सोमवार, 30 सितंबर 2019

भारी बारिश से नदियों ने बदले रास्ते

कोरबा। बीते 48 घंटो की बारिश जिलेभर के लिए आफत साबित हुई है। जिले का ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां जनजीवन प्रभावित न हुआ हो। बारिश ने आबादी क्षेत्रो के साथ ही खदान इलाको में भी भारी तबाही मचाई है। आलम यह है की बिलासपुर से कटघोरा का जोड़ने वाला मुनगाडीह का पुल धराशाई हो गया। लेकिन तबाही का यह सिलसिला इससे पहले दीपका क्षेत्र में नजारा आया।


भारी बारिश से उफान पर बह रही लीलागर नदी ने अपनी दशा ही बदल दी जिससे नदी का पानी दीपका खदान में प्रवेश कर गया। नदी की धार खदान में समाहित होने से देखते ही देखते कोयला उत्पादन क्षेत्र का एक फेस भर गया।खदान में काम कर रही करोड़ों रुपये के सावेल, डंपर, ड्रिल समेत अन्य मशीन डूब गए। प्रबंधन ने तत्काल रेस्क्यू कर यहां काम कर तीन कर्मचारियों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला, खदान में उत्पादन ठप हो गया है। मूसलाधार बारिश से हदसेव भी प्रचंड होइ चुकी है। बांगो डैम प्रबंधन यहाँ के कई गेट खोलने की तैयारी में है। दूसरी तरफ दरी बराज के दो गेट पहले ही खोले जा चुके है। इसी तरह कोरबा की छोटी सभी नदिया बौराई हुई है। राहत और बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है।


आमरण अनशन कर रहे छात्रों को हटाया

छात्र संघ की र्नसरी को कुचलने के लिए दमनात्मक व्यव्हार कर रही योगी की पुलिस


कृष्णमूर्ति सिंह यादव


प्रयागराज। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर आमरण अनशन कर रहे छात्र नेताओं को आज सुबह पुलिस ने लाठी के बल पर अनशन तुड़वा कर और जबरन गाड़ियों पर लाद ले गए और स्वरूप रानी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। उक्त घटना को सुनकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे श्री कृष्ण मूर्ति सिंह यादव उनके साथ जिला महासचिव श्री दूधनाथ पटेल नाटे चौधरी डॉक्टर देवी सिंह पटेल सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचकर सभी छात्र नेताओं का हालचाल जाना और उक्त घटना की घोर निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं को जिस तरीके से बर्बरता पूर्वक लाठी के बल पर उन्हें प्रताड़ित किया गया है। यह घोर निंदनीय है। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर आमरण अनशन कर रहे छात्र नेताओं को आज सुबह पुलिस ने लाठी के बल पर अनशन तुड़वा कर और जबरन गाड़ियों पर लाद ले गए। स्वरूप रानी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे छात्र नेताओं को जिस तरीके से बर्बरता पूर्वक लाठी के बल पर उन्हें प्रताड़ित किया गया है। यह घोर निंदनीय है। गिरफ्तार छात्र नेताओं में प्रमुख रूप से निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष उदय यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव, निवर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, अविनाश विद्यार्थी, अजय यादव, सम्राट दुर्गेश सिंह,भूपेन्द्र सिंह यादव,शिवम सिंह,सत्यम सिंह सनी तथा पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा, आदि प्रमुख हैं।स्वरुपरानी अस्पताल जाकर दमन का शिकार बने छात्रों का हाल चाल जानने कृष्णमुर्ति सिंह यादव,दूधनाथ पटेल,नाटे चौधरी,सै०मो०अस्करी आदि पहुचे और बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की घोर निन्दा की।


नई मिनी एसयूवी,6 कलर्स में उपलब्ध

नईदिल्ली। 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ Maruti suzuki ने नई मिनी एसयूवी S-Presso को भारत में लॉन्च कर दिया है।  इसमें 4 वेरियंट मिलेंगे जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 3.69 हजार रुपये से शुरू होती है। यह 6 कलर्स में उपलब्ध है। मारुति एस प्रेसो 4 वेरियंट में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। कार में 10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। मारुति की इस छोटी एसयूवी की टक्कर रेनॉ क्विड से होगी।


मारुति एस-प्रेसो (Maruti Suzuki S-presso) में 1.0 3-सिलेंडर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। साइज की बात करें तो यह कार रेनो क्विड से ज्यादा ऊंची है, हालांकि लंबाई, चौड़ाई व्हीलबेस के मोर्चे पर यह क्विड से छोटी होगी। इस में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेंट्रल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ऑरेंज बैकलाइटिंग के साथ) जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर जैसे फीचर मिलेंगे।


नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस सख्त

लुधियाना। डीजीपी पंजाब और एआईजी एसटीएफ श्री सनेहदीप शर्मा के दिशनिर्देशों पर नशे के खिलाफ़ और नशा तस्करो पर कड़ी कारवाई के चलते एसटीएफ टीम के इस्पेक्टर हरबंस सिंह की अगुवाई के अंदर गहिलेवाल रोड टी प्वाइंट नंदा कॉलोनी बस्ती जोधेवाल पर गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल नाकाबंदी के दौरान टीवीएस स्कूटी सवार दो व्यक्तियो से 712 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपियों की पहचान फिरोज़ आलम और नरेश कुमार न्यू सिमला कॉलोनी बस्ती जोधेवाल लुधियाना के रूप में हुई। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले करीब 1 साल से हेरोइन बेचने का गैर कानूनी धंधा करते थे। उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि दो आरोपी नंदा कॉलोनी में नशे की सप्लाई देने के लिए आ रहे हैं जब नाकाबंदी के दौरान चैकिंग की तो आरोपियों से 712 ग्राम हेरोइन के इलावा एक इलेक्ट्रॉनिक वजन नापने वाली मशीन और 90 प्लास्टिक के छोटे लिफाफे बरामद हुए। इंस्पैक्टर हरबंस सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ थाना एसटीएफ मोहाली में मामला दर्ज कर और आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद और बड़े खुलासे हो सकते। अनुमान है कि पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3:30 करोड़ के आसपास है।


