रविवार, 10 नवंबर 2019

जंगल की आग ने तबाह किए कई इलाके

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आग कहर बरपा रही है। पूर्वी ऑस्ट्रेलिया की झाडिय़ों में लगी आग के फैलने से कई इलाके तबाह हो गए। अग्निशमन दल के लोग रविवार को हालात पर काबू पाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। प्रलयकारी आग के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और आग की चपेट में आकर 150 से अधिक घर खाक हो गए। हालांकि रात में ठंडे मौसम के कारण आग का प्रभाव थोड़ा कम हुआ, जिससे अग्निशमन कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को थोड़ी राहत मिली। अधिकारियों के अनुसार न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर आग अभी भी हैं, जिनमें कुछ की लपटें नियंत्रण से बाहर हैं। एनएसडब्ल्यू ग्रामीण अग्नि शमन सेवा के प्रवक्ता ग्रेग एलन ने बताया कि जो पांच लोग लापता थे, वे मिल गए हैं, लेकिन आग की स्थिति देखते हुए कुछ और लोग लापता हो सकते हैं। क्वींसलैंड में रविवार तक 50 से अधिक स्थानों पर आग लगी है, जिसे बुझाने और राहत कार्य के लिए 39 विमान और 1,200 दमकलकर्मी जुटे हुए हैं।


सेना ने तालिबानी कमांडर को किया ढेर

काबुल। अफगानिस्तान में अफगान सेना को कामयाबी मिली है। सेना ने तालिबान के एक कमांडर को मार गिराया है। हवाई हमले में तालिबानी कमांडर को ढेर किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रविवार को तालिबान के एक कमांडर को अफगानिस्तान के मध्य लोगार प्रांत में सेना ने हवाई हमले में मार गिराया। खबर के अनुसार तालिबान के मारे गए कमांडर की पहचान वैसुद्दीन के तौर पर हुई है। वह अफगानिस्तान में तीन जजों की हत्या में शामिल था। बयान में कहा गया है कि आतंकी वैसुद्दीन तीन दिन पहले तीन जजों की हत्या में शामिल था। बता दें कि छह नवंबर को अफगानिस्तान के लोगार प्रांत के मोहम्मद आगा जिले में एक आतंकी हमले में तीन अफगान न्यायाधीशों सहित एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई थी।


खड़े ट्रक में घुसाई बोलेरो,पति पत्नी की मौत

कुसमी। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दोहना में बीती रात एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार पति-पत्नी की जहां मौत हो गई, वहीं वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बोलेरो चला रहा उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया तथा ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। ट्रक चालक फरार है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोधी निवासी 58 वर्षीय घुंजु राम पिता गोदमा राम एसईसीएल चिरमिरी में नौकरी करता था। कुछ दिन पूर्व ही वह छुट्टी पर घर आया था। वह शनिवार की शाम को पत्नी 55 वर्षीया हिरमनिया के साथ अपने बोलेरो क्रमांक सीजी 16 सीबी-8687 में सवार होकर शनिवार की शाम को शंकरगढ़ से लगे ग्राम बचवार में अपने रिश्ते के साढू के यहां गया था। वहां से भोजन करने के बाद देर रात करीब 11.30 बजे वापस अपने गांव पत्नी व पुत्र के साथ लौट रहा था।


बोलेरो उसका पुत्र 25 वर्षीय सुनील कुमार चला रहा था। बोलेरो (Bolero accident) रास्ते में ग्राम दोहना के समीप पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक से साइड लेने के दौरान वह सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमच-8203 से जा भिड़ी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बोलेरो के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार घुंजु राम व पत्नी हिरमनिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया।


पुलिस ने कराया भर्ती
सड़क हादसे की सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने पंचनामा पश्चात पति-पत्नी के शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने खड़े ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है।


पिता सामने और मां बैठी थी पीछे
सड़क हादसे में मृत कॉलरीकर्मी ड्राइविंग कर रहे बेटे के साथ सामने की सीट पर बैठा था, जबकि उसकी पत्नी पीछे की सीट पर बैठी थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पिता और मां की पल भर में जान चली गई।


