शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

सड़क हादसे में गई 13 लोगों की जान

जोधपुर। शुक्रवार की दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हुए। हादसा बालेसर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक सिटी बस का टायर फट गया और वह सामने से आ रही जीप से जा टकराई। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर हुआ है और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है तथा घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।


अखिलेश ने तुरंत की पीड़ित की सहायता

प्रयागराज। आज समाजवादी साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. जगजीवन प्रसाद साहू एमएलसी के नेतृत्व में सुनील साहू गोंडा हत्याकांड मृतक के परिवार की। मुलाकात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा, अखिलेश यादव से करवाई गई। माननीय अखिलेश ने तुरंत मामले की तहकीकात करते हुए डीआईजी महोदय को फोन मिला कर पूरे मामले से अवगत कराया व तुरंत सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।  पार्टी कोष से ₹1लाख की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने को आदेशित किया।
तत्पश्चात समाजवादी साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. जगजीवन प्रसाद साहू एमएलसी जी द्वारा मृतक के परिवार को पार्टी कोष से ₹1लाख का चेक प्रदान किया गया। साथ में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हरिओम साहू राष्ट्रीय महासचिव विजय साहू "मून"जी, बी.आर. साहू व जिलाध्यक्ष गोंडा  संजय साहू के साथ तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की छुट्टी

राणा ओबराय
15 भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को सरकार ने जबरन किया रिटायर, सरकार का भ्रष्टाचार पर वार

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार सख्त रवैया अपनाए हुए है। इसका ताजा उदाहरण आज फिर देखने को मिला। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने अपने ही विभाग के 15 वरिष्ठ अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया है, जिन अधिकारियों को जबरन रिटायरमेंट दी गई है उनमें प्रधान आयुक्त, आयुक्त, कनिष्ठ आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त और सहायक आयुक्त जैसे अधिकारी शामिल हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक जिन्हें जबरन रिटायरमेंट दी गई उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
इन अफसरों को फंडामेंटल रूल के तहत सार्वजनिक हित में कार्यमुक्त कर दिया गया है। इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। इससे पहले 26 अगस्त को भी विभाग ने करप्शन के आरोपों में 22 सीनियर अफसरों को जबरन रिटायरमेंट दे दिया था। दरअसल केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय संस्थानों से इस बारे में मासिक रिपोर्ट मंगाना शुरू कर दिया है। सरकार के जरिए ऐसे अधिकारियों को अनिवार्य रिटायरमेंट दी जा सकती है। ऐसा करने के पीछे सरकार का मकसद नॉन-फॉर्मिंग सरकारी सेवक को रिटायर करना होता है।


जयतीर्थ से वापस नहीं ली जाएगी सुविधाएं

राणा ओबराय


हाइकोर्ट से फैसला खिलाफ आने के बाद भी जयतीर्थ से वापस नहीं ली जाएंगी प्राप्त सुविधाएं: स्पीकर कंवरपाल



चंडीगढ़। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा राई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया की सदस्यता रद्द किए जाने पर स्पीकर कंवर पाल गुज्जर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जयतीर्थ दहिया की सदस्यता तो रद्द कर दी है, लेकिन इंदरजीत दहिया की घोषणा अभी तक नहीं की है। उन्होंने कहा कि अभी तक का नियम तो यही है कि वह अब तक कि जो भी सुविधाएं जयतीर्थ दहिया को मिलती रही हैं, उसके बदले उन्होंने काम किए हैं।
स्पीकर ने कहा कि अब 14 तारीख को आने वाले कोर्ट के फैसला अगर जयतीर्थ दहिया के खिलाफ आता है तो उनको पेंशन और पूर्व विधायक के मिलने वाली सभी सुविधाओं को खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन जो सुविधाएं उनको मिल चुकी हैं उसे वापस नहीं लिया जाएगा, क्योंकि इसके बदले उन्होंने काम किया है।
गौरतलब है कि राई विधानसभा सीट से 2014 के विधानसभा चुनाव में 3 वोटों से जीते कांग्रेसी उम्मीदवार विधायक जयतीर्थ दहिया की जीत को इनेलो उम्मीदवार इंद्रजीत दहिया ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, जिसपर बुधवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इससे पहले इस मामले में हाईकोर्ट की तरफ से 9 बूथों के ईवीएम को हाईकोर्ट में मंगवाया गया था, यह देखने के लिए की डबल वोट किसको गए हैं और डेड वोट किसे गए हैं। हाई कोर्ट में इलेक्शन कमिशन की तरफ से एक्सपर्ट को अपॉइंट किया गया था जिसने डिकोडिंग की थी और रिजल्ट हाई कोर्ट ने रिकॉर्ड कर लिया था। बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान रेकॉर्ड का विश्लेषण के दौरान दहिया की वोट संख्‍या घट गई जबकि इंद्रजीत को दहिया से चार अधिक वोट माना गया। कोर्ट ने पाया कि दहिया को 36694 वोट मिले हैं जबकि इंद्रजीत को 36698। इस तरह इंद्रजीत को चार वोट अधिक दी गई है। लेकिन, बेंच ने जबर सिंह केस का उदाहरण देते हुए इंद्रजीत को विजयी नहीं घोषित किया बल्कि दहिया का चुनाव अमान्य भी माना है। दूसरी ओर, बेंच ने दहिया की एक याचिका पर इंद्रजीत व चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है। दहिया ने अपनी उक्त याचिका में चुनाव के दौरान इंद्रजीत पर अपने गांव में बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।


