शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

वर्तमान उत्तर प्रदेश की दलगत स्थिति

लखनऊ,कुल सदस्य संख्या-404
1-भारतीय जनता पार्टी- 302 से बढ़कर- 309
2- समाजवादी पार्टी- 47 से बढ़कर- 50
3- बहुजन समाज पार्टी- यथास्थिति- 18
4- अपना दल-सोनेलाल- 08 से बढ़कर- 09
6- कांग्रेस यथास्थिति- 07
7- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यथास्थिति- 04
8- राष्ट्रीय लोकदल यथास्थिति- 01
9- निर्बल आम दल यथास्थिति- 01
10- निर्दलीय यथास्थिति- 03
11- नामित सदस्य- 01
12- एक रिक्त सीट टूंडला (फीरोजाबाद) पर उप चुनाव घोषित नहीं है। मामला हाईकोर्ट में लंबित।  
कम हुआ भाजपा का जनाधार, सपा व कांग्रेस ने बनायी बढ़त
उत्तर प्रदेश की 11 विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से जुड़े आंकड़े कई दिलचस्प कहानियां बयान करते हैं। इस चुनाव में हर विस सीट पर 2017 के मुकाबले भाजपा का जनाधार कम हुआ और सपा, कांग्रेस के जनाधार में इजाफा हुआ।
गंगोह में चार फीसदी हुआ कम 
गंगोह विस सीट हालांकि भाजपा ने जीती मगर 2017 के आम विस चुनाव के मुकाबले इस उपचुनाव में यहां उसका वोट प्रतिशत कम हो गया जबकि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 2017 के मुकाबले 4 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
रामपुर में भाजपा का 20 फीसदी वोट बढ़ा
रामपुर विस सीट पर भाजपा ने जनाधार काफी अच्छे ढंग से मजबूत किया है। यहां 2017 के आम चुनाव में भाजपा को महज 25.84 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि इस बार के उपचुनाव में भाजपा ने 44.34 प्रतिशत वोट हासिल किए यानि करीब 20 प्रतिशत वोट भाजपा का रामपुर में बढ़ा।
लखनऊ कैंट में गिरा सपा का वोट बैंक
लखनऊ कैण्ट विस सीट पर 2017 के मुकाबले मतदान प्रतिशत कम रहा। भाजपा का जनाधार तो जस का तस रहा मगर सपा के वोट बैंक में यहां गिरावट आई। 2017 के आम चुनाव में इस सीट पर 33.04 प्रतिशत हासिल करने वाली सपा इस उपचुनाव में महज 19 फीसद वोट ही हासिल कर पाई। हालांकि सपा रही नम्बर दो पर है।
गोविंद नगर में भाजपा का कम हुआ दस फीसदी वोट
कानपुर नगर की गोविन्दनगर सीट पर 2017 की ही तरह इस उपचुनाव में भी मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही रहा। मगर 2017 के मुकाबले इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत यहां करीब 10 फीसदी बढ़ा। भाजपा के वोट बैंक में 10 फीसद की कमी आई।
मानिकपुर में सात फीसदी वोट हुआ कम
मानिकपुर सीट पर भाजपा के वोट बैंक में 2017 के मुकाबले करीब 7 फीसदी की कमी आयी, हालांकि यहां जीत भाजपा को ही मिली। प्रतापगढ़ सीट पर अपना दल को 2017 के मुकाबले करीब 10 फीसदी वोट का नुकसान हुआ हालांकि जीत अपना दल को ही मिली है। 
जैदपुर में 2017 के सारे चुनावी समीकरण बिगाड़ते इस बार सपा आगे निकल गई।  सपा ने यहां अपने जनाधार में काफी सुधार किया। जलालपुर में भी सपा का प्रदर्शन अच्छा रहा और यह सीट उसने बसपा से छीन ली।


जेवर एयरपोर्ट: 30 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण

जेवर एयरपोर्ट के लिए दयानतपुर ग्राम मे 30 हेक्टेयर भूमि प्रशासन ने और की अधिग्रहित



