मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

डोरबैल खराब है, मोदी-मोदी चिल्लाए

अंबाला। जिले की एक मुस्लिम बस्ती में लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर पोस्टर चिपका दिए हैं कि डोर बेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं। इन पोस्टरों को क्यों चिपकाया गया और इसके पीछे कारण क्या है ? इसकी सच्चाई जानने के लिए जब यहां के लोगों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस चुनावी समर में बहुत से प्रत्याशी वोट अपील करने उनके घर आ रहें हैं, जिसके कारण वह बार बार डोर बेल बजाते हैं। लिहाजा यह पोस्टर उन्होंने उन्हीं प्रत्याशियों के लिए लगाए हैं कि वह डोर बेल न बजाएं। क्योंकि यह दरवाजा सिर्फ मोदी-मोदी बोलने वालों के लिए खुलेगा।
मुस्लिम बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने बताया की जिस तरह मोदी ने तीन तलाक बिल पास करवाया है, वह उनके लिए बहुत बड़ी बात हैं। क्योंकि उनके समाज में कुछ लोग टेलीफोन पर ही तीन बार तलाक बोल कर महिलाओं को मिट्टी में मिला देते थे और ऐसे में जमीन और आसमान दोनों रोते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि कानून और पुलिस के डर से तलाक के केसों में भारी कमी आएगी। बस्ती के अन्य लोगों ने इन पोस्टरों के पीछे यही कारण बताया कि उनका वोट सिर्फ मोदी के लिए है। उन्होंने कहा कि ये पोस्टर ऐसे ही लगे रहेंगे क्योंकि मोदी ने उन लोगों के लिए बड़े काम किये हैंं। भले ही उसमे आयुष्मान योजना हो, उजाला योजना या कोई और काम, उनके लिए उनके नेता मोदी हैं। लिहाजा वो नहीं चाहते की किसी और पार्टी का कोई नेता उनके घर आ कर वोट मांगे।


कुछ समय के लिए ड्यूटी खत्म की:ओपी सिंह

लखनऊ। यूपी सरकार द्वारा 25 हजार होमगार्ड जवानों की सेवाएं लेने से इनकार करने के बाद प्रदेशभर के होमगार्डस में बैचेनी बढ़ गई है। इस बीच डीजीपी ओपी सिंह ने राहत देते हुए कहा है कि होमगार्डों को बेरोजगार नहीं किया गया है। कुछ समय के लिए ड्यूटी खत्म की गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बढ़े वेतन और बजट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह अभी नहीं बताया कि होमगार्डों की ड्यूटी कब तक नहीं लगेगी।


गर्भ में नवजात की दर्दनाक मौत

गोण्डा। गोंडा महिला अस्पताल का हाल जान आप दंग रह जायेगे। गैर जनपद से आयी महिला प्रसूता महिला फर्श पर पड़ी तड़पती इलाज की भीख मांगती रही। लेकिन डाक्टरो व कर्मचारियो मे नही दिखी मानवीय संवेदना, न तो इलाज किया न ही रेफर, जन्म से पहले ही शिशु की गर्भ मे ही मौत हो गई। बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध नही करा सका।


