शनिवार, 24 अगस्त 2019

'कृष्ण' लीला की झांकिया रही मन-मोहक

गाजियाबाद। कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देश के विभिन्न मंदिर और शिवालों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह दही हांडी,रैली और झांकियों का प्रदर्शन किया गया। पूरा देश कृष्णमय हो गया है। कृष्ण एक ऐसा आदर्श, एक ऐसा चरित्र है। जिसका वर्णन करना अत्यंत दुर्लभ है। उनके द्वारा किए गए मानव कर्म, मानव जाति के लिए सदैव आदर्श के रूप में प्रतिस्थापित रहेंगे।


बलराम नगर स्थित शिव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में झांकियों का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से आयोजक एवं प्रबधंक ओमपाल सिंह राठी ने बताया कि हम निरंतर इस प्रकार के शुभ अवसरो पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में कृष्ण के रूप में आराधना अंतल ने पूरी तरह निष्ठा के साथ कृष्ण के चरित्र का अभिनय किया है। जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और सभी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा किए गये कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


राष्ट्रपति ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्‍ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनके घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा पार्टी को आज एक अभूतपूर्व क्षति हुई है। जिसकी भरपाई किसी भी प्रकार से नहीं की जा सकती है। इससे एक तरफ सरकार में खिन्‍नता है। वहीं भाजपा पार्टी अरुण जेटली का शोक मना रही है। भाजपा पार्टी के लिए अरुण जेटली का संघर्ष अभूतपूर्व,अतुल्य रहा है। अरुण जेटली के संघर्ष और प्रयास भाजपा पार्टी को हमेशा सबल देते रहेंगे।


बिजली-विभाग के कर्मचारी हुए बेलगाम

सचिन विशौरिया


गाजियाबाद-लोनी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोगों पर अत्याचार हो रहा हैं । टेंडर कर प्राइवेट लड़के जेई के नाम पर कनेक्शन काट रहे हैं । मौके पर जेई मौजूद नहीं,अभी हाल ही में विद्युत विभाग द्वारा आदेश जारी होने के बाद जिसमें उन्होंने बताया कि 25 तारीख को ₹5000 से ऊपर बकाया बिजली के कनेक्शनों को काट दिया जाएगा। लेकिन लोनी के मेन बाजार में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां बिजली विभाग की गुंडागर्दी पूरी तरह से देखने को मिली है। जहां मकान मालिक द्वारा बिजली के बिल को अब से 4 दिन पहले जमा कर दिया गया था। लेकिन पुरानी लिस्ट लेकर प्राइवेट लड़कों ने तार काट दिया। घर का कनेक्शन जानबूझकर त्यौहार के दिन काट दिया है। बिजली विभाग कर रहा लोगों को परेशान। शासन और प्रशासन का किसी प्रकार का कोई है नहीं रह गया है। किस प्रकार टेंडर प्रक्रिया से दोबारा प्राइवेट लड़के अवैध उगाही में जुट गए हैं। अवर अभियंता से शिकायत करने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई। ठेकेदार के द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारी पीड़ित परिवार को परेशान करने पर आमादा है।


चौदह सौ परिवारों में दौड़ी भय की लहर

सचिन विशोरिया


14 सौ परिवारों की जिंदगी दांव पर उसकी जिम्मेदारी किसकी?