माया ने नेता-मंत्री सहित 7 को बाहर किया

आगरा। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने आगरा के पूर्व एमएलसी सुनील चितौड़, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व विधायक वीरू सुमन समेत तीन पूर्व जिला अध्यक्षों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई अनुशासनहीनता के कारण की गई है। इस कार्रवाई से बसपा में खलबली मच गई है। बता दें कि 9 नवबंर को मेरठ की मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति और पूर्व विधायक योगेश वर्मा को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर हुई कार्रवाई दरअसल, यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर की गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती की इस कड़ी कार्रवाई के बाद आगरा के बीएसपी यूनिट में हलचल मच गई है। बीएसपी के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार आनंद की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पूर्व विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार चित्तौड़, पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन, उनके पुत्र पूर्व एमएलसी स्वदेश कुमार ऊर्फ वीरू सुमन, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेंदु अरुण, मलखान सिंह व्यास, विक्रम सिंह को पार्टी से निष्कासित किया है। हाईकमान ने की कार्रवाई बसपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आनंद की ओर से जारी पत्र के अनुसार ये सभी नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। पार्टी हित को देखते हुए हाईकमान ने इन नेताओं पर कार्रवाई की है। बता दें कि आगरा के विधायक रह चुके और बसपा सरकार में उद्यान मंत्री का पद संभाल चुके नारायण सिंह सुमन और उनके पुत्र पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को वर्ष 2016 में भी बसपा से निष्कासित किया गया था। लोकसभा चुनाव 2019 के बाद जून माह में पिता-पुत्र की बसपा में घर वापसी हुई थी, लेकिन ज्यादा दिन बसपा में टिक नहीं पाए।


डोभाल की धार्मिक नेताओं के साथ बैठक

नई दिल्ली। अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने धार्मिक नेताओं के साथ बैठक की। डोभाल के आवास पर हुई इस बैठक में योग गुरु बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद और महमूद मदनी समेत कई अन्य मौजूद थे। विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमार ने बैठक के बाद कहा कि आज का मुख्य मुद्दा यही था कि कैसे देश में अमन और शांति बनी रहे। सभी धर्मगुरुओं ने इसी बात पर जोर दिया कि वह देश में अमन और शांति चाहते हैं। बैठक में मौजूद रहे अन्य संतों ने बताया कि मुख्य मुद्दा देश में कैसे अमन शांति कायम रहे यही थी। हम सब इसके लिए प्रयास करेंगे।  बता दें कि अयोध्या विवाद पर फैसले के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अजीत डोभाल के साथ बैठक की थी। अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर देशभर में खासकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट है। अयोध्या के आसपास भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।


मुठभेड़ में आतंकी को उतारा मौत के घाट

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। जिसके कारण अभी भी आतंकी गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने में असफलता ही मिली है। हालांकि सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ और कर्तव्य निष्ठा के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाने में भरपूर कोशिश कर रहे हैं। बावजूद इसके भी आतंकी गतिविधियां और घुसपैठ जारी है। जिस पर पूरी तरह रोक लगाना जम्मू कश्मीर के आम नागरिकों के लिए अति आवश्यक है। इसके लिए कुछ आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबल आस-पास के इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को ढूंढने के प्रयास कर रहे हैं।


 


बुलबुल ने ली कई जान, 2 लाख लोग प्रभावित

कोलकाता। चक्रवात तूफान बुलबुल ने कई राज्य के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव  पश्चिम बंगाल पर पड़ता नजर आ रहा है। पश्चिम बंगाल में  बुलबुल ने एक बड़े भूभाग को प्रभावित किया है। जिसके चलते कई लोग काफी भय के माहौल में जी रहे हैं। बचाव और राहत के कार्य किए जा रहे हैं। बावजूद इसके भी  पश्चिम बंगाल में समस्या का कोई स्थाई समाधान नजर नहीं आ रहा है। पश्चिम बंगाल के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान ने कहा, “राज्य में चक्रवात 'बुलबुल' से करीब 2 लाख 97 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। 6 मौतें हुई हैं, उत्तर 24 परगना में पांच और दक्षिण 24 परगना जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।”


फ्लाइट में महिला से छेड़छाड़,आपात लैंडिंग

न्यूयॉर्क। अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में महिला से छेड़छाड़ का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला तब हुआ जब फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। बताया जा रहा कि ये महिला यात्री अपनी सीट पर बैठी हुई थीं, इसी दौरान उनके बगल में बैठे हुए सहयात्री ने पहले तो उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की। लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी शख्स ने महिला को जबरन पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी। आरोपी शख्स की हरकत के चलते फ्लाइट को डाइवर्ट भी करना पड़ गया और आपात लैंडिंग कराई गई।


