मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

सितारों ने दी विजयदशमी की शुभकामना

दशहरा 2019- अमिताभ बच्चन, सारा अली खान, अक्षय कुमार और अन्य सितारों ने दीं शुभकामनाएं


मुबंई। आज पूरे देश में दशहरे के त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पीएम मोदी से लेकर खेल जगह व बॉलीवुड सितारों ने अपने-अपने अंदाज में देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी है। इस कड़ी में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, खिलाड़ी अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, सारा अली खान, अर्जुन कपूर, सोनाली बेंद्रे, तापसी पन्नू, करण जौहर, जूही चावला, निमरत कौर, तमन्नाह भाटिया और काजल अग्रवाल जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं ।


बिग बी ने टि्वटर पर एक कोलाज साझा किया है। जिसमें उनकी एक तस्वीर भी थी और उन्होंने लिखा- "दशहरा व विजय दशमी की बधाई ,सुख शांति सम्मृद्धि की दुहाई ,  
स्नेह आदर। " जबकि अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि "सभी को खुश दशहरा। आशा है कि इस त्योहारी सीजन में बहुत सारी समृद्धि और खुशी आए।


सारा अली खान ने अपनी, अपनी मां अमृता सिंह और उनके भाई इब्राहिम अली खान की एक तस्वीर साझा की और लिखा "सभी को दशहरे की शुभकामनाएं। आप के अंदर और आपके आस-पास की बुराई का रावण के पुतलों की तरह विनाश हो।"अनुष्का शर्मा ने अपनी इच्छा को सरल और मधुर रखा और लिखा- "हैप्पी दशहरा। चलो विजय और अच्छाई की भावना का जश्न मनाएं! यह शुभ दिन आपके और आपके परिवार के लिए खुशी और समृद्धि लाए।


अर्जुन कपूर ने अपने प्रशंसकों के लिए "समृद्धि और खुशी से भरा वर्ष" की कामना की और ट्वीट किया- "इस दशहरे, आइए हम अपने भीतर की बुराई को नष्ट करें और एक उज्जवल वर्ष की आशा करें। सभी को समृद्धि और खुशियों से भरा वर्ष की शुभकामनाएं। शुभ दशहरा!"


एके-207, एक मिनट में 600 गोलियां

अमेठी। रक्षा उद्योग के क्षेत्र में तेजी से उभरते यूपी के अमेठी जिले में जल्द ही दुनिया की सबसे घातक राइफलों में शुमार एके-203 का निर्माण शुरू हो जाएगा। 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत अमेठी राइफल फैक्ट्री में 6.7 लाख क्लाशनिकोव राइफलों का निर्माण किया जाएगा। सेना तकनीकी शर्तों को मंजूरी देने जा रही है और अगले महीने तक व्यावसायिक बोली दाखिल कर दी जाएगी। इसके बाद अमेठी फैक्ट्री में राइफलों के निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इंडो-रसियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड जॉइंट वेंचर के साथ एके 203 राइफलों को बनाने का करार होगा। बता दें कि इस साल मार्च में अमेठी की फैक्ट्री का औपचारिक उद्घाटन हुआ था लेकिन अभी राइफल बनाने का ऑर्डर नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि रूस इस अत्याधुनिक राइफल की पूरी तकनीक भारत को ट्रांसफर करेगा। प्रारंभिक चरण में सेना के लिए 6.7 लाख राइफलें बनाई जाएंगी। इसके बाद अद्र्धसैनिक बलों को भी यह राइफल दी जा सकती है। इससे राइफलों की कुल संख्या 7.5 लाख को पार कर सकती है। ऐसी योजना है कि एक लाख राइफलों के जरूरी उपकरणों को रूस से लाया जाएगा और इसके बाद इसे भारत में ही बनाया जाएगा। अमेठी फैक्ट्री में इस राइफल को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। सेना के एक मेजर जनरल को इस पूरे प्रॉजेक्ट का हेड बनाया गया है। बताया जा रहा है कि एक एके-203 राइफल करीब 1000 डॉलर की पड़ेगी। रूस निर्मित एके-203 राइफल दुनिया की सबसे आधुनिक और घातक राइफलों में से एक है। इसके आने पर सेना को अक्सर जाम होने वाली इंसास राइफलों से मुक्ति मिल जाएगी। एके-203 बेहद हल्की और छोटी है जिससे इसे ले जाना आसान है। इसमें 7.62 एमएम की गोलियों का इस्तेमाल किया जाता है। यह राइफल एक मिनट में 600 गोलियां या एक सेकंड में 10 गोलियां दाग सकती है। इसे ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक दोनों ही मोड पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मारक क्षमता 400 मीटर है। सुरक्षाबलों को दी जाने वाली इस राइफल को पूरी तरह से लोड किए जाने के बाद कुल वजन 4 किलोग्राम के आसपास होगा।


