रविवार, 27 अक्तूबर 2019

शिवसेना ने भाजपा को दिखाए तेवर

मुंबई! महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद दीपावली के बाद शुरू होगी। इस बीच भाजपा नेतृत्व ने साफ संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री पद उसके पास ही रहेगा और उस पर कोई समझौता नहीं होगा। हालांकि भाजपा सरकार में शिवसेना को लगभग चालीस फीसदी मंत्री पद दे सकती है। पिछली बार की तुलना में शिवसेना को कुछ अहम मंत्रालय भी दिए जा सकते हैं। उप मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच दीपावली के बाद होने वाली बातचीत के बाद होगा।


महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों ने भाजपा और शिवसेना गठबंधन स्पष्ट बहुमत हासिल करने में तो सफल रहा है, लेकिन विधानसभा के अंकगणित को देखते हुए दोनों दलों के बीच अंदरूनी टकराव बढ़ गया है। विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी  की घटी ताकत को देखते हुए शिवसेना दबाब बना रही है और मुख्यमंत्री पद को लेकर भी दावा ठोक रही है। चूंकि ठाकरे परिवार ने पहली बार चुनाव लड़ा और आदित्य ठाकरे विधायक बने हैं ऐसे में शिवसेना उन्हें बतौर मुख्यमंत्री पेश कर रही है और दोनों दलों के बीच चुनाव के पहले के पचास-पचास फीसद के समझौते की याद भाजपा को दिला रही है। 


उप मुख्यमंत्री व ज्यादा मंत्रालय के लिए दबाब : माना जा रहा है कि शिवसेना का यह दबाब सरकार में पहले से ज्यादा और मलाईदार मंत्रालय लेने के लिए है। साथ ही वह उप मुख्यमंत्री पद की भी मांग कर सकती है। हरियाणा में नए सहयोगी को उप मुख्यमंत्री पद देने के बाद शिवसेना का दावा मजबूत हुआ है। शिवसेना का यह भी कहना रहा है कि जब भाजपा छोटे भाई के रूप में थी तो उसने उसे उप मुख्यमंत्री पद दिया था।


भाजपा फॉर्मूले की बात से सहमत नहीं  
भाजपा सूत्रों ने 50-50 फीसदी के किसी फॉर्मूले से इंकार किया और कहा कि यह तय हो चुका है कि भाजपा बड़े भाई की भूमिका में रहेगी। सीटों का बंटवारा हो या फिर जीती हुई सीटों की संख्या भाजपा, शिवसेना से बहुत आगे हैं। अगर शिवसेना की ज्यादा सीटें आती तो बात अलग होती, लेकिन भाजपा गठबंधन ही नहीं। सभी दलों में सबसे बड़ी पार्टी और और किसी भी दल की तुलना में वह लगभग दो गुने की संख्या में है। 


गठबंधन में लड़ने का नहीं हुआ फायदा
भाजपा और शिवसेना को गठबंधन में लड़ने का फायदा नहीं हुआ है। पिछले चुनाव में अलग अलग लड़कर भाजपा ने 122 व शिवसेना ने 63 सीटें जीती थीं। इस बार गठबंधन से दोनों को सीटें बढ़ने की उम्मीद थी। पर भाजपा को 17 व शिवसेना को सात सीटों का नुकसान हुआ। भाजपा को 105 व शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं। 288 सदस्यीय विधानसभा में राकांपा को 54 व कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं।


मिस्टर-मिसेज एंड मिस परफेक्ट एडिशन

रिहान अन्सारी


लखनऊ! मिस्टर मिस एंड मिसेज परफेक्ट एडिशन डिजाइनर शो मैं इशिता रस्तोगी जूरी मेंबर को सम्मानित किया! लखनऊ के गार्डन्स गैलरिया मॉल बी ब्लॉक साउथ सिटी मैं मिस्टर मिस एंड मिसेज परफेक्ट एडिशन डिजाइनर शो का आयोजन किया गया! जिसमें ऑर्गेनाइजर शिखा गुप्ता अमीषा गुप्ता वाह डायरेक्टर अमित पांडे और प्रोड्यूसर गजेंद्र प्रताप सिंह थे! इस कार्यक्रम में प्रियंका शर्मा वेरोनिका ट्विंकल आए थे! इशिता रस्तोगी ओम दीप शरद चौधरी जूरी मेंबर थे! इस प्रोग्राम में काफी लोगों ने हिस्साा लिया! इस कार्यक्रम में कई चेहरों को सम्मानित भी किया गया! इशिता रस्तोगी ने बताया कि कार्यक्रम बहुत अच्छा था! ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं मगर आज इस कार्यक्रम की एक अलग ही बात थी और जब मुझे स्टेट से मेरे जन्मदिन की बधाई दी गई, मुझे बहुत अच्छा लगा! मुझे स्टेज पर बुलाकर बॉलीवुड स्टार प्रियंक शर्मा ने मुझेे अवार्ड देकर सम्मानित किया!


