बुधवार, 28 अगस्त 2019

थानेदार ने आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया

सहारनपुर। जिले में एक थानेदार ने ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी पूरे पुलिस विभाग में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है। पुलिस अधिकारी ने एक छात्र को पढ़ाई का शुल्क देकर मिसाल पेश की है। एस पी देहात विधा सागर मिश्रा के मुताबिक, 'गंगोह कोतवाली पहुंचकर एक छात्र ने थाना प्रभारी भगवत सिंह को प्रार्थनापत्र दिया। जिसमें बीएससी की पढाई के लिए कॉलेज की फीस नहीं भर पाने की बात लिखी थी। मिश्रा के अनुसार छात्र ने लिखा था कि वह और उसका परिवार कॉलेज फीस के 12 हजार रुपये नहीं भर सकते, लेकिन वह पढ़ना चाहता है।' छात्र संदीप बटार ने यह भी कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके यह रकम लौटा भी देगा। श्री मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष भगवत सिंह ने बटार को १२ हजार रुपये देकर कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई कर सफलता हासिल कर ले तो वह समझ लेंगे कि उनकी रकम वापस आ गई है। थानाध्यक्ष की इस पहल की हर ओर सराहना की जा रही है।


प्रयागराज:मानद उपाधियों को लेकर विवाद

मनोज पांडेय


प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 5 सितंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के दौरान दी जाने वाली मानद उपाधियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के एक पूर्व प्रफेसर रामकिशोर शास्त्री ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है और मानद उपाधि दिए जाने के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताते हुए इसे रोकने का आग्रह किया है। हालांकि यह विश्वविद्यालय की मान्यताओं और परंपराओं के प्रतिकूल है। प्रफेसर शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में मानद उपाधि प्रदान करने के संदर्भ में अध्यादेश में प्रक्रिया दी गई है, जिसका पालन नहीं किया गया। इसके लिए कुलाधिपति से अनुमति लेने की जरूरत होती है, जो नहीं ली गई। मानद उपाधियां प्रदान करने के सभी निर्णय विद्वत परिषद एवं कार्य परिषद की आपात बैठकों में लिए जा रहे हैं।


राजधानी लखनऊ से प्रमुख समाचार

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ऐशबाग से सीतापुर के बीच चलने वाली ट्रेनें अब 29 अगस्त से लखीमपुर तक चलेंगी। रेल राज्यमंत्री सुरेश सी. अंगड़ी सीतापुर से लखीमपुर के बीच आमान परिवर्तन के पूरे हुए काम का उद्घाटन करेंगे। इसकी शुरुआत वह २८ अगस्त को लखीमपुर से सीतापुर सेक्शन पर स्पेशल ट्रेन चलाकर करेंगे। इसके बाद २९ अगस्त से इस रूट पर गोरखपुर-सीतापुर एक्सप्रेस व लखनऊ-सीतापुर पैसेंजर को चलाया जाएगा।
बता दें कि सीतापुर से लखीमपुर सेक्शन के करीब 50 किमी रेलखंड का आमान परिवर्तन रेल विकास निगम लिमिटेड ने पूरा कराया है। सेक्शन खुलने से लखनऊ से लखीमपुर जाने वालों को राहत हो जाएगी।


लखनऊ। केंद्रीय महिला व बाल विकास तथा वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी 28 अगस्त बुधवार को अमेठी जाएंगी। अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री का यह दौरा एक दिवसीय होगा। इस दौरान वह विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करने के अलावा गौरीगंज के चौहनापुर गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगी।



लखनऊ। केजीएमयू के न्यू टीजी हॉस्टल के छात्रों को सड़ा खाना और गंदा पानी पिलाया जा रहा है। यहां सब्जी में कीड़े मिल रहे हैं। शिकायत करने पर मेस संचालक ने धमकी दी। इस बात को लेकर रात में जमकर बवाल हुआ। इस मामले में छात्रों ने केजीएमयू प्रशासन से लिखित शिकायत की है। न्यू टीजी हॉस्टल में एमबीबीएस २०१४ बैच के इंटर्न छात्र रह रहे हैं। यहां नर्सिंग छात्र भी रहते हैं। हॉस्टल के अंदर मेस का संचालन हो रहा है। यहां करीब ५०० छात्र खाना खाते हैं। शुक्रवार को बैंगन की सब्जी में कीड़े मिलने पर छात्रों ने ऐतराज जताया। इस बात को लेकर जमकर बवाल हुआ। इसके बाद भी उन्हें वही सब्जी खाने के लिए विवश किया गया। इस दौरान ज्यादातर छात्रों ने खाना नहीं खाया। अगले दिन भी खाने की गुणवत्ता बहुत खराब रही। इससे गुस्साए छात्रों ने खाना खाने से मना कर दिया। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। इस पर छात्रों ने केजीएमयू प्रशासन से लिखित शिकायत की है।



लखनऊ। तेजस एक्सप्रेस को जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से चलाने की तैयारी है। ऐसा करने से यात्रियों को सहूलियत होगी। कैब-वे के जरिये वे सीधे प्लेटफॉर्म तक आ जाएंगे और कार से उतरकर सीधे सीट तक जा सकेंगे।
इस प्लेटफॉर्म पर २२ बोगियां फिट हो सकती हैं, जबकि तेजस में १९ बोगियां व इंजन रहेगा। ट्रेन की बोगियों के नाम अवध, काशी, बिठूर के नाम पर रखे जा सकते हैं।
इसके लिए पर्यटन विभाग विज्ञापन देगा। इस बाबत सोमवार को पर्यटन अधिकारियों के साथ आईआरसीटीसी की बैठक हुई। इस संबंध में जल्द अंतिम निर्णय लिया जाएगा।



