गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

भाजपा के सब मंत्री हारे, टूटा घमंड

चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों के मुताबिक हरियाणा में सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला और विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल गुर्जर के अलावा प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार के पांच मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (वित्त मंत्री), ओपी धनखड़ (कृषि मंत्री), रामबिलास शर्मा (शिक्षा मंत्री), कृष्ण लाल पंवार (परिवहन मंत्री), कृष्ण कुमार बेदी (समाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री), मनीष ग्रोवर (सहकारिता राज्य मंत्री) हार गए हैं।
इस तरह से देखें तो प्रदेश बीजेपी के 8 बड़े नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। इसके अलावा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला ने इस्तीफा दे दिया है। बबिता फोगाट, सोनाली फोगाट ओर योगेश्वर दत्त हार रहे है।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल से मांगा मिलने का समय, जेजेपी के साथ मिलकर बना सकते है सरकार।
हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। 


आपकों बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर यानी सोमवार को वोट डाले गए थे। जिसमें कुल 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 वोटर थे। लेकिन मतदान में महज 68.30 फीसदी वोटर्स ने ही हिस्सा लिया। यानी करीब 1 करोड़ 25 लाख 60 हजार 728 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।


विकासखंड भोजपुर की वार्षिक बैठक

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। विकासखंड भोजपुर में क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक का आयोजन अध्यक्ष माननीय प्रमुख कृष्ण चौधरी के सानिध्य में हुआ। जिसमें मंच का संचालन एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने किया तथा सदन में कई बीड़ी सदस्यों ने अपने विचार रखे। जिसमें प्रमुख रूप से आशीष चौधरी सदस्य क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 47 ने वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन के बारे में तथा ग्रामीण आवास योजना के बारे में अपने ग्राम की समस्याओं को रखते हुए। उनके निदान हेतु सुझाव माननीय प्रमुख कृष्ण चौधरी को दिए। जिसमें उन्होंने ग्रामीण आवास योजना के मानकों में आमजन हेतु अपना सुझाव दिया तथा वृद्ध पेंशन हेतु ग्रामीण अंचल में जाकर कैंप लगाने की बात रखी। मौके पर समस्त बीडीसी गण एवं ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे।


ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी युवक को टक्कर


हैदर अली संवाददाता


गाजियाबाद। गाजियाबाद क्षेत्र में रफ्तार का कहर जारी है। आए दिन सड़क पर घटने वाली घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के इंडियन एयरफोर्स चौकी पर अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक को कुचला। जिसमें युवक की हालत नाजुक देखते हुए नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। दूसरी ओर मौके पर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। युवक के परिवार का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर ने बिना लाइसेंस के और शराब पीकर इस दुर्घटना को अंजाम दिया है।


छापेमारी में मिलावटी मावा बरामद

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद,मोदीनगर l दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर मुरादनगर मोदीनगर के गांवों में एसडीएम सौम्या पांडे के नेतृत्व में खाद विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर छापेमारी कर भारी मात्रा में मिलावटी मावा ज़ब्त किया हैlप्राप्त जानकारी के अनुसार एडीएम सौम्या पांडे के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मोदीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक डेयरी संचालक के घर में छापा माराl जहां से टीम ने 2 कुंतल मिलावटी मावा जब्त करने का दावा किया हैl इसके अलावा मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव नेकपुर में भी एक मकान पर छापेमारी की गई, जहां से करीब 200 किलो मिलावटी मावा जब्त किया गया हैl प्रशासन की इस कार्रवाई से मिलावटी मावा बेचने वालों में हड़कंप मच गयाl इस दौरान खाद विभाग की टीम ने सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए हैंl इस दौरान एसडीएम मोदीनगर सौम्या पांडे ,सीओ सदर अंशु जैन, मुरादनगर थाना प्रभारी ओपी सिंह वह खाद्य विभाग की टीम मौजूद रहीl


