सोमवार, 11 नवंबर 2019

छत्तीसगढ़ लागू करेगा पत्रकार सुरक्षा कानून

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा के लिए शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगा। इस संबंध में न्यायमूर्ति श्री आफताब आलम सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय की अध्यक्षता में गठित समिति ने प्रस्तावित कानून का प्रारूप तैयार कर लिया है और इस पर पत्रकारों, पत्रकार संगठनों तथा आमजनों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करने के लिए समिति 16 से 18 नवम्बर तक राज्य के विभिन्न अंचलों का दौरा करेगी।
    समिति 16 नवम्बर को रायपुर के विशिष्ठ अतिथि विश्राम गृह पहुना में दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक पत्रकार एवं पत्रकार संगठनों से तथा अपरान्ह 3.30 से शाम 5 बजे तक आमजनों से चर्चा कर सुझाव लेगी। इसी प्रकार समिति 17 नवम्बर को सर्किट हाऊस जगदलपुर में पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पत्रकार और पत्रकार संगठनों से तथा अपरान्ह 3 से 4 बजे तक आम नागरिकों से सुझाव लेगी। समिति 18 नवम्बर को अम्बिकापुर पहंुचेगी और दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक पत्रकार और पत्रकार संगठनों से तथा दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक आम नागरिकों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करेगी। प्रस्तावित छत्तीसगढ़ पत्रकार सुरक्षा कानून का हिन्दी और अंग्रेजी प्रारूप जनसम्पर्क संचालनालय की वेबसाइट http://dprcg.gov.in  उपलब्ध है। किसी शंका की दशा में अंग्रेजी रूपांतरण मान्य होगा।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में पत्रकार निर्भीकता से स्वतंत्र लेखन कर सकें, इसके लिए राज्य सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने का निर्णय लिया है। जिसके परिपालन में मार्च 2019 में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश, न्यायमूर्ति श्री आफताब आलम की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। समिति में न्यायमूर्ति श्रीमती अंजना प्रकाश सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्च न्यायालय, श्री राजूराम चन्द्रन वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय, महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव विधि विभाग, श्री रूचिर गर्ग मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री, श्री ललित सुरजन, प्रधान संपादक दैनिक देशबंधु और श्री प्रकाश दुबे वरिष्ठ पत्रकार नागपुर समिति के सदस्य हैं।


स्वर कोकिला लता की बिगड़ी तबीयत

मुंबई। हिन्दी सिनेमा की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सोमवार को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें वायरल इंफेक्शन हुआ था और अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। खबर के अनुसार लता मंगेशकर को वायरल इंफेक्शन हुआ था। अब वो धीरे-धीरे ठीक हो रहीं हैं। लता मंगेशकर की भतीजी के अनुसार, अगर उनकी तबीयत में सुधार दिखा तो उन्हें आज ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। बता दें कि लता मंगेशकर ने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने करीब 1 हजार गानों को अपनी आवाज़ दी है और उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है। लता दीदी ने 36 रीजनल भाषाओं और फॉरेन लैंग्वेजेज में भी गाने गाए हैं। उन्हें दादासाहब फाल्के, तीन नेशनल अवॉर्ड्स सहित कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।


आधार कार्ड करेक्शन में लगेगा तय शुल्क

नई दिल्ली। बैंक में खाता से लेकर पासपोर्ट बनवाने सहित कई काम में आधार अनिवार्य है। लेकिन आधार में नाम या जन्म तिथि गलत होने पर वह कई बार लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। इसे देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)  ने जन्म तिथि में एक बार सुधार की सुविधा दी है लेकिन अब आपको आधार कार्ड में सुधार कराने के लिए पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा।


