बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

सीएम की तिवारी के परिजनों को सांत्वना

लखनऊ! यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक कमलेश तिवारी के परिजनों को ₹15 लाख की आर्थिक सहायता दी! हिंदूवादी विचारधारा के प्रखर नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या से पूरे देश में रोष व्याप्त है! सत्ताधारी भाजपा पार्टी भी कहीं ना कहीं घटना से आहत है! जिसका स्पष्ट चेहरा सभी को दिखाई दे रहा है! जिसके चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मृतक के परिजनों को सांत्वना के रूप में आर्थिक सहायता दी गई है! हालांकि राज्य सरकार इस मामले पर चुप नहीं बैठ सकती है! राज्य सरकार के लिए यह एक चुनौती है! जहां केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद इस प्रकार की घटनाएं घट रही है! ऐसी स्थिति में हिंदू विचारधारा से प्रेरित व्यक्तियों का सुरक्षित रहना संदेह प्रद हो गया है! हालांकि मुख्यमंत्री ने इसके अलावा सीतापुर की महमूदाबाद तहसील में एक आवास भी देने का निर्देश जारी कर दिया है! मुख्यमंत्री के द्वारा आदेश जारी होने के बाद,जल्द ही पीड़ित परिवार को यह सहायता मुहैया करा दी जाएगी!


स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों को आवास चिन्हित कर देने के निर्देश दे दिए गए हैं!
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी 


दादा नये अध्यक्ष (संपादकीय)

राणा ओबराय
पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 39वें दादा नियुक्त
मुंबई ! पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष का पद संभाला। वे बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं। इसी के साथ 33 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) भी भंग हो गई। गांगुली निर्विरोध चुने गए हैं। वे जुलाई 2020 तक इस पद पर बने रहेंगे।इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बोर्ड का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति (CoA) का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। अब बोर्ड से जुड़े सभी कामकाज बीसीसीआई के चुने हुए नए प्रतिनिधि ही संभालेंगे।


47 वर्षीय गांगुली की अध्यक्षता वाली इस नई टीम में गांगुली के अलावा उपाध्यक्ष के पद पर महीम वर्मा, सचिव के रूप में जय शाह, अरुण धूमल (कोषाध्यक्ष) के साथ-साथ केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव का पद संभालेंगे।बुधवार को बीसीसीआई की एजीएम मीटिंग में शिरकत करने पहुंचे सीओए के अध्यक्ष विनोद राय ने बैठक में शामिल होने से पहले कहा, 'मैं बहुत संतुष्ट हूं।' राय ने यह बात सुप्रीम कोर्ट से मिली अपनी जिम्मेदारी को लेकर कही।इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एस. ए. बोबडे और जस्टिस एल. नागेश्वर राव की बेंच ने प्रशासकों की समिति (CoA)को निर्देश दिया था कि बुधवार को जब बीसीसीआई के नवनियुक्त पदाधिकारी चार्ज संभाल लें तो वह अपना काम समेट लें। भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) विनोद राय के नेतृत्व में यह प्रशासनिक समिति बीते 33 महीनों से बोर्ड का कामकाज देख रही थी।2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों के बाद सुप्रीम कोर्ट को बीसीसीआई के कामकाज में दखल देना पड़ा था। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता लाने, भ्रष्टाचार खत्म करने समेत कई सुधारों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 22 जनवरी 2015 को जस्टिस आर. एम. लोढ़ा के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया था। समिति ने उसी साल 14 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को लागू करने के मकसद से प्रशासनिक समिति का गठन किया था


कमलेश हत्याकांड को ऐसे दिया अंजाम

कमलेश तिवारी की मर्डर को हत्यारों ने ऐसे दिया अंजाम


लखनऊ! आखिरकार पांच दिनों बाद लखनऊ में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले आरोपी कानून के शिकंजे में आ ही गए। कल गुजरात एटीएस ने दो आरोपी अशफाक शेख और मोइनुद्दीन पठान को गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। कमलेश तिवारी की हत्या साजिश गुजरात के सूरत में रची गई थी और इसे अंजाम यूपी की राजधानी लखनऊ में दिया गया।


शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि कमलेश तिवारी के भड़काऊ बयानों का बदला लेने के लिए ही इन्होंने उनकी हत्या की थी। चौंकाने वाली बात ये है कि कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश करीब चार साल से रची जा रही थी। साजिश रचने वाले आरोपी सूरत के लिंबायत इलाके के हैं। सूरत के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रची गई। ग्रीन व्यू के 108 नंबर फ्लैट में मोइनुद्दीन पठान रहता था और 303 नंबर का जो मकान है वो अशफाक का है। हत्या की साजिश में शामिल फैजान, रशीद और मोहसिन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


प्लास्टिक कचरे से होगा सड़क निर्माण

श्रीकान्त शाक्य 


खस्ताहाल सड़कें अब बनेगी प्लास्टिक के कचरे से


ग्राम राजल पुर मार्ग पर पहली बार होगा इसका प्रयोग


मैनपुरी। जिला मैनपुरी के अर्न्तगत आने वाली सड़कों के लिए कहा जाता है कि बनती बाद में है उखड़ पहले जाती है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब इसका तोड़ खोज लिया है। अब जिले की सड़कें जल्दी खस्ताहाल नहीं होगी। मैनपुरी में इसका पहला प्रयोग शुरुआत मैनपुरी कुरावली मार्ग पर स्थित ग्राम राजल पुर से होगी। पहली बार होने जा रहे इस प्रयोग के लिए सड़क के 1.1 किलोमीटर लंबे जर्जर टुकड़े को चुना गया है।
लोक निर्माण विभाग ने प्लास्टिक के इको फ्रेंडली इस्तेमाल का तरीका खोज उससे सड़क बनाने का फैसला लिया है। फिलहाल इसका इस्तेमाल राजल पुर में 1.1 किलोमीटर लंबी पर किया जाएगा। इसके निर्माण में लगभग 10 लाख 66 हजार रुपए की लागत आएगी। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड अनिल कुमार का कहना है इस मार्ग को विशेष मरम्मत मार्ग में शामिल कराया गया है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो दूसरी सड़कों में भी इसका इस्तेमाल होगा। विशेषज्ञों के मुताबिक यही सड़क अगर परंपरागत तरीके से बनाई जाए तो उस पर करीब 8 लाख तक का खर्च आएगा। लेकिन प्लास्टिक की गुणवत्ता डामर से अधिक होती है। आगरा में भी ऐसी ही एक सड़क बनाने का प्रस्ताव पास हो चुका है।


इंजीनियरिंग का कमाल देखने को मिलेगा


अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग का कहना है कि प्लास्टिक के कचरे से सड़क बनाने में 10 फीसद तक डामर की बचत होती है। एक टन प्लास्टिक कचरे से लगभग लगभग 3 मीटर चौड़ी 1 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा सकती है। इस प्रक्रिया में प्लास्टिक के टुकड़ों को पिघलाकर गिट्टी के साथ मिलाया जाता है। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि तापमान 160 से 170 डिग्री सेल्सियस के बीच ही होगा। इससे ज्यादा पर मिश्रण के चिपकने की क्षमता प्रभावित होगी। लगभग 10 किलो डामर में 9 से 10 फीसद तक प्लास्टिक के मिश्रण को मिलाया जाएगा।


कनॉट प्लेस में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

मनोज सिंह ठाकुर


नई दिल्ली। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले नई दिल्ली जिले में स्थित कनाट प्लेस में बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हो गया। मुठभेड़ में दोनो तरफ से गोलियां चलीं, जिसमें गोली लगने से घायल बदमाश और उसके साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया। मुठभेड़ बुधवार तड़के करीब पांच बजे शंकर मार्केट में हुई। नई दिल्ली जिला पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश मौके पर ही दबोच लिए गए। एक बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहा।


गिरफ्तार किए गए तीन में से जिन दो बदमाशों के गोलियां लगीं हैं, उनके नाम सलीम और इस्माइल, वहीं तीसरे बदमाश का नाम साऊद पता चला है। चारों बदमाश बुधवार तड़के कार से कनाट प्लेस इलाके में पहुंचे थे। नई दिल्ली जिला पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि चारों बदमाश इलाके में सुबह की सैर पर आये लोगों को निशाना बनाने की फिराक में घूम रहे थे।
पकड़े गये तीनों बदमाशों पर 90 से ज्यादा आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गिरोह सुबह सैर पर आये राहगीरों को ही निशाना बनाता था। कुछ दिन पहले इसी गिरोह ने कनाट प्लेस इलाके में निशांत सिंह नाम के एक युवक से उसकी साइकिल छीन ली थी। निशांत सिंह एक केंद्रीय मंत्री का करीबी रिश्तेदार बताया जाता है। निशांत के साथ जब घटना घटी उस वक्त वो साइकलिंग करता हुआ दिल्ली के द्वारका इलाके से कनाट प्लेस में पहुंचा था।
पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस को कई वारदातों में झपटा हुआ सामान मिला है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कोल्हापुर से 69 देसी बम बरामद

मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक घर में दबिश देकर 69 देसी बम बरामद किए हैं! इसके साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है! बताया जा रहा है कि इनके पास से भारी मात्रा में सल्फर और पोटेशियम पाउडर भी बरामद किया गया है! गौरतलब है कि शुक्रवार को कोल्हापुर के उजलाईवाड़ी ब्रिज के नीचे एक धमाका हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी! इसके बाद से ही क्राइम ब्रांच ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था!
क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं और वह मामले की जांच कर रही थीं! इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग एक घर में छिपे हैं और कई दिनों से उनके यहां पर कैमिकल्स की बड़ी खेप आ रही है! जिसके बाद पुलिस ने वहां पर दबिश दी तो उनके पास से 69 देसी बम बरामद किए गए! इसके साथ ही वहां से बम बनाने की कई किताबें और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं!


मिलावट खोरी के विरुद्ध प्रशासनिक सख्ती

श्रवण मिश्रा


रायबरेली! एसडीएम सदर की छापेमारी में शहर के दो होटल सील! दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन सख्त बगैर लाइसेंस होटल संचालन, मिलावटखोरी, घटतौली,पालीथीन उपयोग की पोल खुली संगम स्वीट्स खोया मंडी और सागर स्वीट्स पर प्रशासनिक गाज! 
 
रायबरेली दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्त जिला प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गई है। मंगलवार को हुई छापेमारी के दौरान शहर के नामचीन होटल एसडीएम के निशान पर रहे। अपनी जांच पड़ताल में खोया मंडी के संगम स्वीट्स और मंशा देवी मंदिर के पास सागर स्वीट्स को अनियमितताओं पर सील कर उपजिलाधिकारी ने छुटभैय्ए मिलावटखोरों को कड़ा संदेश दिया है। साथ ही प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर के अन्दर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग से मिलकर हो रही मानकों की अनदेखी भी बेनकाब हुई है।
 
विवरण के अनुसार उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी ने मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान की शुरुआत शहर के खोया मंडी से की। यहां उन्होंने सबसे पहले संगम स्वीट्स में खोया और मिठाइयों की जांच पड़ताल की। उसके बाद नाप-तौल से संबंधित उपकरण देखे। जांच के दौरान होटल में बड़े पैमाने पर गंदगी, मिलावटी खोया और पॉलिथीन का उपयोग मिलने पर गोदाम को तत्काल प्रभाव रुप से सील किया गया है।
इसके अलावा लगभग एक कुंतल खोया जिसमें कीड़े बजबजा रहे थे उसको नष्ट करने की कार्रवाई भी हुई। एसडीएम के अनुसार मापबांट विभाग की जांच में संगम स्वीट्स में नाप तौल के उपकरण मानक पर खरे नहीं थे। अभिलेखीय जांच में होटल के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं मिला। चीनी को चमकदार करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। साथ ही ईंधन के रूप में डीजल का अनाधिकृत उपयोग भी हो रहा था। दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सागर स्वीट्स की तस्वीर भी संगम स्वीट्स जैसी मिलती-जुलती रही। यहां मिलावटी खोया लगभग 7 कुंतल नष्ट कराया गया।
साथ ही ईंधन के रूप में घरेलू गैस का उपयोग करने पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की है। प्रशासनिक जांच में उक्त दोनों होटल पर फायर सिक्युरिटी का कोई इंतजाम नहीं था। जिस पर एसडीएम ने होटल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए यथास्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया है। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह के साथ ही खाद्य सुरक्षा, जिला पूर्ति और माप बांट विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। फोन पर बातचीत में एसडीएम ने बताया कि उक्त अनियमितताओं की विभागवार रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। आख्या मिलते ही जिलाधिकारी को कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।