गौतमबुध नगर! जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर के प्रशासनिक अधिकारीयों ने अन्तरराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए शुक्रवार को ग्राम दयानतपुर मे नवनीत गोयल ओएसडी यमुना प्राधिकरण, दुर्गेश सिंह तहसीलदार जेवर, शयामजीत शाही नायब तहसीलदार जेवर, बालेन्दु भूषण वर्मा नायब तहसीलदार जेवर, राजेश कुमार नायब तहसीलदार यमुना प्राधिकरण की मौजूदगी मे 30 हेक्टेयर भूमि की (पन्द्रहवीं किस्त) किसानों से अधिग्रहित की गयी, जिसको तत्काल ही यमुना प्राधिकरण को कब्जा दिलाकर उसे हस्तांतरित कर दिया। प्रशासन के द्वारा सिर्फ उन किसानों की जमीन को ही अधिग्रहित किया जा रहा है, जिन किसानों ने अपनी जमीन का प्रतिकर ले लिया है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि लेनी है। जिसमे 1239 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें से प्रशासन द्वारा आज तक 973 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर यीडा को सौंपी जा चुकी है, जो कि अधिग्रहण होने वाली भूमि का 78.53% हिस्सा है। जेवर एयरपोर्ट प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि अधिग्रहण होने वाली 1239 हेक्टेयर भूमि मे से 80% यानि 992 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा वितरण हो चुका है। जिसके तहत प्रशासन ने आज ग्राम दयानतपुर मे 30 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को सौंप दी हैं। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को ग्राम रन्हेरा मे प्रशासन ने 80 हेक्टेयर और 16 अगस्त को ग्राम पारोही मे 45 हेक्टेयर, 19 अगस्त को ग्राम किशोरपुर मे 78 हेक्टेयर, 21 अगस्त को ग्राम रोही मे 225 हेक्टेयर और बनवारीबांस मे 4.5 हेक्टेयर कुल 229.5 हेक्टेयर, 23 अगस्त को ग्राम दयानतपुर मे 125 हेक्टेयर,2 सितंबर को ग्राम किशोरपुर मे 22.28 हेक्टेयर और रन्हेरा मे 13.64 हेक्टेयर कुल 35.92 हेक्टेयर भूमि, 3 सितंबर को ग्राम पारोही मे 30 हेक्टेयर, 5 सितंबर को ग्राम रोही मे 81.5 हेक्टेयर और ग्राम बनवारीबांस मे 1.5 कुल 83 हेक्टेयर भूमि,6 सितम्बर को ग्राम दयानतपुर मे 38 हेक्टेयर, 24 सितम्बर को ग्राम किशोरपुर मे 31.28 हेक्टेयर और ग्राम रन्हेरा मे 7.72 हेक्टेयर कुल 39 हेक्टेयर, 26 सितंबर को ग्राम रोही मे 41.50 हेक्टेयर और ग्राम पारोही मे 15.46 हेक्टेयर कुल 59.96 हेक्टेयर, 28 सितंबर को ग्राम दयानतपुर मे 82 हेक्टेयर, 21 अक्टूबर को ग्राम किशोरपुर मे 4 हेक्टेयर, 22 अक्टूबर को ग्राम रोही मे 16 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को सौंपी जा चुकी है। अब तक 6 ग्राम दयानतपुर मे 274 हेक्टेयर, ग्राम रोही मे 364 हेक्टेयर, ग्राम पारोही मे 90.46 हेक्टेयर, ग्राम रन्हेरा मे 101.36 हेक्टेयर,ग्राम किशोरपुर मे 135.56 हेक्टेयर, ग्राम बनवारीबांस मे 6 हेक्टेयर कुल 973 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहित की जा चुकी है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


अवैध पटाखों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

उपजिलाधिकारी की एक बार फिर कार्यवाही


पटाखो के ऊपर उपजिलाधिकारी की रोज़ हो रही कार्यवाही


गाजियाबाद! डीएम अजय शंकर पांडेय के सख्त निर्देश पर लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी और तहसीलदार प्रकाश सिंह के द्वारा अवैध पटाखा व्यापारियों के खिलाफ सघन जांच और कार्रवाई को अंजाम दिया गया! लोनी क्षेत्र स्थित फरूक नगर चौकी इंचार्ज अतुल चौहान व पुलिस फोर्स कार्रवाई के दौरान सात रही। छापेमारी के दौरान घरों के अंदर छिपाकर रखे गए पटाखे पाए गए। पटाखों की कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है। दिवाली पर बिक्री के लिए रखे गए एक कैन्टर भर के पटाखा बरामद किये गये है! पटाखा माफियाओं और व्यापारियों में हड़कंप मचा है! एसडीम प्रशांत तिवारी की सख्त कार्रवाई के कारण भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हो पाये हैं!


अली खान नहटौरी


ऑपरेशन क्लीन के तहत हुई सघन जांच

ग्रेटर नोएडा में चलाया गया 'ऑपरेशन क्लीन', दुकानों की हुई सघन जांच 



गौतम बुध नगर! ग्रेटर नोएडा में SSP वैभव कृष्ण ने 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया! इसके तहत जिले में सभी सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई! इस दौरान CCTV की भी जांच की गई!


