सोमवार, 23 सितंबर 2019

बिना बिजली के ग्रामीणों को थमाया बिल

बलरामपुर। देश के कई गांवों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, लेकिन यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। हैरान करने वाली तब होती है जब बिजली भी न हो और लंबा-चौड़ा बिल भी थमा दिया जाए। यह मजाक किया गया है कि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के एक गांव में। बिजली विभाग ने बिजली पहुंचाने की जहमत तो नहीं ही उठाई, गांववालों को बिल जरूर भेज दिए।


मामला बलरामपुर के सानावाल गांव के पटेड़ी पारा का है। यहां के लोगों ने शिकायत की है कि उनके घरों में बिजली की सप्लाई नहीं होती। बच्चे अंधेरे में लैंप जलाकर पढ़ाई करते हैं और अंधेरे में ही खाना बनता है। बावजूद इसके इलाके के लोगों को बिजली विभाग ने बिल थमा दिए हैं। इससे नाराज लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।


पहली बार नहीं हुआ है ऐसा
मामला सामने आने के बाद बलरामपुर के जिला कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा है कि मीडिया के जरिए उन्हें यह बात पता चली है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बलरामपुर में ऐसा हुआ है। इससे पहले इसी साल फरवरी में झालपी पारा गांव में भी यही मामला सामने आया था। मीटर लगने के दो महीने बाद तक कनेक्शन नहीं लगाया गया और बिना बिजली आपूर्ति के ही लोगों को 500-600 रुपये का बिल थमा दिया गया।


सीएम हरियाणा के 3सलाहकारों की छुट्टी

राणा ओबराय
सीएम हरियाणा मनोहर लाल के ओएसडी नीरज,भूपेश्वर और अमरिंद्र व तीन सलाहकारों की हुई छुट्टी, इस्तीफे मंजूर


चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री के तीन विशेष कार्यकारी अधिकारी और तीन सलाहकारों के इस्तीफो की आधिकारिक स्वीकृति के आदेश आज जारी किये गए हैं । इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि गत 18 और 20 सितंबर, 2019 को इन्होने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए थे। इन इस्तीफो को मुख्यमंत्री
ने आदर्श आचार संहिता के लागु होते ही तुरंत प्रभाव से स्वीकृत कर लिया था और आज इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा आधिकारिक आदेश जारी किये गए हैं ।
प्रवक्ता ने बताया कि जिन तीन मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने अपने इस्तीफे सोंपे थे, उनमें
प्रधान विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री नीरज दफ़्तुआर, विशेष कार्यकारी अधिकारी श्री भूपेश्वर दयाल और श्री अमरेन्द्र सिंह शामिल हैं । इसी प्रकार इनमे मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकारो श्री राजीव जैन और श्री अमित आर्य तथा प्रधान राजनीतिक सलाहकार श्री दीपक मंगला के इस्तीफे भी शामिल है।


रेप पीड़िता की गिरफ्तारी पर रोक से इंकार

 चिन्मयानंद मामले में पीड़ित महिला की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार किया 


शाहजहांपुर। प्रयागराज इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने चिन्मयानंद यौन उत्पीड़न मामले में पीड़ित छात्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अर्जी पर किसी तरह की राहत देने से सोमवार को इनकार कर दिया। उच्चतम न्यायालय द्वारा इस मामले का स्वतः संज्ञान लिए जाने के बाद न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान की पीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया। पीड़ित छात्रा ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी लेकिन अदालत ने कहा कि यदि पीड़ित छात्रा इस संबंध में कोई राहत चाहती है तो वह उचित पीठ के समक्ष नयी याचिका दायर कर सकती है। अदालत ने कहा कि यह पीठ इस मामले में केवल जांच की निगरानी करने के लिए नामित की गई है और गिरफ्तारी के मामले में रोक लगाने का कोई आदेश पारित करना उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इस मामले की सुनवाई के समय पीड़ित छात्रा भी अदालत में मौजूद थी। अदालत ने चिन्मयानंद मामले में एसआईटी की प्रगति रिपोर्ट पर संतोष जताया और आगे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 22 अक्तूबर 2019 की तारीख तय की। इस अदालत के समक्ष पीड़ित छात्रा ने दूसरी प्रार्थना यह की थी कि मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज कराया गया बयान ठीक नहीं था और उसे नया बयान दर्ज कराने की अनुमति दी जाए। लेकिन अदालत ने उसकी यह प्रार्थना भी स्वीकार नहीं की।अदा लत का कहना था कि नये बयान के लिए आवेदन में संबंधित मजिस्ट्रेट के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है औऱ न ही पीड़ित छात्रा का नया बयान दर्ज कराने के लिए कोई प्रावधान दर्शाया गया है। केवल यह आरोप लगाया गया है कि उसके बयान के प्रत्येक पेज पर उसके हस्ताक्षर नहीं लिये गये और केवल अंतिम पेज पर हस्ताक्षर लिये गये और उसका बयान दर्ज किए जाते समय एक महिला मौजूद थी। इस पर अदालत ने कहा कि उस महिला द्वारा किसी तरह का हस्तक्षेप किए जाने संबंधी आरोप न होने से ऐसा लगता है कि चैंबर में महिला की मौजूदगी केवल इसलिए थी ताकि पीड़ित छात्रा अपना बयान दर्ज कराने के दौरान सहज और सुरक्षित महसूस कर सके। इससे पूर्व एसआईटी ने अदालत के समक्ष एक सीलबंद लिफाफे में जांच की प्रगति रिपोर्ट और केस डायरी पेश की। इस प्रगति रिपोर्ट का सारांश देखने के बाद अदालत ने पाया कि एसआईटी की जांच सही ढंग से चल रही है और पीड़ित छात्रा ने अपने आवेदन में एसआईटी द्वारा जांच में किसी तरह की अनियमितता का आरोप नहीं लगाया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने दो सितंबर 2019 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय को इस मामले की जांच की निगरानी का निर्देश दिया था और साथ ही पीड़िता छात्रा के परिजनों की सुरक्षा को देखने को कहा था। इससे पूर्व उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि विशेष जांच टीम एसआईटी का एक जिम्मेदार सदस्य जांच की प्रगति की रिपोर्ट दाखिल करेगा। अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव अदालत में मौजूद थे।


