मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

भारत तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम

सऊदी अरब में बोले पीएम मोदी- भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना


रियाद! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब के सालाना वित्तीय सम्मेलन फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशटिव में शिरकत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सऊदी अरब और भारत का रिश्ता हजारों साल पुराना है। पीएम ने अपने भाषण में टेक्नॉलोजी के विकास पर जोर दिया।


मोदी ने कहा कि टेक्नॉलोजी के विकास के लिए भारत ने स्टार्टअप, रिसर्च एंड डवलपमेंट और स्कूल लेवल पर इनोवेशन पर जोर दिया है। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम बन गया है। भारतीय स्टार्टअप मेडिकल, टूरिज्म, फ़ूड और सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। पीएम मोदी ने सऊदी अरब के इन्वेस्टर्स से भारत के स्टार्टअप में निवेश करने की अपील भी की।


मोदी ने कहा कि भारत जल्द 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 7 बिलियन डॉलर का निवेश का लक्ष्य रखा है। उन्होंने वन नेशन वन पावर ग्रिड, वन नेशन वन गैस ग्रिड और वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड जैसे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में निवेश करना दुनिया भर के निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होने जा रहा है।


भारत की स्वतंत्रता को 2022 में 75 साल पूरे होंगे। हमने इस समय तक न्यू इंडिया बनाने का लक्ष्य रखा है। उस नए भारत में नया सामर्थ होगा। हम ईज ऑफ डूइंग बिजनस में ही नहीं बल्कि ईज ऑफ लिविंग में भी सुधार का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समर्थ और शक्तिमान भारत सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए उल्लास और शांति का स्रोत है। जब हम ताकतवर थे, तो किसी पर बल प्रयोग नहीं किया, भारत ने अपनी क्षमता और उपलब्धियों को बांटा है। हमने पूरी दुनिया को एक परिवार माना है।


राष्ट्रगान गाते समय सुरक्षाकर्मी मूर्छित

नई दिल्ली! दिल्ली में राष्ट्रीय कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी राष्ट्रगान बजने के दौरान गिरकर घायल हो गई। 


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मानवीयता का परिचय देते हुए मंच से उतरकर महिला पुलिस कर्मी से मुलाकात की। महिला पुलिस कर्मी विज्ञान भवन में राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार समारोह के दौरान मंच के आगे खड़ी थीं। राष्ट्र गान बजते ही महिलाकर्मी गिर पड़ी और कालीन पर बैठ गई।


राष्ट्र गान खत्म होते ही कोविंद केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से कुछ बात करते दिखे और फिर सुरक्षाकर्मियों के साथ मंच से नीचे आए। इसके बाद उन्होंने महिला पुलिस कर्मी से बातचीत की और ठाकुर ने उन्हें पानी की बोतल दी।राष्ट्रपति आमतौर पर राष्ट्र गान के बाद समारोह स्थल से चले जाते हैं। कोविंद के समारोह स्थल से जाते समय लोगों ने तालियां बजा कर उनका अभिवादन किया।


8 दिन का वक्त, पांच अहम मामले

गोगोई के पास 8 दिन का वक्त और पांच अहम मामले


नई दिल्ली, 29 अक्टूबर । चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के रिटायर होने के पहले आठ कार्य दिवस बचे हैं। सुप्रीम कोर्ट दीपावली के अवकाश के बाद चार नवम्बर को खुलेगा। चार नवम्बर से 17 नवम्बर के बीच आठ ही कार्य दिवस बचेंगे, जिसमें चीफ जस्टिस को फैसले सुनाने हैं। इन आठ कार्य दिवसों में चीफ जस्टिस को पांच महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला सुनाना है।
चीफ जस्टिस को जिन महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला सुनाना है, उनमें सबसे महत्वपूर्ण है अयोध्या मामला। सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान बेंच ने पिछले 16 अक्टूबर को अयोध्या मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस संविधान बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एसए बोब्डे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अब्दुल नजीर, और जस्टिस अशोक भूषण शामिल हैं।
अयोध्या के बाद चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच को राफेल मामले पर दायर रिव्यू पिटीशन पर भी फैसला सुनाना है। पिछले 10 मई को रिव्यू पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। रिव्यू पिटीशन पर सुनवाई करने वाली बेंच में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ शामिल हैं। इस मामले पर सुनवाई के दौरान जहां याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने फ्रांस के साथ हुए विमान सौदे को संदेहास्पद बताते हुए जांच की मांग की। वहीं केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल ने कहा कि याचिकाकर्ता कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं। इसलिए दिसंबर में आया फैसला बदलने की जरुरत नहीं है।
चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान बेंच को केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मामले पर दायर 64 रिव्यू पिटीशंस पर भी फैसला सुनाना है। पिछले छह फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने रिव्यू पिटीशंस पर फैसला सुरक्षित रख लिय़ा था। सुनवाई करने वाली बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस आर.एफ. नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदू मल्होत्रा शामिल हैं।
चीफ जस्टिस के दफ्तर को सूचना के अधिकार कानून के दायरे में लाने के मसले पर भी इन्हीं आठ कार्य दिवसों में फैसला सुनाया जाएगा। पिछले चार अप्रैल को चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इन मामलों के अलावा भी कुछ मामले हैं, जिन पर चीफ जस्टिस को अपने रिटायर होने के पहले फैसला सुनाना है