ग्रेटर नोएडा त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने और किसी प्रकार की अप्रिय घटना या किसी असामाजिक तत्व किसी प्रकार की कोई वारदात को अंजाम ना दे सकें, इसके लिए गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने पूरे जिले में 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया! इस अभियान के तहत जिले में सभी सर्राफा और बर्तनों की दुकानों की सघन जांच की गई और उन्हें त्योहारों को लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्देश भी दिए गए! एसएसपी का कहना है कि इस तरह के ऑपरेशन आगे भी जारी रहेंगे! ग्रेटर नोएडा में चलाया गया 'ऑपरेशन क्लीन'CCTV ठीक करवाने के दिए निर्देशइस अभियान के अंतर्गत सर्राफा दुकानों/प्रतिष्ठानों में और इनके आसपास संदिग्ध व्यक्तियों साथ ही वाहनों की चेकिंग की गई! ये अभियान पूरे जनपद में एक साथ चलाया गया और नोएडा क्षेत्र मे 157 और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र मे 206 मतलब कुल 363 सर्राफा दुकानों की चेकिंग की गई!
वहां के सुरक्षा उपकरण सीसीटीवी/डीवीआर चेक किए गए तो कुल 1080 सीसीटीवी और 248 डीवीआर सुचारू रुप से कार्यरत पाये गए, जबकि 38 सीसीटीवी और 18 डीवीआर निष्क्रिय पाये गए! इनमें 20 सीसीटीवी और 8 डीवीआर नोएडा क्षेत्र के तथा 18 सीसीटीवी व 10 डीवीआर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के निष्क्रिय थे, जिनको तत्काल ठीक कराकर चालू कराने के निर्देश दिये गये! इन सर्राफा संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की सूची तैयार की गई, जिनमें से 393 नोएडा क्षेत्र के तथा 203 ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कुल 596 कर्मचारियों के जांच की पर्ची उनके मूल निवास के पतों पर तैयार कर रवाना की जा रही है! इस अभियान के दौरान अवधि में एक अभियुक्त को थाना दादरी पुलिस ने एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।


पंचायत चुनाव में कप-प्लेट ने मारी बाजी

पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद कप प्लेट, उगता सूरज, कलम दवात, कुल्‍हाड़ी, केतली, गमला खुशी के मारे झूम रहे हैं। यह बात आपको थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन इन पंचायत चुनावों में ये सब छाए रहे। क्योंकि, ये ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह के रूप में बांटे गए थे।


अब चूंकि पंचायत चुनावों में राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह नहीं दिए जा सकते हैं इसलिए भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय एक ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े हैं। भले ही चुनाव क्षेत्र अलग-अलग रहा हो। उत्तराखण्ड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सबसे ज़्यादा जीत कप-प्लेट चुनाव चिन्ह को मिली तो उगता सूरज दूसरे स्थान पर रहा। ज़िला पंचायतों में 90 से ज़्यादा प्रत्याशी कप-प्लेट चुनाव चिन्ह वाले जीते हैं। तो दूसरे नंबर पर उगता सूरज वाले प्रत्याशी हैं। उत्तराखण्ड प्रदेश में 356 जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव हुआ और इनमें सबसे ज़्यादा निर्दलियों को विजयी मिली है। कांग्रेस 88 पर सिमट गई तो बीजेपी 123 पर जाकर थम गई। निर्दलियों ने स्थानीय मुद्दों और ज़मीन पर पकड़ के चलते दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को पीछे धकेल 144 सीटों पर कब्ज़ा कर लिया। राजनीतिक पर्यवेक्षक यह भी कह रहे हैं कि, प्रदेश में आगे होने वाले चुनावों में ये दोनों चुनाव चिन्ह सबसे ज़्यादा निर्दलीय प्रत्याशियों की पसंद बनने वाले हैं। क्योंकि, सबसे अच्छी जीत के साथ ये 'लकी' माने जा रहे हैं।


महाराष्ट्र नही हरियाणा में संभावना तलाशे

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर बड़ा बयान दिया! उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर उत्साहित न हों! सिर्फ सरकार बनाने की बेचैनी नहीं दिखे! इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनानी ही है तो हरियाणा में संभावनाओं की तलाश करें! सोनिया ने इस दौरान नेताओं को शांत रहने और समय के अनुरूप काम करने की सलाह दी!
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस व एनसीपी के खाते में 104 सीटें आई हैं और बहुमत का आंकड़ा 145 पार है! वहीं हरियाणा में पार्टी को 31 सीटें मिली हैं! यहां पर सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत रहेगी!


जिला अधिकारी ने की कार्य समीक्षा बैठक

संभल! जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति,निकाय की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई जनपद संभल में किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की गयी।
मुख्य रूप से जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं टीकाकरण कार्यक्रम की वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा, आयुष्मान भारत के अंतर्गत गोल्डन कार्ड एवं अस्पतालों में किये जा रहे इलाज की ब्लॉकवार समीक्षा की गई।
खराब प्रगति वाले ब्लॉकों को चेतावनी दी गई।
इसके अतिरिक्त आरसीएच पोर्टल जिस पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की एंट्री होती है, उसकी समीक्षा की गई। इसके साथ ही हैल्थ डैश बोर्ड रैंकिंग की विस्तृत समीक्षा की गई जो कि राज्य स्तर से जारी की जाती है।
जनपद की रैंकिंग  प्रदेश में निचले स्तर पर होने पर सभी चिकित्सा अधीक्षकों को तत्काल सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
उक्त बैठक में बिंदुवार प्रस्तुति जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार राठौर द्वारा की गई।
 ,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंडल स्तर पर हुई समीक्षा बाले विन्दुयों पर समीक्षा की गई , मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दीपावली के त्योहार पर सभी चिकित्सा अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर निवास कर जान मानस को सेवा देने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त चिकित्सा अधीक्षक पीडब्ल्यूडी शिक्षा विभाग आदि के प्रतिनिधि जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार, डीईआईसी प्रबंधक, हॉस्पिटल मैनेजर, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के मंडल स्तरीय तथा जनपद स्तरीय प्रतिनिधि, समस्त ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ब्लॉक लेखा प्रबंधक ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक आदि ने प्रतिभाग किया।


