शनिवार, 12 अक्तूबर 2019

भाजपा की 15 किमी संकल्प पदयात्रा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद,लोनी। महात्मा गांधी की 150वी जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में गांधी संकल्प पैदल पद यात्रा की योजना बनाई गई है।
इस कार्यक्रम में लोनी विधानसभा बलराम नगर मंडल में केंद्रीय मंत्री व सांसद गाजियाबाद जरनल वी,के सिंह विधायक नंदकिशोर गुर्जर जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी संकल्प पैदल पद यात्रा संयोजक संजीव शर्मा जी पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, पवन मावी जिला महामंत्री, राजेंद्र बाल्मीकि जिला महामंत्री, अनूप बैसला जिला अध्यक्ष, सतपाल प्रधान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, सुनील चौधरी मंडल अध्यक्ष, प्रशांत कुमार मंडल अध्यक्ष, रविन्द्र पंवार मंडल महामंत्री, कपिल पांचाल मंडल महामंत्री, राहुल, श्याम सुंदर मंडल महामंत्री, हर्ष चोहान जिला संयोजक, डॉ रवीश शर्मा सहित मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा बूथ अध्यक्ष मोर्चो की टीम एवं सेकड़ो की संख्या पद यात्रा की गई ।
पैदल पद यात्रा में जरनल वी के सिंह एवं सभी कार्यकताओ ने 15 किलोमीटर की दूरी तय कीी। जिसमें इन्द्रपुरी मूवी मैजिक बलराम नगर डाबर तलाब लोनी तिराहा खन्ना नगर रामेश्वर पार्क पुस्ता चौकी होते हुवे इस दौरान संकल्प पद यात्रा में पुष्प वर्षा एवं पगड़ी पहनाकर, पटका पहनाकर विभिन विभिन स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्ष रोपण किया गया वृक्षारोपण के पश्चात, इसी तरह स्थानीय लोगों को मुक्त जल सरक्षण, स्वच्छता अभियान चलाया गया। 
जरनल वी.के सिंह ने 150वी जयंती पर कहा कि महात्मा गांधी ने भारतीय संस्कृति, मूल्यों को विश्वभर में स्थापित किया
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जन जन और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं समाज मे लाने की फिक्र करते हुए किसान,दलित,युवाओं का हौसला बढ़ाया,महिलाओं की पूर्ण सुरक्षा,गरीबों को पूर्ण रूप से सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना का कार्य किया
मैंने मंगल बजार वार्ड 34 पूजा कॉलोनी में वी. के जरनल सिंह ने आयुष्मान लाभ हारती,अकाश विकाश योजना दो लाख, पच्चास हजार रुपये लाभ हारती और बूथ अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वगत किया गया
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा  मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी युवा मोर्चा जिला महामंत्री अनुज त्यागी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र पंवार महामंत्री कपिल पांचाल मंडल महामंत्री डॉ प्रमोद पार्षद राहुल श्याम सुंदर मंडल महामंत्री हर्ष चौहान जिला संयोजक डॉ रविश शर्मा सत्ते पंडित चौधरी चेनपाल सिंह जिला मीडिया प्रभारी अंकुश पांचाल मंडल महामंत्री राकेश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष, रणसिंह कश्यप, आरेन्द्र शर्मा सुषमा राठीी, ओमबीर बाल्मीकिि, सिवा तहसीलदार आकाश ठाकुर ,कमल शास्त्री, रामचंद्र चौहान ,राजेश कुमार सक्सेना  वरुण धामा ,अजय गर्ग, दिनेश ढेेडा, सुदेश भारद्वाज, दीपेश शर्मा, राहुल पांचाल ,अरविंद ठाकुर, राजेश सोम, रामनिवास विश्वकर्मा, राहुल चौधरी, विकाश बैसोया, दीपक कुमार, रोहित शर्मा, धर्मेंद्र त्याग ,अशोक त्यागी, सचिन चौधरी, सचिन गर्ग सचिन वर्मा, राहुल उपाध्यय, आकाश गौतम, राम प्रताप तिवारी, अजय कुशवाहा, महिला मोर्चा डॉ मकसुदी चौधरी शीला कुशवाहा, सोनिया नेगी, आरती मिश्रा, मिथलेश आदि सैकड़ों की संख्या मे मोजूद रहे। 


भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का धरना

 देवेश शर्मा की रिपोर्ट
अमरोहा। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सचिन चौधरी आज अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर भाजपा सरकार की करनी व कथनी को लेकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 8 निर्मम हत्याएं हो चुकी है। ये प्रदेश सरकार में क्या चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल धवस्त हो चुकी है।
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी ने एक धरना प्रदर्शन के माध्यम से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के शासन में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का मुद्दा उठाते हुए जिन लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उनकी आवाज बुलंद की।
वही उन्होंने अपर जिलाधिकारी गुलाबचंद को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए जनपद भर में हुई हत्याओं की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो चुका है। महिलाओं के प्रति अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिनमें अब बच्चों को भी अपराधी अपराध का निशाना बना रहे हैं। गजरौला के गांव ओसीता जगदेवपुर, डगरपुरी व क्षेत्र के अन्य बच्चों को हत्या कर दी गयी है। और दो बच्चों जो कि खुले में शौच करने गए हुए थे। उनकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी है। यह बेहद निंदनीय घटना है। जब सरकार दावे करती है कि पूरा अमरोहा जिला खुले में शौच मुक्त हो चुका है, तो फिर लोग आज भी खुले में शौच करने क्यों जा रहे हैं। यह एक गंभीर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
इस दौरान प्रर्दशन में सचिन चौधरी के साथ कांग्रेस पार्टी के भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सैकड़ों ने भाजपा छोड़ सपा ज्वाइन की

चौधरी रुद्रसैन व चौधरी इन्द्रसैन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़ सपा ज्वाइन की ।
गंगोह। गंगोह विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी इंद्रसेन व उनके बड़े भाई चौधरी रूद्र सेन के धुआंधार प्रचार के चलते आज दर्जनों गांव के दौरे के  दौरान चौधरी बंधुओं के समक्ष सैकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़कर सपा ज्वाइन की
सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्र सैन ने आज धला पड़ा शाम तक सहित कई गांव में सभाओं को संबोधित कर समाजवादी पार्टी में आए लोगों का स्वागत किया सरदार भजन सिंह सरदार दिलबाग सिंह मास्टर जय सिंह शर्मा सतीश शर्मा ओम प्रकाश शर्मा धीरज शर्मा कृष्ण पाल शर्मा अरुण वरुण शर्मा बीजेपी छोड़कर समाजवादी में चौधरी इंद्रसेन के समर्थन में आए ऋषि पाल अतर सिंह फूल सिंह हरदेव सिंह हिरदाराम समीर सिंह दलित समाज बसपा छोड़कर समाजवादी में चौधरी इंद्रसेन के समर्थन में आए भाई खेड़ी और बिलाल खेड़ी के बीजेपी वाले समाजवादी में शामिल हुए रामपाल शर्मा भाई खेड़ी सुरेश प्रजापति बाई खेड़ी मास्टर जयपाल शर्मा कृष्ण शर्मा धीरज शर्मा ओम प्रकाश शर्मा बॉबी शर्मा अरुण शर्मा बिलाल खेड़ी से सतीश शर्मा बिला खेड़ी सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा को कहा अलविदा।


40 लाख लोगों ने घर छोड़ा:हगिबीस

टोक्यो। जापान में सबसे ताकतवर तूफान हगिबीस की वजह से लोगों में भयावह की स्थिति है। जापान मीडिया के अनुसार अभी तक 42 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों भेजा गया है। तूफान शनिवार (आज) समुंद्र तट से टकराने की आशंका बताई गई है। 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।


'हगिबीस' तूफान के असर से राजधानी टोक्यो का आसमान गुलाबी और बैंगनी (The sky of capital Tokyo is pink and purple) हो गया है। फिलीपींस ने इस तूफान को हगिबीस नाम दिया है। वहां की भाषा में इसका मतलब रफ्तार होता है। बतादें कि जापान में 1958 में इसी तरह के तूफान ने भारी तबाही मचाई थी।