जनपद बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना उतरौला के अंतर्गत श्रीदत्तगंज मे रहने वाली गर्भवती महिला, यशोदा देवी को जिला बलरामपुर महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया, गोंडा जिला महिला अस्पताल में लाकर महिला को भर्ती कराया। सोमवार को महिला अस्पताल की डॉक्टर ने बताया कि पेट में बच्चा मर चुका है। यहां हमारे पास संसाधन नहीं है इसलिए इसको लखनऊ ले जाओ। परिजनों का आरोप है प्रसूता को भर्ती करने के दो दिन बाद भी इलाज न करने से पेट मे ही बच्चे की हुई मौत, वहीं डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को रेफर करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने महिला को गेट के सामने फेंक दिया। महिला वार्ड के सामने तड़पती रही, न तो एम्बुलेंस मिला, न इलाज हो सका। तमाम लोगो की भीड लग गयी, लोग सीएमएस से इस सम्बन्ध मे जानकारी करना चाहा तो सीएमएस ने डॉक्टरों का किया बचाव। कहा एम्बुलेंस के इंतजार में फर्स पर पड़ी थी महिला,गैर जनपद से आने के कारण प्रसूता का नही किया गया इलाज। लोगो की माने तो जिला महिला चिकित्सालय मे डाक्टरो की मनमानी का यह आलम है कि बिना जुगाड़ का उपचार हो पाना मुश्किल है। यह मामला जिला महिला अस्पताल गोंडा का है। जब रक्षक ही भक्षक हो जाय तो, यही होता है। सरकार के सारे दावे झूठे व दिखावे साबित हो सकते है ।
सीएमएस अनंत प्रकाश मिश्र महिला अस्पताल कहते है कि प्रसूता को रेफर किया गया था। एम्बुलेंस आने मे देरी हुई प्रसूता महिला स्वयं फर्श पर पड़ी थी।


राहुल तिवारी कि रिपोर्ट


सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम:छत्तीसगढ़

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। इस बैठक में कार्यपालन अभियंता राज्यभर से पहुंचे। उन्होंने संभागवार सड़कों के संधारण तथा वार्षिक बजट में शामिल सड़क और पूल आदि कार्यों की ढाचांगत स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य रूप से प्रदेश के सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त करने हेतु आवश्यक मरम्मत कार्य, गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने कहा।


महिला ने लगाया फंदा,पुलिस जांच जारी

प्रयागराज। मुंडेरा चुंगी के पास अश्विनी केसरवानी लाटरी का धंधा करता है। उसकी तीन साल पूर्व कोरांव की अंजली 24 से शादी हुई थी। मंगलवार की सुबह कोरांव स्थित अंजली के मायके वालों को मोबाइल पर बताया कि उसने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्‍महत्‍या कर ली है। इसी दौरान सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। जानकारी मिलने पर कोरांव से मायके वाले आ गए हैं। उन्‍होंने महिला की संदिग्‍ध मौत देख ससुरालवालों पर हत्‍या का आरोप लगाया है। तहरीर दी जाने के बाद पति और ससुर को पुलिस ने हिरासत में लिया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।


204 टीम घर घर जाकर सक्रिय कर रही सक्रीय क्षय रोगियों की पहचान 
अब तक 41 चिन्हित हुए सक्रिय क्षय रोगी   


प्रयागराज। सक्रिय क्षय रोगियों की पहचान के लिए चलाये गये सक्रिय टीबी खोज अभियान की शुरुवात की गयी |
इस अभियान के अंतर्गत गठित 201 टीमों ने घर–घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की जाचं कर रही हैं , अगर टीम द्वारा किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण प्रतीत हुए तो उनका बलगम लेकर जाचं के लिये भेजा गया | अभियान के अंतर्गत पूरे जनपद की जनसंख्या के 10% जनसंख्या का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमे  6 लाख 64 हज़ार 405 लोगो को कवर करने का लक्ष्य रखा गया |
पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह ने बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में कुल 204 टीमों का गठन किया गया था, जो घर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की जाचं कर रही हैं  एक टीम एक दिन में पचास घरो का भ्रमण करेगी साथ ही इन टीमों की निगरानी करने के लिए 45 सुपरवाइजरो को लगाया गया हैं | इसके अलावा उन्होंने बताया की ऐसे क्षेत्र जहाँ पहले से ही टीबी के मरीज चिनिह्त थे, उन क्षेत्रो में जाकर समूह बैठक करके लोगो को जागरूक किया गया | उन्होंने बताया की जिस व्यक्ति में टीबी की पुष्टि होती है, उस मरीज को तुरंत दवा उपलब्ध कराई जाती है |इस अभियान के तहत कुल 31 टीयू (ट्रीटमेंट यूनिट) में सक्रिय टीबी खोज का कार्यक्रम चलाया गया था | उन्होंने बताया कि अब तक 175582 लोगो की स्क्रीनिग की गई जिसमे से 41 सक्रीय मरीज पायें गए सबसे ज्यादा  11 सक्रिय मरीज शंकरगढ़ में पाए गए हैं |
डॉ. ए. के जिला क्षय रोग अधिकारी प्रयागराज ने बताया की सक्रिय टीबी खोज कार्यक्रम को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बहुत मेहनत कार्य को करते हुए लोगो को टीबी के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं निगरानी टीम द्वारा समय समय पर निरक्षण तथा सहयोग भी डोर टू डोर की टीम को दिया जा रहा हैं |  पिछले चरण में समुदाय के लोगो ने बहुत अच्छा सहयोग किया और विभागीय स्टाफ ने कड़ी मेहनत से कार्य को करते हुए लोगो को टीबी के प्रति जागरूक कियााा