पुलिस महानिदेशक का स्थानीय निरीक्षण

पीलीभीत! थाना न्यूरिया हुसैनपुर में निरीक्षण से पहले परेड की सलामी दी! श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन श्री अविनाश चंद्र महोदय के द्वारा थाना नूरिया का निरीक्षण किया गया। उक्त निरिक्षण में अभिषेक दीक्षित निरक्षण ने महोदय द्वारा कार्य, भोजन, थाना परिसर एवम शौचालय, स्नान नगर के अतिरिक्त थाने के विभिन्न अभीलेखो का भी निरक्षण किया! महोदय द्वारा नूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारो से बातचीत की गई एवं ग्राम चौकीदार को अवश्य दिशा निर्देश दिए! थाने में खड़े लोगों को इसका परिचय भी दिया और निर्देश थाने में लावारिस वाहनों पर महोदय ने नाराजगी भी जाहिर की एवं क्षेत्रधिकारी व सदर व निरीक्षण नूरिया में क्षेत्रधिकारी सदर प्रभारी निरीक्षक लावारिस वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्धारित किया गया! महोदय द्वारा थाने पर मौजूद जनता के व्यक्तियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित को आवश्यक कारवाई हेतु निर्देशित किया गया अपर पुलिस महानिदेशक महोदय के साथ पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अभिषेक दीक्षित पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित मिश्रा क्षेत्र अधिकारी सदर श्री योगेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना नूरिया पीआरओ पु़०अ० श्री मनीराम सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।


रिपोर्टर:-सूरज मौर्य


चार दिवसीय लेदर मेले की शुरुआत

कानपुर! नगर स्थित मोतीझील लॉन में चार दिवसीय लेदर मेले की शुरुआत हुई! यह दूसरा मौका है, जब कानपुर में बनने वाले चमड़ा उत्पादों को लोग देख सकेंगे और खरीद भी सकेंगे! मेले का आयोजन चर्म निर्यात परिषद की ओर से हो रहा है! इसमें शहर की 50 कंपनियों ने स्टाल लगाए हैं! जहां चमड़े की बेल्ट बैग पर्स जूते चप्पल जैकेट क्लब सजावटीसामानों संग अन्य उत्पाद उपलब्ध हैं! इनमें से ज्यादातर निर्यात होने वाले उत्पाद हैं! मेले में मुख्य अतिथि आरके जालान व प्रमिला पांडे ने पहुंचकर चर्म निर्यात परिषद के प्रयास की जमकर सराहना की! चर्म निर्यात परिषद की क्षेत्र के निर्देशक (पल्लवी दुबे) ने बताया कि मेले में 50 स्टॉल पर एक्सपोर्ट क्वालिटी के चमड़ा उत्पाद उपलब्ध हैं! मेले का उद्देश्य शहर के चमड़ा कारोबारियों को पहचान स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कायम रखना है! उन्होंने बताया की लेदर मेले में जो भी सामान उपलब्ध हैं वह बहुत रियायती दर पर हैं! एक्सपोर्ट होने पर इनकी कीमत लगभग दोगुनी होती है मेले में विभिन्न प्रकार की डिजाइन वाली बेल्ट पुरुषों के पर्स महिलाओं के पर्स जूते जैकेट आदि बहुत सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं! मेले में देर रात तक लोगों ने जमकर खरीदारी की।


मोहाली:तीसरी डिस्ट्रिक्ट योगा चैंपियनशिप

रविंद्र नागर


मोहाली! टेंपल ऑफ नॉलेज सेक्टर 68 मोहाली में तीसरी डिस्टिक योगा चैंपियनशिप करवाई गई| यह प्रतियोगिता अलग-अलग उम्र के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के बीच करवाई गई| 8 से 10 साल की उम्र से लेकर 45 साल तक के बच्चे महिलाएं और पुरुषों ने हिस्सा लिया| योगा के अलग-अलग आसनों की बिनाह पर विजेताओं के नाम घोषित किए गए| श्री भारत भूषण जी डिप्टी डायरेक्टर जनरल ऑफ लेबर ब्यूरो और मिसेज नीलम ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की| मिस्टर विशाल गोयल, प्रधान योगा एसोसिएशन मोहाली ने विजेताओं के नाम घोषित किए जिसमें से 8 से 10 साल लड़कियों में से यशिका गुप्ता रियान स्कूल ने पहला इनाम जीता, दीया ठाकुर को दूसरा और हरी शंकर को तीसरा इनाम मिला जो आशियाना स्कूल से हैं, 10 से 12 साल लड़कों में पहला इनाम कर्मवीर सिंह सेंट जेवियर स्कूल ,दूसरा इनाम कुंडल रियान स्कूल और तीसरा इनाम शुभकर्मन सिंह रियान स्कूल को मिला | बाकी उम्र के बच्चों महिलाओं पुरुषों ने भी पहला दूसरा तीसरा इनाम हासिल किया| इस मौके पर योगा सेशन मोहाली के वाइस प्रधान विद्यासागर, सेक्रेटरी मिस्टर बलजीत सिंह, ट्रेअसुरुर मिसेस राधा भटनागर और मिसेज प्रज्ञा और तरुणा जी मौजूद रहे| यह डिस्टिक लेवल के विजेताओं को योगा एसोसिएशन मोहाली की तरफ से स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेने का अवसर दिया गया|