अजब माया नेकर पर मुकदमा लिखवाया

मुजफ्फरनगर। 24 सालों से मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में धरना देकर भ्रष्टाचार और भूमाफिया के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ रहे मास्टर विजय सिंह पर धरनास्थल के बाहर खुले में अंडर गारमेंट सुखाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। हाल ही में डीएम मुजफ्फरनगर सेल्जा कुमारी ने उन्हें धरने से उठवा दिया था। मास्टर विजय सिंह के खिलाफ नाजिर सदर संजय कुमार ने थाना सिविल लाइन में धारा- 509 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।


बता दें कि इस धारा में स्त्री लज्जा भंग की कार्यवाही होती है। जो कोई किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करने के आशय से कोई शब्द कहेगा, कोई ध्वनि या अंग विक्षेप करेगा, या कोई वस्तु प्रदर्शित करेगा, इस आशय से कि उस स्त्री द्वारा ऐसा शब्द या ध्वनि सुनी जाए, या ऐसा अंगविक्षेप या वस्तु देखी जाए, अथवा उस स्त्री की एकान्तता का अतिक्रमण करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए साधारण कारावास की सजा जिसे तीन वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दंड, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।


मास्टर जी पर नाजिर सदर संजय कुमार ने कलक्ट्रेट में अपने धरने के बाहर अपना अंडरवियर सुखाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।


मास्टर विजय सिंह का कहना है कि मैं हटने वाला नहीं हूं.. संघर्ष करता रहूंगा, मुझे फांसी पर लटका दीजिए जबकि यह अंडरवियर मेरे नहीं थे। वही इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है। इस मामले में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन गुंडागर्दी के बल पर विजय सिंह के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 


मजदूरी मांगने पर मजदूर को इतना पीटा

दिनेश प्रजापति


बिजनौर। धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुण्डी केदारपुरा में मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर गांव के दबंग परिवार ने मजदूरी पेशा व्यक्ति के साथ मारपीट की और उससे इतनी बुरी तरह से मारा की उसकी हालत खराब हो गयी।


घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई, लेकिन राजनैतिक दवाब के चलते पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। हालांकि जब कई दिन इस मामले को गुजर गये तो सीओ के आदेश पर धामपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को मजबूर होना पड़ा।बताया जाता है कि दलित परिवार बहुत डरा हुआ है और उसे खतरा बना है कि कहीं दबंग परिवार उसके परिवार पर फिर से हमला न कर दें। ग्रामीणों का कहना है कि दबंग परिवार ने संदीप के साथ न सिर्फ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।


प्राइवेट बसों के काटे चालान, खलबली

वसीम अब्बासी


मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों का बसों पर लटक कर मौत का सफ़र करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।  आज सोमवार को जैसे ही स्कूल खुले तो चरथावल पुलिस बसों पर लटक कर सफर कर रहे स्कूली बच्चों के प्रति गम्भीर नज़र आयी।चरथावल थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव, क़स्बा इन्चार्ज योगेंद्र चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मुज़फ्फरनगर-थानाभवन रोड पर नहर पुल पर बसों की चैकिंग का अभियान चलाया।जिस बस पर स्कूली बच्चे लटक कर आये उन बसो का चालान किया गया। चालक परिचालक को भी जमकर हड़काया। बस पर लटक कर सफ़र कर रहे स्कूली बच्चों को उनकी सुरक्षा के बारे में बताकर चेतावनी भी दी गयी। जिससे बस संचालको में हड़कम्प मच गया।


बम की सूचना से यात्रियों में मचा हड़कंप

लखनऊ। हरिद्वार से पुरी ट्रेन 18478 कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन को टपरी जंक्शन पर रोका गया। जीआरपी की टीम फिलहाल ट्रेन की तलाशी ले रही है। वहीं अन्य ट्रेनों को रास्ते में रोका गया है।


जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के हरिद्वार से ओडिशा के पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में यह बम की सूचना मिलने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल उत्कल एक्सप्रेस को सहारनपुर जिले के टपरी जंक्शन पर रोका गया है। बम की सूचना मिलते ही अधिकारियों की टीम टपरी स्टेशन पर चेकिंग करने पहुंची और पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ तलाशी अभियान चलाया।उत्कल एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया।एक युवक ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद से रेलवे विभाग में भी अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी ने ट्रेन से एक संदिग्ध बैग बरामद किया है। टीम ने बैग को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि सूचना देने वाले शख्स का सुराग नहीं मिला है।पुलिस और रेलवे अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं।


प्याज बिन,सब सब्जी सून

नई दिल्ली। मौसम खुला होने के चलते इस साप्ताहिक बाजार में रौनक दिखी। वहीं लगातार प्याज की दरें बढऩे से गृहणियों को रूला रहा है। कुछ महीनों पहले तक आलू और प्याज का रेट लगभग बराबर 20 रूपये किलो था। लेकिन प्याज का रेट तीन गुना बढ़कर 70 रूपए पहुंच गया है। साथ ही शहर के साप्ताहिक बाजर में प्याज 60, आलू 20, अदरक 170, लहसून 180, फूलगोभी 100, पत्तागोभी 40, करेला 50, कुंदरू 40, परवल 50, टमाटर 20, भट्टा 30, शिमला मिर्च 80, बिंस 40, एवं धनियापत्ती 100 रूपए किलो में बिक रही है।


भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के लिए 'अबकी बार ट्रंप सरकार' बयान के बाद भारत में विपक्षी दल उनपर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने इसे तय भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया है।


कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने ट्वीट कर पीएम मोदी को उनके बयान के लिए घेरा। शर्मा ने ट्वीट कर कहा, 'माननीय प्रधानमंत्री आपने किसी दूसरे देश के घेरलू चुनावों में दखल नहीं देने की लंबे समय से चले आ रहे भारत की विदेश नीति का उल्लंघन किया है। यह भारत के दीर्घकालिक रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक है।' शर्मा ने कहा कि हम आपको याद दिलाना चाहते हैं कि आप अमेरिका में हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर हैं न कि अमेरिकी चुनावों के स्टार कैंपेनर।


पीएम ने क्या कहा था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां 'हाउडी, मोदी' कार्यक्रम में डॉनल्ड ट्रंप को 2020 में पुन: निर्वाचित करने के लिए रविवार को लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा 'अबकी बार, ट्रंप सरकार'। ट्रंप का स्वागत करते हुए मोदी ने कहा, 'पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई हैं और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है। मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं।' मोदी ने अपने सफल चुनावी नारे 'अबकी बार, मोदी सरकार' को नया रूप देते हुए कहा, 'अबकी बार, ट्रंप सरकार।' इस पर ट्रंप मुस्कुराए।


मोबाइल ऐप से डिजिटल होगी जनगणना

नई पद्धति के बाद अब डिजिटल होगी जनगणना ,मोबाइल ऐप से होगी 2021 में होने वाली देश की 16वीं जनगणना,  खर्च होंगे करीब 12 हजार करोड़ रुपये 
दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में जनगणना भवन की आधारशिला रखी। अमित शाह ने इस दौरान कहा कि जनगणना की पूरी बिल्डिंग ग्रीन होगी, भारत में ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट को अपनाने की जरूरत है। नई जनगणना का ब्योरा इसी बिल्डिंग के माध्यम से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनगणना देश के भविष्य के विकास की योजना बनाने का आधार होती है। जिसके लिए जन भागीदारी की जरूरत है। 1865 से अब तक 16वीं जनगणना होने जा रही है।


केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कई बदलाव और नई पद्धति के बाद आज जनगणना डिजिटल होने जा रही है। अमित शाह ने कहा कि 2021 में जो जनगणना होगी, उसमें मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें डिजिटल तरीके से आंकड़े उपलब्ध होंगे। उनके मुताबिक जितनी बारीकी से जनगणना होगी, देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने में उतनी ही मदद मिलेगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार आई तो हमारे सोचने की क्षमता में बदलाव आया ।यहीं से जनगणना के रजिस्टर के सही उपयोग की शुरुआत हुई। इसका सबसे बड़ा उदाहरण “उज्ज्वला योजना” है। इसके जरिए ये पता चला कि कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 93 प्रतिशत लोगों के पास गैस नहीं थी। डिजिटल तरीके से जब काम किया गया तो लोगों को गैस सिलेंडर सही तरीके से मिलने लगे।


अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार 22 योजनाओं का रेखांकन जनगणना के आधार पर कर रही है।“बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ” की योजना भी इसी जनगणना के आंकड़ों के आधार पर निकली, जिस पर सही से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनगणना को संपूर्ण बनाने के लिए 16 भाषाओं को रखा गया है, जिससे लोग अपनी जानकारी सही तरीके से दे सकें। उन्होंने कहा कि डिजिटल जनगणना होने से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक कार्ड समेत सभी कार्ड एक जगह आ जाएंगे। जिसके जरिए सब कुछ सही तरीके से हो सकता है। हालांकि इस पर अभी काम नहीं किया जा रहा है लेकिन जनगणना के डिजिटल होने से यह काम आसानी से हो सकता है। शाह ने कहा कि सरकार अब तक हुई सभी जनगणनाओं में सबसे ज्यादा खर्च इस बार करने जा रही है। जनगणना में सरकार इस बार लगभग 12 हजार करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।


चिदंबरम से जेल में मिले सोनिया,मनमोहन

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज सोमवार को आईएनएक्स मीडिया केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे।हाल ही में कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल पिछले हफ्ते तिहाड़ जेल में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे।सूत्रों के अनुसार आधे घंटे तक चली बैठक के दौरान नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चिदंबरम से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर, आगामी चुनाव और देश में आर्थिक स्थिति पर चर्चा हुई थी।


तेजी से घट रहा चिदंबरम का वजन
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की सेहत ठीक नहीं है. चिदंबरम को कई तरह की बीमारियां होने के कारण उनका वजन तेजी से घट रहा है। चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से चिदंबरम को समय-समय पर मेडिकल सर्विस और सप्लीमेंट्री डाइट देने की मांग की है।तिहाड़ से मिली जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद चिदंबरम की पीठ और पेट में काफी दर्द रहने लगा है, जिसके कारण वह न तो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पाते हैं। चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।गौरतलब है कि पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए आईएनएक्स मीडिया को साल 2007 में 305 करोड़ रु. लेने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी दिलाई थी। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में ईडी पूर्व वित्त मंत्री से पूछताछ कर रही है।


जमानत याचिका पर आज सुनवाई
कोर्ट ने बीते गुरुवार को सुनवाई के दौरान चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। अब उनकी जमानत याचिका पर 23 सितंबर को दिल्ली की हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।


जयराम रमेश ने की टिप्पणी
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि 'हमारे पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम के खिलाफ सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान है, जिसमें चिदंबरम के खिलाफ उकसाने वाली राजनीति में आईएनएक्स मीडिया से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों और विवरणों का उल्लेख नहीं किया गया है।जयराम रमेश ने कहा कि 'जांच एजेंसियों ने कभी नहीं कहा कि अधिकारियों ने कुछ भी गलत किया है, फिर कैसे मंत्री को दोषी ठहराया जा सकता है। आप मुझसे पूछते हैं कि क्या अधिकारियों को अब गिरफ्तार किया जाना चाहिए, तो मैं कहूंगा कि पूर्व एफएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि कुछ भी गलत नहीं किया गया है। फिर किसी अधिकारी को क्यों गिरफ्तार किया गया है? यह बहुत स्पष्ट है कि किंगपिन सरकार में है जो इस एजेंडे को चला रहे हैं न कि चिदंबरम।


पुलिसकर्मियों ने फांसी लगा की आत्महत्या

रायपुर। राजधानी में पिछले 24 घंटों में दो पुलिसकर्मियों ने अलग अलग थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज सुबह-सुबह खम्हारडीह इलाके के शासकीय स्कूल के बाथरूम में एक आरक्षक ने सुसाईट किया है। सुसाइट का कारन अज्ञात बताया जा रहा हैं हालांकि आरक्षक के बारे में बताया जा रहा है कि वो काफी ज्यादा शराब का आदि था, जिसके चलते उसने नशे में इस तरह का कदम उठाया होगा। मृतक कांस्टेबल का नाम विपिन रिग्रे 36 साल है जो कि कोतवाली थाना में पदस्थ था। आरक्षक विपिन्न पिछले छह माह से थाना नहीं आ रहा था। जिसके बारे में परिजनो ने गुम इंसान की शिकायत थाने में की थी। फिलहाल इस पूरे मामले में खम्हारडीह थाना शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच में लगी हुई है।वहीं दूसरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। हवलदार सुखराम भगत 55 वर्ष चौथी बटालियन माना में पदस्थ था और जशपुर का रहने वाला था। रविवार की दोपहर को हवलदार सुखराम भगत ने डूमरतराई खार के पास एक पेड़ में फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली थी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिये भेज दिया था। मौके से मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि कुछ दिनों पहले हुई साले की मौत से काफी परेशान था और उसी के मौत के चलते उसने सुसाइड किया। फिलहाल इस मामले में माना पुलिस जांच कर रही है।


सेना ने तीन आतंकी किए गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता अनिल परिहार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) नेता चंद्रकांत शर्मा की हत्या का खुलासा हो गया। जम्मू रेंज के आईजी मुकेश सिंह ने सोमवार को कहा कि अनिल परिहार की हत्या की साजिश के पीछे ओसामा और निसार अहमद शेख का हाथ है। परिहार भाइयों की हत्या हिज्बुल मुजाहिदीन ने की। किश्तवाड़ से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।


आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि किश्तवाड़ में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने या मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा। परिहार भाइयों की हत्या किश्तवाड़ क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की साजिश थी।


टी-20 सीरीज बराबर रखने में कामयाब

बेंगलुरू। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 मुकाबले में विराट कोहली की टीम इंडिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज बराबर रखने में सफलता हासिल की है। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 भी बराबरी पर समाप्त हुई।धर्मशाला में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल की थी जबकि बेंगलुरू के तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल करते हुए सीरीज बराबर कर ली।


तीसरे टी20 में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन की बना सकी। कप्तान क्विंटन डिकॉक के नाबाद 79 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका टीम ने टारगेट महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने उन कारणों पर प्रकाश डाला जो भारतीय टीम की हार का कारण बने।


सड़क हादसे में 9 की मौत,15 घायल

 शिवसागर। असम के शिवसागर जिले में सोमवार को एक बस और एक मिनीबस के बीच टक्कर होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर देमोव में हुई। गोलाघाट से डिब्रूगढ़ आ रही बस विपरीत दिशा से आ रही मिनीबस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गए। सहायक उप निरीक्षक के.अली ने बताया कि दोनों वाहनों से कुछ शव निकाले गए जबकि बुरी तरह से घायल कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। मारे गए ज्यादातर लोग वे ही हैं जो मिनीबस में सवार थे। घायलों को देमोव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से 15 लोगों को डिब्रूगढ स्थित असम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।


चैन से नहीं सो पाएंगे पाक प्रधानमंत्री

ह्यूस्टन। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कार्यक्रम में पाक का नाम लिए बगैर इमरान खान पर कई हमले किए, जिसके कारण आज रात को कम से कम वो सो नहीं पाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के भारत के फैसले से वे लोग परेशान हैं, जो अपने ही देश को नहीं संभाल पा रहे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आतंकवाद के समर्थन के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ 'निर्णायक लड़ाई' का भी आह्वान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यह बात कही। उन्होंने पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम लिए बिना दोनों पर निशाना साधा।


मोदी ने कहा, अनुच्छेद 370 ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद एवं अलगाववाद को बढ़ावा दिया। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को 5 अगस्त को निरस्त कर दिया और संसद में इस कदम को मंजूरी दी गयी। प्रधानमंत्री ने इस फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के सामने 70 साल से एक बड़ी चुनौती थी, जिसे कुछ दिन पहले भारत ने 'फेयरवेल' दे दिया है। प्रधानमंत्री के इतना कहते ही एनआरजी स्टेडियम में बैठे करीब 50 लोगों ने तालियां बजाकर मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया।


 


विश्व मंच से ट्रंप ने मोदी की प्रशंसा की

न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री का अपना बेहतरीन परिचय देने और अमेरिका के मेहमान बनने के लिए शुक्रिया किया। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी को जीत की बधाई और हाल ही में हुए पीएम मोदी के जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध अब तक के दौर में सबसे अच्छे हैं। उन्होंने दोनों देशों के अच्छा दोस्त होने की बात कही। उन्होंने दोनों देशों की साझा विरासत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्य भी एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों के ही संविधान तीन सुंदर शब्दों 'वी द पीपल' से शुरू होते हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित के लिए इमेज परिणाम'पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में 30 करोड़ लोग आए गरीबी रेखा से बाहर'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक नई ऊंचाई तक पहुंचा है। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के तीस करोड़ लोगों को पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबी से बाहर निकाला जा सका है।भारत और अमेरिका दोनों ही जगह एक जबरदस्त बात देखी जा रही है कि दोनों ही जगहों पर लालफीताशाही के अंत के साथ हमारे लोगों की समृद्धि बढ़ी है। उन्होंने भारतीय अमेरिकियों से कहा कि मेरा प्रशासन आपके लिए हमेशा प्रयासरत रहता है।


'अमेरिका में लगातार हर तबके में बेरोजगारी में कमी आई है'
ट्रंप ने नौकरियों की बात भी की और कहा कि हम लगातार टेक्सास में भी नौकरियां बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के इतिहास में अभी तक टेक्सास में सबसे कम बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि हर तरह के अमेरिकी नागरिकों के बीच आज बेरोजगारी की दर सबसे कम है.उन्होंने कहा कि अमेरिकी भारतीयों के बीच भी बेरोजगारी में 33% की कमी आई है। उन्होंने कहा है कि एक औसत अमेरिकी अपने घर औसतन अब 1000 रुपये ज्यादा ले जाता है जो टैक्स वगैरह मिलाकर उसके लिए करीब 3 हजार डॉलर हो जाता है।


'भारत और अमेरिका दोनों अपने लोगों को ज्यादा समृद्ध जिंदगी देना चाहते हैं'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने सबसे ज्यादा टैक्स कट और टैक्स रिफॉर्म्स को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा है कि इतने बड़े स्तर पर हमारे स्तर पर कभी कोई सुधार नहीं हुआ था।
उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि मैं आपके साथ आगे भी काम करना चाहता हूं और चाहता हूं कि हम मिलकर अपने लोगों को और ज्यादा समृद्धि भरी जिंदगी दे सकें।