गैंगस्टर किस जेल में शादी के आदेश

पटियाला। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से एक ऐसे आदेश जारी किए गए हैं, जो शायद आपने कभी सुने नहीं होंगे। हाईकोर्ट की ओर से नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर की शादी जेल अंदर बने गुरुद्वारा साहिब में कराने के आदेश दिए गए हैं जिसके लिए जेल प्रशासन की ओर से प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं।
दरअसल मनदीप सिंह नाम का गैंगस्टर डबल मर्डर केस में नाभा की मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। गैंगस्टर की ओर से अपनी शादी कराने के लिए हाईकोर्ट में एक महीने की छुट्टी के लिए अर्जी दी गई थी। अदालत से छुट्टी तो मंजूर नहीं हुई, पर जेल अंदर ही शादी के सारे प्रबंध पूरे करने के  आदेश दे दिए गए। 
गैंगस्टर की ओर से शादी के लिए साल 2016 में भी छुट्टी की मांग की गई थी। पुलिस की रिपोर्ट पर छुट्टी नामंजूर हो गई थी। अब एक महीने पहले फिर से मनदीप की ओर से दी गई छुट्टी संबंधी अर्जी पर यह फैसला दिया गया है। हाईकोर्ट की ओर से नाभा जेल प्रशासन से इस शादी के लिए प्रबंध करने के लिए पूछा गया था।
इस पर जेल प्रशासन की ओर से अपनी रिपोर्ट में जेल के अंदर सारे प्रबंध करने का भरोसा दिया गया था। गैंगस्टर मनदीप सिंह के परिवार के सदस्यों की ओर से हाईकोर्ट को अपील की गई थी कि शादी एक शगुन वाला दिन होता है, जो जेल अंदर सही नहीं लगता है। इस पर जेल के बाहर शादी करने की अनुमति दी जाए। साथ ही परिवार ने सुरक्षा व सारा खर्च उठाने की भी अपील की।
जेल प्रशासन की ओर से जेल में गुरुद्वारा साहिब सुशोभित होने का हवाला देकर अंदर ही शादी कराने की अपील की। इसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया। जेल के अंदर बने गुरुद्वारा साहिब में शादी के लिए मनदीप सिंह को छह घंटे बाहर आने की इजाजत होगी। शादी किस दिन होगी, यह तय नहीं हुआ है।
नाभा जेल के सुपरिंटेंडेंट रमनदीप सिंह भंगू ने कहा कि हाईकोर्ट ने जेल के अंदर शादी कराने संबंधी पूछा था, जिस पर सारे प्रबंध पूरे करने का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा कि फिलहाल शादी संबंधी कोई तारीख तय नहीं हुई, लेकिन जेल प्रशासन की तरफ से सारे प्रबंध किए जा रहे हैं।
10 वर्षों से जेल में बंद है गैंगस्टर:-
हाईकोर्ट की ओर से जिस कैदी की शादी का प्रबंध नाभा जेल में करने के आदेश दिए गए हैं, वह मोगा जिले से संबंधित एक सरपंच व उसके गनमैन के डबल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वह पिछले 10 वर्षों से जेल में बंद है।
हाईकोर्ट की ओर से दिए इस फैसले को कैदियों के सुधार से जोड़कर देखा जा रहा है। समाज सेवकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति शादी के बंधन में बंध जाता है, तो उसके अंदर सुधार की इच्छा और बढ़ जाती है।


मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

शामली। गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में स्टूडेंट इवेंट कराया गया। जिसकी अध्यक्षता बाबा सूरजमल ने की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेम पाल सिंह हरबीर मलिक देवेंद्र सिंह सरोहा एडवोकेट मनीष जैन कुलदीप मलिक रहे कार्यक्रम का संचालन बाबू राम सिंह  ने किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 10 एवं 12 के मेधावी छात्रों को ट्रॉफी मैडल, चेक धनराशि देकर सम्मानित किया गया।वहीं अधिकतर मेधावी छात्र छात्राओं को हर पढ़ाई एवं स्कूल ड्रेस के लिए महीने धन राशि देने का प्रस्ताव किया गया । इस दौरान वंश तोमर अमर पवार तनु शर्मा अरुण कुमार आदित्य आसिफ अली वासिफ को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का  आयोजन रजत पंवार, योगेंद्र सिंह मास्टर धर्मेंद्र मास्टर पप्पू, कृष्ण पाल, जयपाल सिंह, सोरम प्रधान,धर्मेंद्र सिंह,सतबीर मूंछ आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


