गुरुवार, 7 नवंबर 2019

मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

अयोध्या को लेकर आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलायुक्त अनीता मेश्राम व आई0जी0 आलोक सिंह ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।


 
गौतमबुद्धनगर! अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त मेरठ अनीता सी मेश्राम व आईजी आलोक सिंह आज कलैैक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुये कहा कि सर्वोच्च न्यायालय भारत की सर्वोच्च संस्था है। अतः उसके द्वारा जो निर्णय दिया जाएगा उसका सभी को अंतर्मन के साथ सम्मान करना चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आने के उपरांत यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा किसी भी माध्यम से सोशल मीडिया या अन्य किसी भी व्यवस्था के तहत जनपद का आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करें।


उन्होंने बैठक करते हुये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जनपद मे संवेदनशील स्थानों, धार्मिक स्थलों व गउशालाओ आदि की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया जायें और समस्त उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस के द्वारा आपसी सांमजस्य स्थापित करते हुये कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था को बनायें रखने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि अयोध्या के संबंध में आने वाले सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था मानको अनुरूप बनी रहेें।


इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने मण्डलायुक्त व आई0जी0 को आश्वस्त करते हुये कहा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाकर रखी जा रही है और इस क्रम में एक व्यक्ति को जेल भी भेजने की कार्रवाई जनपद में सुनिश्चित की गई है। यदि किसी के भी द्वारा फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के द्वारा जनपद का आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसे तत्काल गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कार्यवाही सुनिश्चित करेगा तथा सभी संभ्रांत नागरिक व संगठनो के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, एडीएम एल ए बलराम सिंह, एस0पी0आर0ए0 रणविजय सिंह, एस0पी0 सिटी विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक यातायात ए0के0 झा, नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी गण व क्षेत्राधिकारी पुलिस तथा पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा भाग लिया गया। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


भारत को सौंपा तो आत्महत्या कर लूंगा: मोदी

लंदन! पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका एक बार फिर यूके (यूनाइटेड किंगडम) की अदालत ने खारिज कर दी है! जमानत न मिलने पर नीरव ने कोर्ट में आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर उसे भारत को प्रत्यर्पित किया गया, तो वह आत्महत्या कर लेगा! इस दौरान उसने बताया कि उसे जेल में दो बार पीटा भी गया!


48 वर्षीय कारोबारी नीरव को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बुथनॉट के सामने पेश किया गया! उसके वकील हुगो कीथ ने कहा कि नीरव को वेंड्सवर्थ जेल में दो बार पीटा गया! उन्होंने कहा कि नीरव की एक बार अप्रैल में और दूसरी बार बीते मंगलवार को पिटाई हुई! दावा किया गया कि जेल के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया! नीरव मोदी ने पांचवीं बार जमानत के लिए आवेदन किया था और सुनवाई के दौरान उसने अदालत को गुमराह करने की भी कोशिश की! हालांकि, इन सबके बावजूद कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया! नीरव का दावा है कि वह बेचैनी और अवसाद से पीड़ित है! नीरव मोदी ने अपनी निरंतर हिरासत के खिलाफ लंदन की एक अदालत में जमानत याचिका दायर करते हुए घर में ही हिरासत में रखने की अपील की! बता दें कि नीरव को 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था! पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आरोप लगाया था कि नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी ने कुछ बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है! इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है! नीरव मोदी पर भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओ) के तहत भी आरोप लगे हैं. ईडी ने चोकसी के खिलाफ मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम अदालत में आरोपपत्र दायर किया है!


महाराष्ट्र की सियासत में 'गडकरी' का प्रवेश

मुंबई! महाराष्‍ट्र में अगले 24 घंटे के भीतर सरकार बनाने की समयसीमा के मद्देनजर सियासी दलों की उठापटक तेज हो गई है! सरकते वक्‍त के बीच महाराष्‍ट्र की सियासत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एंट्री हो गई है! वह आज नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिल रहे हैं! इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने करीबी मंत्रियों के साथ बैठक की है! फडणवीस इस वक्‍त पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं! सूत्रों के मुताबिक आरएसएस भी बीजेपी पर शिवसेना को किसी तरह मनाने का दबाव डाल रहा है! सूत्रों के मुताबिक गडकरी की एंट्री से फडणवीस की कुर्सी जा सकती है!


क्या गडकरी सर्वसम्मत सीएम उम्मीदवार होंगे?
बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी रस्‍साकशी को देखते हुए राजनीतिक अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फडणवीस की जगह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ले सकते हैं. उसके बाद शिवसेना की गठबंधन में वापसी की जल्द से जल्द घोषणा हो सकती है! फडणवीस व गडकरी दोनों नागपुर से हैं और कैमरे के सामने दोनों में सौहार्दपूर्ण संबंध होने के बावजूद दोनों के बीच मतभेद जाहिर हैं!


सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) ने स्पष्ट रूप से गडकरी को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित करने का रोडमैप तैयार किया है! इससे शिवसेना को रोटेशन के आधार पर मुख्यमंत्री पद की मांग को कमजोर करने का अवसर मिलेगा! नितिन गडकरी के संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ अच्छे संबंध हैं! भागवत ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में लाने का कार्य किया और कई दिग्गज नेताओं के विरोध के बावजूद उन्हें भाजपा अध्यक्ष बनाया! इसके अलावा 2014 के दौरान जब गडकरी ने चुनाव में उतरने की घोषणा की तो भागवत ने हस्तक्षेप कर उन्हें वापस हटने और अपने को राष्ट्रीय राजनीति तक सीमित करने को मनाया!


शिवसेना देवेंद्र फडणवीस के कड़े रुख को लेकर नाराज है! आरएसएस के शीर्ष नेताओं ने अपने सूत्रों को शिवसेना को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से बातचीत को लेकर पाला नहीं बदलने की सलाह देने के लिए भेजा! माना जाता है कि संघ ने भी शिवसेना को आश्वासन दिया है कि सभी 'मुद्दों' का सौहार्दपूर्ण हल किया जाएगा! यह खासा महत्वपूर्ण है कि शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने भागवत को पत्र लिखकर गडकरी को परिदृश्य में लाने को कहा! तिवारी ने कहा कि सिर्फ गडकरी ही गतिरोध को 'दो घंटे' में खत्म कर सकते हैं!


नितिन गडकरी को संघ का चहेता माना जाता है. वे नागपुर से हैं, जहां आरएसएस का मुख्यालय है! इससे पहले मंगलवार को संघ प्रमुख द्वारा फडणवीस को बुलाया गया था और उन्होंने 90 मिनट बातचीत की, लेकिन नतीजा सिफर रहा! आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस बैठक को लेकर मौन रहे! फडणवीस ने सोमवार को दिल्ली में नितिन गडकरी और अमित शाह से मुलाकात की थी! राकांपा द्वारा किसी को भी समर्थन देने से इनकार करने के बाद आरएसएस ने भाजपा और शिवसेना के बीच बातचीत के लिए राजनीतिक प्रबंधन को सक्रिय कर दिया है! राज्य विधानसभा के कार्यकाल के इस हफ्ते समाप्त होने के मद्देनजर संघ ने सरकार बनाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है!


ऑक्सीजन न मिलने से दो नवजात की मौत

अयोध्या! महिला अस्पताल की न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट में मंगलवार रात दो नवजात बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हो गयी। सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में बेबी केयर यूनिट में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया गया। कर्मचारियों की गलती को छिपाने के लिए अब अस्पताल प्रशासन बहाने बना रहा है। बेबी केयर यूनिट मे लापरवाही से हो रही मौत की यह कोई पहली घटना नही है। यहां पांच दिन के अन्तराल में तीन नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है।
अयोध्या के जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को पैदा होने के समय होने वाली विभिन्न बीमारियों से होने वाली मौत से बचाने के लिए बेबी केयर यूनिट की स्थापना की गई है। यहां एक नवम्बर से अब तक 22 नवजात बच्चों को भर्ती किया गया है। इनमें एक नवजात की मौत एक नवम्बर को व दो नवजात शिशु की मौत पांच नवम्बर की देर रात हो गयी। एक बच्चा ठीक होने के बाद घर भेजा गया। जबकि तीन बच्चों को उनके परिवारीजन अस्पताल से निकाल कर प्राइवेट अस्पताल लेकर चले गए।


यूनीसेफ के नर्स प्रशिक्षक ने किया खुलासा
यूनिट के कर्मचारी इन मौत की घटनाओं को चुपचाप हजम कर जाते किन्तु बुधवार को लखनऊ से यूनीसेफ की ओर से आए नर्स प्रशिक्षक डॉ. रुद्र दास ने जब बेबी केयर यूनिट जाकर वहां का हाल जाना तो उन्होंने इस पर काफी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने इसकी जानकारी सीएमएस डॉ. एसके शुक्ल को दी। सीएमएस ने जानकारी होने के बाद स्टाफ को जमकर फटकार लगायी।


बच्चों की मौतों पर सीएमएस ने पेश की सफाई
पांच दिन के बीच तीन नवजात शिशुओं की मौत के बारे में जानकारी करने पर सीएमएस डॉ. एसके शुक्ल ने पहले तो साफ इनकार किया। उनको जब यह जानकारी दी गई कि यूनीसेफ से आए डॉ. रुद्र दास ने नवजात शिशुओं की मौत के बारे में जानकारी दी है, तब उन्होंने बताया कि बच्चे काफी सीरियस थे। उनको लखनऊ के लिए रेफर किया गया था। परिवार वाले लखनऊ नहीं ले गए तो बच्चों की यहीं पर मौत हो गयी। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि आक्सीजन की कमी के कारण नवजात बच्चों की मौत हुई है। जबकि जानकारी होने के बाद तत्काल दो आक्सीजन सिलिण्डर बेबी केयर यूनिट में पहुंचाये गए थे।