तेज हवाएं मचा रहीं तबाही : उस समय भयंकर तूफान की वजह से 1200 लोगों की मौत हुई थी। 180 किमी की रफ्तार से चल रही हवाओं ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। तेज हवाओं से कई वाहन सड़क पर चलते हुए पलट गईं। साथ में एक व्यक्ति की  मारे जाने की भी खबर है। जापान की सरकार ने बाढ़ और भूस्खलन की आशंका के चलते तटीय इलाकों को खाली करा दिया है। सभी हवाई सेवाओं को स्थगित कर दी गई है। जापानी कंपनियों ने 1929 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं। रेल नेटवर्क भी बंद दिए गए हैं। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।


2.96 करोड़ ने दिखाई जीरो इनकम

नई दिल्ली। आंकलन वर्ष 2018-19 के लिए कुल 5,87,13,458 लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है जिसमें से 2,96,80,223 लोगों ने शून्य कर देयता वर्ग के लिए रिटर्न दाखिल किया है। आयकर विभाग द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, इस अवधि में मात्र नौ ऐसे लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है जिनकी आय 100 करोड़ रुपये से लेकर 500 करोड़ रुपये के बीच है। 50 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये से कम आय वर्ग में 35 लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है। 25 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम आय वर्ग के लिए 106 रिटर्न भरे गये हैं जबकि 10 करोड़ रुपये से लेकर 25 करोड़ रुपये से कम आय वर्ग में 660 लोगों ने रिटर्न दाखिल किया है।
पांच करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम आय वर्ग के लिए 2,039 रिटर्न दाखिल किये गये हैं और एक करोड़ रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये से कम आय वर्ग में 46,279 रिटर्न दाखिल हुये। 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये से कम आय वर्ग के लिए 121084 रिटर्न भरे गये। 25 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये से कम आय वर्ग के लिए 5,04,258 रिटर्न, 20 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये से कम आय वर्ग में 3,80,802 रिटर्न, 15 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये से कम आय वर्ग में 7,19,882 रिटर्न और 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये से कम आय वर्ग में 22,37,558 रिटर्न दाखिल किये गए।
9.50 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये से कम आय वर्ग के लिए 4,60,298 रिटर्न दाखिल हुये। 5.50 लाख रुपये से लेकर 9.50 लाख रुपये से कम आय वर्ग के लिए 81,55,335 रिटर्न भरे गये। इसी तरह से पांच लाख रुपये से लेकर 5.50 लाख रुपये से कम आय वर्ग के लिए 17,93,339 रिटर्न दाखिल हुए।


चलती ट्रेन से बस टकराई,9 की मौत

लापाज़। मैक्सिको में क्युरेतारो राज्य के सैन जुआन डेल रियो शहर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बस तेज रफ्तार से चल रही ट्रेन से जा टकराई जिसके कारण नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना क्यूरेटारो प्रांत में उस समय हुई जब एक बस रेल की पटरी को पार करने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाली ट्रेन की चपेट में आ गई। घायलों में छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में बस का चालक भी शामिल है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है।
बता दें कि राज्य के रक्षा विभाग के मुताबिक, हादसे की तस्वीरों से पता चलता है कि रेलवे क्रॉसिंग पर चेतावनी लिखी हुई थी। हादसे के वक्त बस रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गई। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है।


नेपाल के लिए रवाना चीनी राष्ट्रपति

नेपाल के लिए रवाना हुए चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग


पीएम मोदी भी दिल्ली वापस लौटे
मोदी-जिनपिंग ने आतंकवाद और कट्टरपंथ पर जाहिर की चिंता
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री सैर करने के लिए महाबलीपुरम के समुद्र तट पर पहुंचे, जहां गंदगी दिखने पर उन्होंने सफाई की।
मोदी-जिनपिंग महाबलीपुरम के ताज कोव रिजॉर्ट में बैठक की। दूसरी अनौपचारिक बैठक को खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।भारत और चीन के बीच जारी प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत खत्म हो गई है। दोनों नेता ताज फिशरमैन होटल में कलाकृतियों और हथकरघा पर प्रदर्शनी में पहुंचे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जिनपिंग को उनकी तस्वीर वाली शॉल तोहफे में दी। वहीं जिनपिंग ने मोदी को उनकी तस्वीर वाली पेटिंग तोहफे में दी।