आस्था के नाम पर जनसामान्य को लूटा

आस्था के नाम पर की गयी लाखों की लूट
जुबां बंद करने अधिकारियों को बांटे पास
रायगढ़। कल रात डांडिया नाईट के नाम पर  टी. वी. कलाकार को बुलाकर शहर के थ्री स्टार होटल ट्रिनीटी ग्रेड ने लाखो की लूट खसोट की 500 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ खाने पीने का समान प्रिंट रेट से भी ऊंची दरों पर बेचें गयें। 25 रुपये में मिलने वाले कोल्ड ड्रींक के 40 से 45 रुपये वसूले गये। इसी तरह 40 से 50 रुपये की  कुकीज को  140 से 150 रुपये में बेचा गया खाने पीने के सभी समानों के दुगने से तीगुने दाम वसूलने के अरोप लगाये जा रहें हैं। जिसके लिये बकायदा आयकर, आबकारी व प्रशासनिक अधिकारियों को मुफ्त पास बांटे गये। ताकी इस बंदरलूट पर उनकी जुंबान को बंद रखा जा सकें  बडे़ अधिकारियों की उपस्थिती में की गयी इस तरह मनोरंजन के नाम पर लोगों से लाखो की सार्वजनिक लूट का अधिकार किसी को भी नहीं दिया जा सकता। लेकिन कल रात सारे नियम कायदों को ताक पर रख कर सरकार व प्रशासन की नाक के नीचे खुले आम लोगों की जेबें काटी गयी और पूरा प्रशासन मूक दर्शक बना इस लूट के खेल को देखता रहा उसने होटल प्रबंधन पर कोई कार्यवाही करने की बजायें टी.वी.कलाकार के साथ ठुमके लागाने को ज्यादा तबज्जो दी।ऐसा पहली बार नहीं हुआ। इसके पहले भी हर साल इस प्रकार के आयोजन होते रहें हैं। जिसके लिये सुनियोजित तरिकें से योजना बनाकर लूट के खेल को अंजाम दिया जाता हैं। बकायदा पहले फ्री पास देकर लोगों का मुंह बदं कियें जातें हैं ताकी 'लूट के इस खेल' को लेकर 'सबकी' बोलती बंद रहें। जिसके लिये लोगों को विश्वास दिलाया गया। पूरा शहर इस अयोजन का लुफ्त उठा सकेगाा। लेकिन प्रवेश पर 500 रुपये का शुल्क लगाये जाने से एक बडे़ तबकें की भावनायें आहत हुयी और वह  कार्यक्रम में शामिल होनें से महरुम हो गयेंं। खैर यह तो जगजाहिर हैं कि इस प्रकार के आयोजनों का ऐंजेडा पैसा कमाना ही होता हैं। करोड़ो का होटल कोई जनसेवा के लिये तो खोलेगा नहीं निश्चित रुप से इसके पीछे, उसका एक व्यवसायिक उदेश्य होगा और इस प्रकार के आयोजन भी इससे केसे अछूते  रह सकते हैं। 
---------------------------------------
ट्रिनीटी डायरेक्टर का वर्सन
----------------------------------------
होटल ट्रिनीटी ग्रेड के डायरेक्टर शरणदीप सलूजा का इस संबध में कहना हैं की यह सभी आरोप बेबुनियाद हैं। यदि कोई धार्मिक मूवी होगी तो उसकी भी टिकिट लगती हैं। फ्री में नहीं दिखायी जाती मिडीया को सकारात्मक सोच रखनी चाहिये। इस प्रकार टांग खिचाई होगी तो शहर में आयोजन बंद हो जायेगें। कल के आयोजन की लोगों ने प्रशंसा की हैं। वे यह नहीं बता सकते की आयोजन की अनुमति किससे ली गयी। लेकिन सभी प्रकार के परमिशन लिये गये हैं। खाने के रेट अन्य स्थानों से कम थे और क्वालिटी बेहतर थी। उन्होनें स्विकार किया की दो दिन के लिये प्रवेश शुल्क के रुप में  500 रुपये प्रति व्यक्ति लिये गयेे। प्रिंट रेट से अधिक रेट लेने पर वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकें।
 रमेश पत्रकार 