गाजियाबाद। लोनी-गाजियाबाद रोड स्‍थित ऑक्सी होम सिटी में बिल्डिंग में हो रहे पानी रिसाव के कारण लेंटर का एक बड़ा टुकड़ा गल कर गिरा कार के ऊपर। मौके पर कोई हताहत होने की सूचना नहीं हैं । स्थानीय शासन-प्रशासन को ध्यान  देने की आवश्यकता है कि किस प्रकार ऐसी बिल्डिंगों को विभागों से एनओसी मिल जाती है। मानको के पूरी तरह विरुद्ध तैयार किया गये है।अगर इस बिल्डिंग में कोई बड़ा हादसा होता है तो क्या लोनी के जनप्रतिनिधि या अधिकारी इसकी जिम्मेवारी लेने के लिए तैयार है। शासनिक व प्रशासनिक स्तर पर मामले को संज्ञान मे लें। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो।
 ऑक्सी होम्स के स्टाफ ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। अगर वहां कोई मौजूद होता तो यह एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।  ऑक्सी होम्स में लोगों ने बताया कि अभी बिल्डर द्वारा उन्हें पजेशन दिए हुए मात्र 1 साल हुआ है। 1 साल के अंदर ही अगर ऐसा हादसा होता है तो इसकी पूरी जिम्मेवारी बिल्डर की बनती है। क्योंकि हाल ही में बिल्डर की लापरवाही के कारण लोनी के भारत सिटी में भी तीन बच्चों की मौत का मामला प्रकाश में आया है। जल रिसाव इसी तरीके से बिल्डिंग में होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ऑक्सी होम्स में भी बड़ा हादसा होगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी बिल्डर लोनी के अधिकारियों साथ जनप्रतिनिधियों की होगी। क्योंकि लोनी की जिम्मेवारी जनता ने जनप्रतिनिधियों के कंधों पर दी हुई है।स्थानीय व्यवस्था से मेरा आग्रह है कि किसी भी बड़े हादसे को होने से पहले मामले को संज्ञान में लेकर बड़ी कार्रवाई कराई जाए। वरना तीन बच्चों की मौत की तरह यहां भी हमें एक बड़ी खबर मिल सकती हैै। कुछ दिन पहले हाल ही में ग्रेटर नोएडा शाहबेरी मे भी बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा हो चुका है। कहीं लोनी भी ऐसे ही हादसे को दावत ना दे रहे हो बड़े-बड़े बिल्डर! क्योंकि बिल्डिंग में कई जगह लेंटर में दरार देखी गई है! वह कई जगह का लेंटर का मसाला भी छूटा हुआ है! जिसके ऊपर के सरिया साफ गले हुए देखे जा सकते हैं! वहां के निवासियों ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री के चलते यह हादसा हुआ है!


शोक-सम्मान: मोदी ने परिजनों से की बात

नई दिल्ली। अबू धाबीः पीएम मोदी यूएइ के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जाएद' से नवाजे गए। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जाएद अल नाह्यान ने किया सम्मानित। दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय मसलों के साथ-साथ अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी बात हुई। क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री मोदी को युएइ सरकार की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' दिया।


मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री का पदभार संभाल चुके और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई से फोनकर दिवंगत अरुण जेटली के परिवार वालों से बात की। पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और उनके बेटे से बात की और संवेदना जाहिर की है। बता दें कि पीएम मोदी इस वक्त विदेश के दौरे पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जेटली के परिवार ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे अपना विदेश दौरा रद्द ना करें। पीएम ने ट्वीट कर अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है।


बैंक ऑफ बड़ौदा:सार्वजनिक क्षेत्र में हिस्सेदारी

लखनऊ। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता और उत्तर प्रदेश के लिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति; उत्‍तर प्रदेश के समन्वयक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एसएलबीसी के तत्वाधान में परामर्शक प्रक्रिया का संयोजन किया। इस संयोजन का उद्देश्य आंतरिक प्रदर्शन की समीक्षा करना, राष्ट्रीय एजेंडा की अनुरूपता पर जोर देना और वृहत अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देना रहा।


ये राज्य-स्तरीय विचार गोष्ठियां, पहले चरण में 17 और 18 अगस्त को आयोजित दो-दिवसीय परामर्शक इंट्रा - बैंक कार्यशालाओं के बाद आयोजित दूसरे चरण की विचार-गोष्ठी का हिस्सा थीं। उक्त गोष्ठियों में क्षेत्रीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) की सभी शाखाओं ने हिस्सा लिया। इन गोष्ठियों व कार्यशालाओं में क्रियान्वित किये जाने लायक और नये-नये अनेक समाधान उभरकर सामने आये कि किस तरह से सामान्यतः पीएसबी अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं।


