रविवार, 29 सितंबर 2019

भाजपा के लिए कठिन, हरियाणा की डगर

राणा ओबराय
हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के है आसार,
परन्तु यह इतना भी नही आसान!

चण्डीगढ़। हरियाणा में ज्यो ज्यो विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जाते हैं जा रहे हैं। वैसे वैसे भाजपा का अबकी बार 75 पार का नारा भी कुछ कमजोर होता हुआ दिखाई दे रहा है! यदि ग्राउंड रिपोर्ट की बात की जाए तो कांग्रेस में कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा की जोड़ी बनने के बाद कांग्रेस का ग्राफ काफी हद तक ऊपर आ गया है। क्योंकि जो कांग्रेस कार्यकर्ता निस्सहाय तथा निराश बैठे थे उनमें एक नया जोश देखने को मिल रहा है। परंतु दूसरी तरफ देखा जाए तो भाजपा में जो कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी माने जाते थे। वह अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहै है। क्योंकि यदि भाजपा पार्टी ने बाहर से आए हुए विधायकों को टिकट देकर मैदान में उतारा तो इसका साफ मतलब होगा कि भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर बगावत के सुर पैदा हो सकते हैं! इसी कारण से ही भाजपा 75 पार की बजाए 50 के आसपास आकर ही अटक जाएगी।बात यदि दूसरे दलों की जाए तो यह भी सत्य है कि विधानसभा चुनाव में 5 या 7 आजाद भी  विधायक बनकर आ सकते हैं। इनेलो और जेजेपी पार्टी भी कुछ सीटों पर जीतकर अपने कुछ विधायक बनाने में कामयाब हो सकती है। यदि आज की वास्तविक स्थिति की बात की जाए राजनीतिक विशेषज्ञों द्वारा कांग्रेस को 20 से 25 सीटों पर विजय मिलती हुई नजर आ रही है! जेजेपी और इनेलो को भी कम नहीं आंका जा सकता। इसी कारण से भाजपा का 75 पार का नारा सार्थक होता नही दिखाई दे पा रहा है।हरियाणा में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है! परंतु हरियाणा में सरकार बनाने में भाजपा को काफी संघर्ष करना होगा। कभी ऐसा न हो की 2009 की तरह हुड्डा सरकार जैसे 40 सीटी पर अटक गई थी वैसे ही कहीं भाजपा का भी हश्र ना हो! इसलिए भाजपा को अपने ग्राउंड लेवल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनमें नए जोश का संचार करना होगा। जो नए-नए कार्यकर्ता दूसरे दलों से आए हैं उनको तो आजमाने में थोड़ा समय लगेगा। यदि भाजपा हरियाणा में 75 पार का नारा सार्थक करना चाहती है तो अपने पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाना होगा।


भ्रष्टाचार निवारण समिति सदस्य ने की ठगी

महिला ने स्वास्थ्यकर्मी पर लगाया  ठगी का आरोप नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रुपये भ्रष्टाचार निवारण समिति का भी सदस्य है बीपीएम "पंकज समाधिया"


फ़िरोज़ाबाद। जनपद में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मी पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। 
जनपद फिरोजाबाद के थाना फरिहा अंतर्गत गांव केशपुरा निवासी श्रीमती चंद्रकली पत्नी जुगेंद्र पाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ में तैनात ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार समाधिया पर नौकरी के नाम चार लाख पच्चीस हजार रुपये ठग लेने का आरोप लगाया है। 
पीड़िता का कहना है कि बीपीएम पंकज समाधिया ने लगभग आठ माह पूर्व उसके पुत्र वीरेश की खाद्दय एवं रसद विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार लाख पच्चीस हजार रुपये ठग लिए थे काफी समय बीत जाने के बाबजूद भी जब पीड़िता के पुत्र की नौकरी नही लगी तो उन्होंने पंकज समाधिया से रुपये बापस मांगना शुरू कर दिया, तभी से  पंकज समाधिया जल्द रुपये लौटने की बात कहता आ रहा है लेकिन अभी तक रुपये बापस नही किये हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रजनीकांत शर्मा को मामले की जानकारी दी है तथा न्याय न मिलने पर उच्च स्तरीय अधिकारियों से गुहार लगाने की बात कही है। 


