शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

बुंदेलखंड के हर घर को स्वच्छ पानी:योगी

योगी का ऐलान : दो वर्ष में बुंदेलखंड के हर घर को शुद्ध पानी


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड समृद्ध परंपरा का क्षेत्र है। इसका विकास कराना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। अगले दो वर्षों में बुंदेलखंड के हर गांव में, हर घर तक नलों से शुद्ध पेयजल पहुंचाएंगे। इसके लिए सरकार ने नौ हजार करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। अगले दो माह के अंदर बुंदेलखंड एक्सप्रेस का शिलान्यास प्रधानमंत्री से करवाकर यहां के विकास का द्वार खोलेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली से चित्रकूट का सफर मात्र पांच घंटे को हो जाएगा। शुक्रवार को झमाझम बारिश के बीच 20 मिनट देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ ने सीआईसी परिसर में 182 करोड़ रुपए की 70 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर जिले को सौगात दी। यहां मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देकर लाभान्वित किया। यहां आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट कोरेल मार्ग, वायु व सड़क मार्ग के जरिए महानगरों से जोड़ेंगे। तरक्की के द्वार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के अलावा प्रयागराज से इसकी कनेक्टिविटी और आसान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की उपेक्षा अब तक की सरकारों ने हमेशा किया है। लेकिन केन्द्र व प्रदेश सरकार ने यहां के लिए खजाना खोल दिया है। देश में दो डिफेंस कारीडोर बन रहे हैं। जिसमें एक यूपी के हिस्से आया है। इसमें चित्रकूट, झांसी, कानपुर, आगरा, अलीगढ़ व लखनऊ समेत छह केन्द्र है। अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड में असलहों के शौक की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि यहां यह रिवाज है कि यहां किसी के घर बंदूक नहीं है, तो उसकी शादी नहीं होती। डिफेंस कारीडोर के माध्यम से अब बुंदेलखंड में बंदूक ही नहीं, अब तोप बनेगी। जिसका इस्तेमाल देश की सुरक्षा में होगा। यहां का नौजवान इससे रोजगार भी पाएगा।


 


भ्रष्टाचार में किसी चोर-उचक्के की शह जरूर

आखिर डूडा विभाग में भ्रष्टाचारियों का किसको समर्थन प्राप्त है


हैदर अली-संवाददाता


गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद में बोर्ड मीटिंग के दौरान उठा बीओटी को लेकर और पार्षदों द्वारा पवन शर्मा परियोजना अधिकारी के द्वारा दिए गए टेंडरों में भ्रष्टाचार से लिप्त होने के आरोप के बावजूद आज देश की दास्तान एक खुलासा और कर रही है। विजय नगर क्षेत्र के बागू के अंदर एक ही परिवार के 5 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पात्र लाभार्थी घोषित किया गया। उसमें दो लोगों द्वारा लाभार्थियों से ₹50000 की रकम वसूली गई और उनको डरा धमका कर, यह पुराने सरिया से मकान बनाने पर मजबूर किया गया। अगर ऐसा ही कार्य विजय नगर के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों को पैसा पूरा नहीं मिला और उन्हीं लोगों ने पुराने लोहे को लगाकर अपना मकान बनाया गया और वह मकान किसी तेज भूकंप के झटकों में धराशाई हो गया तो उनका जिम्मेदार कौन होगा? जब इस मामले की जांच पड़ताल की गई तो लाभार्थी बिरजू लाभार्थी राकेश लाभार्थी जितेंद्र से विनोद व बिना गौतम नामक लोगों ने ₹50000 तक पैसे वसूले हैं। इन लाभार्थियों के अंदर तीन मकान बने हुए और दो की तैयारी है। जिनमें जो पहले से तीन मकान बने हुए हैं उनका निकला हुआ पुराना सरिया नए बनाए जा रहे है।मकानों में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन मकानों के सरियो की हालत ऐसी है एक 12 साल का बच्चा भी उस सरिए को मोड़ सकता है। इस मामले की जांच अगर उच्च अधिकारियों द्वारा की जाए तो करोड़ों रुपए का घपला सामने आ सकता है। डूडा विभाग की हरकतें  किसी से छिपी नहीं है और भ्रष्टाचार के मामले में अगर कोई विभाग नंबर वन पर आता है तो वह गाजियाबाद का डूडा विभाग हैै।


घर बैठे लोगो पर किया हमला, दो घायल

गाजियाबाद। मुरादनगर शहर की ईदगाह कॉलोनी स्थित चौड़े खडजे पर मां बेटों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। नगर की ईदगाह कॉलोनी निवासी सदाकत ने बताया की वह अपने घर पर बैठा हुआ था ।इसी बीच पड़ोस के एक युवक ने उनके घर में घुसकर अपने बेटों के साथ उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव में उनका भाई आस मोहम्मद , मां नसीमा आई तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया ।पुलिस ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