अब देना होगा इतना चार्ज: यूआईडीएआई (UIDAI) के जारी सर्कुलर के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड में पता, मोबाइल नंबर और बायोमेट्रिक्स में कोई बदलाव कराना है तो उसे नया शुल्क देना होगा। सर्कुलर के मुताबिक, नाम, पता, ईमेल आईडी, जेंडर, मोबाइल नंबर में बदलाव कराने पर 50 रुपये देने होंगे। पहले इसके लिए 25 रुपये चार्ज लगता था। इसमें सभी तरह के टैक्स शामिल हैं।


मोहब्बत जाहिर करिए और माफ करिए

नई दिल्ली। सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा कि अयोध्या में मुस्लिमों को दी जाने वाली पांच एकड़ भूमि पर स्कूल बनाया जाना चाहिए। अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सलीम खान (83) ने कहा कि भारत के मुसलमानों को मस्जिद नहीं, स्कूल की जरूरत है। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए बॉलीवुड के तीन अभिनेताओं सलमान, सोहेल और अरबाज के पिता ने कहा कि पैगंबर ने इस्लाम की दो खूबियां बताई है, जिसमें प्यार और क्षमा शामिल हैं। अब जब इस कहानी (अयोध्या विवाद) का द एंड हो गया है तो मुस्लिमों को इन दो विशेषताओं पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए।'मोहब्बत जाहिर करिए और माफ करिये।' अब इस मुद्दे को फिर से मत कुरेदिये। यहां से आगे बढ़िए। सलीम खान ने यह अपील मुस्लिम समुदाय से की है।


भारतीय समाज के परिपक्व होने की बात करते हुए सलीम खान ने आईएएनएस से कहा, “फैसला आने के बाद जिस तरीके से शांति और सौहार्द्र कायम रही यह प्रशंसनीय है। अब इसे स्वीकार कीजिए, एक पुराना विवाद खत्म हुआ। मैं तह-ए-दिल से इस फैसले का स्वागत करता हूं। मुस्लिमों को अब इसकी (अयोध्या विवाद) चर्चा नहीं करनी चाहिए। इसकी जगह उनको बुनियादी समस्याओं की चर्चा करनी चाहिए और उसे हल करने की कोशिश करनी चाहिए। मैं ऐसी चर्चा इसलिए कर रहा हूं कि हमें स्कूल और अस्पताल की जरूरत है। अयोध्या में मस्जिद के लिए मिलने वाली पांच एकड़ जगह पर कॉलेज बने तो बेहतर होगा।”


सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों के साथ अन्याय किया

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद पर शानिवार को कोर्ट का फैसला आ गया है। अयोध्या के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके गांगुली ने कहा कि इस मामले में मुसलमानों के साथ गलत हुआ है। ख़बरों के मुताबिक, रिटायर्ड जज एके गांगुली ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे इस फैसले से व्यथित हैं।


बता दें कि जस्टिस गांगुली ने कहा कि अयोध्या में आखिर मस्जिद गिराई गई थी। कोई भी कहेगा कि मुसलमानों की मस्जिद गिराई गई थी। सरकार इस मस्जिद को बचाना चाहती थी। इस मामले में अदालत में अभी भी केस चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान जब अस्तित्व में आया तो नमाज यहां पढ़ी जा रही थी। एक वैसी जगह जहां नमाज़ पढ़ी, जहां पर मस्जिद थी, अब इस जगह को सुप्रीम कोर्ट मंदिर के लिए देने को कह रहा है। ये सवाल मेरे दिमाग में उठ रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान का एक छात्र होने के नाते फैसले को समझने में मुझे थोड़ी दिक्कत हो रही है।


जस्टिस गांगुली ने आगे कहा कि इस बात के भी पुरातात्विक सबूत नहीं हैं कि मस्जिद के नीचे मंदिर था। वहां पर कोई ढांचा जरूर था। लेकिन इस ढांचे के हिंदू ढांचा होने के सबूत नहीं हैं।