वहीं सूत्रों की मानें तो उक्त बीपीएम का यह पहला मामला नही है, पूर्व में भी इसी तरह कई लोगों को अपने जाल में फांसकर उनसे रुपये ठग चुका है तथा जुलाई माह में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनियमितताओं के चलते जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए थे।


रिपोर्टर-रिहान अली


पूर्वांचल वासियों ने सीएम का पुतला फूंका

नई दिल्ली। आज घोंडा विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के द्वारा हमारे लोकप्रिय सांसद व भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी जी एवम पूर्वांचल वासियों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में आज केजरीवाल का पुतला दहन पांचवा पुस्ता पर किया गया। जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक भीष्म शर्मा ने किया। जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम पूर्वांचल वासियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व निगम पार्षदा राजकुमारी, निगम प्रत्याशी चौधरी रोहतास पूर्व निगम प्रत्याशी, विनोद जायस पूर्व निगम प्रत्याशी, महेन्द्र पाराशर मण्डल, अध्यक्ष नरेन्द्र बेलवाल डॉ यू के चौधरी, प्रमोद चौधरी, मोहन शर्मा, राज सिँह ,रज्जु बिशन सिंह पाल, अजीत चौधरी ,चौधरी महेंद्र, गजे सिँह, मुन्नीलाल तिवारी ,अरविन्द कश्यप, बलबीर परमार, मनोज राकेश पारचा और सभी सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मलित हुए।


शिव सारथी,80 फुट ऊचां प्रवेश द्वार

नैला में इस नवरात्र दिखेगी गुजरात के प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की झलक, 100 फीट के विशाल रथ पर विराजेगी हीरे-मोतियों व सोने-चांदी से सुसज्जित मॉ अम्बे की प्रतिमा


सारथी के रूप में विराजमान होंगे भगवान शंकर, 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा होगा प्रवेश द्वार


जांजगीर-चांपा। सांस्कृतिक नगरी नैला में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति द्वारा इस नवरात्र 100 फीट के विशाल रथ पर विराजमान हीरे-मोतियों और सोने-चांदी से सुसज्जित मॉ अम्बे की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। हीरा, मोती और सोना-चांदी जड़ित प्रतिमा जहां मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा प्रवेश द्वार एवं मुंबई की आकर्षक लाइटिंग चार चांद लगाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, सांस्कृतिक नगरी नैला में इस नवरात्र गुजरात के प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की झलक दिखेगी। दुर्गा उत्सव को लेकर आयोजन समिति ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है।क्वांर नवरात्रि की शुरूआत 29 सितम्बर से हो रही है। इस दौरान जिलेभर में जहां नौ दिनों तक देवी दुर्गा की आराधना होगी। वहीं नैला स्थित रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे परिसर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर दुर्गोत्सव मनाया जाएगा। दरअसल, सांस्कृतिक नगरी नैला में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग-अलग रूप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। पूर्व के वर्षों में यहां शंख, दस और पांच रुपए के सिक्के, चांदी के सिक्के, सोने-चांदी, हीरा-मोती तथा नौरत्नों से जड़ित मां दुर्गा के नौ रूपों वाली भव्य प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है।


वर्ष 2017 में आयोजन समिति द्वारा भव्य पंडाल सजाकर सोने-चांदी, हीरा-मोती और 50, 200, 500 एवं 2000 रूपए के नए नोटों से सुसज्जित मां दुर्गा की भव्य एवं विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। साथ ही श्रीराधाकृष्ण, श्रीगणेश, श्रीनहरियाबाबा, श्रीद्वारिकाधीश, श्रीनाथ, श्रीबांकेबिहारी, श्रीतिरुपति बालाजी, श्रीसीताराम एवं श्रीश्याम प्रभु की भव्य एवं आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी, जिसे देखने के लिए प्रदेश ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, झारखंड सहित अन्य कई राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे।