जम्मू-कश्मीर के विकास का रोड मैप तैयार

श्रीनगर! आर्टिकल 370 हटने के बाद अब 31 अक्टूबर से जम्मू कश्मीर और लद्दाख नाम के दो केंद्रशासित प्रदेश अस्तित्व में आ जाएंगे! इन चीजों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार का अगला फोकस इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों का तीव्र विकास है! इसी के तहत राज्य में आधारभूत संरचना के विकास पर काफ़ी ज़ोर दिया जा रहा है! बिजली मंत्रालय ने यहां बिजली और ऊर्जा के विकास का एक व्यापक दस सूत्री रोडमैप तैयार किया है!


बिजली की आपूर्ति बढ़ाना है पहला लक्ष्य


सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य राज्य में बिजली की आपूर्ति को बढ़ाना है! मंत्रालय ने जो रोडमैप तैयार किया है उसमें सबसे अधिक जोर पिछली सर्दियों की तुलना में इस सर्दी के दौरान राज्य में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहतर बनाना है! बिजली मंत्रालय के आकलन के मुताबिक़ इसके लिए राज्य भर में 203291 बिजली के खंभे लगाने की ज़रूरत पड़ेगी! इतना ही नहीं, कुल 22908 किलोमीटर के बराबर बिजली के नए तार भी लगाने का लक्ष्य रखा गया है! इन दोनों कामों के लिए सरकार ने 423 करोड़ रूपए की मंज़ूरी दी है!


रोज़गार सृजन पर भी है ज़ोर


विकास योजनाओं के लिए जो रोडमैप तैयार किया गया है उसमें राज्य में बिजली उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ बिजली के क्षेत्र में रोज़गार सृजन का भी लक्ष्य रखा गया है! इसके लिए बिजली मंत्रालय से जुड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की सभी कंपनियों को प्रदेश के नौजवानों को रोज़गार मुहैया कराने के लिए क़दम उठाने को कहा गया है! इसी सिलसिले में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन ने प्रदेश में 150 नौकरियां देने का फैसला किया है! इसी तरह पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ने अपने यहां होने वाली भर्तियों में श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान ( एनआईटी) में पढ़ रहे छात्रों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है!


कई अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू


इसी तरह बिजली मंत्रालय से जुड़ी सभी एजेंसियां भी अलग-अलग योजनाओं पर काम शुरू कर रही हैं! इसके तहत दामोदर घाटी निगम को प्रदेश के अनुकूल ज़रूरी कार्यक्रम और प्रोजेक्ट बनाने के लिए कहा गया है! दामोदर घाटी निगम को यहां दो सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन बनाने के लिए भी कहा गया है! इसी तरह सरकारी संस्था ईईसीएल राज्य में 1 लाख स्ट्रीट लाइट लगाएगी जिसमें ग्रामीण इलाके भी शामिल होंगे! गैर परम्परागत ऊर्जा विभाग राज्य में 10 छोटे हाइड्रो प्रोजेक्ट की निगरानी करने के साथ-साथ लेह में 100 मेगावाट की क्षमता वाला रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाएगा!