भारत और अमेरिका के बीच व्यापार की ट्रंप ने की तारीफ
2013 में भारत की JSW स्टील की 500 मिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जितने बड़े स्तर पर भारत अमेरिका में निवेश कर रहा है वैसे ही अमेरिका भी भारत में निवेश कर रहा है। उन्होंने इसी क्रम में NBA बास्केटबॉल के भारत में निवेश की बात भी की और कहा कि भारत जल्द ही NBA बास्केटबॉल गेम को देखने के लिए मुंबई में जुटेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वे भी मुंबई में बास्केटबॉल का खेल देखने अगले हफ्ते आ सकते हैं।


'अमेरिका और भारत दोनों करेंगे अपनी सीमाओं की सुरक्षा'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों के लिए ही सीमाओं की सुरक्षा जरूरी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका हो या भारत दोनों ही अपनी सीमाओं की सुरक्षा करेंगे। ऐसे में उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा। ट्रंप ने यह भी कहा कि जो लोग हमें सीमा पर नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन्हें रोकना हमारा काम है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंक के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से मासूम देशवासियों को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


कार्यों में बाधा की आशंका रहेगी:कर्क

राशिफल


वृषभ:रुका हुआ धन मिलेगा। प्रयास से सभी कार्य बनने की संभावना है। आज आपको धन लाभ के साथ यश, मान, सम्मान में वृद्धि का योग भी बन रहा है।


मिथुन:कार्य बनने की खुशी होगी। नए संपर्कों से लाभ होगा। मार्ग प्रशस्त होता नजर आएगा। जोखिमपूर्ण कार्यों में रुचि बढ़ती दिखेगी, हालांकि सावधान रहने की जरूरत है। महिला वर्ग के सहयोग से लाभ होगा। 


कर्क:कार्यों में बाधा की आशंका है। धैर्य से काम लेकर काम करने की जरूरत है। कठिनाइयों का सामना करते हुए आज आप अपने उद्देश्य में सफल रहेंगे। इरादों में मजबूती उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगी। 


सिंह:सुखद यात्रा का संयोग है। उन्नति का समाचार मिलेगा। किसी काम में पुरस्कार अथवा भेंट मिलने से खुशी महसूस करेंगे। कुल मिलाकर आज का दिन अनुकूल दिन है। लाभ निश्चित है। 


कन्या:ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कार्यक्षेत्र की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं। सुख-समृद्धि की प्राप्ति के साथ-साथ खर्च में भी वृद्धि होने की आशंका है। आज आपको सतर्क होकर काम करना चाहिए क्योंकि गुप्त शत्रु तंग कर सकते हैं, सावधान रहें। 
तुला:भाग्य का साथ आपको सफलता दिला सकता है। विरोधी परास्त होंगे, व्यवहारकुशलता और शांति के साथ सामंजस्य बिठाते हुए कार्य करने से ही सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही आज उन्नति का अवसर मिलेगा।


वृश्चिक:व्यर्थ का वाद-विवाद होने की आशंका है। चोट-चपेट भी लग सकती है, वाहन चलाने में सावधानी बरतें। संभव है कि आपके आस-पास का वातावरण अशांत रहे। बेकार की यात्रा से बचें, विरोधी सक्रिय रहेंगे। प्रभु की शरण ऊर्जा प्रदान कर, रक्षा करेगी।


धनु:कई दिनों से आपके द्वारा किया जा रहा प्रयास रंग लाएगा, जल्द ही आपको सफलता हासिल हो सकती है। किसी शुभ समाचार के मिलने का भी संयोग है। नए अवसर जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं, अपनों का सहयोग भी मिलेगा, मित्र भी साथ देंगे। 
मकर:धन लाभ की पूर्ण संभावना है। मनोकामना पूर्ति होगी। आज आपका दिन शुभ रहेगा। मंगलमय यात्रा का योग है। अचानक लाभ से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके द्वारा किए गए अल्प प्रयासों से यश और कीर्ति हासिल करेंगे।


कुंभ:भागीदारी में लाभ न के बराबर हासिल होने की आशंका है लेकिन इससे हताश होने की आवश्यकता नहीं है। आपके अपने परायों सा व्यवहार कर सकते हैं। स्वास्थ्य में कुछ परेशानी दिखती प्रतीत हो रही है। शारीरिक अस्वस्थता सम्भव है, विवाद से बचना श्रेयस्कर है।


मीन:अशुभ समाचार मिलने से तनाव की स्थिति आ सकती है। अप्रिय घटना घटित होने की आशंका है। सोच-समझकर ही यात्रा एवं कार्य-व्यवहार करें। साधु-संतों का आशीर्वाद मन में ऊर्जा का संचार करेगा।