ट्रक में मिले 30 प्रतिबंधित पशु:लखनऊ

लखनऊ! राजधानी के चिनहट क्षेत्र में मंगलवार को कमता चौराहे से मटियारी चौराहे की ओर से जा रहे एक ट्रक से 30 प्रतिबंधित पशुओं को बरामद किया गया। चिनहट थाना के प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह ने बताया कि पकड़ा गया ट्रक का नम्बर फैजाबाद का है। माना जा रहा है कि ट्रक को पश्चिम उत्तर प्रदेश से लखनऊ के रास्ते बाराबंकी होते हुए फैजाबाद ले जाया जा रहा था। इसी दौरान लखनऊ में चिनहट थाने की पुलिस ने ट्रक को पकड़ा है। ट्रक को रोके जाने के वक्त ही उसका चालक और खलासी मौके से भाग निकले थे। 


उन्होंने बताया कि ट्रक को प्रतिबंधित पशुओं 30 बैलों सहित कान्हा उपवन भेजा गया है। जहां पर उनकी गिनती करायी जा रही है। पुलिस अपनी कार्यवाही में ट्रक को जब्त करने के साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर पशु तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास करेगी। ट्रक के मालिक का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


एनसीआर में सक्रिय पांच लुटेरे गिरफ्तार

तीन तमंचे व लूट के 2.61 लाख रुपये बरामद


नोएडा व जयपुर में लूट की रची थी साजिश


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मंगलवार को वसुंधरा सेक्टर 14 से एनसीआर में सक्रिय पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 2.61 लाख रुपये बरामद किये हैं। कुछ दिन पहले  इन्होंने एक दूधिया से 50 हजार रुपये लूटे थे। पुलिस ने बताया कि ये लोग नोएडा और जयपुर में करोड़ों की लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही धर लिये गए। 


एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि इंदिरापुरम थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मंगलवार को सेक्टर 14 वसुंधरा में नर्सरी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की पुख्ता सूचना पर मोटर साइकिल व स्कूटी पर सवार वहां से गुजर रहे पांच युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से दो पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने पर इन्होंने अपने नाम संजीव, सोनू कपिल, रोहित, संदीप जाटव, शोकेन्दर बताए । ये सभी सिंभावली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। कपिल इनका गैंग लीडर है।


एसएसपी  ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यह लोग एनसीआर क्षेत्र में आकर पहले रेकी करते थे और जहां मोटे लेनदेन की जानकारी मिलती थी, साजिश रचकर संबंधित व्यक्तियों से लूट कर लेते थे। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर को इन लोगों ने वसुंधरा में एक दूधिया से तमंचों के बल पर 50 हजार रुपये लूटे थे। मुरादनगर में एक्सप्रेसवे के पास से इन्होंने एक व्यक्ति से 36 हजार रुपये लूटे थे। उन्होंने ने बताया कि इनकी योजना नोएडा में एक फैक्टरी के कैशियर से 25 लाख तथा जयपुर की एक कंपनी से सवा करोड़ रुपये लूटने की थी। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 2.61 लाख रुपये बरामद किए हैं। फिलहाल इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


स्ट्रीट क्राइम कंट्रोल वाहन को हरी झंडी

रिपोर्ट : अजीत कुमार


नई दिल्ली! राजधानी दिल्ली मे अपराध पर अंकुश लगाने के लिहाज से मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि प्रखर वाहन की शुरुआत खासतौर स्ट्रीट क्राइम को रोकने के मकसद से की गई है, जिसकी शुरूआत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी द्वारा सितंबर में की गई थी।


राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि दूसरी ओर दिल्ली पुलिस इस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। जिसके लिए दिल्ली पुलिस तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है। और इन्ही में से एक है प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन जिसकी शुरूआत सितंबर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी द्वारा की गई थी। इसी को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने 15 स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों को विशेष रूप से सड़क अपराधों के साथ-साथ कमजोर क्षेत्रों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए काम सौंपा गया है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम के ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा इस नई सेवा की शुरुआत की है। गौरतलब है, कि प्रत्येक प्रखर वाहन वायरलेस सेट के अलावा इनबिल्ट जीपीएस के साथ मोबाइल डेटा टर्मिनल से भी लैस है। इसके आलावा स्टाफ को विशेष रूप से सड़क अपराधों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन स्ट्रीट क्राइम के रोकने के मकसद के साथ दिल्ली की सड़को पर घूमेगी। प्रखर स्ट्रीट क्राइम पेट्रोल वाहन की शुरुआत खासतौर पर स्ट्रीट क्राइम के लिए किया गया है। जो ना सिर्फ स्ट्रीट क्राइम पर नजर बनाए रखेगा बल्कि उसे रोकने के लिए भी काम करेगा। इस वाहन के जरिए दिल्ली पुलिस दिल्ली के लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने में कामयाब होगी। 15 नई प्रखर वाहन के शामिल होने के साथ, प्रत्येक जिले में अब कमजोर खंडों को कवर करने के लिए ऐसी दो वाहन होंगी।


एक दिया वीर सैनिक और शहीदों के नाम

गाजियाबाद! दीपावली के शुभ अवसर पर इंदिरापुरम के शक्ति खंड 3 में एक दिया वीर सैनिकों और शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया!


दीपावली की पूजा के बाद लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर आकर एक दिया शहीदों के नाम से जलाया! इस कार्यक्रम का आयोजन भरत राम सेवा दल और रोटरी क्लब आफ रॉयल गाजियाबाद के द्वारा किया गया था! कार्यक्रम में लोगों ने 'भारत माता की जय' के साथ 'वंदे मातरम' के नारे लगाए और साथ लाए हुए दिए को सीमा पर देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों और शहीदों के सम्मान में समर्पित किया! आपको बता दें कि भरतराम सेवादल दशहरा के अवसर पर भी बच्चों के साथ मिलकर रावण बना चुका है और रामदल निकालकर पारंपरिक तरीके से दशहरा मनाने की शुरुआत कर चुका है! स्थानीय लोग इस तरह के कार्यक्रमों की बड़ी सराहना कर रहे हैं! संस्था के प्रयासों का नतीजा है कि बच्चे अपने आप आसपास पर पौधे लगा रहे हैं और दीया पेंटिंग करके आसपास के लोगों को उन्हे बेचकर आए हुए पैसे से गरीबों की मदद कर रहे हैं!


कार्यक्रम के आयोजन पर एमएलसी कैंडिडेट जितेंद्र कुमार गौर ने खुशी जताई और कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों में सेना के प्रति सम्मान की भावना पैदा करते हैं! इस समारोह को सफल बनाने में मीडिया कर्मी सचिन स्वर्णकार, नीलम त्यागी, मेडीलैप के सीईओ और समाजसेवी श्री डीएस बिष्ट ,आईआईएचएस के डायरेक्टर डॉ शरद गोयल  ,एजुकेशनल हब के डायरेक्टर संदीप सिंह ,भजन सिंगर श्रीमती बिंदु सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर ,सचिन जैन, बालाजी सेवा समिति के के पी कश्यप, विजय, राकेश पोद्दार , रुपेश  सत्येंद्र शर्मा ,सुधांशु शर्मा, सुधाकर शर्मा, विश्रांत त्यागी ,कामना, त्रिवेदी ,पूनम यादव ,कीर्ति स्वर्णकार, आदित्य पांडे ,देवेश तिवारी ,रमनदीप सिंह, मनमोहन सिंह और अन्य लोगों ने विशेष भूमिका निभाई! कार्यक्रम के संचालन में पूजा मौर्य, तनु शर्मा, हरीश राजपूत,गोविंद ,विकास,आशीष, सलमान ,नितिन पाराशर ,मीता पोद्दार, अंकित लहरी ,अनूप चौरसिया, सुनील बालियान शंकर बॉस, सचिन अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव ,एडवोकेट कमल सिंह, नितिन त्रिवेदी आर के यादव ,विजय राय ,राहुल झा ,वसीम ,कुलदीप ,दीपक गुप्ता ,कमल और शक्ति खंड 3 के निवासियों ने अहम भूमिका निभाई।


 


बांग्लादेशी क्रिकेट कप्तान 2 साल को बैन

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को आईसीसी ने दो साल के लिए किया क्रिकेट से बैन


ढाका! बांग्लादेश के ऑल राउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की आईसीसी ने बैन कर दिया है। शाकिब ने आईसीसी ऐंटी करप्शन कोड की अवहेलना संबंधी तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया, जिसके चलते आईसीसी ने उनकी सजा से एक साल कम कर दिया। शाकिब अब भारत दौरे के लिए भी नहीं जा पाएंगे।