सीएम भूपेश की रक्षा मंत्री से मुलाकात

 नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नया रायपुर में एयरफोर्स के एयरबेस कैंप की स्थापना की लंबित प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आग्रह किया। बघेल ने बताया कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स का एयरबेस स्थापित करने के संबंध में पूर्व में भारत सरकार द्वारा सहमति दी गयी थी। उन्होंने रक्षामंत्री से एयरबेस स्थापना के लिए आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने एयरबेस से संबंधित लंबित प्रकरणों को जल्द हल कर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि नया रायपुर में इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस की स्थापना प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि आवंटन और भू अर्जन को लेकर प्रक्रिया काफी समय से लंबित है। मुलाकात के दौरान बघेल ने एयरबेस कैंप की स्थापना की प्रक्रिया जल्द पूरा कराने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छत्तीसगढ़ के ऑर्गेनिक चावल और राज्य के बुनकरों द्वारा बनाया गया नेचुरल डाई से तैयार कोसे का कुर्ता भी भेंट किया।


संकटमोचन भूमिया देव की पुनर्स्थापना

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद,लोनी! गांव बहेटा हाजीपुर मे प्राचीन आर्य समाज मंदिर मे ग्राम देवता (भूमिया) को सभी ग्रामवासियों के सहयोग से पुनर्स्थापित किया गया।
इस अवसर पर गौरी शंकर पंडितजी के दुारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण करते हुये पूजा अर्चना व हवन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी सभी के साथ भूमिया पूजन मे भाग लिया तथा विधिवत रूप से पूजा अर्चना की! ग्राम देवता से संपूर्ण ग्रामवासियों की अच्छी सेहत व खुशहाली के लिये प्रार्थना की व गांव मे आने वाली विपत्तियों व संकट को दूर रखने के लिये हवन मे आहुति दी। 
स्थापना के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर बबलू खलीफा, एडवोकेट अजीत, पूर्व सभासद सोनू, संजय शर्मा, कालू पंडितजी, दीपक धामा, पंकज जमदग्नि, रिंकु सेठजी,टिंकु धामा, टोनी पंडितजी, अंकित,श्याम सिंह,सुभाष मास्टरजी, कालू धामा, बाबा धामा, सतेन्दर चौहान, सहित सैकडों की संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे।


बेनेली इंपीरियल 400 को लॉन्च किया

नई दिल्ली। बेनेली इंडिया ने भारत में अपनी शानदार बाइक बेनेली इम्पीरियल 400 को लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक की शो-रूम प्राइस 1.69 लाख रूपए रखी गई है और इसका भारत में सीधा मुकाबला Royal Enfield Classic 350 (INR 1.54 lakh) से है। इसके अलावा यह बाइक भारत की सड़कों पर जावा मोटरसाइकिलों को भी टक्कर देती नज़र आएगी। कंपनी ने बाइक की लॉचिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है और ग्राहक कंपनी की डीलरशिप या फिर ऑनलाइन माद्यम से 4,000 रूपए की राशि देकर बुक करवा सकते हैं। फिलहाल बेनेली इम्पीरियल 400 रेड, सिल्वर और ब्लैक के तीन ऑप्शन में उपलब्ध है।


पावर स्पेसिफिकेशन:-बेनेली इम्पीरियल 400 के परफार्मेंस की बात करें तो यह BS-IV कंप्लेंट के 373.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, SOHC इंजन इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस है, जो 5,500pm पर 21 PS की मैक्सिमम पावर और 4,500rpm पर 29nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। एंकरिंग विभाग में दो-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे सिंगल-पिस्टन कॉलिपर के साथ 240 मिमी डिस्क शामिल है। ब्रेकिंग सेटअप एक दोहरे चैनल ABS द्वारा संचालित होता है। बाइक का व्हील 19-इंच फ्रंट/18-इंच रियर है।


कंपनी की तरफ से इस पर 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी मिल रही है। अब देखना होगा भारत में यह बाइक कितना कामयाब होती है। क्योंकि यहां मुकाबला रॉयल एनफील्ड जैसे जमे हुए खिलाड़ी के साथ है जबकि इस रेस में जावा भी शामिल है। लेकिन बेनेली को भरोसा है कि उनकी नई इम्पीरियल 400 ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरेगी। हम ग्राहकों को यही सलाह देंगे कि किसी भी नई बाइक को खरीदने से पहले उसकी अच्छी तरह से टेस्ट राइड करें, साथ ही यह जानें कि कंपनी के सर्विस सेंटर आपकी कितने नजदीक हैं।