24 हजार गायत्री जाप, लघु साधना संपूर्ण

बागपत,बड़ौत। विजय दशमी के अवसर पर कल्याण भारती सेवा संस्थान के कार्यालय आजाद नगर बड़ौत पर संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी द्वारा, 24 हजार गायत्री जाप लघु साधना का पुर्ण आहुति यज्ञ का आयोजन कर साधना को पूर्ण किया गया। यज का आयोजन आचर्य श्री रामपाल जी के सानिध्य में सम्पूर्ण किया गया। 9 दिवसीय गायत्री जप साधना का अनुष्ठान गोपी चन्द सैनी द्वारा नवरात्रों में प्रारम्भ किया गया था। और कार्यक्रम में संस्थान की ओर से निशुल्क भजन कीर्तन के आयोजन हेतु श्री हरि संकीर्तन मण्डल बड़ौत का गठन मुख्य रूप से किया गया। जो इच्छुक परिजनों के आवास पर श्री हरि किर्तन के आयोजन हेतु तत्‍पर रहेगा। संस्थान की ओर से श्री हरि कीर्तन के निशुल्क आयोजन का मुख्य दायीत्व संस्थान की सदस्या श्रीमति नेमवती को दिया गया।


कार्यक्रम में शोमदत, श्री हरबीर सिंह, अनिल कुमार, गौरव कुमार, श्रीमति सुमित्रा, शकुंतला, सुनीता, चन्द्र प्रभा, प्रतीक्षा उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति सहयोगी रहे।


पुतला दहन करने द्वारका पहुंचे पीएम

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां पर 107 फीट रावण के पुतले का दहन करेंगे। प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार लालकिले की रामलीला से दूर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला में शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी के आने के चलते इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस को 5 दिन पहले ही प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी।


एक पल नहीं जाएगी यूपी की बिजली ?

लखनऊ। इस बार त्यौहारों पर शहरों के साथ गांवों में भी पूरी बिजली मिलेगी। त्यौहारों के लिए यूपी पावर कारपोरेशन ने अतिरिक्त बिजली आपूर्ति के इंतजाम किए है। दशहरा से लेकर दीपावली तक गांवों में पर्याप्त बिजली देने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए कॉरपोरेशन ने शेड्यूल जारी किया है। इस दौरान स्थानीय फाल्ट या ब्रेकडाउन अधिक न हों इसके लिए स्थानीय अधिकारियों को पहले से तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया। गैंग की संख्या अधिक रखने और सभी जरूरी उपकरणों का इंतजाम पहले से करने के लिए कहा गया है।


पिछले दिनों बारिश के बाद बिजली की मांग काफी नीचे चली गई थी। लेकिन अब एक बार फिर डिमांड 15 से 16 हजार मेगावाट के बीच पहुंच गई है। यूपी के प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने बताया है कि पूरे प्रदेश में बिना रुकावट के बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। सभी जनपदों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बचाया कि अगर बिजली आपूर्ति में बाधा की कोई शिकायत आती है तो उसे तुरंत दूर करने का प्रयास किया जाएगा। ब्रेकडाउन भी जल्द से जल्द ठीक करने के लिए कहा गया है।