सीरियस बच्चों को लखनऊ के लिए किया गया था रेफर : सीएमओ
सीएमओ डॉ. सीबी द्विवेदी से जब आक्सीजन न मिलने से हुई नवजात शिशुओं की मौत के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने भी सीएमएस के पक्ष को ही सामने रखा। उन्होंने कहा कि सीएमएस से जानकारी करने पर पता चला है कि बच्चे सीरियस थे। उनको लखनऊ के लिए रेफर किया गया था। आक्सीजन से होने वाली मौत से सीएमओ ने भी इनकार किया ।


रिपोर्ट अनूप श्रीवास्तव


मध्यम वर्ग के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला

4.50 लाख मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला: पीएम मोदी


धर्मशाला! हिमाचल प्रदेश में आयोजित वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धर्मशाला में वैश्विक सम्मेलन, ये कल्पना नहीं सच्चाई है, अभूतपूर्व है, अद्भुत है। ये हिमाचल प्रदेश का एक स्टेटमेंट है, पूरे देश को, पूरी दुनिया को कि हम भी अब कमर कस चुके हैं। पीएम ने कहा कि पहले इस प्रकार के वैश्विक सम्मेलन देश के कुछ ही राज्यों में हुआ करते थे। यहां अनेक ऐसे साथी मौजूद हैं जिन्होंने पहले की स्थितियां देखी हैं। लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं और इसकी एक गवाह यहां हिमाचल में हो रही ये समिट भी है।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि निवेशक राज्यों को देखकर निवेश करते हैं कि किस राज्य में कितनी छूट मिल रही है। आज भारत में विकास की गाड़ी नई सोच, नई अप्रोच के साथ 4 वील्स पर चल रही है। एक वील सोसायटी का, जो एस्पायरिंग है। एक वील सरकार का, जो नए भारत के लिए एनकरेजिंग है। एक वील इंडस्ट्री का, जो डेयरिंग है और एक वील ज्ञान का, जो शेयरिंग है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि बेवजह के नियम कायदे, सरकार का बहुत ज्यादा दखल कहीं न कहीं उद्योगों के बढ़ने की रफ्तार को रोकता है। मुझे खुशी है कि इसी सोच के साथ हिमाचल प्रदेश सरकार भी काम कर रही है। अब राज्य सरकारें समझने लगी हैं कि रियायतों की स्पर्धा न राज्य का भला करती हैं और न ही उद्योगों को आकर्षित कर पाती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल लगभग 4.50 लाख मध्यम वर्गीय परिवारों के घर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से लगभग 4.50 लाख घर खरीदारों को फायदा होगा।


रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी,मनाली-लेह मार्ग बंद

शिमला। हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियां बर्फबारी से लकदक हो गई हैं। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर के अलावा कुल्लू और चंबा के अधिक उंचाई वाले इलाकों में बुधवार रात से बर्फ गिर रही है। लाहौल घाटी के प्रवेश द्वार रोहतांग दर्रे पर करीब एक फुट ताजा हिमपात होने से सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।


रोहतांग दर्रा कुल्लू- लाहौल-स्पीति जिलों को जोड़ता है। बर्फबारी के कारण एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार रोहतांग दर्रा बंद हुआ है। लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलंग में एक सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ है। कुल्लू के सोलंग नाला में भी बर्फ गिर रही है। जलोढ़ी दर्रा अवरुद्ध हो गया है।


राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से सर्द हवाएं चल रही हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। धर्मशाला सहित निचले इलाकों में बादल घिरे हुए हैं। धर्मशाला में आज (गुरुवार) से शुरू होने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर मीट पर भी बारिश का साया है। इन्वेस्टर मीट में देश-विदेश के नामी उद्योगपति हिस्सा ले रहे हैं।


बारिश और बर्फबारी से तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। केलांग में तापमान माइनस में है। केलांग में बुधवार को न्यूनतम तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल्पा में न्यूनतम तापमान 2.5, कुफरी में 2.6, मनाली में 3.6, शिमला में 5.7, डल्हौजी में 6.6, सियोबाग व सोलन में 9, जुब्बड़हट्ट में 9.2, चंबा में 10, भुंतर में 10.9, सुंदरनगर में 12.3, धर्मशाला में 12.6, कांगड़ा में 13.2, मंडी में 13.9, उना में 14.8 और नाहन में 15.9 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।


मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आया है। पर्वतीय क्षेत्रों में 8 नवम्बर तक बर्फबारी, मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है। 9 नवम्बर को मौसम साफ रहने की उम्मीद है।


