रविवार, 29 सितंबर 2019

मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्‍थिता

दूसरे नवरात्रि के दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है। साधक इस दिन अपने मन को माँ के चरणों में लगाते हैं। ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी यानी आचरण करने वाली। इस प्रकार ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएँ हाथ में कमण्डल रहता है। यह जानकारी भविष्य पुराण से ली गई है।


श्लोक-दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलु | देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा ||


शक्ति-इस दिन साधक कुंडलिनी शक्ति को जागृत करने के लिए भी साधना करते हैं। जिससे उनका जीवन सफल हो सके और अपने सामने आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा का सामना आसानी से कर सकें।


फल-माँ दुर्गाजी का यह दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनन्तफल देने वाला है। इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है। जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता।


माँ ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से उसे सर्वत्र सिद्धि और विजय की प्राप्ति होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन 'स्वाधिष्ठान 'चक्र में शिथिल होता है। इस चक्र में अवस्थित मनवाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है।


इस दिन ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है कि जिनका विवाह तय हो गया है लेकिन अभी शादी नहीं हुई है। इन्हें अपने घर बुलाकर पूजन के पश्चात भोजन कराकर वस्त्र, पात्र आदि भेंट किए जाते हैं।


उपासना 
प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में द्वितीय दिन इसका जाप करना चाहिए।


या देवी सर्वभू‍तेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।


अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और ब्रह्मचारिणी के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ।


भाजपा परिवारवाद:बच्चों के लिए टिकट

यूपी विधानसभा उपचुनाव 2019: नेताओं मे चल रहा है परिवारवाद
बीजेपी नेता ने अपने बच्चों के लिए मांगा टिकट



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी नेता अपने बच्चों और भाइयों के लिए टिकट की दावेदारी ठोक रहे हैं। वैसे तो पार्टी पहले कह चुकी है कि परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा। लेकिन इस बार भी नेता अपने करीबियों के लिए टिकट मांगने की दावेदारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लखनऊ कैंट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही हैं। वहीं गोविंदनगर से सांसद सत्यदेव पचौरी भी अपने बच्चों के लिए टिकट की मांग कर, बहती गंगा में हाथ धो लेना चाहते हैं।
रामपुर में जयाप्रदा की बढ़ी सक्रियता
वहीं मानिकपुर से पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र भी अपने छोटे भाई के लिए टिकट के दावेदार हैं। प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता भी अपने भाई के लिए टिकट की चाह रख रहे हैं। बलहा विधानसभा सीट के लिए सांसद अक्षयवर लाल गौड़ भी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी अपने बेटे के लिए घोसी से टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं। दूसरी तरफ सबकी निगाहें रामपुर की तरफ भी लगी हुई हैं कि क्या जयाप्रदा एक बार फिर मैदान में उतरेंगी।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


महिला निरीक्षक की ब्रेन हेमरेज से मौत


प्रयागराज। महिला थाना प्रभारी ममता पवार की लखनऊ के संजय गांधी ट्रामा सेन्टर मे आज सुबह मौत हो गयी है। 
ममता पवार को कुछ दिन पहले महिला थाने में ब्रेन हैमरेज के चलते अपने थाने के कमरे मे बेहोश पायी गयी थी। और तत्काल ही उन्हें लखनऊ भेजा गया था। कई दिनों की जांच पड़ताल के बाद उपचार करते हुए उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


शेख रशीद को जहन्नुम पहुंचा देंगे

तो क्या पाकिस्तान कश्मीर की आड़ में भारत पर परमाणु हमला कर देगा?
फिर आया शेख रशीद का जहरीला बयान।



नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद का एक बार फिर जहरीला बयान सामने आया है। इस बार शेख रशीद ने खुदा की कसम खाकर कहा है कि वे गन और गोलियों के साथ सरहद पारकर कश्मीर के लाल चौक में पहुंच कर खून खराबा करेंगे। हालांकि शेख रशीद पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं, लेकिन इस बार खुदा की कसम खाई है, इसलिए बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है। सच्चा मुसलमान खुदा की कसम तभी खाता है, जब उसे अपने कथन पर अमल करना होता है। लेकिन सवाल उठता है कि जब शेख रशीद सरहद पार करेंगे तो क्या भारतीय सुरक्षा बल शेख रशीद को अपने वाहन में बैठाकर श्रीनगर के लाल चौक ले जाएंगे, ताकि शेख रशीद खून खराब कर सकेें? सब जानते हैं कि शेख रशीद गन और गोलियां लेकर सरहद पार करेंगे तो भारतीय सुरक्षा बल शेख रशीद को जहन्नूम में पहुंचा देंगे। शेख रशीद कितने डरपोक है यह पाकिस्तान के लोगों ने तब देखा था, जब पिछले दिनों एक सभा में बोलते हुए शेख रशीद के माइक में करंट आ गया था। परमाणु हमले की धमकी तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यूएन की सभा में दे चुके हैं। इमरान खान भी समझते हैं कि परमाणु हमला करना आसान नहीं है। इस तरह के जहरीले बयान देकर इमरान और शेख रशीद जैसे राजनेता पाकिस्तान की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। असल में जब इमरान खान को अपने देश में तख्ता पलट का डर हो गया है। सेना कभी भी इमरान को हटा सत्ता पर कब्जा कर सकती है। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर बाजवा लगातार राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। 
भारत भी तैयार:
यदि पाकिस्तान की ओर से हमले की कोई पहल की जाती है तो मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारत भी तैयार है। असल में पाकिस्तान भी यह समझता है कि भारत पहले ही पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर चुका है। इस एयर स्ट्राइक के बारे में पाकिस्तान को पता ही नहीं चला। यानि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा में घुस कर बमबारी करने के बाद सुरक्षित लौट आए। जब हमारी वायु सेना इतना सशक्त है तो फिर पाकिस्तान के किसी भी हमले का जवाब दिया जा सकता है। भारत की रणनीति सिर्फ पाकिस्तान का मुकाबला करने की ही नहीं बल्कि एक साथ चीन को भी जवाब देने की स्थिति में है। भारत को इस बात अंदाजा है कि यदि पाकिस्तान हमला करता है तो चीन से लगी सीमाओं पर तनाव हो जाएगा। ऐसे में भारत चीन और पाकिस्तान दोनों से मुकाबला करने की रणनीति बना चुका है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद अब जम्मू कश्मीर पर पूरी तरह केन्द्र सरकार का नियंत्रण हो गया है। ऐसे में सीमा पर कोई बड़ी कार्यवाही करने के लिए कोई अड़चन नहीं है। यही वजह है कि आतंकवादियों को भी करारा जवाब दिया जा रहा है। 28 सितम्बर को ही घाटी में 6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया। 
एस.पी.मित्तल


'मन की बात'...

