मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

महिला अपराध में यूपी सबसे आगे

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में महिलाओं पर हो रहे अपराध के लिए योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे देश में महिलाओं पर सर्वाधिक अपराध यूपी में हो रहे हैं। एक साल में 56,000 से ज्यादा और इसमें वो घटनाएं शामिल भी नहीं है, जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। प्रियंका ने पूछा है कि क्या ये आंकड़ा इतना भी गंभीर नहीं कि मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लेते? 'बेटी बचाओ अभियान' के कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश भर में घूमते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए। इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अशफाक उल्ला खान और राम प्रसाद बिस्मिल दोनों की कहानी आपने सुनी होगी और आज के समय में इस कहानी को कहना और जरूरी है। आज अशफाक उल्ला खान का जन्मदिन है। अशफाक और बिस्मिल शाहजहांपुर के रहने वाले थे। दोनों ये जानते थे कि उनके धर्म अलग-अलग हैं। दोनों ये समझते थे कि उनके कई सारे रीति-रिवाज अलग-अलग हैं। लेकिन दोनों ने साथ मिलकर देश के लिए कुर्बानी दी और इंसानियत का पाठ पढ़ाया। अशफाक-बिस्मिल की एकता को सलाम और दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को शत-शत नमन।' बता दें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी 2017 के क्राइम डाटा के मुताबिक महिलाओं समेत कई तरह के अपराध में उत्तर प्रदेश पूरे देश में टॉप पर है। यूपी में महिला अपराधों में 2016 में 49262 तो 2017 में 56011 एफआईआर दर्ज की गई। डाटा के मुताबिक पूरे देश में महिला उत्पीडऩ के 14 फीसदी मामले अकेले यूपी से हैं। दलित उत्पीडऩ के मामलों में भी यूपी देश में सबसे ऊपर है। 2016 में 10426 तो 2017 में 11444 मामले एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाला एनसीआरबी 1954 से लगातार अपराध के आंकड़े जारी कर रहा है।


संक्षिप्त समाचार

डेस्क एडीटर (यूए)


आगरा- सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने आगरा में डाला डेरा,ड्रग माफिया के यहां छापे के बाद दबिश जारी, पूछताछ के बाद कई माफियाओं के नाम बताए,ड्रग माफिया के गोदाम पर की थी छापेमारी,रविवार को नारकोटिक्स टीम ने मारा था छापा, भारी मात्रा में मिले थे नशे इंजेक्शन और दवाएं, नशे की मंडी बन चुका है ताजनगरी आगरा।


गाजियाबाद- बीबीए की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया,पूर्व सहपाठी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,12वीं क्लास में छात्रा का सहपाठी था आरोपी,तभी से छात्रा को कर रहा था परेशान, गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र का मामला।


गाजियाबाद- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे टोल पर लूटपाट, बदमाशों ने टोल पर करीब 90 हजार रूपए लूटे, विरोध करने पर टोलकर्मी को मारी गोली , गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती , बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम , मुरादनगर थाना क्षेत्र के दुहाई का मामला।


सहारनपुर - उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले का मामला , सहारनपुर के 2 शिक्षण संस्थान भी फंसे,करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने पर FIR  दर्ज ,हरिद्वार के सिडकुल थाने में हुई FIR,1-1 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़े का आरोप।


पीलीभीत- वाहन चेकिंग की आड़ में पुलिस कर रही वसूली,वाहनों को रोकते,पैसा लेते पुलिसकर्मी कैमरे में कैद,रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,मामले में एसपी ने दिए जांच के आदेश,बीसलपुर इलाके की खनंका चौकी का मामला ।


गोंडा- वरासत के लिए लेखपाल के घूस मांगने का मामला,वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,घूसखोर लेखपाल को बचाने में लगे SDM, तहसीलदार,कर्नलगंज SDM ने डीएम को नहीं दी जांच रिपोर्ट,वायरल वीडियो में 500 घूस लेते दिख रहा लेखपाल,कटरा बाजार के दुबहा बाजार में तैनात है लेखपाल।