जमीनी रंजिश में 'भाई-बहन' की बर्बर हत्या

राजू सिंह


कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत बख्शी का पूरा गांव में घर मे अकेले भाई-बहन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारो की जानकारी नही लगी है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी मची हुई है। लोगो में हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है। लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे में नही पहुंच सकी है। फिलहाल पुलिस से हत्यारो को जल्द गिरफ्तार कर लेने की संभावना जताई। बता दें वारदात पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बक्सी का पुरावा का गाँव का है । दोनों भाई बहन घर में अकेले थे और माँ बड़ी बेटी सुनीला के घर गई हुई थी। सुबह जब 7 बजे  लौटकर आकर देखा तो बेटी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। जब बेटा की तलाश की गई तो बेटा का शव भूसा में  दबा पाया गया। घर के अंदर का सामान बिखरा मिला है। और गांव में चर्चा का विषय है  हुई है। मृतक भाई बहन का नाम बउवा पुत्र गप्पू  सरोज उम्र 13 वर्ष शीला देवी पुत्री गप्पू सरोज उम्र 17 वर्ष मौके का मुयना करने पहुचे है  डीईजी जोन कवींद्र प्रताप सिंह एसपी कौशाम्बी अभिनंदन ने मौके पर सुरक्षा को लेकर कई थानों की फ़ोर्स मौजूद रही। आक्रोशित परिजनों ने शव को पीएम के लिए प्रसासन को नही सौप रहे थे। वहीं मृतक की मां ने इस हत्या के पीछे जमीनी रंजिश बताई है। जिसके साथ ही गांव के पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर भी दी है। ग्रामीणों की मांग थी कि खोजी कुत्ता को लाकर जांच कराई जाए और मुल्जिमो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। एसपी अभिनन्द और सदर विधायक लालबहादुर ने आक्रोशित परिजनों को समझया और लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।


कांग्रेस ने पर्चे बांट बताई सरकार की विफलता

पर्चा बाँट कर कांग्रेस ने बतायी भाजपा सरकार की विफलता


कौशाम्बी! कांग्रेस के पूर्ब जिलाध्यक्ष तलत अजीम के नेतृत्व में आज चायल तहसील क्षेत्र के कस्बा एवं गांव की आमजनता ब्यापारियों के बीच कांग्रेस नेताओं ने पर्चा बाँट कर भाजपा सरकार की बिफलताओ को उजागर कर आमजनता ब्यापारियों को भाजपा सरकार से सावधान रहने की अपील की है! कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार आम जनता के साथ धोखा कर रही है !कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से जो वायदा कर सत्ता में आई है! उसे पूरा करने के बजाए जनता को गुमराह कर रही है कांग्रेस नेताओं द्वारा बाँटे जा रहे पर्चे में भाजपा सरकार की बिफलताओ का पूरा चिट्ठा मौजूद था! इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण बिद्यार्थी, फैजल अली, हजला उस्मानी कामरान, अजीम सगीर अहमद, धर्म राज ओझा ,सुधाकर त्रिपाठी ,सुखलाल यादव, नुरुल जमा मोहम्मद खालिद ,मोहम्मद अरमान सहित तमाम लोग मौजूद रहे!


सुशील केशरवानी


अधिशासी-अधिकारी, रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक श्री आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में ब्यूरो की अजमेर एवं नागौर टीमों द्वारा बुधवार को कार्यवाही करते हुए तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका सरवाड़ अजमेर हाल कनिष्ठ अभियंता नगर पालिका निंबाहेड़ा हरि सिंह को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते एवं नगर पालिका सरवाड़ में कार्यरत अधिशाषी अभियंता दीपेंद्र सिंह एवं केशियर देवेंद्र सिंह को 10-10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक श्री आलोक त्रिपाठी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय अजमेर में शिकायत देकर बताया कि उसकी फार्म द्वारा नगर पालिका सरवाड़ में की गये कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान करने लिए अधिशाषी अभियंता,कनिष्ठ अभियंता व चेयरमैन उसे काफी समय से चक्कर कटा रहे एवं रिश्वत की राशि की मांग कर रहे हैं। परिवादी की शिकायत पर सितंबर माह में एसीबी द्वारा प्रथम सत्यापन तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता सरवाड़ हरि सिंह का करवाया गया जिन्होंने पुरानी तारीख में बिल बनाते हुए 60 हजार रुपए की रिश्वत की राशि की मांग की मामला 55 हजार रुपए में तय हुआ एवं 55 हजार रुपए के सेल्फ का चेक ले लिया। तत्पश्चात विभिन्न स्तरों से सत्यापन करवाते हुए बिल भुगतान की कार्यवाही की गई जिसमें अधिशाषी अभियंता दीपेंद्र सिंह द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की गई एवं 40 हजार रुपए पूर्व में प्राप्त कर लिए। नगर पालिका सरवाड़ चेयरमैन विजय कुमार ने 2 प्रतिशत के हिसाब से 36 हजार रुपए की रिश्वत की राशि मांग की एवं पूर्व में ही दलाल राजेश शर्मा के मार्फत प्राप्त कर लिए।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री चंद्र प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को दो टीमों का गठन कर ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया गया। प्रथम टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो नागौर श्री रमेश मौर्य के नेतृत्व में हाल नगर पालिका निंबाहेड़ा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता हरि सिंह को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया एवं उनसे अमानत रखें  हुए सेल्फ के चेक भी बरामद किए। दूसरी टीम उप अधीक्षक अजमेर श्री महिपाल सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका सरवाड़ में कार्यवाही करते हुए केशियर देवेंद्र सिंह को स्वयं के लिए 10 हजार रुपए एवं अधिशाषी अभियंता श्री दीपेंद्र सिंह के कहे अनुसार उनके लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए। केशियर देवेंद्र सिंह एवं अधिशाषी अभियंता दीपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। एवं उनके निवास स्थान पर एसीबी की सर्च जारी है साथ ही शेष व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है!


सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने का अनुमोदन

अयोध्या! रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 17 नवंबर से पहले आने की संभावना है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फैसले से पहले देश के सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा है। केंद्र ने अर्धसैनिक बलों के 4,000 जवान भी उत्तर प्रदेश के लिए रवाना कर दिए हैं। वहीं अयोध्या में प्रशासन ने 10 दिसंबर तक धारा-144 लागू कर दी है। पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर में 8 अस्थायी जेल बनाई गई हैं। ये सभी जेल, कॉलेजों में बनाई गई हैं। इधर, विहिप ने राम मंदिर के लिए पत्थर तराशने का काम रोक दिया।


अयोध्या जिले को चार जोन- रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू में बांटा गया है। इनमें 48 सेक्टर बनाए गए हैं। विवादित परिसर, रेड जोन में स्थित है। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा योजना इस तरह बनाई जा रही है कि एक आदेश पर पूरी अयोध्या को सील किया जा सके। प्रशासन ने फैसले का समय नजदीक आने पर, अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 100 कंपनियां मांगी हैं। इससे पहले दीपोत्सव पर यहां सुरक्षाबलों की 47 कंपनियां पहुंची थीं, जो अभी भी तैनात है।


अयोध्या में विहिप के प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि राम मंदिर के लिए पत्थर तराशने का काम रोक दिया गया है। 1990 के बाद यह पहला मौका है, जब पत्थर तराशना बंद किया गया है। अब तक 1.25 लाख घनफीट पत्थर तराशा जा चुका है। अभी 1.75 लाख घनफीट पत्थर को तराशना बाकी है। पत्थर तराशने में लगे कारीगर घर लौट गए हैं। विहिप प्रवक्ता ने कहा- फैसले के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। इसके साथ ही विहिप ने अपने सभी कार्यक्रम भी निरस्त कर दिए।


अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार या किसी भी सम्प्रदाय के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट के प्रसार पर नजर रखने के लिए जिले के 1600 स्थानों पर 16 हजार वॉलंटियर तैनात किए हैं। गड़बड़ी रोकने के लिए 3000 लोगों को चिह्नित करके उनकी निगरानी की जा रही है।


सूचना के बाद भी नुकसान करता 'हाथी दल'

मनोज यादव


कोरबा। कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में इन दिनों 53 हाथियों का दल दस्तक दे चुका है। जिसकी जानकारी कटघोरा वन अमले को जब से लगी है, तब से वन मंडल क्षेत्र के गावों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया जा रहा है।
कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में इस समय 53 हाथियों के दल की दस्तक देने की सूचना मिलने पर कटघोरा वन विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। वन कर्मचारी जहां रात्रि गश्त कर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीणों को सतर्क करने में लगे हैं, वही खेत खलिहान में लगे फसलों को भी सुरक्षित रखने का प्रयास इनके द्वारा किया जा रहा है । यहां यह बताना लाजमी होगा कि खलिहान में लगे फसल को देखकर हाथी आकर्षित होकर खेतों में धावा बोल देते हैं। जिससे फसल पूरी तरह बर्बाद हो जाती है,और ग्रामीणों के सामने जीवकोपार्जन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, इसके बचाव के लिए वन अमला कटघोरा पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। जब हमने इस संबंध में कटघोरा वन मंडल डीएफओ डी डी संत से बात की तो उन्होंने बताया कि वन अमला पूरी तरह हाथियों से निपटने तैयार है । जब हमने हाथियों को यहां से खदेड़ने की बात की तो डीएफओ का जवाब था कि उसके लिए तैयारी की जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि वन अमला का दावा सिर्फ दावा ही रहता है, यह तो समय के गर्त में छिपा है ?