मानव तस्कर गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

लड़कियों की तस्करी एवं फर्जी शादी कराने वाले गिरोह के ग्याहर सदस्य गिरफ्तार


प्रयागराज। खुल्दाबाद एवं अपराध शाखा की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार दोपहर अन्तर्राज्जीय लड़कियों की तस्करी एवं फर्जी बाल विवाह और शादी करके लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं समेत ग्यारह सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से दो अपृहता तथा अन्य कई फर्जी दस्तावेज बरामद किया है। 
   उक्त जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गिरोह के सदस्यों में सिमरन पत्नी जानू सोनकर निवासी हिम्मतगंज खुल्दाबाद प्रयागराज, सोनी उर्फ स्नेहा पाण्डेय पुत्री नीरज पाण्डेय निवासी लोकनाथ चैराहा थाना कोतवाली प्रयागराज, नीतू साहू पत्नी शिव बाबू साहू निवासी काशीराम कालोनी एडीए कालोनी नैनी प्रयागराज और प्रदीप कुमार पुत्र भगवती दीन निवासी आनन्द नगर थाना नैनी प्रयागराज, जानू सोनकर निवासी हिम्मतगंज थाना खुल्दाबाद, डब्लू साहू पुत्र गम्भीर निवासी चाटवली गली नया पुरवा थाना करेली प्रयागराज, अमित कुमार पुत्र श्यामलाल निवासी दनामण्डी गोकुण्डा थाना चन्दोरी जिला चित्तोड़गढ़ राजस्थान, दिलवर हबीब निवासी शंकरगढ़ रोड नारीबारी प्रयागराज, लकी श्रीवास्तव पुत्र श्यामजी सिन्हा निवासी राजरूपपुर थाना धूमनगंज, विकास सिंह पुत्र समर बहादुर निवासी बैरहना थाना कीडगंज, संतोष साहू पुत्र ननकू साहू निवासी नई बस्ती छाया क्लीनिक के सामने गली थाना करेली प्रयागराज मूलपता कन्जापार थाना करारी कौशाम्बी है। 
   गिरोह के कब्जे से लूट का एक मोबाइल,पुलिस की फर्जी चार आईडी, चार फर्जी आधार कार्ड, दो निर्वाचन कार्ड फर्जी, जिलाधिकारी इलाहाबाद की मोहर, पुलिस उप महानिरीक्षक पीएचक्यू इलाहाबाद की मोहर, एक बाल विवाह अधिकारीकी आईडी, शादी की नोटरी व काफी संख्या में लड़कियों के आधार कार्ड समेत अन्य कई दस्तावेज तथा ग्यारह मोबाइल एवं उन्नीस सौ रूपया बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पूंछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि गिरोह में शामिल तीन लड़किया राजस्थान, दिल्ली, गुजरात सहित विभिन्न शहरों में फर्जी शादी करके वहां से दूल्हे का जेवरात लेकर भाग निकली है।
   इसके साथ रेलवे स्टेशनों पर लावरिस या फिर घर से भागी लड़कियों को अपने झांसे में लेकर दूसरे प्रान्त में ले जाकर मोटी रकम लेकर बेंचने का कारोबार करते है। इस पूरे गिरोह में पचास से अधिक महिला एवं पुरूष सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश से एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ भागकर कुछ दिन पहले शहर में पहुंचा और रेलवे जंक्शन इलाहाबाद पर उसकी मुलाकात डब्बू से हो गई। वह उसके प्रेमी को दिल्ली कमाने के लिए जाने कहा और लड़की को अपने घर रख लिया। जब उसके प्रेमी को आशंका हुई तो उसने पुलिस से शिकायत की। 
 मामले की जांच खुल्दाबाद थाना एवं करेली पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि जनपद में मिली लावारिश महिलाओं के शवों की पहचान एवं अपहरण, गुमशुदगी जिले के आस-पास जिलों में हुई उसकी जांच कराने के लिए निर्देश जारी किए गए है। गिरोह के सदस्य फर्जी शादीकर राजस्थान भेजता है और जहां से वह गहने एवं मोटी रकम लेकर बहाने से भाग निकली है। इस तरह यह पूरा गिरोह कई गोरख धन्धे में शामिल है। अबतक यह गिरोह सैकड़ो फर्जी शादिया करा चुका है।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


वैदिक मंत्रो के साथ कलश स्थापना

गोरखपुर। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन श्रीगोरखनाथ मन्दिर में परम्परागत रूप से गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने देर शाम वैदिक मन्त्रों के बीच कलश स्थापना किया। सर्वप्रथम नाथ जी की पूजा गोरक्षपीठाधीश्वर जी द्वारा की गई। तत्पश्चात मन्दिर मे स्थापित दुर्गा जी के मन्दिर मे कालभैरव की पुजा हुई तथा वहाॅ रखे गये त्रिशुल आदि शस्त्रों को गोरक्षपीठाधीश्वर ने साधु-सन्त एवं संस्कृत विद्यापीठ के छात्रो को दिया। इसके बाद एक शोभा यात्रा मठ के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ नेतृत्व में शख, घंट-घड़ियाल एवं नागफनी (वाद्य-यंत्र) के साथ भीम सरोवर की परिक्रमा की तथा सरोवर मेे अस्त्र शस्त्रों को स्नान कराया गया एवं कलश में जल भरे। तत्पश्चात पुनः अस्त्र-शस्त्रों को दुर्गा मन्दिर मे स्थापित किया गया।
आज प्रतिपदा के दिन माॅ शैलपुत्री की पूजा हुई। पूजा मे गोरक्षपीठाधीश्वर ने सभी देव विग्रहो का षोडशोपचार पूजन के साथ श्रीदुर्गा सप्तशती एवं देवी पुराण का पाठ मठ पुरोहित पं0 रामानुज त्रिपाठी के नेतृत्व 11 पंडितों द्वारा सम्पन्न हुआ। उसके बाद भव्य आरती सम्पन हुई। आरती के पश्चात् प्रसाद वितरित हुआ एवं गोरक्षपीठाधीश्वर ने उपस्थित जनसमूह को आर्शीवाद दिया।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