दिल्ली में 1000 करोड़ का कर चोरी

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने दिल्ली के एक व्यापारिक समूह पर छापा मारा। इस दौरान करीब 1,000 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता लगा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि करोड़ों रुपए के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में हवाला लेन-देन की आशंका के चलते आयकर विभाग ने इस समूह पर नजर बनाए रखी थी। ताजा टैक्स चोरी हेलिकॉप्टर घोटाले से संबद्ध हो सकती है।


सीबीडीटी ने कहा- जिस व्यापारिक समूह पर छापे मारे गए, वह कई ई-गवर्नेंस प्रोजेक्टों से जुड़ा है और वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करता है। विभाग ने कहा, “समूह पर छापे और जब्ती की कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर कर चोरी, हवाला कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं।” सीबीडीटी ने इस व्यापारिक समूह के नाम का खुलासा नहीं किया है।


जांच एजेंसी के मुताबिक, इस समूह ने बेहिसाब रकम के लेन-देन के लिए दिल्ली और कोलकाता की शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया। विभाग ने कहा कि इस मामले में पहले उर्वरक खरीदी करने वाली कई संस्थाओं पर छानबीन की गई थी। दुबई का ऑपरेटर राजीव सक्सेना शेल कंपनियों के जरिए कमीशन के तौर पर बहुत बड़ी रकम इकठ्ठा कर रहा था। सक्सेना वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में भी आरोपी है।


सक्सेना को 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में दुबई से भारत लाया गया था। विभाग को सक्सेना द्वारा बड़ी राशि की कर चोरी किए जाने की आशंका है। प्राथमिक स्तर की जांच के मुताबिक, हवाला कारोबार और अवैध तरीकों से धन लाने में चोरी किए गए टैक्स की राशि 1,000 करोड़ रु. से ज्यादा हो सकती है।


इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं: इमरान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष जमीयत उलेमा इस्लाम फज्ल और मौलानाओं के विरोध पर जवाब दिया। इमरान ने कहा कि मौलानाओं की समस्या और विपक्ष का एजेंडा समझ से परे है। वे किसी के दबाव में इस्तीफा नहीं देंगे। विपक्ष ने इमरान सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए अगले महीने में आजादी मार्च निकालने का ऐलान किया है।
इमरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मेरे इस्तीफा देने का सवाल नहीं है और मैं इस्तीफा दूंगा भी नहीं। विपक्ष और मौलानाओं का धरना एक साजिश है, जिसे विदेशी नेताओं का समर्थन मिल रहा है।''
इमरान ने कहा, ''मुझे मौलानाओं की समस्या और विपक्ष का एजेंडा बिल्कुल समझ नहीं आता। विपक्ष के नेता फजलुर रहमान का विरोध एक साजिश है, जिसे दूसरी ताकतों का समर्थन मिल रहा है।'' रहमान ने आरोप लगाया था कि फर्जी चुनाव के कारण ही इमरान सरकार बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स को मुताबिक, इमरान सरकार ने विपक्ष से साफ शब्दों में कहा है कि मार्च के दौरान कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा।


नमाज गंभीर, मरियम को इजाजत नही

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत फिर से गंभीर हो गई है। उनकी तबियत में सुधार का दावा किया गया था। हालांकि बताया गया कि शरीफ की तबियत तेजी से बिगड़ रही है। नवाज की बेटी मरियम पिता से मिलना चाहती थीं, लेकिन अफसरों ने इसकी इजाजत नहीं दी। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि नवाज को अच्छा इलाज मुहैया कराया जा रहा है। नवाज को कई बीमारियां हैं। उन्हें चौधरी शक्कर मिल केस में भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया गया है। वो 7 साल की सजा काट रहे हैं।