पूरा मामला तब सामने आया जब अमेरिकी एयरलाइंस की एक फ्लाइट नॉर्थ कैरोलिना के चार्लोट से साल्ट लेक सिटी जा रही थीं। इसी दौरान फ्लाइट में मौजूद एक शख्स ने उसके बगल वाली सीट पर बैठी महिला से बदतमीजी की कोशिश की। मामले में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी शख्स की पहचान जेम्स क्लेटॉन चोलेविन्सकी के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शख्स ने जिस महिला से छेड़छाड़ की कोशिश की वो फ्लाइट में बीच वाली सीट पर बैठी थी। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट के उड़ान भरते ही आरोपी जेम्स ने अपने बगल में बैठी हुई महिला सहयात्री से छेड़छाड़ शुरू कर दी। पहले तो उसने महिला यात्री की हाथ और बांह पर पकड़ने की कोशिश की। इस पर महिला यात्री ने उसे समझाया और सचेत भी किया। बावजूद इसके आरोपी शख्स नहीं माना और उसने महिला को पकड़ने की कोशिश की, उसकी लगातार बढ़ रही छेड़खानी पर महिला ने उसे सचेत किया। बावजूद इसके आरोपी नहीं माना तो महिला ने शोर मचा दिया। उसने तुरंत आरोपी जेम्स की शिकायत चालक दल से कर दी।
यही नहीं महिला ने चालक दल से उसकी और उसके साथ यात्रा कर रही अपनी बेटी की सीटें बदलने के लिए कहा। चालक दल ने उनकी सीटें बदल दीं लेकिन आरोपी शख्स के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। उसने फिर से वही हरकत करने की कोशिश की तो फ्लाइट के चालक दल ने तुरंत ही प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया। यही नहीं उन्होंने पास में स्थित तुलसा एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग कराई। इसके बाद छेड़छाड़ के आरोपी शख्स को तुरंत ही पुलिस के हवाले कर दिया। अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने फ्लाइट में हुई घटना को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें उन्होंने कहा कि कि चालक दल ने अचानक ही जो आपात लैंडिंग का फैसला लिया, वह एयरलाइन के नियमों के मुताबिक ही था। फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स के खिलाफ छेड़छाड़ के संबंध में मामला दर्ज कर लिया। वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है।


अहमदाबाद-बेंगलुरु रूट पर प्रतिदिन फ्लाइट

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में एयर एशिया इंडिया नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है। विमानन कंपनी अहमदाबाद-बंगलुरु रूट पर डेली फ्लाइट शुरू करेगी। साथ ही कंपनी की महीने के अंत तक गुजरात की वाणिज्यिक राजधानी को दिल्ली, गोवा और हैदराबाद जैसे अन्य प्रमुख शहरों से जोडऩे के लिए विभिन्न उड़ानें शुरू करने की भी योजना है। इसकी जानकारी कंपनी के ही एक अधिकारी ने दी। अहमदाबाद-बंगलुरु रूट पर कंपनी 22 नवंबर से सेवा शुरू करेगी। खास बात ये है कि अहमदाबाद एयरलाइन के नेटवर्क में यह 21वां डेस्टिनेशन होगा। इस संबंध  में एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी संजय कुमार ने कहा है कि हम जल्दी ही अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर विमान सेवा शुरू करेंगे। इसमें उड़ानों की संख्या रोजाना तीन होगी। साथ ही हम अहमदाबाद-बंगलुरु रूट पर सेवा बढ़ाकर रोजाना दो बार करेंगे। आगे अहमदाबाद-गोवा और अहमदाबाद-हैदराबाद रूट पर भी जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। संजय कुमार ने कहा है कि कंपनी का साल 2020 तक कुछ और शहरों में उड़ाने शुरू करने की योजना है। बता दें कि 10 अक्टूबर 2019 तक एयरलाइन के पास कुल 20 विमानों का बेड़ा था, जिसके बाद कंपनी ने चार और विमान जोड़े। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे बेड़े में विमानों की संख्या 24 है और हम साल के अंत तक पांच और विमान शामिल करेंगे।