भीष्म शयन नाभि कुंभ ज्योति अनुष्ठान

निम्बोड़ा में अयोध्यादास महाराज का भीष्म शयन नाभि कुम्भ ज्योत प्रज्ज्वलन अनुष्ठान प्रारम्भ


भीनमाल, (निसं)। निकटवर्ती निम्बोड़ा गांव में जुनागढ़ गुजरात के गिरनारी संत, रामस्नेही सम्प्रदाय के अनुयायी और सांलगपुर हनुमान के अनन्य भक्त संत अयोध्यादास महाराज के द्वारा रविवार को नवरात्रि स्थापना के साथ ही भीष्म शयन नाभि कुम्भ ज्योत प्रज्ज्लवन अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ। लगातार दस दिनों का यह अनुष्ठान प्रतिपदा से दशहरा तक चलेगा। दशहरा के दिन प्रात: शुभ वेला में महाराज का यह अनुष्ठान पूर्ण होगा। इस अनुष्ठान में भीष्म शयन यानि कि तीर की शैय्या पर शयन करके माँ बुट भवानी की आराधना करनी होती है।  इसके तहत तीन गुणा छह फीट की एक मोटे प्लाईबोर्ड पर करीब छह छह इंच के सैकड़ों सरिये लगाये गये। महाराज अब दस दिनों तक इन्हीं नुकीले सरियों पर शयन करेगें। अनुष्ठान के तहत निम्बोड़ा गांव की लोबड़ा नाड़ी पर स्थित अयोध्यापुरी आश्रम में रविवार को प्रात:काल से ही माँ भगवती, बुट भवानी, श्री राम, हनुमान की पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू रहा। दोपहर में करीब साढे बारह बजे के करीब महाराज ने अनुष्ठान के तहत भीष्म शयन किया। उसके बाद उनकी नाभि पर मिट्टी के साथ ज्वारा रोपण किया गया व कुम्भ की स्थापना की गई। कुम्भ के ऊपर एक बड़े दीपक में अखण्ड ज्योत का प्रज्ज्वलन किया गया। 


अनूठा अनुष्ठान
वैसे तो भारत देश के अध्यात्म जगत में माँ भगवती को विभिन्न नामों से पुकारा जाता है तथा उनकी आराधना के तौर तरीके भी सैकड़ों की संख्या में अलग अलग है। जब साधक खुद के शरीर को असहनीय कष्ट पहुंचाकर माता की आराधना करते है तो माना जाता है कि उन्हें यथेष्ट सिद्धि प्राप्त होती है। महाभारत काल में जब पाण्डवों और कौरवों में युद्ध हुआ तो उनके भीष्म पितामह ने असहनीय कष्ट सहकर तीरों की शैय्या पर शयन किया। इसी तर्ज पर महाराज नवारात्रि की आराधना के तहत प्लाईबोर्ड पर लगे सैकड़ों नुकीले सरियों पर शयन कर रहे है। मात्र सिर के नीचे एक तकिया रखा गया है जबकि कमर के नीचे मात्र एक अंगोछा लपेटे हुए है जबकि बाकी शरीर बगैर वस्त्रों के है


पूर्व में भी किये कष्ट अनुष्ठान
एडवोकेट निरंजन व्यास ने बताते है कि भारत के अध्यात्म जगत में त्याग और तप का अपना विशिष्ट महत्व रहा है। दर्जनों प्रकार के मतों पर चलने वाले विभिन्न साधु संत समूहों की त्याग और तप के लिए अपनी विशिष्ट शैली भी रही है। व्यास ने बताया कि त्याग और तप की मूर्ति अध्योध्यादास महाराज ने वर्ष 2017 में नाभि कुम्भ कष्ट अनुष्ठान भी किया था। जिसमें महाराज के सिर व दो हाथों को छोड़कर पूरा शरीर मिट्टी में दबा हुआ था जिस पर ज्वारा रोपण किया गया था। उसके बाद महाराज ने लगातार 41 दिनों तक रात्रि में खड़े रहकर भगवान शिव की भी आराधना की। उसके बाद महाराज ने जून की गर्मी में धूप में लगातार पांच पांच घण्टे तक बैठकर भगवान विष्णु की पंचधूणी आराधना अनुष्ठान भी संपूर्ण किया। गत वर्ष नवरात्रि में महाराज द्वारा त्रिकुम्भ आराधना भी की गई। जिसमें दोनों हाथों में व एक सिर पर तथा एक नजरों के समक्ष कुम्भ की स्थापना होती है और लगातार नौ दिनों तक यह आराधना करनी पड़ती है। महाराज द्वारा पूर्व में गुजरात राज्य के सांलगपुर के पास खाम्भा में और सूरत के पास भीलड़ में यही अनुष्ठान दो बार किया जा चुका है।