आदमी का सबसे अच्छा दोस्त

प्रारंभिक मानव के लिए कुत्तों का मूल्य, कुत्तों को दुनिया भर के संस्कृतियों में सर्वव्यापी बनाने में सहायक था। मानव समाज पर कुत्तों प्रभाव से कुत्तों को उपनाम "आदमी का सबसे अच्छा दोस्त" मिला।


भेड़ियों और उनके कुत्ते वंशज, मानव शिविरों के पास रहने से उनका महत्त्वपूर्ण लाभ प्राप्त होगा जैसे- अधिक सुरक्षा, अधिक विश्वसनीय भोजन स्रोत और अधिक मौका प्रजनन करने का।साथ ही मनुष्य को भी अपने शिविरों के पास रहने वाले कुत्तों से भारी लाभ प्राप्त हुआ होगा। कुत्ते बर्बाद खाने की सफाई करते थे और वे शिकारियों या अजनबियों की उपस्थिति के बारे में शिविर को सतर्क कर देते होगे। मानवविज्ञानी यह विश्वास करते हैं कि प्रारंभिक मानव को शिकार में कुत्तो की संवेदनशील सूंघने की शक्ति का महत्वपूर्ण लाभ मिला होगा।आपसी सहअस्तित्व से प्रारंभिक मानव और आद्य-कुत्तों की जीवित रहने की संभावना बहुत बढ़ी। साइबेरिया से उत्प्रवासी संभावना साथी के रूप में कुत्तों के साथ बेरिंग जलसन्धि को पार किये होगे। मूल अमेरिकी आदिवासीयो में कुत्तों का महत्व अधिक था, वे वजन ले जाने के लिए उन्हें इस्तेमाल किया करते थे।


कुत्तों को पालतू जानवर के रूप में रखने का एक लंबा इतिहास है। पुरातत्त्ववेत्ता को इसराइल में खुदाई के दौरान एक बुजुर्ग मानव और एक चार से पांच महीने की उम्र के पिल्ले के अवशेष एक साथ दफन मिले।शुरू में कुत्तों को घर की रक्षा के लिए पालतू जानवर के रूप में रखा जाता था।लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ कुत्ते, मानव जीवन और परिवार का हिस्सा बन गये। कुत्ते टीवी पर आदर्श पालतू जानवर के रूप में दिखाये गए और कई लोकप्रिय टीवी शो किये गए जिनमे कुत्तों को नायक के रूप में दिखाया गया।2009-2010 में राष्ट्रीय पालतू जानवर के मालिक के सर्वेक्षण के अनुसार केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में 7,75,00,000 लोगो के पास पालतू कुत्ते है।


यमाचार्य नचिकेता वार्ता

गतांक से...