उन्नाव- खंड शिक्षाधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि,शैक्षिक गुणवत्ता खराब होने पर की कार्रवाई,मामले में सीडीओ ने की कार्रवाई,स्कूलों का सीडीओ ने कराया था निरीक्षण,जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जवाबदेही,7 खंड शिक्षाधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि,बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षाधिकारी हैं,23 अनुपस्थित शिक्षक,शिक्षिकाओं पर होगी कार्रवाई,बीएसए को निलंबित करने के दिए निर्देश। 


लखीमपुर- कमलेश तिवारी हत्याकांड का मामला,STF टीम ने पलिया में जानकारी जुटाई,ड्राइवर कार मालिक को लेकर जांच की,दोनों आरोपियों ने ई-रिक्शा इस्तेमाल किया ,पलिया में ई रिक्शा का भी इस्तेमाल किया
एक होटल के बाहर ई रिक्शा से घूमे थे,ई रिक्शा कार मालिक के पास ले गया था,ई रिक्शा चालक भी हिरासत में- सूत्र


आगरा- डीजी जेल आनंद कुमार आगरा दौरे पर ,दो दिवसीय आगरा दौरे पर आनंद कुमार ,स्ट्रेस मैनेजमेंट की कार्यशाला में शामिल होंगे,पुलिस लाइन में आयोजित होगी कार्यशाला ,डीजी जेल थाने और जेल का करेंगे निरीक्षण,राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,अभियोजन अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,जनप्रतिनिधियों से पुलिसिंग पर लेंगे फीडबैक।


बरेली- कमिश्नर के आदेश पर एलन क्लब सील,प्रशासन,नगर निगम की संयुक्त टीम की कार्रवाई,एलन क्लब सील होने से सदस्यों में हड़कंप,बिना किसी नोटिस दिए क्लब में जड़ा ताला, एलन क्लब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में है शामिल।


बकरा-भात और ₹11 हजार का जुर्माना

महासमुंद। मंगलवार को कलेक्टर जनचौपाल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जनचौपाल में यादव समाज के महिला ने कलेक्टर को आवेदन देकर कहा है कि समाज के लोगों को बकरा-भात खिलाया, 11 हजार रुपए जुर्माना भी दिया! इसके बावजूद मुझे समाज से बेदखल कर दिया गया है। सराईपाली बड़ेसाजापाली निवासी पीलीबाई ने कलेक्टर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनकी पुत्री स्वयं की सहमति से 18 जून 2019 को समाज के ही एक लड़के से कोर्ट मैरिज कर ली हैं। लेकिन इस विवाह से समाज राजी नहीं हुआ। समाज द्वारा 27 अगस्त 2019 को बैठक बुलाई गयी। जिसमें महिला के अनुसार समाज द्वारा 22 हजार रुपए जुर्माना ठोक दिया गया।  लेकिन पीड़िता मां 11 हजार रुपए ही दे पाई! साथ में समाज के लोगों को बकरा भात (बिरयानी)खिलाया गया।


इसके बाद पुन: समाज के लोगों ने बैठक बुलाई और 11 हजार रुपए की मांग की गई। उन्होंने समाज के चार लोगों का नाम लिखित में देते हुए बताया है कि गोवर्धन यादव, लखनलाल यादव, रथलाल यादव, तथा  मकुंदा यादव के द्वारा 11 हजार रुपए न दे पाने की वजह से समाज से बेदखल कर दिया गया है। साथ ही समाज के अन्य व्यक्तियों को खान-पान के जाने के लिए मना कर दिया। यहां तक महिला ने समाज प्रमुखों पर मारपीट का भी आरोप भी लगाया है। साथ ही महिला ने समाज के लोगों द्वारा मोबाइल में धमकी दी जाने की रिकार्डिंग भी होना बताया है। अब महिला न्याय की गुहार पाने के लिए लगातार चक्कर काट रही है।