एप्पल का दो करोड़ आईफोन बेचने का प्लान

नई दिल्ली। दुनिया की दिग्गज प्रीमियम मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एप्पल की एनालिस्ट मिंग-ची कू ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य साल 2020 में आईफोन के लांच होने वाले एसई 2 मोबाइल फोन के दो करोड़ फोन बेचने का है।


एप्पल के सूत्रों के मुताबिक अगर कंपनी के प्लान के मुताबिक सबकुछ होता रहा तो डिवाइस की 3 करोड़ यूनिट तक भी बेची जा सकती हैं। इस फोन को आम आदमी की पहुंच में रखने के लिए कंपनी इसकी कीमत को कम रखेगी। जिससे आम लोग इसे खरीद सकें। एसई 2 में यूज किए जाने वाले मदरबोर्ड में दस लेयर वाले सब्सट्रेक्ट जैसे पीसीबी का इस्तेमाल हो सकता है जो कि आईफोन 11 वर्जन में भी यूज की गई है। इस डिवाइस का मॉडल आईफोन 8 की तरह काफीकुछ होगा।


सरकार गठन पर खींचतान, दलों की बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर खींचतान जारी है। भाजपा, शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने अपने-अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की तरफ से भाजपा को सरकार गठन के लिए न्योता मिलने पर शिवसेना ने बयान दिया। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि भाजपा सोमवार तक सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटाने में नाकाम रहती है तो शिवसेना अपने प्लान पर अमल करेगी। हमारे नेता व्यापारी नहीं हैं। डील शब्द का अर्थ है- व्यापार यानी नफा-नुकसान। हमने किसी से कोई डील नहीं की। किसी की हिम्मत नहीं है कि शिवसेना के विधायकों को तोड़ सके।
राउत ने कहा, ”उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि अगर भाजपा के पास बहुमत था तो रिजल्ट आने के 24 घंटे में सरकार बनाने का दावा पेश क्यों नहीं किया। फिलहाल हमने किसी भी तरह के गठबंधन पर विचार नहीं किया है। अभी भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया गया है तो हम अपने संस्कारों के हिसाब से उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। मुझे नहीं लगता कि भाजपा सरकार बनाने के लिए बहुमत जुटा पाएगी।”
”मुझे बताया गया है कि राज्यपाल ने भाजपा को 11 नवंबर को रात 8 बजे तक अपने फैसले के बारे में बताने के लिए कहा है। अगर कोई सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं है तो शिवसेना ये जिम्मा ले सकती है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी रविवार को पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करेंगे। कांग्रेस और राकांपा राज्य की दुश्मन नहीं है। कुछ मुद्दों पर पार्टियों में मतभेद तो होता ही है।”


2000 के नोट की जमाखोरी,बंद कर देना चाहिए

नई दिल्ली। नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा है कि 2000 के नोटों का बड़ा हिस्सा सर्कुलेशन में नहीं है। इनकी जमाखोरी हो रही है, इन्हें बंद कर देना चाहिए। गर्ग के मुताबिक सिस्टम में काफी ज्यादा नकदी मौजूद है। 2000 के नोट बंद करने से कोई परेशानी नहीं होगी।
गर्ग ने कहा कि दुनियाभर में डिजिटल पेमेंट का चलन बढ़ रहा है। भारत में भी ऐसा हो रहा है, हालांकि इसकी रफ्तार धीमी है। यहां 85% भुगतान कैश में हो रहे हैं। गर्ग ने सुझाव दिया कि बड़े कैश लेन-देन पर टैक्स या शुल्क लगाने, डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने जैसे कदमों से देश को कैशलेस बनाने में मदद मिलेगी।


कालेधन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया था। उस वक्त 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए। इसके बदले 500 का नया नोट जारी किया था। सरकार ने 1000 का नोट पूरी तरह हटा लिया और पहली बार 2000 का नोट जारी किया था।