 
जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटियों को भारत की लक्ष्मी बताकर ई-सिगरेट के नुकसान बताए। भारतीय नन मरियम थ्रेसिया को संत की उपाधि मिलना गौरव की बात। 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो पर मन की बात की। यूं तो मोदी ने अपने चालीस मिनट के संबोधन में अनेक विषयों पर अपने विचार रखे, लेकिन देश की बेटियों को सम्मान देने के लिए दीपावली के मौके पर बेटियों को भारत की लक्ष्मी बता कर प्रशंसा की। मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि बेटियों की कामयाबी के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाएं, ताकि दुनिया भारत की लक्ष्मी के बारे में जान सके। इसमें कोई दो राय नहीं कि मोदी का यह सुझाव सराहनीय है। यदि घर परिवार की बेटियों को सम्मान मिलेगा तो समाज में सुख-समृद्धि अपने आप आ जाएगी। इसके साथ ही मोदी ने ई-सिगरेट के नुकसान के बारे में भी बताया। कुछ युवा समझते हैं कि तम्बाकू वाली सिगरेट के मुकाबले ई-सिगरेट नुकसान नहीं पहुंचाती है। मोदी ने कहा कि ई-सिगरेट में हानिकारक केमिकल का उपयोग होता है जो तम्बाकू वाली सिगरेट से भी घातक होते हैं। इसलिए सरकार ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया है। कुछ युवा फैशन के तौर पर ई-सिगरेट का उपयोग करते है जो पूरी तरह गलत है। सिगरेट का सेवन करने वाला पिता कभी नहीं चाहेगा, कि उसका बेट भी सिगरेट का सेवा करें, क्योंकि पिता को पता है कि सिगरेट हानिकारक है। 
सिस्टर थ्रेसिया का संत बनना गौरव की बात:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईसाई मिशनरीज के कार्यों की भी जम कर प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि भारतीय नन मरियम थे्रसिया को आगामी 13 अक्टूबर को वेटिकन सिटी में ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप संत की उपाधि देने की घोषणा करेंगे। सिस्टर थ्रेसिया ने अपने पचास वर्ष के जीवन काल में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। भारतीय नन को इतना बड़ा सम्मान मिलना गौरव की बात है। सिस्टर थे्रसिया को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ईसाई समुदाय भी बधाई का पात्र है। 
एस.पी.मित्तल


सचिन पायलट भी आर-पार के मूड में


तो राजस्थान की राजनीति पर सीएम अशोक गहलोत करेंगे सोनिया गांधी से फाइनल बात। 
सचिन पायलट भी आर-पार के मूड में।



जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में रहे। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए 28 सितम्बर को ही दिल्ली पहुंच गए थे। हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी 28 सितम्बर से दिल्ली में ही है, लेकिन 29 सितम्बर को दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के मोती बाग स्थित आवास पर सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे के बीच जो राजनीतिक मंत्रणा हुई उसमें पायलट शामिल नहीं हुए। सूत्रों की माने तो इस मंत्रणा में भी पायलट को भी शामिल होना था, ताकि सोनिया गांधी से मुलाकात के समय एकराय हो सके। राजस्थान की कांग्रेस की राजनीतिक सरकार के गठन के बाद से ही खींचतान चल रही है। सूत्रों के अनुसार अब रोजरोज की किच-किच बाजी से सीएम गहलोत भी दुखी हो चुके हैं। इसलिए अब सोनिया गांधी से फाइनल बात कर रहे हैं। गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी महासचिव पांडे भी हैं। जो सकता है कि प्रदेश संगठन में बड़ा फेरबदल हो जाए। सरकार चलाने में संगठन का भरपूर सहयोग चाहिए। लेकिन अशोक गहलोत को अपेक्षित सहयोग भी नहीं मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा और ताजा उदाहरण बसपा के छह विधायकों को अभी तक भी कांग्रेस की सदस्यता नहीं मिलना है। सरकार और संगठन में इससे ज्यादा और क्या खींचतान हो सकती है कि बसपा के छह विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस का विधायक स्वीकार कर लिया, लेकिन इन विधायकों ने अभी तक भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण नहीं की है। सब जानते हैं कि किन मुसीबतों से सीएम गहलोत ने बसपा के सभी छह विधायकों का समर्थन हासिल किया, लेकिन अब सदस्यता में ही रोड़े अटकाएं जा रहे हैं। बसपा विधायकों को मंत्री पद आदि देकर संतुष्ट करना है, लेकिन फिलहाल मामला सदस्यता पर ही अटक गया है। सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात में गहलोत और पांडे मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय भी करवाएंगे। इस मुलाकात में सचिन पायलट के ताजा बयानों से ही भी सोनिया गांधी को अवगत कराया जाएगा। 
क्रिकेट की राजनीति के माध्यम से भी सीएम को चुनौती:
सीएम गहलोत को अब क्रिकेट की राजनीति से भी चुनौती दिलवाई जा रही है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी चाहते हैं कि सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया जाए। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। लेकिन सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी ने एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है। यानि अब क्रिकेट की राजनीति में कांग्रेस के ही दो गुट हो गए हैं। एक गुट का नेतृत्व सीपी जोशी कर रहे हैं, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व रामेश्वर डूडी। घमासान इतना है कि जोशी और डूडी गुट ने अलग अलग मतदाता सूची जारी की है। चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि लगातार प्रयास में है कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो जाए। लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। डूडी ने सत्ता के दुरुपयोग की आशंका जताई है। असल में राजस्थान में सत्ता और संगठन में जो खींचतान चल रही है उसी से क्रिकेट की राजनीति भी प्रभावित हो रही है। इस बीच सरकार की ओर से डूडी को मानने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन डूडी पर संगठन का इतना दबाव है कि वे फिलहाल सरकार के लालच में नहीं आ रहे हैं।
पायलट भी आरपार के मूड में:
पायलट के समर्थकों का शुरू से ही मानना है कि मुख्यमंत्री की जिस कुर्सी पर अशोक गहलोत बैठे, उस पर सचिन पायलट का अधिकार था, क्योंकि भाजपा के पिछले पांच वर्ष के शासन में पायलट के नेतृत्व में ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया। पायलट की वजह से ही विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला। लेकिन अब सरकार में पायलट और कार्यकर्ताओं का अपेक्षित सम्मान नहीं हो रहा है। पायलट ने सार्वजनिक तौर पर कहा भी है कि जिन कार्यकर्ताओं ने पांच वर्ष खून पसीना बहाया अब उन्हें लाभ मिलना चाहिए। सरकार में सम्मान के पहले हकदार कार्यकर्ता ही है। पायलट ने साफ कहा कि बसपा के छह विधायक मंत्री बनने के लिए कांग्रेस में नहीं आए हैं। इन विधायकों ने बिना शर्त समर्थन दिया है। हालांकि पायलट के इस बयान पर सीएम गहलोत ने अभी तक भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन सब जानते हैं कि बसपा के विधायकों को कांग्रेस के समर्थन में लाने के लिए सीएम गहलोत ने कई वायदे किए हैं। गहलोत के आश्वासन पर ही बसपा के सभी विधायक कांगे्रस में आए हैं। पायलट ने जिस तरह से कार्यकर्ताओं को आगे रखकर अपनी बात कही है उससे साफ प्रतीत होता है कि इस बार पायलट भी आरपार के मूड में हैं। 
एस.पी.मित्तल