लखनऊ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सर्विस टैक्स हटाए जाने के बाद। आईआरसीटीसी के राजस्व में २६ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में रेलवे आईआरसीटीसी को दोबारा से सर्विस टैक्स वसूलने की छूट दी गई है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में आईआरसीटीसी से नॉन एसी टिकट कराने पर 20 रुपए सर्विस टैक्स के रुपए में देने पड़ेंगे। वहीं एसी टिकट के लिए 40 रुपए सर्विस टैक्स लगेगा।


पाक से सिर्फ पीओके पर बात:उपराष्ट्रपति

विशाखापत्तनम। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का मसला उठाया। विशाखापत्तनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते वेंकैया नायडू ने कहा कि अब पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर बात होगी। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम युद्ध नहीं चाहते हैं। हम शांतिप्रिय राष्ट्र हैं।


राम रहीम डॉक्टर नहीं, अपील खारिज

चंडीगढ। रेप के आरोप में जेल में बंद गुरमीर राम रहीम को मंगलवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। आज हाईकोर्ट ने राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर की उस याचिका को वापस लेने की छूट देते हुए खारिज कर दिया है। जिसमें उसने राम रहीम को पैरोल देने की मांग की थी। हरजिंदर कौर ने हाईकोर्ट को बताया कि हरियाणा सरकार ने राम रहीम की पैरोल की अपील खारिज की है। जबकि राम रहीम पैरोल के हकदार हैं उनकी माता बीमार है और मां अपने बेटे की हाजिरी में ही इलाज करवाना चाहती है।
कोर्ट ने कहा राम रहीम डॉक्टर तो नहीं है इलाज तो डॉक्टर ने करना है। कोर्ट ने कहा कि डेरे का इतना बड़ा हस्पताल है तो वहां इलाज़ करवाएं। वहां पूरे परिवार के सदस्य और डेरे के कर्मी है सिर्फ बेटा नहीं होगा। वहां इलाज करवाया जा सकता है।बेंच ने कहा कि जब राम रहीम जीवित हैं तो वह किस हैसियत से याचिका दायर कर रही है। राम रहीम चाहे तो खुद याचिका डाल सकता है।
 


कश्मीर:पर्यटक बढावे के लिए मेगा प्लान

नई दिल्‍ली। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद अब सरकार का राज्य के बड़ा प्लान है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि कश्मीर में पर्यटन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने मेगा प्लान तैयार किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अगले महीने पर्यटन मंत्रालय का प्रतिमण्डल राज्य का दौरा करेगा। पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल के साथ टीम पहले लेह जाएगी फिर घाटी की यात्रा करेगी इस दौरान उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा जहां पर्यटन को बूस्ट किया जा सकता है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में पर्यटको को बढ़ाने के लिए पहले ही पर्यटन मंत्रालय की सिफारिश पर हिमालय की 137 पर्वत चोटियां को गृह और रक्षा मंत्रालय मंजूरी दे चुका है इसमें कश्मीर की पर्वत चोटिया भी शामिल है।
इस प्लान के तहत केंद्र सरकार राज्य के टूरिस्ट गाइड को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही राज्य में टूरिस्टों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं जम्मू कश्मीर को लेकर आज गृह मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक हो रही है। गृह सचिव की अध्यक्षता में होने वाली इस हाईलेवल मीटिंग में भारत सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बैठक में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 के कार्यान्वयन पर चर्चा हो रही है जिसमें अतिरिक्त सचिव (जम्मू-कश्मीर) भी शामिल हैं।
उधर आज अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधिकारियों का एक डेलिगेशन जम्मू कश्मीर के दौरे पर जा रहा है जो दो दिनों तक यानी 27 और 28 अगस्त को वादी के अलग अलग इलाकों में जाकर ये देखेगा कि कहां और कैसे स्कूल, कॉलेज और दूसरे भवनों का निर्माण कराया जाए। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मामले में कहा है कि विपक्ष के जो लोग ''राजनीतिक पूर्वाग्रह'' के चलते 370 से जुड़े कदम का विरोध कर रहे हैं, वो भी भविष्य में इसका समर्थन
 


पांच नक्सली गिरफ्तार,विस्फोटक बरामद

सुकमा। सुकमा में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सुकमा के भेज्जी इलाके से इनकी गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामान, 20 मीटर वायर सहित कई नक्सल सामान बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी नक्सली आईईडी (IED) लगाने का काम करते थे। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र के एलाड़मड़गु का है। सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


डीएम के अनोखे अंदाजो ने बनाया लोकप्रिय

भोपाल। राजगढ़ जिले की अति संवेदनशील कलेक्टर निधि निवेदिता सिंह अपने कुछ अलग अंदाज, त्वरित निर्णय, एवं अनोखी सजा सुनाने में माहिर होने की वजह से जनप्रिय कलेक्टर बन चुकी है । हाल ही में अधिकारियों में स्फूर्ति चुस्ती बनी रहे ऐसी सजा सुनाने की चर्चा पूरे जिले में हैं। अगर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट की ओर देखा जाए तो ग्रामीण महिलाओं एवं ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल करने वाली वो एक मात्र आईएएस अधिकारी है। 