धरपकड़ अभियान में पकड़े गए दो चोर

रजत शर्मा


हापुड। जनपद हापुड़ के पिलखुवा पुलिस ने दो शातिर चोरों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पिलखुवा पुलिस ने मुखबीर की सूचना परगालन्द चैराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर दो चोरों को गिरफ्तार करने में पिलखुवा पुलिस कामयाबी मिली है। पुलिस अधीक्षक द्वारा शातिर चोर/लुटेरों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं  अपर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिलखुवा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक योगेश बालियान द्वारा मय हमराही फोर्स के गश्त व चैकिंग के दौरान शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 403/19 धारा 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोरों को  गिरफ्तार किया गया। चोरो के  से कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 01 मोटर साईकिल व 04 बैटरी बरामद की गई।


 अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि  हम बैट्री चोरी कर चलते फिरते कबाडी को बेचकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। चोरों ने पुलिस की पूछताछ के बाद अपना नाम गुलफाम पुत्र फरमान निवासी ग्राम नाहर थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद कासिम पुत्र असलम निवासी ग्राम नाहर थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बतलाया।गिरफ्तार करने वाली टीमः-


श्री योगेश बालियान प्रभारी निरीक्षक थाना पिलखुवा जनपद हापुड,उनि श्री संजय कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड,
हैकां राजवीर सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुडदोनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया, वहीं  दोनो चोरों को चालान कर जेल भेज दिया गया है।


कांग्रेस की बैठक से उपजे सवाल,मिले तथ्य

कांग्रेस की बैठक में सोनिया गांधी ने राहुल गांधी वाला बयान ही रखा। 
बैठक के बाद दिल्ली में ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने महासचिव पांडे के साथ बैठक की। 

दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की उच्चस्तरीय बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में श्रीमती गांधी ने अपने पुत्र और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी वाला ही बयान रखा। सोनिया का कहना रहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदरी लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सोनिया ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अथवा मुख्यमंत्रियों से इस्तीफे की बात तो नहीं की, लेकिन इशारों-ही इशारों में बड़ी बात कह दी। मालूम हो कि राहुल गांधी ने भी कहा था कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी भी बड़े नेता ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की। राहुल का इशारा कांग्रेस शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों की ओर था। हालांकि बैठक में सोनिया गांधी ने आर्थिक मंदी पर केन्द्र सरकार को घेरने के लिए आंदोलन चलाने की बात कही। सोनिया का कहना रहा कि अभी आर्थिक मंदी को लेकर देश में जो माहौल है उस पर नरेन्द्र मोदी की सरकार को घेरा जा सकता है। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने भी आर्थिक मंदी पर देश के हालातों के बारे में नेताओंको बताया।  बैठक में देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय भी हुआ। 
गहलोत, पायलट और पांडे की बैठक:
कांग्रेस की राष्ट्रीय बैठक की समाप्ति के बाद दिल्ली स्थित मुख्यालय में ही राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे के कक्ष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट की गुप्ता बैठक हुई। बैठक से बाहर निकलने पर गहलोत और पायलट ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन माना जा रहा है कि राजस्थान में सरकार और संगठन में जो खींचतान चल रही है उसको लेकर विचार हुआ। सूत्रों की माने तो गहलोत और पायलट के साथ पांडे की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के दबाव से ही हुई है। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने सरकार के काम काज को लेकर जो बयान दिए हैं, उनसे सोनिया गांधी खुश नहीं है। मालूम हो कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर 11 सितम्बर को ही पायलट ने प्रतिकूल टिप्पणी दी है। प्रदेश में गृहविभाग मुख्यमंत्री गहलोत के पास है। कांग्रेस संगठन और सरकार में पिछले कई दिनों से एक व्यक्ति एक पद की मांग उठ रही है। इस मांग से प्रदेशाध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट बेहद खफा बताए जाते हैं। 
एस.पी.मित्तल


अखंड भारत की अवधारणा (विविध)

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तर्ज पर आया जमीयत उलेमा-ए-हिन्द का बयान। अखंड भारत की अवधारणा के साथ कश्मीर से 370 हटाने का समर्थन। पाकिस्तान तो हमारा दुश्मन है। मदरसों की हालत भी सुधरे। 

