शनिवार, 21 सितंबर 2019

पीड़ित छात्रा के दोस्तों ने मांगे 5 करोड़

शाहजहांपुर। सेक्स स्कैंडल में फंसे स्वामी चिन्मयानंद केस में नित नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की जांच में पाया है कि उसके और चिन्मयानंद के बीच फोन पर 200 बार बात हुई है। वहीं, छात्रा के तीन साथियों के साथ 42 सौ से अधिक बार। लॉ छात्रा के सा‍थ रेप के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्‍वामी चिन्‍मयानंद को लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को यूपी पुलिस और एसआईटी ने शाजहांपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने चिन्‍मयानंद को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई के बाद भी पीड़‍ित छात्रा ने चिन्‍मयानंद पर रेप के आरोप नहीं लगाने पर सवाल उठाए हैं, वहीं एसआईटी की जांच में छा इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी की जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि आरोप लगाने वाली छात्रा और चिन्‍मयानंद के बीच जनवरी 2019 से अगस्‍त महीने के बीच 200 बार फोन पर बातचीत हुई है। उधर, इन्‍हीं 8 महीनों के दौरान छात्रा और उसके साथ संजय के बीच 4200 से ज्‍यादा बार फोन पर बात हुई थी। आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि एसआईटी ने हर जरूरी डिजिटल साक्ष्य, दोनों पक्षों के फोन कॉल डीटेल जुटाए। घटनास्थल, संस्थान, पीड़िता के घर और हॉस्टल से भी साक्ष्य एकत्र किए। गाड़ियों के मूवमेंट, टॉल टैक्स बैरियर, दिल्ली और राजस्थान के होटलों से सीसीटीवी फुटेज, बैंक और एटीएम से रकम निकालने से जुड़े डिजिटल साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।छात्रा और चिन्‍मयानंद को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इससे छात्रा की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।एसआईटी के आईजी अरोड़ा ने बताया कि एफएसएल के जरिए दोनों पक्षों की तरफ से दिए गए विडियो की मिरर इमेज तैयार कर उनका विश्लेषण किया गया। तब जाकर एसआईटी ने दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज करवाए गए मुकदमों की धाराएं तरमीम कीं। उन्‍होंने बताया कि छात्रा के तीनों साथियों संजय सिंह, सचिन सेंगर उर्फ सोनू और विक्रम ने स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने की बात कबूली है। इन तीनों ने वायरल विडियो में खुद के होने की बात भी स्वीकार की है। एसआईटी ने तीनों को अपने पुलिस लाइंस स्थित अस्थायी कार्यालय से गिरफ्तार किया। एसआईटी 23 सितंबर को हाई कोर्ट के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।


 


चुनाव आयोग करेगा तारीख का ऐलान

नई दिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग आज महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। आज दोपहर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली विधानसभा सभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि हरियाणा की 90 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को समाप्त हो रहा है।


हरियाणा विधानसभा चुनाव फ्लैश बैक
2014 में
कुल सीट : 90
भाजपा : 47 सीट
कांग्रेस : 16 सीट
आईएनएलडी : 7 सीट
बाकी सीटें छोटे दल और निर्दलीयों के खाते में


महाराष्ट्र  विधानसभा चुनाव फ्लैश बैक
2014 में
भाजपा : 122
शिवसेना : 63
कांग्रेस :  42
एनसीपी : 41
बाकी सीटों पर छोटे दल और निर्दलीय जीते।


इवेंट आर्थिक हालात छिपा नहीं सकता

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स घटा दिया है जिसके पास खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी जताई थी लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। राहुल ने सरकार के इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में होनेवाले इवेंट 'हाउडी मोदी' से जोड़ा और कहा कि कोई भी ऐसा इवेंट या फैसला बुरी आर्थिक हालत को छिपा नहीं सकता।