ज्ञात होगा 10 मई 2016 को सिंगरौली में जिला पंचायत सीईओ रहते हुए निधि निवेदिता ने स्वच्छता मिशन ओर शौचालय निर्माण की जांच करने पहुंची तो जो फोटो जिला पंचायत को भेजा गया था वो फोटो शॉप पर बना हुआ पाए जाने पर सचिव से ग्रामीणों के बीच उठक बैठक लगवाई थी। 
ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले का है यहां 20 अगस्त को सद्भावना दौड़ में सभी अधिकारियों को शासकीय आदेश से आमंत्रित किया गया था लेकिन 26 लापरवाह अधिकारी न तो पहुंचे और न ही कोई कारण बताया, इसके बाद कलेक्टर निधि निवेदिता ने वही अपने अनोखे अंदाज में सजा सुनाई। 
इस मामले में जहां तक उनके जानने वालों की राय है कि निधि निवेदिता काफी प्रकृति प्रिय ओर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक आईएएस है जो अपने मातहतों को लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य एवं शरीर पर बेहतर असर करे ऐसी अनोखी सजा सुनाती है , ताकि मातहतों को हमेशा उनकी यह सीख याद रहे। यहां भी उन्होंने दौड़ के बदले दौड़ लगाने की सजा सुनाई एवं टीएल के पहले 3 किलोमीटर तक अधिकारी दौड़े भी। 


आलम यह रहा कि इस सजा का नुकसान नही लाभ था, ओर इस लाभ के अवसर से कौन चूकना चाहेगा, ऐसे में 26 अधिकारियों को दौड़ना था लेकिन 50 पहुंचे। अतिरिक्त पहुंचे अधिकारियों का कहना था कि इसी बहाने शारीरिक श्रम हो जाएगा । हम मेडम को धन्यवाद देते है जो हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखती है। 


उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी जिले भर में स्वास्थ्य को लेकर मेडम काफी चिंतित रही और उन्होंने कई स्थानों पर तो खाद्य सामग्री निरीक्षण में खुद जाकर मॉनिटरिंग की।वहीं महिलाओं का कहना है की कलेक्टर नही हमारी भगवान है, जिनकी संवेदनशीलता के गुणगान हर तरफ है। एक जरूरतमंद को खून देकर नई मिसाल कायम की वहीं अनाथ बच्चों को स्कूलों में दाखिला करवाया, हमारे लिए पढ़ाई एक सपना था जिसे बादल पर पांव योजना शुरू कर रास्ता खोला। वाकई जिले में उनके इस तरह के अनोखे अंदाज से वो चर्चित भी है। वहीं पत्रकारों के उल जुलूल सवालों के पचड़े में न पड़ने से पत्रकारों की नाराजगी भी देखी जा रही है। लेकिन वो सही है तो इन फालतू की नकारात्मक खबरों पर उन्है ध्यान न देकर जिले की निर्बाध विकास की गति को जारी रखना चाहिए।


बारिश ने मचाई तबाही, ली कई की जान

भोपाल । प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश ने हाहाकार मच गया है। नदी-नाले उफान पर आ गए है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है, कई जगह बाढ़ के हालत बने हुए है।  भारी बारिश के चलते कैरवा में दो दोस्त लापता हो गए। जबकि विदिशा में दो और अशोकनगर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूखी नदी के उफान मे एक व्यक्ति बाइक समेत बह गया। भोपाल-बैतूल मार्ग बंद है। मौसम वैज्ञानिकों ने 24  घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
दरअसल, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बैतूल में इसका असर भी नजर आ रहा है। बैतूल में बारिश से सूखी नदी में बाढ़ आने के कारण नेशनल हाइवे 69 बैतूल भोपाल पर यातायात सुबह 9 बजे से बंद है। आमला ब्लॉक में तेज बरसात के कारण कई गांवों के पहुंच मार्ग बंद हैं। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है। इधर, विदिशा के लिए बेतवा नदी में उफान आने चरण तीर्थ घाट के दोनों मंदिर डूब गए हैं।


तीन दोस्त केरवा नदी में डूबे, दो लापता 
इधर भोपाल केरवा डैम के आगे नदी में नहाने उतरे तीन दोस्त बह गए। इनमें से एक ने पेड़ की डाल पकड़कर जान बचा ली, जबकि दो अन्य शाम साढ़े चार बजे से लापता हैं। तीनों 12 नंबर स्टॉप पर रहते हैं। तीनों यहां पार्टी मनाने पहुंचे थे। पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों ने देर रात तक दोनों युवकों को तलाशा, लेकिन वे नहीं मिले। 


ताप्ती में बाढ़, बाइक समेत युवक बहा
ताप्ती नदी पर बने पारसडोह बांध के 6 गेट खुले होने से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। सापना जलाशय के वेस्टवियर से 2 फीट पानी निकलने से सापना नदी उफान पर है। सारणी में सतपुड़ा जलाशय के 14 गेट खुले हैं, जिससे तवा नदी का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। ताप्ती नदी में बाढ़ के कारण पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है। सोमवार की सुबह पुल पर पानी होने के बाद भी बाइक सवार बोण्डु काले ने पुल पार करने का प्रयास किया। तेज बहाव के कारण वह बाइक समेत बहने लगा। पुल के किनारे पर पहुंचते ही लोगो ने जान जोखिम में डालकर उसे बचाया। अशोकनगर में घर में छत डालकर लौट रहा बाइक सवार व्यक्ति पुलिया पर तेज बहाव के कारण बाइक समेत बह गए। व्यक्ति की बाइक पुलिया पर बाइक हुई बरामद। डेड बॉडी ढूंढने के लिए ऑपरेशन जारी है।


बेतवा की बाढ़ से दो की मौत 
विदिशा में बांधों से छोड़े जा रहे पानी से बेतवा, सांगड़ और छोटी नदियां उफान पर आ गई हैं। बेतवा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंजबासौदा के पास बर्री पर बेतवा का पानी आ गया है। विदिशा शहर में बारिश का सिलसिला रुक-रुककर दिनभर जारी रहा। गंजबासौदा के बर्री पुल पर नदी में बहकर आया शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं लटेरी क्षेत्र के बैरागढ़ गांव के पास दपकन नदी में एक शव मिला। 