भाजपा धोखेबाज पार्टी:अकाली दल

भाजपा धोखेबाज पार्टी,अकाली दल ने विधायक को खरीदने का लगाया आरोप, हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगा अकाली दल
राणा ओबराय
भाजपा धोखेबाज पार्टी,अकाली दल ने विधायक को खरीदने का लगाया आरोप, हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ेगा अकाली दल
चण्डीगढ़। हरियाणा में भाजपा और शिरोमणि अकाली दल में तकरार बढ़ गया है। कालांवाली से शिरोमणि अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद अकाली दल ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि हरियाणा में शिअद अकेले चुनाव लड़ेगी। अकाली दल ने भाजपा को धोखेबाज पार्टी बताया है। प्रदेशाध्यक्ष सरणजीत सिंह सौथा का आरोप है कि भाजपा ने उनके विधायक को खरीद कर धोखा किया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा का पूरा सहयोग किया था। विधानसभा चुनाव में भी मिलकर लडऩे की बातचीत चल रही थी। सौथा का कहना है कि एक-दो दिन में पार्टी मीटिंग कर अपनी चुनावी रणनीति बनाएगी। बैठक में तय किया जाएगा कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। जिन सीटों पर पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारेगी, वहां किस पार्टी का समर्थन किया जाएगा। 75 पार का नारा देने वाली भाजपा को अकाली दल सरकार बनने से भी रोक देगा। अकाली दल ने पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में मीटिंग कर 30 सीटों पर अपना पैनल तैयार किया था। अकाली दल पहले इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ता रहा है लेकिन लोकसभा चुनाव से इनेलो से गठबंधन तोड़कर भाजपा का सहयोगी दल बन गया था।


प्याज के बाद,अब टमाटर रुलाएगा

नई दिल्ली। बरसात के कारण कीमतों में वृद्धि से पहले प्याज ने देश के आम उपभोक्ता को रुलाया, लेकिन अब टमाटर की बारी है। देश की राजधानी दिल्ली में बीते एक सप्ताह में टमाटर के दाम में 70 फीसदी का इजाफा हो चुका है। टमाटर के लाल होने से इस त्योहारी सीजन में लोग परेशान हैं। खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के राज्यों में हुई भारी बारिश के कारण प्याज की सप्लाई बाधित होने के कारण इसकी कीमतों में बीते दिनों भारी इजाफा हुआ, लेकिन अब इसका असर टमाटर पर भी दिखने लगा है।दिल्ली-एनसीआर में टमाटर बीते कुछ दिनों से खुदरा में 50 80रुपए बिकने लगा है और आने वाले दिनों में कीमतों में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।


नोएडा निवासी मंजू सिंह ने बताया कि प्याज और टमाटर के दाम में बेशुमार इजाफा होने से रसोई का बजट बिगड़ गया है। उन्होंने बताया कि पहले 30 रुपए में जहां एक किलो टमाटर मिलता था वहां अब इसके लिए दोगुने पैसे खर्च करने पड़ते हैं।दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में टमाटर की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले विभाग की वेबसाइट के अनुसार, चंडीगढ़ में बुधवार को टमाटर का भाव 52 रुपए किलो था।


निजी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में टमाटर का भाव 50-60 रुपए प्रति किलो था। दिल्ली की आजादपुर मंडी में गुरुवार को औसत से अच्छी वेरायटी के टमाटर का 25 किलो का पैकेट 800 रुपए से ऊपर के भाव बिक रहा था। वहीं, औसत से नीचे की वेरायटी का टमाटर 500 रुपए प्रति पैकेट था। आजाद कृषि उत्पादन मार्केट कमेटी (एपीएमसी) की कीमत सूची के अनुसार, एक दिन पहले बुधवार को टमाटर का थोक भाव आठ रुपए से लेकर 34 रुपए प्रति किलो था और आवक 560.3 टन थी।जबकि एक सप्ताह पहले 19 सितंबर को दिल्ली में एपीएमसी के रेट के अनुसार, टमाटर का थोक भाव 4.50-20 रुपए प्रति किलो था, जबकि आवक 1700 टन थी।


भाजपा नेताओं में जमकर थप्पड़ बाजी

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उमा भारती के कार्यक्रम के बाद हुआ जमकर हंगामा, युवा महिला मोर्चा की नेता औऱ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बीच हुई जमकर नोकझोंक, महिला भाजपा नेता ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर मारपीट व ज़मीन कब्जा करने का लगाया आरोप, दोंनो नेताओं के बीच जमकर हुई नोकझोंक, महिला नेता सौम्या मिश्रा ने पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव पर ज़मीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए किया हंगामा।


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...