रविवार को महाराज के अनुष्ठान प्रारम्भ होने पर चन्द्रपालसिंह, रामपालसिंह, गणपतसिंह धनवाड़ा, निरंजन व्यास, भवसिंह निम्बोड़ा, प्रतापसिंह निम्बावास, पंडित नारायणलाल दवे, गौपुत्र छगनाराम चौधरी, इन्द्रसिंह राणावत, जेताराम देवासी, दीपाराम चौधरी, तेजाराम माली, भूराराम चौधरी, पृथ्वीराज गोयल, खीमाराम सेन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


गाजे-बाजे के साथ हेड वार्डन की विदाई

जेल अधीक्षक एके सक्सेना व जेलर कमलेश सिंह ने हेड वार्डन को दी भावभीनी विदाई


मुजफ्फरनगर। जिला जेल में तैनात एक हेड वार्डन सेवानिवृत्त हुए, हेड वार्डन विक्रम सिंह त्यागी को जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना व जेलर कमलेश सिंह व समस्त जेलकर्मियों ने भावभीनी विदाई दी। 
विदाई समारोह में जेल के मुख्य गेट पर जेल अधीक्षक सक्सेना व जेलर सिंह एवं जेल के डॉक्टर चन्द्र गुप्त ने हेड वार्डन विक्रम सिंह त्यागी को माला पहनाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जेल अधीक्षक सक्सेना ने हेड वार्डन त्यागी की सराहना करते हुये कहा कि कर्मी सेवाओं से तो सेवानिवृत्त हो सकता है, लेकिन अपने व्यवहार से कभी निवृत्त नहीं हो सकता। वहीं जेलकर्मियों ने हेड वार्डन त्यागी को फूल-मालाओं से लाद दिया।
तथा भांगड़े के साथ सभी खूब झूमे भी तथा जेल अधीक्षक सक्‍सेना व जेलर सिंह ने विदाई समारोह में हेड वार्डन त्यागी का मुंह मीठा कराया। ढोल नगाड़ों के साथ उनके आवास तक पैदल चलकर त्यागी के परिवार से भी मिले।


डीएमसी:डॉक्टर को सुनाई अनोखी सजा

डॉक्टर को चिकित्सकीय लापरवाही के लिए दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) ने अनोखी सजा


नई दिल्ली। राजधानी के मूलचंद मेडसिटी में कार्यरत एक डॉक्टर को चिकित्सकीय लापरवाही के लिए दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) ने अनोखी सजा सुनाई है। मरीज के इलाज में लापरवाह मानते हुए, उन्हें 15 घंटों के लिए कार्डियोवैस्कुलर और वक्ष से संबंधित सर्जरी की सीएमई (कन्टिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन) में शामिल होने के आदेश दिए हैं। केवल इतना ही नहीं 15 दिनों के लिए दोषी डॉक्टर का नाम डीएमसी के रजिस्टर से हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। 


चिकित्सकीय लापरवाही साबित होने के बाद किसी चिकित्सक को दी गई इस तरह की सजा अपने आप में अनोखी है। कार्रवाई देवली एक्सटेंशन निवासी रमेश चंद्र शर्मा की शिकायत पर की गई। शर्मा ने अस्पताल के डॉक्टर शैलेश जैन पर उपचार में लापरवाही के कारण मरीज की मौत का अरोप लगाया था। 
यह था मामला : शिकायतकर्ता ने अपनी मां लीलावती को सीने में दर्द की शिकायत के साथ 16 अगस्त 2012 को लाजपतनगर स्थित मूलचंद मेडसिटी में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी थी। जिसके बाद 25 अगस्त को उनकी सर्जरी की गई लेकिन 27 अगस्त को उनकी तबियत बिगडऩे लगी। उनके शरीर से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। नतीजतन, उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया गया। बाद में 31 अगस्त को मरीज की मौत हो गई। रमेश चंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी मां के उपचार में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय से की थी। जिसे आगे की कार्रवाई के लिए डीएमसी को भेज दिया गया।


डासना-हापुड़-पिलखुआ,6 लेन का लोकार्पण

गाजियाबाद। पिलखुवा स्थित राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज सोमवार को 1700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 6 लेन डासना-हापुड़-पिलखुआ (दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के तीसरे चरण) का लोकार्पण करेंगे।नितिन गडकरी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कार्यक्रम में पहुंचकर करेंगे शिरकत। कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल और विजय पाल सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।डासना और हापुड़ के बीच सड़क का विस्तार, जो एक्सप्रेसवे का हिस्सा नहीं है, वह टोल फ्री होगा। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से महज एक घंटे में मेरठ पहुंचा जा सकेगा। एक्सप्रेसवे का पहला खंड, दिल्ली के सराय काले खां से गाजियाबाद में यूपी गेट तक जून 2018 में पूरा हो चुका है,


जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। दिल्ली से मेरठ तक 59.78 किलोमीटर लंबा छह लेन वाला डबल कैरिज एक्सप्रेसवे होगा और टोल चुकाने के बाद इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस खंड के साथ, सराय काले खां से डासना तक की दूरी पर चार लेन की सड़क पर बिना किसी शुल्क यात्रा की जा सकेगी। वहीं डासना से हापुड़ तक 22.23 किलोमीटर लंबी सड़क पर भी यात्रियों को मुफ्त सुविधा मिलेगी।


एक्सप्रेसवे पर तीन टोल प्लाजा होंगे
एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबकि,'एक्सप्रेसवे पर तीन टोल प्लाजा होंगे। इसमें सराय काले खां और यूपी गेट के बीच तीन प्रवेश और निकास बिंदु होंगे। इसी के साथ गाजियाबाद से यूपी गेट व डासना के बीच तीन अतिरिक्त प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे।डासना से मेरठ तक एक्सप्रेसवे का 31.78 किलोमीटर लंबा हिस्सा, जोकि परियोजना का अंतिम चरण है, उसका काम 52 फीसदी हो चुका है। इस खंड के साथ लगभग 0.48 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग की मंजूरी का इंतजार है।