अजय को बनाया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने की कसरत में जुटी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लंबी कसरत के बाद नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल करते हुए अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है और राज बब्बर की छुट्टी कर दी गई है। अजय कुमार लल्लू मौजूदा वक्त में कुशीनगर जिले की तमकुहीराज विधानसभा सीट से विधायक हैं।
यूपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, 12 महासचिव और 24 सचिव भी बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी घोषित होने के साथ ही 18 वरिष्ठ नेताओं की एक सलाहकार समिति भी गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता खुद प्रियंका गांधी करेंगी। इसके अलावा एक 8 सदस्यों का स्ट्रेटिजी ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें तेज-तर्रार अनुभवशाली नेताओं को रखा गया है।
2019 के लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही यूपी कांग्रेस में सर्जरी की ख़बरें आ रही थीं, प्रियंका गांधी ने मैराथन बैठकों के बाद नई टीम तैयार की और अब औपचारिक ऐलान किया गया है। नई कार्यकारिणी के सामने सबसे पहली चुनौती 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना है। उसके बाद संगठन की मजबूती और खुद को विपक्षियों में नंबर वन साबित करने की भी चुनौती होगी।
प्रियंका गांधी ने 2022 में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश की सत्ता तक पहुंचाने का दावा किया है, लिहाजा नई टीम भी उसके आधार पर ही तैयार की गई है। अब सवाल इसी बात का है कि क्या अजय कुमार लल्लू प्रियंका गांधी की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे? क्या यूपी कांग्रेस की नई टीम जनता के बीच पकड़ बना पाएगी? क्या यूपी कांग्रेस के नए पदाधिकारी हर जिले, हर विधानसभा में संगठन को मजबूत कर पाएंगे?


मोहन भागवत ने किया शस्त्र-पूजन

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय नागपुर में विजयादशमी उत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सुबह 7.40 पर शस्त्र पूजन किया. इससे पहले कार्यक्रम का प्रारंभ पथसंचलन सें हुआ. संघ के विजयादशमी  उत्सव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए. इस वर्ष के कार्यक्रम में शिव नाडर, अध्यक्ष एवं संस्थापक HCL, मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. थोड़ी देर में सरसंघचालक मोहन भागवत संबोधित करेंगे. 
RSS पर महापुरुषों के वचन
'RSS के सामाजिक कार्यों में मैं राष्ट्रहित देख रहा हूं. व्यक्तिगत चरित्र ध्येय के प्रति प्रतिबद्धता है, इस कार्य में आपको सफलता न मिलने का प्रश्न ही नहीं उठता'
'समाज को संगठित करने में संघ का बताया हुआ मार्ग सही है पर मैं राजनीति के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ चुका हूं. इस समय आपके साथ चलना संभव नहीं है. क्षमा करें.'
'लोग मुझे Royal Beggar कहकर बुलाते हैं. अगर आप चाहे तो, मैं संघ के लिए धन जुटाऊंगा.' मदन मोहन मालवीय
'मुझे आश्चर्य होता है यह देखकर कि यहां पर स्वयंसेवक किसी भी प्रकार के भेदभाव के बिना, किसी दूसरे की जाति जाने बगैर परस्पर भाईचारे से रह रहे हैं.' डॉ. भीमराव आंबेडकर
'आरएसएस के ऊपर दंगा और दहशतगर्दी का आरोप हैं, ये बिल्‍कुल बेबुनियाद है. परस्पर प्रेम, सौहार्द, संगठन ऐसे विचार, मुसलमानों को संघ से सीखना चाहिए.'डॉ. जाकिर हुसैन
"मैं संघ का समर्थक हूं. अनुशासन, देशभक्ति और समाज सेवा के लिए यह संगठन जाना जाता है."दलाई लामा
'मेरी पार्टी का संघ के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन जब देश संकट में हो तो हम सबको एकजुट होकर काम करना चाहिए ' पंडित जवाहर लाल नेहरू
संघ के स्वयंसेवकों की देशभक्ति किसी प्रधानमंत्री से कम नहीं है ।