भारी-बारिश के बीच प्रचारक 'कमलदूत'

रांची। अबकी बार 65 पार के तर्ज पर कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी का कमल दूत साईकल प्रचार यात्रा भारी बारिश में भी अपने पार्टी हित मे प्रचार प्रसार करते दिखे तथा सरकार द्वारा किये गए कार्यों को डोर टू डोर जाकर लोगों को बताया गया एवं पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।


मौके पर कमल दूत के जमुआ विधानसभा प्रभारी रनबहादुर पासवान ने कहा कि इतनी भारी बारिष में भी जमुआ एवं देवरी के कमल दूत द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।कहा कि जमुआ विधानसभा में 69 कमल दूत का चयन कर उसे साईकिल के अलावा आवशयस्क जरूरी सामग्री के साथ पोस्टर, बेनर देकर भेजा गया है। कहा कि दो कमल दूत एक साथ मिल कर दो पंचायतों में पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे एवं सरकार द्वारा किये गए आम अवाम हित के कार्यो तथा उपलब्धियों को लोगों के बीच रखेंगे।


सामाजिक जागरूकता एकमात्र उद्देश्य

नई दिल्ली। नेहरू विहार,मुस्तफाबाद, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की एक सघन बस्ती है। बिहार, उत्तरप्रदेश और दूसरे पिछड़े राज्यों से आकर बसे अधिकतर परिवार, कपड़ा उद्योग से जुड़े छोटे मोटे काम करते हैं। मिशन तालीम के वॉलंटियर सालिम बताते हैं, "महिलाओं के अंडर गरमेंट्स के धंधे में मंदी की जबरदस्त मार पड़ी है, जहाँ लोग रातों को भी काम करते रहते थे, आज दिन के लिए काम भी नहीं है। रोज़ी रोटी के मुश्किलों से जूझ रहे लोगों को, शिक्षा के लिए प्रेरित करना आसान काम नहीं है।"


मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, मंदी के दौर में भी जरुरतमंद मातापिता को शिक्षा के अधिकार के बारे जागरूक करने की जिद लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। पहली नुक्कड़ सभा नेहरू विहार में और दूसरी नुक्कड़ सभा गली नंबर 7, दयालपुर (मस्तफाबाद), नॉर्थ ईस्ट और तीसरी सभा, बंद गली नंबर 14, नेहरू विहार दिल्ली में करके सैकड़ों मातापिता को दिल्ली के ईडब्‍ल्‍यूएस एडमिशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।


भारत में धीरे धीरे ऑनलाइन सुविधाएं जन जन तक सुचारू रूप से पहुंचने लगी हैं। दिल्ली में भी इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही हफ्तों में जरूरतमंद परिवार अपने घर इस प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं। और सरकार के सर्वशिक्षा के अभियान के तहत उनके बच्चे मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकते हैं। लेकिन इनसब सुविधावों को हासिल करने के लिए आपको जागरूक होना पड़ेगा और समाज को जागरूक करना ही एक मात्र रास्ता है।


गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी में चार्जशीट

धोखाधड़ी के मामले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर की परेशानी बढ़ सकती है। धोखाधड़ी के मामले दिल्ली पुलिस ने उनके व अन्य के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। करीब 50 फ्लैट के खरीददारों ने ये आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उन्होंने 2011 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिले हैं।


गौरतलब है कि सांसद गंभीर रूद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड और एचआर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त परियोजना के डायरेक्ट और ब्रांड एंबेसडर थे। इस मामले में उनके खिलाफ 2016 में हाउसिंग प्रोजेक्ट की बुकिंग के बहाने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।


दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से 6 जून 2013 को बायर्स को फ्लैट देने का वादा करने के बाद भी 2014 तक टाल-मटोल किया जाता रहा। 15 अप्रैल 2015 में अधिकारियों ने आवश्यक लाइसेंस फीस व अव्यवस्था के कारण प्रोजेक्ट का अनुमोदन रद कर दिया था। इस मामले में गंभीर के अलावा प्रमोटर मुकेश खुराना, गौतम मेहरा और बबीता खुराना सहित अन्य के नाम चार्टशीट में शामिल हैं।


अपराध नियंत्रण पर ग्रामीणों से मंत्रणा

बुलंदशहर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह व एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं एसपी देहात मनीष मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न ग्राम प्रधान सम्मिलित हुए। जिनसे एसएसपी ने व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली एवं उनका निराकरण किया गया। साथ ही उनके गांव के विवादों एवं गांव की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा (विजयादशमी) व दीपवली आदि त्योहारो को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। ग्रामप्रधानों से गांव के सभी वर्गो के व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। बैठक मे उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गयी कि अपने अपने गांव व आस-पास के क्षेत्रो मे पनप रहे नए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करें। अपराधियों के संबंध मे कोई सूचना,जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल सूचित कर पुलिस का सहयोग करे तथा गांव के मामूली विवादों में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना पर तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित थानाप्रभारी अथवा उच्चाधिकारियों को दे। साथ ही सभी को यातायात सुरक्षा हेतु शासन द्वारा लागू किए गए आधुनिक ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित,जागरूक किया गया।


भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को रौंदा

बेल्जियम। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से बेल्जियम के अपने दौरे के दूसरे मैच में विश्व में आठवें नंबर के स्पेन को 6-1 से करारी शिकस्त दी। विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत ने 28वें और 32वें मिनट में गोल किये। उनके अलावा मनप्रीत सिंह (24 ), नीलकंठ शर्मा (39 ), मनदीप सिंह (56 ) और रूपिंदरपाल सिंह (59 ) ने एक एक गोल किया।