बैन के बाद शाकिब ने कहा कि, '' मुझे काफी दुख हो रहा है कि मुझे क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। मुझे ऐसे खेल से बैन किया गया है जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता था। मैं अपनी गलती मानता हूं कि मैंने आईसीसी को मैक फिक्सिंग के बारे में जानकारी नहीं दी।आईसीसी बुकी की जानकारी छुपाने को लेकर शाकिब से नाराज था और उसने बीसीबी से कहा था कि वह शाकिब को अभ्यास से दूर रखे। इसके बाद शाकिब के भारत दौरे पर आने को लेकर सवाल खड़े हो गए थे और साथ ही उन पर करीब 18 महीने के प्रतिबंध का भी खतरा मंडरा रहा था।


उल्लेखनीय है कि शाकिब हाल ही में एक एबेसेडर के रूप में ग्रामीणफोन कंपनी से जुड़े थे और बीसीबी के खिलाड़ियों के साथ समझौतों के अनुसार, राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते।


आतंकियों ने 5 को उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने की 5 गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या


कुलगाम! कश्मीर में आतंकियों ने पांच मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया है। आतंकियों ने इस नापाक हरकत को कुलगाम में अंजाम दिया। फिलहाल मिली जानकारी से सामने आया है कि ये सभी मजदूर बाहरी थे और कश्मीर में मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। इस तरह से जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद यहां आतंकियों द्वारा मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई है।


घायल मजदूर जहीरुद्दीन, पश्चिम बंगाल से आने वाले एक दिहाड़ी मजदूर हैं, वे अपने कटरासू गांव के घर में थे, जब उन पर हमला हुआ। उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं। इससे पहले आतंकियों ने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या की थी। सोमवार को अनंतनाग के बिजबेहरा में आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। मारे गए ट्रक ड्राइवर ऊधमपुर के निवासी थे।


शिवसेना ने सच्चाई की राजनीति की है

नई दिल्ली! महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले की मांग को लेकर अड़ी शिवसेना और उसकी ओर से जारी बयानबाजी से बीजेपी आलाकमान नाराज हो गया है! सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 30 अक्टूबर को अब मुंबई नहीं जा रहे हैं जहां उनकी बीजेपी विधायकों के साथ बैठक होनी थी! माना जा रहा था कि अमित शाह पार्टी विधायकों से मुलाकात के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मिलते और फिर मामले को सुलझा लिया जाता! लेकिन शिवसेना की ओर से की जा रही है बयानबाजी के बाद से अब मामला और बिगड़ गया है और महाराष्ट्र में भी बीजेपी के नेताओं का कहना है कि जब तक ऐसी बयानबाजी जारी है शिवसेना से कोई बातचीत नहीं की जानी चाहिए! गौरतलब है कि शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि बीजेपी के साथ 50-50 के फॉर्मूले पर समझौता हुआ था! संजय राउत ने कहा, बीजेपी रामनाम जपती है, तो फिर वह सच बोले और बताए! 50-50 पर समझौता तो पहले ही हो चुका था!' वहीं आज उनसे पूछा गया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में देरी क्यों हो रही है तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'यहां कोई दुष्यंत नहीं हैं, जिनके पिता जेल में हों! यहां हम हैं, जो 'धर्म और सत्य' की राजनीति करते हैं! शरद जी जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया है जो कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे!' साथ ही कहा, 'उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं लेकिन हम उस विकल्प को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते हैं! शिवसेना ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं!