श्रीनगर आतंकी हमले में तीन घायल

श्रीनगर। श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने नापाक हरकत की। यहां आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं। सभी को उपचार के लिए अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।


इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने पांच अक्टूबर को ग्रेनेड हमला किया था। डीसी ऑफिस के बाहर किए गए हमले में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी और एक पत्रकार समेत 14 लोग घायल हुए थे। सुरक्षा एजेंसियों के पास इनपुट है कि आतंकी घाटी के अन्य जिलों में भी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हमले कर सकते हैं। इसके मद्देनजर घाटी के लगभग सभी जिला मुख्यालयों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है। सड़कों पर नाके लगाकर हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है।


सोने की कीमत में तेजी का दौर

नई दिल्ली। धनतेरस-दीवाली से पहले सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है। सोना एक बार फिर से महंगा हुआ है। शुक्रवार को सोने की कीमत में 126 रुपए की तेजी आई। शुक्रवार को सोना 126 रुपए चढ़कर 39160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयाअमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई।


सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 39160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, इंडस्ट्री की ओर से बढ़ी डिमांड के चलते चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। वहीं गुरुवार को 10 ग्राम सोने की कीमतें 39,034 रुपए रही। चांदी की कीमत 380 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ कर 46520 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।


बाजार जानकारों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई कमजोरी की वजह से सोने की कीमत में तेजी जारी है। वहीं त्योहारों की सीजन होने की वजह से मांग बढ़ी है। स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग के कारण कीतम में तेजी आई है।फेस्टिव सीजन में ज्वेलर्स की बढ़ी डिमांड से भी सोने की कीमत पर असर पड़ा है। सोना महंगा हुआ है। दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव त्योहारी सीजन की मांग बढ़ने और कमजोर रुपए से 126 रुपये चढ़ गया। वहीं वैश्विक कीमत की बात करें तो न्यूयार्क में सोना 1,502 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 17.71 डॉलर प्रति औंस पर चल रही।


लोन पर एसबीआई वसूलेगा प्रोसेसिंग फीस

नई दिल्ली। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक से होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है। दरअसल, SBI ने होम लोन पर अब प्रोसेसिंग फीस वसूलने का फैसला लिया है।कुछ दिन पहले ही SBI ने बचत और FD पर ब्याज दरों को कम किया था। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन एसबीआई ग्राहकों को दोहरा झटका लग सकता है।


इस तरह के लोन पर भी लगेगी प्रोसेसिंग फीस


केवल होम लोन ही नहीं, बल्कि SBI अब टॉप अप प्लान्स, कॉरपोरेट और बिल्डर्स तक को​ दिए जाने वाले लोन पर प्रोसेसिंग फीस वसूलेगा। एसबीआई की तरफ से यह फैसला एक ऐसे समय पर आया है जब रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा नीतिगत ब्याज दरों (Policy Rate) में कटौती के बाद सभी बैंक ब्याज दरें कम कर रहे हैं।एसबीआई ने एक इंटर्नल सर्कुलर में कहा है, '31 दिसंबर से पहले फेस्टिव सीजन के दौरान प्रोसेसिंग फीस में छूट देने का फैसला वापस लिया जाता है।' फेस्टिव सीजन में प्रोसेसिंग फीस को माफ करने का ऑफर 16 अक्तूबर से समाप्त हो जाएगा।