जिन सुझावों और विचारों पर क्षेत्रीय स्तर पर चर्चा की गयी, उन पर आगे 22 अगस्त और 23 अगस्त को आयोजित राज्य-स्तरीय विचार-गोष्ठियों में विचार-विमर्श हुआ। उक्त गोष्ठी में श्री पीएस जयकुमार प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारीए बैंक ऑफ बड़ौदाए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों एव भारतीय रिजर्व बैंक नाबार्ड इण्डस्ट्री एसोसिएशन;आदि योजनाओं से संबंध स्थापित करने बढ़ावा देने के विषय पर जोर दिया।


प्रतिनिधिमंडल:एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोका


श्रीनगर। आठ दलों के 11 नेताओं के साथ कश्मीर जा रहे राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। खबर हैं कि एयरपोर्ट पर उनके रोके जाने से हंगामा शुरू हो गया है। उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकले दिया जा रहा है। राहुल समेत अन्य नेता विस्तारा की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए थे।


ये नेता गए हैँ राहुल के साथ
राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल और आनंद शर्मा सहित कुल 10 नेता श्रीनगर जा रहे हैं । इन नेताओं का दोपहर के समय श्रीनगर पहुंचने का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक अगर श्रीनगर में दाखिल होने की इजाजत मिली तो राहुल समेत सभी नेता वहां हालात का जायजा लेंगे और स्थानीय नेताओं एवं निवासियों से मुलाकात करेंगे। विपक्षी नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव, राजद के मनोज झा, द्रमुक के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और कुछ अन्य दलों के नेता शामिल होंगे l


किसी भी सियासतदान को राज्य में आने की इजाजत नहीं दी गई।


अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद से सरकार ने अबतक किसी भी सियासतदान को राज्य में आने की इजाजत नहीं दी है। पूर्व मुख्यमंत्रियों, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को नजरबंद किया हुआ है, जबकि कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद को दो बार राज्य में प्रवेश करने से रोका गया है। उन्हें एक बार श्रीनगर में और दूसरी बार जम्मू में रोका गया।


केंद्रीय मंत्री रमेश ने किया औचक निरीक्षण

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कल नई दिल्‍ली स्थित भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर), भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर)और यूजीसी के दूरस्‍थ शिक्षा प्रभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।


श्री पोखरियाल ने इन संगठनों के अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात की। श्री पोखरियाल ने ऐतिहासिक महत्‍व के सभी दस्‍तावेजों तथा फाइलों के डिजिटलीकरण की जरूरत पर बल दिया। उन्‍होंने कहा कि ये सभी दस्‍तावेज देश की विरासत है। उन्‍होंने पुस्‍तकालय की पुनर्संरचना तथा सभी पुस्‍तकों को पेशेवर तरीके से संग्रह करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने इस बात की सराहना की कि आईसीएचआर ने 2800 अनुसंधान कार्य पूरे कर लिये है। उन्‍होंने अधिकारियों से इन अनुसंधान कार्यों को समाज तक पहुंचाने का आग्रह किया, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें।


श्री पोखरियाल ने बरामदे में रखी फाइलों पर कहा कि हमें स्‍वच्‍छता के प्रति सजग रहना चाहिए और पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को प्रोत्‍साहित करना चाहिए। श्री पोखरियाल ने संस्‍थानों की वर्तमान अवसंरचना, रखरखाव और मानव संसाधन संबंधित विषयों की समीक्षा की। उन्‍होंने वरिष्‍ठ अधिकारियों को संस्‍थानों केविकास के लिए हरसंभव सहायता देने का आग्रह किया।


विद्यालय में बनेगी पोषण वाटिका:सचिव

 लखनऊ। कुपोषण को जड से समाप्त करने के लिये पोषण अभियान के तहत अब सरकारी विद्यालयों में पोषण वाटिका बनायी जाएगी। पोषण वाटिका उन्हीं स्कूलों में बनायी जाएगी। जहां पर पर्याप्त भूमि एवं सुरक्षा के लिये बाडे की व्यवस्था होगी। पोषण वाटिका बनाने के लिये महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना के तहत धनराशि को खर्च किया जाएगा। पोषण अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति के लिये प्रमुख सचिव मोनिका एस गर्ग ने सभी डीएम को इस बारे में पत्र लिख है।