'द ट्रिब्यून' अखबार ने खबर दी कि नवाज का ब्लड प्लेटलेट काउंट 7 हजार के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। फिलहाल, उन्हें लाहौर के सर्विस हॉस्पिटल में रखा गया है। रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से कहा गया है कि नवाज को कई तरह की बीमारियां हैं और उनको इस्लामाबाद या देश से बाहर किसी अच्छे अस्पताल में इलाज की जरूरत है। दूसरी तरफ, इमरान खान ने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की। सिर्फ इतना कहा कि नवाज को हरसंभव उपचार मुहैया कराया जा रहा है।


नवाज की बेटी मरियम भी कोट लखपत जेल में हैं। उन्हें पेशी के लिए कोर्ट में पेश किया गया। यहां उन्होंने अफसरों से गुजारिश में कहा कि वो पिता को देखना चाहती हैं। अफसरों ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसकी मंजूरी देने से इनकार कर दिया। बाद में मरियम को वापस जेल भेज दिया गया। खुद मरियम भी बीमार हैं। उन्होंने कहा- मैं एक बार पिता को देखना चाहती हूं लेकिन इसकी भी इजाजत नहीं दी जा रही।


हाईवे पर लूट से पुलिस में मचा हड़कंप

डीसीएम चालक से 1.20 लाख की लूट,मचा हडकंप
 
यूपी सीमा से सटे दिल्ली कैंप के समीप हुई घटना
बिहार का रहने वाला है डीसीएम चालक, बिहार की नौरंगिया पुलिस कर रही जांच


कुशीनगर। पनियहवा-छपवा राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 727 पर यूपी सीमा के सटे बिहार के दिल्ली कैंप के समीप एक डीसीएम चालक से दो बाइकों पर सवार रहे चार बदमाशों द्वारा एक लाख बीस हजार रूपये लूट लिये जाने की सूचना मिलते ही खड्डा व बिहार की नौरंगिया पुलिस में हडकंप मच गया। घटना स्थल पर दोनो प्रांत की पुलिस ने निरीक्षण कर छानबीन मे जुटी हुई है।


गुरूवार की शाम खड्डा थाने के सालिकपुर पुलिस चौकी पहुंचे बिहार के करमा बारी थाना वाल्मिकिनगर निवासी मुन्ना मंसूरी पुत्र नवी रसूल मंसूरी ने बताया कि वह बुधवार की शाम डीसीएम लेकर आलू लोड करने यूपी की तरफ आ रहा था। यूपी सीमा से पहले ही बिहार के नौरंगिया थानाक्षेत्र के दिल्ली कैंप नामक स्थान पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने डीसीएम में चढ़कर उसे मारपीट कर पास में रखे एक लाख बीस हजार रूपये लूटकर चंपत हो गये। मंसूरी ने बताया कि भय की वजह से ससुराल चला गया और इलाज कराने के बाद सूचना सालिकपुर पुलिस चौकी को दी। यह सूचना जैसे ही थाने पहुंची हडकंप मच गया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामअशीष यादव, चौकी प्रभारी पीके सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, जीतबहादुर पहुंच गये। बिहार के नौरंगिया थाना प्रभारी राजकुमार भी मयफोर्स पहुंच गये। घटनास्थल की छानबीन की गई तो वह बिहार मे होने का मामला उजागर हुआ। बिहार पुलिस जांच में जुट गई है। इस घटना को लेकर खड्डा पुलिस यूपी-बिहार सीमा पर आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी कर रही है।
मामले की तहकीकात कर रहे बिहार के नौरंगिया के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि लूट की सूचना देने वाला व्यक्ति सही जानकारी न देकर पुलिस का ध्यान भटका रहा है। इससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी छानबीन की जा रही है। यूपी पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है।


अनिल विज हो सकते हैं नए मुख्यमंत्री

राणा ओबराय
अनिल विज भी हो सकते हैं हरियाणा के नए मुख्यमंत्री!
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जो परिणाम सामने आए हैं। उसे देखते हुए मुख्यमंत्री पद का दावेदार को कोई नया चेहरा होगा? निजी सूत्रों के अनुसार हरियाणा भाजपा और केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नामों पर विचार कर रहा है यदि सूत्रों की माने तो अनिल विज भी हरियाणा मुख्यमंत्री पद के हो सकते हैं?