भारत ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और लगातार हमले करके स्पेन की रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा। इसके बावजूद भारतीय टीम पहले क्वार्टर में गोल करने या पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर पायी। मैच का पहला पेनल्टी कार्नर पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में स्पेन को मिला था लेकिन गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भारत पर आया खतरा टाल दिया था। भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छे प्रयास किये लेकिन स्पेन के गोलकीपर क्विको कोर्टेस ने अच्छे बचाव किये। आखिर में 24वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे। चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त दोगुनी कर दी। स्पेन ने हालांकि जवाबी हमला किया और मध्यांतर से पहले गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। 
तीसरे क्वार्टर के शुरू से ही भारतीय टीम आक्रामक हो गयी। भारत को तुरंत ही पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। मिडफील्डर नीलकंठ शर्मा ने 39 मिनट में बेहतरीन गोल दागकर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 4-1 कर दिया। भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी मैच पर नियंत्रण रखा और स्पेन को कोई मौका नहीं दिया। पूरे खेल के दौरान भारत आक्रमण करता रहा। मनदीप ने 56चें मिनट में टीम की तरफ से पांचवां गोल किया जबकि रूपिंदरपाल सिंह ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। बेल्जियम दौरे के तीसरे मैच में भारतीय टीम रविवार को फिर से स्पेन से भिड़ेगी।


बस-ट्रक हादसे में 36 लोगों की मौत

बीजिंग। पूर्वी चीन में एक बस के ट्रक से टकराने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार बस में 69 लोग सवार थे। हादसा शनिवार सुबह जिआंगसू प्रांत में एक्सप्रेसवे पर हुआ।उसने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार बस का एक टायर पंचर होने के कारण यह हादसा हुआ।चीन में घातक सड़क हादसे आम हैं, क्योंकि यहां यातायात नियमों का अक्सर पालन नहीं किया जाता। अधिकारियों के अनुसार 2015 में देशभर में हुए अनेक सड़क हादसों में 58,000 लोग मारे गए थे। इनमें से 90 प्रतिशत हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के चलते हुए थे।


आरोपी को गले लगा रहा प्रशासन

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की रविवार को तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं किया गया है और प्रशासन पूर्व केन्द्रीय मंत्री को 'बचाने मे लगा रहा है। कानून की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था। बाद में 23 वर्षीय छात्रा को पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में विशेष जांच दल :एसआईटी: ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


प्रियंका ने ट्वीट किया, ”महज एक साल पहले शाहजहांपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी चिन्मयानंद की आरती उतारते दिखे। मामला अखबारों में उछला था। कांग्रेस महासचिव ने लिखा, बलात्कार पीडि़ता द्वारा पूरी आपबीती कहने के बावजूद बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, कैसे होता? जब पूरा महकमा गले लगाकर उनका बचाव कर रहा था। चिन्मयानंद फि लहाल न्यायिक हिरासत में है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


शिवसेना सीएम पद पर अडी,मुसीबत

नई दिल्ली। शिवसेना ने एक बार फिर से भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले चुनावों में सीएम तो उसी का होगा।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।


उद्धव ने कहा कि वह शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का अपने पिता और शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे से किया वादा पूरा करेंगे। उन्होंने  कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना महाराष्ट्र में सत्ता में आए।


राजनाथ ने कहा, पाक पीएम कार्टून

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर जमकर मजे लिए हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान के मजे पूरी दुनिया ले रही है।


राजनाथ ने कहा कि इमरान पूरी दुनिया में ऐसी ऐसी हरकते कर रहे हैं कि वो एक कार्टून बन गए हैं और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। वे भी अपना मजाक उड़वाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भारत की स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजनाथ ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि हम आज अपनी सरकार के मजबूत इरादे के साथ उन्हें बड़े झटके देने में सक्षम हैं।


श्रीसंत-थरूर के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे

नई दिल्ली। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के चलते 13 सितंबर 2013 को भारतीय बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन पिछले ही महीने बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया। उनपर से प्रतिबंध 2020 के अगस्त में खत्म होगा।


बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया था, जो अगस्त 2020 में खत्म होगा।


एस श्रीसंत ने कहा कि मैं शशि थरूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वही एक व्यक्ति हैं, जो मुझे समझते हैं और मुश्किल वक्त में उन्होंने मेरा साथ दिया, लेकिन मैं उन्हें तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव में हराऊंगा। सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को तेज गेंदबाज पर लगे आजीवन प्रतिबंध को समाप्त कर दिया था।


अदालत ने बीसीसीआई लोकपाल से तीन महीने के भीतर श्रीसंत की सजा का पुन:निर्धारण करने के लिए कहा था। मामले को देख रहे जस्टिस डीके जैन ने 24 अगस्त को सजा का पुन:निर्धारण करते हुए श्रीसंत की सजा सात साल कर दी।


रिजर्व बैंक ने लगाई कई पाबंदियां

नई दिल्ली। इन दिनों बैंकों के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। एक के बाद एक बैंक संकट में फंस रहे हैं। इस कड़ी में एक और बैंक का नाम जुड़ गया। ताबड़तोड़ कर्ज बांटकर संकट मे फंसे लक्ष्मी विलास बैंक पर रिजर्व बैंक ने कई पाबंदी लगा दी हैं। जिससे बैंक के ग्राहकों के सामने कई संकट खड़े हो गए हैं। बैंक पर धोखाधड़ी, हद से ज्यादा एनपीए होने और फर्जी लोन बांटने समेत कई गंभीर आरोप हैं। जिसके बाद रिजर्व बैंक ने बैंक पर कई पाबंदियां लगा दी हैं। इससे खाताधारकों को कई दिक्कतों का सामना करना.पड़ सकता है।


 


उपचुनाव:भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा

नई दिल्‍ली। अलग-अलग राज्यों की 36 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट भी शामिल हैं। इसके अलावा असम की 4, बिहार की 1, छत्तीसगढ़ की 1, हिमाचल की 2, केरल की 5, मध्यप्रदेश की 1, मेघालय की 1, पंजाब की 2, राजस्थान की 1, तेलंगाना की 1, सिक्किम की 2 सीटों पर भी उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है। बात यूपी की करें तो भाजपा ने रामपुर विधानसभा से भरत भूषण गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी, मानिकपुर से आनंद शुक्ला, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, घोसी सीट से विजय राजभर व जलालपुर विधानसभा सीट से राजेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।


विकास के लिए यूपी सरकार संकल्पित

महाराजगंज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेहड़ा देवी का दर्शन किया। यहां पर उन्‍होंने 14 परियोजनाओं का शिलान्‍यास व लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि विकास के लिए यूपी सरकार कृत संकल्पित है। बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। आजादी के बाद इस देश में एक निशान, एक प्रधान और एक विधान की परिकल्पना की गई थी। 70 वर्षों तक जो कार्य नहीं हो पाया था , उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य हुआ है। उन्हाेंने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्त करके उनके जीवन में भी खुशहाली लाने का कार्य हुआ है। अब कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या मोबाइल फोन के माध्यम से तलाक दे करके महिलाओं का उत्पीड़न नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महराजगंज जिला तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत भी यहां के तीन नगर पंचायतों को लिया गया है। अब फरेंदा, सोनौली और घुघली नपं क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया और तेज होगी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित कार्यक्रम में 17.73 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाआें का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, प्रेमसागर पटेल, अमनमणि त्रिपाठी, जिलापंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ल,सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि, गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मधवलिया गोसदन में निर्मित आश्रय स्थल, अहमदपुर हड़हवा में बने गो-संरक्षण केंद्र।लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अतिविशिष्ट कक्ष का निर्माण कार्य
फरेंदा- बृजमनगंज मार्ग से लेहड़ा मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा का निर्माण,कोट कम्हरिया में वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य।
गोसदन मधविलया में पांच अदद गौ-विश्राम शेड का निर्माण कार्य।
फरेंदा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
सिसवा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
महराजगंज में वन स्टाप सेंटर भवन का निर्माण कार्य।
कलेक्ट्रेट सभागार का सुन्दरीकरण कार्य।
जिला मिशन प्रबंधन इकाई ( कार्यालय एवं सभागार) की स्थापना एवं सुसज्जीकरण कार्य।
जोगिया मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्य।
लेहड़ा देवी स्थल के पर्यटन के विकास कार्य।
लेहड़ा देवी का दर्शन करने के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गये।