मुझे स्मरण आता रहता है शतपथ ब्राह्मण के ऋषि ने एक बहुत ही ऊंची वार्ता प्रकट की। देखो वेद का ऋषि याज्ञवल्क्य मुनि कहता है कि एक समय था वाजपेई यज्ञ जब हो रहा था तो यज्ञ को, वर्णीअस्‍ते, काला हिरण यज्ञ को ले गया। उस शौर्य को ले जाकर के उसने वत्रासुर को अर्पित कर दिया। वत्रासुर ने उसकी वृष्टि कर दी और वृष्टि करके वहां बैल की, गो के बछड़े की वहां बली का वर्णन आया। बलि का अभिप्राय यह है कि पुरुषार्थ करना, बलि से पुरुषार्थ करके पृथ्वी पर वत्रासुर ने वृष्‍टि की। इस पृथ्वी के गर्भ से नाना प्रकार का खाद पदार्थों को उत्पन्न करने का नाम भी गान के रूप में परिणत किया गया है। वैदिक साहित्य ने बहुत सी ऊंची युक्तियां देते हुए कहा कि कौन गाता है। धुंध ने उसी को वितरकों को प्रदान कर दिया। वत्रासुर नाम मेगो का कहा गया है। मेघों ने उसकी धीमी वृष्टि कर दिया, देखो अन्‍न की उत्पत्ति हो गई है। मानव की परिक्रमा करने लगा, उससे गाने लगा अद्भुत प्रेम, देवा अन्नादम इस प्रकार का गान जब स्वर धमनियों में परिणत होता है। ऐसा स्मरण है जहां मानव यह गाना गाता है, मल्हार होता है। जिससे मेधा उत्पन्न होकर के प्रारंभ हो जाती है। यह चर्चाएं तुम्हें कहां तक करूंगा। वैदिक साहित्य की चर्चा काल आता रहेगा। मैं वर्णन करता रहूंगा। परंतु आज का विचार-विनिमय क्या है कि गायत्री मां तू गाई जाती है। प्रत्येक वेद मंत्र को गायत्री कहते हैं। गान रूपों में गाई जाती है। जब गाई जाती है तो गाना गाने वाला गा रहा है। इसी प्रकार एक दूसरा प्राणी की परिक्रमा कर रहा है।मानव एक, दूसरे लोगो की परिक्रमा कर रहा है। जैसे पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कर रही है, सूर्य बृहस्पति की परिक्रमा कर रहा है। बृहस्पति अरुण मंडल की परिक्रमा कर रहा है। अरुण मंडल ध्रुव की परिक्रमा कर रहा है।   मंडल जेष्‍ठा नक्षत्र की परिक्रमा कर रहा है, जेष्‍ठा या नक्षत्र स्वाति नक्षत्र की परिक्रमा कर रहा है। स्वाति नक्षत्र आश्रयतू मंडल की परिक्रमा कर रहे हैं। आश्रयतू मंडल अचल मंडलों की परिक्रमा कर रहे हैं। अचल मंडल कीर्ति मंडलों की परिक्रमा कर रहे हैं। कीर्ति मंडल कौनकेतु मंडल की परिक्रमा कर रहे हैं। मंडल गंधर्व लोगों की परिक्रमा कर रहे हैं। लोक,लोको की परिक्रमा कर रहे हैं। इंद्र से लेकर पृथ्वी से लेकर के 1 सौरमंडल बन गया है। एक सौरमंडल यह विशाल है। इसमें अरबों खरबों लोक लोक अंतर्गत परिक्रमा कर रहे हैं। मुनिवरो, प्रमाण के रूप में इनका सूत्र बना हुआ है। एक चेतना है जो एक दूसरे को पिरोने वाली चेतना ही महान है ।वही सूत्र कहलाता है। सौरमंडल आकाशगंगा में गति कर रहे हैं, आकाशगंगा में गणना करने वाले ने कहा है कि आकाशगंगा में लगभग 1 के लगभग सौरमंडल कहलाते हैं। और ऐसी ऐसी आकाशगंगा ऋषि मुनियों के विज्ञान के अनुसार लगभग 972 आकाशगंगा दृष्टिपात आती रहती है। मुनिवरो, इस प्रकार का विज्ञान हमारे राष्ट्र में वैदिक साहित्य में आता रहा है। सौरमंडल में मैंने तुम्हें वर्णन कराया है कई काल में वर्णन कराया है। आज भी तुम्हें परिचय दे देता हूं। 3000000 पृथ्वी है जो सूर्य की परिक्रमा कर रही है। एक सहस्त्र सूर्य है जो अरुण मंडल की परिक्रमा कर रहे हैं। एक सहस्त्र आरुणि है जो ध्रुव मंडल की परिक्रमा कर रहे हैं। एक सहस्त्र गुरु है जो मूल नक्षत्र की परिक्रमा कर रहे हैं। एक सहस्त्र जेष्‍ठा नक्षत्र है जो मूल नक्षत्रों की परिक्रमा कर रहे हैं। ऐसे ऐसे चल मंडल एक सहस्त्र चल मंडलों की परिक्रमा कर रहे है। कृति मंडलों की परिक्रमा गंधर्व लोक, एक सहस्त्र लोक इस इंद्र की परिक्रमा करते हुए यहां एक सौरमंडल बनता है। यह सौरमंडल बना और सौरमंडल भ्रमण करने लगा।एक आकाशगंगा में इसमें एक अरब 99 करोड के लगभग सौरमंडल है। ऐसी ऐसी आकाशगंगा याज्ञवल्क्य ऋषि, ऋषि भारद्वाज के विद्यालय में उनके यहां विज्ञान शालाओं के अनुसार 972 आकाशगंगा दृष्टिपात आती रही है। मुनिवर यह ब्रह्मांड एक दूसरे में नृत्य कर रहा है। गाना गा रहा है एक सूत्र में पिरोया हुआ है। जैसे मानव के मस्तिष्क में एक आनंदावनी होती है उस आनंद ध्वनि को जानकर के दीपमालिका का गाना गाते हैं कहीं मल्हार गाना गाते हैं कहीं श्रुति गान गाते हैं। कहीं जटा गान गाते हैं कहीं उदार, तनुदार स्वरों की धनि बन जाती है। मेरे प्यारे, मैं विशेष विवेचना देने नहीं आया हूं। मैं गंभीर समुद्रों में चला गया हूं। इन समुद्रों में जाने के लिए नहीं आया हूं। विचार-विनिमय क्या है कि मुझे देखो परमपिता परमात्मा की आराधना करते हुए देव की महिमा का गुणगान गाते हुए। हम उसका गाना गाते रहे। मां गायत्री तू गान के रूप में गाई जाती है और तेरे घर स्थल में सर्वत्र ब्रह्मांड का गान हो रहा है। आज का वाक्य उच्चारण करने का अभिप्राय यही है कि परमपिता परमात्मा की आराधना करते हुए उस देव की महिमा का गुणगान गाते हुए इस संसार सागर से पार हो जाए। आज का वाक्य समाप्त होता है। शेष चर्चाएं कल प्रकट करूंगा, अब वेदों का पठन-पाठन होगा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


september 24, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-52 (साल-01)
2. मंगलवार,24 सितबंर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन, कृष्‍णपक्ष,तिथि दशमी,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 6:15,सूर्यास्त 6:10
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै.,अधिकतम-33+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...