अगर जनसंघ फासीवादी है तो मैं भी फासीवादी हूं. जय प्रकाश नारायण 


संघ की स्थापना में कांग्रेस का रोल !
-संघ के संस्थापक डॉक्टर के बी हेडगेवार कांग्रेस के नेता बी एस मूंजे के शिष्य थे।
-बी एस मूंजे, बाल गंगाधर तिलक के समर्थक कांग्रेसी नेता थे।
-तिलक के निधन के बाद उनके समर्थक कांग्रेस में किनारे किए जाने लगे।
-महात्मा गांधी ने मुस्लिमों के ख़िलाफ़त आंदोलन के समर्थन का एलान किया।
-तब हिंदुओं को एकजुट करने के लिए डॉक्टर हेडगेवार ने RSS की स्थापना की।


RSS मुस्लिमों के लिए क्या कर रहा है ?  
मुस्लिमों को साथ जोड़ने के लिए संघ ने एक संगठन बनाया
साल 2002 में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का गठन हुआ।
संघ मुस्लिमों में आधुनिकता का प्रचार प्रसार चाहता है।
मदरसे का आधुनिकीकरण संघ के एजेंडे में ऊपर है।
संघ मुस्लिमों में धार्मिक कट्टरता का विरोध करता है।
RSS इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मुस्लिमों को जागरुक करता है।
RSS ने ट्रिपल तलाक़ खत्म करने की वकालत की थी।


पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह ने छोड़ी कांग्रेश

राणा ओबराय
पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह ने छोड़ी कांग्रेस



हिसार। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व में मंत्री रहे प्रोफेसर संपत सिंह ने आज आखिरकार कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। प्रोफेसर संपत सिंह नलवा हलके से अपनी टिकट काटे जाने पर नाराज चल रहे थे और आज प्रेस वार्ता कर इस बारे में घोषणा की। संपत सिंह ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए। साथ ही खुलासा किया कि किस तरीके से टिकटों को बेचा गया या फिर आपस में बंदरबांट की गई।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शामिल संपत सिंह ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। संपत सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ गिने चुने नेताओं ने एक तरीके से पार्टी पर कब्जा कर लिया है और मात्र सात चेहरों ने 90 सीटों का आपस में बांटकर निर्णय लिया है। साथ ही संपत सिंह का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी दर्द छलका और उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब ने हिसार जिले की सात विधानसभा में से किसी भी सीट पर पैरवी नहीं की और उन्हें इसके चलते टिकट से मरहूम रहना पड़ा।


संपत सिंह ने कांग्रेस के बड़े नेता कुलदीप बिश्नोई पर भी निशाना साधा और कहा कि यह परिवार हमेशा से ही मुझ पर अत्याचार करता रहा है। संपत सिंह ने कहा कि 1993 में मुख्यमंत्री रहते हुए स्वर्गीय भजनलाल ने उन पर छापेमार कार्यवाही करवाई और साथ ही मुकदमे दर्ज करने का काम किया जिससे उन्हें सालों तक अदालतों के चक्कर काटने पड़े। संपत सिंह ने कुलदीप बिश्नोई पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्हें झूठा भी करार दिया और कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने स्वयं मुझे सामने बैठा कर कहा था कि मैं आपकी टिकट की जोरदार तरीके से पैरवी करूंगा, लेकिन कुलदीप बिश्नोई अपनी बातों से मुकरते हुए नज़र आए।


प्रोफेसर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में सालों से काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस बार निराशा हाथ लगी है और एक तरीके से सांठगांठ कर बड़े और दिग्गज नेताओं की टिकटें काटने का काम किया है। संपत सिंह ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के चलते उनकी टिकट कटी है और मैं अब आदमपुर हलके में अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार करूंगा और कुलदीप बिश्नोई को हराने का काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नलवा और फतेहाबाद हल्के में भी कुलदीप बिश्नोई के चहेते उम्मीदवारों को हराने का काम किया जाएगा। नलवा हलके से कांग्रेस प्रत्याशी रणधीर पनिहार को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी हार पहले से ही निश्चित थी लेकिन हम जमानत जब्त करवाने का काम करेंगे।