प्रदूषण को बढ़ावे में आविप की बड़ी हिस्सेदारी

अकाशुं उपाध्याय
गाजियाबाद। मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों का पिछले तीन वर्षों से चल रहा धरना जारी रहा । गौरतलब है कि गत दिनों बढ़ते प्रदूषण व आवास विकास परिषद द्वारा अधिग्रहित जमीन को अस्थाई डंपिंग ग्राउंड बनाने व इसमें हजारो टन इलेक्ट्रिक अनुपयोगी प्लेटो का भंडारण कराकर आग के हवाले करने का किसानों ने विरोध किया था। परिषद के भृष्ट अधिकारियों ने चन्द पैसो के लालच में जिला गाजियाबाद व लोनी तहसील को प्रदूषण फैलाने के लिए बदनाम कराने में अहम भूमिका निभाई । 
किसानों के प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस ज्वलन्त समस्या की ओर आकर्षित हुआ तो इस कचरे का यहाँ पर आना व आग के हवाले करना ही नही रुका बल्कि खुद जिलाधिकारी ने इन इलेक्ट्रिक प्लेटो के अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों के दर्जनों गोदाम ध्वस्त किये व जुर्माना भी लगाया ।
इस समस्या को लेकर दिनांक 29/10/2019 को किसानों द्वारा आवास विकास परिषद के कार्यालय के गेट पर e कचरा डालकर  प्रदर्शन किया गया था तो SDM लोनी प्रशांत तिवारी भी मौके पर पहुँचे ओर किसानों को दो दिन में योजना में पड़ा सारा कचरा उठवाए जाने व दोषी अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही करने का अस्वासन दिया तो किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया । लेकिन इस कचरे को योजना में डलवाने पर किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाप कार्यवाही नही की गई और न ही इस कचरे को उठवाकर योजना से बाहर भेजा गया इस सम्बंध में जब धरनारत किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी से मिला तो तो कचरा उठाये जाने में किसी भी कारण से विलम्ब होने की स्थिति में कचरे को कार्यालय के समीप इकठ्ठा कराने पर सहमति बनी ओर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात भी SDM लोनी ने कही थी । लेकिन प्रदूषण फैलाने व e कचरे का भंडारण कराने के दोषियों के खिलाप कार्यवाही नही किये जाने से किसानों ने नाराजगी प्रकट करते हुए निर्णय लिया कि जैसे ही योजना में जगह जगह पड़ी इलेक्ट्रिक प्लेट परिषद कार्यालय के समीप आ जाएंगी तो धरनारत किसान परिषद कार्यालय के अंदर बैठकर भजन कीर्तन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे परिषद के अधिकारियों ने अपनी जमीन के उचित मुआवजे के मांग को लेकर मंडोला समेत 6 गांव के किसान जो कि गांधीवादी तरीके अपनाकर तीन वर्षों से शांतिपूर्वक सत्याग्रह कर रहे हैं परिषद के अधिकारियों ने गत वर्षों में सैकड़ो सत्याग्रही किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराये हैं लेकिन जिन्होंने चन्द पैसो के लालच में कई ग्रामीणों की जान ले ली व सैकड़ो को अस्पताल में भर्ती करा दिया उनके खिलाप मुकदमा दर्ज नही किया गया है । जब तक दोषी अधिकारियों के खिलाप मुकदमा दर्ज नही हो जाएगा गिरफ्तारी देने का क्रम रोजाना जारी रहेगा।
जिन किसानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए हैं उनके साथ ही अन्य किसान भी अपनी गिरफ्तारी देंगे । कई अन्य संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी किसानों के साथ ही गिरफ्तारी देने के लिए किसान सत्याग्रह संयोजक मंडल सदस्यों से सम्पर्क किया है।


आधार में बदलाव का नया नियम लागू

आधार में नाम और जन्मतिथि में बदलाव, ये है नया नियम


नई दिल्ली। आधार कार्ड में अगर जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने अब आधार अपडेट करने को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किया है। यूआईडीएआई के मुताबिक, आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि बदलने की सीमा निश्चित कर दी गई है। वहीं, आधार में जानकारी अपडेट करवाने के लिए अब आपको ढेर सारे दस्तावेज जमा कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूआईडीएआई ने इसको लेकर नियमों में बदलाव किया है।


यूआईडीएआई के निर्देश के मुताबिक, नाम में पूरे लाइफ टाइम में केवल दो बार बदलाव किया जा सकता है। इसके बाद इसकी छूट नहीं दी जाएगी। लोगों को नाम अपडेट कराने के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र और शैक्षणिक संस्थान का लेटर हेड जैसे दस्तावेजों में से किसी एक को जमा कराना होगा। इसके बाद नाम में बदलाव किया जा सकता है। यूआईडीएआई के निर्देश के मुताबिक, जन्मतिथि अपडेशन में केवल एक बार की छूट दी जाएगी। इसके लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। इन शर्तों के तहत, अगर आधार कार्ड में आपकी उम्र में तीन या इससे कम साल का अंतर है तो आप संबंधित दस्तावेज किसी नजदीकी आधार सुविधा केंद्र में जाकर उसमें सुधार करा सकते हैं। जबकि उम्र में अगर तीन साल से अधिक का अंतर है तो आपको क्षेत्रीय आधार केंद्र में दस्तावेज लेकर जाना होगा।


teligram
जन्मतिथि में बदलाव के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, लेटर हेड पर ग्रुप-ए राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी जन्मतिथि, फोटो पहचान पत्र का प्रमाण पत्र, या पूर्व सैनिक फोटो आईडी लेटर हेड, क्लास 10 या 12वीं का सर्टिफिकेट में से कोई भी एक दस्तावेज आपको लेकर जाना होगा। यूआईडीएआई कहता है कि आधार में जेंडर सुधार की सुविधा एक बार ही मिलेगी।