आज होंगे देश में सात बड़े बदलाव

नई दिल्ली। 1 अक्तूबर यानि आज से भारत में 7 बड़े बदलाव होने वाले है। इस बदलावों का आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा। नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इनमें रसोई गैस सिलिंडर के दाम, लोन, पेंशन, जीएसटी काउंसिल का फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस, होटल का किराया, आदि शामिल है।


रसोई गैस के बदल जाएंगे रेट : सरकार 1 अक्तूबर से रसोई गैस के दाम में भी बदलाव करने जा रही है। बीते महीने एक सितंबर को बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम में 15.50 रुपए का इजाफा किया था। राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 590 रुपए प्रति सेलेंडर (14.2 किलो) पहुंच गई है।


केंद्रीय कर्मियों के पेंशन नियम बदलेंगे : केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पेंशन नियमों में बदलाव किया है, जो 1 अक्तूबर से लागू हो जाएंगे। मौजूदा नियमों के तहत केंद्रीय कर्मी की सेवा अगर 7 साल पूरी होती है तो उनकी मौत की स्थिति में परिवार को अंतिम वेतन के 50 फीसदी के बराबर पेंशन दी जाती है। बदलाव के तहत अगर कर्मचारी को लगातार सेवा के सात साल पूरे नहीं हुए हैं, तो भी उसके परिवार को पेंशन का लाभ दिया जाएगा।


दिनदहाड़े पीडब्ल्यूडी ठेकेदार को मारी गोली

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में फिर गोली चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गोलियों की गूंज से वाराणसी का सदर तहसील इलाका उस वक्त दिनदहाड़े गूंज उठा। जब कुछ बदमाशों ने पल्सर पर सवार होकर फॉर्च्यूनर सवार एक पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें गंभीर अवस्था में दीनदयाल हॉस्पिटल ले गई । जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए, उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े चली गोली के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने सदर तहसील में कुछ काम से आए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार नितेश सिंह बबलू को टारगेट बनाते हुए 7 गोली मारी, जिसके बाद वो गिर पड़े आनन-फानन में पहुंची पुलिस उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाए जहां पर हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही पहुंची पुलिस छानबीन में लग गई। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 12:00 बजे नितेश सिंह बबलू लोहिया नगर सारनाथ के निवासी हैं जो पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी का कार्य किया करते हैं। नितेश सिंह बबलू पूर्व में उदय प्रताप कॉलेज के छात्र भी रहे हैं। साथ ही बता दें कि नितेश सिंह बबलू का भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में काफी अच्छी पैठ भी है। साथ ही यह कई नेताओं के करीबी माने जाते हैं। अभी तक बदमाशों द्वारा गोली मारने की उपयुक्त कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, मौके पर भारी पुलिस बल बुला कर क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर वाराणसी के एसएसपी सहित अन्य आलाअधिकारी भी पहुंच चके है। मूल रूप से चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के ओदरा गांव निवासी थे। बतादे कि इनका बस का कारोबार भी था। प्राइवेट बस चलवाने का कारोबार भी बड़े पैमाने पर किया करते थे। सहेली बस नाम से बस चलवाने का कारोबार करते थे।


जहां भी रहे भारत को याद रखें:मोदी

दीक्षांत समारोह में छात्रों से बोले पीएम मोदी, जहां भी रहें भारत को याद रखें


चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई दौरे पर हैं। वह आईआईटी मद्रास में आयोजित कई कार्यक्रमों में आज हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी ने आईआईटी मद्रास पहुंचकर वहां आयोजित सिंगापुर-भारत हैकथॉन 2019 में भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी आईआईटी के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने छात्रों को संबोधित भी किया। पीएम ने युवाओं को अपनी मातृभूमि भारत से जुड़े रहने की अपील की। पीएम मोदी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के 56वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में पहुंचे।आईआईटी मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं अभी अमेरिका से लौटा हूं। इस यात्रा के दौरान, मैं बहुत से राष्ट्राध्यक्षों, नवप्रवर्तकों और निवेशकों से मिला।हमारी चर्चाओं में एक बात कॉमन थी, वह था नए भारत के बारे में हमारा दृष्टिकोण और भारत के युवाओं की क्षमताओं पर विश्वास।


पीएम ने तमिलनाडु की भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पहाड़ चलते हैं और नदियां स्थिर होती हैं। हम तमिलनाडु में हैं, जिसे एक विशेष गौरव प्राप्त है, यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषा का घर है और यह भारत में सबसे नई भाषा में से एक है, आईआईटी-मद्रास लिंगो।


रेपिस्ट भाई के लिए पत्नी का गला रेता

रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटा इलाके में पति ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक देर रात पति पत्नी मे विवाद हुआ था जिसके बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया। बता देकि इस घटना के बाद सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है।