जेल में बंद छात्र नेताओं से मिले रामगोविंद

विधायक मनोज पारस व जेल में बन्द छात्र नेताओं से नैनी जेल में मिले रामगोविन्द चौधरी


जौनपुर। नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी ने जौनपुर शाहगंज से विधायक व पूर्व मंत्री ललई यादव के साथ नैनी जेल में बन्द विधायक मनोज पारस व छात्र नेताओं से मुलाक़ात की।ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष के साथ नैनी जेल में बन्द सपा विधायक व छात्र नेताओं से मुलाक़ात के बाद सर्किट हाउस में योगी सरकार पर हमला बोला।कहा योगी सरकार बदले की भावने से कार्य कर रही है।सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।सपा सड़क से लेकर विधानसभा तक भाजपा की चूलें हिलाने में सक्षम है।तानाशाही और साम्परदायिक्ता को लोगों ने नकार दिया है।उनहोने कहा छात्र छात्राओं ने विश्वविद्धायल के तुग़लकी फरमान छात्र परिषद को नकार दिया तो छात्र नेताओं का उत्पीड़न शुरु हो गया उनहें फर्ज़ी मुक़दमे में फंसा कर जेल मे डाल दिया।उन्होने अवनीष यादव व अदील हमज़ा तथा अन्य छात्र नेताओं के आन्दोलन को छात्र संघ पाठशाला की जीत बताया।उनहोने विधान सभा चूनाव में सपा की जीत पर बधाई देते हुए कहा की यह चूनाव 2022 में सपा सरकार बनने की प्रष्ठभूमि तय्यार करने वाला चूनाव था।कार्यकर्ता मेहनत करें तो उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार बनने से अब कोई रोक नहीं सकता ।जनता का योगी सरकार की तानाशाही से मोह भंग हो गया है।नैनी जेल व सर्किट हाऊस में नेता विरोधी दल से मिलने वालों में कृष्णमूर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,पंधारी यादव,,दूधनाथ पटेल,महबूब उसमानी,किताब अली, बृजेश केसरवानी सै०मो०अस्करी आदि थे।
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


विराट को आराम,युवाओं को मिलेगा मौका

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम इंडिया का चयन हो गया। भारतीय टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि टी-20 टीम में युवाओं को शामिल किया गया है। टी-20 टीम में नए चेहरों के रूप में युवा विकेटकीपर संजू सैमसन की जगह मिली है तो चोटिल चल रहे हार्दिक पांड्या की जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी डेब्यू का मौका दिया गया है। कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखाते हुए वाशिंगटन सुंदर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है।


ऋषभ पंत के लिए कवर के तौर संजू सैमसन को शामिल किया गया है। सैमसन ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में केरल के लिए दोहरा शतक जड़ा था। कलाई के स्पिनरों की जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से सिर्फ चहल को चुना गया है क्योंकि राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर को एक और मौका देना बनता था।


तीन नवंबर से दिल्ली में शुरू होने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज (दो अन्य मैच राजकोट और नागपुर में) के अलावा बांग्लादेश की टीम विश्व चैम्पियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट खेलेगी। टेस्ट मैच इंदौर और कोलकाता में खेले जाएंगे।


बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टी-20 सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।


बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, साहा (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत। बता दें कि  भारत ने अक्टूबर 2018 से सभी प्रारूपों में 56 मैच खेले हैं, जिसमें से 48 मैच में बतौर कप्तान मौजूद रहे विराट कोहली को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। कोहली की गैरमौजूदगी में उपकप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।