रिपोर्ट बृजेश केसरवानी



'ओढ़नी राजपूत कल्चर'कार्यक्रम संपन्न

इंदौर। कहते हैं भगवान राम के पिता राजा दशरथ जब युद्ध पर जाते थे तो अपने साथ पत्नी कैकेयी को भी रणक्षेत्र में ले जाते थे। वो भी दुश्मनों से लोहा लेती थीं। कथा ऐसी भी है कि एक बार राजा दशरथ जब घायल हो गए थे तो कैकेयी गजब के शौर्य का प्रदर्शन करते हुए उन्हें युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित निकालकर लाई थीं। जिसके बाद राजा दशरथ ने उन्हें दो वरदान मांगने को कहा था और इस तरह भगवान राम के वनवास और राक्षसों के संहार की पृष्ठभूमि बनी। वीरांगना कैकेयी जैसी ही हैं आज की राजपूत वीरांगनाएं। ये न केवल घर को संभाल रही हैं, बल्कि पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकार बाहर की जिम्मेदारियों में भी हाथ बंटा रही हैं।


जो मातृत्व शक्ति घर में ओढ़नी ओढ़कर पति को लुभाती है वो वक्त पड़ने पर रणचंडी भी बन जाती है। सौंदर्य और शौर्य की प्रतीक ऐसी ही राजपूत घराने की महिलाओं और लड़कियों ने इंदौर स्थित एक गार्डन में आयोजित 'ओढ़नी राजपूत कल्चर' कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एक तरह उन्होंने राजपूताना परिधानों में पूरे ग्रेस के साथ रैंप पर वॉक करके 'मिस ओढ़नी, मिसेज ओढ़नी, ब्यूटीफुल स्माइल, हेयर स्टाइल, अट्रैक्टिव ज्वेलरी, सो ब्यूटीफुल नथ' जैसे अवार्ड जीते तो दूसरी तरफ थाली के ऊपर हाथों में कटार और बंदूकें लेकर तलवार डांस से अपने अद्भुत शौर्य को भी दर्शाया।


कुरीतियों को उखाड़ फेंकने का संकल्प:-राजपूतों के गौरवशाली इतिहास को युवाओं तक पहुंचाने और उन्हें अपनी जड़ों से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में उन कुरीतियों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया, जिनके चलते महिलाएं समाज में कहीं न कहीं दोयम दर्जे का शिकार हो जाती हैं और तरक्की की दौड़ में पीछे छूट जाती हैं। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पूरी मजबूती के साथ इन कुरीतियों से लड़ने और इन्हें पूरी तरह दूर करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झाबुआ महारानी दीप्ति सिंह और विशेष अतिथि विधायक ऊषा ठाकुर थीं। इस मौके पर जीतू परिहार, मालिनी गौड़ और माला ठाकुर मौजूद थीं। कार्यक्रम का संयोजन टि्वंकल राठौर और श्यामली सिद्धार्थ ने किया।