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हाउ इंडियन इकॉनमी के बीच नीचे जाते शेयर बाजार के लिए मोदी ने जो किया वह शानदार है। 1.4 लाख करोड़ रुपये के साथ ह्यूस्टन इवेंट दुनिया का अबतक का सबसे महंगा इवेंट है। लेकिन कोई भी इवेंट उस आर्थिक संकट को छिपा नहीं सकता, जिसमें हाउडी मोदी ने भारत को डाल दिया।शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का ऐलान किया था। कॉर्पोरेट टैक्स घटाए जाने और अन्य रियायतों से सरकार के खजाने पर 1.45 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। राहुल गांधी इसी पैसे का जिक्र कर रहे हैं।


 


मोदी तस्वीर के दस-दस लाख के ग्राहक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने की एक तस्वीर को खरीदने की होड़ लग गई है। एक हजार रुपये की कीमत वाली इस तस्वीर के लिए ग्राहक दस लाख रुपए तक देने को तैयार हैं। अब इसकी ऑनलाइन बोली लग रही है, ऐसे में कीमत और बढ़ने की उम्मीद है। नीलामी तीन अक्तूबर तक चलेगी।


इन दिनों मोदी को मिले उपहारों की ऑनलाइन नीलामी चल रही है। तीन अक्तूबर की शाम पांच बजे तक चलने वाली नीलामी में कोई भी बोली लगाकर इन उपहारों को खरीद सकता है। नीलामी में कुल 2,772 उपहार शामिल हैं। इनमें मोदी की कई तस्वीरों के साथ बनारस के बुनकरों की बनाई एक पेंटिंग भी है। इसकी कीमत दो लाख तीस हजार रुपये रखी गई है। इसके अलावा कई तलवार और मूर्तियां भी नीलामी के लिए रखी गई हैं।
ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लेने से पहले लोग इन तोहफों को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में देख सकते हैं। ई-नीलामी में जो भी शख्स जिस उपहार के लिए सबसे ऊंची बोली लगाएगा, वह उसे मिलेगा। नीलामी से मिली राशि नमामि गंगे परियोजना पर खर्च की जाएगी। पूर्व में भी प्रधानमंत्री उपहारों की नीलामी कर चुके हैं। हाल में हुई एक नीलामी में चांदी का कलश एक करोड़ रुपये से अधिक में बिका था।नीलामी में रखी मां से आशीर्वाद लेते मोदी की तस्वीर उन्हें सिलीगुड़ी के आशीष गुप्ता ने दी थी। इसमें मोदी हाथ जोड़कर मां के सामने झुके हुए हैं। इसके लिए छह लोग बोली लगा चुके हैं।
-प्रधानमंत्री के फोटो वाली कई पेंटिंग्स भी रखी गई हैं। खरीदार फोटो और पेंटिंग में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उपहार में मिली तलवार और पगड़ियों के भी काफी खरीदार हैं। नीलामी में तिरुपति बालाजी की एक मूर्ति भी रखी गई है। इसके लिए अब तक 27 खरीदार बोली लगा चुके हैं। ढाई हजार की कीमत वाली इस मूर्ति के अब तक सबसे ऊंची बोली पांच लाख पचास हजार तीन सौ रुपये की लगी है।
-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पं. नेहरू और सरदार पटेल की एक पेंटिंग भी रखी गई है। इसका मूल्य पचास हजार रुपये तय है। वहीं, लाल और हरे रंग की एक शॉल को खरीदने के लिए आठ खरीदार बोली लगा चुके हैं। दो हजार की कीमत वाली शॉल की बोली 38 हजार सौ रुपये तक पहुंच गई है।


सरकारी काम चिंतित कर सकते हैं:तुला

राशिफल


मेष-किसी बड़ी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं तो सफलता की संभावना बहुत अधिक है। जीवनसाथी के साथ सुखद यात्रा का योग भी बन रहा है। साथ ही यदि बहुत लम्बे समय से संतान सुख से वंचित हैं तो इससे बेहतर समय अब और जल्दी नहीं आने वाला है जिसमे आप संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर सकते हैं। धन के मामले में समय सामान्य है, आप नए कार्यों का प्रारम्भ कर सकते हैं। यात्रा में थोड़ी सावधानी बरतें। धन तथा कीमती सामानों को सुरक्षित रखें। न्यायालय सम्बंधित मामले अभी थोड़ा लम्बा चल सकते हैं।