एसबीआई अब होम लेन पर प्रोसेसिंग फीस वसूलेगा


मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि 1 जुलाई 2019 को एसबीआई ने अपना लेंडिंग रेट रेपो रेट से लिंक किया था। इसके पहले एसबीआई मार्केट में सबसे कम रेट ऑफर कर रहा था। ऐसे में रेपो रेट से लिंक करने के बाद रेट में बड़ी कमी देखने को मिली।


गौरतलब है कि 11 जुलाई को एसबीआई ने एक खास सॉफ्टेवयर को लॉन्च किया था, जिसमें होम लोन पर ब्याज दरें ऑटोमेटिक तरीके से बदलने वाले रेट से तालमेल बिठा सके। हालांकि, एक माह बाद ही इसे वापस ले लिया गया।


विराट ने तोड़े रिकॉर्ड,पोंटिंग की बराबरी

पुणे। आखिरकार रनमशीन विराट कोहली के बल्ले से साल 2019 का पहला टेस्ट शतक आ ही गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2018 में पर्थ के मैदान पर अपना आखिरी शतक जमाने वाले कोहली ने 10 पारियों के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पुणे टेस्ट के दूसरे दिन शतकों का सूखा खत्म किया। यह विराट के करियर का 26वां सैकड़ा था, इस सेंचुरी के साथ ही उन्होंने हमेशा की तरह एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए।


सबसे तेज 26 शतक जमाने वाले चौथे खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज फिलेंडर की गेंद पर बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव से चौका जमाते ही विराट टेस्ट में 26 शतक जड़ने वाले दुनिया के 21वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। चीकू से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही यह कारनामा कर चुके हैं।


सबसे तेज 26 शतक (पारी)


69 – डॉन ब्रैडमैन
121 – स्टीव स्मिथ
136 – सचिन तेंदुलकर
138 – विराट कोहली*
144 – सुनील गावस्कर
रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी
कोहली ने कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग और कोहली के नाम 19-19 शतक है। इस लिस्ट में सबसे आगे ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगाए हैं।


रोजगार-स्वास्थ्य पर फोकस: शिवसेना

आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र अलग-अलग क्षेत्रों के लिए भी था लेकिन मौजूदा घोषणा पत्र पूरे प्रदेश के लिए है। आरे हमारे मेनिफेस्टो में था। हमने मुंबई और थाने के लिए भी मेनिफेस्टो तैयार किया था। शिवसेना का वादा, कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे सरकारी हॉस्टल। पार्टी ने कहा, रोजगार-स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर फोकस करेगी शिवसेना।


मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिवसेना ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। आदित्य ठाकरे की अगुवाई में शनिवार को शिवसेना का घोषणा पत्र जारी किया गया। मेनिफेस्टो में बाला साहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे की तस्वीर है। मेनिफेस्टो में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की शिक्षा के लिए महाविद्यालय, हर जिले में एक महिला बचत घर, कामकाजी महिलाओं के लिए सरकारी हॉस्टल, रोजगार और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को दुरुस्त करने का वादा किया गया है।
मेनिफेस्टो लॉन्च करने के दौरान आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र अलग-अलग क्षेत्रों के लिए भी था लेकिन मौजूदा घोषणा पत्र पूरे प्रदेश के लिए हैै। आरे हमारे मेनिफेस्टो में था। हमने मुंबई और थाने के लिए भी मेनिफेस्टो तैयार किया थाा। अभी भी आरे को वन क्षेत्र बनाने पर हम अड़े हैं। मेनिफेस्टो जारी करने के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमें क्षेत्रवादी और धर्मनिरपेक्ष कहा जाता था। दशकों पहले हमारे पास भूमि पुत्र का मुद्दा था। अब कांग्रेस और एनसीपी बेकार हो गए हैं, इसलिए वे भूमि पुत्र का मुद्दा उठा रहे हैं।


इसी बैठक में आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारा वचननामा (घोषणा पत्र) काफी रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। अगले पांच साल में अलग अलग योजनाओं जैसे कि बिजली बिल घटाने, 10 रुपये में खाना मुहैया कराने पर कितना खर्च आएगा, इस पर भी घोषणा पत्र में जिक्र किया गया है। ठाकरे ने राम मंदिर के मुद्दे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। क्योंकि प्रदेश में चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू है।