बंदी महिलाओं के साथ मनायी दीपावली

भिवानी! दीवाली के पावन अवसर पर महानिदेशक कारागार पंचकूला के निर्देश अनुसार जिन बंदियों की मुलाकात नहीं आती उनसे लोक विकास और वृद्धि आयोग की अध्यक्षा और एंटी करप्शन की चेयर पर्सन अंजन सोनी ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कारागार में बंद महिलाओं के साथ फुलझड़ीयां जलाकर व उन्हें मिठाई बांटकर बड़ी धूमधाम से दीवाली पर्व मनाया। इस त्यौहार की संपन्नता  सुपरिडेंट सत्यवान , डिप्टी सुपरिडेंट अमित अत्री व डिप्टी सुपरिडें रामनिवास धतरवाल , एएस रविंद्र कुमार , एएस अजय कुमार की उपस्थिति में करवाई गई। सुपरिडेंट सत्यवान ने कहा कि महिला और पुरूष कैदियों के बीच इस तरह का त्यौहार बनाना चाहिए इससे उन की मन की भावनाएं कुंडिठ  नहीं होती है। इस कार्यक्रम में कांता, सुनीता, रेखा यादव, अनुष्का, साहिल ने अपना पूरा संयोग प्रदान किया। अंजना सोनी ने कहा,कि ये भी हमारे समाज का हिस्सा है इन्हें हम दूर नहीं कर सकते। हमें आर्थिक सहायता प्रदान करे !


सोशल मीडिया पर टैक्स, मचा बवाल

लेबनान! सोशल मीडिया की लत आम औऱ खास सबको लग चुकी है! लेबनान में व्हाट्स ऐप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सरकार ने टैक्स लगा दिया है! अब इसके बाद पूरे देश में बवाल हो गया है!


सरकार के इस कदम के खिलाफ लोग हिंसक विरोध प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं! पूरा लेबनान पिछले कई दिनों से इन विरोध प्रदर्शनों से परेशान है! लोगों के गुस्से का आलम ये है कि सरकार द्वारा कानून वापस लेने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है!


दरअसल लेबनान की सरकार ने 17 अक्टूबर को व्हाट्स ऐप और फेसबुक मैसेंजर जैसे कुछ सोशल मीडिया ऐप पर टैक्स लगाने की घोषणा की थी! सरकार की इस घोषणा के तुरंत बाद ही लोग सड़कों पर उतर आए और  पूरे देश में बवाल शुरु हो गया! जिसके बाद लेबनान की सरकार को अपने फैसले को वापस लेना पड़ा!


मुख्यमंत्री,उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन कर दूसरी बार सरकार बना ली है! सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली! जबकि प्रदेश की राजनीति में नई ताक़त के तौर पर उभरी जेजेपी के दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है! मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला को राज्यपाल सत्यनारायण आर्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई!


सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने ही शपथ ग्रहण की है! शनिवार को दिल्ली से आए पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद की देखरेख में बीजेपी के विधायकों ने मनोहर लाल खट्टर को आम राय से अपना नेता चुना था! नए मंत्रिमंडल में किस-किस को जगह मिलेगी इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है! जेजेपी कैबिनेट में दो जगह पाने की उम्मीद लगाए है! बाकी मंत्री मंडल में बीजेपी से रहने की संभावना है!


बता दें कि 2014 में बीजेपी को 47 सीटें मिली थीं और उसने अपने ही बूते सरकार का गठन किया था, लेकिन इस बार वह 40 पर ही अटक गई! सूबे में बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है, ऐसे में उसे बहुमत के लिए निर्दलीय विधायकों या फिर जेजेपी के समर्थन की जरूरत थी! शुक्रवार को बीजेपी और जेजेपी ने गठबंधन का ऐलान किया था! 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40, कांग्रेस 31, जेजेपी 10 औऱ अन्य के खाते में 9 सीटें आई है!