शस्त्रों के साथ शास्त्रों का पूजन:-क्षत्राणी संगम क्लब परिवार ने दशहरे के उपलक्ष्य में शास्त्र और शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम में बेटी बचाओबेटी पढ़ाओ, बिटिया का भविष्य सुरक्षित बनाओ का संकल्प भी दिलाया गया। क्षत्राणी संगम क्लब परिवार की सपना राठौर, उर्मी चौहान, रंजना दीखित, सपना तंवर ने बताया कि क्लब राजपूताना परंपराओं, संस्कृति और संस्कारों को सिंचित और संवर्धित करने के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी कार्य करता है। कार्यक्रम में राजपूती पोशाकों में क्षत्राणियां और बच्चे थे, तो साफे में राजपूत सरदारों ने शास्त्र और शस्त्र पूजन कर युवाओं को संस्कृति से रूबरू कराया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के पाठ से की गई। क्षत्राणी संगम क्लब द्वारा आयोजित विरासत और परंपरा के इस उत्सव में शस्त्रों के साथ शास्त्रों का पूजन किया गया ताकि नई पीढ़ी पुराने ज्ञान के भंडार को भी समझें और जानें कि पुरातन भारतीय विज्ञान कितना उन्नत था। कार्यक्रम में राम स्तुति, हनुमान चालीसा और दुर्गा स्तुति भी की गई। इस कार्यक्रम में शस्त्रों के साथ पुराने शास्त्र जैसे वेद, पुराण, गीता, रामायण और इनके साथ आधुनिक किताबें जैसे मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ और अन्य विषयों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। कार्यक्रम में मृदुला सिसोदिया, गीताजंलि पंवार, पल्लवी पंवार सहित 150 से अधिक परिवार की महिलाएं, पुरुष और युवा उपस्थित थे।


मकान में लगी भीषण आग चार जिंदा जले

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मकान में भीषण आग लगने से 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। चारों एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। वहीं, घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, जबकि 4 लाेगों को पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर बचाया। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में जगदीश, कुमुदबाला, रजनी और एक बच्चे की मौत बताई जा रही है। वहीं, पड़ोसियों ने जिन 4 लोगों को बचाया, वे छत पर सो रहे थे। स्थानीय लोग किसी बड़ी साजिश की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन के अफसर पहुंच गए हैं। घटना पर डीआईजी सुभाष सिंह बघेल ने कहा कि मौके पर सीएफओ जांच कर रहे हैं। हादसे में जगदीश व उनके परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के लहरगिर्द मंदिर के पास की है। यहां जेके उदैनियां के घर में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कमरे में सो रहे पांच लोगों में से 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने घटनास्थल की बारीकी से मुआयना किया।
स्थानीय लोगों ने उठाए कई सवाल:-स्थानीय लोगों की मानें तो जिस घर में आग लगी थीी। उस घर में बनी दुकान का शटर दुकान के बाहर निकला पड़ा था। जिस कमरे में चार लोगों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई थी, उस कमरे के बराबर में बने गोडाउन का गेट खुला हुआ था। साथ ही कमरे के बराबर में बने दूसरे कमरे का दरवाजा भी खुला हुआ थाा। साथ ही घर के पीछे लगा गेट भी खुला हुआ थाा। वहीं, जिस कमरे में आग लगी थी, उस कमरे की खिड़की के बाहर लगे कूलर को भी बाहर से हटाया गया थाा। फिलहाल जिस तरह के हालात घटना स्थल पर मिले हैं, उसको देखकर एक बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।