देवर ने बेटी से किया था दुष्कर्म, मृतका चाहती थी इंसाफ


मृतिका अपनी बेटी के साथ हुए इंसाफ के लिए पति से दरख्वाश्त कर रही थी। उसी बात को लेकर दोनों मे विवाद बढ़ा और पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल मृतका के देवर ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था जिसके बाद मृतका का पति आरोपी भाई को बचाना चाहता था।पुलिस से जानकारी के मुताबिक मृतिका की 11 वर्षीय बेटी के साथ उसका देवर सिकन्दर (आरोपी का भाई) ने करीब एक साल पहले रेप किया था। जिसकी रिपोर्ट थाना खुर्सीपार (भिलाई) जिला दुर्ग में करने पर आरोपी जेल बंद है। इसी केस में समझौता करने के लिए आरोपी मृतिका पर दबाव बनाता था व झगड़ा-विवाद करता था। बता दे कि आरोपी बेरोजगार और शराबी प्रवृत्ति का है उनके चार बच्चे भी हैं। बस इसी समझौते की बात को लेकर आरोपी शेख यूसुफ ने पत्नी शबाना बेगम का 11.30 बजे रात गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।फिलहाल पुलिस ने सरस्वती नगर थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की बाद पुलिस खुलासा करेगी की किबाड़ पर हुए विवाद पर युसूफ ने ये कदम उठाया।


भाजपा का सब्जी बेचने वाला प्रत्याशी

लखनऊ। हमीरपुर उपचुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बाकी बची 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा मऊ की घोसी सीट की हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजपी ने इस सीट से सब्जी बेचने वाले के बेटे को अपना उम्मीदवार बनाया है। घोसी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय राजभर हैं। विजय राजभर को फागू चौहान के बेटे का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी से टिकट मिलने पर विजय राजभर ने कहा, ''संगठन ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, मेरे पिता मुंशी पुरा के पास फुटपाथ पर सब्जियां बेचते हैं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उम्मीदों पर खरा उतरूं।


इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली। गोवा में देर रात इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। ये विमान दिल्ली से आ रहा था। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में अचानक आग लगने के बाद डाबोलिम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट के लेफ्ट इंजन में आग की लपटें देखी गईं, जिसके बाद ऐन वक्त पर इसकी उड़ान रोक दी गई। इस विमान में गोवा के पर्यावरण मंत्री निलेश काबराल, कृषि निदेशक और ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी भी सवार थे। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस विमान में कुल 114 यात्री सवार थे।


गोद से गिरा मासूम बेटा,नाले में बहा

मां की गोद से अचानक फिसलकर गिरा मासूम बेटा नाले के तेज बहाव में बहा, मायके से पति के साथ लौटते समय हुआ हादसा


अंबिकापुर। एक महिला अपने मायके से पति के साथ शनिवार की शाम घर लौट रही थी। गोद में उसने अपने दूधमुंहे बेटे को पकड़ा था। रास्ते में तीनों बारिश के पानी से भरा नाला पार कर रहे थे। इसी बीच उसकी गोद से फिसलकर मासूम बेटा नाले में गिर गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि पल भर में मासूम उनकी आंखों से ओझल हो गया।


माता-पिता मासूम बेटे को ढूंढने गुहार लगाते रहे लेकिन संभवत: उनका बेटा इस दुनिया से हमेशा के लिए दूर चला गया है। हालांकि घटना के 24 घंटे बाद भी उसका पता नहीं चल सका है, ऐसे में माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।


सोच-समझ कर कार्य करें:वृश्चिक

राशिफल


वृषभ-ग्रह-नक्षत्र आपको आरंभिक संघर्ष के बाद सफलता दिलाएंगे। कोई नया आर्डर अथवा कॉन्ट्रेक्ट मिलने की संभावना है। शत्रु बलहीन रहेंगे। उन्नतिकारक दिन है, परिश्रम से अधिक सफलता मिलेगी। आय-सम्पत्ति में वृदधि के लिए शुभ दिन है।


मिथुन-बुद्धि और चतुराई का लाभ आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त होगा। आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ ले सकेंगे। नई योजनाओं पर काम कर सकते हैं, लाभ मिलेगा। मनोरंजन कार्य पर खर्च होगा। प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन आनंदपूर्ण रहेगा। भक्ति भाव से मन ओत-प्रोत रहेगा। 


कर्क-आज वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। अनावश्यक वाद-विवाद से बचें। किसी कारण से मन बेचैन हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास और अमल न करें। कुमारी कन्या की पूजा करना शुभ रहेगा। 
सिंह-आज आपके पराक्रम और उत्साह में वृद्धि होगी और आपका मनोबल बढ़ेगा। लंबे समय से अटका काम आज पूरा कर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कुछ खरीदारी कर सकते हैं।


कन्या-किसी बात को लेकर आपका मन दुविधा में रहेगा। स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है। लेन-देन के कार्यों में सावधान रहें। आज किसी को उधार न दें, क्योंकि आज दिए हुए धन को वापस आने की संभावना कम है।


तुला-आपकी राशि में ग्रहों का अच्छा संयोग बना है। आज प्रयास अथवा स्वयं कोशिश करने से प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी। मंदिर या धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं। मनोरंजन कार्यों पर खर्च होगा। पारिवारिक जीवन में आपसी तालमेल बढ़ेगा। 
वृश्चिक-आज खर्च की अधिकता रहेगी। मन को संयमित रखें नहीं तो कुछ अनावश्यक खर्च भी हो सकता है। छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है। सोच-समझकर ही कार्य-व्यवहार करें। ऑनलाइन खरीदारी करते समय बुद्धि और विवेक से काम लें। 


धनु-आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। मंदिर या तीर्थस्थल की यात्रा कर सकते हैं। काम-काम में रुचि रहेगी। किसी करीबी व्यक्ति से मिलकर आनंदित होंगे। आर्थिक मामलों में दिन अनुकूल रहेगा।


मकर-आपके लिए आज का दिन उत्साहवर्धक है। आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते है। घर में सुख के साधन बढेंगे। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपकी रुचि का काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। किसी योजना पर काम शुरू कर सकते हैं।
कुंभ-आज धर्म-कर्म में आपकी रुचि रहेगी। दिन का आरंभ आध्यात्मिक चिंतन से हो सकता है। समाज में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी। विरोधी परास्त होंगे और यात्रा लाभकारी रहेगी। कुल मिलाकर दिन मंगलकारी रहेगा।