तांत्रिक के चक्कर में भतीजे की बलि दी

भागलपुर! बिहार के भागलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां आरोपी ने संताने पाने के लिए अपने भतीजे की नरबलि दे दी! आरोपी शिवनंदन दास ने पूजा-पाठ के साथ कई डॉक्टरों से संपर्क करने के बाद तांत्रिक का सहारा लेना शुरू किया था! तांत्रिक विलास मंडल घर में पूजा-पाठ से लेकर कई तरह के अनुष्ठान लगातार करता रहता था और इसी क्रम में दीपावली की रात अपने खास मासूम की बलि देने की सलाह पर इस तरह के कुकृत्य को अंजाम दिया! जबकि पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!
यहां हुई ये घटना:-भागलपुर के पीरपैंती में तांत्रिक के चक्कर में चाचा ने अपने ही दस साल के भतीजे की बलि दे दी! घटना पीरपैंती थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर हजूरनगर पंचायत के बिनोबा टोले की है! शिवनंदन दास की अपनी कोई संतान नहीं थी, लिहाजा संतान प्राप्ति को लेकर वह तांत्रिक के चक्कर में था! जबकि तांत्रिक के ही कहने पर उसने अपने भतीजे को दीपावली की मध्य रात्रि को बांस के बिट्टी में गला काटकर जमीन में गाड़ दिया था! मृतक दस साल का कन्हैया सिकन्दर दास का पुत्र था और उसका सगा चाचा बीती शाम घर से पटाखे दिलवाने के बहाने घर से बाजार ले गया था!
ऐसे हुआ खुलासा:-आरोपी शिवनंदन दास ने देर रात ही बांस की बिट्टी में गला काटकर तांत्रिक के मुताबिक अनुसार मिट्टी में दफना दिया! सुबह में कन्हैया के नहीं मिलने पर खोजबीन किये जाने पर पीरपैंती थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी! इसके बाद मौके पर पीरपैंती थाना पुलिस ने पहुंच कर आरोपी शिवनंदन दास के साथ जब सख्ती दिखायी तो उसने सारा घटनाक्रम उगल दिया! इसके बाद पुलिस ने आरोपी चाचा शिवनंदन दास को गिरफ्तार कर लिया है! जबकि बच्‍चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है! घटना के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और तांत्रिक विलास मंडल फरार है! हालांकि पुलिस तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है!
एसएसपी आशीष भारती ने दिए ये आदेश:-घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग पीरपैंती थाना सहित गांव में जमा हो गए और 21वीं सदी में अंधविश्वास को लेकर इस तरह के कृत्य पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई !स्‍थानीय लोगों के अनुसार नि:संतान के कारण आरोपी शिवनंदन दास पूजा पाठ के साथ कई डॉक्टरों से संपर्क करने के बाद तांत्रिक का सहारा लेना शुरू किया था! एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीरपैंती थानाध्यक्ष को ना सिर्फ आरोपी दास बल्‍कि तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए कई निर्देश दिए है!


मठ की साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

शेखपुरा! बिहार के नवादा जिले के ककोलत मार्ग स्थित मठ में रहने वाली एक साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है! यहां साध्वी के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म किया है! पीड़ित साध्वी ने अपने सहयोगियों के साथ शेखपुरा महिला थाना पहुंचकर स्वयं आपबीती सुनाई, जिसके बाद उनके लिखित बयान पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है!
झांसा देकर उठा ले गए बदमाश:-पीड़ित साध्वी ने बताया कि चारों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं! साजिश के तहत इन आरोपियों ने ककोलत मार्ग स्थित कुटिया मठ में आकर कहा कि तुम्हारी मां का राजगीर के पास एक्सीडेंट हो गया है और उनकी तबीयत बेहद खराब है! वह अपनी मां के एक्सीडेंट की खबर से घबरा गई और चारों आरोपियों के साथ उनके साथ लाए वाहन पर सवार हो गईं!
सुनसान जगह में ले जाकर किया गैंगरेप:-बकौल साध्वी इसी बीच चारों आरोपियों ने शेखपुरा जिले के फुलचोड़ गांव के पास गाड़ी रोक दी और वहां उनके साथ गैंगरेप किया! बाद में साध्वी को उसी हाल में छोड़कर भाग गए! पीडि़त साध्वी स्थानीय लोगों की मदद से अपने आश्रम ककोलत वापस लौटी!
गैंगरेप का केस दर्ज किया गया:-इसके बाद पीड़ित साध्वी अपने सहयोगियों के साथ शेखपुरा आकर उसने महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी! साध्वी के सहयोगी ने भी घटना के सम्बंध में जानकारी दी! वहीं, महिला थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल करवाया जा हैै!
मठ से बाहर किए गए थे आरोपी:-घटना के बारे के संबंध में कहा गया है कि आरोपियों में से दो पहले कुटिया में ही रहते थे, लेकिन गलत आचरण के कारण इन्हें बाहर कर दिया गया था! इसी वजह से इनलोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, घटना में एक महिला की भी भूमिका बताई जा रही है!
दो आरोपियों की पहचान की गई:-बहरहाल फिलहाल दो आरोपियों जीवन पटेल व कमलनाथ चौधरी की पहचान कर ली गई है जो यूपी के बस्ती जिले लालगंज थाना के सनरा गांव के रहने वाले हैं! दो अन्य को वह नहीं पहचान सकी है!
पहले भी हुए हैं गैंगरेप के मामले:-बता दें कि दो साल पहले भी इसी आश्रम की तीन साध्वियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था! इसकी एफआइआर भी नवादा जिले के स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई थी!


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...