वृषभ-प्रॉपर्टी या वाहन में भी निवेश संभव है। प्रतिद्वंद्वी गतिविधि बढ़ेगी। किन्तु वह आपका कुछ बिगड़ नहीं पायेंगी। नौकरीपेशा जातकों को कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है। अनुत्पादक गतिविधियों पर समय व्यतीत करने से बचें अन्यथा कुछ अन्य काम आधे-अधूरे रह जाएंगे। पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा और  परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने जा सकते हैं।


मिथुन-नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति मिल सकती है। आप नई योजनाओं और उपक्रमों को लागू कर सकते हैं। आपको अपने अधिनस्थों और सहयोगियों का समर्थन मिलेगा। आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और एक पुराना भुगतान भी प्राप्त किया जा सकता है। प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए अच्छा समय है।


कर्क-स्वथ्‍य संबंधी परेशानियां रह सकती हैं। कार्यस्थल पर अधिनास्थों से विरोध हो सकता है । विरोधी प्रतिष्ठा बिगाड़ने की चेष्टा कर सकते हैं। अत: सावधान रहें। आपको अपने भाई बहनों से सहायता मिलेगी। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। छोटी यात्राओं से अच्छा फल मिलेगा।


सिंह-आपकी सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है और आप भावनात्मक रूप से परेशान भी हो सकते हैं। अपने आपको शांत को बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। व्यावसायिक सन्दर्भ में आपको सतर्क और सावधान रहना चाहिए। धन की रुकावट के कारण आपको वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक-जीवन आनंददायक रहेगा।


कन्या-भाग्य आज आपका साथ दे रहा हैं इसलिए आप व्यावसायिक जीवन के संबंध में नई योजनाएं बना सकते हैं। किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करते समय सावधान रहें। आर्थिक मदद सोच समझकर करें। कठिनाइयाँ आ सकती हैं। न चाहते हुए भी आपको सामाजिक समारोहों का हिस्सा बनना पड़ सकता है।  इससे आपको स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी भी हो सकती है।


तुला-विभागीय कार्यवाही आपको चिंतित कर सकती है। आप दूर या विदेशी स्थानों के लोगों के साथ व्यापार में नुकसान उठा सकते हैं। विदेश में रहने का विकल्प चुन सकते हैं। माँ या मातृ पक्ष के रिश्तेदारों के साथ आपका रिश्ता बिगड़ सकता है।


वृश्चिक-आप अपने अधीनस्थों के समर्थन का आनंद लेंगे । साझेदारी भी स्थिर रहेगी। किसी भी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के बाद ही आप मौजूदा शत्रुयों को समाप्त करें। किसी पारिवारिक सदस्य का गिरता स्वास्थ्य आपकी चिंता का मुख्य कारण हो सकता है। आपके परिवार में तनाव उत्पन्न हो सकता है। आपको दिल के बजाय अपने दिमाग से निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।


धनु-आप अपनी संभावनाओं के उत्थान की आशा भी कर सकते हैं क्योंकि आप अपनी वर्तमान नौकरी से अधिक पसंदीदा स्थान पर स्थानांतरित हो सकते हैं। आपके वित्त में ध्वनि होगी, जो आपकी आर्थिक स्थिति को अधिक मजबूत करेगी। छात्र अपनी पढ़ाई में अच्छा करेंगे। मायके पक्ष से आपके रिश्तेदार आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं, और आपके पिता की सेहत पर भी असर पड़ सकता है। विदेशी देशों की यात्रा करते समय आपको आव्रजन बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।


मकर-सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अच्छा करेंगे। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है। कार्यक्षेत्र पर नए विचार आकार लेंगे। घर या काम के मोर्चे पर आपको अपनी जिम्मेदारियां साझा करने की आवश्यकता पड़ सकती है। अपनी कराधान योजनाओं और निवेशों की पहले ही जाँच कर लें क्योंकि इस सप्ताह के अंत में भारी खर्च होने की संभावना है। माता का स्वास्थ्य आपकी ऊर्जा और धन का उपभोग कर सकता है। पैसों की आकस्मिक कमी आपको मुश्किल में डाल सकती है। 