हरकोलिन ग्रस्त अद्भुत बच्चे का जन्म

पीलीभीत। बच्चे की हालत को नाज़ुक देखकर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बीती रात पीलीभीत के जिला अस्पताल में एक नवजात शिशु का जन्म हुआ। जिसको देखकर परिजनों के भी होश उड़ गए और वह घबरा गए। तुरंत बच्चे को पीलीभीत जिला सरकारी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ नुरुल कमर को दिखाया। डॉ नुरुल कमर ने बच्चे को देखकर बताया कि ये बच्चा हरकोलिन नाम की बीमारी से ग्रस्त है। जो यूपी में जन्मे 30 लाख बच्चों में ये पहला केश है। ऐसे केस बहुत ही कम होते हैं कभी कभी ऐसे अदभुत बच्चे जन्म लेते हैं। जिसको देखकर डॉ ने बच्चे को तुरंत ही लखनऊ हायर सेंटर को रेफर कर दिया। जहां पर उसकी जांचे होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। बच्चे को देखकर लोगों के अलग अलग विचार थे कोई इसे कुछ कह रहा था कोई कुछ।


 


आईसीसी ने किए नियम में फेरबदल

नई दिल्ली। आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट के एक बेहद खास नियम में बड़ा फेरबदल किया है। इसका संबंध सीधे-सीधे इसी साल हुए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से है। दर्शन इस फाइनल मैच में मैच नतीजा इंग्लैंड के पक्ष में गया था। जबकि इस मैच में न्यूजीलैंड ने भी समान रन बनाया था। इंग्लैंड बाउंड्री अकाउंट में जीत गया था। सबसे दिलचस्प बात यह थी कि सुपर ओवर में भी मैच का नतीजा टाई ही रहा। आईसीसी के इस फैसले के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने इसे फाइनल के साथ विजेता के साथ अन्याय बताया था।


क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के बाद बाउंड्री नियम पर विवाद के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को इसमें सुधार किया। बोर्ड मीटिंग के बाद आईसीसी ने कहा कि अगर फाइनल और सेमीफाइनल मैच टाई होता है तो सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा, जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन ना बना ले। ये नियम वनडे और टी20 में लागू होगा।


इस बार विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। फाइनल में मैच और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे। इसके बाद इंग्लैंड को बाउंड्री नियम के आधार पर विजेता करार दिया गया था।


सुपर ओवर का नियम रोमांचक, वनडे-टी20 में जारी रहेगा।


बोर्ड मीटिंग के बाद आईसीसी ने कहा- आईसीसी क्रिकेट कमेटी की अनुशंसा पर चीफ एग्जीक्यूटिव्स सहमत हो गए हैं। आईसीसी टूर्नामेंटों में फाइनल का फैसला करने के लिए सुपर ओवर का नियम जारी रहेगा। यह टी20 और वनडे मैचों में फाइनल का फैसला करने के लिए रोमांचक तरीका है और हम इसे बनाए रखेंगे।


कलाम को नम आंखों से याद किया

नई दिल्ली। महान वैज्ञानिक, पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब का आज 88वां जन्मदिन है। उनके चाहने वाले आज उन्हें नम आंखों से याद कर रहे है। नए भारत के निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकेगा।


पूर्व राष्ट्रपति के जन्मदिन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है कि उन्होंने 21वीं सदी के सक्षम और समर्थ भारत का सपना देखा और इस दिशा में अपना विशिष्ट योगदान दिया। उनका आदर्श जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।


अयोध्या में होगा अद्भुत-भव्य दीपोत्सव

अयोध्या। धार्मिक नगरी अयोध्या में दीपावली के अवसर पर शुरू किया गया। दीपोत्सव देश दुनिया में अपनी नई पहचान बना चुका है और इस वर्ष दीपोत्सव को पहले से भी कहीं अधिक वृहद और भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर रिकार्ड संख्या में दिए जलाकर नया विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी की जा रही है। दीपोत्सव 24 से 26 अक्टूबर के बीच अयोध्या में होगा और इस बार लगभग चार लाख दिए जलाकर पिछले बार के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी हो रही है. पिछली बार 3 लाख से अधिक दिए जलाए गए थे। पिछले वर्ष पवित्र सरयू नदी के किनारे जलाए गए। यह दिए लगभग 45 मिनट तक जले और भव्यता को देश-दुनिया में खूब देखा गया और सराहा गया।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...