'अल्लाह' लिखी मछली के 5 लाख लगाएं

रिपोर्ट- गुलवेज सिद्दीकी 


यूपी के शामली में एक मछली लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। इस मछली के पेट पर 'अल्‍लाह' लिखा हुआ है और इसी वजह से यह अद्भुत मछली चर्चा का विषय बन गई है।


मछली पर लिखा है 'अल्लाह', देखने को उमड़ी भीड़


शामली। उत्‍तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में एक मछली लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है और बड़ी संख्‍या में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि इस मछली के लिए लोग 5 लाख रुपये देने को भी तैयार हैं। दरअसल, इस मछली के पेट पर 'अल्‍लाह' लिखा हुआ है और इसी वजह से यह अद्भुत मछली चर्चा का विषय बन गई है। कैराना में मछली का पालन करने वाले शबाब अहमद इसे अपने एक्वेरियम में पाल रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि करीब 8 महीने पहले वह इस मछली को लेकर आए थे। एक्वेरियम में जैसे-जैसे यह मछली बड़ी हो रही है, उसके पेट पर पीले रंग में 'अल्‍लाह' लिखा नजर आने लगा है। शादाब ने बताया कि जब से यह मछली उनके घर में आई है, तब से उनके परिवार में काफी तरक्‍की हुई है।



अनोखी मछली देखने के लिए लोगों की भारी भीड़
शबाब ने बताया कि अब इस मछली की लाखों में बोली लगने लगी है। उन्‍होंने कहा, 'शामली के हाजी राशिद खान ने इस मछली की 5 लाख रुपये कीमत लगाई है। हालांकि मैं अभी और ज्‍यादा कीमत लगाए जाने का इंतजार कर रहा हूं।' शबाब कैराना के मोहल्ला आलकला में रहते हैं और इस अनोखी मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। दूर-दूर से लोग इसे देखने आ रहे हैं।


शबाब अहमद ने इस मछली के साथ एक्‍वेरियम में 10 अन्‍य मछलियों को भी रखा है। इस अनोखी मछली से अन्‍य मछलियां काफी छोटी हैं। उन्‍होंने कहा कि अल्‍लाह लिखी मछली कुदरत का करिश्‍मा है। हम इसे और अच्‍छे रेट मिलने पर ही बेचेंगे।


24 को चित्रकूट उपचुनाव की मतगणना

रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के तहत 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। सबसे पहले सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती होगी। उसके बाद साढ़े आठ बजे से कन्ट्रोल यूनिट मशीन से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए महिला कर्मियों को नियुक्त किया गया है। इन कर्मियों को आज जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे चरण में 23 अक्टूबर को मतगणना स्थल पर रिहर्सल कराया जाएगा।


मतगणना का सम्पूर्ण कार्य महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। आज सम्पन्न प्रशिक्षण में मतगणना कर्मियों को मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। मतगणना जगदलपुर के महिला पाॅलीटेक्निक काॅलेज में होगी। मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति के अलावा अन्य कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। मोबाईल फोन भी पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स श्री जीवन लाल शर्मा ने मतगणना के सभी वैधानिक पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाएं जाएंगे। प्रत्येक टेबल में अभ्यर्थियों के अभिकर्ता उपस्थित रह सकते हैं। उन्होंने कन्ट्रोल यूनिट मशीन का डेमो दिखाकर मतगणना की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मशीन में यह देखना जरूरी है कि उसमें क्लोज बटन दबा हो। यदि किसी कन्ट्रोल यूनिट मशीन में पीठासीन अधिकारी द्वारा क्लोज बटन नहीं दबाया गया है, तो इसकी सूचना तत्काल रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को दी जाए। प्रशिक्षण में मतगणना कर्मियों कीे विभिन्न शंकाओं का भी समाधान किया गया।