मीन-आज आपको किसी प्रकार का जोखिम लेने से बचना चाहिए। महत्वपूर्ण कार्यों को ध्यान से करें, नहीं तो बाद में परेशानी होगी। यात्रा की योजना हो सके तो आज टाल दें और वाहन सावधानी से चलाएं। मां दुर्गा की पूजा करें और कवच का पाठ करें, यह आपके लिए शुभ रहेगा।


औद्योगिक विवाद का समाधान-निर्णय

इस अधिनियम के तहत औद्योगिक विवादों के समाधान और निर्णय के लिए एक सांविधिक तंत्र का गठन किया गया है। इसमें निम्‍नलिखित शामिल हैं।


अधिनियम में उपयुक्‍त सरकार द्वारा 'समझौता अधिकारियों' की नियुक्ति का प्रावधान, जिन्‍हें औद्योगिक विवादों के निपटारे में मध्‍यस्‍थता करने और उसका समर्थन करने का कार्य सौंपा गया है। उन्‍हें किसी विशेष क्षेत्र अथवा विशेष क्षेत्र में विशेष उद्योगों अथवा एक अथवा एक से अधिक विशेष उद्योगों के लिए स्‍थायी तौर पर अथवा सीमित अवधि के लिए नियुक्‍त किया जाएगा। कर्मचारियों और नियोजकों को मिलाना तथा उनके मतभेदों का निवारण करने में उनकी मदद करना इन अधिकारियों का कर्त्तव्‍य है। यदि विवाद का निपटारा हो जाता है तो वह इस आशय की सूचना उपयुक्‍त सरकार को देगा।उपयुक्‍त सरकार अवसर आने पर एक समझौता बोर्ड का गठन करेगी जिसमें एक अध्‍यक्ष और दो या चार जैसा कि उपयुक्‍त सरकार उचित समझेगी, अन्‍य सदस्‍य शामिल होंगे। अध्‍यक्ष एक स्‍वतंत्र व्‍यक्ति होगा और अन्‍य सदस्‍य विवाद में पक्षों का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए एक समान संख्‍या में नियुक्‍त किए गए व्‍यक्ति होंगे। जहां विवाद बोर्ड को भेजा गया हो तो बोर्ड बिना विलम्‍ब किए, विवाद की छानबीन करेगा और ऐसी हर कार्रवाई करेगा जो वह पक्षकारों को विवाद का न्‍यायसंगत और शांतिपूर्ण निपटारा करने के लिए प्रेरित करने के प्रयोजन से उचित समझेगा।उपयुक्‍त सरकार अवसर आने पर ऐसी किसी मामले जो औद्योगिक विवाद से संबंधित अथवा संगत प्रतीत हो, की जांच पड़ताल करने के लिए 'जांच न्‍यायालय' का भी गठन करेगी। तत्‍पश्‍चात यह सामान्‍यतया शुरू होने के छह माह की अवधि के अंदर इसकी सूचना सरकार को देगा इस न्‍यायालय में एक स्‍वतंत्र व्‍यक्ति अथवा उतने स्‍वतंत्र व्‍यक्ति होंगे जितने उपयुक्‍त सरकार उचित समझेगी और जहां इसमें दो अथवा दो से अधिक सदस्‍य निहित होंगे उनमें से एक की नियुक्ति अध्‍यक्ष के रूप में की जाएगी।उपयुक्‍त सरकार एक अथवा एक से अधिक 'श्रम न्‍यायालयों' का गठन करेगी जो दूसरी अनुसूची में विनिर्दिष्‍ट किसी मामले से संबंधित औद्योगिक विवादों जैसे कि स्‍थायी आदेशों, कर्मचारियों की सेवा मुक्‍त अथवा बर्खास्‍त करने, गैर कानूनी रूप से अथवा अन्‍यथा की गई हड़ताल अथवा तालाबंदी, प्राप्‍त हो रहे किसी लाभ को वापस लेने, आदि से संबंधित मुद्दों पर निर्णय लेंगे और उन्‍हें इस अधिनियम के तहत सौंपे गए किन्‍हीं अन्‍य कार्यों का निर्वहन करेंगे। श्रम न्‍यायालय में केवल एक व्‍यक्ति शामिल होगा जिसकी नियुक्ति उपयुक्‍त सरकार द्वारा की जाएगी।उपयुक्त सरकार एक अथवा एक से अधिक 'औद्योगिक अधिकरणों' का गठन करेगी जो किसी भी मामले के संबंध में चाहे वह दूसरी अनुसूची में विनिर्दिष्‍ट हो अथवा तीसरी अनुसूची में, हुए औद्योगिक वि‍वादों पर निर्णय लेंगे और इस अधिनियम के तहत उन्‍हें सौंपे गए किन्‍हीं अन्‍य कार्यों का निर्वहन करेंगे। इस अधिकरण में केवल एक ही व्‍यक्ति शामिल होगा जिसकी नियुक्ति उपयुक्‍त सरकार द्वारा की जाएगी। तीसरी अनुसूची में वेतन, बोनस, भत्ते और कुछ अन्‍य लाभ, कार्य की दशाएं, अनुशासन, यौक्तिकीकरण, छंटनी और प्रतिष्‍ठान की समाप्ति जैसे मामले शामिल हैं।