भारत को चुनौती के रूप में लिया: कैफ

मुंबई ! अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि उन्होंने भारत फिल्म को एक चुनौती के रूप में लिया और उन्हें खुशी है कि यह उनके लिए सीखने का एक बेहतर अनुभव रहा। सलमान खान अभिनीत भारत में कैटरीना कुमुद रैना की भूमिका में हैं। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास द्वारा अली अब्बास जफर का प्रोजेक्ट छोड़ दिए जाने के बाद कैटरीना ने यह रोल निभाया था।
कैटरीना ने कहा, जिस समय अली ने स्क्रिप्ट के साथ मुझसे संपर्क किया, मैंने हां कह दिया। फिल्म में मेरा किरदार बहुत मजबूत और असामान्य है और मुझे इस भूमिका के लिए तैयार होने में ठीक दो महीने लगे थे। मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया। मुझे खुशी है कि काफी अच्छा रहा और यह उस तरह से पूरा हुआ, जैसा मेरे द्वारा किए गए किसी भी काम में पहले कभी नहीं हुआ था।
उन्होंने आगे कहा, चूंकि फिल्म दशकों की कहानी बयां करती है, इसलिए टीम ने इस पर बहुत शोध किया है कि किरदार कैसे दिखेंगे। मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी, ताकि भाषा पर बेहतर कमांड हो। सभी के लिए यह सीखने का एक शानदार अनुभव रहा है।
इस फिल्म में सलमान व कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह फिल्म 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का आधिकारिक रूपांतरण है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को छोटे पर्दे पर जी सिनेमा चैनल पर प्रसारित हुई।


आलिया-रणबीर की शादी का इंतजार

लंदन! हाल ही में ऐक्टर रणबीर कपूर की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें वह लंदन में अपनी एक फैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस सेल्फी से कन्फर्म हो गया कि रणबीर लंदन में हैं। और अब खबर है कि उनकी गर्लफ्रेंड यानी आलिया भट्ट भी लंदन जा रही हैं। 
रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया लंदन में रणबीर संग अपना वकेशन मनाएंगी। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। बता दें कि आलिया अपने पापा महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 की शूटिंग करके हाल ही में मुंबई लौटी थीं। और अब वह रणबीर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का प्लान बना रही हैं।
एयरपोर्ट पर जब पपराजी की नजर आलिया पर पड़ीं तो उन्होंने स्माइल करके सभी का अभिवादन किया। उन्होंने वाइट टी-शर्ट, जैकेट और रेड पैंट्स पहने थे। बिना मेकअप के भी वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं।
आलिया और रणबीर पब्लिक के बीच अपने प्यार का इजहार तो काफी पहले कर चुके हैं। अब फैन्स को इंतजार है तो बस उनकी शादी का। कुछ वक्त पहले तक कहा जा रहा था कि 2020 में आलिया और रणबीर शादी कर लेंगे। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। लेकिन आलिया और रणबीर के रिश्ते के लिए दोनों के परिवारवाले रजामंद हैं।
फिल्मों की बात करें, तो आलिया सड़क 2 के अलावा रणबीर के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास करण जौहर की तख्त है, जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी हैं।


5 माह के मृत भ्रूण को जन्म दिया

रतलाम। उज्जैन जिले के नागदा पुलिस थाने के अंतर्गत गांव फलिया निवासी एक नाबालिग किशोरी ने जिला अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट (एमसीएच) में पांच माह के मृत भ्रुण को जन्म दिया है। स्टेशन रोड थाना के टीआई राजेंद्र वर्मा ने बताया भ्रुण को जन्म देने के बाद किशोरी के बयान के आधार पर शून्य पर अपराध दर्ज करके नागदा पुलिस को भेज दिया है। इसमें आरोपी का नाम भी सामने आ गया है। आरोपी किशोरी के गांव का ही दिनेश पिता रामलाल बताया जा रहा है।


पुलिस ने बताया नाबालिक किशोरी को पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन उसे दोपहर डेढ़ बजे एमसीएच लेकर पहुंचे। एमसीएच में भर्ती करके डाक्टरों ने परीक्षण किया तो उसे पांच माह का गर्भ सामने आया। भर्ती करके इलाज किया जा रहा था इसी दौरान अपराह्नन करीब साढ़े तीन बजे किशोरी ने पांच माह के मृत भ्रुण को जन्म दिया। बताया जाता है कि अवैध संबंध बनाने से किशोरी गर्भवती हो गई थी और उसे पांच माह का गर्भ होने से पेट में तकलीफ होने से एमसीएच में भर्ती कराया गया था। स्टेशन रोड पुलिस ने शून्य पर अपराध कायम करके नागदा पुलिस को भेजा है। बताया जाता है कि आरोपी दिनेश पिता रामलाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस पर उसके खिलाफ धारा ३७६ और पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज हुआ है।