दूसरा कार्यकाल:चौथी बार 'मन की बात'

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार 'मन की बात' कर रहे हैं। पिछली बार 'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया था। यही नहीं प्रधानमंत्री ने युवाओं से फिट इंडिया मिशन से जुड़ने की अपील भी की थी।
प्रधानमंत्री ने देश वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने लोगों से गरीब लोगों को भी त्‍यौहारों में शरीक रने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को त्‍यौहारों के मौकों पर जरूरतमंद लोगों  की मदद करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने लोगों से बेटियों के सम्‍मान में कार्यक्रम आयोजित करने की भी अपील की। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रख्‍यात गायिका लता मंगेशकर को याद किया और उनसे बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने लता मंगेशकर से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए कहा कि आप उम्र में भी बड़ी हैं और काम से बड़ी हैं। वहीं लता मंगेशकर ने कहा कि आपके आने से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है


एक बार फिर बिग बॉस की वापसी

मुबंई। छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। आज रात 9 बजे कलर्स टेलीविजन पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। शो के कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट आ चुकी है और सलमान खान इस बार किन 13 सेलेब्रिटीज के साथ यह मजेदार गेम शो खेलने वाले हैं चलिए जानते हैं।


देवोलीना भट्टाचार्य (टीवी एक्ट्रेस)- स्टार प्लस के चर्चित शो साथ निभाना साथिया में देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था। देवोलीना ने इस शो के लिए जिया मानिक को रिप्लेस किया था।देवोलीना की हिंदी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन इस शो के जरिए वह छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक बन गईं। 4 साल तक चले इस धारावाहिक ने देवोलीना को नेम एंड फेम दोनों दिए।


देवोलीना ने सिंगिंग, डांसिंग व एल्बम्स में अपना हाथ आजमाया है। देवोलीना की छवि छोटे पर्दे पर अच्छी रही है लेकिन देखना होगा कि शो पर क्या वह अपनी इस छवि को बनाए रख पाती हैं या हिना खान की तरह अपनी एक नई इमेज लोगों के जेहन में बनाती हैं।


आरती सिंह (टीवी एक्ट्रेस)- गृहस्थी और वारिस जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह भी इस साल इस टीवी शो में नजर आएंगी। आरती चर्चित कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और गोविंदा की भांजी हैं। आरती अलग-अलग टीवी शोज में अपने बर्ताव के चलते सुर्खियों में रही हैं। बिग बॉस में जब-जब झगड़े होंगे आरती अपना टेंपर लूज करती नजर आ सकती हैं।


माहिरा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस)- नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा जम्मू की हैं और म्जूयिक वीडियो और कॉमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं। माहिरा न सिर्फ एक टिक टॉक स्टार हैं बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं। छोटे पर्दे की बात करें तो वह आखिरी बार एमटीवी के शो 'ए डेट टु रिमेंबर' में नजर आई थीं।


कोएना मित्रा (फिल्म एक्ट्रेस)- रोड, मुसाफिर और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोएना काफी वक्त बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी। कोलकाता में जन्मी ये एक्ट्रेस कई ब्यूटी पेनजेंट जीत चुकी हैं और इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत नाम कमाया है। कोएना अपनी सर्जरीज के चलते अचानक विवादों में आ गई थीं। बिग बॉस उनके करियर के हिसाब से एक बड़ा मौका हो सकता है।


रश्मि देसाई (टीवी एक्ट्रेस)- भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है। रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं।रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं। शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया।


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...