इसी क्रम में वर्ष 2018 में हीरा, मोती और सोना-चांदी जड़ित विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। माहिष्मति साम्राज्य के विशाल महल की तरह 125 फीट चौड़ा तथा 100 फीट ऊंचा भव्य पण्डाल सजा था, जो रंगीन रोशनी में आकर्षण का केन्द्र रहा। बता दें कि आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी कड़ी में इस नवरात्र 100 फीट के विशाल रथ पर हीरे-मोतियों और सोने-चांदी से सुसज्जित मां अम्बे की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां शुरू हो गई है।आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मां अम्बे के सारथी के रूप में भगवान शंकर विराजमान रहेंगे। वहीं सुख-समृद्धि एवं वैभव का प्रतीक सूरत (गुजरात) स्थित प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की तर्ज 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा भव्य प्रवेश द्वार सजेगा। इसके अलावा मुंबई की आकर्षक लाइटिंग एवं कलकत्ता की सुंदर पुष्प सज्जा भी आकर्षण का केन्द्र होगी।


बिहार में लगातार 24 घंटे आफत की बारिश

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में केवल पटना में ही 158 मिमी बारिश हुई है, जबकि बेगूसराय में भी 132 मिमी बारिश होने की बात कही गई है। पटना का हालात 1975 जैसा हो गया है। मौसम विभाग का रेड अलर्ट का असर इस कदर होगा, लोगों ने इसकी कल्‍पना नहीं की थी।


आफत की बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। पटना झील में तब्‍दील हो गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, भागलपुर समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में उतर गई है। छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड में सोंधी नदी के दबाव से बांध टूटने की खबर है। इससे हजारों एकड़ में लगी फसल जलमग्न हो गई है।पटना समेत कई जिलों में बारिश के साथ आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए हैं। हालांकि अभी जान-माल की क्षति का आकलन किया जा रहा है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की है। पिछले 24 घंटे से हो रही अनवरत बारिश ने राजधानी पटना को झील बना दिया है। 158 मिमी बारिश सिर्फ पटना में हो चुकी है। घर, दुकान, रेमंड का शोरूम अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सब जलमग्न हैं। बारिश से रेल, बस और हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। गंगा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। पटना के आसपास के जिलों भोजपुर, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, छपरा, जहानाबाद, बक्सर, बिहारशरीफ, शेखपुरा का भी तेज बारिश से हाल बेहाल है। 


भारी बारिश से छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड में सोंधी नदी के पानी के दबाव से लंगड़ी बांध टूट गया। इससे हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। वहीं गोपालगंज में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सिवान में सरयू में पानी काफी बढ़ गया है। बक्सर में गंगा उफान पर हैं।बेगूसराय में 132 एमएम बारिश से दो ट्रेनें रद कर दी गई हैं, जबकि तीन का रूट बदल दिया गया है। वहीं राज्यरानी और कटिहार इंटरसिटी को बरौनी से ही लौटा दिया गया है। बिहारशरीफ में एसपी आवास समेत निचले इलाके के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। आरा-सासाराम एवं पटना-बक्सर रेलखंड पर जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित है। वैशाली में हाजीपुर शहर की अधिकतर सड़कें पानी में डूब गईं हैं। जहानाबाद शहर में पानी जमा हो गया है।


नाहिद हसन पर एक और मुकदमा

शामली। पुलिस ने कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एक महिला की तहरीर पर यह केस दर्ज हुआ है। महिला का आरोप है कि अप्रैल के महीने में विधायक ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने एसपी से मिलकर भी शिकायत की थी। गांव खेड़ी खुशनाम निवासी शाहजहां पत्नी उम्मेदराव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पति की बोलेरो है। 2015 में उसके पति की गाड़ी किराए पर चलाने के लिए भूरा निवासी नवाब ने ली थी। तय हुआ था कि इसके बदले नवाब 15 हजार रुपये महीना और करीब 16 हजार रुपये गाड़ी कि किस्त अदा करेगा। उसके पति ने नवाब से सौदे के अनुसार महीने पर रकम मांगनी शुरू की तो नवाब ने कहा कि वो डेढ़ लाख रुपये एक साथ दे देगा जिससे दूध का काम कर लेना। उसके पति को नवाब पर शक हुआ तो उसने उससे अपनी गाड़ी वापस मांग ली। आरोप है कि नवाब ने गाड़ी वापस देने से मना कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि 22 अप्रैल को पता चला कि ये गाड़ी नवाब ने कैराना विधायक नाहिद हसन के सेलर में खड़ी कर रखी है। आरोप है कि जब वो अपने पति के साथ गाड़ी देखने सेलर पर गई, तभी विधायक नाहिद हसन का फोन आया। आरोप है कि विधायक ने फोन पर उसके पति से गालीगलौज की ओर जान से मारने की धमकी दी। उस पर मुकदमे लगवाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। इसके बाद वे दोनों कैराना कोतवाली पहुंचे, जहां कोतवाली प्रभारी ने उस क्षेत्र के इंचार्ज को उनके साथ विधायक के सेलर पर भेजा। जब वह सेलर पर पहुंचे तो फिर से विधायक नाहिद हसन ने फोन करके गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी, तभी उसके पति को घबराकर दिल का दौरा पड़ गया।