दिल्ली में देश के लाखों मुसलमानों का प्रतिनिधित्व करने वाला संस्था जमीयत उलेमा-ए-हिन्द की एक बैठक हुई। इस बैठक में संस्था के देशभर के दो हजार प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में देश के ताजा हालातों को लेकर कई प्रस्ताव स्वीकृत किए गए। बैठक की जानकारी देते हुए संस्था के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि पाकिस्तान तो हमारा दुश्मन है। अब हम अखंंंड भारत की सोच रखते हैं, इसलिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन कर रहे हैं। अब तक 370 की वजह से कश्मीर में आतंकवाद पनप रहा था। कश्मीर के लोगों की भलाई भारत के साथ रहने में हैं। मौलाना ने कहा कि हम सम्पूर्ण जम्मू कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते हैं। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में शांति बहाली के लिए जो भी कदम उठाए हैं, उनका हम स्वागत करते हैं। देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। 
एनआरसी पूरे देश में हों:
मौलाना मदनी ने कहा कि एनआरसी पूरे देश में होनी चाहिए। भारत में भारतवंशियों को ही रहने का हक है। यदि कोई विदेशी नागरिक अवैध तरीके से रह रहा है तो उसे बाहर निकाला जाना चाहिए। सरकार पूरे देश में एनआरसी करवाती है तो हमारी संस्था पूरा सहयोग करेगी। एनआरसी पर किसी को भी एतराज नहीं होना चाहिए। 
मदसों की हालत सुधरे:
मौलाना मदनी ने कहा कि मदरसों को मॉर्डन बनाए जाने की जरूरत है। उनकी संस्था बड़े पैमाने पर देशभर में मदरसों का संचालन करती है। हम चाहते हैं कि मदरसों में सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षा भी दिलवाए जाए। जब मदरसों से पढ़ाई पूरी कर विद्यार्थी बाहर निकले तो उसके पास मजहबी डिग्री के साथ सरकारी शिक्षा की भी डिग्र्री हो। इसके लिए राज्यों की सरकारों से संवाद कर रहे हैं। मौलाना ने कहा कि हम मदरसों को देश की मुख्य धारा से जोडऩे के पक्ष में हैं।
पाकिस्तान परस्तों को मुंहतोड़ जवाब:
कश्मीर से अनुच्छेद 370 को बेअसर करने के बाद भारत के कई राजनेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, ऐसे पाकिस्तान परस्त नेताओं को आज जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जमीयत ने साफ कर दिया है कि अब इस देश में देशभक्त लोग ही रह सकते हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि जमीयत के इस रुख के बाद पाकिस्तान परस्त नेताओं को मुंह बंद हो जाएगा। 
एस.पी.मित्तल


जन समस्या को समर्पित जन्मदिन

जन्मदिन पर किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने दो लाख रुपए की सफाई मशीन अस्पताल में भेंट की।
अजमेर। किशनगढ़ क्षेत्र के निर्दलीय विधायक सुरेश टाक ने अपना जन्मदिन सादगी से मनाया। हालांकि देश भर में विख्यात मार्बल नगरी के नाम से माने जाने वाले किशनगढ़ में समर्थकों में जन्मदिन को लेकर उत्साह था। लेकिन बाजारों में होर्डिंग लगाने के लिए टाक ने पहले ही मना कर दिया था। टाक ने अपने समर्थकों के साथ किशनगढ़ के यज्ञ नारायण राजकीय अस्पताल में सफाई कार्य के लिए दो लाख रुपए मूल्य वाली मशीन भेंट की। टाक ने स्पष्ट किया कि यह मशीन न तो विधायक कोष से और न जनसहयोग से खरीदी है, बल्कि विधायक के तौर पर मुझे जो वेतन-भत्ते मिलते हैं उस राशि से मशीन खरीदी गई है। यानि भुगतान उन्होंने अपनी जेब से किया है। टाक ने कहा कि किशनगढ़ के लोगों ने मुझे जिस उम्मीद से वोट दिया है, उस उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा। मैंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन भी किशनगढ़ के हित में दिया है। मैं चाहता हूं कि किशनगढ़ का चहुमुखी विकास हो। इसके लिए राज्य सरकार का सहयोग जरूरी है। मैं पंचायत स्तर पर लोगों से लगातार सम्पर्क कर रहा हूं। किशनगढ़ शहर की बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने का भी इंतजाम किया जा रहा है। पहली बार पार्किंग स्थल नो वेंडर जोन जैसे प्रयोग किशनगढ़ में किए गए हैं। मार्बल कारोबारियों की समस्याओं के समाधान का भी प्रयास लगातार जारी है। उन्हेंने कहा कि मैं चुनाव के नजरिए से कामकाज नहीं कर रहा हूं। मैं तो किशनगढ़ के लोगों की भलई के उद्देश्य से काम कर रहा हूं। मुझे पता है कि मैं भाजपा और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों को हरा कर किशनगढ़ विधायक बना हूं। इस बात से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि अगली बार विधायक बनू या नहीं, लेकिन मेरे मौजूदा पांच वर्ष के कार्यकाल को किशनगढ़ के लोग हमेशा याद रखेंगे। मोबाइल नम्बर 9414010882 पर विधायक टाक को जन्मदिन की बधाई दी जा सकती है। 
सकता है। 
एस.पी.मित्तल


कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...