शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

विकलांग रेप विक्‍टिम की रिपोर्ट भी नहीं

आखिर कब सुधरेगी राजस्थान पुलिस। 
बलात्कार पीडि़त विकलांग विवाहित की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। 
नागौर एसपी विकास पाठक का दावा पीडि़ता थाने पर नहीं आई। 

दोनों पैरों से विकलांग विवाहिता अपने साथ हुए बलात्कार की रिपोर्ट लिखवाने के लिए नागौर ने खुनखुना थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर लगा रही है और पीडि़ता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चूंकि पीडि़ता के दौनों पैरों में पोलियो है, इसलिए घिटस-घिसट कर चलती है, लेकिन फिर भी निर्दयी पुलिस कर्मियों को दया नहीं आ रही है। पीडि़ता अपने विकलांग पति के साथ चीख-चीख कर बलात्कारी युवक का नाम भी बता रही है। पीडि़ता का आरोप है कि युवक ने उसके पति को अपने शिक्षण संस्थान में नौकरी देने की एवज में धोखे से बलात्कार किया। 20 सितम्बर को जब न्यूज चैनलों में मामला उजागर हुआ तो नागौर के एसपी विकास पाठक ने कहा कि पीडि़ता थाने पर आई ही नहीं, इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जबकि पीडि़ता का कहना रहा कि वह पिछले दो माह से नागौर के खुनखुना थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक के चक्कर लगा रही हंू, लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। उल्टे आरोपी युवक धमका रहा है। गंभीर बात तो यह है कि पीडि़ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। सवाल उठता है कि जो पीडि़ता सरकारी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा रही है क्या वह थाने पर रिपोर्ट लिखाने नहीं जाएगी? जाहिर है कि पुलस की कथनी और करनी में फर्क हैं। राजस्थान पुलिस के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक बात नहीं हो सकती कि बलात्कार की शिकार विकलांग महिला रिपोर्ट लिखाने के लिए दर दर भटकना पड़े। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं को गांधीवादी और संवेदनशील मानते हैं। ऐसे सीएम को चाहिए कि जिन पुलिस अधिकारियों ने लापरवाही बरती है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। पुलिस के बड़े अधिकारियों के कथनों पर भरोसा करने के बजाए पीडि़ता की बात को सही माना जाए। कोई विकलांग महिला यूं ही अपनी इज्जत दांव पर नहीं लगाएगी। नागौर पुलिस को भी चाहिए कि पीडि़ता की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करे। प्रदेश के उन न्यूज चैनलों का भी आभार जिन्होंने इस संवेदनशील मामले को प्रमुखता से प्रसारित किया। 
एस.पी.मित्तल