दिल्ली सरकार बेचेगी सस्ती प्याज

केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की गाड़ियां


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 70 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनके जरिए दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से प्याज बेचा जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सचिवालय के बाहर हुआ, जहां खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन और आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 400 राशन की दुकानों पर भी प्याज बेचेगी।


केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''दिल्ली सचिवालय से 70 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इन्हें 70 विधानसभा क्षेत्रों में 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से प्याज बेचने के लिए तैनात किया जाएगा। इसके अलावा 400 उचित मूल्य की दुकानों पर भी सस्ती कीमत पर प्याज दिया जा रहा है।''


केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम पांच किलो प्याज खरीद सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि खुदरा बाजार में प्याज 60 रुपये से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नए कदम से शहर के लोगों को राहत मिलेगी। दिल्ली सरकार अगले पांच दिनों में केंद्र सरकार से एक लाख किलोग्राम प्याज खरीदेगी।


अपेक्षाओं का खुलासा ना करें: कुंभ

राशिफल


मेष-व्यापारिक संदर्भ में आज आपके लिए नए संपर्क बनाने का एक अनुकूल समय है। पूर्व के चले आ रहे प्रेम संबंध और अधिक परिपक्व हो सकते हैं। कुछ जातकों के जीवन में प्रेम आज दस्तक दे सकता है।किसी बात को लेकर पारिवारिक संबंधों में खटास आ सकती है। आप में से कुछ संतान के विकास और खुशी का आनंद लेंगे। बुजुर्गों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।


वृष-आज आप खुश और हंसमुख रहेंगे। आपके पास कई अवसर होंगे और आप वरिष्ठों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आपके करियर और वित्तीय स्थिति में भी काफी सुधार होगा। प्रेमियों के लिए सुखद समय रहेगा।आप महत्वपूर्ण लोगों के साथ नए संबंध स्थापित करेंगे। पारिवारिक जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। निवेश प्रयासों के लिए दिन शुभ है।


मिथुन-वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम हो सकते हैं और आपको इससे निपटना होगा। सोच समझकर निवेश करना चाहिए। यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई संघर्ष है, तो प्रयास करें और इसे सौहार्दपूर्वक हल करें। काम से संबंधित यात्रा हो सकती है, जिससे नए रास्ते खुलेंगे।कुल मिलाकर आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखें। बच्चे बहुत अच्छा करेंगे और वे आपको गर्व का अनभुव कराएंगे। पारिवारिक परिवेश आनंददायक रहेगा।


कर्क-आपकी मां की स्वास्थ्य स्थिति आपको चिंतित रखेगी और आपके बच्चे भी अच्छे स्वास्थ्य में नहीं हो सकते हैं। किन्तु भौतिक समृद्धि की स्थिति बहुत फायदेमंद होगी और विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा।कुछ शत्रु मित्र के रूप में आपके पास रह सकते हैं, लेकिन आप उन्हें नियंत्रित करने में सक्षम होंगे। पेशेवर क्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी और सामाजिक रूप से अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे। आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं, जो आपको खुश करेंगे।