पत्र में बताया गया कि बच्चों को मौसमी सब्जियों की उपयोगिता एवं पोषण तत्वों के बारे में बताना तथा उनकी जानकारी बढाना ही पोषण वाटिका का प्रमुख उददेश्य है। स्वय सहायता समूहों से भी पोषण वाटिका बनायी जा सकती है। पोषण वाटिका लगाने के लिये उद्यान विभाग नि:शुल्क बीज एव पौधा उपलब्ध करायेगा। बीज व पौधे के मूल्य के साथ साथ पोषण वाटिका में आवश्यक मजदूरी का भुगतान ग्राम प्रधान मनरेगा से करेंगे। इस पोषण वाटिका से कुपोषित किशोर-किशोरियों के ऐसे परिवार को भी सब्जी उपलब्ध करायी जाएगी जो परिवार सब्जी नहीं खरीद पाते होंगे। एक बार पोषण वाटिका बन जाने से उसके रख रखाव की व्यवस्था प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की होगी। पोषण वाटिका में पैदा होने वाली सब्जियों  को बच्चों को मध्याहन भोजन में परोसा जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में पोषण वाटिका बनाने के लिये विद्यालयों के चयन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने के लिये कहा गया है। सीडीओ ने बताया शासनादेश के मुताबिक पोषण वाटिका बनाने की दिशा में कार्य शुरू करा दिया गया है। संबधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि आपस में समन्वयक स्थापित कर कार्य आरंभ करें।


किन विद्यालय में बन सकती है पोषण
पोषण वाटिका के लिये सिंचाई के लिये जल स्त्रोत उपलब्ध होगी, बलुई मिटटी, सूर्य की किरणे पडती हो, जहां पर पोषण वाटिका के लिये 200, 300, एव 400 वर्ग मीटर भूति हो। उन विद्यालय में पोषण वाटिका बन सकेंगी।


इन विभागों की होगी सहभागिता
जिले में विद्यालये में खुलने वाली पोषण वाटिका के  लिये बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम एव विकास विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य प्रसस्करण विभाग एव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की सहभागिता ली जाएगी। जिनके समनव्य से बेहतर पोषण वाटिका का निर्माण किया जा सके।


भारतीय सेना और टाटा के बीच समझौता

नई दिल्ली। 22 अगस्त को भारतीय सेना और टाटा रियल्टी एंड हाउसिंग के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए।


यह समझौता ज्ञापन भारतीय सेना के कर्मियों को तुरंत 11 से 27 प्रतिशत छूट के साथ गुरुग्राम,  चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे सहित 10 शहरों में फैली टाटा रियल्टी पैन इंडिया की परियोजनाओं में 13 'रेडी टू मूव इन' आवासीय इकाइयों को तुरंत खरीदने में सक्षम बनाएगा। इससे आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (एडब्ल्यूएचओ) के लिए एक नए युग की भी शुरुआत होती है। इसने सेना के उन कर्मियों के लिए गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध करने का प्रयास किया है जो देश भर में दूरस्थ स्थानों पर तैनात हैं। एडब्ल्यूएचओ अब सैनिकों के लिए घर निर्माण करने के बजाय रियायती दरों पर प्रतिष्ठित निजी बिल्डरों से घरों की खरीददारी करने की सुविधा प्रदान करेगा।


टीबी मरीजों को मिलेगा योजना का लाभ

मेरठ! अब टीबी मरीजों को भी निक्षय पोषण योजना के तहत लाभ मिलेगा। जिन मरीजों का खाता नहीं खुला है। अब ऐसे मरीजों के डाकखाने में जीरो बैंलेस पर खाते खोले जाएंगे। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग व डाक विभाग में एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये है। इस करार से क्षय मरीजों के सीधे खाते में पैसा पहुंचाया जाएगा।