ट्राला से कुचल कर दो बहनों की मौत

बालू लदे ट्रैक्टर ट्राला से कुचल कर दो बहनों की मौत |


बहराइच मटेरा | बाजार खरीददारी करने जा रही सगी बहनों की ट्रैक्टर ट्राली से कुचल कर मौत |पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्मास्टम के लिए भेजा घर मे मचा कोहराम| बरदहा गाँव निवासिनी कोमल 16 वर्ष व शीला सिंह 25 पुत्री कोयली सिंह दिवासी पर्व के लिए कुछ जरूरी सामान खरीदने साइकिल से बरदहा बाजार जा रही थी तभी पीछे से तेज रफ्तार बालू लेकर आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने आकर पीछे से ढोकर मार दिया और ढोकर लगने से दोनो बहने बीच सड़क पर गिर गयी और कुचलने से दोनों बहनो की मौके पर मौत हो गयी ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत  करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर खैरीघाट पुलिस को सौंप दिया है पुलिस ने दोनों लाशो को कब्जे मे लेकर पोस्मास्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर ड्राईबर को हिरासत मे ले लिया है खैरीघाट थाना प्रभारी ने बताया है कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे मे लेकर ड्राईबर को हिरासत मे ले लिया गया है और सुबह ड्राईबर को जेल भेजा जायेगा मौके पर इक्ट्ठा भीड़ को किसी प्रकार से समझा बुझा कर सड़क से हटाकर शान्त कराया वही परिवार में दिवाली पर्व पर दो लड़कियो की मौत से कोहराम मच गया| 


रिपोर्ट ओम प्रकाश यदुवंशी


3 गुना बढ़ा एसबीआई का शुद्ध मुनाफा

नई दिल्ली! भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में करीब छह गुना बढ़कर 3,375.40 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी कि अपनी जीवन बीमा कंपनी में आंशिक हिस्सेदारी बेचने से हुई आय का मुनाफे में उछाल में एक बड़ा योगदान है। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 576.46 करोड़ रुपये  था। एसबीआई ने शेयर बाजारों को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उस की कुल आय बढ़कर 89,347.91 करोड़ रुपये रही , जो एक साल पहले इसी तिमाही में 79,302.72 करोड़ रुपये थी। 


बैंक ने कहा, "असाधारण मदों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में निवेश की आंशिक बिक्री से हुआ 3,190 करोड़़ रुपये का लाभ शामिल है। इस बिक्री से अपनी अनुषंगी बीमा कंपनी में एसबीआई की हिस्सेदारी 62.10 प्रतिशत से घटकर 57.60 प्रतिशत रह गई। स्टेट बैंक ने सितंबर में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। एकल आधार पर, एसबीआई का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़कर 3,011.73 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 944.87 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया था। 


जुलाई - सितंबर तिमाही में बैंक की एकल आय बढ़कर 72,850.78 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 66,607.98 करोड़ रुपये था। ब्याज से शुद्ध आय सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 24,600 करोड़ रुपये रही। बैंक का ब्याज से शुद्ध मार्जिन सितंबर तिमाही में सुधरकर 3.22 प्रतिशत पर रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 2.78 प्रतिशत था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी सुधरी है। 30 सितंबर तक बैंक का सकल एनपीए (अवरुद्ध परिसम्पत्तियां या रिण) गिरकर सकल ऋण का 7.19 प्रतिशत रह गया। 


एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9.95 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी 4.84 प्रतिशत से गिरकर 2.79 प्रतिशत पर आ गयीं। मूल्य के आधार पर , सकल एनपीए 2.05 लाख करोड़ रुपये से कम होकर 1.61 लाख करोड़ रुपये पर आ गयीं।  इसी प्रकार , एनपीए के लिए नुकसान का प्रावधान भी एक साल पहले इसी तिमाही के 11,396.87 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर इस बार 10,381.31 करोड़ रुपये रहा। प्रोविजन कवरेज अनुपात 30 सितंबर 2019 तक 81.23 प्रतिशत पर रहा।


निर्दलीय विधायकों को जूते मारेगी जनता

चंडीगढ़! हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को नई सरकार बनाने के लिए समर्थन देने जा रहे निर्वाचित निर्दलियों को लेकर पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कड़ा बयान दिया है! दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो निर्दलीय विधायक खट्टर सरकार में शामिल होने जा रहे हैं, वो जनता का विश्वास बेच रहे हैं! दीपेंद्र ने कहा कि जनता इन विधायकों को बाद में जूते मारेगी!
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि खट्टर सरकार को जनता नकार चुकी है! उन्होंने कहा कि हम भी बहुत से लोगों से संपर्क में हैं! जेजेपी के दुष्यंत चैटाला से भी गठबंधन सरकार बनाने को कहा हैै! इस मामले में दुष्यंत चौटाला को देरी नहीं करनी चाहिए!
दुष्यंत को जल्द फैसला लेने को कहा:-उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार बनाने में दुष्यंत चौटाला हमारी मदद करें! चौटाला देरी न करें, वो जल्दी फैसला करेंे! इससे पहले शुक्रवार की सुबह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने यह दावा किया कि निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं और राज्य में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हम सरकार बनाने जा रहे हैं!
सुभाष बराला ने कही ये बात:-बराला ने कहा था कि बीजेपी को जनता का जनादेश मिला है! वहीं उन्होंने कहा कि हम समीक्षा भी करेंगे कि हमें इस बार पिछली बार की तुलना में सात सीटें कम क्यों मिलीं! पार्टी और मुझे स्वयं इस चुनाव के परिणाम से सीखने को मिलेगा!