सिंह-छात्रों के लिए परीक्षा अब मुश्किल होगी। परिश्रम द्वारा लक्ष्य प्राप्ति कर सकते हैं। आपको अपनी व्यावसायिक परियोजनाओं को नया रूप प्रदान करने में सामान्य से अधिक समय लगाना पड़ सकता है।अपने काम और पारिवारिक संबंधों के बीच किसी भी तरह के मतभेद से बचें, इससे समय और संसाधनों का अपव्यय हो सकता है। प्रेम संबंध मधुर रहेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य के मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतें।


कन्या-बदलती परिस्थितियों के कारण आप नई रणनीति बनाएंगे। आपकी छवि में निखार आएगा। भागेदारी में आप में से कुछ नवीन व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं।आप में से जो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण की तलाश कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होने की पूर्ण संभावना है। आपका स्वास्थ्य संतोषजनक रहेगा लेकिन पेट से संबंधित बीमारियों के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। प्रियजनों के साथ लंबी दूरी की यात्रा लाभदायक होगी।


तुला-आज आपको विभिन्न स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस समय शांत और सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है। टकराव से बचें। उचित विचार के बाद वित्तीय निर्णय लें। छात्र सफलता प्राप्त करेंगे।आज आपको पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल बनाएं रखने की आवश्यकता पड़ सकती है। मानसिक अशांति स्वास्थ्य संबंधित विकारों का कारण बन सकती है।


वृश्चिक-यह आपके लिए सौभाग्यशाली अवधि नहीं है। पारिवारिक जीवन में भी भाई-बहनों से विवाद के कारण अस्थिरता हो सकती है। प्रेम संबंध यथावत बने रहेंगे। अपने परिश्रम से आप वरिष्ठों को संतुष्ट कर सकते हैं।यदि आप अपना दृष्टिकोण बदल सकते हैं और ईमानदारी से काम कर सकते हैं तो आपकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी। आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है।


धनु-आप सरकार से किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप समय पर अवसर का पूर्ण रूप से उपयोग कर लेते हैं, तो आपका व्यावसायिक जीवन भविष्य में अत्यधिक लाभ प्रदान कर सकता है।जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर भारी खर्च हो सकता है। मंदिर में कुछ दान करने से आर्थिक नुकसान से बचने में मदद मिल सकती है। अपने धन संबंधी मामलों पर ध्यान रखें, अन्यथा कुछ लाभ हानि में परिवर्तित हो सकते हैं।


मकर-आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। आय में वृद्धि संभव है। आपके पास नए अधिग्रहण होंगे जो आपकी सामाजिक स्थिति में सुधार करेंगे और आपकी संतुष्टि को बढ़ाएंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा।इस अवधि में व्यावसायिक क्षेत्र में चीजें आपके पक्ष में होंगी। अवसर आपके रास्ते में आएंगे और आप विवेकपूर्ण तरीके से उनका समय पर उपयोग करेंगे। सामाजिक रूप से अधिक लोकप्रियता और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे।


कुंभ-आज का दिन आपके लिए काफी विवादास्पद साबित हो सकता है। अपने वरिष्ठों की उपेक्षा का सामना करना पड़ेगा और सहयोगी आपकी कमजोरियों को भुनाने व खेल बिगाड़ने का काम करेंगे, इसलिए इस चरण में आपको अपने सहकर्मियों के साथ अपनी योजनाओं या अपनी महत्वाकांक्षा का खुलासा या चर्चा नहीं करनी चाहिए। जहां तक संभव हो अपना समय किताबें पढ़ने में बिताएं। पारिवारिक जीवन एवं स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


मीन-इस अवधि में नियोजित कार्य बहुत अधिक परिणाम नहीं देंगे, किंतु परिणाम सकारात्मक होंगे। आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए दिन शुभ है। नौकरीपेशा जातकों का कार्यस्थल पर किसी बुजुर्ग महिला के साथ झगड़ा भी हो सकता है। पारिवारिक एवं सामाजिक संबंध मजबूत होंगे और आप नए दोस्त भी बनाएंगे। अपरंपरागत खानपान के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।


भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

किसी सूचना या विचार को बोलकर, लिखकर या किसी अन्य रूप में बिना किसी रोकटोक के अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (freedom of expression) कहलाती है। अत: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हमेशा कुछ न कुछ सीमा अवश्य होती है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(1) के तहत सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गयी है।