मुख्यमंत्री हेल्पलाइन योजना सफल

रतलाम! जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन योजना में शिकायतों के निराकरण में रतलाम नगर निगम पूरे प्रदेश में नंबर वन आया है।इस वर्ष 9 माह में सात बार रतलाम नगर निगम पहली स्थिति पर रहा है।


सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण निगम आयुक्त एस.के.सिंह की प्राथमिकताओं में शामिल है।यही कारण है कि जनवरी से लेकर सितंबर तक में 7 बार रतलाम नगर निगम शिकायतों को हल करने में नंबर वन रहा है। सितंबर माह में भी रतलाम नगर निगम का कुल वेटेज स्कोर 94.92 प्रतिशत है, जिसमें संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का वेटेज 58.43 है । सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निवारण में दूसरे नंबर पर सिंगरोली नगर निगम, तीसरे नंबर पर उज्जैन नगर निगम, चौथे नंबर पर कटनी नगर निगम, पांचवें नंबर पर बुरहानपुर नगर निगम , छठे नंबर पर इंदौर नगर निगम और सातवें नंबर पर ग्वालियर नगर निगम है। वहीं जबलपुर नगर निगम आठवें नंबर पर,खंडवा नौवें नंबर पर, देवास दसवें ,छिंदवाड़ा 11वें, रीवा 12वें, सागर 13,सतना 14, भोपाल 15, और मुरैना नगर निगम 16 नंबर पर है।


बुरी नजर वालों का अंजाम बुरा होगा

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की समुद्री सीमाएं नौसेना के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हें विश्वास है कि मुंबई जैसे आतंकवादी हमले की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। सेना भवन में यहाँ नौसेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करने के बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि कमांडरों से बातचीत के बाद वह आश्वस्त हैं कि समुद्री सीमाएं नौसेना के हाथों में सुरक्षित है। समुद्री सीमा पर चाक- चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है और उन्हें भरोसा है कि समुद्री सीमा के जरिये मुम्बई जैसे आतंकवादी हमले को दोहराया नहीं जा सकता।
पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद के इस बयान पर कि अब तोप नहीं परमाणु बम चलेगा, उन्होंने कहा कि भारत कभी आक्रमक नहीं रहा है, ना किसी की एक इंच जमीन पर कब्जा किया लेकिन अगर किसी ने हमारी तरफ बुरी नजर से देखा तो हमारी सशस्त्र सेना किसी को भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडियाÓ योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है और देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ रक्षा निर्यात का गढ़ बनाने की कोशिश की जा रही है।


जम्मू-कश्मीर में कर्मचारियों को समान वेतन

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक संसद में पारित होने के उपरान्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अगस्त को राष्ट्र के नाम एक संदेश दिया था, जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर संघ क्षेत्र तथा लद्दाख संघ क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों को अन्य संघ क्षेत्रों के कर्मचारियों के बराबर सातवें वेतन आयोग की अंगीकृत सिफारिशों के अनुरूप सभी वित्तीय सुविधाएं दिये जाने का आश्वासन दिया था।
इस आश्वासन के अनुरूप, गृहमंत्री अमित शाह ने 31 अक्टूबर से अस्तित्व में आने वाले जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख संघ क्षेत्रों के सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अंगीकृत सभी भत्ते प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है और गृह मंत्रालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। भारत सरकार के इस निर्णय का लाभ 4.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा जो कि अभी मौजूदा जम्मू कश्मीर राज्य में कार्यरत हैं और 31 अक्टूबर को इन दोनों संघ क्षेत्रों के कर्मचारी हो जायेंगे।


शिवकुमार से मिलने तिहाड़ पहुंची सोनिया

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहुंचीं। सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के कई और नेता भी उनके साथ मौजूद थे। सोनिया गांधी ने तिहाड़ में डीके शिवकुमार की सेहत से जुड़ी जानकारी ली और उनसे कुछ देर बात की। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोनिया सुबह करीब नौ बजे तिहाड़ पहुंचीं। एक सूत्र ने बताया कि सोनिया कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवकुमार की खैरियत जानने के साथ साथ उनके प्रति एकजुटता प्रकट करने जेल पहुंचीं।


गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग मामले के आरोप में गिरफ्तार शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। सोनिया ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से भी तिहाड़ पहुंचकर मुलाकात की थी। वही कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आनंद शर्मा भी डीके शिवकुमार से मिलने तिहाड़ पहुंचे थे।


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...