खरगोन में बिगड़े हालात
इंदिरा सागर और आंकारेश्वर बांध के गेट खोलने के बाद इसका असर खरगोन जिले में भी देखने को मिल रहा है। यहां नर्मदा नदी उफान पर है। नर्मदा पट्टी इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। नर्मदा के उफान के चलते खरगोन जिले में स्थित खलघाट का पुराना पुल डूबने की कगार पर है। आंकारेश्वर बांध से 10 हजार क्यूसेक मीटर पानी छोडा गया।


खंडवा में बांधों के गेट खोले, घाट डूबे
खंडवा में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। शाम 6.30 बजे नदी 221 मीटर पर बह रही थी। वहीं इंदिरा सागर के 12 व ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट 3 मीटर खोले गए। तवा बांध से गेट खुलने की सूचना मिलते ही इंदिरा सागर बांध प्रबंधन ने भी 12 गेट पुन: खोल दिए। इंदिरा सागर के गेट खोलते ही ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन ने बाढ़ नियंत्रित करने 14 गेट 3 मीटर खोल दिए।


पोर्न देखने वाले विधायक बने डिप्टी सीएम

विधानसभा में पोर्न देखने वाले नेता को बीजेपी ने बनाया कर्नाटक का डिप्टी सीएम, पार्टी के विधायक ने उठाए सवाल


बेंगलुरु। करीब एक हफ्ते के इंतजार के बाद कर्नाटक में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। इस बार मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में तीन उप मुख्यमंत्री हैं। जिनमें से एक वही बीजेपी नेता हैं जिन्हें पोर्न देखते हुए पाया गया था। इस वजह से राजनीतिक गलियारों में हलचल है। बीजेपी नेता का नाम लक्ष्मण सावदी है और वह राज्य विधानसभा में पोर्न देखते हुए पकड़े गए थे। नई कैबिनेट में उन्हें ट्रांसपोर्ट पोर्टफोलियो भी दिया गया है। हालांकि बीजेपी विधायक और सीएम के सहयोगी एमपी रेनुकाचार्य ने लक्ष्मण की नियुक्ति का विरोध किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'उन्हें चुनाव हारने के बावजूद मंत्री के रूप में शामिल करने की क्या आवश्यकता थी। बता दें कि लक्ष्मण सावदी बीते साल महेश कुमाटटल्ली से चुनाव हार गए थे।


वहीं लक्ष्मण सावदी ने बेंगलुरू में एएनआई से कहा, 'केंद्र और राज्य के नेताओं ने मुझे डिप्टी सीएम बनाया है। उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। मैं पार्टी को मजबूत बनाऊंगा और हमारी सरकार अच्छा नाम करेगी। मैंने यह पद नहीं मांगा था। पार्टी के सीनियर नेताओं ने मुझे यह पद दिया है. मैं इसे स्वीकार करता हूं।


बता दें कि 2012 में 2 लोगों समेत लक्ष्मण सावदी विधानसभा में पोर्न देखते हुए पाए गए थे। इससे बीजेपी की काफी किरकिरी हुई थी। सावदी ने सफाई देते हुए कहा था कि वह इसे शिक्षा के उद्देश्य से देख रहे थे जिससे वह रेव पार्टी के बारे में जान सकें। हालांकि फिर सावदी, सीसी पाटिल और कृष्णा पालेमर ने कर्नाटक में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।


मुजफ्फराबाद को बचाने के लाले:बिलावल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर मसले पर इमरान खान को नाकाम बताया है। बिलावल ने मीडिया से कहा- पहले हम भारत से श्रीनगर छीन लेने की बात करते थे, लेकिन अब हालात ये हो गए हैं कि हमें मुजफ्फराबाद बचाने के लाले पड़ गए हैं। पीपीपी चेयरमैन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री इमरान खान और फौज पर तंज कसा। कहा- इमरान खान इलेक्टेड नहीं सिलेक्टेड पीएम हैं। सिलेक्टेड और सिलेक्टर्स से मुल्क की जनता अब जवाब मांग रही है।


इस्लामाबाद में पार्टी की एक अहम मीटिंग के बाद बिलावल ने मीडिया से कहा,अब देश के सामने ये बात साफ हो गई है कि ये सरकार जितनी नाकाम साबित हुई है, पहले कोई हुकूमत इतनी नाकाम नहीं हुई। आपने लोकतंत्र के साथ जो किया, उसे हमने बर्दाश्त कर लिया। आपने अर्थव्यवस्था तबाह कर दी, हमने वो भी सहन कर लिया। आप सोते रहे और जब जागे तो विरोधियों को दबाने के लिए। आप सोते रहे और मोदी ने कश्मीर छीन लिया। पहले हमारी कश्मीर पॉलिसी क्या होती थी? हम प्लान बनाते थे कि श्रीनगर कैसे लेंगे? अब सिलेक्टेड पीएम खान की वजह से यह हालात हो गए हैं कि सोचना ये पड़ रहा है कि हम मुजफ्फराबाद कैसे बचाएंगे?


नजरबंद नेताओं को कब रिहा किया जायेगा?