अभिव्‍यक्‍ित की स्‍वतंत्रता अपने भावों और विचारों को व्‍यक्‍त करने का एक राजनीतिक अधिकार है। इसके तहत कोई भी व्‍यक्ति न सिर्फ विचारों का प्रचार-प्रसार कर सकता है, बल्कि किसी भी तरह की सूचना का आदान-प्रदान करने का अधिकार रखता है। हालांकि, यह अधिकार सार्वभौमिक नहीं है और इस पर समय-समय पर युक्‍ितयुक्‍त निर्बंधन लगाए जा सकते हैं। राष्‍ट्र-राज्‍य के पास यह अधिकार सुरक्षित होता है कि वह संविधान और कानूनों के तहत अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को किस हद तक जाकर बाधित करने का अधिकार रखता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में, जैसे- वाह्य या आंतरिक आपातकाल या राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर अभिव्‍यक्‍ित की स्‍वंतत्रता सीमित हो जाती है। संयुक्‍त राष्‍ट्र की सार्वभौमिक मानवाधिकारों के घोषणा पत्र में मानवाधिकारों को परिभाषित किया गया है। इसके अनुच्‍छेद 19 में कहा गया है कि किसी भी व्‍यक्ति के पास अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का अधिकार होगा जिसके तहत वह किसी भी तरह के विचारों और सूचनाओं के आदान-प्रदान को स्‍वतंत्र होगा।


पाला-गर्मी सह नहीं सकता पालक

पालक शीतऋतु की फसल है तथा पाले को सहन कर सकता है, किंतु अधिक गर्मी नहीं सह सकता। जब दिन लंबे तथा रातें छोटी होती हैं, तब इसमें बीज के डंठल निकलने लगते हैं और पौधों का बढ़ना कम हो जाता है।


कई प्रकार की मिट्टियों में पालक सुगमता से उगाया जा सकता है, पर बलुई, दुमट, सादमय दुमट (silty loams) तथा दुमट भूमियों पर अधिक अच्छा उगता है। अम्लता को यह अधिक सहन कर सकता है। यथेष्ट बुद्धि के लिए इसको 6.0 से 7.0 पीएच की आवश्यकता है। पानी के निकास का अच्छा प्रबंध आवश्यक है, अन्यथा पत्तियों में बीमारी लग जाती है। इसमें प्रति एकड़ 75 से 100 पाउंड नाइट्रोजन की आवश्यकत होती है, जो आंशिक रूप से ऐमोनियम्‌ सल्फेट के रूप में, कई बार करके, प्रत्येक कटाई के बाद दी जाती है। अधिक अच्छा होगा कि खाद पहले वाली फसल को दी जाए।


पालक के बीज की बुआई का मुख्य समय वर्षा के बाद है तथा बुआई लगातार नंवबर तक चलती है। छोटे पैमाने से बुआई वर्षा ऋतु में भी ऊँची उठी हुई भूमियों में की जा सकती है। बीज खेत में 6 इंच से 9 इंच की दूरी पर, की गहराई पर तथा बीज से बीज की दूरी पर बोया जाता है। यदि बुआई अधिक घनी है तो पत्तियों में बीमारी लगने का भय रहता है। 100 वर्ग फुट की बुआई करने के लिए लगभग 25 ग्राम बीज की आवश्यकता होगी। पहली कटाई एक माह बाद तथा बाद की कटाइयाँ प्रत्येक तीन सप्ताह बाद की जाती है। प्रत्येक कटाई के बाद खेत के खर पतवार निकालकर, एक मन प्रति एकड़ की दर से ऐमोनियम्‌ सल्फेट डालकर खेत की सिंचाई करनी चाहिए। छिटकावाँ बुआई भी प्राय: प्रचलित है, मगर इस प्रकार में निकाई करना कठिन हो जाता है। पर्वतों पर बुआई फरवरी के अंत से लेकर अप्रैल के अंत तक की जा सकती है। पालक की औसत उपज लगभग 120 मन प्रति एकड़ है।