आधार अपडेट कराने के अन्य नियमों की बात करें तो, अगर आप अपना शहर बदलते हैं या घर (पता) बदलते हैं तो आधार कार्ड को अपडेट कराना आवश्यक होता है। इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाकर पूरी जानकारी देकर उसे अपडेट कराना होगा। आधार केंद्र पर आपको डेमोग्राफिक बदलाव के लिए 50 रु + जीएसटी चार्ज देना होता है। साथ ही अगर आपको बॉयोमेट्रिक अपडेट कराना हो तो 50 रु + जीएसटी चार्ज देना होगा। इसके अलावा आधार सर्च के लिए (ई-केवाईसी, कलर प्रिंट आउट) 30 रु + जीएसटी चार्ज देने होंगे।


प्राइवेट पार्ट को कुचल कर,जलाने का प्रयास

आकाश दत्त मिश्रा


मुंगेली। 3 नवंबर को अपने दोस्त के साथ घूमने निकले नितेश साहू की अध जली लाश नदी में मिलने के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अब भी खाली है। नई बात यह निकाल कर आई है कि जगत कापा निवासी नितेश साहू की बर्बर हत्या की गई है और उसके प्राइवेट पार्ट को कुचल कर उसे जलाने की कोशिश भी की गई है। इससे शंका हो रहा है कि मामले में प्रेम संबंध या अवैध संबंध का एंगल हो सकता है। आपको याद दिला दें कि मुंगेली क्षेत्र के जगत कापा में रहने वाला नितेश साहू डांड गांव के अपने दोस्त महात्मा के साथ रविवार 3 नवंबर को घूमने निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा । वहीं बुधवार 6 नवंबर को गांव के ही नदी में नीतीश की डूबी हुई लाश मिली। शुरुआती जांच में पता चला कि नितेश को मारकर जलाने की कोशिश की गई ,खासकर उसके प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाया गया, वही मामला पथरिया थाना क्षेत्र होने से अब मुंगेली पुलिस केस फाइल पथरिया थाना भेज रही है, जो जांच आगे बढ़ाएगी। इस मामले में नितेश का दोस्त महात्मा प्रमुख संदेही है जो नितेश के साथ आखिरी वक्त मौजूद था लेकिन उसका दावा है कि वह नितेश को छोड़कर अपने घर लौट आया था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी तभी इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश हो सकेगा।



युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाई

भिण्ड। शहर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरानी बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो व्यक्तियों में झगड़ा हुआ तो आवेश में आकर दूसरे युवक ने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर दौड़े, उसकी हालत ज्यादा खराब होने के चलते डॉक्टरों ने उसे तुरंत ग्वालियर रैफर कर दिया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल चौकी पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले को शहर कोतवाली भेज दिया।
पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर 12 बजे नीरज शर्मा पुत्र दयाशंकर शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती को पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ तो इसी दौरान परिवार के लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। नीरज को उपचार के लिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत ग्वालियर रैफर कर दिया।


पूर्व राष्ट्रपति को भाजपा नेता की शुभकामना

गाजियाबाद। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने दिल्ली में भारत के पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न श्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर शुभकामना दी। भाजपा नेता ईश्वर मावी बुधवार को दिल्ली में भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी से मिले और उन्हें लोनी आने का निमंत्रण दिया।


भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि श्री प्रणव मुखर्जी अपने राजनीतिक जीवन में भारत के सबसे बेहतरीन वित्त मंत्री के साथ साथ भारत के यशस्वी राष्ट्रपति भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भाजपा सरकार ने महान व्यक्तित्व के धनी श्री प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न देकर देश में ईमानदारी और योग्यता को सम्मान देने का काम किया है जो हमेशा इतिहास में याद किया जाएगा। भाजपा नेता ईश्वर मावी के साथ उनके सुपुत्र सूरज मावी,भांजे अशोक भाटी व दीपक शर्मा ने भी पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।


हनीप्रीत के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी पुलिस

राणा ओबराय
हनीप्रीत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा हटाने के मामले में हाइकोर्ट जाएगी पुलिस
पंचकूला। पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत की मुश्किलें बढ़ सकती है। पंचकूला हिंसा और दंगों के मामले में अब पंचकूला पुलिस की तरफ से हाईकोर्ट की तऱफ से रुख किया गया है। हनीप्रीत से देशद्रोह की धारा हटाने के मामले में अब हाईकोर्ट में रिव्यू पिटिशन डाली जा रही है। इस मामले में पांच से छह सीनियर एडवोकेट की टीम लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत से देशद्रोह की धारा हटा दी थी जिसके बाद कल हनीप्रीत को जमानत मिल गई थी। इस मामले में अब पंचकूला पुलिस की तऱफ से हनीप्रीत की देशद्रोह की धारा हटने के बाद हाईकोर्ट की तऱफ रुख किया है।


कारगिल युद्ध के हीरो बने संस्था के संरक्षक

कारगिल युद्ध के हीरो जीडी बक्शी बने संस्था के सरंक्षक


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद,लोनी। भारतीय सेनिको के लिए समर्पित संगठन सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में संस्था की टीम ने कारगिल युद्ध के हीरो रहे रिटायर्ड मेजर जरनल जीडी बक्शी से मिलकर उनको प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया। विस्तार से देश के वर्तमान हालात पर चर्चा की। जरनल साहब ने सहयोग संस्था के कार्यो की सराहना की। अपना पूर्ण मार्गदर्शन और आश्रीवाद दिया। आगामी कार्यक्रमों के बारे में अपना सुझाव दिया।  इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश लाला ,विश्व हिंदू परिषद लोनी नगर अध्यक्ष अमित गर्ग ,सहयोग संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मीना चौहान आदि उपस्थित रहे।