सागर फाउंडेशन के द्वारा दिया गया दायित्व

उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कमेटी का जोरदार स्वागत अभिनन्दन जिला मिर्जापुर नरायनपुर माल्यार्पण किया गया। 
संतोष सिंह के रिपोर्ट। 
वाराणसी। सागर फाउंडेशन सशक्त सामाजिक संगठन के द्वारा आज संगठन की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सचिव को दी गयी । संगठन के उद्देश्य को जन-जन तक पहुचाने का काम करे एवं संगठन को मजबूत करे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ०विद्या सागर ने कहा कि गरीब असहाय परिवार की मदत करें। अशिक्षित बच्चों को शिक्षा एवं बीमार लोगो का इलाज कराने का प्रयास करें।
सागर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर समाज में सामाजिक कार्य करेंगे।
सम्मान समारोह में उपस्थित पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विद्या सागर, उपाध्यक्ष श्री सत्यम कुमार श्रीवास्तव, श्री लक्ष्मी प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री संतोष सिंह प्रदेश अध्यक्ष श्री डॉ०अशोक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रमेश पाण्डेय, श्री नागेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव श्री मोहम्मद अलाउद्दीन हाशमी मिर्ज़ापुर मण्डल प्रभारी श्री धनंजय कुमार, सचिव श्री आशीष पाण्डेय मंडल अध्यक्ष श्रीमती गीता मैडम, सचिव नीलिमा देवी वाराणसी जिला अध्यक्ष श्री सुभाष राजभर उपाध्यक्ष श्री राजमन राजभर सचिव सतीश कुमार श्री फेकू राम बैरागी राजू रामबाबू समाज सेवी बृजेश राजभर आज़ाद जी इत्यादि लोग उपस्थित हुए ।


550वे प्रकाश उत्सव में पांच दिवसीय आयोजन

गोंडपारा।  श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश उत्सव के पंच दिवसीय आयोजन के चौथे दिन रविवार को सुबह 11 से 3 बजे तक श्री गुरु सिंह सभा गोंडपारा में कीर्तन दीवान सजाया गया। जहाँ पंथ के प्रसिध्द रागी जत्थे भाई मेहताब सिंह,भाई सरबजीत सिंह पटना वाले,भाई सतपाल सिंह दिल्ली वाले कीर्तन से साध संगत को निहाल किया। पश्चात हेड ग्रंथी मान सिंह बडला ने सरबत के भले के अरदास की, यहां समूह साध संगत के लिये लंगर की व्यवस्था रखी गई थी। रात को कीर्तन दीवान गुरुनानक स्कूल के शानदार पंडाल में सजाया गया जहाँ पर हजूरी रागी जत्था भाई गुरशेर सिंह , भाई मेहताब सिंह जालंधर वाले,भाई सरबजीत सिंह पटना वाले भाई सतपाल सिंह दिल्ली वाले ने साध संगत को  कीर्तन रसपान कराया। यहां समूह साध संगत के लिये लंगर रखा गया।


आज गुरुनानक स्कूल पंडाल में रात को दियों एवं झालर से बहुत ही शानदार ढंग से रोशनी की गई। पश्चात 12-11-19 मंगलवार को सुबह फूलों से आकर्षक एवं भव्य ढंग से  सजाया जावेगा उल्लेखनीय है कि सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की 550 वें प्रकाश उत्सव की तैयारियां दयालबंद गुरुद्वारा कमेटी की ओर से बहुत ही बड़े स्तर पर की गई है। गुरुनानक स्कूल परिसर में सिक्खों के प्रसिद्ध तीर्थ ननकाना साहिब के मॉडल स्वरूप शानदार पंडाल बनाया गया है। मंगलवार 12 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा गुरुद्वारा कमेटी दयालबंद के प्रधान अमरजीत सिंह दुआ ने बताया कि समूह साध संगत से 12 नवम्बर को अपने संस्थान बंद रखने एवं ड्रेस कोड में आने हेतु निवेदन किया है। पुरुषों हेतु ड्रेस कोड कोई भी रंग के शर्ट पेंट, केशरी जेकेट केशरी पगड़ी एवं महिलाओं हेतु  कोई भी रंग का सूट केशरी जेकेट केशरी दुपट्टा निर्धरित किया गया है।