नई दिल्ली। सरकारी सूत्रों से जम्मू कश्मीर की स्थिति पर अहम जानकारी मिली है। 40 नेताओं और 1000 से ज्यादा पत्थरबाजों को हिरासत में लिया गया है। बीते 24 दिनों में जम्मू कश्मीर के 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों को घर में नजरबंद किया गया है और उनके पास पहुंचने के लिए उनके परिवार के किसी सदस्य या केंद्र द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। बीते हफ्ते के आखिर में आईबी के डायरेक्टर अरविंद कुमार और कई अधिकारी कश्मीर में थे। कुमार ने एजेंसियों की कई शाखाओं के साथ अंतरम बैठक की थी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रतिक्रिया ली। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती, जिन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था, वह भी राज्य छोड़ चुकी हैं।


इस बीच लगभग चार सप्ताह तक विभिन्न स्थानों पर 40 से अधिक मुख्यधारा और राज्य के नेताओं को हिरासत में लिया गया है। 6 लोगों को जम्मू में हिरासत में लिया गया और बाकी को घाटी में हिरासत में लिया गया है। जम्मू में मोदी सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई को भी घर में नजरबंद किया गया है।


महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सरकार के 70 साल से कम उम्र के सभी कैबिनेट मंत्री भी अपने घरों में नजरबंद हैं। कई राजनेता सेंटौर होटल में रुके हैं। कुछ नेताओं के परिजन उनसे मिलने के लिए आए लेकिन उन्हें सभी जरूरी कागजात दिखाने के बाद ही मिलने दिया गया। लेकिन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिवार से कोई मिलने नहीं आया।


उमर अब्दुल्ला हरि निवास पैलेस में हैं और महबूबा मुफ्ती चश्मे शाही में हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि भारत सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है कि कैसे और कब इन नेताओं को रिहा किया जाएगा और उनकी नजरबंदी खत्म होगी। केंद्र ने इस मुद्दे को राज्य प्रशासन पर डाल दिया है। ग्राउंड पर मौजूद अधिकारियों ने साफ तौर पर कह दिया है कि इन नेताओं की नजरबंदी खत्म होने में लंबा समय है।


पाक ने यूएन में उठाया सीएम खट्टर का बयान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र का रुख किया है और भारत पर जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। पाकिस्तान के द्वारा इस चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है, लेकिन इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने न सिर्फ राहुल गांधी बल्कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ट्वीट का भी जिक्र किया है।


इस चिट्ठी में पाकिस्तान की तरफ से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान का भी जिक्र किया गया है, जो उन्होंने 10 अगस्त 2019 को दिया था। खट्टर ने बयान दिया था 'पहले बहू बिहार से लाई जाती थीं, लेकिन अब हम कश्मीर से बहू लाएंगे।' हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी थी और लिंगानुपात का हवाला दिया था।पाकिस्तान ने कई विदेशी मीडिया की रिपोर्ट का हवाला दिया है। साथ ही एक गूगल सर्च की भी बात की है, जिसमें कहा गया है कि 5 अगस्त के बाद से भारत में 'How to marry Kashmiri Women' के सर्च बढ़ गए हैं। साथ ही साथ पाकिस्तान ने राहुल गांधी और मनोहर लाल खट्टर के एक बयान को भी रिपोर्ट में शामिल किया है। इस चिट्ठी में लिखा गया है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में हिंसा और लोगों की मौत का जिक्र किया था।


कुलदीप के सचिव की संदिग्ध हालत में मौत

चंडीगढ़। कुलदीप बिश्नोई से जुडी एक और बुरी खबर सामने आई है। कुलदीप बिश्नोई के निजी सचिव सुकुमार पोरिया की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आशंका ये भी जताई जा रही है कि सुकुमार ने आत्महत्या की है। फिलहाल दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है। सुकुमार का अंतिम संस्कार आह दोपहर 12.30 बजे नई दिल्ली स्थित लाला लाजपतराय रोड स्थित निजामुदीन वेस्ट दयानंद मुक्तिधाम में किया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई के सचिव की इस समय संदिग्ध हालत में हुई मौत कई और कड़ियों की तरफ इशारा कर रही है।


बता दें कि आयकर विभाग के बेनामी निषेध इकाई ने गुरुग्राम स्थित ब्रिस्‍टल होटल को अटैच कर दिया है। पिछले महीने कुलदीप बिश्‍नोई के आवास व फार्म हाऊस पर आयकर विभाग के छापे के बाद यह बड़ी कार्रवाई है। दिल्ली की बेनामी निषेध इकाई ने गुरुग्राम में 150 करोड़ रुपये के ब्रिस्टल होटल को 150 करोड़ रुपये को अटैच किया है। इसे 'बेनामी' संपत्ति तौर पर अटैच किया गया है।


बैंकिंग,ट्रैफिक,टैक्स से जुड़े नियम बदलेंगे

नई दिल्ली। नए महीने सिंतबर की शुरुआत होने वाली है। इस नए महीने में बैंकिंग, ट्रैफिक और टैक्‍स से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करने वाले हैं। ऐसे में इन नियमों के बारे में जानना जरूरी है।


बैंकिंग नियमों में बदलाव
1 सितंबर से बैंक से जुड़े नियम बदल जाएंगे। दरअसल, देश के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने पुराने ग्राहकों के होम या ऑटो लोन को रेपो रेट से लिंक करने का फैसला लिया है। इसके लागू होने के बाद जब भी आरबीआई रेपो रेट में कटौती करेगा तब ग्राहकों को तत्‍काल प्रभाव से फायदा मिलेगा।
आने वाले दिनों में एसबीआई की तरह अन्‍य सरकारी बैंक भी लोन को रेपो रेट से लिंक करने वाले हैं। सितंबर महीने में बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव हो सकता है। इसी तरह सरकारी बैंकों से 59 मिनट में होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने की सुविधा मिलनी शुरू हो सकती है।
ट्रैफिक नियमों में बदलाव
1 सितंबर से ट्रैफिक से जुड़े नियम बदल जाएंगे. दरअसल, इस दिन से मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम के 63 उपबंध लागू होने वाले हैं। इनमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी-भरकम जुर्माना शामिल है।
जानकारी के मुताबिक शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति से दौड़ने (ओवरस्पीड) और ओवरलोडिंग समेत अन्य मामलों में जुर्माना बढ़ाया गया है। इसके अलावा देश में सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्‍मेदारी भी तय की गई है। हादसे का मुख्य जिम्मेदार सड़क इंजीनियरिंग को माना जाता है।
बीमा नियमों में बदलाव
अगर आपके पास कार या दो-पहिया वाहन है तो 1 सितंबर से बीमा नियमों में बदलाव के लिए तैयार रहिए। दरअसल, साधारण बीमा कंपनियां अब वाहनों को भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं, तोडफोड़ और दंगे जैसी घटनाओं से होने वाले नुकसान के लिए अलग से बीमा कवर उपलब्ध कराएंगी। बीते जुलाई महीने में बीमा नियामक इरडा ने साधारण बीमा कंपनियों को इसे 1 सितंबर से लागू करने को कहा था।
टैक्‍स नियमों में बदलाव
1 सितंबर से टैक्‍स से जुड़े नियम भी बदल जाएंगे। दरअसल, पुराने टैक्स मामलों को निपटाने के लिए एक स्‍कीम लॉन्‍च की गई है। इसके तहत बकाया टैक्स चुकाया जा सकेगा। इस स्कीम में टैक्स चुकाने पर कानूनी कार्रवाई नहीं होगी बल्कि ब्याज, पेनाल्टी से छूट भी मिलेगी। इसी तरह 1 सितंबर से इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने पर जुर्माना भी देना पड़ सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना आसान
1 सितंबर से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा। अब अधिकतम 15 दिनों में बैंक को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना होगा। इस संबंध में बीते दिनों केंद्र सरकार ने निर्देश दिया था।