कुंभ-आप कठिनाइयों से दो-चार हो सकते हैं। आप उन पर अपने साहस और अपनी बुद्धि से पार पा पाएंगे। स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपको थोड़ा परेशान कर सकती हैं और समय पर की गयी कार्रवाई इनसे छुटकारा पाने में सहायक होगी। वित्तीय स्थिति ठीक रहेगी। फिर भी आपको निवेश के सन्दर्भ में उचित विचार करने की आवश्यकता होगी। कार्यस्थल पर तनाव उत्पन्न न होने दें। आपको पारिवारिक सदस्यों और शुभचिंतकों से समय पर मदद मिलेगी।


मीन-आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। नई संभावनाओं और नए मौक़ों के लिहाज़ से यह दिन शुभ है। आप नई नौकरी या व्यवसाय में स्थिरता तो चाहेंगे, लेकिन इसके लिए आपको अथक परिश्रम करने की आवश्यकता है। आर्थिक दृष्टि से कोई भी निर्णय बड़ी ही सतर्कता से लें। ख़ुद पर भरोसा रखें। पारिवारिक जीवन यथावत रहेगा।


यमाचार्य नचिकेता वार्ता

गतांक से...
'ब्रहम वाचवृही लोकाम'  हमारे यहां राजा के नामकरण से एक स्वयंवर होने वाला है तो स्वयंबर के नामों से वह पत्रिका महाराज तुगंध्वज राजा के यहां प्रकाशित की गई। तो उन्होंने कहा भाई नरवर, वहां राजा नल का नाम सेव कृतिका वर्णित करते रहते थे। राजा ने कहा हे सेवक, यह पत्रिका आई है 'कुंदनो धानम्‌ जत्ती ब्रह्मा' एक राजा है जो तुंगधानिक नामक राजा है। उनकी कन्या का नाम स्वतक है। राजा नल कहीं मृत्यु को प्राप्त हो गए हैं। परंतु उनकी कन्या का पुन: संस्कार होना, स्वयंवर होना नियुक्त किया है। तो मैं वही जाने वाला हूं कैसे जा सकता हूं? केवल 2 दिन, दो ही दिवस है और देखो मार्ग बहुत दूरी का है। यह कैसे जा सकते हैं? तो उन्होंने कहा महाराज नल के वाहन की गति कराई है। मैं उसका सारथी रहा हूं। यदि आपकी इच्छा हो तो मैं तुम्हारे वाहन की कृतियां कर सकता हूं। उन्होंने कहा बहुत प्रियतम, वाहन को लेकर के जब महाराजा नल वहां से गमन करते हैं। तो गमन करते समय जो गति कर रहे थे तो महाराजा तुगंध्वज का एक वस्त्र भूमि पर गिर गया। उन्होंने कहा वह तो संयोजन दूरी जा चुका है। तुम कहां हो संभोवृत्ती आश्चर्य में हो गए। राजा का वाहन इतनी गति से वाहन चल रहा है। सायं काल को ही देखो राजा सेनकृति के यहां वह विद्यमान हो गये। एक वाटिका थी पुष्प वाटिका में राजा का देखो स्थान-निवास बनाया गया। राजा को स्थिर किया गया। नाना प्रकार के पदार्थों से उनका स्वागत हुआ। तो मनिवरो, देखो महारानी दमयंती ने कहीं विचारा कि मेरे स्वामी से तो मुझे दृष्टिपात आते हैं। परंतु देखो जो एक कन्या और एक पुत्र था। वह समीप लाये गये उनको भी प्रतीत हुआ। परंतु फिर भी उन्हें विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने कहा राजन तुम्हारा जो सारथी है यह बहुत सुंदर और प्रिय भोजन बनाता है। उन्होंने भोजन का निर्माण किया। जब भोजन पान किया तो वास्तव में उसी प्रकार का देखो रस और स्वाद आने लगा जैसे महाराजा नल के भोजनालय में आता, भोजन का निर्माण करते थे तो ऐसे ही दृष्टिपात आने लगा। महारानी प्रसन्न हो गई परंतु यह विचारा की यह भी एक कृतियों में है। मैं कुछ दीपक मालिका