पति की प्रेमिका के घर में लगाई आग

भरतपुर। पॉश कॉलोनी सूर्या सिटी में महिला डॉक्टर ने डॉक्टर पति की प्रेमिका के घर आग लगा दी और बाहर से कुंडी बंद कर दी। दम घुटने से युवती और उसके 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। बचाने के प्रयास में भाई भी झुलस गया। युवती डॉक्टर दंपती की क्लीनिक पर काम किया करती थी। पति से अफेयर की खबर लगने पर महिला डॉक्टर ने उसे निकाल दिया था। बावजूद, डॉक्टर और युवती का मिलना-जुलना जारी था। डॉक्टर ने उसे रहने के लिए मकान भी दे रखा था।


महिला डॉक्टर सीमा गुप्ता, सास सुलेखा के साथ डॉक्टर पति सुदीप गुप्ता की प्रेमिका दीपा गुर्जर को डराने-धमकाने के लिए पहुंची। दोनों के बीच कहासुनी चल ही रही थी कि अचानक उग्र हुई महिला डॉक्टर ने अपने साथ लाई स्प्रिट की बोतल को फर्नीचर पर उड़ेलकर आग लगा दी और घर के बाहर से कुंडी लगा दी। इस बीच आग इतनी भयानक हो गई कि कोई भी घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। मौके पर पहुंचे दीपा के भाई अनुज ने घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन वह भी झुलस गया। आखिरकार, दम घुटने से डॉ. दीपा गुर्जर और उनके 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।


दमकल की गाड़ियां करीब आधा घंटे में आग बुझा पाईं। वारदात का पता लगने के बाद राजकीय आरबीएम अस्पताल में फिजीशियन डॉ. सुदीप गुप्ता के अलावा एसपी हैदर अली जैदी, सीओ सिटी हवा सिंह रायपुरिया भी मौके पर पहुंचे। देर रात तक मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया गया था। पुलिस ने डॉ. सुदीप, उनकी पत्नी डॉ. सीमा व मां सुलेखा को हिरासत में लिया है। डॉ. सुदीप का शहर में काली बगीची इलाके में श्रीराम अस्पताल है।


न्याय प्रदान करने में उत्तर-प्रदेश काफी पिछड़ा

नई दिल्ली। आम नागरिकों को न्याय मुहैया कराने में महाराष्ट्र राज्यों की सूची में शीर्ष पर है। वहीं, केरल दूसरे, तमिलनाडु तीसरे, पंजाब चौथे और हरियाणा पांचवें स्थान पर है। टाटा ट्रस्ट के द्वारा जारी इंडिया जस्टिस 2019 रिपोर्ट के मुताबिक, एक करोड़ से कम जनसंख्या वाले राज्यों में गोवा पहले, सिक्किम और हिमाचल प्रदेश क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।


इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2019 विभिन्न सरकारी संस्थाओं जैसे पुलिस, न्यायपालिका, कारागार और कानूनी सहायता पर आधारित होती है। रिपोर्ट जारी करते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एमबी लोकुर ने कहा- रिपोर्ट में हमारी न्यायिक व्यवस्था में गंभीर खामियां पाई गई हैं। न्यायिक व्यवस्था के समक्ष मुख्यधारा के मुद्दों पर न्याय देने को लेकर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। यह मुद्दे हमारी सोसाइटी, सरकार और अर्थव्यवस्था को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न संस्थाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व निम्न स्तर पर रहा है। देशभर में न्याय और कानून व्यवस्था में महिलाओं की संख्या काफी कम है। जेल कर्मचारियों में 10% महिलाएं हैं। हाईकोर्ट और लोअर कोर्ट के सभी जजों में महिला जज 26.5% हैं। जेलों में क्षमता से अधिक 114% कैदी हैं जबकि इनमें से 68% कैदी अंडरट्रायल हैं।


राज्य में राष्ट्रपति शासन,जनादेश का अपमान

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के 16 दिन बाद भी सरकार गठन को लेकर भाजपा-शिवसेना में सहमति नहीं बन पाई है। शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा, ''अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगता है तो यह जनादेश का अपमान होगा। महाराष्ट्र न तो झुक रहा है, न दिल्ली के सामने कभी झुकेगा। भाजपा से आगे न पीछे, न अंडरग्राउंड किसी भी तरह से कोई बात नहीं हुई है।''


राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल कल (9 नवंबर) खत्म हो रहा है। फिलहाल, ऐसे में सरकार गठन को लेकर चल रहे प्रयासों का आज अंतिम दिन माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सकते हैं।इसके बारे में पूछने पर राउत ने कहा, ''गडकरी जी का घर मुंबई के वर्ली में है। उन्हें यहां आने से कोई नहीं रोक सकता। अगर उनके पास शिवसेना को ढाई साल मुख्यमंत्री पद देने का कोई खत हो तो यह जानकारी में उद्धवजी को दे दूंगा।'' शिवसेना ने साफ कर दिया कि शुक्रवार यानी आज वह राज्यपाल से मुलाकात नहीं करेगी। राउत ने कहा कि हम राज्यपाल के अगले निर्णय का इंतजार करेंगे।


शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे होटल में ठहरे विधायकों से मिलने पहुंचे। इसके अलावा वरिष्ठ नेता रामदास कदम और एकनाथ शिंदे भी होटल पहुंचे। तीनों नेताओं ने करीब 90 मिनट तक विधायकों से बातचीत की। बताया जा रहा है कि विधायक अगले 2 दिन तक और इसी होटल में रहेंगे।


उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी विधायकों की बैठक के बाद सभी विधायकों को होटल भेज दिया गया। एक घंटे तक चली इस बैठक में शिवसेना विधायक सत्ता भागीदारी के 50-50 फॉर्मूला पर अड़े रहे। उद्धव ने कहा कि हम भाजपा से गठबंधन तोड़ने का इरादा नहीं रखते हैं, लेकिन भाजपा को उस समझौते पर बने रहना होगा, जो लोकसभा चुनाव से पहले किया गया था।


सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रदेश में 1296 केंद्र

पंकज राघव-संवाददाता 


सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश (परीक्षा विभाग) की बैठक में 24 नवम्बर को होने वाली मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रदेश में 1296 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जबकि रजनी कान्ता चौहान को परीक्षा प्रभारी तथा डाँ. राष्ट्र वर्धन को सहायक प्रभारी मनाया गया।
नगर के ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल हल्लू सराय मे सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने बताया कि प्रदेश में मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा 24 नवंबर को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी जो एक घंटे बाद दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। परीक्षा में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी प्राइमरी वर्ग में, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी सीनियर वर्ग में जबकि स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र एवं छात्राएं सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होगे।चारो वर्गो के परीक्षा प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में अलग अलग होगे। जिसके प्रवेश पत्र 15 नवंबर से जारी किए जायेंगे। प्रदेश में इस बार 18 नये परीक्षा केंद्र बढायें गये है। अब प्रदेश में 1296 परीक्षा केंद्र हो गये हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की प्रधानाचार्या रजनी कान्ता चौहान को परीक्षा प्रभारी जबकि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डाँ. राष्ट्र वर्धन को सहायक प्रभारी मनाया गया है।
परीक्षा सचिव रूबी ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए प्रदेश में डाँ. यू.सी.सक्सेना, डाँ. आनंद कुमार सिंह, मुशीर खाँ तरीन,डाँ. शहजाद आलम, डाँ. अरविन्द कुमार गुप्ता, डाँ. संजीव सरन गुप्ता, वीरेंद्र आर्य, सुशील कुमार भगत जी,डाँ. ए.एच.रजा,त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, केशर नवाज, डाँ. अशोक यादव, इंजीनियर सलमान अख्तर, डाँ. शहजाद अहमद,वी.के.खन्ना, नरेन्द्र सिंह वर्तवाल, यतीन्द्र कुमार भाटी, डाँ. रशीक अनवर, डाँ. नितिन दालभ,डाँ. प्रदीप कुमार त्यागी, डाँ. मौ.शावेज,डाँ. जिकरूल हक,डाँ. इरफान मौ.खान समेत 788 पर्यवेक्षक तथा 122 सचल बनाये गये है। 
बैठक में डाँ. यू.सी.सक्सेना,रजनी कान्ता चौहान, नाहिद रजा,अमित कुमार,मनु मलिक, भारती, रूबी ठाकुर,अंजली,उमेश कुमार सैनी, मौ.फैजान ताबिश, डाँ.संजय वार्ष्णेय, मौ.शावेज, साहू दिनेश चन्द गुप्ता, डाँ. टेकचन्द निर्मल, मनोज कुमार भास्कर, जाकिर हुसैन,प्रदीप कुमार गुप्ता, हरिओम,तलत मुजाफ, अरविन्द कुमार यश,सुशील कुमार गुप्ता भट्टे वाले,शशी बाला आदि ने भाग लिया।