पंकज राघव


'ऑपरेशन खुशी'टीम को किया सम्मानित

प्रयागराज! सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्र अधिकारी नगर तृतीय प्रयागराज श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में ऑपरेशन खुशी टीम के सदस्य एसआई कामता प्रसाद, हेड कांस्टेबल संजय दुबे, कांस्टेबल मुलायम यादव व यशवंत सिंह, महिला कांस्टेबल दीपिका सोनी, महिला कांस्टेबल कुमारी कविता को डीआईजी प्रयागराज केपी सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऑपरेशन खुशी जो 22 अगस्त 2019 से प्रचलित है। जिसमें अब तक कुल विभिन्न राज्यो के 20 बच्चे अपने को परिजनों से मिलवाया जा चुका है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


आहत पुलिसकर्मी ने खाया विषैला पदार्थ

लखनऊ। विधान सभा गेट नम्बर 4 के सामने 28 वर्षीय बर्खास्त सिपाही प्रेम चन्द्र पाल ने खाया जहरीला पदार्थ! प्रेम को ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती! डॉक्टरों के मुताबिक, प्रेम की हालत बनी हुई नाजुक! कैंट थाना क्षेत्र के निलमथा निवासी सिपाही को 6 अगस्त 2018 को ड्यूटी के दौरान शराब पीने के आरोप में किया गया था बर्खास्त! विधान सभा व्यवस्था अधिकारी कार्यालय में था प्रेम चन्द्र पाल तैनात! बर्खास्तगी की कार्रवाई से आहत प्रेम ने बढ़ाया मौत की तरफ कदम! परिजनों की मानें तो झूठे आरोप में हुई थी कार्रवाई! सिविल हॉस्पिटल में किये गए मेडिकल परीक्षण में नहीं हुई थी एल्कोहल की पुष्टि! दबाव में कराई गई दूसरी रिपोर्ट में एल्कोहल की पुष्टि दिखा करवाई की गई।


बृजेश केसरवानी


घर में घुसकर पत्रकार पर घातक हमला

बुलंदशहर में टीवी चैनल के पत्रकार पर प्राणघातक हमला, हमलावर फरार


झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ खबर चलाने पर पत्रकार ने लगाया रंजिश के तहत हमले का आरोप


सूबे में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल



बुलंदशहर! जनपद में देर रात एबीसी न्यूज के संवाददाता भानु प्रताप सिंह पर हुआ प्राणघातक हमला। हमलावरों ने पत्रकार के घर में घुसकर किया हमला।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पत्रकार को कराया अस्पताल में भर्ती। घायल संवाददाता भानु प्रताप ने दो हमलावरों की पहचान कर लेने का किया दावा। पीड़ित ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए आरोपियों के खिलाफ दी नामजद तहरीर। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश में जुटी पुलिस।
जनपद बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र का मामला


संवाददाता नितिन मोदी


चाकू से 15 वार कर गोली मारी

लखनऊ! हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बुधवार को सामने आई। आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया था। कमलेश के सीने में चाकू से 15 वार किए गए। 18 अक्टूबर को लखनऊ में कमलेश की हत्या कर दी गई!


रिपोर्ट के मुताबिक, कमलेश के सीने में बाईं ओर 7 जख्म मिले हैं। चाकू से गला रेतने के निशान भी मिले हैं। हमलावरों ने कमलेश के चेहरे के बाईं तरफ गोली मारी थी, जो अंदर फंसी मिली।


गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के पास से हुई हत्यारोपियों की गिरफ्तारी!
कमलेश तिवारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी अशफाक (34) और मोइनुद्दीन (27) को गुजरात एटीएस ने मंगलवार रात राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया था। अशफाक और मोइनुद्दीन दोनों सूरत के रहने वाले हैं। शाहजहांपुर में घेराबंदी किए हुई पुलिस को चकमा देकर दोनों लोग यूपी से निकल गए थे। रास्ते से सूरत में परिवार से संपर्क कर पैसों का बंदोबस्त करने को कहा था। बस, यही कॉल गुजरात एटीएस ने ट्रेस कर ली और हत्यारोपियों तक पहुंच गई।