पुलिस स्मृति दिवस पर सघन जांच

जोनल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक ने थाने का किया निरीक्षण, कमियां देख जिम्मेदारों को लगाई फटकार 
 दुल्हन की तरह सजाया गया था कसया थाना परिसर
चौकीदारों व थानाध्यक्ष के बीच समन्वय जरूरी
फोटो परिचय - थाने का निरीक्षण् रामायण यादव
कुशीनगर! जनपद के प्रथम पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र दावा शेरपा मंगलवार को कसया थाने पहुंचे। जहाँ उनके आगमन को लेकर पुलिस के लोगों ने थाने को दुल्हन की तरह सजा रखा था। यहां पहुंचते ही उन्हें गाड ऑफ ऑनर स्व सम्मानित किया गया। श्री शेरपा थाने पहुंचने के बाद सीधे यहां के अभिलेखागार में गए। जहां उन्हीने हेड मोहर्रिर को मालखाना खोलने को कहा और फिर उससे विन्दुवार जानकारी प्राप्त किया। अव्यवस्था देखकर उन्होंने हेड मोहर्रिर को फटकार भी लगायी। कम्प्यूटर कक्ष से लेकर थाने के सभी प्रमुख अभिलेखों को भी उन्होंने बारीकी से देखा। टूटी हुई कुर्सियों से लेकर कई अन्य कमियों पर उनकी नजर गयी तो उनके तेवर तल्ख हो गए। और उनका तेवर देखकर मातहतों के भी पसीने छूटने लगे। यहां थाना क्षेत्र के चौकीदार भी आये हुए थे जिनसे उन्होंने उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना औऱ कहा कि अपराध का पर्दाफाश करने और सही जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी व चौकीदारों के बीच सही तालमेल होना जरूरी है। उन्होंने चौकीदारों से उनके ड्यूटी आदि की भी जानकारी प्राप्त किया तथा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को निर्देशित किया कि वह चौकीदारों को साफा व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराए। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारे सामने त्यौहारों के मद्दे नजर हमारी चुनौती दोगुनी हो गयी है नेपाल सीमा से सटे होने के कारण यह क्षेत्र संवेदन शील है। हम नेपाल के अधिकारियों के भी संपर्क में हैं और हर चुनौती का सामना करने में हम समर्थ है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रामदास प्रसाद, थानाध्यक्ष कसया ज्ञानेंद्र कुमार आदि सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


निष्ठावान मनुष्य (विविध)

एसडीएम की छापेमारी में शहर के दो होटल सील
क्रासर- दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन सख्त
क्रासर-बगैर लाइसेंस होटल संचालन, मिलावटखोरी, घटतौली, पालीथीन उपयोग की पोल खुली
क्रासर-संगम स्वीट्स खोया मंडी और सागर स्वीट्स पर प्रशासनिक गाज
रायबरेली। दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्त जिला प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गई है। मंगलवार को हुई छापेमारी के दौरान शहर के नामचीन होटल एसडीएम के निशान पर रहे। अपनी जांच पड़ताल में खोया मंडी के संगम स्वीट्स और मंशा देवी मंदिर के पास सागर स्वीट्स को अनियमितताओं पर सील कर उपजिलाधिकारी ने छुटभैय्ए मिलावटखोरों को कड़ा संदेश दिया है। साथ ही प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर के अन्दर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग से मिलकर हो रही मानकों की अनदेखी भी बेनकाब हुई है। 
विवरण के अनुसार मंगलवार की सुबह उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी ने मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान की शुरुआत शहर के खोया मंडी से की। यहां उन्होंने सबसे पहले संगम स्वीट्स में खोया और मिठाइयों की जांच पड़ताल की। उसके बाद नाप-तौल से संबंधित उपकरण देखे। जांच के दौरान होटल में बड़े पैमाने पर गंदगी, मिलावटी खोया और पॉलिथीन का उपयोग मिलने पर गोदाम को तत्काल प्रभाव रुप से सील किया गया है। इसके अलावा लगभग एक कुंतल खोया जिसमें कीड़े बजबजा रहे थे उसको नष्ट करने की कार्रवाई भी हुई। एसडीएम के अनुसार मापबांट विभाग की जांच में संगम स्वीट्स में नाप तौल के उपकरण मानक पर खरे नहीं थे। अभिलेखीय जांच में होटल के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं मिला। चीनी को चमकदार करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। साथ ही ईंधन के रूप में डीजल का अनाधिकृत उपयोग भी हो रहा था। 
दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सागर स्वीट्स की तस्वीर भी संगम स्वीट्स जैसी मिलती-जुलती रही। यहां मिलावटी खोया लगभग 7 कुंतल नष्ट कराया गया। साथ ही ईंधन के रूप में घरेलू गैस का उपयोग करने पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की है। प्रशासनिक जांच में उक्त दोनों होटल पर फायर सिक्युरिटी का कोई इंतजाम नहीं था। जिस पर एसडीएम ने होटल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए यथास्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया है। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह के साथ ही खाद्य सुरक्षा, जिला पूर्ति और माप बांट विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। फोन पर बातचीत में एसडीएम ने बताया कि उक्त अनियमितताओं की विभागवार रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। आख्या मिलते ही जिलाधिकारी को कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।