देश छोड़कर पाक चला जाए ओवैसी:नरेंद्र गिरी

अयोध्या। अयोध्या मामले में असदुद्दीन ओवैसी की ओर से आए बयान को लेकर संत समाज में उबाल बना हुआ है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने उनपर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला न मानना राष्ट्रद्रोह है। उन्होंने कहा है कि ओवैसी भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं। अगर ओवैसी को भारत में अच्छा नहीं लगता है तो उन्हें भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। महंत नरेंद्र गिरी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ओवैसी हमेशा से हिंदुओं और साधु संतों का अपमान करते आए हैं। ओवैसी अगर इस तरह की भाषा का दोबारा इस्तेमाल करेंगे तो साधु संत समाज और अखाड़ा परिषद इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।


उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी को भारत में रहना है तो भारत के संविधान और न्यायपालिका के आदेश का पालन और सम्मान करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत में रहकर अगर भारत के खिलाफ ओवैसी बयानबाजी करेंगे तो संत समाज उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। 


उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं। ऐसे में अगर मंदिर निर्माण को जबरदस्ती करते और इसमें भेदभाव होता तो सामाजिक समरसता नहीं रहती और सांप्रदायिक सौहार्द भी बिगड़ता। विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सभी राम मंदिर का निर्माण चाहते थे। यहां तक कि कुछ मुस्लिम पक्ष के लोग भी इस पक्ष में थे। तो फिर ओवैसी ऐसे बयानबाजी क्यों कर रहे हैं।


टीचर का 5वीं के छात्र के साथ घिनौना काम

महिला टीचर ने किया पांचवीं के छात्र के साथ घिनोना कृत्य!


पटना। महिला टीचर द्वारा कक्षा 5वीं के छात्र के यौन शोषण का गम्भीर मामला सामने आया है। एक निजी स्कूल की महिला टीचर ने अपने ही स्कूल के 10 साल के छात्र से यौन संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन जब छात्र ने मना किया तो टीचर ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला टीचर ने शिकायत करने पर पीड़ित छात्र का भविष्य खराब करने की धमकी दी है। पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस रपट दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला 7 नवंबर का है। बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में महिला टीचर ने 5वीं में पढ़ने वाले छात्र को कमरे में बुला लिया और उससे अश्लील हरकत करने लगी। इसका विरोध करने पर टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित छात्र के शरीर पर मारपीट के निशान मौजूद हैं। छात्र के परिजनों ने महिला टीचर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीचर से जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उसने धमकी देते हुए कहा कि मैं डायरेक्टर की रिश्तेदार हूं। अगर शिकायत की तो छात्र का जीवन बर्बाद कर दूंगी।


जिओ कस्टमर्स को जाननी चाहिए ये बातें

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। ऐसा इस प्लान में नॉन जियो कॉलिंग मिनट जोडऩे के लिए किया गया है। साथ ही, प्लान की वैधता को भी 28 दिनों से घटाकर 24 दिनों के लिए कर दिया गया है। इस प्लान के तहत अब यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 300 मिनट मिलेंगे।


जियो का 149 रुपये वाला प्लान


संशोधित प्लान के अनुसार अब यह प्लान लेने पर यूजर्स को असीमित जियो से जियो कॉल, अन्य नेटवर्क के लिए 300 मिनट, 100 एसएमएस और प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इस प्लान को जियो ऑल इन वन प्लान्स में शामिल कर दिया गया है। वहीं, अब इस प्लान की समय सीमा 24 दिनों की है। इससे पहले 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी।


जियो ने इन रिचार्ज प्लान को किया बंद


जियो ने आईयूसी चार्ज लगाने के बाद एक बार फिर से उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया था। आईयूसी चार्ज वाले प्लान के आने के बाद ही कंपनी ने 19 और 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक को बंद किया था।


उपभोक्ताओं को 19 रुपये वाले रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग और 150 एमबी डाटा मिलता था। इसके साथ ही 20 एसएमएस की सुविधा भी दी गई थी। वही दूसरी तरफ 52 रुपये वाले रिचार्ज पैक में उपभोक्ताओं को 1.05 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल दी जाती थी।