वहीं, मामले में नागपुर से लाए गए अभियुक्त असिम अली को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड दी।


दोनों हत्यारों ने कबूला गुनाह:-गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। दोनों भगवा कपड़े पहनकर वारदात करने पहुंचे थे। हत्या के बाद लखनऊ में ही होटल खालसा इन में इन लोगों ने कपड़े बदले थे और फिर ट्रेन से बरेली भाग गए थे। इस मामले में तीन साजिशकर्ताओं को गुजरात एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। यह तीनों यूपी पुलिस की रिमांड पर हैं।


योगी ने किया मदद का ऐलान:-सीएम योगी ने कमलेश तिवारी के परिवार वालों को 15 लाख रुपए  तथा सीतापुर में आवास की सुविधा देने घोषणा की है। गिरफ्तार किए गए हत्यारों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी सुनवाई और साजिश में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


प्रशासन ने छात्रों की चारों मांगे मानी

दिल्ली! राजधानी दिल्ली की विश्वविख्यात यूनिवर्सिटी जमिया मिल्लिया इस्लामिया पिछले कई दिनों से छात्रों के आपसी हंगमेबाजी का शिकार बनी हुई थी,जिसके चलते काफी गहमागहमी मची हुई थी।


प्राप्त समाचार के दो दिनों से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन खत्म हो गया है! साथ ही जामिया प्रशासन ने छात्रों की सभी 4 मांगें मान ली हैं! इसके अलावा किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होगा। यूनिवर्सिटी में मंगलवार शाम करीब 5 बजे जमकर मारपीट और तोड़फोड़ हुई थी! छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के लोगों ने उनके साथ मारपीट की! जबकि प्रशासन का कहना है कि अनुशासनहीनता पर 5 छात्रों को 'कारण बताओ नोटिस' दिया गया था लेकिन जवाब देने के बजाए उन्होंने नोटिस की कॉपियों को जलाया और अनुशासन समिति का बहिष्कार भी किया।


छात्रों का कहना है कि वे लोग 5 छात्रों को मिले 'कारण बताओ नोटिस' के विरोध में शांति से प्रदर्शन कर रहे थे तभी प्रशासन के लोग आए और बेल्ट और गमले उठाकर छात्रों को मारने लगे! दूसरी ओर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि मंगलवार के दिन यूनिवर्सिटी के इंग्लिश विभाग में एक सेमिनार था, वहां पर आए लोग जब वापस जा रहे थे तो प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने उनका रास्ता रोक दिया।


प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रास्ते में गमले रख दिए थे! तभी दूसरे ग्रुप के कुछ छात्र आए और उनकी आपस में मारपीट हो गई! दरअसल, छात्रों के एक गुट ने 5 अक्टूबर को हुए एक ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में इजराइल के प्रतिनिधि के भाग लेने का विरोध किया था! इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था।


भारत और तुर्की के रिश्तो में खटास

नई दिल्ली! भारत और तुर्की के रिश्तों के बीच इन दिनों कुछ खटास नज़र आ रही है,भारत सरकार की तरफ तुर्की जाने वाले नागरिकों के लिये एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उनसे अत्यंत सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है। तुर्की और सीरिया के बीच चल रहे विवाद और जम्मू-कश्मीर के मसले पर तुर्की के रुख के बीच ये एडवाइजरी जारी की गई है। तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में लिखा गया है, 'भारत सरकार के पास लगातार तुर्की में यात्रा करने को लेकर सवाल किए जा रहे थे, तुर्की के ताजा हालातों को देखते हुए लोग काफी चिंतित लग रहे हैं। वहीं कश्मीर मामले पर तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन देने के बाद भारत ने अपनी दूरी बरतने का संकेत दिया है।


इससे पहले भारत ने तुर्की को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय यात्रा को रद्द कर दिया था। दरअसल, तुर्की के राष्ट्रपति ने सितंबर में हुई संयुक्त राष्ट्र सभा में कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत का विरोध किया था। यही नहीं फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की पैरिस में हुई बैठक के दौरान भी तुर्की ने पाकिस्तान का ही साथ दिया था। बता दें कि, 27-28 अक्टूबर को सऊदी अरब में मेगा इन्वेस्टमेंट समिट के बाद पीएम मोदी की तुर्की यात्रा प्रस्तावित थी। तुर्की के इस कदम से दोनो देशों के संबंधों में खटास आई है। हलांकि दोनों देशों के बीच कभी भी बेहतर संबंध नहीं रहे हैं।


भाजपा-शिवसेना में फिर पेंच फंसा

मुंबई! महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को स्‍पष्‍ट जनादेश मिला हो लेकिन मुख्‍यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है! इस बीच उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के समक्ष 50-50 फॉर्मूले की शर्त साफतौर पर रख दी है! शिवसेना पहले शासन के लिए इस फॉर्मूले को फाइनल करना चाहती है! उसके बाद ही नई सरकार के गठन पर चर्चा होगी!उद्धव ठाकरे की शर्त के मुताबिक 50-50 फॉर्मूले का आशय पांच साल के कार्यकाल में ढाई साल तक मुख्‍यमंत्री की कुर्सी शिवसेना के पास होनी चाहिए! इसलिए ही महाराष्‍ट्र में सरकार के गठन पर चर्चा फिलहाल टल गई है! दीपावली के बाद नई सरकार का गठन होगा! सूत्रों के मुताबिक शिवसेना अब डिप्‍टी सीएम का पद नहीं बल्कि मुख्‍यमंत्री की कुर्सी चाहती है!