जानती हूं वह भी दीपक गान जानते हैं। उस दीपक गान के संबंध में दोनों ने कहा प्रार्थना की हे देव आप वास्तव में तो वही है परंतु मुझे अभी भी शंका है। मैं यह चाहती हूं कि आप दीप मालिका गान रूपों से गाइए। जिस दीपक गान के गाने दीपिका बन जाती है नगरों के दीपक जल जाते हैं। राजा ने कहा हे देवी, गान को गाने योग्य नहीं हूं क्योंकि मेरा हृदय नहीं कह रहा है। दमयंती अपने कक्ष में चली गई। सायंकाल का समय था परंतु देखो सभी अपने आसनों पर विद्यमान हो गए। एक वाक्य और कहा था उन्होंने अपनी पत्नी से यह तुमने क्या रचना रची है। तो महारानी ने कहा प्रभु रचना क्या है यहां राजा कोई नहीं है तो आपको ही निमंत्रित करने के लिए मैंने इतना परिश्रम किया है। यहां कोई राजा नहीं है समझना नहीं है जब अपने कक्ष में चले गए। तो रात्रि का मध्यकाल जब समाप्त हुआ उस समय प्रसन्न होकर नल ने उन दोनों को, प्राण और मन दोनों को एकाग्र किया। एक सूत्र में सूत्रित करके उन्होंने गान गाया जब गान गाने लगे तो मुनिवरो, कहते हैं ऐसा मुझे स्मरण कराया गया। जब गान गाया तो सर्वत्र नगर की एक दीप मालिका बन गई। जब दीप मालिका बन गई तो राजा दमयंती के पिता जो राजा थे वह अपने आसन को त्याग करके अपनी महारानी से बोले देवी, मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं नल हमारे नगर में विद्यमान है ।नल इस प्रकार का गान जानता है जो दीप मालिका नगरों की बन जाती है। जब उन्होंने कहा कि कब बनती है। मालिका का प्रसंग आया तो दीपावली बन गई। नगर में देखो उनके राजगृह की दीपावली की आकृतियां बन गई। रानी दमयंती को विश्वास हो गया कि यही मेरा स्वामी मेरा पूज्य देव है। प्रातः कालीन राजा नल के समीप जाकर चरणों का स्पर्श किया। हे देव, वास्तव में आपने दीप मालिका बना दिया। राजा तुगंध्‍वज को प्रतीत हुआ कि यह तो नल था। तुम्हारे यहां सेवक का कार्य करता रहा। वहां के क्रियात्मक कर्म करता रहा। मुझे कुछ ऐसा स्मरण है ऐसा मुझे नृत्य कराया है कि राजा ने 'शंभो देवो ब्रहमलोकवृत्‍ति लोकआस्त्ता' रानी दमयंती ने उसे जान करके उनके चरणों की वंदना की और महाराज तुगंध्वज को उनके वाहन में बिठा उनके गृह में पुन:लैटाया।नल के चरणों को स्पर्श किया कि महाराज मेरे यहां कुछ समय तक वास किया है मैं तो बड़ा कृति में अभागा हूं। मैं आपको जान नहीं पाया हूं। मेरा यह बड़ा दुर्भाग्य रहा है। राजा ने कहा कोई कार्य नहीं मेरा यह आपत्ति काल है। मेरा आपत्ति काल भी समाप्त हो गया है। मेरा 12 वर्ष का काल समाप्त हो गया है और देखो मेरे जीवन की प्रतिभा महान बन गई है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


september 22, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-50 (साल-01)
2. रविवार,22 सितबंर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन, कृष्‍णपक्ष,तिथि अष्‍टमी,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 6:12,सूर्यास्त 6:10
5. न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी, बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...