आयातित (imported) जातियों में, जो वर्ष के केवल ठंडे भाग में ही होती हैं, 'लांग स्टैंडिंग ब्लूम्सडेल' (Long Standing Bloomsdel), वरजीनिया सेवॉय (Virginia Savoy) तथा राउंड लीव्ड डच (Round Leaved Dutch) लोकप्रिय हैं। देशी पालक में 'बैनर्जीज़ जाएंट' (Banerjees giant) तथा 'बनारसी' या 'कटवी पालक' की माँग अत्यधिक है।


असली पालक स्पिनेशिआ ओलरएसिइ (Spinacia oleraceae) कहलाता है तथा कीनोपोडिएसिइ कुल (Chenopodiaceae family) के अंतर्गत आता है। भारत में यह अत्यधिक विस्तार से नहीं बोया जाता। आमतौर पर भारतीय पालक 'वेर वलगैरिस' जाति (Var Vulgaris) के अंतर्गत आते हैं।


परागण प्राय: हवा के द्वारा होता है, अत: पास पास बोई हुई दो जातियाँ, कभी शुद्ध पैदा नहीं होंगी। इसलिए किसी जाति का शुद्ध बीज उपजाने के लिए उस जाति के खेत बिलकुल अलग, कम से कम आधे मील की दूरी पर, होने चाहिए। बीज की अधिक उपज के लिए नवंबर के तीसरे सप्ताह के बाद कटाई बंद कर देनी चाहिए तथा पौधों को बीज बनाने के लिए छोड़ देना चाहिए। बीज को पकने में अधिक समय लगता है। जब बीज पक जाता है तब पौधों को काटकर तथा सुखाकर अन्न की तरह मड़ाई कर लेते हैं।