मोदी-शाह की लोकप्रियता घट रही है

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मोदी-शाह की जोड़ी की देश में लगातार लोकप्रियता घट रही है। भाजपा की खरीद फरोख्त और दल बदल की राजनीति के दिन अब खत्म हो रहे है। हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के संकेत स्पष्ट है। हरियाणा में भाजपा की जो छीछालेदर हुई है वह किसी से छिपी नहीं है। महाराष्ट्र में भी तमाम बड़े-बड़े दावे थोपे निकले। सर्जिकल स्ट्राइक राफेल के नीचे नीबू, शीजिनपिंग और ट्रंप की मिक्सवेज परोसना, सावरकर को भारत रत्न और धारा 370 खत्म करने को भूनाने की भाजपा की कोशिशो को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया। आर्थिक मोर्चे पर विफलता के कारण भी भाजपा के वोट कम हुये है। आर्थिक मंदी के चलते करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं, देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है। 45 वर्ष में सबसे ज्यादा अधिक बेरोजगारी की दर 8.1 प्रतिशत तक पहुंच गई है और मूलभूत जरूरतों की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं और देश का बैंकिंग सिस्टम ही नष्ट हो रहा है। देश की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को देखते हुये केंद्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को लेकर पूरे देश में नाराजगी है।


आपात लैंडिंग मे सवार जवान घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सेना के हेलीकॉप्टर ने आपातकालीन लैंडिंग की है। सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ने पुंछ जिले के मंडी में यह लैंडिंग की है। इस हेलीकॉप्टर में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी सवार थे। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में सेना के आठ जवान और एक नागरिक घायल हो गया है। हालांकि सेना ने घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में मौजूद चालक दल और सभी यात्री सुरक्षित हैं।


खलबली: मनोहर को दिल्ली बुलाया

नई दिल्ली। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए मतगणना जारी है और अब तक के रुझानों के अनुसार कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर चल रही है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भाजपा आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है। वहीं कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर हरियाणा कांग्रेस के नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा से बात की है। इस बीच जेजेपी ने कांग्रेस को सशर्त समर्थन देने का फैसला किया है। तेजी से बदलते घटनाक्रम पर भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह नजर रखे हुए हैं। उन्हें आज ग्रेटर नोएडा में आईटीबीपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाना था। हालांकि ऐन वक्त पर अमित शाह कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बने। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भाजपा आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है। अभी तक हरियाणा में रुझानों में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।


विश्व बिजनेस रैंकिंग में भारत की छलांग

नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत ने इस साल 14 पायदान की ऊंची छलांग लगाई है और अब 63वें स्थान पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि इससे भारत को और ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी। पिछले साल भारत इस सूची में टॉप 77वें नंबर पर आ गया था। भारत को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सूची में 77वां स्थान मिला था। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 10 मुल्कों की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। इनमें भारत के अलावा सऊदी अरब, जॉर्डन, टोगो, बहरीन, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, कुवैत, चीन, और नाइजीरिया शामिल हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड बैंक हर साल आसान कारोबार वाले देशों की सूची जारी करता है। इसमें कुल 190 देश होते हैं। मोदी सरकार का सपना इस सूची में भारत को टॉप 50 में लाने का है। इस बार रैंकिंग में भारत का स्थान बहुत महत्वपूर्ण होगा। उल्लेखनीय है कि नरेंद्र मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आई थी। उस समय भारत ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की 190 देशों की सूची में 142वें स्थान पर था। 2017 में 100वें स्थान पर था जबकि 2018 में भारत ईज ऑफ डुइंग बिजनेस की लिस्ट में 77वें स्थान पर पहुंच गया था।सरकार का लक्ष्य इज ऑफ डुइंग बिजनस के मामले में टॉप 50 में स्थान बनाना है।


इनेलो के खाते में केवल 3 सीट

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती के रूझान आ गए हैं। हरियाणा में चौधरी देवीलाल की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो का पत्ता पूरी तरह साफ होता दिखाई दे रहा है। इनेलो से अलग होकर देवीलाल के ही परिवार के दुष्यंत चौटाला ने जननायक जनता पार्टी, जेजेपी बनाई और इस चुनाव में बड़े किंगमेकर बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुष्यंत चौटाला की जेजेपी हरियाणा में 10 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं ओमप्रकाश चौटाला और अभय चौटाला की पार्टी इनेलो के खाते में मुश्किल से 3-4 सीटें आती दिख रही हैं।