वैसे शिवसेना के नवनिर्वाचित विधायकों की शनिवार को बैठक होने वाली है! उससे पहले कई विधायकों ने कहा कि पहली बार वर्ली से विधायक बने आदित्‍य ठाकरे को मुख्‍यमंत्री बनाया जाना चाहिए! शिवसेना के दोबारा निर्वाचित विधायक प्रकाश सुर्वे ने कहा कि आदित्‍य मुख्‍यमंत्री बनें, ये हमारी शर्त है! महाराष्ट्र में बीजेपी से फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मूले पर बात हुई थी! उद्धवजी अब उसे ही पूरा करने वाले हैं! विधायक आदित्य को सीएम बनाना चाहते हैं!


निर्दलीय विधायकों का भाजपा को समर्थन

नई दिल्ली! बीजेपी के लिए हरियाणा में सरकार बनना लगभग तय हो गया है! हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि आठ निर्दलीय विधायकों ने हमें समर्थन दे दिया है! उन्होंने यह भी दावा किया कि शपथ ग्रहण समारोह दिवाली के बाद होगा!


इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं. दरअसल खट्टर का यह बयान बीजेपी को पांच निर्दलीय विधायकों के समर्थन देने के घोषणा के बाद आया. खट्टर शुक्रवार को  दिल्ली के हरियाणा भवन पहुंचे उनके साथ तीन निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे!


इससे पहले 5 निर्दलीय विधायकों- पुंडरी से रणधीर गोलन, रानियां से रणजीत सिंह, महम से बलराज कुंडू, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद और सिरसा से गोपाल कांडा ने बीजेपी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी थी!


बता दें खट्टर दिल्ली में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के हरियाणा प्रभारी अमित शाह के साथ बैठक करेंगे! गौरतलब है कि बीजेपी को इस बार विधानसभा चुनावों में 40 सीटें मिली हैं और सरकार बनाने के लिए 6 विधायकों की ज़रूरत हैं!


हरियाणा के निर्वतमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज शाम तक या शनिवार को सीएम पद की शपथ ले सकते हैं! सूत्रों के मुताबिक वह आज शाम ही राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे! बता दें हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है हालांकि वह बहुमत से कुछ दूर रह गई है!


सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें खट्टर को विधायक दल का नेता चुना जाएगा! इसके बाद वह राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे! सूत्रों का यह भी कहना है कि दिवाली के बाद मंत्रिमंडल का गठन हो सकता है!


उपचुनाव में सपा को मिला दिवाली गिफ्ट

लखनऊ! उपचुनाव के नतीजों ने समाजवादी पार्टी की दीपावली को 'हैपी' कर दिया है। बिना बड़े नेता के जमीन पर उतरे एसपी ने न केवल अपनी सीट बचाई, बल्कि बीजेपी-बीएसपी की भी एक-एक सीट छीन ली। 'हाथी' के उतरते ही साइकल को मिली रफ्तार और बीजेपी को दी गई कड़ी चुनौती ने पार्टी के लिए 2022 में एकला चलने की और मजबूत वजह दे दी है।
उपचुनाव के नतीजों में बीएसपी के उतरने के बाद भी एसपी को मिले बेहतर परिणाम ने साफ कर दिया है कि दोनों का साथ आना गलत प्रयोग था। दोनों ही पार्टियों के कोर वोटर जो किसी भी कीमत पर एक-दूसरे को वोट नहीं देना चाहते थे उन्होंने बीजेपी को विकल्प चुना या घर बैठ गए। इस बार यह धर्मसंकट नहीं था। इसका फायदा एसपी को हुआ। यह बात एसपी मुखिया अखिलेश यादव को भी समझ में आ चुकी है, इसलिए वह अब 2022 का चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान कर रहे हैं।