नेपाल सड़क हादसे में 11मौत,108 घायल

काठमांडू। नेपाल में एक यात्री बस शनिवार को अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा राजधानी काठमांडू जाने वाले राजमार्ग पर हुआ। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 108 जख्मी हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, बस में सवार यात्री दशईं त्योहार मनाकर काठमांडू लौट रहे थे।जिला अधिकारी गोमा देवी चेमजोंग ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। एक घुमावदार मोड़ पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था।


नेपाल में सड़क दुर्घटनाएं आम
नेपाल के राजमार्गों पर दुर्घटना होना आम बात है। राजमार्गों का सही ढंग से रखरखाव नहीं होता। त्योहारों के समय बसों में भीड़ बढ़ने और सड़कें व्यस्त होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। काठमांडू जाने का रास्ता पहाड़ों से होकर गुजरता है। राजमार्ग पर कई घुमावदार मोड़ हैं, इसलिए यह दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील माना जाता है।


करणी सेना ने किया बिग बॉस का विरोध

मुंबई। करणी सेना ने फिल्म 'पद्मावत' और 'मणिकर्णिका' को लेकर खूब बवाल किया था। अब टीवी शो 'बिग बॉस' सीजन 13 का करणी सेना विरोध कर रही है। इसके चलते मुंबई पुलिस ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 लोगों को सलमान खान के घर के बाहर प्रोटेस्ट करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया गया। अब पुलिस विश्व सनातन संघ के जनरल सेक्रेटरी उपदेश राणा को खोज रही है। पुलिस के मुताबिक उपदेश ही इस प्रोटेस्ट को लीड कर रहा है। बता दें, करणी सेना ने इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर को अपनी शिकायत लिखित में दी थी। उन्होंने टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के लिए कहा था कि यह शो हिंदू सभ्यता को भंग कर रहा है। रिएलिटी शो पर आरोप लगाया गया है कि यह शो 'लव जेहाद' फैला रहा है। जावडेकर को लिखे पत्र में आरोप लगाया गया है कि ये शो चीप भाषा और वलगैरेटी से भरा हुआ है, जो कि फैमिली शो में फिट नहीं बैठता।


समुंदर किनारे मिली 5 पाकिस्तानी बोट

कच्छ। गुजरात के कच्‍छ में समुद्र किनारे पांच पाकिस्‍तानी बोट को बरामद किया गया है। BSF की पेट्रोलिंग टीम को हरामी नाला बॉर्डर से पांच पाकिस्तानी फिशिंग बोट बरामद करने में सफलता मिली है।बीएसएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं।


 


कांग्रेस से आप ,आप से कांग्रेस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको की मौजूदगी में ये सदस्यता ग्रहण की। वे पहले शुक्रवार को ही ये सदस्यता ग्रहण करने वाली थीं लेकिन कुछ कारणों से ये नहीं हो सका। बता दें कि लांबा ने एक माह पहले ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया है।


अलका लांबा पहले शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने वाली थीं लेकिन कुछ कारणों से वे कांग्रेस में शामिल नहीं हो सकीं. अलका लांबा दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। अलका लांबा ने कांग्रेस पार्टी के अकबर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की सदस्या ग्रहण की। अलका लांबा ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. अलका लांबा ने कहा कि कांग्रेस सदस्य बनने पर गर्व महसूस कर रही हूं।


चांदनी चौक की पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी(AAP) की पूर्व नेता अलका लांबा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. अलका लांबा ने एक महीने पहले ही AAP से इस्तीफा दे दिया था। अलका ने ट्वीट कर बताया, 'आज कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंच कर दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी श्री पी सी चाको जी, जिला चांदनी चौक अध्यक्ष उस्मान जी, जिला आदर्श नगर अध्यक्ष जिंदल जी व अन्य नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कॉंग्रेस सदस्य बनने पर गर्व मेहसूस कर रही हूं।'



 


विजय हजारे ट्रॉफी में संजू का दोहरा शतक

नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन ने दोहरा शतक जड़कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। केरल और गोवा के बीच खेले जा रहे मैच में संजू ने केरल की ओर से यह पारी खेली। उन्होंने नाबाद 212 रन बनाए, जो विजय हजारे ट्रॉफी के हिस्ट्री का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर हैं उन्होंने केवी कुशाल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। उन्होंने 202 रन बनाए थे, जो इस टूर्नामेंट का अभी तक का सबसे अधिक स्कोर था।