दो दिन से भूखे प्यासे पड़े हैं गौवंश

छत्तीसगढ़ सरकार की महती गौठान योजना का सिंघिया पंचायत में नही मिल रहा लाभ,पंचायत भवन परिसर में दो दिन से भूखे प्यासे पड़े है गौवंश


कोरबा-सिंघिया। राज्य शासन की "नरवा,गरुवा,घुरुवा,बारी" योजना सिंघिया पंचायत में प्रारंभिक अवस्था में ही दम तोड़ती नजर आ रही है।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते ही सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य के विकास में नई पहल की शुरुआत को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति देने इस योजना का शुभारंभ किया गया।लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी व जनप्रतिनिधि इन योजनाओं के प्रति कितने गंभीर है,इसका ताजा उदाहरण पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के सिंघिया ग्राम पंचायत में देखने को मिला।छ त्तीसगढ़ के चार चिन्हारी-नरवा,गरुवा,घुरुवा अउ बारी स्लोगन के साथ भूपेश सरकार की इस महत्वकांछी योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत सिंघिया में निर्मित गौठान का बीते 01 अगस्त को हरेली त्योहार के दिन पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा के मुख्य आतिथ्य में जिला व जनपद तथा ग्राम पंचायत के विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।लेकिन इसके बाद उक्त गौठान महज शो पीस बनकर रह गया है।और जहाँ पालतू तथा आवारा पशुओं के रहने और उनके चारे की व्यवस्था के लिए लाखो से निर्मित इस गौठान में गौवंश देखने को नही मिल रहें तथा वर्तमान में लगभग 4 दर्जन मवेशियों को गौठान के बजाय पंचायत भवन परिसर के भीतर विगत 2 दिन से रखा गया है।जहाँ चारे पानी के अभाव में मवेशी भूख प्यास से तड़प रहे है।इस प्रकार गौठान का निर्माण व लोकार्पण हो जाने के बाद भी इसका लाभ नही मिलने से जहां एक तरफ ग्रामीणों में नाराजगी है,तो वहीं दूसरी ओर लाखों खर्च के बाद भी शासन के योजना का मंशानुसार सही क्रियान्वयन नही हो पा रहा है।अगर यही हाल रहा तो उक्त योजना धरातल पर से जल्द ही जमीदोज हो जाएगा।


मूक-बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

बिलासपुर। मरवाही क्षेत्र के बरगवां में एक मूकबधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, आरोपियों ने रातभर बारी-बारी युवती से रेप किया, फिर उसे मरा समझकर सड़क किनारे फेंक मौके से फरार हो गए थे। इस वारदात में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


पीड़िता मूकबधिर थी, लिहाजा एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मूक बधिर विद्यालय से एक्सपर्ट को बुलाया, और पीड़िता के साथ काउंसलिंग कर सभी पांचों आरोपियों की पहचान कराई। जंगल ले गए फिर बारी-बारी किया रेप,सोमवार रात बिलासपुर के बरगवां इलाके की एक दिव्यांग और दिमागी रूप से कमजोर एक युवती को कुछ लोग अपने साथ जंगल की ओर ले गए, सुनसान इलाके का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने युवती के साथ एक के बाद एक गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद मरा हुआ समझकर आरोपी उसे सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए थे।सुबह पर राह चलते लोगों ने युवती को देखा तो 112 की मदद से उसे पहले मरवाही थाने ले जाया गया, फिर गौरला के हॉस्पिटल ले गए।


कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी:वृश्चिक

राशिफल


मेष-कुछ पुरानी परेशानी वापस सामने आ सकती है। व्‍यापार में निवेश सोच समझकर करें। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। मित्रों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। धार्मिक यात्रा हो सकती है।


वृषभ-कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। नई मुलाकात सार्थक रहेगी। धार्मिक कार्यों की ओर रुचि बढ़ेगी। भाइयों का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। सहकर्मी आपसे ईर्ष्‍या का भाव रखेंगे।


मिथुन-पिता का प्रेम व सहयोग प्राप्‍त होगा। अधिकारी आपके कार्य से प्रसन्‍न रहेंगे। दैनिक कार्य आसानी से पूरा कर लेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। पूजा पाठ में रुचि रहेगी।


कर्क-व्‍यापार में निवेश सलाह लेकर करें। बुजुर्गों की राय टूटते रिश्‍तों को संवार देगी। जीवन के प्रति सकारात्‍मकता का रुख रहेगा। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। सेहत उत्‍तम।