कल रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रोफेसर संपत सिंह ने कहा कि यह गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है और उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जब मैं दिल्ली से वापस आ रहा था और मात्र कुछ समय टॉयलेट यूज़ करने के लिए रेस्ट हाउस में रुका था लेकिन मुझे नहीं पता था कि भारतीय जनता पार्टी का पहले से कोई कार्यक्रम पर है और उसमें मुख्यमंत्री जी आए हैं। संपत सिंह ने कहा कि औपचारिक तौर पर मेरी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हुई थी लेकिन इस तरीके की चर्चाएं बिल्कुल गलत है कि मैं पार्टी ज्वाइन करने गया था और  शर्तों पर सहमति नहीं बनी।


जेजेपी की टिकट को लेकर उड़ी अफवाहों पर विराम लगाते हुए संपत सिंह ने कहा कि जेजेपी समेत कई पार्टियों के ऑफर उन्हें आए थे लेकिन परिवार से सलाह मशवरा कर विनम्रता पूर्वक उन्हें मना कर दिया गया था। उन्होंने साफ किया कि मैंने किसी भी तरीके से उनकी टिकट पर चुनाव लड़ने की हामी नहीं भरी थी। आगामी राजनैतिक निर्णय पर बोलते हुए प्रोफेसर संपत सिंह ने कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से सलाह मशवरा कर रहे हैं और जल्द ही इस बारे में घोषणा कर दी जाएगी।


नेपाल चीन से करेगा खास समझौता

नेपाल करने वाला है चीन के साथ खास समझौता


काठमांडू। 06 जुलाई को तिब्बती धर्म गुरू और 14वें दलाई लामा तेनजिंग ग्यात्सो का 84वां जन्मदिन पूरी दुनिया में मनाया गया, लेकिन नेपाल ने वहां रह रहे तिब्बती निर्वासितों को उनका जन्मदिन नहीं मनाने का आदेश जारी कर दिया। नेपाल पर चीन का प्रभाव किस कदर बढ़ रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।


नेपाल अपने नए दोस्त चीन को नाराज नहीं करना चाहता है, वह भी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पहले नेपाल दौरे से ठीक पहले। वहीं अब चीन ने नेपाल के साथ ऐसी संधि करने जा रहा है, जिसके बाद वहां तिब्बितयों का रहना मुश्किल हो जाएगा। नेपाल में तकरीबन 20 हजार निर्वासित तिब्बती शरणार्थी रहते हैं और लगातार चीन के खिलाफ काठमांडू में प्रदर्शन करते रहते हैं। वहीं अक्टूबर के मध्य में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पहला नेपाल दौरा है।


हालांकि इससे पहले जिनपिंग दो दिवसीय भारत की यात्रा पर रहेंगे, जहां केरल के मल्लापुरम में प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग के बीच द्वपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी। जिसके बाद चीनी राष्ट्रपति नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। किसी चीनी राष्ट्रपति की 23 साल बाद नेपाल की यात्रा होगी, इससे पहले 1996 में झियांग झेमिन ने नेपाल की यात्रा की थी। वहीं 2012 में चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ नेपाल गए थे।


पाकिस्तान मे प्याज सौ रुपए पार

पाकिस्तान में प्याज का दाम 100 रुपये किलो तक पहुंचा


इस्लामाबाद। प्याज का दाम पाकिस्तान में लोगों की आंखों में आंसू ले आया है। इसकी कीमत यहां सौ रुपये किलो तक पहुंच गई है। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित विभाग और व्यापार मंत्रालय की गलत नीतियों के कारण पाकिस्तान में प्याज का दाम नब्बे से सौ रुपये किलो तक पहुंच गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बारिश से बलोचिस्तान और सिंध में प्याज की फसलों को काफी नुकसान पहुंचने के बावजूद इनका निर्यात पहले की ही तरह जारी है। एक तरफ देसी प्याज बाहर भेजा जा रहा है जबकि स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए अफगानिस्तान और ईरान का प्याज देश के बाजारों में बिक रहा था।


रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज के व्यापारियों का कहना है कि अब इन देशों से प्याज का आयात रोक दिया गया है जबकि देसी प्याज का निर्यात धड़ल्ले से जारी है। नतीजा यह हुआ है कि प्याज का दाम, जो पहले से ही अधिक चल रहा था, बीस रुपये प्रति किलो तक बढ़ गया और एक किलो प्याज की कीमत सौ रुपये तक जा पहुंची।


पुलिस-पब्लिक मे सामजस को प्राथमिकता

पुलिस पब्लिक के मधुर संबंध पुलिस को बेहतर परिणाम देने में सहायक एवं सार्थक:एस पी देहात नेपाल सिंह


याद रहेगा आलोक शर्मा का बेहतरीन कार्यकाल


तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद को अपराध की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है इस जिले को कभी अपराध की नगरी तो कभी अपराध की जननी कभी क्राइम कैपिटल भी कहा जाता है यहां के अपराध को मीडिया में भी कुछ ज्यादा तूल दिया जाता है तूल देने की विषय पर कई पुलिस अधिकारी अपनी सहमति भी जता चुके हैं तथा मुजफ्फरनगर में अपराध कोई नई चीज नहीं है बरसों से अपराध और पुलिस का खेल चलता रहा है लेकिन जनता के साथ मिलजुल कर काम हो तो पुलिस के लिए सोने पर सुहागा साबित होता है।जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस अधीक्षक देहात के पद पर नवीन तैनाती की गई है आलोक शर्मा के स्थान पर अब नेपाल सिंह को लाया गया है आलोक शर्मा अपनी बेहतर सेवा के चलते जिले में काफी लोकप्रिय रहे तथा व्यवहार कुशल भी माने जाते थे उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा तथा आलोक शर्मा ने अपने व्यवहार से सभी लोगों के दिलो पर एक छाप छोड़ी, अब उनकी जगह नेपाल सिंह को लाया गया है जो पूर्व में अपनी सेवाएं दे चुके हैं जब शामली जनपद अलग नहीं हुआ था मुजफ्फरनगर में था शामली में सी ओ के पद पर रहकर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं अब वह मुजफ्फरनगर में एस पी देहात के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं नेपाल सिंह एक बहुत ही जुझारू और मेहनती अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं उनका स्पष्ट कहना है कि बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा उन्हीं के अंदाज में पुलिस उन को करारा जवाब देगी पुलिस ऐसा कर भी रही है उन्होंने कहा कि जिले में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस शानदार ढंग से काम कर रही है और निरंतर करती रहेगी उन्होंने कहा कि देहात क्षेत्र के सभी थानों का अवलोकन कर रहा हूं और सूचीबद्ध बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा घेरा घेरा कर दौड़ा दौड़ा कर उनको उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ जनता के संबंध जितने मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे उसका परिणाम उतना ही सार्थक आएगा क्योंकि आज का दौर वह दौर है जहां पुलिस और पब्लिक को मिलकर एक साथ काम करना होता है और उसी के परिणाम स्वरूप बदमाशों का सफाया भी हो रहा है इसमें जनता का हर प्रकार का समर्थन पुलिस को प्राप्त है। वैसे एसपी देहात नेपाल सिंह व्यवहार कुशलता के धनी माने जाते हैं और सभी की समस्याओं को सुनते हैं और उनका निस्तारण करते हैं काम करने वाले अधिकारी प्रतीत होते हैं वहीं दूसरी और अपराध के लिए बदनाम इस जिले में कितना काम करेंगे और कैसे करेंगे यह तो कभी नहीं कहा जा सकता लेकिन आशा की जाती है कि वह एक बेहतर पुलिस अधिकारी साबित होगा।


नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...