पहली ग्रेजुएट ऑनर्स भारतीय महिला

गूगल ने आज कामिनी राय के 155वें जन्म दिन पर उनका डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। इस डूडल से साफ जाहिर हो रहा है कि कामिनी राय ने वैसा काम किया था जिसका हजारों महिलाओं पर असर पड़ा था।


आखिर कौन थीं कामिनी राय और क्या काम किया था उन्होंने, जानते हैं आप?


12 अक्टूबर, 1864 को तत्कालीन बंगाल के बेकरगंज जिले में जन्मी कामिनी राय एक कवियत्री थीं और समाजसेविका थीं। लेकिन ख़ास बात यह है कि ब्रिटिश काल के भारत में वह ग्रेजुएट ऑनर्स की डिग्री हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला थीं। ये हिस्सा अब बांग्लादेश में पड़ता है।


कामिनी राय ने संस्कृत में ऑनर्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किया था। कोलकाता यूनिवर्सिटी के बेथुन कॉलजे से 1886 में ग्रेजुएट होने के बाद उन्हें वहीं पढ़ाने की नौकरी मिल गई थी। लेकिन महिलाओं के अधिकार से लिखी उनकी कविताओं ने उनकी पहचान का दायरा बढ़ाया।


कामिनी राय अमूमन कहा करती थीं, महिलाओं को क्यों अपने घरों में कैद रहना चाहिए।


उन्होंने बंगाली महिलाओं को बंगाली लेगिसलेटिव काउंसिल में पहली बार 1926 में वोट दिलाने की लड़ाई में भी हिस्सा लिया था। राजनीतिक तौर पर वे बेहद सक्रिय थीं। जीवन के अंतिम सालों में कामिनी राय तब के बिहार के हजारीबाग में जिले में रहने आ गई थीं, जहां 1933 में उनका निधन हुआ था।


जिले में औषधियों का क्रय-विक्रय बंद

कोण्डागांव जिले के किसी भी हाट बाजार में औषधियों का क्रय-विक्रय नहीं किया जा सकेगा


कोण्डागांव। कोण्डागांव जिला यू तो अनमोल, प्राकृतिक जड़ी-बुटियों की सम्पदा से परिपूर्ण जिला है। इन्हीं जड़ी-बुटियों की धरोहर को सहेजने एवं उन्हें विलुप्त होने से बचाने लिए जिला प्रशासन द्वारा पहली बार बड़ा कदम उठाया गया है। चूंकि जिले की विलुप्त हो रही जड़ी-बुटियों जैसे भुई भेलवा, जड़ी, चिनहुर जड़ी, अन्नंत मूल, सर्पगंधा, मैदाछाल, सतावरी, पैंग, ज्यौतिषमति फल, कोरियाछाल, रसना, जैसी विभिन्न प्रकार की औषधि पौधो को कथित बिचौलियों एवं व्यापारियों द्वारा खनन करके अथवा मंगाकर खरीदा जा रहा है, फलस्वरुप इन पौधो के अंधाधुंध दोहन से इनका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।


इसे देखते हुए जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर 2019 से कोण्डागांव जिले के किसी भी हाट बाजार में उपरोक्त औषधियों का क्रय-विक्रय नहीं किया जा सकेगा। परन्तु जिले के परम्परागत एवं मान्यता प्राप्त प्रशिक्षित वैद्यो द्वारा आमजनो के उपचार करने हेतु वन अधिकार समिति से अनुमति प्राप्त कर भुई भेलवा, जड़ी, चिनहुर जड़ी, अन्नंत मूल, सर्पगंधा, मैदाछाल, सतावरी, पैंग, ज्यौतिषमति फल, कोरियाछाल, रसना का उपयोग किया जा सकेगा। इसके लिए संपूर्ण कोण्डागांव जिले में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (2) एक पक्षीय प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिया गया है।


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...