सिंह-बच्‍चों से संबंधित सुखद समाचार मिलेगा। कुछ नया करने की चाह मन में रहेगी। माता पिता की सेवा सुश्रुषा का भाव रहेगा। आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोतरी होगी। अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। मन प्रसन्‍न रहेगा।


कन्या-आर्थिक मामलों में किसी पर भरोसा न करें। माता के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता रह सकती है।अविवाहितों को विवाह के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। जीवनसाथी से कुछ अनबन हो सकती है।


तुला-वाहन में खराबी आने से दिनचर्या अस्‍तव्‍यस्‍त हो सकती है। शैक्षणिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। मित्रों के साथ भ्रमण कर सकते हैं। कामकाज में मन नहीं लगेगा। कार्य कुशलता में बढ़ोतरी रहेगी।


वृश्चिक-विरोधियों को पीछे छोड़ने में सफल होंगे। व्‍यावसायिक स्थितियां आपके पक्ष में बनती नजर आ रही हैं। कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में तरक्‍की के योग हैं। निवेश लाभदायक।


धनु-अविवाहित लोगों के विवाह की चर्चा हो सकती है। अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। समाज के कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्‍सा लेंगे। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ हो सकता है। सेहत गड़बड़ हो सकती है।


मकर-माता के स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता हो सकती है। कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता मिल सकती है। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी। वरिष्‍ठजनों का साथ हितकारी रहेगा। निवेश सोच समझकर करें तो लाभ होगा।


कुंभ-रुपए पैसों के मामले में अड़चनें आ सकती हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। शारीरिक कमजोरी महसूस कर सकते हैं। प्रेम संबंध विवाह में परिवर्तित हो सकते हैं। धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।


मीन-धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा। नए लोगों से संपर्क लाभदायक सिद्ध हो सकता है।जीवनसाथी का प्रेम व सहयोग मिलेगा। युवाओं को कॅरियर के अच्‍छे विकल्‍प मिल सकते हैं। यात्रा न करें।


10050 से अधिक पक्षी की प्रजातियां

पक्षियों का पहला वर्गीकरण फ्रांसिस विलुगबी और जॉन रे के द्वारा सन् 1676 में आयतन ओमिथोलोजी में विकसित किया गया था। कारोलस लिनिअस ने इसको संशोधित किया है कि 1758 में काम वर्गीकरण प्रणाली वसीयत करने के लिए वर्तमान में उपयोग में पक्षियों को जैविक श्रेणी एविस के रूप में वर्गीकृत कर रहे हैं। लिनियन वर्गीकरण में जातिवृत्तिक वर्गीकरण स्थानों डायनासोर क्लेड थेरोपोडा में एविस और एविस की एक बहन समूह, क्लेड क्रोडिलिया, साँप क्लेड अर्चोसोरिया के ही रहने वाले प्रतिनिधि होते हैं। 20 वीं सदी के दौरान, एविस सामान्यतः आधुनिक पक्षियों और आर्कियोप्टेरिक्स लिथोग्रोफिया के सबसे हाल ही में आम पूर्वज के सभी सन्तान के रूप में किया गया था जाति - इतिहास के आधार पर परिभाषित है। हालाँकि, एक वैकल्पिक रूप से जैक्स गोथर और फाइलोकोड के लिए एविस परिभाषित प्रणाली के अनुयायियों सहित वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तावित परिभाषा केवल आधुनिक पक्षी समूहों, ताज समूह में शामिल हैं। यह सबसे पुराने जीवाश्म से ही जाना जाता था। कुछ समूहों को छोड़कर और उन्हें बताए गए अनुसार समुह में शामिल किया गया था, अनिश्चितताओं से बचने के लिए भाग में पशुओं के संबंध में आर्कियोप्टेरिक्स के स्थान त्रिपदीय डायनासोर के रूप में पारंपरिक रूप के बारे में सोचा। सभी आधुनिक पक्षी ताज समूह निओर्निथेस भीतर है, जो दो उप विभाजनों में है। जो उड़ान (ऐसे शुतुरमुर्ग के रूप में) रेटिस और उड़ान तिनामोउस कमजोर और अत्यंत विविध Neognathae के अन्य सभी पक्षियों से युक्त इन दो सब्दिविजंस अक्सर, का रैंक दिया जाता है। हालाँकि लिवजी और ज़ुसी उन्हें "काउहोट" रैंक सौंपा जो वर्गीकरण दृष्टिकोण पर निर्भर करता है, यहाँ प्रजातियों की संख्या बदलती रहती है। यह संख्या लगभग 9800 से 10,050 तक है।


डायनासोर और पक्षियों की उत्पत्ति 
जीवाश्म और जैविक साक्ष्य के आधार पर, अधिकांश वैज्ञानिकों स्वीकार करते हैं कि पक्षियों त्रिपदीय डायनासोर की एक विशेष उपसमूह है।


वैकल्पिक सिद्धांत और विवाद 
पक्षियों की उत्पत्ति पर जल्दी ही कई वैज्ञानिको की असहमति शामिल हो गई कि क्या पक्षी डायनासोर या अधिक आदिम आर्चोशोर से विकसित है। हालांकि ओर्निथिस्कियन (पक्षी म्लान) डायनासोर आधुनिक पक्षियों के हिप संरचना का हिस्सा है, पक्षियों के लिए से उत्पन्न किया है लगा रहे हैं (छिपकली - म्लान) डायनासोर और इसलिए उनकी हिप संरचना को स्वतंत्र रूप से विकसित वास्तव में, एक पक्षी की तरह कूल्हे संरचना थेरोपोड्स की एक अजीब समूह के रूप में जाना जाता है। यह इनके बीच तीसरी बार विकसित हुए हैं।


यम नचिकेता वार्ता

यम नचिकेता वार्ता


गतांक से.....