वही कल गुरुनानक स्कूल के पंडाल में मुख्य कार्यक्रम होगा जहाँ सुबह 8 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कीर्तन दीवान सजाया जावेगा। जहाँ पर कीर्तन उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जावेगा शाम को 6 बजे से 7:30 बजे तक बच्चों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। रात का दीवान 8  बजे से 12 बजे तक सजाया जावेगा। सुबह और रात के दीवान में भाई मेहताब सिंह जालंधर वाले भाई सरबजीत सिंह पटना वाले भाई सतपाल सिंह दिल्ली वाले हजूरी रागी जत्था गुरशेर सिंह हाजरी भरेंगे। इससे पहले 7:30 बजे से 8 बजे तक आकर्षक आतिशबाजी की जावेगी। इसके साथ ही समूह साध संगत हेतु पार्किंग की व्यवस्था सरल बनाने हेतु वेले पार्किंग रखा गया है। पार्किंग गवर्नमेंट स्कूल के मैदान,गुरुगोविंद सिंह सेतु के आगे खाली प्लॉट में जगमल चौक सेण्डो आइस फेक्ट्रि के बाजू में खाली प्लॉट में की गई है।


यूपी कैबिनेट ने किए 13 प्रस्ताव पास

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज कैबिनेट में 13 मुद्दों पर लगाई मुहर। जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ के द्वारा 13 विशेष मामलों को सूचीबद्ध कर प्रस्तावित किया। यूपी कैबिनेट की बैठक में 13 बिंदुओं पर लगी मुहर। यूपी नगर पालिका नियमावली 2019 प्रख्यापित किए जाने का प्रस्ताव पास। यूपी नगर निगम अधिनियम 172 में नगर निगम सीमा में भूमि और सम्पत्ति पर टैक्स सम्बधी प्रस्ताव पास। 765 केवी जीआईएस मेरठ,रामपुर,संभल, सिंभाउली उपकेंद्र को लेकर प्रस्ताव पास। पश्चिम यूपी के सभी जिलों को मिलेगा नए उपकेंद्रों को लाभ। सरकारी सेवक भर्ती के मापदंड को लेकर प्रस्ताव पास।अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना की गाइड लाइन्स योजना में बदलाव सम्बन्धी प्रस्ताव पास। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर रोजगार प्रोतसाहन योजना होगा नाम स्टाम्प वेंडर भी अब ई स्टाम्प की बिक्री कर सकेंगे। मदरसा आधुनिकरण योजना के सम्बंध में प्रस्ताव पास, 7442 मदरसों को योजना में शामिल किया गया है।5211 स्नातक 15214 परास्नातक शिक्षको को मिलेगा लाभ। 14 सितम्बर 2019 को सीएम के घोषित अलीगढ़ विवि को लेकर प्रस्ताव पास। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 2157 करोड़ राज्य सरकार ने दिया। 7000 करोड़ बैंक से लिया गया, एप्को इंफ्राटेक को 2। पैकेज,तीसरा बिल्ड कॉम, चौथा गावर को लेकर प्रस्ताव पास। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे को लेकर 3024 करोड़ के पैकेज से जुड़ा प्रस्ताव पास। कुशीनगर में इंटीग्रेटेड बुद्ध सर्किट को लेकर प्रस्ताव पास,बुद्ध प्रतिमा, हॉस्पिटल।मेडिटेशन सेंटर, तालाब, बौद्ध विहार आदि बनेगा,पर्यटन विभाग स्वयं बुद्धिस्ट सर्किट को विकसित किया जाएगा।नगर निगम गोरखपुर में कार्यालय को लेकर प्रस्ताव पास।गोरखपुर गेस्ट हाउस के सामने ही बनेगा कार्यालय। सीएम योगी ने सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या फैसले को लेकर सबको बधाई दी।


बकाया बिल को आसान किस्तों में जमा करें

4 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना शुरू


बकाया विद्युत बिल को उपभोक्ता आसान किस्तों में करा सकते हैं जमा


सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए आगामी 31 दिसंबर तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन


गौतमबुध नगर। जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह समस्त जनपद वासियों को जानकारी देते हुए उनका आह्वान किया है कि प्रदेश सरकार के द्वारा 4 किलोवाट विद्युत कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए बकाए विद्युत को जमा कराने के लिए आसान किस्त योजना प्रारंभ की गई है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित उपभोक्ताओं को आगामी 31 दिसंबर तक अपना पंजीकरण कराना होगा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिकतम 4 किलो वाट के घरेलू उपभोक्ता लाभ उठा सकें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विद्युत विभाग के द्वारा एक आकर्षित जानकारी तैयार की गई है, जिसे डीएम बार उनके माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। 4 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ता इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए जानकारी का अवलोकन अवश्य करें और सरकार की इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी।


गाजियाबाद पुलिस कर रही जनता को जागरूक

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में गाजियाबाद यातायात पुलिस जनता को जागरूक करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जिससे जनपद में यातायात नियमों के साथ साथ लोगों की जान की भी सुरक्षा हो सकेगी। पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस कार्य के लिए जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। सड़क दुर्घटनाओं में प्रत्येक वर्ष लाखों व्यक्तियों का को जान से हाथ धोना पड़ता है। थोड़ी सी लापरवाही जान पर बन आती है। लापरवाही को रोकने के लिए ट्रैफिक मोबाइल इंदिरापुरम क्षेत्र के हेड कांस्टेबल अजीत सिंह द्वारा रेल विहार तिराहे पर बैनर लगाया गया तथा आम लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। वाहन चालकों को यातायात संबंधी पंपलेट वितरित किए गए।


यूपी में राशन वितरण में 2 किलो की कटौती

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में राशन कोटेदार की मनमानी सामने आई है। ताजा मामला जनपद पीलीभीत ब्लॉक ललौरी खेडा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोछ से है। ग्राम के ही निवासी राशन कार्ड धारकों ने मीडिया को बताया है कि राशन कोटेदार मंसूर अहमद अपनी मनमर्जी और दबंगई के चलते राशन कार्ड पर तो सरकार के द्वारा निर्धारित राशन चढ़ाता है। मगर हम सब को 2 किलो राशन कम दे रहा है। ग्राम वासियों के द्वारा कम राशन देने पर कोटेदार मंसूर अहमद उनसे ऊपर से कटौती होने की बात बताकर उनको टरका देता है। आज संवाददाता के सामने ग्राम वासियों का दर्द निकल कर सामने आया। जब मीडिया के द्वारा राशन कोटेदार मंसूर अहमद से उक्त प्रकरण पर जानकारी ली गई तो उसने मीडिया के सामने स्पष्ट रूप से अधिकारियों के आदेश पर तथा शर्मा जी नामक व्यक्ति जो गोदाम प्रभारी हैं। उनके कहने पर 2 किलो राशन की कटौती करने की बात कही। जब उक्त प्रकरण पर जिला पूर्ति अधिकारी पीलीभीत से मीडिया संवाददाता के द्वारा दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने को कहा है। अब सवाल यह उठता है कि पूरे जिले में सभी राशन कोटेदार कार्ड धारकों को 2 किलो राशन कम दे रहे हैं क्या अधिकारियों तक राशन कोटेदारों की यह हरकत की शिकायतें नहीं पहुंचती है फिर भी पूर्ति कार्यालय की तरफ से कोई भी कठोर कार्रवाई इन राशन कोटेदारों पर क्यों नहीं हो पा रही है।कहीं ना कहीं कुछ तो है।


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...