहां वृत्तिवत चला है। पुत्रों महात्मा विश्वामित्र ने जब पुरोहित की विवेचना सुनी तो उन्होंने कहा, संभवित वायु संभवा: कीर्त भूतंव्रतम दाम्यताम प्रवाह दृश्यम जन्मे ब्रीगत: जब ऋषि ने यह वाक्य कहा, तो यह वाक्य उनके हृदय में समाहित हो गया और कहा जाओ तुम भयंकर वन में यज्ञ का आयोजन करो और उसमें राष्ट्रीय विद्या का योग होना चाहिए। जिससे राष्ट्र में प्रतििभा हो और राष्ट्र उसको जानने वाला हो।



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 13, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-99 (साल-01)
2. बुधवार, नवंबर 13, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:35,सूर्यास्त 05:34
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...