डीएम ने किया रोजगार मेले का आयोजन

24 अक्टूबर, 2019 जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में होगा रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगारः डीएम।


गौतमबुद्धनगर(यूए)! जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से दिनाॅक 24 अक्टूबर, 2019 को जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले मेले में 05 कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। आयोजित मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई (फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा में उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष की आयु वाले तथा  स्नातक, परास्नातक पास 21 से 30 वर्ष की आयु वाले युवक युवतियों का चयन किया जायेगा।


उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सभी पात्र युवक/युवतियाॅ जिन्होंने अपना पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in     पर कराया हुआ है और जिन्होंने अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के अनुसार किया हुआ है, ऐसे सभी आवेदक अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में दिनाॅक 24 अक्टूबर, 2019  प्रातः 10 बजे आयोजित रोजगार मेले में भाग लें सकतें है। आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। -जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।


रेलवे के द्वारा की गई, कई ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली! देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं! ऐसे में गाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है! रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है! रेलवे की तरफ से जिन रेलगाड़ियों को कैंसिल किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर डाल दी है!


इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिये भी यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है! 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है! वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल कराकर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं!


पुलिस स्मृति दिवस पर सजी कोतवाली

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली! एसपी शामली अजय कुमार पांडे कैराना कोतवाली पहुंचे जहां उनको गारद सलामी पेश की गई गत दिनों मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जांबाज सिपाही अंकित तोमर को पुलिस कर्मियों ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर याद किया! इस अवसर पर अंकित तोमर के पिता जयपाल सिंह तोमर को पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडे ने सम्मानित किया तथा गले लगा कर उनका दुख साझा किया! जिसे देख कर सभी की आंखें नम हो गई! सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे नगर के चौक बाजार स्थित पुलिस द्वारा बनाए गए! पुलिस पैकेट ऑफिस का सर्वप्रथम फीता काटकर शुभारंभ किया। उसके बाद कोतवाली कैराना में हाल ही में हुए सौंदर्यीकरण तथा उप निरीक्षकों के कार्यालयों का भी लोकार्पण किया वही दूसरी ओर इस अवसर पर एसपी अजय कुमार पांडे कहा की जनपद में सभी अवैध धंधे बंद कराने में पुलिस अधिकतर सफल रही है। जैसे रेत खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है आगे पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार क्षेत्र में जारी है जिसमें हम पुलिस प्रशासन रोक लगाने में कामयाब हुए हैं पुलिस का आप्रेशन चक्रव्यूह तब तक जारी रहेगा तब तक नशे को जड़ से समाप्त नहीं कर दिया जाता उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी नगर वासियों क्षेत्रवासियों ग्रामीणों के प्रधान तथा जागरूक लोगों से अपील की के नशे के कारोबार करने वालों को जड़ से खत्म कर ने में सहयोग कर पुलिस का सहयोग करें! इस अवसर पर एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने कार्यक्रम में आए जिम्मेदार नागरिकों को बताया कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित है! किसी भी तरह की गलत प्रवृत्ति के अवैध धंधा चलाने वाले लोगों को पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं बक्शेगी! उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी है आप पुलिस का सहयोग कर अवैध धंधा करने वालों का पूरी तरह से सफाया करने में सहयोग प्रदान करना आपकी जिम्मेदारी है! इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कैराना डाक्टर अमित पाल शर्मा, सीओ कैराना प्रदीप सिंह नगर पालिका परिषद कैराना चेयरमैन हाजी अनवर हसन भाजपा नेता अनिल चौहान शहीद अंकित तोमर के पिता जयपाल सिंह तोमर तथा कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा, एस एच ओ कांधला प्रभाकर कैंतूरा, झिंझाना कोतवाली प्रभारी सुशील दुबे बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह अपराध शाखा कैराना कोतवाली के राम भवन सिंह एस आई रमेश चंद एसआई नरेश चंद एसआई धर्मेंद्र यादव कांस्टेबल सचिन कुमार आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।