अपराधी राजनेता स्वामी से सबक लें

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी से अपराध करने वाले राजनेता सबक लें। 
कोर्ट ने जेल भेजा। मैं अपने कृत्यों पर शर्मिंदा हूं।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारें हैं, लेकिन इसके बावजूद भी 20 सितम्बर को तीन बार के भाजपा सांसद और अटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद को रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी चिन्मयानंद के शाहजांपुर (यूपी) के आश्रम से हुई है। आरोप है कि लॉ कॉलेज की छात्रा से चिन्मयानंद ने रेप किया है। रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा और मीडिया पिछले कई दिनों से चिन्मयानंद की गिरफ्तारी की मांग कर रहा था। सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लेकर हाईकोर्ट को दिशा निर्देश दिए। चौतरफा दबाव के बाद यूपी सरकार ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया। अब चिन्मयानंद पुलिस के शिकंजे में हैं। चिन्मयानंद बलात्कारी हैं या नहीं, यह फैसला कोर्ट करेगी,लेकिन जो राजनेता यह समझते हैं कि अपराध करने पर उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा, उन्हें चिन्मयानंद की गिरफ्तारी से सबक लेना चाहिए। अब जब देश में जागरुक मीडिया, अति सक्रिय न्यायपालिका और आलोचना से डरने वाला सरकारी तंत्र हैं तो फिर अपराधी को कोई संरक्षण मिलना मुश्किल है। वैसे भी चिन्मयानंद जैसे व्यक्तियों को ऐसे अपराधों से बचना चाहिए। चिन्मयानंद के समर्थक कह सकते हैं कि किसी महिला के साथ जोर जर्बदस्ती नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया में चिन्मयानंद के जो वीडियो वायरल हुए हैं, उनसे चिन्मयानंद के कृत्य को घिनौना ही कहा जाएगा। भारतीय संस्कृति में साधु-संतों की परंपरा को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। यदि ऐसे लोग संस्कृति के विपरीत कृत्य करेंगे तो फिर अंगुली तो उठेगी ही। कुछ राजनेता समझते हैं कि बंद कमरे में कुकृत्य करने पर कोई नहीं देखेगा, लेकिन ऐसे राजनेता भी अब सावधान हो जाए। चिन्मयानंद के वीडियो बताते हैं कि अपने ही लोगों ने पोल खुलवा दी। चिन्मयानंद का धर्म, राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में नाम था, लेकिन अब ऐसा नाम मिट्टी में मिल गया है। सवाल यह नहीं कि आरोप लगाने वाली लड़की ब्लैकमेल कर रही  थी, सवाल आपकी नैतिकता और आचरण का है। जब आप धर्म, राजनीति और सामाजिक क्षेत्र के मंच पर खड़े होकर जनता को उपदेश देते हैं। तब आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप स्वयं भी कहे मुताबिक आचरण करें। आप यदि बंद कमरों में अपने कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं से मालिश करवाएंगे और बाहर निकल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर भाषण देंगे तो फिर लोग आप पर थूकेंगे ही। 
मैं अपने कृत्यों पर शर्मिंदा हंू-चिन्मयानंद:
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में स्वामी चिन्मयानंद ने माना कि कॉलेज की लड़की को मालिश के लिए बुलवाया था। अपने इस कृत्य के लिए वे शर्मिंदा हैं। गिरफ्तारी के बाद चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया गया, जहां 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बीच एसआईटी ने बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की के तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है। चिन्मयानंद की ओर से कराई गई एफआईआर में बताया गया कि लड़की के दोस्त पांच करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे। चिन्मयानंद की ओर से इस बात के दस्तावेज भी पुलिस को दिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोप लगाने वाली युवती को भी सहअभियुक्त बनाया है। मालूम हो कि एसआईटी की ओर से इस पूरे प्रकरण में 22 सितम्बर को हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। 
एस.पी.मित्तल


महाराजा अग्रसेन जयंती का उपलब्ध

अजमेर में धूमधाम से होंगे अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम। 
अधिक से अधिक अग्रवालों को जोडऩे का लक्ष्य।

महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में अजमेर में 21 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जयंती महोत्सव समिति के प्रतिनिधि अशोक पंसारी और डॉ. विष्णु चौधरी ने 20 सितम्बर को बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 21 सितम्बर को क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के साथ होगी। 24 सितम्बर को सुबह 8 बजे 1111 वाहनों की रैली सीताराम बाजार से आरंभ होकर पड़ाव, क्लॉक टावर, गांधी भवन, नया बाजार, आगरा गेट होते हुए महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल पर समाप्त होगी। इसी दिन सुबह 9 बजे स्कूल परिसर में ही ध्वजा रोहण होगा। 24 सितम्बर को ही रात 8 बजे नया बाजार चौपड़ पर भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें कोलकाता के जयशंकर चौधरी, जयपुर के गिरिराज, सुरभि चतुर्वेदी तथा निजाम एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 25 सितम्बर को सायं साढ़े छह बजे अग्रसेन स्कूल में मेले का आयोजन किया गया है। 26 सितम्बर को स्कूल परिसर में ही आयोजित कवि सम्मेलन में हास्य कवि अरुण जेमनी, शृंगार रस की कवियित्री पूनम वर्मा, उदयपुर के कवि आजात शत्रु, बलवंत बल्लू, विनीत चौहान आदि कविता पाठ करेंगे। 27 सितम्बर को दोपहर ढाई बजे महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इसी दिन सायं साढ़े सात बजे डांडिया के आयोजन होंगे। 28 सितम्बर को स्कूल परिसर में सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर रखा गया है। इसी दिन शतरंज प्रतियोगिता रखी गई है। 29 सितम्बर को दोपहर तीन बजे केसरगंज स्थित सेंट जोंस स्कूल के सामने से महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा का समापन अग्रसेन नगर में होगा। 30 सितम्बर को सांस्कृति संध्या का आयोजन रखा गया है। 1 सितम्बर को सामूहिक प्रसादी के साथ समारोह का समापन होगा। सामूहिक प्रसादी महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में रखी गई। विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में सतीश बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, मनीष गोयल, दिनेश परनामी, रामन्द्र मित्तल, प्रदीप बंसल, शंकरलाल बंसल, प्रेमनारायण गर्ग, रमेश चन्द्र अग्रवाल, गोविंद गर्ग आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414003159 पर अशोक पंसारी तथा 9414004759 पर डॉ. विष्णु चौधरी से ली जा सकती है। 
एस.पी.मित्तल


राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी ने लगाई गुहार

गाजियाबाद। शास्त्री नगर स्‍थित रजापुर में रहने वाली मुस्कान तोमर की पहचान एक खिलाड़ी के रूप में है। नेशनल लेवल की यह खिलाड़ी आज मजबूर है प्रशासन की उदासीनता के चलते। क्योंकि पिछले काफी समय से मुस्कान प्रदेश व देश का नाम रोशन कर चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन उसके खेल भावना को देखने को तैयार नहीं है। दरअसल मुस्कान की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है की वो देश के अलग अलग जगह जाकर खेल खेल सके। मुस्कान के मेडल आपको इतना तो यकीन दिला देंगे कि मुस्कान कहीं ना कहीं अच्छी खिलाड़ी है, और मुश्कान की मेहनत की वजह से आज मुस्कान के पास मैडल ही हैं। लेकिन मुस्कान ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उसकी मदद की जाए,साथ है। गाजियाबाद की महापौर से भी आग्रह किया है। उसकी मदद की जाए,मुश्कान ने डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चेन्नई जाना है। लेकिन माता व पिता के पास इतने पैसे नहीं हैं की मुस्कान को चेन्नई में हो रही खेल प्रतियोगिता में भाग दिला सके अब देखने वाली बात होगी। प्रदेश सरकार जहां एक तरफ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है। क्या इस बेटी को खेल की भावना के चलते इसकी आर्थिक मदद कर पाएगी।


दिपक कुमार


बाबर ने मंदिर तोड़ा नहीं बल्कि बनवाया

वक्फ बोर्ड के वकील ने कहा- बाबर ने मंदिर तोड़ा नहीं बल्कि बनवाया


नई दिल्‍ली। अयोध्या जमीन विवाद मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन अपना पक्ष रख रहे हैं। धवन ने सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के सामने 28वें दिन की सुनवाई के दौरान बाबरनामा का हवाला देते हुए कहा कि दरअसल वहां मंदिर मुगल बादशाह बाबर ने बनवाया था। हिन्दू पक्षकार गजेटियर का हवाला दे रहे हैं लेकिन गजेटियर कई अलग-अलग समय पर अलग नजरिये से जारी हुए थे। ऐसे में नहीं कहा जा सकता कि बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई।सुनवाई के दौरान जस्टिस बोबड़े ने पूछा कि कई पुरानी मस्जिदों में संस्कृत में भी कुछ लिखा हुआ मिला है, ये क्यों है। इस पर राजीव धवन ने कहा कि क्योंकि बनाने वाले मजदूर कारीगर हिंदू होते थे तो वे अपने तरीके से इमारत बनाते थे। काम पूरा होने के बाद यादगार के तौर पर कुछ लेख भी अंकित करते थे। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने गुरुवार को अपनी दलीलों के जरिए यह साबित करने की कोशिश की कि विवादित स्थल पर मस्जिद थी।


उन्होंने निर्मोही अखाड़े के महंत रघुवर दास की ओर से 1885 में दाखिल वाद का हवाला देते हुए कहा कि वह स्थल के बाहरी परिसर में राम चबूतरा मन्दिर का निर्माण कराने जा रहे थे। अयोध्या राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित संवैधानिक पीठ पिछले 5 अगस्त से लगातार सुनवाई कर रही है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने बुधवार को सभी पक्षकारों से अपनी दलीलें पूरी करने के बारे में पूछा।


हजारों किमी से बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण

प्रधान सेवक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली से ही 3600 किमी दूर किया भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण


नई दिल्ली। मंगोलिया के राष्ट्रपति खाल्तमा बातुलगा द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक सहित कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आज पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगोलिया के गंडान मठ में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया है।इससे पहले आज उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने कहा 'मैं भारत की राजकीय यात्रा पर आकर बहुत खुश हूं। भारत के साथ हमारे सदियों पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंध हैं।


1992 में मंगोलिया ने पहला लोकतांत्रिक संविधान अपनाया और 1994 में मंगोलिया के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति ने भारत की पहली राजकीय यात्रा की। इसके बाद साल 2009 में मंगोलिया के राष्ट्रपति भारत यात्रा पर आए। उसके दस साल बाद मैं भारत की राजकीय यात्रा पर हूं। इससे पहले, मई 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आधिकारिक यात्रा पर आए थे।'


यौन शोषण आरोपी चिन्मयानंद गिरफ्तार

यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार


शाहजहांपुर। पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी और यूपी पुलिस ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी की टीम स्वामी चिन्मयानन्द को सुबह ट्रामा सेंटर ले गई थी। ट्रामा सेंटर में स्वामी को दिखाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। स्थानीय अदालत ने स्वामी चिन्मानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी पूरे मामले की जांच कर रही है।


इससे पहले, गुरुवार देर रात स्वामी चिन्मयानंद की देर रात एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई। इसपर स्वामी को बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई, वहीं, जानकारी मिलते ही एसआईटी टीम आश्रम पहुंच गई और कागजात मांगे, लेकिन कागजात न दिखा पाने पर एसआईटी ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया। गौरतलब है कि स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत गुरुवार दोपहर तक ठीक नहीं रही। डॉक्टरों ने हार्ट में दिक्कत के कारण केजीएमसी लखनऊ ले जाने की सलाह दी लेकिन शाम पौने पांच उन्होंने खुद की हालत में सुधार बताया और आयुर्वेदिक इलाज की बात कहकर अपने सेवादार के साथ आश्रम लौट आए।


श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी मे ओरिएंटेशन

मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज ऑफ फाॅर्मेसी में प्रथम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवागंतुक विद्यार्थियों को कोर्स के संबंध में प्राथमिक जानकारी देने के साथ-साथ इस क्षेत्र में संभावित असीम संभवनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, श्रीराम ग्रुप ऑफ काॅलेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने फार्मेसी के विद्यार्थियों को बताया कि इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में जॉब की अपार सम्भावनाये होती है बस आपमें टैलेंट होना चाहिए। वैसे सबसे सामान्यतः जॉब फार्मेसिस्ट की होती है। कोर्स पूरा करके और लाइसेंस मिलने के बाद सरकारी अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट मेडिकल क्लिनिक में फार्मेसिस्ट के तौर पर काम कर सकते है। अगर कोई फार्मा-ग्रेजुएट आर्थिक रूप से सम्पन हो तो वो खुद की मैडिकल फर्म भी स्थापित कर सकता है। इसके अतिरिक्त प्राइवेट फार्मा कम्पनियों में भी कैरियर बनाने की अपार संभावनाऐं विद्यमान है।


डाॅ. कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पद्र्धा का युग है, ऐसे में जब तक ध्यान पूर्ण रूप से केन्द्रित नहीं होगा तब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती। सफलता प्राप्ति के लिए समय प्रबन्धन करना अति-आवश्यक है। समय प्रबन्धन से ही बडे से बडे लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर सकारात्मक सोच के साथ कार्य किया जाए तो उसका परिणाम भी सकारात्मक ही मिलता है। सिर्फ जीवन में यह जज्बा बनाये रखने की जरूरत है कि असफलताओं से निराश न हो, बल्कि असफलताऐं मनुष्य को सफलता के मार्ग तक ले जाने में सहायक है।इस अवसर पर पर श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा. गिरेन्द्र गौतम ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विद्यार्थियों को किताबी शिक्षा देने के साथ-साथ प्रयोगात्मक शिक्षा भी देना है। जिससे उन्हें अपने क्षेत्र से जुड़ी हर नवीन जानकारी का गहनता से ज्ञान प्राप्त हो सके और यही ज्ञान उनके व्यक्तित्व का भी विकास करता है।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीराम काॅलेज ऑफ फार्मेसी की प्रवक्ता छवि गुप्ता, अवनिका त्यागी, शफक्कत ज़ैदी, टिंकू, सोनू कुमार और रोहित आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


गाजियाबाद,मैक्स हेल्थ केयर ने रचा इतिहास

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। 37 वर्षीय रीति ने एक बहुत ही साहसिक कदम उठाया जिसने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया है। स्तन और ओवरी कैंसर से बचने के लिए एक बेहद साहसिक कदम उठाया और स्वेच्छा से बाइलैटरल मास्टेक्टॉमी कराई और अपने अंडाशय को निकलवा लिया।
इस असामान्य स्थिति के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए और इस तथ्य को उजागर करने के लिए मैक्स हेल्थकेयर, वैशाली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। इसमें रीति के मामले के बारे में भी बताया गया।
उनके परिवार में बीआरसीए 1 (स्तन कैंसर से जुड़े जीन) के आनुवंशिक परिवर्तन के मामले चल रहे हैं। उनकी बड़ी बहन को हाल ही में कनाडा में स्तन कैंसर का पता चला था और उनकी मां को दो बार स्तन कैंसर का सामना करना पड़ा। पहली बार उन्हें 1997 में एक स्तन में और उसके बाद 2007 में दूसरे स्तन में कैंसर का पता चला था।
इस तरह की पृष्ठभूमि होने के कारण, रीति को यह पता करने के लिए जीन परीक्षण कराना पड़ा कि क्या वह भी स्तन कैंसर से जुड़े जीन में उत्परिवर्तन का वहन कर रही हैं। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल वैशाली के   सर्जिकल ओन्कोलॉजी की निदेशक सर्जन डॉ. गीता कद्यप्रथ और जेनेटिक्स कंसल्टेंट डॉ. अमित वर्मा के परामर्श के बाद, उन्होंने आनुवांशिक परीक्षण कराया और जैसी उम्मीद की गई थी वैसा ही पाया गया। इस परीक्षण में उनमें बीआरसीए 1 उत्परिवर्तन सकारात्मक पाया गया। इसके परिणाम से इस बात की पुष्टि हो गयी कि उनमें अपने जीवन काल में स्तन कैंसर होने की लगभग 80 प्रतिशत और ओवरी कैंसर होने की 50-60 प्रतिशत संभावना थी।
डॉ. गीता कद्यप्रथ ने कहा, कि “स्तन कैंसर के केवल 10 प्रतिशत मामले आनुवांशिक उत्परिवर्तन के कारण होते हैं। हालांकि यह दुर्लभ है, हम उच्च जोखिम वाले पारिवारिक कैंसर वाले काफी रोगियों को देख रहे हैं। जीन के उत्परिवर्तन के डर से कई लोग जांच कराने से कतराते हैं। अभी भी कैंसर को लेकर समाज में डर और मिथ्या कायम है और इस कारण कई लोग अपनी उत्परिवर्तन स्थिति के बारे में जानना नहीं चाहते हैं। उत्परिवर्तन वाले लोगों में कैंसर को होने से रोकने के लिए समय पर उचित कार्रवाई बहुत जरूरी है। इस बारे में सभी लोगों को पता है कि कैंसर होने के बाद की जिंदगी काफी कठिन हो सकती है और इसके अनिश्चित परिणाम हो सकते हैं। सौभाग्य से, इस मामले में, बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को बीआरएसी 1 जीन में उत्परिवर्तन के लिए समय पर जाँच करने के लिए प्रेरित किया। इस बीमारी को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना और बीमारी को रोकने के लिए सभी संभव कदम उठाना महत्वपूर्ण है। जानकारी हमें सशक्त बनाती है। पूरी तरह से स्वस्थ जीवन जीने के अलावा कुछ भी अधिक महत्वपूर्ण नहीं है।”
वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑन्कोलॉजी की एसोसिएट डायरेक्टर, डॉक्टर कनिका गुप्ता ने बताया कि, “जब बीआरसीए 1 जीन में बदलाव आते हैं तो इस केस में मरीज में स्तन कैंसर के विकास की संभावना 80 % ज्यादा होती है और ओवेरियन और फैलोपियन ट्यूब कैंसर के विकास की संभावना 50-60 % होती है। हालांकि, रिती की जांच से ओवेरियन सिस्ट का पता चला, जिसके कारण सर्जरी करना अनिवार्य हो गया था। केवल ओवरी को निकाल देने के बाद, ओवरी के कैंसर का जोखिम 80 % तक कम हो गया और स्तन कैंसर का जोखिम 56% तक कम हो गया। प्रोफाइलेक्टिक बाइलेटरल मास्टेक्टॉमी की मदद से हम कैंसर के जोखिम को 95% तक कम करने में सफल रहे।“


एक्सपायर पतंजलि दूध की बदली तारीख

रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर में पतंजलि दूध के एक्सपायर्ड पैकटों पर नई तारीख लिखने का गोरखधंधा का खुलासा हुआ है। फूड एंड ड्रग विभाग की टीम ने एक दुकान पर छापा मारकर पतंजलि ब्रांड दूध के एक्सपायर्ड हो चुके 20 हजार पैकेट को जब्त किया है। छापामारी की सूचना मिलते ही दुकान संचालक फरार हो गया। शुक्रवार को रायपुर पहुंची पतंजलि की टीम भी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी।


छत्तीसगढ़ में मिलावटी दूध कई बार पकड़ा गया है, लेकिन यह पहला मामला है कि एक्सपायरी डेट मिटाकर नई तारीख लिखने का यह पहला मामला है।  जानकारी के अनुसार पैकेट में जून तक की एक्सपायरी डेट दर्ज है। ड्रग कंट्रोलर टीम को गुरुवार को शिकायत मिली कि बोरियाकला के शदाणी मार्केट की एक दुकान पर इस तरह की धोखाधड़ी चल रही है। इसके बाद टीम ने दुकान  छापामारी की गई। जब टीम यहां पुहंची उस समय दुकान नंबर एफ-57 अंदर से बंद था। कर्मचारियों ने काफी देर बाद दुकान खोली।


टीम भीतर पहुंचे तो दूध के हजारों पैकेट बिखरे हुए थे। मौके पर दुकान के कर्मचारियों को दूध पैकेट पर तारीख और नंबर मिटाकर नया लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए तब एक्सपायर्ड दूध जब्त कर दुकान सील कर दी गई। फूड एंड ड्रग विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि दुकान में काम कर रहे कर्मचारी दूध के एक्सपायर्ड हो चुके पैकेट पर लिखी तारीख को थिनर से मिटाते थे।


शेयर बाजार में इतिहास की बड़ी तेजी

नई दिल्ली। सुस्‍त पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था को बूस्‍ट देने के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर मुखातिब हुईं। इस बार वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट सेक्‍टर के लिए कई बड़े ऐलान किए। इसका शेयर बाजार ने जबरदस्‍त तरीके से स्‍वागत किया। सरकार के बूस्टर डोज की वजह से कारोबार के दौरान शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी तेजी आई। कारोबार के दौरान एक वक्‍त सेंसेक्‍स में 2250 अंक से अधिक की बढ़त देखी गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1921 अंक उछलकर 38,014 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी भी 569 अंक की तेजी के साथ 11,274 पर रहा।


इतिहास की सबसे बड़ी बढ़त


निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के बाद शेयर बाजार ने जो रफ्तार पकड़ी, उसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, कारोबार के दौरान एक वक्‍त सेंसेक्‍स 2250 अंक से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी ने भी 650 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज कर ली। इससे पहले 18 मई, 2009 को सेंसेक्‍स में 2,110 अंक की तेजी आई थी। तब तत्कालीन यूपीए सरकार के एक बार फिर से सत्ता में वापस लौटने का जश्न मार्केट ने मनाया था।


बहरहाल, शेयर बाजार के इस उत्‍साह की वजह से कारोबार के दौरान निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ। दरअसल, गुरुवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,38,54,439.41 लाख करोड़ रुपये था जो शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 1,45,37,378.01 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इस लिहाज से 6.80 लाख करोड़ से अधिक का मुनाफा हुआ है। वहीं कारोबार के दौरान यह मुनाफा बढ़कर 7 लाख करोड़ से अधिक हो गया था।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...