शास्त्री ने अध्यक्ष गांगुली को दी बधाई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष बनने का बाद सौरव गांगुली ने अपना पद संभाल काम करना शुरू कर दिया है। इस पद पर उनकी नियुक्ति का सभी ने स्वागत किया। अब टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। शास्त्री ने सौरव गांगुली को बधाई देते हुए कहा, 'बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए मैं सौरव को दिल से बधाई देता हूं। उनकी नियुक्ति भारतीय क्रिकेट को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए एक बड़ा संकेत है।' शास्त्री ने आगे कहा,'उनके जैसा व्यक्ति इस पद के लिए सही है.'' शास्त्री ने न सिर्फ गांगुली की तारीफ की बल्कि इसके साथ ही धोनी के संन्यास को लेकर उठ रहे सवाल पर भी जवाब दिया।
शास्त्री ने कहा मैं धोनी के करियर को लेकर सवाल उछाने वालों की आलोचना करता हूं। उन्होंने कहा,'धोनी पर बोलने वालों में से आधे लोग अपने जूतों के फीते तक सही से नहीं बांध सकते। देखिए कि उन्होंने देश के लिए क्या उपलब्धियां हासिल की हैं। लोग इतनी जल्दी में क्यों हैं कि वह अब संन्यास ले लें? शायद उनके पास बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है।' बता दें कि शास्त्री का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चाहे वह गांगुली हो या धोनी, शास्त्री के साथ कई मौकों पर इनके रिश्तें तल्ख रहे हैं।


रोजर फेडरर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंडोरस! रोजर फेडरर ने स्विस इंडोरस में जीत के सिलसिले को 23 मैचों तक बढ़ाते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में 15वीं बार प्रवेश करके रिकॉर्ड बना दिया है। फेडरर ने शनिवार को 15वीं बार फाइनल में पहुंचने के लिए स्टेफानोस सित्सिपास को 6-4, 6-4 से हराकर 2019 की 50वीं जीत हासिल की। इसी के साथ फेडरर के अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। फेडरर दुनिया के ऐसे इकलौते प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गए हैं, जो एक ही प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा बार (15) फाइनल में पहुंचे हैं। शीर्ष सीड फेडरर अपने घरेलू टूर्नामेंट में अपने 10 वें खिताब के लिए खेलेंगे और उनका मुकाबला पहली बार एलेक्स डे मिनाउर के साथ होगा।
Ad


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स ने रेली ओपेल्का को 7-6 (2), 6-7 (4), 7-6 ( 3) से हराकर यहां तक प्रवेश किया है। 38 साल के फेडरर को इस प्रतियोगिता के फाइनल में आखिरी हार 2013 में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के हाथों मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के साथ फिर से वापसी करेंगे लिएंडर पेस दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनाउर ने अमेरिकी दिग्गज रेइली ओपेल्का की बाधा का सफलतापूर्वक सामना करते हुए 7-6 (2), 6-7 (4), 7-6 (3) की जीत से स्विस इंडोर सेमीफाइनल में शनिवार को जीत दर्ज की।


राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। देशभर में आज दिवाली का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश के कई हिस्सों में पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ग्रीन दिवाली भी मनाई जा रही है। प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुबह ट्वीट कर दिवाली की बधाई देते हुए लिखा कि दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।


आदिशक्ति मां महामाया का राजसी श्रृंगार

रतनपुर! आदिशक्ति मां महामाया देवी रतनपुर का रविवार को रानी हार, मुकुट, कंठी माला, करधन, कानों के कुंदल, नथनी एवं करीब सवा किलो के छत्र को मिलाकर कुल सवा पांच किलो सोने के आभूषणों से राजसी श्रृंगार किया गया । माता के इस रूप को निहारने भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त उमड़े। माता सिर से लेकर पांव तक स्वर्ण के आभूषणों में नजर आई।इसमें बिंदिया, मुकुट, कर्ण फूल, तिलरी, बाजू बंध, हार, रानी हार, कमर बंध, पाजेब, अंगूठी, बिछिया सहित सोलह तरह की आभूषण से सजी हुईं हैं। ऐसी मान्यता है कि माता के राजसी रुप के दर्शन से भक्तों के मनोरथ पूर्ण होते है और सुख-समृद्धि आती है। दीपावली के अवसर पर माँ महामाया देवी के इस दिव्य रूप को देखने श्रद्धालु बड़ी तादात मे मंदिर पहुँच रहे है।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...