मुख्य विपक्ष के ओहदे पर फिर कब्जा
लोकसभा चुनाव में बीएसपी से गठबंधन के बाद भी नतीजों में एसपी पिछड़ गई थी। एसपी से दोगुनी सीटें जीत बीएसपी ने न केवल मुख्य विपक्ष पर दावा ठोंक दिया था, बल्कि एसपी के वोट ट्रांसफर होने के आरोप लगाया था। लेकिन, बीएसपी की मौजूदगी में हुए उपचुनाव में एसपी ने अपने प्रदर्शन से मुख्य विपक्ष की सीट फिर कब्जा ली है। पार्टी जिन 9 सीटों पर चुनाव लड़ी उसमें उसे 22.50% से अधिक वोट मिले हैं। इसमें 3 पर जीत मिली है जबकि 4 सीटों पर वह दूसरे नंबर पर रही है। बीएसपी की जिस जलालपुर सीट को एसपी ने कब्जाया है, 2017 में वह वहां तीसरे नंबर पर थी। घोसी में एसपी समर्थित प्रत्याशी को भी पार्टी कोटे में मान लें तो एसपी का वोट शेयर करीब 24% हो जाता है और हारी हुई 7 सीटों में 5 पर वह दूसरे नंबर पर रही। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में भी एसपी ने खाता खोला है। पार्टी ने वहां दो सीटें जीती हैं।


माइनॉरिटी वोटरों की एसपी ही पहली पसंद!
एसपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि लगातार हार व बीएसपी के गठबंधन से उपजी परिस्थितियों में पार्टी का कोर वोट भी खिसक रहा था। इन नतीजों से वोटरों व कार्यकर्ताओं दोनों का ही भरोसा लौटेगा। खास बात यह है कि अल्पसंख्यक बहुल सीटों में रामपुर में पार्टी को लगभग 50% वोट मिला है। बीएसपी व कांग्रेस मुस्लिम उम्मीदवार उतारने के बाद भी दोनों मिलाकर 5% भी वोट नहीं पा सके। बीएसपी को 2% वोट मिले हैं। आजम खां के खिलाफ राजनीतिक मुकदमों की बाढ़ ने भी वहां अल्पसंख्यकों को एकजुट किया। जीत के साथ ही रामपुर में एसपी का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। घोसी, बलहा में भी एसपी दूसरे नंबर पर रही। गंगोह में भी शानदार टक्कर दी। इसके बाद जैदपुर और जलालपुर में मिली जीत ने साबित कर दिया कि अल्पसंख्यक वोटरों की पहली पसंद आज भी एसपी है। गठबंधन के नाते ही इसका फायदा बीएसपी को मिला था, जिसने उनकी सीट की टैली बेहतर की थी।


नेतृत्व जमीन पर उतरता तो और बेहतर होते नतीजे
पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगर नेतृत्व ने जमीन पर पसीना बहाया होता तो पार्टी के हिस्से में कुछ और सीटें आ सकती थीं। घोसी से जिस प्रत्याशी का सिंबल के चलते पर्चा खारिज हुआ वह मात्र 1700 वोटों से ही चुनाव हारा। अगर, यह लापरवाही नहीं होती तो यह नजदीकी लड़ाई एसपी के पक्ष में आ सकती थी। गंगोह में एसपी प्रत्याशी को 57 हजार से अधिक वोट मिले। अगर वहां अखिलेश यादव की रैली हुई होती तो एसपी अपने वोटरों में जिताऊ होने का अधिक भरोसा पैदा कर सकती थी।


एसपी की बढ़ेगी आक्रमकता, दिखेगी सक्रियता
बिना किसी अहम के प्रयास के स्थानीय समीकरण जलालपुर से लेकर जैदपुर तक जिस तरह से एसपी के पक्ष में गए हैं इससे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास और मजबूत करेगा। एसपी अधिक आक्रामक व सक्रिय दिखेगी। अखिलेश यादव ने नतीजों के तुरंत बाद मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया। सूत्रों के अनुसार दीपावली बाद अखिलेश पूर्व सांसद भालचंद यादव के निधन पर शोक जताने संतकबीर नगर उनके घर जाएंगे। यह कवायद अपने कोर वोटरों को एकजुट कर फिर से पार्टी का पुराना तेवर लौटाने की है।


नतीजों के बाद निर्णय की तस्वीर साफ

नई दिल्ली! महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हालांकि, अब तक सभी सीटों पर विजेताओं की घोषणा पूरी नहीं हो सकी है, लेकिन चुनावी नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है।
बता दें कि बीजेपी कार्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजे पर चर्चा हुई। दोनों राज्यों में सरकार गठन को लेकर जो भी फैसले हो उसके लिए अध्यक्ष अमित शाह को पार्लियामेंट्री बोर्ड ने अधिकृत किया। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री होंगे। चर्चा में पीएम मोदी और शाह समेत कई लोग शामिल थे।
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिनमें से 160 बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है, जबकि 104 पर कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिली हुई है। वहीं, हरियाणा की बात की जाए तो बीजेपी 40 सीट और कांग्रेस 31 सीटों पर आगे है। यानी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनना बिल्कुल तय लग रहा है, लेकिन हरियाणा में अभी सस्पेंस बरकरार है।
सूत्रों के मुताबिक, जानकारी आ रही है बीजेपी यहां जेजेपी के समर्थन से सरकार बना सकती है। इस बीच बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे।


पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट,3 मरे 5 घायल

ग्वालियर। देर रात्रि ग्वालियर में एक घर मे बना रखी अवैध पटाखा फेक्ट्री में विस्फोट हो गया। वारूद में विस्फोट के कारण घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। विस्फोट होने की बजह से घर की छत उड़ गई और उसके मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्वालियर जिले के चीनौर में नोन की सराय में नबी खान ने बारूद का अवैध भण्डारण कर रखा था। वो दीपावली पर पटाखों का कारोबार करते हैं इसलिए परिवार के साथ चोरी छिपे इअक निर्माण कर  रहे थे। एसपी नवनीत भसीन के मुताबिक नबी खान के घर में बारूद भरी थी रात को करीब 11 बजे नबी की साली रब्बो और बेटी रजिया पटाखे बना रहे थे । तभी अचानक बारूद में चिंगारी निकली और विस्फोट हो गया विस्फोट के कारण झोपड़े में रखा गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि घर की छत उड़ गई और आसपास के घरों में दरार आ गई। तेज आवाज के दर से पड़ोसी बाहर निकल आये। उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे में नबी खान , बेटी रजिया और नबी खान का साढू अबरिन की मौत हो गई जबकि  नबी की पत्नी रानी, बेटी निशा, बेटा साहिल, फरिहान और साली रब्बो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जयारोग्य  अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है।


जिंदा जलाने के मामले में 16 को फांसी

ढाका! बांग्लादेश की एक अदालत ने बीते बुधवार को 19 वर्षीय एक छात्रा को जिंदा जलाकर उसकी हत्या करने के मामले में 16 लोगों को मौत की सजा सुनाई। बता दें कि इस घटना के विरोध में देशभर में व्यापक प्रदर्शन हुए थे। नुसरत जहां रफी ने एक मदरसे के मौलाना के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने से इनकार कर दिया था।
जब जज ने कहा, 'कानून से ऊपर कोई नहीं'
मौलाना के खिलाफ शिकायत वापस नहीं लेने पर केरोसिन छिड़ककर नुसरत जहां रफी को जिंदा जला दिया गया था। बतै दें कि 15 लोगों की भीड़ ने किशोरी को बेरहमी से जलाया जिसमें वह 80% से भी ज्यादा जल गई थीं। बाद में इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। खबरों के अनुसार, किशोरी की हत्या का आदेश आरोपी मौलाना ने जेल से ही दिया था। उधर, अभियोजक हाफिज अहमद ने अदालत में फैसला सुनाए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि, 'यह फैसला साबित करता है कि बांग्लादेश में कोई हत्यारा कानून से नहीं बचेगा। हमारे यहां कानून का शासन है।'
शिकायत के बाद जिंदा जलाया था:-
19 साल की नुसरत जहां रफी को उनके स्कूल की छत पर ही जिंदा जलाया गया था। बता दें कि उन्होंने स्कूल के मौलाना पर यौन शोषण की शिकायत की थी। शिकायत वापस नहीं लेने के कारण उन्हें स्कूल की छत पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी।


लोकवाणी पर होगी नए दौर की बात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की चौथी कड़ी का प्रसारण आगामी 10 नवम्बर को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों और सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी रेडियोवार्ता प्रारंभ की है। लोकवाणी में इस बार का विषय 'नगरीय विकास का नया दौर' रखा गया है। इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नम्बर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर आगामी 28, 29 एवं 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकार्ड करा सकते हैं।


रेलवे का इतंजाम, वेटिंग होगी कंफर्म

रायपुर। रेलवे यात्रियों की हर परेशानी को दूर करने में लगा हुआ है! ताकि यात्रियों की यात्रा को आसान किया जा सके। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे यात्री को सीट व ट्रेन नंबर उपलब्ध कराने के लिए त्योहारी सीजन में एक्स्ट्रा डिब्बे लगाये जा रहे है ताकि सफर करने वाले यात्रियों को सीट कंफ़र्म को लेकर कोई परेशानी न हो। रेलवे प्रशासन द्वारा इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न गाडियों में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाये जा रहे हैं जिससे अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म सीट की सुविधा प्राप्त होगी। जिसका विवरण इसप्रकार है-


1 गाडी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रींवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-3 कोच की सुविधा यात्रियों को बिलासपुर से 31 दिसम्बर 2019 से तथा रींवा से 01 जनवरी 2020 से प्राप्त होगी।
2 गाडी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-1 सह एसी-2 कोच की सुविधा यात्रियों को दुर्ग से 31 दिसम्बर 2019 से तथा भोपाल से 01 जनवरी 2020 से प्राप्त होगी।
3 गाडी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्थायी एसी-1 सह एसी-2 कोच की सुविधा यात्रियों को दुर्ग से 31 दिसम्बर 2019 से तथा भोपाल से 01 जनवरी 2020 से प्राप्त होगी।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...