जिला क्षय अधिकारी डा एम.एस. फौजदार ने बताया करार के तहत जिले के 42 पोस्ट आफिस की सेवाएं ली जाएगी। टीबी मरीजों के पास के नजदीकी डाकखाने में जीरो बैंलेस पर खाते खोले जाएंगे। उन्होंने बताया खाता खुलवाने के लिये मरीज को आईडी प्रूफ देना होगा। डाकखाने में खाता खुलवाने के लिये टीबी मरीजों की लिस्ट स्वाथ्य विभाग के सुपरवाइजरो को उपलब्ध करा दी गयी है। वह उस इलाके के नजदीकी पोस्ट आफिस के अधिकारी से समन्वयक स्थापित कर के खाते खुलवाएगे। उन्होंने बताया काफी संख्या में ऐसे मरीज है। जिनका खाता खुला न होने के कारण योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है।


उन्होने बताया जिले में सामान्य टीबी के 6241 सरकारी अस्पतालों 3067 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करा रहे है। इसके अतिरिक्त मल्टी ड्रग रजिस्टेंट-एमडीआर टीबी के 300 के आसपास तथा एक्ट्रा ड्रग रजिस्टेंस -एक्सडीआर टीबी के 21 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उक्त आंकडा इस साल के जनवरी माह से है। उन्होंने बताया सबसे ज्यादा मरीज साबुन गोदाम, मलियाना, शकूर बस्ती, नूरनगर, सददीक नगर, शेरगढी, कुटी, मकबरा डिग्गी, अबदुल्लापुर, परतापुर इडस्ट्री एरिया के है। उन्होंने बताया इतनी बडी संख्या में मरीजों के सामने आने का कारण विभाग की ओर से चलाया जागरूकता अभियान है। टीबी के प्रति अब लोग सवेदनशील होने लगे है। पहले बीमारी का पता लगने के बाद भी बताने में संकोच करते थे। लेकिन अब जागरूकता के कारण लोगों का नजरिया बदल रहा है।


ये है निक्षय: पोषण योजना
योजना के तहत सरकार टीबी मरीज के इलाज के लिये पौष्टिक आहार के लिये भत्तें के रूप में प्रति माह 500 रूपये  देती है। उक्त धनराशि सीधे मरीज के खाते में ट्रासफर की जाती है। उन्होंने बताया योजना का लाभ लेने के लिये मरीज को पूरा इलाज कराना होगा। अधूरा इलाज छोडने वालों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। योजना 1 अप्रैल 2018 से लागू है। 2025 तक देश से टीबी को जड से समाप्त करने के लिये सरकार के द्वारा योजना चलाई गई है।


22 हाथियों के दल ने,दो घर तोड़े,धान फसल रौंदी

22 हाथियों का दल पहुंचा पुतकी, 2 घर ढहाए.. 25 एकड़ में लगी धान की फसल भी रौंदी
सूरजपुर: छतीसगढ के सूरजपुर जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र में ओढ़गी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुतकी में 22 हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया। यहां पंडो जनजाति वर्ग के दो ग्रामीणों के मकान को तहस-नहस कर दिया जबकि 25 एकड़ से भी अधिक भूमि पर लगी फसल नष्ट कर दी। जान बचा कर जंगल की ओर भागे। ग्रामीणों के अनुसार 25 एकड़ में लगी धान की फसल को भी रौंदकर हाथियों ने नष्ट कर दिया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा वन विभाग को जब इसकी सूचना दी गई तो वन विभाग से बलराम सिंह मरावी, श्याम लाल यादव, वंशरूप सिंह, रामबरन सिंह और रीझन राम पुजारी के अलावा जनपद सदस्य राजेश तिवारी प्रवीण गुर्जर विजय गुर्जर सुखवंत सिंह पुष्पेंद्र गुर्जर समेत अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर आम जनता को एहतियात सुरक्षा के नियम और उपाय बताएं और घेराबंदी कर आबादी क्षेत्र में घुसने से हाथियों को रोक दिया। दूसरे दिन वन विभाग के द्वारा पीड़ित दोनों पनडो परिवारों को खाद्य सामग्री, सुरक्षा हेतु टार्च छाता और रहने के लिए आसरा प्रदान किया।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...