जियो का 222 रुपये वाला प्लान


रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए 222 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है। ग्राहकों को इस पैक में प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट दिए जाएंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि यूजर्स जियो टू जियो पर मुफ्त में कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे।


जियो का 333 रुपये वाला प्लान


यूजर्स ऑल इन वन के तहत 333 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करा सकेंगे। ग्राहकों को इस पैक में रोजाना दो जीबी डाटा मिलेगा। 222 रुपये के रिचार्ज प्लान की तरह उपभोक्ताओं को इस पैक में भी अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट दी गई है। लेकिन इस डाटा पैक की वैधता 56 दिनों की है।


जियो का 444 रुपये वाला प्लान


रिलायंस जियो ने ऑल इन वन के तहत 444 रुपये वाला प्लान पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस पैक में प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और 1000 आईयूसी मिनट दिए जाएंगे। वहीं, इस प्रीपेड पैक की समय सीमा 84 दिनों की है।


'पति-पत्नी और वो' में मैरिटल रेप का मजाक

पति पत्नी और वो में मैरिटल रेप का मजाक, भूमि पेडनेकर ने दी सफाई


मुंबई। हाल ही में फिल्म पति पत्नी और वो का ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे नजर आ रहे हैं। इसमें कार्तिक आर्यन का किरदार पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच चक्कर काटता रहता है। कॉमिडी का तड़का और पुराने गानों के रीमिक्स की वजह से ट्रेलर लोगों के बीच चर्चित है, लेकिन यह विवादों में भी आ गया है। लोगों का मानना है कि फिल्म में मैरिटल रेप का मजाक उड़ाया गया है। अब भूमि पेडनेकर ने इसपर सफाई दी है।
पति पत्नी और वो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही चर्चित है। वहीं, कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। ट्रेलर के एक डायलॉग में कार्तिक आर्यन सेक्स के बारे में डायलॉग बोल रहे हैं। इस डायलॉग में मैरिटल रेप का भी जिक्र है। कई फैन्स इस बात से नाराज हैं कि फिल्म में इतने संवेदनशील मुद्दे का मजाक उड़ाया गया है। ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने एक इंटरव्यू में इसपर अपनी बात कही है। उन्होंने कहा, अगर इससे किसी की भी भावनाएं आहत हुई हैं, तो हम माफी चाहते हैं क्योंकि ये इरादा नहीं था। लेकिन जो भी पति पत्नी और वो से जुड़े हैं वे ऐसा नहीं सोचते हैं। भूमि ने आगे कहा, मुदस्सर (फिल्म के डायरेक्टर) महिलाओं का सम्मान करते हैं। मेरी फिल्मों में भी वही होता है जो मैं महिलाओं के बारे में सोचती हूं। हम लगातार जेंडर गैप कम करने पर काम कर रहे हैं और मैं किसी ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं होऊंगी जिससे यह और बढ़े। मैंने कई बड़ी फिल्मों के लिए मना भी किया है जिसके लिए मुझे काफी पैसे ऑफर किए गए थे और बाद में वे फिल्में हिट भी हुईं।


वरुण-नताशा के रिलेशनशिप पर चुप्पी

मुंबई। वरुण धवन और नताशा दलाल बॉलिवुड के क्यूट कपल के तौर पर जाने जाते हैं। दोनों अक्सर पार्टियों या किसी न किसी इवेंट में साथ नजर आ ही जाते हैं। हालांकि, दोनों ने खुलकर अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन हाल ही में नताशा ने कुछ बातें कही।
नताशा ने बताया कि वे लोग एक-दूसरे को स्कूल टाइम से ही जानते हैं। एक मैगज़ीन से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे 20ह्य के मिड से ही आपसे में काफी अच्छे दोस्त थे और एक-दूसरे से अलग होने से पहले ही वे डेट करने लगे।


जल्द ही उन्हें एहसास हो गया कि उनके बीच एक अलग कनेक्शन है और वे लोग अच्छे दोस्त से बढ़कर हैं। नताशा ने यही भी कहा कि उनके इस रिलेशनशिप का अगला स्टेप यकीनन शादी है, लेकिन यह अभी नहीं होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण की अगली फिल्म रेमो डिसूज़ा की स्ट्रीट डांसर 3डी है, जिसमें उनके ऑपोजि़ट दिखेंगी श्रद्धा कपूर। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-160, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, मार्च 29, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचम...