सोमवार, 16 सितंबर 2019

गंगा खतरे के निशान से ऊपर बही

ज़ीशान अहमद 
वाराणसी। मध्यप्रदेश और उत्तराखंड प्रदेश के बैराजों से लगातार तेज़ी से छोड़े जा रहे पानी की वजह से गंगा अत्याधिक उफ़ान पर गयी है। धर्म की नगरी कहे जाने वाले काशी में गंगा के साथ-साथ उसकी सहायक नदी वरुणा नदी भीबहुत तेज़ी से उफान पर है। काशी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से महज आधा मीटर नीचे ही बचा है। गंगा के जलस्तर में हो रही लगातार तेज़ी से बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। खतरे के चिन्ह के पास आने गंगा का जलस्तर ऊपर आने के बाद गंगा और वरुणा का पानी रिहायशी इलाकों में उसने लगा है इसको देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। प्रशासन की तरफ से एक टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया गया है और उसके साथ ही अन्य विभागों के हेल्पलाईन नंबर भी जारी किए हैं।


एनआईए के तीन अधिकारी निलंबित

टेरर फंडिंग केस: रिश्वत के दोषी पाए गए एनआईए के 3 अधिकारी, गृह मंत्रालय ने किया सस्पेंड


नई दिल्ली। टेरर फंडिंग में रिश्वत लेने के मामले में एनआईए के तीन अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। तीनों ही अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एसपी विशाल गर्ग, निशांत सिंह और मिथिलेश कुमार को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले मामला सामने आने के बाद एनआईए ने तीनों अधिकारियों का तबादला कर दिया था।


इस पूरे मामले की जांच डीआईजी स्तर के अधिकारी की कमेटी ने की थी। सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई गृह मंत्रालय ने की है। रिश्वत के मामले सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं एनआईए के पटना ब्रांच में तैनात डीएसपी के खिलाफ भी रिश्वत की शिकायत आई है, जिसमें गृह मंत्रालय ने गहन जांच के लिए एनआईए डीजी को लेटर लिखा है।


सूत्र बताते हैं कि एनआईए के डीएसपी पर पटना के एक वकील ने विधायक अनंत सिंह के AK-47 मिलने के मामले में रफा-दफा करवाने के एवज में रिश्वत का मामला आया है। गृह मंत्रालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और एनआईए डीजी को इस मामले में सघन जांच के लिए कहा है।


एनआईए के 3 अधिकारियों पर पिछले महीने आतंकी फंडिंग मामले में रिश्वत लेने का मामला सामने आया था। खास बात ये है कि रिश्वत मांगने वाले तीन अधिकारियों में एक एनआईए के एसपी विशाल गर्ग का नाम भी शामिल था। साथ ही इनमें से एक अधिकारी समझौता ब्लास्ट केस की जांच में भी शामिल रहा है।


एनआईए के अधिकारिक प्रवक्ता आलोक मित्तल ने उस समय ये कहा था कि तीनों अधिकारियों को एनआईए से बाहर भेजा गया है और मामले की जांच डीआईजी लेबल के अधिकारी से कराई जा रही है। डीआईजी स्तर की अधिकारी की जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।


भारत-थाईलैंड के बीच संयुक्त-अभ्यास

उमरोई। भारतीय सेना और रॉयल थाइलैंड आर्मी के बीच वार्षिक द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास, 'मैत्री' का आज विदेशी प्रशिक्षण नोड (एफटीएन), उमरोई, मेघालय में शुभारंभ हुआ। इस अभ्यास का उद्देश्य जंगली इलाकों और शहरी परिदृश्य, दोनों में आतंक विरोधी अभियान में सैनिकों को संयुक्त प्रशिक्षण देना है। सैन्‍य अभ्‍यास मैत्री – 2019 भारत और थाईलैंड के बीच 2006 से चल रहे लंबे द्विपक्षीय संबंधों के मद्देनज़र आयोजित किया जा रहा है।


14 दिनों का यह सैन्‍य अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के शासनादेश के तहत किया जा रहा है। दोनों देशों के सैनिक दस्‍ते आकस्मिक रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने के उद्देश्य से व्याख्यान, अभ्यास, प्रदर्शन और हथियार-कौशल के रूप में आतंकवाद से निपटने के लिए अपने बहुमूल्य अनुभवों को साझा करेंगे।इस अभ्यास का समापन 48 घंटे के संयुक्त अभ्यास के साथ होगा, जिसमें आतंकवाद रोधी अभियान का संचालन करते समय सैनिकों के संयुक्त कौशल की योजना और निष्पादन का प्रदर्शन किया जायेगा।


आवारा सांडों की एसडीएम से शिकायत

गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील पर शहजादपुर गांव के लोगों ने डी.पी सिंह मोदीनगर एसडीएम का घेराव किया ।ओर गांव के लोगों सांडो को लेकर अपनी समस्या रखी ओर फिर दिव्यांग उमेश की आर्थिक सहायता की मांग भी की लेकिन डी.पी सिंह एसडीएम ने गांव के लोगों को समझा बुझाकर ग्राम पंचायत सदस्य विकास यादव को आश्वासन दिया हैं।की वह दो दिन बाद नगरनिगम की टीम द्वारा उन सांडो को पकड़वा देगें।लेकिन आर्थिक सहायता के बारे में कुछ नहीं कहा ग्राम पंचायत सदस्य विकास यादव ने कहा वह डी.एम सहाब से गुजारिश करेंगे की दिव्यांग उमेश के परिवार वालों की सहायता भी की जायें क्योंकि उमेश की पत्नी भी दिव्यांग हैं।ओर दो छोटी छोटी बेटियाँ भी हैं। केवल उमेश ही कामने वाला बंदा हैं।घर में लेकिन अब वह रीड् की हड्डी टुटने के कारण इस काबिल नहीं रहा वह कुछ अपने परिवार के लिए कर सके।ओर अभी वैसे भी जी.टी.बी दिल्ली अस्पताल में उमेश जिंदगी ओर मौत से लड़ रहा हैं ।


अवैध शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने गंग नहर के पास से चेकिंग के दौरान चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से फोर्ड फिगो कार तीन पेटी हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब बरामद की हैं।थाना प्रभारी ओपी सिंह ने जानकारी देते हुए।बताया की पुलिस को सूचना मिली कि गाजियाबाद से एक कार अवैध शराब लेकर मेरठ की ओर जा रही हैं।पुलिस ने गंग नहर पर चेकिंग के दौरान शराब लेकर जा रही कार को पकड़ थाने ले आए। तलाशी के दौरान अवैध शराब बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया की शराब तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम राजीव पुत्र करण सिंह निवासी निठारी नई दिल्ली , प्रमोद कुमार पुत्र नागेंद्र प्रसाद निवासी निठारी , कमल पुत्र बनवारी लाल निवासी निठारी, हेमंत कुमार पुत्र जयकिशन निवासी निठारी दिल्ली के बताए हैं l पुलिस ने उनके पास से शराब की 3 पेटी शराब बरामद की हैं। शराब तस्करों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक उपदेश यादव , हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे।


कांग्रेस पार्टी के चंदे में हुआ इजाफा

नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार झेलने के सदमे से उबरने में लगी कांग्रेस पार्टी के चंदे में गत वर्ष के मुकाबले में बढ़ोतरी देखने को मिली है। निर्वाचन आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार, चुनावी वर्ष (2018-19) में कांग्रेस को गत वर्ष (2017-18) के मुकाबले अधिक अनुदान (चंदा) प्राप्त हुआ है. 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में कांग्रेस के चुनावी चंदे में 5 गुणा की वृद्धि देखने को मिली है।


2017-18 के 26 करोड़ के मुकाबले 2018-19 में कांग्रेस को 146 करोड़ रुपए चंदे के रूप में प्राप्त हुए हैं। कांग्रेस ने 57 पन्नों की अनुदान रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुकाबले कांग्रेस अभी भी बहुत पीछे है। भाजपा ने अब तक 2018-19 की रिपोर्ट चुनाव आयोग को नहीं सौंपी है, किन्तु 2017-18 भाजपा को 1027 करोड रुपए चंदे के रूप में प्राप्त हुए थे। कांग्रेस को पार्टी नेताओं ने भी अनुदान दिया है, जिसमें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, सुष्मिता देव, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा से लेकर कई नेताओं के नाम शामिल हैं।


सोनिया, राहुल, दिग्विजय सिंह ने 54 हज़ार, सिब्बल ने एक लाख, सुष्मिता देव ने दो लाख रुपये का चंदा दिया है। कांग्रेस के 146 करोड़ के कुल अनुदान में सबसे ज्यादा 55 करोड़ रुपये दि प्रगोग्रेसिव इलेक्ट्रोल ट्रस्ट ने दिए है।


चिदंबरम ने 56 इंच सीने वाला तंज कसा

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम सोमवार को 74 साल के हो गए। उनके जन्मदिन पर बेटे कार्ति चिदंबरम ने पिता के नाम एक पत्र ट्वीट किया। इसमें कार्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 56 इंच के सीने वाला तंज भी कसा। साथ ही मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने और इसरो के चंद्रयान-2 की लैंडिंग का भी जिक्र किया।


कार्ति ने पत्र में लिखा, ''आप (पी. चिदंबरम) आज 74 साल के हो गए हैं। आपको कोई 56 इंच नहीं रोक सकता। आपकी गैरमौजूदगी में जन्मदिन अधूरा है। हमें आपकी कमी महसूस होती है। हमारी इच्छा है कि आप घर लौटें और हम सबके साथ केक काटें। मैं जानता हूं कि आपका जोश और उत्साह बाकी सबसे ज्यादा है।''अर्थव्यवस्था पर चिदंबरम का कहना है कि अगस्त में एक्सपोर्ट ग्रोथ -6.05% रही। सालाना 20% एक्सपोर्ट ग्रोथ के बिना किसी भी देश ने 8% जीडीपी ग्रोथ हासिल नहीं की है। भगवान इस देश का भला करें। चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने यह ट्वीट किया।
कार्ति ने चंद्रयान-2 के बारे में लिखा, ''हमने चंद्रयान-2 की लैंडिंग को गर्व के साथ लाइव देखा। वहां काफी कुछ ड्रामा हुआ, लेकिन लैंडर से कनेक्शन टूटने के दौरान नहीं बल्कि उसके बाद। कन्याकुमारी के निवासी और हमारे साथी इसरो चीफ डॉ. सिवन उस समय काफी परेशान लग रहे थे। तभी मोदी ने अपनी बाहें फैलाते हुए उन्हें गले लगा लिया। मैं मोदी की इस भावना का सम्मान करता हूं, लेकिन उनके भक्त कहते हैं कि भारत के स्पेस प्रोग्राम को इसरो ने नहीं, बल्कि हजारों साल पहले प्लास्टिक सर्जरी और एवियशन से बनाया गया था।''


आर्थिक मंदी को लेकर कार्ति ने मोदी पर टिप्पणी की


कार्ति ने आर्थिक मंदी और कश्मीर मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर टिप्पणी की। उन्होंने पीयूष गोयल के अल्बर्ट आइंस्टीन वाले बयान पर भी चुटकी ली। 5% जीडीपी ग्रोथ को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नेशनल सिटिजन रजिस्टर (एनआरसी) की आलोचना की। इसके अलावा कार्ति ने हांगकांग में तीन महीने तक युवाओं के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद चीनी सरकार के झुकने और राफेल नडाल के यूएस ओपन जीतने का भी जिक्र किया।


21 अगस्त को गिरफ्तार हुए थे चिदंबरम
विशेष अदालत ने चिदंबरम को 5 सितंबर को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था। दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने पर सीबीआई ने उन्हें 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें हिरासत में लेकर 14 दिन तक पूछताछ की थी। मामले में अगली सुनवाई सीबीआई की विशेष अदालत में 19 सितंबर और दिल्ली हाईकोर्ट में 23 सितंबर को होगी।


दर्दनाक सड़क हादसे में 2 की मौत 3 घायल

मनोज यादव


कोरबा। दीपका रैनपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत और तीन की हालत गम्भीर है।घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पँचनमा कार्यवाही करते पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।


दीपक रैनपुर मुख्य मार्ग पर बाइक सवार मनमोहन, गुलाब सिंह कंवर और छत राम को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया।इस हादसे में बाइक चला रहे गुलाब सिह की मौके पर ही मौत हो गयी वही मनमोहन कवर और छत राम को गम्भीर चोंटे आयी आयी उसे 112 की मदद से जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया जहाँ इलाज के दौरान मनमोहन ने भी दमतोड़ दिया।छत राम की हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक मनमोहन कंवर ले बेटा नंद कुमार की माने तो गृहग्राम पाली बतरा से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने बांगो अरोदे जा रहा थे बांकी मोंगरा में रिस्तेदार के यहाँ मुलाकात करने के बाद दशगात्र में शामिल होने जा रहे थे इस दौरान ये दुर्घटना घटी है। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया।मृतक मनमोहन और गुलाब रिस्ते में दमाद और ससुर है वही छत राम गाव का ही रहने वाला है घायल छत राम की माने तो ट्रेलर की रफ्तार कापी तेज थी इस हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।


'किसान बचाओ-देश बचाओ' महापंचायत

गाजियाबाद,लोनी। 2 अक्टूबर को होने जा रही किसान बचाओ देश बचाओ, राष्ट्रीय महापंचायत। जिसमें पूरे देश का किसान बढ़-चढ़कर भाग लेगा व महिला भी लेंगी हिस्सा।


श्रीमती अनीता शर्मा के अंकुर विहार स्थित निवास स्थान पर भारतीय किसान यूनियन महिला मोर्चा की बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी श्रीमती ज्योत्सना सिंह ने की। संचालन प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा नीटू प्रदेश अध्यक्ष पं. सचिन शर्मा रहे। बैठक में आई हुई अनेक महिलाओं मे कई महिलाओं को अध्यक्ष जी ने महिला मोर्चा के पदभार प्रदान करके महिलाओं को सम्मानित किया।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के( प्रदेश अध्यक्ष) पं.सचिन शर्मा ने कहा महिलाओं का सम्मान बहुत अच्छी बात है, बल्कि उनका सम्मान तो हर रोज़ होना चाहिए। घर से लेकर बाहर तक जिस बखूबी से वो ज़िम्मेदारी निभाती हैं, उसकी तारीफ़ के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। हालांकि आज भी महिलाओं को कई जगह अपने अधिकार की लड़ाई जारी रखनी पड़ रही है। राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) ने  कहा कि भारतीय किसान यूनियन में महिलाओं की भागीदारी से संगठनों को बहुत मजबूती मिलेगी और सदन के द्वारा महिलाओं की आवाज को किसानों के समर्थन में बुलंद किया जाएगा। प्रदेश महासचिव ठाकुर मुकेश सोलंकी  ने कहा एक आदमी को पढ़ाओगे तो एक व्यक्ति शिक्षित होगा। एक स्त्री को पढ़ाओगे तो पूरा परिवार शिक्षित होगा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी द्वारा श्रीमती चन्द्र प्रभा को जिला संयोजक,श्रीमती सवी चौधरी को जिला महामंत्री,श्रीमती बबीता सिंह को जिला सह प्रभारी,श्रीमती अनीता शर्मा तहसील अध्यक्ष,श्रीमती सुषमा त्यागी को तहसील सचिव,श्रीमती अल्का को प्रचारक,श्रीमती पूनम हुड्डा को  प्रभारी,श्रीमती नीलम सचिव कई अन्य महिलाओं को फूल माला प्रदान कर सम्मानित किया गया।


आपसी विवाद:देवर ने भाभी को मारी गोली

किदवईनगर में देवर ने भाभी को मारी गोली,डॉक्टरों ने नाजुक हालत देख महिला किया मेरठ रेफर


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकी किदवई नगर मैं पढ़ने वाले मोहल्ला किदवई नगर में एक महिला शाइस्ता को उसके देवर फरमान ने आपसी पारिवारिक विवाद के चलते पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल अनिल कपरवान मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला शाहिस्ता की नाजुक हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


जिले में चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान

एआरटीओ विनित मिश्रा व एआरएम रोडवेज बी पी अग्रवाल एवं यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया तथा बसों से जाल एवं सीडी उतरवाई व प्रदूषण जांच केंद्रों पर जाकर भी की  चेकिंग


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। एआरटीओ विनीत मिश्रा व एआरएम रोडवेज बी पी अग्रवाल एवं यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह के द्वारा यातायात व्यवस्था सुधारने एवं उनमें आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में सार्थक प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं।


यातायात पुलिस भी अपने स्तर से पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है।जिसका परिणाम यह है कि काफी हद तक सुधार हुआ है तथा लग रहा है कि बड़े स्तर पर सुधार देखने को मिलेगा। एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा द्वारा आज जिला अस्पताल चौराहे पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया तथा यह चेक किया कि बसों पर जाल एवं सीडी आदि तो नहीं लगी हुई है।इसी क्रम में जानसठ रोड बस अड्डे के आसपास जानसठ रोड की सभी बसों से जाल एवं सीडी उतरवाए ताकि बच्चे या बड़े बस की छत पर सफर न कर सके। बच्चे या बड़े लोग अगर सफर करते हैं तो यह अक्सर जानलेवा साबित होता है इसी में सुधार के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया गया। धीरे-धीरे इसके सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं तथा साथ ही उन्होंने प्रदूषण जांच केंद्र पर जाकर भी चेकिंग की।


कि कहीं इसी प्रकार की कोई गड़बड़ी तो नहीं है


विदित हो कि कई दिन पूर्व तीन जांच केंद्रों को 107/ 16 की कार्यवाही में निरुद्ध किया गया था क्योंकि वह निर्धारित दरों से ज्यादा वसूली कर रहे थे साथ ही विभागीय कार्यवाही के लिए भी लिखा गया था। वहीं विनीत मिश्रा ने बताया कि कल भी यह अभियान चलेगा इसलिए सभी को सूचित किया जाता है कि परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग मुजफ्फरनगर को यथा संभव सहयोग प्रदान करें ताकि यातायात व्यवस्था सही ढंग से चल सके और सड़क पर किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो।


कपिल देव को बनाया जाएगा चांसलर

राजेश कुमार


अंबाला। हरियाणा के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अग्रसर रखने हेतु सोनीपत के राई में बनाई रही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का चांसलर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को बनाया जाएगा। इसको लेकर खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर जानकारी दी है।अनिल विज ने पुष्टि करते हुए बताया कि इसको लेकर कपिल देव से उनकी व मुख्यमंत्री की बात हो गई है। कपिल देव भी चांसलर बनने को लेकर हामी भर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वाईस चांसलर को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा।


गौरतलब है कि हरियाणा के पहले और देश के चौथे खेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (चांसलर) की नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार कानून बदला गया है। हरियाणा में पहली बार राज्यपाल के बजाय खेल से जुड़ी किसी हस्ती को कुलाधिपति बनाया जाएगा, जबकि राज्यपाल संरक्षक की भूमिका में रहेंगे। इस बारे में करीब दो माह पहले ही चर्चा शुरू हो गई थी। प्रदेश की सभी सरकारी और सहायता प्राप्त यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति राज्यपाल ही हैं, लेकिन खेल विवि के मामले में सरकार नई परंपरा के तहत कुलाधिपति और कुलपति के चयन पर विचार-विमर्श किया है। सोनीपत के राई में चल रहे मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पो‌ट्र्स कैंपस में ही यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी। खेल स्कूल के पास साढ़े 350 एकड़ जमीन है, जिस पर यूनिवर्सिटी आसानी से स्थापित हो सकती है। लगभग 630 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस यूनिवर्सिटी को सरकार जल्द शुरू करना चाहती है। यह यूनिवर्सिटी राज्य के खेल एवं युवा मामले मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट रही है।


बालाकोट गांव में जिंदा मोर्टार मिला

जम्मू-कश्मीर। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में एक जिंदा मोर्टार को नष्ट किया है, यह मोर्टार मेंढर-सब डिविजन के बालाकोट गांव में शनिवार को पाया गया था, सेना ने इस मोर्टार को जहां निष्क्रिय किया, वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की संपत्ति या किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोर्टार को सेना एक सूनसान इलाके में ले गई जहां, इसे ब्लास्ट कर दिया गया। इससे पहले खबर एमई ने आंकड़े पेश किए थे कि पाकिस्तान बार्डर पर सीजफायर का उल्लघंन कर रहा है, भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के मकसद से पाकिस्तान लगातार भारतीय चौकियों को निशाना बना रहा है, ताजा आंकड़ों की माने तो पाकिस्तान ने इस साल 2050 से भी ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है जिसमें 21 भारतीयों की मौत हुई है, हालांकि भारत ने भी पाकिस्तान की गोलीबारी के मुंहतोड़ जवाब दिया है।


उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को कहा था कि पाकिस्तानी नेता पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों को चारे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, वहां पाक नेता नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पीओके के लोगों को घुसपैठ और भारत के खिलाफ साजिश के लिए उकसा रहे हैं। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शनिवार को नियंत्रण रेखा पर राजौरी और सुंदरबनी सेक्टर का दौरा करने पहुंचे थे।


पोलियो के विरुद्ध सभी वर्गों को आना होगा

मेरठ। रविवार से पोलियो अभियान शुरु हो गया। सीएमओ डा. राजकुमार ने राजेन्द्र नगर स्थित डा. मतीन के बूथ पर बच्चों को पोलियो ड्राप पिला कर अभियान का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिये समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। तभी इससे पूरी तरह छूटकारा मिलेगा। उन्होंने विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं से अपील की वह इस अभियान में सहयोग करें, जिससे पोलियो के खिलाफ जंग जारी रहे। इसका असर दिखाई दिया मुस्लिम महिलाओं व पुरूषों ने अपने बच्चों को पोलियो खुराक पिलायी।अंसार ब्लॉक करीम नगर में डा. मतीन के क्लीनिक पर आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ ने कहा, यह अभियान 20 सितम्बर तक चलाया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान एक पुण्य अभियान है जो पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिये चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, विभाग के अभियान का फायदा तब ही है जब जनमानस की पूरी तरह इसमें भागीदारी हो। इस दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्र दौराला, खरखौदा, जानी, मवाना, सरूरपुर, सरधना आदि प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभियान चलाया गया।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण गौतम ने बताया, 0से 5 साल तक के 5.79 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिये शहर व ग्रामीम क्षेत्र में 1941 बूथ बनाये गये हैं। 238 ट्रांजिट टीम व 72 मोबाइल बूथ बनाये गये हैं। 1338 टीमें बनायी गयी हैं। जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगी। उन्होंने बताया, अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बसअडडा, चौराहों, मलिन बस्ती, निर्माणधीन साइट, ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले बच्चों को दवा पिलायी जाएगी। अभियान में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता ने पोलियो ड्राप पिलाने में अहम भूमिका निभायी।


अब लखनऊ में शराबियों की खैर नहीं

लखनऊ। शराब पीना और पीकर गाड़ी चलाना दोनी ही शेहत के लिए हानिकारक हैं, जिस प्रकार रोड पर दुर्घटनाएं दिन-प्रति-दिन बढ़ती जा रही हैं उसको देखते हुए अब पुलिस महकमे में कुछ ठोस कदम उठाने की कोशिश की जा रही हैं। अब शराब पीकर गाड़ी चलाने एवं शराब के ठेकों के आसपास टहल रहे शराबियों के लिए बढ़ी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। एस एसपी लखनऊ- कलानिधि नैथानी के सख्त दिशा निर्देशन में की जा रही सघन चेकिंग। जिसके दौरान शराब के ठेकों के आसपास शराब पीकर खड़े होना अब शराबियों को बहुत भारी पड़ेगा। एस एसपी कलानिधि नैथानी द्वारा शराब ठेकों के आस पास व चौराहों पर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त शराब के ठेकों के आस-पास पड़ने वाले चौराहों पर भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग की जा रही है व शराब पीकर चलाने वाले वाहन चालकों के भारी मात्रा में चालान भी काटे जा रहे है। “ब्रीथ एनालाइजर” की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। लखनऊ पुलिस की कार्यवाही से शराबियों में हड़कंप व एस एसपी कलानिधि नैथानी स्वंय ज्लद निकलेंगे शराब ठेकों के आसपास चौराहों पर चेकिंग का जायजा लेने।


पीएसए के तहत बंदी बनाए गए पूर्व सीएम

पीएसए के तहत बंदी बनाये गये पूर्व मुख्यमंत्री, दो साल के लिए जा सकते है जेल


नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डा फारुक अब्दुल्ला को राज्य प्रशासन ने जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत बंदी बना लिया है। पीएसए के तहत बंदी बनाए जाने वाले वह राज्य पहले पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद हैं। इसके अलावा उन्हें जहां रखा गया है, उसे अस्थायी जेल का दर्जा दिया गया है। डा फारुक अब्दुल्ला अपने ही मकान में बंद हैं।


यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि पीएसए को राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री स्व शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने वर्ष 1978 में लागू किया था। उस समय उन्होंने यह कानून जंगलों के अवैध कटान में लिप्त तत्वों को रोकने के लिए बनाया था, बाद में इसे उन लोगों पर भी लागू किया जाने लगा था,जिन्हें कानून व्यवस्था के लिए संकट माना जाता है।
श्रीनगर के सांसद और जम्मू कश्मीर में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके नैकांध्यक्ष डा फारुक अब्दुल्ला को पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक को लागू करने से पूर्व चार अगस्त की मध्यरात्रि उनके घर में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नजरबंद किया था। उनके पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी उसी रात एहतियातन हिरासत में लिया गया था। वह हरि निवास में एहतियातन हिरासत में हैं।


अवैध वेंडरों के हवाले ट्रेन, साथियों

तारिक आज़मी


गोरखपुर। ट्रेन का सफ़र आपके लिए सुहाना हो इसके लिए मुह भी चलना चाहिए। इस बात को रेलवे ने शुरू से ही ख़ास ध्यान रखा है इसी वजह से ट्रेन में पैंट्री कार की व्यवस्था होती है। अब चक्कर ये है कि पैंट्री या फिर जिसको आप ट्रेन रसोई कह सकते है का ठेका होता है। आप भली भाति जानते है कि ठेका प्रथा तो सिर्फ मुनाफे के लिए बनी है। तो ठेके केवल उन्ही ट्रेनों के उठ जाते है जिसमे मुनाफा जमकर मिले। बकिया ट्रेनों में खान पान की ज़िम्मेदारी स्टेशन पर उपस्थित वेंडरो की होती है।ऐसे ट्रेने जिनमे पेंट्री नही लगती है, वह अवैध वेंडरो के अवैध कमाई का जरिया बन जाती है। इन अवैध वेंडरो के लिए भले सख्त नियम हो मगर जब संरक्षण ही नियमो को मनवाने वालो का हो तो कहा जा सकता है कि जब सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।


आप पूरी खबर के साथ जितनी भी तस्वीरे देख रहे है यह सभी अवैध वेंडरो की है। ये अवैध वेंडर वाराणसी गोरखपुर रेल मार्ग के असली राजा होते है। खुद देखे कि जब ये अवैध वेंडर चलती ट्रेन के वातानुकूलित कोच में जमकर अपनी बिक्री कर रहे है तो फिर साधारण डिब्बो में क्या हाल होता होगा। दस रुपयों की चार में दूध कम पानी ज्यादा अथवा दूध ही नही सफेदा और पानी के तर्ज पर एक दिन में एक दिन में 500 चाय बेच कर 5 हज़ार की बिक्री आप बढ़िया चाय की दूकान पर बढ़िया क्वालिटी की चाय बेच कर भी नहीं कर सकते है। वहा आपको दूध के साथ चीनी चायपत्ती पर भी खर्च करना पड़ जाता है। मगर इनको अधिक खर्च करने की ज़रूरत नही होती है।


बहरहाल, हम आपको आज अवैध वेंडरो की कमाई नहीं जुड़ा रहे है, बल्कि वह बताना चाहते है जिसके लिए रेल विभाग और साथ ही आरपीऍफ़ और जीआरपी आँखे बंद कर मौन स्वीकारोक्ति देते हुवे काम जारी है के तर्ज पर हमारे आपके स्वास्थ के साथ सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। वाराणसी से गोरखपुर रेल मार्ग पर अवैध वेंडरो की भरमार है। अगर गौर से देखे तो ये अवैध वेंडर एक सिंडिकेट की तरह काम करते है। सिंडिकेट भी कोई छोटा मोटा नही बल्कि काफी बड़ा होता है। हर ट्रेन पर एक गुट का अपना कब्ज़ा होता है। वही गुट उस ट्रेन पर अवैध वेंडरो को माल बेचने के लिए भेजता है। खुला हुआ चना से लेकर चाय तक और गैर मानक के पानी तक की बिक्री ट्रेनों में होती है।


प्रदूषण के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान

प्रदूषण को लेकर एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही


गौतमबुध नगर। डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया गया विशेष अभियान, 6 क्रेशर सीज दो व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार।


जनपद में प्रदूषण नियंत्रण एवं एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में निरंतर रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस क्रम में आज जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना क्षेत्र सेक्टर 39 में सेक्टर 94 के शमशान के आसपास खादर क्षेत्र में विशेष अभियान संचालित किया गया। जहां पर 6 क्रेशर को सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि संचालित किए गए अभियान में दो ट्रक, दो जेसीबी, एक मोटर मोटरसाइकिल तथा दस जनरेटर को भी सीज करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रदूषण करने वाली इकाइयों के विरूद्ध तथा एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से नियमित रूप से अभियान चलाकर आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आज चलाए गए अभियान के दौरान नगर मजिस्ट्रेट के साथ में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस विभाग से सुधीर कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


अयोध्या केस मामले में आया रोचक मोड़

नई दिल्ली। अयोध्या केस की सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच मामले में रोचक मोड़ आ गया है। 23 दिन की सुनवाई बीतने के बाद अब दोनों तरफ (हिंदू और मुस्लिम) के पक्ष फिर से कोर्ट के बाहर बातचीत से मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं। इसके लिए दो प्रमुख पार्टियों (सुन्नी वक्फ बोर्ड और निर्वाणी अखाड़ा) ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मध्यस्थता पैनल को पत्र लिखा है।


155 दिनों तक चलीं थीं मध्यस्थता की कोशिश
अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट ने पहले मध्यस्थता से हल निकालने के लिए पैनल बनाया था। 155 दिनों तक कोशिशें भी हुईं, लेकिन कोई हल नहीं निकला। यह सामने आया था कि हिंदू और मुस्लिम पार्टियां इस विवाद का समाधान निकालने में सफल नहीं रहीं। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए जो पैनल बनाया था उसमें तीन लोग शामिल थे। इसमें सुप्रीम कोर्ट के जज एफएम कलीफुल्ला, सीनियर वकील श्रीराम पंचू और श्री श्री रविशंकर का नाम था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मामले की रोजाना सुनवाई शुरू हुई। फिलहाल हिंदू पक्ष की दलीलें पूरी हो चुकी हैं और मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें रख रहा है। पांच जजों की संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है, जिसमें जस्टिस एसए बोबडे, डीवाई चंद्रचूड, अशोक भूषण और एस. अब्दुल नजीर भी शामिल हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई इसके अध्यक्ष हैं।


'फिर शुरू हो मध्यस्थता'-दरअसल सुन्नी वक्फ बोर्ड, जो अबतक जमीन के मालिकाना हक की मांग करता रहा है, उसने मध्यस्थता के लिए पत्र लिखा है। वह चाहता है कि बातचीत से मुद्दे को सुलझाने की कोशिश फिर से शुरू की जाए। बता दें कि पहले बातचीत उलेमा ए हिंद (मौलाना अरशद मदनी) के कट्टरपंथी स्टैंड और राम जन्मभूमि न्यास के विवादित स्थल पर मंदिर बनाने की मांग को लेकर बिगड़ी थी। वक्फ बोर्ड की तरह निर्वाणी अखाड़े ने भी बातचीत की इच्छा जाहिर करते हुए पत्र लिखा है। गौरतलब है कि निर्वाणी अखाड़ा उन तीन प्रमुख रामआनंदी अखाड़ों में से है जो हनुमान गढ़ी मंदिर की देखरेख करता रहा है। निर्वाणी अखाड़े की बात से निर्मोही अखाड़ा भी सहमत है।


उलेमा ए हिंद और राम जन्मभूमि न्यास की वजह से बात बिगड़ने से पहले तक दोनों पक्ष लगभग अंतिम निर्णय पर आ गए थे। इसमें मुस्लिम पक्ष विवादित स्थल पर दावा छोड़ने वाला था (जहां हिंदू पक्ष मंदिर बनाना चाहता है), मुस्लिमों को मस्जिद निर्माण के लिए फंड और दूसरी जगह दी जानी थी। फिर से बातचीत चाहनेवाली दोनों पार्टियों को लगता है कि चीफ जस्टिस के लिए इसकी इजाजत देना मुश्किल काम नहीं है और यह (बातचीत) सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के साथ-साथ भी चल सकती है।


गैंगवार में छह लाख के इनामी की मौत

चित्रकूट। छह लाख के इनामी डाकू बबुली कोल गैंग के डकैत रकम बंटवारे को लेकर जिले की सीमा से सटे सतना जिले के चमरी पहाड़ के जंगल में आपस में भिड़ गए। शनिवार की देर रात डाकुओं के बीच कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें सरगना बबुली की मौत के साथ ही दो के घायल होने की चर्चा है। गैंगवार की सूचना पर पुलिस अफसर जंगल पहुंचे।


पुलिस का दावा है कि डकैतों से मुठभेेड़ हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस सूत्रोें के मुताबिक, मध्यप्रदेश के सतना जिले के धारकुंडी थाने के चमरी पहाड़ के जंगल के पास शाम पांच बजे के आसपास बबुली गैंग के डाकू रकम बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए। बबुली गैंग के लाले कोल ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अन्य डाकू जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग के दौरान एक गोली सरगना बबुली को भी लगी।


दूरसंचार मंत्रालय पोर्टल को करे रिपोर्ट

मोबाइल चोरी या गुम होने पर रिपोर्ट करने के लिए दूरसंचार मंत्रालय ने लॉन्च किया नया पोर्टल


नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने मोबाइल फोन के चोरी होने या गुम होने पर रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट लॉन्च कर दिया है। इस नए वेबसाइट के जरिए मोबाइल यूजर्स आसानी से मोबाइल फोन को ट्रेस कर सकेंगे। दूरसंचार विभाग ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। इस प्लेटफॉर्म को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सबसे पहले महाराष्ट्र के लिए लॉन्च किया गया है। बाद में इस प्रोजेक्ट को देश भर के मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।दूरसंचार विभाग इस पायलट प्रोजेक्ट पर 2017 से काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट में ग्लोबल आईएमईआई (इन्टरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर को फीड किया जा रहा है, जिसकी मदद से क्लोन किए गए आईएमईआई को ट्रेस किया जा सकेगा। केन्द्र सरकार ने 2017 में इस पायलट प्रोजेक्ट की घोषणा की जिसके तहत यूजर्स सीएसआईआर प्लेटफॉर्म पर अपने खोए हुए मोबाइल को रिपोर्ट कर सकेंगे। इस पोर्टल पर दर्ज डाटाबेस के आधार पर मोबाइल फोन चोरी होने या गुम होने पर ट्रेस किया जा सकेगा।


कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...