केन्‍द्र सरकार सरकारी राजपत्र में अधिसूचना द्वारा एक अथवा एक से अधिक राष्‍ट्रीय औद्योगिक अधिकरणों का गठन करेगी जो उन औद्योगिक विवादों पर निर्णय लेंगे जो केन्‍द्र सरकार की राय में राष्‍ट्रीय महत्‍व के प्रश्‍नों से संबंधित हों अथवा इस किस्‍म के हों कि उनसे एक से अधिक राज्‍यों में स्थित औद्योगिक प्रतिष्‍ठानों का हित जुड़ा हो अथवा वे ऐसे विवादों से प्रभावित हो सकते हों। ऐसे अधिकरण में केवल एक व्‍यक्ति शामिल होगा जिसकी नियुक्ति केन्‍द्र सरकार द्वारा की जाएगी।


अधिनियम में नियोक्‍ता के लिए यह अनिवार्य है कि वह किसी ऐसे औद्योगिक प्रतिष्‍ठान में जहां पिछले बारह महीनों में पचास अथवा इससे अधिक कर्मचारियों को नियुक्‍त किया गया है, एक 'शिकायत निपटान प्राधिकरण (जीएसए)' की स्‍थापना करें। उस प्रतिष्‍ठान में नियुक्‍त हर कर्मचारी के औद्योगिक विवादों को निपटाना उस प्राधिकरण की जिम्‍मेदारी होगी।


कागभूषडं-लोमस क्रियाकलाप

गतांक से...
 तो देखो विचार यह चल रहा है कि आज हम अग्नि का आधान करना चाहते हैं। अपने में अग्नि को धारण करना चाहते हैं। वह जो ज्ञान रूपी अग्नि है वही तो मानव का कल्याण करने वाली है। क्योंकि ज्ञान ही संसार में मानवीय तत्व पर निहित रहता है। वही अग्नि है जो ब्रह्मा अग्नि बन करके देखो धौ लोक में प्रवेश करती है। अंतरिक्ष में रत रहने वाली है। मानव जैसे शब्दों का उच्चारण करता है शब्द के साथ में चित्र, चित्रों के साथ में उसका क्रियाकलाप अंतरिक्ष में विद्यमान रहता है। विचार यह देने जा रहा था कि इस अग्नि का आधान करते हुए कागभूषडं जी और लोमस मुनि महाराज दोनों अपने विद्यालय में अध्ययन करते रहे। इसी अग्नि को लेकर के महाराजा संपाती और दोनों विधाता, गरुड़ जी उनकी दोनों कृतियों में वह भी अनुसंधान करते थे। समुद्र के तट पर उनका सुख संसार राज्‍य था जो राजाराम ने उनके राष्ट्र को विजय कर लिया था। काग भूषडं जी तो देखो ऋषि लोमस के आश्रम में प्रवेश कर गए थे और संपाती समुद्र के तट पर काग भूषडं जी के पिता जो कहलाते थे। शंभूक ऋषि महाराज वह उनके आश्रम में चले गए थे। उनकी प्रतिक्रिया उनका राष्ट्र समाप्त हो गया था। परंतु वैज्ञानिक थे अपने में अनुसंधान करते रहते थे। विचार-विनिमय करते रहते थे आज तुम्हें मैं साहित्यिक चर्चा प्रकट करने नही आया हू।विचार देने आया हूं कि प्रत्येक मानव को प्राण को जानना है। प्रत्येक प्राणी परमपिता परमात्मा के राष्ट्र मे मानव शिशु के रूप में रहना चाहता है। चाहे कोई धीराज हो, राजा हो, ज्ञानी को, योगी हो, प्राण सूत्र में रमण करने वाला हो । परंतु देखो माता की लोरीयो का जब पान करने  लगता है। लोरियों का पान करने वाला शिशु कहलाता है। मेरे को ज्ञान है जब उसके अंतिम छोर पर जाता है तो वैज्ञानिक हो, चाहे किसी भी प्रकार का अध्यात्मिक विज्ञानवेता हो, चाहे भौतिक विज्ञानवेता हो, वह मोन हो जाता है और जहां मोन हुआ। वहीं शिशु बन जाता है जैसे बालक माता की लोरीयो का पान करके शिशु बना हुआ है। वह रहता है लोरीयो के आनंद को प्रकट नहीं कर सकता। इसी प्रकार बेटा प्रभु के गर्भ में प्रभु के ज्ञान और विज्ञान को जानता हुआ। उसका वर्णन साकार रूप में नहीं कर सकता। इसी प्रकार शिशु बना हुआ है मैंने चर्चा की है योगाभ्यास करते हुए अध्यात्मिक बाद में प्रवेश करते हुए भौतिक विज्ञान में प्रवेश करते हुए। परमाणु वाद को जानते हुए उन्होंने यही कहा मैं शिशु बना हुआ हूं। मैं बालक हूं प्रभु के राष्ट्र में कोई बलवती नहीं है। कोई मानव विशाल नहीं है। प्रभु के ज्ञान और विज्ञान में प्रत्येक प्राणी शिशु के रूप में ही रहता है। क्योंकि प्रभु का ज्ञान और विज्ञान इतना नितांत है, इतना महान है। कि अंत में प्राणी मोन हो जाता है और वह अपने में कोई वाक्‍य  वर्णन नहीं कर सकता। बेटा आज का वाक्य यह है आज के वाक्य उच्चारण करने का अभिप्राय हमारा यह है कि हम परमपिता परमात्मा की आराधना करते हुए। देव की महिमा का गुणगान गाते हुए इस संसार सागर से पार होने का प्रयास करें। अब हमारा वाक्य समाप्त होने जा रहा है। यदि समय मिलेगा तो कल चर्चा करेंगे। अब वेद मंत्रों का पठन-पाठन होगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


October 01, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-58 (साल-01)
2. मंगलवार, 01अक्टूबर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन,शुक्‍लपक्ष,तिथि -तीज, विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 6:14,सूर्यास्त 6:10
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै.,अधिकतम-32+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...