हरियाणा मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होगा

राणा ओबराय
शीघ्र अति शीघ्र हो सकता है हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार?
चण्डीगढ़ । निजी सुत्रो के अनुसार शीघ्र अति शीघ्र हरियाणा मन्त्रिमण्डल के विस्तार होने की सम्भावना है! सुत्रो की माने तो इसी सप्ताह हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार होगा! सुत्रो के अनुसार आधा दर्जन के आसपास हरियाणा में मंत्री बनाये जाने की सम्भावना बनी हुई है! सम्भावित मंत्रियों में चार भाजपा,दो जेजेपी और दो या तीन आजाद विधायकों को मंत्री पद मिल सकता है?


जिला अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाए आरोप

सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। सपा पूर्व जिलाध्यक्ष आरपी यादव की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव, एडवोकेट ओपी यादव ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र यादव और प्रदेश कमेटी की उपाध्यक्ष शीला सिंह मौजूद थी। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और पुलिस को जिले के सफेद पोश नेताओं की कठपुतली बताया । उनका कहना है कि पुलिस अनावश्यक आरपी यादव को परेशान कर रही।


टीचर को बाहर खींच, डंडों से की पिटाई

प्रिंसिपल के कमरे में छिपे टीचर को खिडकी दरवाजे तोड़कर उपद्रवियों ने बाहर निकाला और फिर बरसाये लाठी डंडे


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को गुरू शिष्य परंपरा अराजकता की भेंट चढ़ गयी। जिले के सोरांव थाना क्षेत्र स्थित आदर्श जनता इंटर कालेज शास़्त्री नगर बलकरनपुर में टीचर से किसी बात पर नाराज छात्र अपने दर्जनों साथियों संग कालेज पहुंचा और कालेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अपनी जान बचाने के लिये टीचर प्रींसिपल के कमरे में घुस गये और अंदर से दरवाजा व खिड़की बंद कर दी। लेकिन, खून सवार उपद्रवियों ने खिड़की दरवाजे तोड़कर टीचर को बाहर निकाला और उस पर बेरहमी से तब तक लाठी डंडे बरसाते रहे, जब तक कि वह अचेत होकर जमीन पर लुढ़क नहीं गये। इस दौरान स्कूल के दूसरे टीचर व प्रींसिपल किसी तरह छात्रों को कानून हाथ में न लेने और समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अपनी मनमानी करने तक उपद्रवी वहां जुटे रहे। आनन फानन में स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर सोरांव थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने उपद्रव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि घायल टीचर को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


क्या है मामला 
पुलिसक के अनुसार कालेज में जांच करने के लिये कुछ लोग आये हुये थे, जो बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक स्थानीय छात्र का वजन आदि क्लास में कराया गया और छात्र जब बाहर जाने लगा तो उसे वापस बुलाकर उनका नाम आदि दर्ज किया गया। इसी दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक शिव बाबू शुक्ल ने छात्र को बार बार क्लास से बाहर आ जाने पर फटकार लगाई और छात्र से बहस होने लगी। आरोप है कि छात्र दलित बिरदरी का था और टीचर ने उसके साथ सख्ती दिखाई और पिटाई कर दी, जिससे नाराज छात्र अपने गांव चला गया और अपने दर्जनों साथियों संग स्कूल पहुंच गया और टीचर को सबक सिखाने के लिये बवाल करने लगा। बवाल की भनक लगते ही टीचर, प्रिंसिपल के केबिन में घुस गये तो उपद्रवियों ने खिडकी दरवाजे तोडने शुरू कर दिये और जमकर बवाल के बाद जब खिडकी दरवाजा तोड़कर टीचर को बाहर निकाला गया तो उन पर लाठी डंडे की बरसात कर दी गयी। 


मच गया हडकंप 
उपद्रव कर रहे लोगों को देखकर दूसरे टीचर भी सकते में आ गये और बीच बचाव के लिये लोगों को कानून हाथ में न लेने की अपील करते रहे। लेकिन, उपद्रवियों ने लाठी डंडा बरसाना तब ही बंद किया, जब वह अपनी मंशा में कामयाब हो गये। काफी देर तक चले इस पूरे घटनाक्रम के बाद कालेज में हडकंप मचा रहा। दहशत के बीच स्कूल में तैनात शिक्षक सकते रहे और पुलिस पहुंचने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बवाल कर रहे कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष सोरांव ने बताया कि तहरीर घायल टीचर की ओर से दी जा रही है, उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। टीचर को इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। घटना क्यों हुई, अभी उसका कारण स्पष्ट नहीं है, मुकदमा लिखे जाने के बाद जानकारी दी जायेगी।


बृजेश केसरवानी


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...