वह नौदामई मंत्रों के ऊपर विचार-विनिमय करने लगे। वह वेद मंत्र कह रहा था 'विप्रजाम भविते ब्राह्म लोको वस्तुतः ब्रह्मचर्यष्‍यामी गतोवाचम्‌ भवी' उन्होंने नौदा में से एक वेद मंत्र का उच्चारण करके अपने में चिंतन करने लगे और विचारने लगे कि वेद मंत्र यह कहता है। गृह आश्रम में एक ब्रह्मचारी  ब्रह्मावेता ब्रह्म की जिज्ञासा वाला अन्य जल पीड़ित रह जाए, तो मानव कि वह मूल्यवान उस ग्रह के गुणों को ले जाता है और अपने पाप कर्मों को त्याग देता है। यह पाप कर्म है मेरा ग्रह तो अशुद्ध होने जा रहा है। मैं व्याकुल हो गई प्रभु से याचना करने लगी। हे प्रभु, मृत्यु को मेरे समीप ला दीजिए। मेरा ग्रह पुण्यवान बना रहे, उज्जवल बना रहे। वह पत्नी प्रातः कालीन अग्निहोत्र करती तो अग्नि के समीप कहती है। अग्नि तू संसार को अपने में ही धारण कर लेती है ।हे अग्नि ,तू तेजोमयी है। हे अग्नि, उद्धारक है। हे अग्नि, तू पतितपावन है। साकल्‍य अपने में लेकर के तू देवताओं का दूत बन जाती है। देवताओं के समीप निहित हो जाती है। तुम मेरे मानव में भी अंतर आत्मा की वाणी को स्वीकार कर। मंत्रों का उच्चारण कर रही है। देवताओं का आह्वान हो रहा है। परंतु देखो 3रात्रि हो गई, 3 रात्रि वह यही प्रार्थना करती रही। हे प्रभु, जब तीसरा दिवस आया तो प्रातः कालीन यम आचार्य मृत्यु आचार्य अपने गृह में उन्होंने वास किया। दृष्टिपात करते पद से व्याकुल हो गए और यह कहा हे प्रभु हमारे द्वार पर एक ब्रह्मवेता ब्रह्मचारी विद्यमान है और वह अंजल से पीड़ित है। तीन रात्रि और तीन दिवस हो गई। परंतु उसने कोई अन जलपान नहीं किया है। तो भगवन उसे किसी प्रकार अंजल का पान कराइए। जिससे हम पुण्य वान बने रहे। हमारा गृह गुणवान बना रहे। उन्होंने कहा बहुत देवी पर्यत्‍नशील हूं उन्होंने कहा प्रभु आप क्या करेंगे। इसमें उन्होंने कहा कि उसकी इच्छा होगी ब्रह्मचारी कि मैं उन्हें प्रदान करूंगा उनकी इच्छा पूर्ण करना ही मेरा धर्म है। वह पत्नी के उद्गार श्रवण करके ही आचार्य बालक नचिकेता के द्वार पर पहुंचे। नचिकेता ऋषि के चरणों में स्पर्श किया। वंदना की। आचार्य ने कहा हे बालक, हे ब्रह्मचारी, मैं तुम्हें तीन वर देता हूं और 3 वरों में भी तुम्हारी जो इच्छा हो वह स्वीकार करो। उन्होंने कहा बहुत प्रिय भगवान उन्होंने कहा मैं सबसे उत्तम उस वर्ग को चाहता हूं। जिससे मेरे पिता ने सर्वत्र द्रव्य देवताओं को भूत कर दिया। वह मेरे पिता की अभिलाषा पूर्ण हो। क्योंकि उन्होंने नाना प्रकार याग किया और याग करके उन्होंने मुझे भी मृत्यु को प्रदान कर दिया। वह त्याग और तपस्या में पुनीत होकर ममता को त्याग करके, द्रव्य को त्याग करके, मोक्ष की पगडंडी को ग्रहण का करना चाहते थे। वह मोक्ष में प्रवेश करना चाहते थे। हे प्रभु, हे आचार्यजन, वह मेरे पिता की इच्छा पूर्ण हो। क्योंकि मैं ब्रह्मचारी उद्दालक को प्रिय हूं और उद्धारक गोत्र में पित्र भक्ति महान रही है । क्योंकि यदि मानव पित्रभक्त होता है। अपने पिता की आज्ञा का पालन करता है। महान बना रहता है। वेद का मंत्र और नौदा मई उच्चारण कर रही है कि हमें पितरों का भक्त बन जाना चाहिए। बालक नचिकेता कहता है कि पित्र हमारे यहां सर्वप्रथम पिता है, माता है, आचार्य है। यह हमारे चेतन्‍य देवता कहलाते हैं ।चैतन्य पुत्र कहलाते हैं। पितरों का अभिप्राय यह है जो अपने ब्रह्मचारी को अपने गृह में स्त्रियों में रत रहने वाले उसको महान दृष्टिपात करना चाहिए। कि वे ब्रह्मचारी महान बने और उनका नामकरण उधरवा में प्रिय हो गतिशील बन जाए। उनके विचारों में यह विशेषता रहती है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्रधिकृत प्रकाशन विवरण
August 29, 2019 • RNI.No.UPHIN/2014/57254
1.अंक-26 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार,29अगस्‍त 2019
3.शक-1941,भादप्रद कृष्‍णपक्ष चतुर्दशी ,विक्रमी संवत 2076
4. सूर्योदय प्रातः 5:53,सूर्यास्त 6:56
5.न्‍यूनतम तापमान -27 डी.सै.,अधिकतम-35+ डी.सै., हवा में आद्रता रहेगी, बरसात की संभावना!
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा!
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275


चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...