प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान

पीएन पाण्डेय की रिपोर्ट


सन्तकबीर नगर! जनपद शासन की मंशा के अनुरुप आम जनमानस मे सुरक्षा की भावना को और मजबूत तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  ब्रजेश सिंह द्वारा मेहदावल बाईपास पर सड़क के दोनो पटरियों पर फैले अतिक्रमण को हटवाया गया तथा भविष्य मे उन्हे सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक द्वारा EO  बीना सिंह को टैक्सी व बसों के लिए स्थान निर्धारित कर उनको खड़ा करने की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद को सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों का चालान करने के लिए निर्देशित किया गया । इसी क्रम मे प्रभारी यातायात  प्रदीप कुमार सिंह को डग्गामार वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद  अजय सिंह, प्रभारी यातायात  प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी गोला बाजार सुनील सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी कांटे  मनोज कुमार पटेल, सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


 


सनसनीखेज:पिता ने किया बेटियों से दुष्कर्म

कौशांबी! उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सोमवार को एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है! यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ रेप करने का आरोप लगा है! वहीं पत्नी के विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी! पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता पर केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया! बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं!
मामला चरवा थाना क्षेत्र का है! जानकारी के मुताबिक चरवा के एक मोहल्ले में पिता द्वारा दो बेटियों के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है! पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है! पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है! पीड़ित बेटियों ने बताया कि विरोध करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था! बेटी की बात सुनते ही मां उसे लेकर थाने पहुंची!
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति कोई काम नहीं करता! आए दिन शराब पीकर पड़ा रहता है! पुलिस के मुताबिक आरोपी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं! लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है! फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है!


पारंपरिक ढंग से मनाए,यह दिवाली

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! दूसरे दिन जागरूकता अभियान में आनंद सेवा समिति एवं बेटी शक्ति वाहिनी ने अपनी टीम के साथ सेवा भारती स्कूल प्रताप विहार में सभी बच्चों को दीपावली पर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को ना छुपाने के लिए संकल्प दिलवाया और सभी बच्चों से कहा आप पटाखे छुड़ाने जाते हैं! तो अपनी ग्रीन पटाखे छुटाए! पारंपरिक ढंग से मिट्टी के दिए जलाकर अपनी दिवाली मनाइए! मिठाई भी ठीक जगह से लेकर ही खाएं अन्यथा खिल-पतासे खाकर इस दीपावली को मनाएं! हम सब अगर एक-एक बच्चा भी समझा पाए तो यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी! अपने साथ एक बच्चे को समझा कर प्रदूषण न फैलाने के बाद समझाएगा तो काफी हद तक प्रदूषण से हम बच सकते हैं! बच्चों ने राष्ट्रीय भक्ति गीत वह दीपावली की खुशियों के गीत गाकर अपनी प्रतिभाएं दिखाइ! जिसमें साथ में कविता देवी गुप्ता, देवेंद्र, संगीता पांचाल आदि मौजूद रहे!


महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! मोदीनगर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील मोदीनगर पर किसानों को गन्ना भुगतान मंहगाई व व्हीकल मोटर एक्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित एक 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति और मुरादनगर सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी परवेज़ चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता तहसील मोदीनगर पहुंचे। और एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की झुठ बोलकर सता में आई भाजपा सरकार से जनता त्राहि त्राहि हो रही है। बेरोजगार 46 साल के न्यूतम स्तर पर पहुंच गई। गन्ना भुगतान न होने के कारण किसान अपने बच्चों की फीस तक जमा नहीं कर पा रहे है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा 100 डायल ठप पड़ी है। राज्यपाल के नाम 12 सुत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सपा नेताओं ने उपजिलाधिकारी डीके सिंह को दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव ,गजेन्द्र मलिक, कालूराम धामा, पप्पन शर्मा, विकास यादव, मनीष त्यागी काकड़ा, इस्लाम ,उत्तम त्यागी, वसीम अहमद, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...