कागभूषडं-लोमस क्रियाकलाप

गतांक से...
 बेटा मैं बहुत दूर चला आया हूं, वाक्य उच्‍चारण करते-करते विचार-विनिमय यह चल रहा था कि प्रभु का विज्ञान है। यह इतना नितांत है कि मानव इसके ऊपर परंपरागतो से अनुसंधानकर्ता रहा है, अन्वेषण करता रहा है। तो महर्षि लोमश और कागभूषडं जी की चर्चा कर रहा था उनके जीवन की कुछ चर्चा के ऊपर कुछ विचार देने के लिए हम तत्पर थे। तो विचार यह दे रहे थे कि दोनों का अध्ययन प्राण के ऊपर गंभीर होता रहा है । इन्हीं प्राणों को लेकर के, सूर्य-चंद्र को लेकर के, चंद्रमा अमृत को बहाने वाला है। और सूर्यतेज को बहाने वाला है। प्रकाश को देने वाला है। जैसे सूर्य के प्रकाश से उदय होने पर नेत्र प्रकाशित हो जाते हैं। चंद्रमा के उदय होने पर रात्रि उसके गर्भ में प्रवेश कर जाती है। अंधकार चंद्रमा के गर्भ में प्रवेश करके अपनी कांति के द्वारा अमृत की वृष्टि करते रहते हैं। पृथ्वी के गर्भ में शीतलता आती है। कृषि उपजने लगती है, वनस्पति विज्ञान में अमृत का भरण हो जाता है। सूर्य प्रातकाल उदय होकर,उसको उसमें समावेश करा देता है। समावेश करके कृषि और वनस्पति विज्ञान वह स्वयं में सक्रिय बंद करके स्थिर बंद करके अपने कार्यों में रत हो जाता है। अपने गुणों को एक दूसरे के सहायक बना करके यह जगत ऐसी अब हमें दृष्टिपात आता है। जैसे इसमें प्रभु की सर्वत्र मेहती विद्यमान हो रही है। सर्वत्र प्रभु की मेहती दृष्टिपात आ रही है। हे मां, तू कैसी रथ बनी हुई है। इस सर्वत्र ब्रह्मांड को अपने में धारण कर रही है। यह ब्रह्मांड तेरी आनंदमई नौका में विद्यमान हो करके गति कर रहा है। अपने को पार करना चाहता है। तेरे ही आंगन में विद्यमान हो कर के जैसे रथ के बिंदु में भिन्न-भिन्न प्रकार की परमाणु एक ही रथ में विद्यमान है। एक बिंदु रूपी नौका में विधमान है। इसी प्रकार एक रेन केतु परमाणु होता है उस परमाणु को जब इस शरीर को त्याग करके आत्मा जाता है। तो एक रेन केतु और स्वाती प्रमाणु होता है। जो उसके अंतर्गत नाना प्रकार के परमाणु मानव का चित्र बन करके धौ लोक मे रथ हो जाते हैं। यह किस प्रकार का प्रभु का विज्ञान है? कैसी मेरी प्यारी माता है वह वसुंधरा जो हमें अपने में धारण कर रही है। लोक-लोकातंरो को अपने में धारण कर रही है। हम उस ममतामई के गर्भ में जाने के लिए, हम सदैव उत्सुक बने रहते हैं और यह चाहते हैं कि हम उस प्रभु की ममतामई आनंद लोरियो का पान करते हुए इस सागर से पार हो जाए। प्रत्येक मानव परंपरागतो से यही चाहता है। आनंद को प्राप्त करना चाहता है। कोई 'द्रव्‍य आनंदव्‌ हे वाचदेवा:' जितनी मानवीय साधना है, मानवीय द्रव्य है। मंत्र साधना नहीं रहती है मैं कोई विशेष नहीं आया हूं मैं कोई व्‍याख्‍याता नहीं हूं। परंतु तुम्हें एक सूक्ष्म सा परिचय देने चला आता हूं और वह क्या है कि परमात्मा की प्रत्येक यज्ञशाला में विद्यमान है। यह जो जितना संसार है ब्रह्मांड है यह परमपिता परमात्मा की एक अनुपम यज्ञशाला है। यह है कि इसमें प्रत्येक मानव ब्रह्म जगत और अंतर जगत दोनों ही रूपों में बना हुआ है। अग्‍न्‍याधान करता हुआ। अग्नि  के समीप कहता है। 'ब्रह्म अग्निदेवो ब्रहम वाचम्‌ अग्नि' हे अग्नि तू ब्रह्म है, हे अग्नि तू प्रकाश को देने वाली है। हे अग्नि  ज्ञान रूप बनकर के रहती है। हे अग्नि, कहीं तू कास्ठ में रहने वाली है। तेजोमहि बन करके तेरा उधरवा वह मुख रहता है। क्योंकि तेरा शाखा ही उधरवा में है तो इसलिए अग्नि तेरा उधरवा मुंख कहलाता है। हे अग्नि तेरी जिव्‍हाहों में देखो यजमान अपनी यज्ञशाला में विद्यमान हो करके तेरे मुख में कुछ अर्पित करना चाहता है। तेरे मुखारविंद में अर्पित करना चाहता है। क्योंकि तेरा मुंह ही तो है जो इस संसार को तेजोमहि बना रहा है। यजमान कुछ साकल्‍य देना चाहता है। कुछ अभी तेरे में प्रदान करना चाहता है। हे अग्नि तू ही तो इस पृथ्वी के गर्भ में विद्यमान हो करके स्वर्ण इत्यादि धातुओं का निर्माण करती है। हे अग्नि, जब तू उधरवा में अंतरिक्ष में औत प्रॏत होती है। तू वही तो अग्नि है जो परमाणुओं का आदान-प्रदान करके धौ मंडल का निर्माण कर रही है। कहीं धौमंडल का निर्माण, कहीं मानव कृतियों में दिशाओं का निर्माण हो रहा है। कहीं मुनिवर देखो, अंतरिक्ष में मानव के प्रत्येक प्राणी के चित्रों को ले करके उसमें गति कर रही है। प्रत्‍येक प्रणी चित्र शब्दों के साथ में अंतरिक्ष में विद्यमान रहते हैं। हे ब्रह्मा अग्नि, अग्नि जब तुझे कोई जानना चाहता है तो उन चित्रों का दिग्दर्शन करा देती है। जो चित्र देखो प्रत्येक मानव के अंतरिक्ष में विद्यमान रहते हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


september 30, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-57 (साल-01)
2. सोमवार,30 सितबंर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन,शुक्‍लपक्ष,तिथि दूज,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 6:14,सूर्यास्त 6:10
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै.,अधिकतम-32+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...