किशोरी से 5 दिन लगातार दुष्कर्म

सूरजपुर। एक साल पूर्व एक किशोरी रात में अपने घर से दूसरे घर में बाबा के लिए खाना पहुंचाने गई थी। इस बात की जानकारी गांव के ही एक युवक को थी। इसी बीच मौका पाकर वह किशोरी के आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही उसने किशोरी को रास्ते में आते देखा, झाडिय़ों में छिप गया। फिर जैसे ही वह वहां पहुंची, युवक ने उसका मुंह दबाकर अगवा कर लिया और घर ले गया। यहां उसने किशोरी को डरा धमकाकर 4-5 दिन तक दुष्कर्म (Minor girl raped) किया।


मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। 22 अक्टूबर को मामले की सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर के यहां हुई। उन्होंने आरोपी को आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है।सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थानांतर्गत ग्राम मरहट्टा निवासी एक किशोरी एक साल पूर्व रात को अपने घर से खाना लेकर अपने बाबा के घर गई थी। किशोरी जब बाबा के घर से लौटने लगी तो ग्राम दुरती निवासी युवक शिवकुमार उर्फ बालेश्वर यादव ने उसे देख लिया। इसके बाद वह झाडिय़ों के बीच जाकर छिप गया।


जैसे ही किशोरी वहां पहुंची उसने उसका अपहरण कर साथ ले गया। इसके बाद वह उसे डरा धमकाकर 4-5 दिन तक अनाचार (Rape with girl) करता रहा। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व धारा 363, 366, 506, 376 भादवि 3(2-व्ही) एसटी/एससी एक्ट व पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत् अपराध दर्ज किया गया था।प्रकरण की विवेचना एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार द्वारा की गई। प्रकरण में साक्ष्य संकलित कर उन्होंने आरोप पत्र माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया था।


आजीवन कारावास की सजा:-इस मामले की सुनवाई विद्धान न्यायाधीश हेमंत सराफ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सूरजपुर के यहां हुई। न्यायालय ने मामले की सुनवाई 22 अक्टूबर 2019 को पूरी करते हुए पीडि़ता व गवाहों के बयान, डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ग्राम दुरती थाना प्रतापपुर निवासी शिवकुमार उर्फ बालेश्वर यादव को आजीवन कारावास और 3300 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।


दुष्कर्म पीड़ित नन ने लगाई गुहार

तिरुवनंतपुरम। केरल की एक नन से दुष्कर्म मामले में अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। इस मामले में आरोपी पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ नन अनुपमा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और न्याय की मांग कर रही है। फ्रेंको मुल्क्कल को केरल के कोट्टायम की एक अदालत ने 11 नवंबर को पेश होने के लिए समन भेजा है।
न्यूज एजेंसी एएनआइ से बातचीत करते हुए नन अनुपमा ने कहा कि हम उम्मीद करते है कि कोर्ट से उन्हें न्याय मिलेगा। बता दें कि 43 साल की नन से दुष्कर्म मामले में जालंधर डायोसिस के पूर्व बिशप फ्रेंको मुलक्कल को 2018 में गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने साल 2014 से 16 के बीच एक नन के साथ 13 बार दुष्कर्म किया। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।
इससे पहले एक नन ने केरल महिला आयोग को एक शिकायत दर्ज की थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कहा कि मुलक्कल और उसके लोग उसे बदनाम करने के लिए लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।


जेजेपी किंग मेकर की भूमिका में उभरी

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम के अब तक के जो रुझान आए हैं उसके मुताबिक जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) किंग मेकर की भूमिका में उभरती दिख रही है। जेजेपी को इस चुनाव में चाभी निशान मिला था। यह सियासी चाभी किस पार्टी का ताला खोलेगी, यह बड़ा सवाल है। वो कांग्रेस और बीजेपी में से किसे चुनेगी? राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि दुष्यंत चौटाला कांग्रेस के साथ जाना पसंद करेंगे।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...